ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

फिर पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं बाबर आजम? खुद किया बड़ा खुलासा

फिर पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं बाबर आजम? खुद किया बड़ा खुलासा
Share

 टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण से बाहर होने के बाद आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है और इस बारे में कोई फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत के बाद किया जायेगा।

पिछले टी20 विश्व कप (2022) के उपविजेता पाकिस्तान को ग्रुप ए में अपने शुरुआती दो मैचों में अमेरिका और भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाने में विफल रही।

एकदिवसीय विश्व कप (2023) के बाद टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण में बाहर होने के कारण भारी आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान से जब आयरलैंड के खिलाफ खेले गये मैच के बाद पूछा गया कि क्या उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना है, तो उन्होंने पलटवार किया।

आयरलैंड को तीन विकेट से हराने के बाद बाबर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मैं वापस जाऊंगा (पाकिस्तान) तो हम उन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे जो यहां हुई हैं। अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी, यह फैसला, मैं आपको खुलकर बताऊंगा। मैं पर्दे के पीछे कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा। जो कुछ भी होगा वह सब के सामने होगा।’’

बाबर ने कहा कि पीसीबी ने उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी थी और इसके जारी रखने पर कोई भी फैसला उन्हीं का होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। निर्णय पीसीबी का है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी नेतृत्व की भूमिका की मांग नहीं की है।

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ कप्तानी के बारे में बात करें तो जब मैंने इसे (वनडे विश्व कप के बाद) छोड़ा था, तो मैंने सोचा था कि अब मुझे यह नहीं करना चाहिए, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया और मैंने खुद इसकी घोषणा की। फिर जब उन्होंने इसे मुझे वापस दिया, तो यह यह पीसीबी का निर्णय था।’’

इस दौरान बार-बार कप्तानी को लेकर सवाल पूछे जाने से बाबर झल्ला गए और उन्होंने निराशाजनक अंदाज में कहा कि टीम की हार के लिए सिर्फ उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हर कोई निराश है।  हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले। मैंने आपको पहले भी कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे हैं।’’

बाबर ने कहा, ‘‘ हम एक टीम के तौर पर हारे हैं। मैं कप्तान हूं इसलिए आप बार-बार मेरे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, मै सभी खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हर किसी की अपनी भूमिका होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम चीजों को लागू करने, उसका पालन करने और सही तरीके से खत्म करने में सक्षम नहीं रहे हैं। हमें शांत होकर यह स्वीकार करना होगा कि हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल सके।’’


Share

Leave a Reply