बड़ी खबर रायपुर: भीख मांग रही युवती व उसके सहेली से ट्रक व एक्टीवा चालक ने की गाली-गलौच व मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर। भीख मांग रही युवती के साथ एक्टीवा व ट्रक चालक ने बेवजह गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्टीवा व ट्रक चालक के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक 02 सुयश अस्पताल के पास बीएसयूपी कालोनी रायपुर निवासी कनिका सिंह आयु 19 वर्ष अभिभावक बबली सिंह ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया हीरापुर सिग्नल रिंग रोड नंबर 02 के पास रोज की तरह भीख मांग रही थी तभी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एमई 8941 व ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 3136 में सवार व्यक्ति ने बिना कारण गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया।
बीच-बचाव करने पर प्रार्थिया की सहेली अंशिका के साथ भी मारपीट कर वहां से भाग गए। जिसके चलते पीडि़ता के सिर तथा बाए कंधे के पास चोट लगने से खून बहने लगा व अंशिका के मुंह व हाथ में चोट लगा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।