छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में AICTE: NORMS, STANDARDS AND QUALITY INITIATIVES AND TECHNICAL TEACHERS’ TRAINING SENSITIZATION विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में  AICTE: NORMS, STANDARDS AND QUALITY INITIATIVES AND TECHNICAL TEACHERS’ TRAINING SENSITIZATION विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ
Share

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली (AICTE), एवं सेंट्रल रिजनल ऑफिस, भोपाल (CRO), भोपाल के तत्वाधान में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में दिनाँक 07/11/2019 को AICTE: NORMS, STANDARDS AND QUALITY INITIATIVES AND TECHNICAL TEACHERS’ TRAINING SENSITIZATION विषय पर भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो कि राज्य के 40 विभिन्न शासकीय एवं प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों में प्राचार्य, प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक अवं सहायक प्राध्यापक  के रूप में पदस्त है | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय प्रो. डॉ. एम्. के. वर्मा, कुलपति, CSVTU, भिलाई, प्रो. डॉ. आर. एस. परिहार, प्राचार्य, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर, कर्नल बी. वेंकट, डायरेक्टर आर. आई. एफ. डी., AICTE नई दिल्ली,  प्रो. अर्नेस्ट जोशुआ, NITTTR, भोपाल, श्री एन. के. अरोरा, क्षेत्रीय अधिकारी, केद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय, AICTE, प्रो. डॉ. आर.एच. तलवेकर (कार्यक्रम संयोजक), एवं छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा संचालनालय के उप-संचालक, डॉ. जगपाल बल, की गरिमामयी उपस्थिति रही | माननीय प्रो. डॉ. एम्. के. वर्मा, कुलपति, CSVTU, भिलाई, ने आज के तकनीकी शिक्षा के परिपेक्ष्य में सर्वश्रेष्ठ की उत्तरजीविता ( सर्वाइवल ऑफ़ दी फिटेस्ट) सिद्धांत के महत्त्व पर अपनी बात कहते हुए कहा कि, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक एवं छात्र इस शिक्षा प्रणाली के दो आधारस्तंभ हैं | उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के FDP एवं सेमिनार के माध्यम से शिक्षक एवं छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान में वृद्धि होती है, अतः समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए |  प्रो. दिलीप एन. मालखेडे एडवाइजर-I आर.आई. एफ. डी. AICTE नई दिल्ली, ने SKYPE के ज़रिये AICTE के नोर्म्स, तथा ACCREDITATION की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया |                  

प्रमुख वक्ता कर्नल बी. वेंकट, डायरेक्टर, RIFD, AICTE, नई दिल्ली ने नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाले - SWAYAM प्लेटफार्म पर आधारित एक नए ऑनलाइन एजुकेशन कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की | साथ ही साथ, उन्होंने AICTE द्वारा प्रदत्त शिक्षकों की गुणवत्ता एवं बेहतरी के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया एवं साथ ही STTP ( शोर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम ) हेतु फण्ड, विदेश में शोध-पात्र प्रस्तुत करने के लिए प्रदान किये जाने वाले यात्रा भत्ता, शिक्षकों हेतु QIP (क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) एवं RPS (रिसर्च प्रमोशन स्कीम) हेतु दिए जाने वाले फण्ड के बारे में सभी को अवगत कराया | NITTTR, भोपाल के प्रो. श्री अर्नेस्ट जोशुआ, के द्वारा NITTTR चेन्नई, NITTTR चंडीगढ़ आदि के द्वारा तकनीकी शिक्षकों के लिए तैयार किये गए ऑनलाइन कोर्स के अति-लाभप्रद MODULES के बारे में संक्षेप विवरण दिया |  कार्यक्रम का समापन प्रो. श्री एन. के. अरोरा, क्षेत्रीय अधिकारी, केद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय, AICTE, भोपाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलता-पूर्वक संपन्न हुआ | 

 

 


Share

Leave a Reply