उर्फी जावेद ने मोजा काटकर बनाया अपने लिए ट्रांसपेरेंट टॉप, और बताया कि कैसे आप भी स्टॉकिंग्स काटकर एक सैक्सी टॉप बना सकते हैं
Urfi Javed New Post : बिग बॉस (BIG BOSS) ओटीटी कंटेस्टेंट(OTT CONTESTANT) उर्फी जावेद(URFI JAVED) अपनी अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से हमेशा खबरों में छाई रहती हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब उर्फी सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA ) पर अपने कपड़ों और बोल्ड अंदाज़ की वजह से ट्रोल न होता हों। लेकिन इस बार तो उर्फी ने हद ही कर दी। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर(VIDEO SHARE) किया है जिसमें वो स्टॉकिंग्स (जिसे आप एक तरह का मोज़ा कह सकते हैं) काटकर टॉप बनाती दिख रही हैं।
ये वीडियो उर्फी ने खासतौर पर अपने फैंस के लिए शेयर किया है और बताया कि कैसे आप भी स्टॉकिंग्स काटकर एक सैक्सी टॉप बना सकते हैं। उर्फी जावेद की क्रिएटीविटी एक बार लोगों के सिर के ऊपर से गई और लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। देखें वीडियो।
आप देख सकते हैं कि वीडियो में उर्फी कहती हैं ‘हैलो दोस्तों आज मैं आपको बताती हूं कि स्टॉकिंग्स से टॉप कैसे बनाते हैं, हालांकि मैं स्टॉकिंग्स पहनती नहीं हूं, लेकिन ये घर पर रखी थी तो मैंने सोचा चलो यही किया जाए’। वीडियो में दिख रहा है उर्फी क्रीम कलर की स्टॉकिंग्स लेती हैं फिर उसे ऊपर और नीचे से काटती हैं। इसके बाद वो स्टॉकिंग्स के पैर वाले पार्ट को अपने दोनों हाथों में पहनती हैं और ऊपर वाले पार्ट को ऊपर पहनती हैं। वैसे इस टॉप को देखकर लगता नहीं है कि ये उर्फी ने स्टॉकिंग्स से बनाया है।