महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानें सटोरियों की लिस्ट में कौन है नंबर-1
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब तमाम एग्जिट पोल के बाद अब सट्टा बाजार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. मुंबई और फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े राज्य की चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना दिया है. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार, राज्य में महायुति (भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन) एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकता है.
वहीं, सट्टा बाजार के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार, भाजपा 90 से 95 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनने की संभावना है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, अजित पवार की एनसीपी को भी 10 से 15 सीटें मिल सकती है.
फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान
फलोदी सट्टा बाजार ने भी महायुति को बढ़त देते हुए दिखाया है. महायुति को 144 से 152 सीटें , जो बहुमत (144) के आंकड़े को छू सकती हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाया गया है. मुख्यमंत्री पद की रेस की बात करे तो सबसे ज्यादा भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर 57 पैसा का भाव लगाया गया है.सट्टा बाजार के मुताबिक, फिलहाल सीएम बनने की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे हैं.
तमाम एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के आंकड़े चुनावी राजनीति पर स्पष्ट संकेत दे रहे हैं. महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (भाजपा + अजित पवार गुट + एकनाथ शिंदे गुट) को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की जा रही है. 5 अलग-अलग एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति 150 से 195 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही हैं. Peoples Pulse के एग्जिट पोल NDA के लिए स्पष्ट बहुमत की ओर इशारा कर रही है. बता दें कि चुनावी परिणाम शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए जाएंगे, लेकिन सट्टा बाजार के रुझानों ने नतीजों से पहले अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.
SOURCE:- ABP LIVE NEWS