बंगाल में TMC को बंपर बढ़त, फिर क्यों अटकी हैं ममता-PK की सांसें?
पश्चिम बगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बड़ी बढ़त मिली है। ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल में हैट्रिक जीत की ओर मजबूती से आगे बढ़ती दिख रही हैं। फिर भी ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर की सांसें अटकी हैं। इसकी वजह है कि नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के सामने पिछड़ चुकी हैं। चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, नंदीग्राम में अबतक 40586 मतों की गिनती हुई है। इनमें से शुभेंदु अधिकारी के खाते में 23495 और ममता बनर्जी के खाते में 15294 वोट पड़े हैं। यानी कई हजार वोटों से ममता बनर्जी पिछड़ी हुई हैं। वहीं प्रशांत किशोर की सांसें अटकने की वजह यह है कि भाजपा अभी सौ सीटों के फेर में अटकी है। अगर भाजपा सौ सीटों से ज्यादा ले आती है तो फिर प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, क्योंकि उन्होंने ऐलान किया था कि अगर भाजपा 100 सीटों से ज्यादा ले आएगी तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।
आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुतािक, शुरुआती रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है।बहरहाल, बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी कमाल, केरल में बचेगा लेफ्ट का आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का सरताज और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? इसका पता कुछ देर में आने वाले फाइनल नतीजों से चल जाएगा।