जारी है सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव, देखें आज रायपुर में क्या है भाव
रायपुर| आज रायपुर में सोने का दाम वही और चांदी के दाम में बदलाव आया है। रायपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,670.0 रुपये रहा। कल के तुलना में सोने के आज के रेट में कोई बदलाव नहीं आया। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 67,920.0 रुपये रहा। रायपुर में कल सोने का भाव 48,670.0 रुपये और चांदी का भाव 67,580.0 रुपये था।