BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

ये बैंक लागू करने जा रहा नए क्रेडिट कार्ड शुल्क, 20 दिसंबर से इस तरह के कार्ड पर चार्ज

ये बैंक लागू करने जा रहा नए क्रेडिट कार्ड शुल्क, 20 दिसंबर से इस तरह के कार्ड पर चार्ज
Share

देश में निजी और कॉर्पोरेट बैंकिंग के लिए फाइनेंस सर्विस की पेशकश करने वाली तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक, एक्सिस बैंक अगले महीने से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में कई बदलाव करने जा रहा है. बैंक के 20 दिसंबर, 2024 से करने वाले इन अपडेट की ग्राहकों को सूचनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. इनमें नया रिडेम्पशन शुल्क, संशोधित ब्याज दरें और अतिरिक्त लेनदेन (ट्रांजेक्शन) शुल्क शामिल हैं.
EDGE रिवॉर्ड और माइल्स के लिए रिडेम्पशन शुल्क
एक्सिस बैंक, EDGE रिवॉर्ड या माइल्स का उपयोग करने के लिए रिडेम्पशन शुल्क शुरू कर रहा है. ग्राहकों से कैश रिडेम्पशन के लिए 99 रुपये (प्लस 18 फीसदी जीएसटी) और माइलेज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपये (प्लस 18 फीसदी जीएसटी) लिया जाएगा. जो ग्राहक इन शुल्कों से बचना चाहते हैं, वे 20 दिसंबर 2024 से पहले पॉइंट रिडम या ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह फी चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा
• एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड
• सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड
• सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
• एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (बरगंडी वेरिएंट भी शामिल)
• एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड
• वहीं एक्सिस बैंक ओलंपस और होराइजन जैसे सिटी-प्रोटेज कार्ड पर इन बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा.
• अन्य मुख्य शुल्क में बदलाव होंगे
एक्सिस बैंक ने कई अन्य फीस यानी शुल्क में संशोधन किया है-
ब्याज दर (Interest Rate)
मासिक ब्याज दर (Monthly Interest Rate) बढ़कर 3.75 फीसदी हो जाएगा.
पेमेंट चार्ज (Payment Charges)
ऑटो डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न पर भुगतान राशि का 2 फीसदी शुल्क लगेगा, जिसकी न्यूनतम सीमा 500 रुपये होगी और कोई ऊपरी लिमिट तय नहीं होगी. इसके अलावा ब्रांचों में नकद भुगतान पर भी 175 रुपये का शुल्क (Fee) लगेगा.
छूटे हुए भुगतान (Missed Payment) के लिए पेनल्टी
अगर मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का लगातार दो साइकल यानी दो निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया जाता है, तो अतिरिक्त 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और यह शुल्क तब तक लागू रहेगा जब तक ड्यू अमाउंट का भुगतान नहीं हो जाता.
डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) मार्कअप
डीसीसी को संशोधित करके 1.5 फीसदी किया गया है.
 


Share

Leave a Reply