ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

Urfi Javed: भीगे बाल पीली साड़ी में, टिप टिप पानी में मटकाई कमर

Urfi Javed: भीगे बाल पीली साड़ी में, टिप टिप पानी में मटकाई कमर
Share

 Urfi Javed Bold Dance Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की बवाली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का जलवा शो खत्म होने के बाद भी कायम है। उर्फी इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं। उनका बोल्ड लुक फैंस लगातार फैंस के होश उड़ा रहा है। उर्फी सबसे ज्यादा अपनी बोल्ड ड्रेसेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्फी का अजीबो गरीब फैशन देख लोगों का सर चकरा जाता है। वहीं कई बार उनको अपने इस फैशन की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। इन सबके बावजूद उर्फी ​बिना किसी की परवाह किए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर की करती रहती हैं। इसी बीच उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। यहां देखें वीडियो…

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह यलो कलर की साड़ी पहले ही हसीन नजर आ रही हैं। वहीं इस साड़ी में वह बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं ​कि उर्फी गीले बलों को लहराते हुए अपनी आदाएं दिखा रही हैं। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘टिप टिप बरसा पानी…’ गाना चल रहा है और उर्फी इसी पर डांस करती दिख रही हैं। उर्फी जिस तरह से वीडियो में अपनी कमर को मटकाती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को अबतक लाखें व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘तुम एकदम रवीना टंडन हो।’ तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘क्या बात है मैडम आग लगा दिया आपने तो, सब कुछ जलाकर राख हो गया। मैं खुद।’आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ हॉट फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें वो एनिमल प्रिंट की ब्रा और स्कर्ट में नज़र आ रही थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना एक सेंशुअस वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी ने स्किन कलर का टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले उर्फी अपना टॉप और स्कर्ट संभालते हुए अपनी पतली कमर दिखाती हैं, उसके बाद अपने ईयररिंग्स फ्लॉन्ट करती हैं। इसके बाद उर्फी सामने से कैट वॉक करते हुए आती हैं और अपनी हॉट फिगर फ्लॉन्ट करती हैं।


Share

Leave a Reply