छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

रायपुर का तेलीबांधा, पंडरी बना कोरोना हॉटस्पॉट, देखिये और किन-किन जगहों से मिले कोरोना के मरीज

रायपुर का तेलीबांधा, पंडरी बना कोरोना हॉटस्पॉट, देखिये और किन-किन जगहों से मिले कोरोना के मरीज
Share

 रायपुर। रायपुर के आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 931 पॉजिटिव मिले। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम तेलीबांधा से 26, देवेंद्र नगर से 19, चौबे कॉलोनी से 13, सीआरपीएफ के 11, एम्स से 9, समता कॉलोनी से 7, पुलिस लाइन से 5 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।


जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-खोपरा-अभनपुर (5 लोग), कोलार-अभनपुर, गुढिय़ारी-पचपेड़ीनाका, सीएमएचओ, अकांक्षा कैलाश नगर-कुम्हारी, थानौद-अभनपुर, झंडा चौक-शिवानंद नगर, नरदहा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थारी-अभनपुर (7 लोग), भेलवाडीह अभनपुर (7 लोग), जैन कॉलोनी-आम्रपाली सोसायटी, प्रोफेसर कॉलोनी, यश विहार-मोती नगर बोरिया, उरला-अभनपुर, अश्विनी नगर, राजीव नगर, चकरभाठा, सीआरपीएफ बटालियन-तेलीबांधा (4 लोग), परसदा, मंदिरहसौद( 3 लोग), देवेंद्र नगर (19 लोग), समता कॉलोनी (7 लोग), अशोका रतन, जनता कॉलोनी-बैरन बाजार, विकास नगर, गोगांव, तेलीबांधा (14 लोग), माना, अभनपुर, फाउंड ऑन-गोलबाजार, खरोरा, महादेवघाट-रायपुरा 4, कबीर नगर (8 लोग), गीताजंली नगर-शंकर नगर, गुढिय़ारी 4, पुलिस लाइन (5 लोग), गीतांजली नगर, सिलतरा (4 लोग), गुजराती कॉलोनी, परशुराम नगर, कुनरा-धरसींवा, मंढर-धरसींवा, बूढ़ापारा (4 लोग), शिवानंद नगर (4 लोग), बोरियाकला, बैरनबाजार, आदर्श नगर-मोवा, जैनम विहार-लालपुर, मैट्रो हाइट्स-तेलीबांधा, मठपुरैना, लोधीपारा (4 लोग), शंकर नगर (13 लोग), वंदना भवन-सिविल लाइन (7 लोग), पंडरी (15 लोग), दलदल सिवनी-मोवा, श्याम नगर, लोधीपारा, अमलीडीह, आमासिवनी, विधानसभा, संतोषी नगर (5 लोग), अवंति बाई चौक, एनआईटी कैंपस, मित्तल हॉस्पिटल, चंगोराभाठा, हीरापुर, मठपुरैना (4 लोग), आमापारा, मोवा (8 लोग), वीरभद्र नगर, भावना नगर, माना, गोविंद नगर, कालीनगर, पंचशील नगर, विवेकानंद नगर-आश्रम, शैलेंद्र नगर (5 लोग), माना कैंप , अवंति विहार (8 लोग), सुंदर नगर (5 लोग), टाटीबंध (9 लोग), एम्स (9 लोग), देवपुरी, खम्हारडीह, बंगाली कॉलोनी-आमानाका, विधानसभा रोड-मोवा, रामकुंड, प्रेम नगर-गुढिय़ारी, भनपुरी, बजरंग चौक, अंबेडकर नगर, चंगोराभाठा, कोटा, बोरियाकला, खमतराई (4 लोग), दुर्ग, गरियाबंद, राजेंद्र नगर, एचआर कॉलोनी-टैगोर नगर (7 लोग), प्रोफेसर कॉलोनी (6 लोग), नेहरू नगर-भिलाई, पाटन-दुर्ग, दौलत स्टेट-डंगनिया, फाफाडीह मंडी रोड, टिंबा मार्केट-फाफाडीह, धरसींवा, गनपत विहार-चंगोराभाठा, सड्डू, भाठागांव (6 लोग), गुरूद्वारा, बोरियाकला, सत्यम सांई निवास-श्याम नगर, जाजंगरी-दुर्ग, पत्रकार-कॉलोनी, नेहरू नगर, आरंग, नया मंगल बाजार-गुढिय़ारी, कुशालपुर, बिरगांव, देवपुरी, हॉस्टल एमएमआई, सूर्या अपार्टमेंट, राजीव नगर, महावीर नगर, फूल चौक-जोरापारा, एचएमएमआई हॉस्टल-देवपुरी, आरडीए कॉलोनी-टिकरापारा, न्यू शांति नगर, सदर बाजार (4 लोग), तेलघानी नाका, सेल्स टैक्स कॉलोनी, तिरंगा चौक, मोतीबाग-सुभाष स्टेडियम, दलदल सिवनी, एचबी कॉलोनी-बोरियाकला, पुरानी बस्ती, हटरी बाजार नंदी चौक-टिकरापारा (4 लोग), नेवरा-तिल्दा, तात्यापारा, चौबे कॉलोनी (13 लोग), मारूति लाइफ स्टाइल, चित्रकूट परिसर-मोहबाबाजार, आरंग, सिंगापुर सिटी, बजरंग चौक-राजेंद्र नगर, सीजी राज्य बीज निगम-तेलीबांधा (26 लोग), सिविल लाइन, पंचशील नगर (10 लोग), झूलेलाल-तिल्दा, पुलिस ऑफिसर्स (5 लोग), प्रगति चौक-तिल्दा, दुर्गा चौक, कापा, सिनौदा, पाटीदार भवन, बंजारी नगर, मठपारा-बिरगांव, रावाभाठा, सन्याशीपारा, संतोष नगर-भगत सिंह, संजय नगर (5 लोग), अनंत विहार कॉलोनी, राजेंद्र नगर, श्रीराम नगर (7 लोग), सुदामा नगर, बढ़ई पारा, गोगांव-गुढिय़ारी, अवधियापारा-पुरानी बस्ती, रोहणीपुरम, वसुंधरा नगर-चंगोराभाठा, गणेश नगर, विधानसभा रोड-नरदहा, शांति विहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-बोरियाकला, सांई आपर्टमेंट (3 लोग), काली नगर, मधु स्कूल-पंडरी, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल-दोरा कॉलोनी, अश्विनी नगर, कृष्णा नगर, बजरंग नगर-गोगांव, मुर्राभट्ठी, एकता नगर (6 लोग), टिचर कॉलोनी, कंकाली तालाब, न्यू कर्मचारी कॉलोनी-कुशालपुर, इदगाहभाठा-लाखे नगर, दंतेश्वरी चौक, नागेश्वर नगर, जागृति नगर, बंजारी मंदिर के पास-बिरगांव, मिनीमाता चौक-रावाभाठा, शक्तिपारा-उरकुरा, थाना-खमतराई, सिलतरा, सिंधी कैंप-तिल्दा, बजाज कॉलोनी, बसंत विहार, लाभांडी (9 लोग), काशीराम नगर, बीएसयूपी कॉलोनी, भवानी चौक-गुढिय़ारी, सोहागा मंदिर के पास-आजाद चौक, विद्या नगर, टिंबर मार्केट-त्रिमूर्ति नगर, अमलीडीह, द्ववाद कॉलोनी, सरगुजा, इंदिरावती कॉलोनी, संकल्प हॉस्पिटल, पटेल गली-पुरानी बस्ती, पीएस सिटी, नयापारा, शांति चौक-पुरानी बस्ती, ढेबर सिटी रोड-अवधपुरी, अर्जुन नगर, राज नगर, जीई रोड नवभारत प्रेस-रजबंधा मैदान, बोरियाखुर्द, कचना, गायत्री नगर, राम नगर, लक्ष्मण नगर (10 लोग), सीआरपीएफ (7 लोग), राजिम, आदिवासी कॉलोनी, डॉ. बीआरएम हॉस्पिटल (3 लोग), अटल आवास, हसदा-अभनपुर (11 लोग), डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, अछोली-उरला, मुंदरा-अभनपुर (4 लोग), खिलौरा-अभनपुर, माना कैंप, नवापारा, डुंडा, लोधीपारा, कबीर नगर, अखोलीखुर्द-आरंग, मंदिरहसौद थाना-आरंग, मुंदरा-अभनपुर (12 लोग), अभनपुर (8 लोग), परसुलडीह, हउसिंग बोर्ड-बोरियाकला, धरसींवा, राजेंद्र नगर, काली नगर-पंडरी, चांदनी चौक-सड्डू, महावीर नगर, राम नगर, गायत्री नगर, राजातालाब, बिमला एन्केल्व-भनपुरी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, हउसिंग बोर्ड कॉलोनी-बिलासपुर, रामसागरपारा, हेमु कलानी वार्ड, सिंगापुर सिटी, एसबीआई कॉलोनी, गोयल इंटरप्राईस-गुढिय़ारी (7 लोग), सांई विहार कॉलोनी-गुढिय़ारी 4 लोग, सेंट्रल कॉलोनी रोड-कबीर नगर, गिरीराज टॉवर-सुंदर नगर, लोहिया नगर-मोवा, आदिवासी हॉस्टल-महादेव घाट, शिव विहार-डुंडा, सरोना, बिरगांव, उरकुरा, आर्दश स्कूल के पीछे, हर्ष विहार कॉलोनी, मठपुरैना, लोट्स वैली, स्वर्णभूमि-सड्डू 2, वॉल्फोर्ट सिटी, वीवाय हॉस्पिटल, सफायरा ग्रीन विधानसभा रोड, विकास नगर, फाफाडीह नाका, पंचवटी नगर-मोवा, कंकालीपारा वार्ड-पुरानी बस्ती, अमन चौक-राजातालाब, बिरगांव।



Share

Leave a Reply