छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

‘यास‘ के अगले 12 घंटों में उग्र चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान

‘यास‘ के अगले 12 घंटों में  उग्र चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान
Share

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘यास‘ (ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों के लिए तूफान की चेतावनी-पीत संदेश)

पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कल का विक्षोभ पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ा और मध्य रात्रि (23 मई के 2330 घंटे भारतीय मानक समय) में इसी क्षेत्र में एक गहरे विक्षोभ में बदल हो गया। इसके बाद, यह धीरे धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा तथा आज, 24 मई, 2021 को सुबह (0530 बजे भारतीय मानक समय) में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘यास‘ के रूप में तेज हो गया।

आज भारतीय मानक समय 0830 बजे, यह पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीपसमूह) से लगभग 620 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम, पारादीप (ओडिशा) के 530 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व, बालासोर (ओडिशा) के 630 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व तथा दीघा (पश्चिम बंगाल) के 620 किमी दक्षिण दक्षिण पूर्व के निकट अक्षांश 16.4 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.6 डिग्री पूर्व में केंद्रित रहा।

इसके अगले 12 घंटों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने, एक उग्र चक्रवाती तूफान में तेज होने तथा उसके बाद के 24 घंटों में एक बेहद उग्र चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ना जारी रखेगा, और सघन होगा तथा 26 मई की सुबह में उत्तर ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के निकट उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इसके पहुंचने का अनुमान है। एक बेहद उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में 26 मई की दोपहर में इसके पारादीप तथा सागर द्वीपसमूहों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करने का अनुमान है।

चेतावनी:

(i) वर्षा:

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश: 24 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा तथा 25 मई को अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है।
ओडिशा: 24 मई को तटीय ओडिशा के ऊपर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा, 25 मई को पुरी, जगतसिंहपुर, खुरदा, कटक, केंद्रपारा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा गंजाम, धेनकनल, मयूरभंज जिलों में भारी वर्षा, 26 मई को जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपारा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कियोंझारगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा अलग अलग स्थानों पर बेहद भारी वर्षा और पुरी, खुरदा, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़ में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा और 27 मई को उत्तरी आंतरिक ओडिशा में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम: 25 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा हावड़ा, हूगली और उत्तर 24 परगना जिलों में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है, 26 मई को झारग्राम, मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में अलग अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है, जबकि पुरुलिया, बांकुरा, बर्धमान, हावड़ा, हूगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, बीरभूम में भारी से बहुत भारी वर्षा और नादिया, मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग जिलों में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है तथा 27 मई को माल्दा और दार्जिलिंग, दिनाजपुर, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, सिक्किम में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा बांकुरा, पुरुलिया, बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।
झारखंड: 26 एवं 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं बहुत भारी वर्षा और अलग अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा तथा 28 मई को अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।
बिहार: 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने और 28 मई को अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
असम एवं मेघालय: 26 एवं 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
(ii) हवा की चेतावनी:

पश्चिम मध्य तथा समीपवर्ती पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवा गति (65-75 किमी तथा बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के व्याप्त होने का अनुमान। इसके 24 मई की शाम तक मध्य बंगाल की खाड़ी के प्रमुख हिस्सों के ऊपर और तेज होकर 90-100 किमी तथा बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है और फिर 25 मई की दोपहर से इसमें धीरे धीरे कमी आने लगेगी।
24 मई की दोपहर से उत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर आंध्र प्रदेश -ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्ला देश तटों के करीब समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 40-50 किमी तथा बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के व्याप्त होने का अनुमान। धीरे धीरे यह बढ़कर 25 की दोपहर तक 50-60 किमी तथा बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। फिर इसमें और तेजी आएगी और 26 मई की सुबह से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा और बांग्ला देश तटों के साथ आंधी के रूप में बदल कर 60-70 किमी तथा बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। धीरे धीरे यह और बढ़कर 26 की सुबह तक 90-100 किमी तथा बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी तथा और भीषण तेजी से बढ़कर जमीन से टकराने के समय 155-165 किमी तथा बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।
चक्रवाती हवा के 26 मई की दोपहर से दक्षिण झारखंड के ऊपर (गति 40-50 किमी तथा बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के व्याप्त होने का अनुमान तथा 26 की शाम/रात के दौरान धीरे धीरे यह और बढ़कर 110-120 किमी तथा बढ़कर 130 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।
चक्रवाती हवा के 26 मई की शाम से 27 मई की सुबह के दौरान दक्षिण ओडिशा के उत्तरी आंतरिक जिलों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों के आंतरिक जिलों के ऊपर गति 55-65 किमी तथा बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान ।
चक्रवाती हवा के अगले 12 घंटों के दौरान पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तथा समीपवर्ती उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर गति 50-60 किमी तथा बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान ।
(iii) समुद्र की स्थिति

समुद्र की स्थिति के पश्चिम मध्य तथा समीपवर्ती पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर उच्च से बहुत उच्च है। इसके 24-26 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों, उत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्ला देश तटों के समीप बहुत उच्च से अत्यधिक उच्च हो जाने का अनुमान है।
(iv) मछुआरों को चेतावनी:

मछुआरों को 24-25 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी तथा 24-26 मई के दौरान उत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्ला देश तटों के करीब न जाने का सुझाव दिया गया है।
जो लोग उत्तर के गहरे समुद्र तथा समीपवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी में गए हुए हैं, उन्हें तट पर लौट आने का सुझाव दिया गया है।
(v) तूफान में तेजी की चेतावनी

खगोलीय ज्वार से ऊपर 2-4 मीटर की ज्वारीय लहरों के जमीन से टकराने के दौरान झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, बालासोर भद्रक, कंद्रपारा और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों के जलमग्न होने की आशंका है।
प्रणाली के सघनीकरण और संभावित मूवमेंट की लगातार निगरानी की जा रही है और संबंधित राज्य सरकारों को नियमित रूप से सूचित किया जा रहा है।

नियमित अपडेट के लिए कृपया www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in और www.mausam.imd.gov.in पर जाएं।

 

 


Share

Leave a Reply