BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सौदान सिंह की छत्तीसगढ़ भाजपा से हुई छुट्टी शिवप्रकाश को मप्र ,छग की जिम्मेदारी

सौदान सिंह की छत्तीसगढ़ भाजपा से हुई छुट्टी शिवप्रकाश को मप्र ,छग की जिम्मेदारी
Share

रायपुर। लम्बे समय से छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री का प्रभार संभाल रहे सौदान सिंह की छत्तीसगढ़ से छुट्टी हो गई है ।उन्हें पंजाब हरियाणा भेज दिया गया है । छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन के दौरान भाजपा संगठन में सौदान सिंह की ही तूती बोलती थी और संगठन के सारे निर्णय और रणनीति उन्हीं के मनमर्जी के मुताबिक बनती थी । लोकसभा और राज्यसभा के लिए प्रत्याशी चयन में भी सौदान सिंह का दखल हुए करता था । पार्टी के तमाम नेता सौदान सिंह की पूछ परख और महत्व से वाकिफ थे । चूंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी की सोचनीय पराजय होने के साथ ही सत्ता से भी भाजपा को वंचित होना पड़ा है इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा संगठन में व्यापक बदलाव किए जाने का क्रम जारी है और पूर्व केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ का प्रभारी पिछले माह बनाया गया अब भाजपा संगठन मंत्री को भी बदल दिया है हालाकि सौदान सिंह को पंजाब हरियाणा का संगठन मंत्री बनाकर भेजने से सौदान सिंह को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि पंजाब हरियाणा में किसान आंदोलन का व्यापक असर हो रहा है और भाजपा के लिए वहां कड़ी परीक्षा है क्योंकि ताजा स्थिति के मुताबिक पंजाब हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लहर है ।


भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पार्टी संगठन मंत्रियों के कामकाज में बदलाव किया है। इस कड़ी में सौदान सिंह को हरियाणा, पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रभार संभालेंगे। शिवप्रकाश दोनों राज्यों के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का भी काम देखेंगे। उनका केन्द्र भोपाल रहेगा। इससे परे बरसों तक छत्तीसगढ़ का काम देख रहे सौदान सिंह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रभार संभालेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री बी सतीश संसदीय कार्य, समन्वय एससी-एसटी और विशेष संपर्क का प्रभार देखेंगे।
 


Share

Leave a Reply