छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

नशे के रुप में इस्तेमाल सिलोशन बेचने के जुर्म में तीन दुकानदार गिरफ्तार

नशे के रुप में इस्तेमाल सिलोशन बेचने के जुर्म में तीन दुकानदार गिरफ्तार
Share

लाखों रुपये सिलोशन को पुलिस ने जब्त किया

दुकानों में रेड की कार्रवाई के दौरान 17 हजार 2 सौ 85 नग सिलोशन पकड़ाया
रायपुर। नशे के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा सिलोशन बेचने के जुर्म में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर उसके पास से 17 हजार 2 सौ 85 नग ट्युब मेसोबान्ड एडहेसीव सिलोशन जप्त किया है। पकड़े गये सिलोशन का कीमत 3 लाख 32 हजार 2 सौ 45 रुपये आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रेमलाल वर्मा,सेवक राम पंजवानी,कमलेश जैसिंघानी द्वारा मेक्सोबान्ड एडहेसीव सिलोशन रखे एवं बेचते पाये जाने पर पुलिस ने 17285 नग ट्युब मेक्सोबान्ड एडहेसीव सिलोशन जप्त कर आरोपीयो का यह कृत्य धारा 269,34 भादवि का अपराध का पाये जाने से गिरफतार कर जमानत मुचलका मे रिहा किये गये है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को शाम पुलिस ने कुकरी तालाब के पास वर्मा किराना दुकान गुढिय़ारी रायपुर में गोलबाजार निवासी कमलेश जैसिघानी के दुकान में प्रेमलाल वर्मा उम्र 56 वर्ष पिता स्व- प्रीतराम वर्मा  कुकरी तालाब वर्मा किराना स्टोर गुढिय़ारी रायपुर  व सेवक पंजवानी उम्र 48 साल पिता प्रताप राय पजंवानी  निवासी विशाल नगर मकान नंबर -6 थाना तेलीबांधा रायपुर एवं कमलेश जैसिंघानी उम्र 28 साल पिता अशोक कुमार जैसिंघानी निवासी श्यामनगर महाराणा प्रताप गार्डन के सामने रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर के दुकान में छापामाकर पुलिस ने 15 अक्टूबर को वर्मा किराना दुकान में मेक्सोबान्ड एडहेसीव नामक (सिलोशन) नाबालिक बच्चो एवं वयस्को को जो नशा के रूप मे उपयोग इस्तेमाल करने वाला सिलोशन बेचते पाये जाने पर वर्मा किराना दुकान में रेड की कार्यवाही करने पर प्रेमलाल वर्मा के कब्जे मे मेक्सोबान्ड एडहेसीव का दो पुडा जिसमे से 01 पुडा पैक जिमे 25 नग ट्युब भरा हुआ तथा दुसरे पुडा खुला हुआ जिसमे 20 नग ट्युब जुमला 45 नग प्रत्येक ट्युब कीमत 945/रू एवं ब्रिकी रकम 150/रू के मिलने पर प्रेमलाल वर्मा पिता स्व प्रीतराम वर्मा उम्र 56 साल साकिन कुकरी तालाब गुढिय़ारी को गिरफ्तार कर मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्युब को शिवशंकर ट्रेडिग कंपनी तथा कमल स्टोर गोलबाजार रायपुर से क्रय कर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य मे ब्रिकी करना ज्यादा मात्रा मे मांग आने पर सेवक पंजवानी शिवशंकर ट्रेडिग कंपनी एवं कमलेश जैसिघानी कमल स्टोर गोलबाजार के द्वारा ग्राहको को दिलाता है आरोपी के बताये जगह गोलबाजार सेवक पंजवानी के दुकान शिवशंकर ट्रेडर्स कंपनी पहुंचकर दुकान में रेड की कार्यवाही करने मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 150 पुडा प्रत्येक पुडा जब्त कर पूछताछ करने पर सेवक पंजवानी के कब्जे मे पाये जाने से उपरोक्त् मेक्सोबान्ड क्रय विक्रय एवं रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज हो तो पेश करने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही सेवक पंजवानी पिता प्रतापराय पंजवानी उम्र 48 साल निवासी विशाल नगर को गिरफ्तार कर कमल स्टोर दुकान में रेड की कार्यवाही करने पर कमलेश जैसिघानी के कब्जे मे मेक्सोबान्ड एडहेसीव का 398 पुडा प्रत्येक पुड़ा जब्त किया गया है। इस तरह के नशे के लिये बेचे जा रहे सिलोशन ट्यूब बच्चों व बड़ों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रह है। उक्त मेक्सोबान्ड एडहेसीव ट्युब उपयोग बच्चो एवं लोगो के द्वारा किये जाने से संक्रमित होने की स्थिति मे पहूंचते जा रहे है।

Share

Leave a Reply