CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,कल फिर 8 नए मरीजों की पुष्टि...एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 71    |

बड़ी खबर: इस्पात प्लांट से लाखों रूपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी कई जिलों में आरोपी की तलाश

 बड़ी खबर: इस्पात प्लांट से लाखों रूपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी कई जिलों में आरोपी की तलाश
Share

रायगढ़। इस्पात प्लांट से 61.86 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पूंजीपथरा की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। इस्पात प्लांट से 61.86 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस कर्नाटक के बेंगलुरु सहित कई जिलों में पता तलाश करने के बाद भिलाई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ग्राम देलारी थाना पूंजीपथरा अंतर्गत रायगढ़ इस्पात कंपनी में 61,86,105 रुपए की हेराफेरी करने के बाद से फरार था।
 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह ने धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत टीम रवाना के निर्देश दिए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पूंजीपथरा टीआई निरीक्षक मनीष नागर द्वारा थाना पूंजीपथरा के लंबित अपराध क्रमांक 184/2020 धारा 420 भादंवि में फरार आरोपी कमल बंसल की पतासाजी के लिए टीम कर्नाटका भेजा।
 

उप निरीक्षक गिरधारी साव के हमराह गठित विशेष टीम द्वारा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में आरोपी कमल बंसल के लोकेशन पर दबिश दी, जिसमें वे सफल नहीं हुए। टीम वापस लौट रही थी कि साइबर सेल रायगढ़ द्वारा आरोपी का वर्तमान लोकेशन भिलाई होना बताने पर टीम द्वारा सुपेला भिलाई में मुकेश बंसल के किराए मकान में दबिश दी जहां से आरोपी कमल बंसल को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है।

 
आरोपी द्वारा ग्राम देलारी थाना पूंजीपथरा अंतर्गत रायगढ़ इस्पात कंपनी को 61.86.105 रुपए की हेराफेरी कर फरार था। बुधवार को गिरफ्तार कर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है।

ये है मामला-
5 सितंबर 2020 को थाना पूंजीपथरा में आवेदक सुनील कुमार पण्डा मैनेजर रायगढ़ इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड देलारी थाना पूंजीपथरा ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कमल किशोर अग्रवाल पिता किशन लाल अग्रवाल निवासी चैतन्य नगर जगतपुर रायगढ़ इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड जो ग्राम देलारी में है।

प्लांट में मुख्य तौर पर स्पंज आयरन का उत्पादन होता है। हैवी इण्डस्ट्रीयल ऐरिया हथखोज भिलाई जिला दुर्ग छग के डायरेक्टर कमल बंसल हमारे कंपनी के मालिक कमल किशोर अग्रवाल के सहमति से स्पंज आयरन भिलाई के कमल बंसल के प्लांट मेसर्स पावर पैक स्टील इण्डस्ट्री में 3 जुलाई 2018 से बिक्री करते आ रहे थे। हमारे कंपनी के खाता सेण्ट्रल बैंक आफ इंडिया मेन ब्रांच रायगढ खाता में स्पंज आयरन का मूल्य समय समय पर जमा करा देता था। उसने विश्वास के साथ हमें धोखे में रखकर ठगी करने के आशय से बीच-बीच में कुछ रकम का भुगतान करता था और उधारी की रकम 67,12,350 रुपया तक बढ़ जाने पर रकम देने में आना कानी करने लगा हमारे द्वारा लगातार रकम की मांग की जा रही थी जो आज कल में भुगतान करने का आश्वासन कमल बंसल द्वारा दिया जा रहा था।

माह दिसंबर 2019 से उसने रकम देना बंद कर दिया और रायगढ़ इस्पात कंपनी से क्रय किए गए स्पंज आयरन को कहीं और बेच दिया था। तब उससे रकम की मांग करने पर कमल बंसल द्वारा अपने इलाहाबाद बैंक के खाता का 10 चेक दिया जो कमल बंसल के खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने से रकम प्राप्त नहीं हो पाया। तब कमल बंसल से संपर्क करने पर एक चेक का रकम 5,33,303 प्राप्त हुआ शेष रकम 61,86,105 का भुगतान कमल बंसल द्वारा नहीं किया गया व कम्पनी से दूरियां बनाने लगा। रिपोर्ट के बाद से आरोपी कमल बंसल लुक छिप रहा था। जिसे पूंजीपथरा टीम द्वारा भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी कमल बंसल पिता प्रकाशनंद बंसल उम्र 58 साल निवासी गुहा रोड थाना लिलुआ हावड़ा (पश्चिम बंगाल) वर्तमान पता प्रियदर्शनी परिसर भिलाई थाना सुपेला भिलाई दुर्ग मुकेश अग्रवाल का किराए का मकान से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Share

Leave a Reply