छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न, जाने अनुमानित कुल कितना प्रतिशत रहा मतदान

छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न, जाने अनुमानित कुल कितना प्रतिशत रहा मतदान
Share

रायपुर | छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकाय के 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिक परिषद एवं 103 नगर पंचायत में आम चुनाव एवं 03 वार्ड में उपचुनाव के लिए मतदान आज शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। नगरीय निकाय चुनाव में अनुमानित कुल मतदान का प्रतिशत 66.41 रहा है।  कुछ मतदान केन्द्रों से मतदान का प्रतिशत आना अभी शेष है जिससे मतदान के कुल प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है। उक्त जानकारी आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी।

सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 151 नगरीय निकाय के आम चुनाव एवं 02 नगरीय निकाय के वार्डों के उप चुनाव के लिए अधिसूचना 25 नवंबर को जारी की गई थी। आम चुनाव के लिए कुल 151 नगरीय निकाय में 10 नगरपालिका निगम, 38 नगरपालिका परिषद एवं 103 नगर पंचायत एवं उप चुनाव के लिए नगरपालिका निगम बिरगांव के 1 वार्ड क्रमांक 27 एवं नगरपालिका निगम भिलाई के 2 वार्ड क्रमांक 3 एवं 10 में मतदान आज सम्पन्न हुआ। 
उन्होंने बताया कि इस तरह प्रदेश के कुल 2843 वार्डों के लिए नामांकन लिए गए , जिसमें से 06 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए। इनमें नगर पालिका परिषद दीपका वार्ड क्रमांक 08 जिला कोरबा, नगर पंचायत सारागांव वार्ड क्रमांक 03 जिला जांजगीर चांपा, नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 07 जिला सरगुजा, नगर पंचायत कोतबा वार्ड क्रमांक 10 जिला जशपुर, नगर पालिका परिषद कोण्डगांव वार्ड क्रमांक 11 जिला कोण्डागांव, नगरपालिका निगम जगदलपुर वार्ड क्रमांक 11 जिला बस्तर शामिल है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा जिला बालोद के वार्ड क्रमांक 1, 14, 15 के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुए, वहीं नगर पंचायत डौण्डी जिला बालोद वार्ड क्रमांक 15 एवं नगरपालिका परिषद बचेली जिला  दण्तेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 08 में सभी नामांकन वापस ले लिये जाने के कारण निर्वाचन की कार्यवाही आगे नहीं की गई तथा नगर पंचायत दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 14 जिला सुकमा के एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण निर्वाचन प्रत्यादिष्ट किया गया। इस प्रकार कुल 2831 वार्डों के कुल 5427 मतदान केन्द्रों में मतदान की कार्यवाही सम्पन्न हुई। 
श्री ठाकुर ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी जिले से कोई भी गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पहली बार ऑनलाईन वोटर पर्ची की सुविधा मतदाताओं को दी गई थी। जिसका मतदाताओं का भरपूर प्रयोग किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर आयोग स्तर पर ही 03 दिवस में तैयार किया गया था जिसमें आयोग के आईटी टीम की महति भूमिका रही। मतदान के दौरान पूरे राज्य में सभी आयु वर्ग के लोगोंं जिसमें वयोवृद्ध एवं दिव्यांग भी बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया गया। नगर पंचायत पेण्ड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 11 में सरल क्रमांक 431 में दर्ज मतदाता गगन अग्रवाल पिता पूनम चंद के स्थान पर बचरवार निवासी विकास साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 20 वर्ष को फर्जी मतदान के कारण भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 171 घ के तहत कार्यवाही कर पुलिस थाना पेण्ड्रा के सुपुर्द किया गया है। 
 

Share

Leave a Reply