ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |

कहां हैं 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करनेवाली युवाओं की धड़कन ममता कुलकर्णी, जानें इस हीरोइन के जीवन से जुड़ी अपडेट

कहां हैं 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करनेवाली युवाओं की धड़कन ममता कुलकर्णी, जानें इस हीरोइन के जीवन से जुड़ी अपडेट
Share

 आज बॉलीवुड की दुनिया काफी एडवांस हो गई है. जहां आज की एक्ट्रेस कई गुना ज्यादा बोल्ड और काफी ग्लैमरस हो गई हैं, लेकिन आज भी 90 के दशक की हिरोईनों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. आज भी लोग 90 के दशक की हिरोईनों की अदाओं पर मरते है. इन खूबसूरत अदाकराओं को आज भी लोग मिस करते हैं. आप कह सकते है कि आज भी 90 के दशक की हिरोइनों का जलवा बरकरार है और आज भी लोग इनके बारे में गूगल पर सर्ज करते है, लोग इनके बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं.

आज भी लोग ममता कुलकर्णी को गूगल पर सर्च करते हैं

 90 के दशक को बॉलीवुड का सुनहरा दौर माना जाता है. आज भी 90 के दशक के गाने लोगों की जुबान पर होते हैं और एक पर अगर कान में चले जाएं तो लोग गुनगुनाने लगते हैं और थिरकने लगते हैं. 90 के दशक के जमाने की बात ही कुछ और थी. उस समय की हेरोइनों की बात करें तो रवीना टंडन, करिश्मा कपूर,माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और ममता कुलकर्णी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. ममता कुलकर्णी की बात करें तो वो 90 के दशक की सबसे हॉट और खूबसूरत हेरोइनों में से एक थी.

ममता कुलकर्णी की अदाओं पर फिदा था जमाना

ममता कुलकर्णी को उस समय की सबसे हिट और फिट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. ये वो दौर था जब ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर पीक पर था. इस दौरान इन्होने कई हिट फिल्मों में काम किया. जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में इनकी एक अलग पहचान बन गई. ममता कुलकर्णी जिस भी प्रोजेक्ट में हाथ लगाती थी, उस फिल्म को अपने बॉल्ड और कातिलाना अदाओं से हिट करा देती थी.यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री से कई सालों से दूर रहने के बाद भी फैन्स उन्हें भूल नहीं पाये है और आज भी उन्हें गूगल पर सर्च किया जाता है और पूछा जाता है कि आखिर आज ममता कुलकर्णी कहां हैं और किस हालात में हैं.

आज भी इनके गाने लोगों के दिलों पर राज करते है

मुझको राणाजी माफ करना गलती मारे से हो गई, इस गाने को आज भी लोग सुनते और गुनगुनाते हैं. इस गाने में ममता कुलकर्णी के डांस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा करण अर्जुन में सलमान के साथ फिल्माया गया गाना एक मुंडा मेरी उम्र दा को भी लोग काफी सुनते है, लेकिन आखिर क्या वजह थी कि अच्छे खासे करियर को छोड़कर ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड से अपनी दूरी बना ली. आज ममता कुलकर्णी कहां है और क्या कर रही है. आज हम आपको ममता कुलकर्णी के जीवन से जुड़ी सभी पहलुओं के बारे  में बतायेंगे.

काफी विवादित रही है एक्ट्रेस की पर्सनल लाईफ

आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही विवादित रही है.जिसके पीछे की वजह विक्की गोस्वामी है. आपको बताये कि विक्की गोस्वामी स्मलिंग की दुनिया के बड़े नामों में से एक है.ममता कुलकर्णी तब विवादों में आई जब विक्की गोस्वामी के साथ उनके अफेयर और शादी के चर्चे होने लगे.जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.कहा जाता है कि ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी से तब शादी रचाई थी, जब वो केन्या के जेल में बंद था, लेकिन आज तक ममता कुलकर्णी ने अपनी शादी की बात को स्वीकार नहीं किया और ना ही इसको सार्वजनिक तौर पर बताया, लेकिन आज भी लोग ममता कुलकर्णी के पति की जगह विक्की गोस्वामी का ही नाम लेते है.

पढ़ें इन दिनों कहां है ममता कुलकर्णी

आपको बताये कि ममता कुलकर्णी का असली नाम, ममता मुकुंद कुलकर्णी है.जिसे उन्होने चेंज करके ममता कुलकर्णी कर लिया. भले ही ममता कुलकर्णी  का करियर बॉलीवुड में बहुत छोटा रहा, लेकिन ममता के फैंस आज भी उनके बारे में जानने की इच्छा जताते है. जिन लोगों को भी ये जानना है कि आखिर ममता कुलकर्णी इन दिनों कहां हैं तो हम आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी इन दिनों केन्या में रहती हैं. उन्होने भारतीय बिजनेसमैन उरु पटेल के साथ प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की है.

इस वजह से इन दिनो चर्चा में है एक्ट्रेस

एक बार फिर से ममता कुलकर्णी का नाम चर्चा में इसलिए है क्योंकि एक्ट्रेस को 2016 में हुई 2 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स तस्करी मामले में राहत मिली है.जिसमे बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत के आभाव मे ममता कुलकर्णी को बरी कर दिया है.


Share

Leave a Reply