CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,कल फिर 8 नए मरीजों की पुष्टि...एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 71    |

दुनिया की बेहतरीन सलामी जोड़ी ने रायपुर में दिखाया जलवा: सचिन-वीरेंद्र ने खेली 113 रनों की शतकीय पारी

  दुनिया की बेहतरीन सलामी जोड़ी ने रायपुर में दिखाया जलवा: सचिन-वीरेंद्र ने खेली 113 रनों की शतकीय पारी
Share

रायपुर। रायपुर में 5 मार्च से 6 देशों के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज हुई। जिसमें पहला मैच भारत (India Legends) और बांग्लादेश (Bangladesh Legends) के बीच खेला गया। दुनिया की बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक सचिन और सहवाग ने सालों बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी की और अपनी टीम इंडिया लीजेंड्स को शानदार जीत दिलवाई। भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद रफीक की पहली गेंद पर चौका लगाकर 110 रन का पीछा किया।

सहवाग ने बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, उनके पार्टनर सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंदों ने 5 चौके की मदद से 33 रन अपने नाम किए। दोनों नाबाद लौटे और 10 विकेट से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया। इंडियन लीजेंड्स की बॉलिंग की बात की जाए तो, आर विनय कुमार, युवराज सिंह और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट चटकाए और 109 रन पर बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम सिमट गई।

सीरीज में ये टीमें होंगी शामिल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम शामिल है। क्रिकेट के महान पूर्व खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप के सहयोग से करवाया जा रहा है, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। सीरीज का अगला मैच 6 मार्च तो श्रीलंका लीजेंड बनाम वेस्टकइंडीज लीजेंड के बीच होगा।

 इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नियोल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी।

श्रीलंका लीजेंड्स
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, थिलन तुषारा, नुवान कुलसेकरा, रसेल अर्नोल्ड, अजंता मेंडिस, फरविज माहरूफ, सनथ जयसूर्या, मंजुला प्रसाद, मालिंदा वरनापुरा, धमिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चमारा कापुगेदरा, दुलांजना विजसिंघे।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
जोंटी रोड्स (कप्तान), मोर्ने वान विक, अल्विरो पीटरसन, निकी बोजे, एंड्रयू पुटिक, थांडी तशबाला, लूट्स बोसमैन, लॉयड नोरिस जोन्स, जैंडर डी ब्रुइन, मोंडे जोंडेकी, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाचुस, मकाया नतिनी, जस्टिन केंप।

 बांग्लादेश लीजेंड्स
मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, ए एन एम मामून उर रशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हन्नान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहताब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स
ब्रायन लारा (कप्तान), दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागामुटू, पेड्रो कॉलिन्स, रिडली जैकब्स, नरसिंह देओनारायाण, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन।

इंग्लैंड लीजेंड्स
केविन पीटरसन (कप्तान), ओविस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जॉनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम।
 

Share

Leave a Reply