ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

रिवीलिंग ड्रेस में उर्फी ने फैंस के दिलों में लगाई आग, तस्वीरें देख कहेंगे – उफ्फ

रिवीलिंग ड्रेस में उर्फी ने फैंस के दिलों में लगाई आग, तस्वीरें देख कहेंगे – उफ्फ
Share

 हमेशा अपने फैशन सेंस(fashion ) को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगो का सील जीता है। लेकिन कभी कभी उर्फी अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल(troll ) भो जो जाती है, लेकिन उनका साफ कहना है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब उर्फी (Urfi Javed) का एक नई तस्वीर सामने आई है , जिसे देखकर फैंस के दिलों में आग  लग गई है

दरअसल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी (Urfi Javed) ब्लैक कलर की फिटेड प्लेसूट में नजर आ रही हैं जो देखने में बहुत रिवीलिंग ड्रेस लग रही है।  वह अपनी कमर लहराकर चलती हैं और फिर कैमरे के सामने पलटकर बोल्ड अंदाज में पोज देती हैं जिससे इंटनरेट पर धमाल मच गया है।  उर्फी के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।


 

सोशल मीडिया(social media ) पर ‘कच्चा’ बादाम पर लगाए ठुमके

इससे पहले उर्फी ने पॉपुलर सॉन्ग([popular song ) ‘कच्चा बादाम’ पर जमकर डांस करती नजर आई थीं। जिसमे वो बैकलेस ड्रेस(backless dress ) में नजर आती हैं। इसके साथ ही उन्होंने डेनिम जींस पहनी है जिसमें वह बेहद हॉट लगीं।  वह ‘कच्चा बादाम’ गाने पर मदमस्त होकर डांस करती हैं।

फैंस को किया चैलेंज (challenge )

उर्फी (Urfi Javed) ने तस्वीरों के साथ वीडियो को भी इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account )पर शेयर किया है और फैंस को एक टास्क भी दिया है।  उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘वैसे, मुझ पर ब्लैक, इस सैंटेंस को कम्प्लीट करो’ . एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कतई गजब हॉट।  दूसरे ने कमेंट किया, आप बहुत खूबसूरत हैं. किसी ने कमेंट किया, उफ्फ सेक्सी ड्रेस।


Share

Leave a Reply