चांदी 1570 रुपये सस्ती, जाने आज क्या है सोने के दाम
मुंबई। विदेशी बाजार में सफेद धातु में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के दबाव में आज घरेलू बाजार में चांदी 1570 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई वहीं पीली धातु में मामूली तेजी रही।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 1.26 प्रतिशत टूटकर 22.15 डॉलर प्रति औंस रह गई। हालांकि, सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत बढ़कर 1738.47 डॉलर प्रति औंस रहा। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 1736.60 डॉलर प्रति औंस रहा।
वैश्विक बाजार में सफेद धातु में गिरावट और पीली धातु में बढ़त का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान चांदी 1570 रुपये सस्ती होकर 58901 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1475 रुपये लढ़ककर 59225 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वहीं, सोना 35 रुपये बढ़कर 45820 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 50 रुपये मजबूत होकर 45834 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।