BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सेंसेक्स ने लगाई जबर्दस्त छलांग, नजारा की शानदार लिस्टिंकग

 सेंसेक्स ने लगाई जबर्दस्त छलांग, नजारा की शानदार लिस्टिंकग
Share

मुंबई। कोरोना के मामले बढ़ते जाने के बावजूद एश‍ियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेत की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 323 अंकों की तेजी के साथ 49,331.68 पर खुला। सुबह 10.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 818 अंकों की तेजी के साथ 49,827.06 तक पहुंच गया। नजारा टेक्नोलॉजी के आईपीओ की शानदार लिस्टिं8ग हुई है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों की तेजी के साथ 14,628 पर खुला और बढ़ते हुए 14,764.65 तक पहुंच गया। सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में दिख रहे थे। मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है, जबकि FMCG और फार्मा इंडाइसेज में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई है। शुरुआती कारोबार में करीब 1042 शेयरों में तेजी और 261 शेयरों में गिरावट आई है. एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं।

नजारा टेक्नोलॉजीज की आज दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंशग हुई है। बीएसई पर इसके शेयर 1971 रुपये पर खुले. एनएसई पर यह 1990 रुपये में खुला। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये रखा गया था। यही नहीं कारोबार के दौरान बढ़ते हुए इसके शेयर 2026.90 रुपये तक पहुंच गए।

संस्थागत निवेशकों की अच्छी मांग से इसके आईपीओ को 175.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।

लगातार दो दिन तक भारी गिरावट का सामना करने के बाद पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 529 अंकों की तेजी के साथ 48,969.25 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.38 अंकों की तेजी के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182 अंकों की तेजी के साथ 14,506 पर खुला। कारोबार के अंत में निफ्टी 182.40 अंकों की तेजी के साथ 14,507.30 पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में रहे. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई।
 

Share

Leave a Reply