BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सियासी नौटंकियाँ और अनर्गल प्रलाप कर कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की खाई में धकेला अब कोरोना गाइडलाइन की सुध आ रही है - अनुराग सिंहदेव

सियासी नौटंकियाँ और अनर्गल प्रलाप कर कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की खाई में धकेला अब कोरोना गाइडलाइन की सुध आ रही है - अनुराग सिंहदेव
Share

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मास्क पहनने पर ज़ोर देने और बड़े आयोजनों से परहेज़ करने की अपील किए जाने पर पलटवार कर यह सवाल किया है कि स्वास्थ्य मंत्री को एकाएक कोरोना संक्रमण की चिंता अब इतनी कैसे होने लगी? हज़ारों दर्शकों की भीड़ के साथ क्रिकेट मैच और ढेरों सरकारी महोत्सवों के आयोजनों कराते समय स्वास्थ्य मंत्री की चेतना को क्या लकवा मार गया था? श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ लगातार प्रदेश सरकार को आगाह कर रहे थे, तब प्रदेश सरकार और उसके स्वास्थ्य मंत्री ने उसे अनसुना करके बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते तमाम आयोजनों को हरी झंडी दी थी।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दस्तक से लेकर अब उसकी इस ताज़ा दूसरी लहर तक प्रदेश सरकार ने अपने नाकारापन की जो मिसाल पेश की है, अपने उस पाप से कांग्रेस की यह सरकार कभी उबर नहीं सकेगी। श्री सिंहदेव ने कहा कि सिर्फ़ और सिर्फ़ सियासी नौटंकियाँ और अनर्गल प्रलाप कर-करके कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की खाई में धकेला है और लाखों ज़िंदगियों को कोरोना का दंश और हज़ारों परिवारों को कोरोना से मौत का तांडव दिखाया है और अब कोरोना गाइडलाइन की प्रदेश सरकार और उसके स्वास्थ्य मंत्री को सुध आ रही है! श्री सिंहदेव ने कहा कि पहले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव यह बताने का नैतिक साहस दिखाएँ कि आख़िर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को रोकने का तुग़लक़ी फ़रमान उन्होंने किस आधार पर सुनाया था? छत्तीसगढ़ में जब केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की डोज भेजी तो उसकी प्रामाणिकता पर सवाल खड़ा कर भ्रम फैलाने, टीकाकरण नहीं कराने और केंद्र सरकार को वैक्सीन की डोज़ नहीं भेजने के लिए कहने वाले प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री थे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माने का फ़रमान सुनाया है और अब उसे लग रहा है कि बड़े आयोजनों से बचा जाए। जब क्रिकेट मैच के दौरान कोरोना पॉज़ीटिव मिले थे, तब इस प्रदेश सरकार को इस बात की चिंता क्यों नहीं हुई? श्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना को लेकर अपनी ग़ैर-ज़िम्मेदाराना सियासी फ़ितरत का शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली प्रदेश सरकार और कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर गंदी और हठवादी राजनीति करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव अब भी दोहरे मापदंडों से नहीं उबर रहे हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोना गाइड लाइन के सख़्त पालन की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ शराब दुकानें खुली रखी जा रही हैं जहाँ पहुंचने वाला न तो कोई मास्क को लेकर संजीदा होता है और न ही वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने रखती है। प्रदेश सरकार के मंत्री-विधायक खुद मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर गंभीर नहीं रहते, क्रिकेट मैच देखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके साथ पहुँचे मंत्री-विधायकों की वायरल फोटो इसकी ग़वाही दे रही हैं। श्री सिंहदेव ने यह मांग भी की कि प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों के लिए भी कोरोना जाँच, उसके आवश्यक उपचार और टीकाकरण की फीस तय करे ताकि ज़रूरतमंद आर्थिक तौर पर राहत पा सकें।
 


Share

Leave a Reply