BIG BREAKING : 11 लोगों ने दो सगी बहनों से किया गैंगरेप, तीन नाबालिग समेत सभी आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से रिश्तो को तारतार करने की एक खबर आई है। दो माह पहले दो सगी नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात में दोनों बहनों के चचेरे भाई का भी हाथ है। मामले में पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 363,376, 376(डी), 376(डी ए), 376(ए एफ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पढ़िए पूरी खबर-
दो सगी बहनों के साथ 11 लोगों ने गैंग रेप कर एमएमएस बनाकर करीब डेढ़ माह से ब्लैैकमेल कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पलारी थाने में दर्ज की गई है। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव केसला में दोस्त से मिलने गई 2 सगी बहनों को गांव के 11 युवुकों ने रास्ते में रोककर सामूहिक दुष्कर्म किया व एमएसएम बनाकर पिछले डेढ माह से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहे थे। युवकों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया जिसके बाद घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई।
हैवानो ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम-
गैंगरेप की वारदात करीब डेढ़ माह पहले की है। वह रात्रि करीब 10 बजे गांव के अपने पुरुष मित्र से मिलने घर से बाहर गईं थी। इसी बीच गांव और आसपास के 11 युवकों ने दोनों को पीट-पीट कर बेहोश किया। फिर सभी ने एक-एक कर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका रेप का वीडियो भी बना लिया। बेहोशी के बाद आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। जब उसे होश आया तो वो चुपचाप अपने घर चली आई लेकिन इस हादसे की जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। हाल ही में कुछ दिनों पहले ही आरोपियों ने लड़की को गैंग रेप का वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना चाहा तो दरिंदगी की शिकार छात्रा ने सखी सेंटर को 181 पर फोन कर आपबीती बताई, जिसके बाद सखी सेंटर के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
गिरफ्तार किये गए आरोपी-
अजय वर्मा पिता भूपसिंह वर्मा उम्र 25 साल, सोहन ध्रुव पिता भरत लाल उम्र 19 साल, राजेन्द्र डहरिया पिता बोधराम उम्र 23 साल, शिवम वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 18 साल, पीयुष वर्मा पिता अरूण वर्मा उम्र 19 साल, राकेश डहरिया पिता कोदू डहरिया उम्र 23 साल, जगन्नाथ यादव पिता किरित राम डर्फ लोकू यादव उम्र 24 साल, राकी ऊर्फ कमलेश घृतलहरे पिता सुरेन्द्र उम्र 19 साल, गोपी साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 19 साल के साथ 2 नाबालिग आरोपी भी शामिल है।