CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,कल फिर 8 नए मरीजों की पुष्टि...एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 71    |

राजधानी रायपुर का तेलीबांधा बना कोरोना हॉट स्पॉट, जाने और किन इलाकों से मिले मरीज

राजधानी रायपुर का तेलीबांधा बना कोरोना हॉट स्पॉट, जाने और किन इलाकों से मिले मरीज
Share

रायपुर | राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है | कल भी राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले है | रायपुर सहित आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात तक में 609 पॉजिटिव मिले। इसमें तेलीबांधा से 19, देवेंद्र नगर से 13, बीएसएफ के 7, एम्स व समता कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी से 4-4 मरीज शामिल है।

पढ़ें : सीएम हाउस में कोरोना समीक्षा बैठक जारी, कुछ ही देर में आ सकता है बड़ा फैसला

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-पीजी ब्यॉज हॉस्टल, शास्त्री चौक, आरडीए कॉलोनी, रावतपुरा कॉलोनी, महावीर नगर (5 लोग), न्यू राजेंद्र नगर, नया तालाब-गुढिय़ारी, पंचशील नगर, तेलीबांधा (19 लोग), संजय नगर, राजीव लोचन आवास-कचना, त्रिवेणी विहार, न्यू रायपुर, गांधी चौक-देवपुरी, देवेंद्र नगर (13 लोग), चौरसिया कॉलोनी-देवेंद्र नगर, बिरगांव, शीतला चौक-मठपारा, बीएसयूपी कॉलोनी, गीतांजली नगर, डीडी नगर (4 लोग), आमापारा, फॉरेस्टा कॉलोनी-माना, शुकवारी बाजार-गुढिय़ारी, संतोषी नगर, बोरिया-गोदावरी नगर |

पढ़ें : अब जिले के इस क्षेत्र में लगा 12 सितंबर तक टोटल लाकडाउन, पढ़ें पूरी खबर

 जय श्री मारूति सोसायटी, एचएम हाउस-सिविल लाइन, गोपाल नगर, अर्जुन चौक-राजातालाब, आजाद चौक, गुढिय़ारी (6 लोग), अमर चौक-राजातालाब, सेजबहार, कबीर नगर, टाटीबंध, गंजपारा, नगर निगम कॉलोनी, सुभाष नगर, हीरापुर, बीएसयूपी-सोनडोंगरी, राजेंद्र नगर, अनंत सांई हॉस्पिटल, श्री नगर, बिरगांव, एम्स (4 लोग), कोटा कॉलोनी-भवानी नगर, अश्विनी नगर, वीर सावरकर नगर, शांति नगर, भनपुरी, चंगोराभाठा, आदर्श नगर, विकास नगर-गुढिय़ारी, दलदल सिवनी-मोवा, पचपेड़ी नाका, प्रोफेसर कॉलोनी (6 लोग), पेंशन बाड़ा, अवधपुरी-भाठागांव, बैरनबाजार, लोहार चौक, चौरसिया कॉलोनी के पास-अलफा पब्लिक स्कूल |

पढ़ें : रायपुर का हलवाई लाइन 14 दिनों के लिए हुआ सील, कलेक्टर ने की कार्यवाही 

 चौबे कॉलोनी (4 लोग), आरडीए कॉलोनी-टिकरापारा (4 लोग), संजय नगर, सुंदरी पारा-मोवा, लालपुर (6 लोग), पुरानी बस्ती, चंगोराभाठा, दलदल सिवनी, कचना, रावतपुरा कॉलोनी, पुरैना इंदिरा नगर-तेलीबांधा, सिविल लाइन (6 लोग), सिग्नेचर होम (11 लोग), स्टेशन रोड, मोमिनपारा, धरसींवा, ऑफिसर्स कॉलोनी-देवेंद्र नगर (4 लोग), हनुमान नगर-लाखे नगर (12 लोग), टिकरापारा, सोनकर पारा-पुरानी बस्ती, एकता चौक-सड्डू 2, रमन मंदिर-फाफाडीह, स्वर्णभूमि, कुंदरा पारा-एकता हॉस्पिटल, शांति नगर, फूल चौक-देवरी, अशोक नगर-पुरानी बस्ती, गोवर्धन नगर-तिल्दा, धनेली-धरसींवा, बीएसएफ-पालौद आरंग (7 लोग), चरोदा, वृंदावन गार्डन-टैगोर चौक |

पढ़ें : इस प्रदेश के एयर पोर्ट में साबुन के अन्दर से निकला 38 लाख का सोना, पढ़ें पूरी खबर 

 अनुपम नगर, मौदहापारा-सुभाष नगर, शंकर नगर (13 लोग), जय जवान चौक-तेलीबांधा, एनएचएमएमआई, शिवानंद नगर, खम्हारडीह, डीडीयू नगर, बैरन बाजार, नर्सिंगपुर-पिथौरा, महेश कॉलोनी, सुंदर नगर, गोकुल नगर, कृष्णा नगर, चिल्फी आपर्टमेंट, भाठागांव, नूरानी चौक, अशोक टॉवर-लोधीपारा, सिविल लाइन-शंकर नगर, संत कृपा भवन टिंबर मार्केट-भनपुरी, महात्मा गांधी वार्ड-पंडरी, कबीर नगर, श्रीनगर-गुढिय़ारी, सूर्या नगर, विधानसभा रोड-सड्डू, सीएम हाउस प्रोजेक्ट-नया रायपुर, प्रगति कॉलेज, कलपतरू कॉलोनी, शैलेंद्र नगर (7 लोग), सुंदर नगर (10 लोग), रामसागरपारा, मोती नगर, श्याम नगर |

पढ़ें : BIS RECRUITMENT : भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में विभिन्न पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जाने कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि

 लक्ष्मी नगर, शिवानंद नगर-खमतराई, सक्ति रानी सागरपारा-जांजगीर चांपा, विवेकानंद नगर, फरिश्ता नर्सिंग होम-कटोरा तालाब, प्रियर्दशनी नगर, बलौदाबाजार, कुम्हारपारा, गांधी नगर, पारस नगर, फाफाडीह, नहरपारा, जनता कॉलोनी-तिलक नगर, गोकुल नगर-शिव मंदिर, पुलिस कैंप-राजभवन, श्याम नगर, सिटी ऑफ ड्रीम्स-कचना, अंबेडकर नगर-गुढिय़ारी, बजरंग चौक-उपरवारा, श्रीराम नगर, बनियापारा-पुरानीबस्ती, न्यू शांति नगर-विहार कॉलोनी, अविनाश, रामसागरपारा, ब्रम्हपुरी, अनुप मेडिकल शॉप-सदर बाजार, श्याम नगर, उरला-अछोली, विंधवासिनी कुटीर, बढ़ईपारा, नगर निगम कॉलोनी-अग्रसेन चौक , नेहरू नगर |

पढ़ें : कलेक्टर ने की अपील, आमजन कराएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण

 वैभव निवास-कर्मचारी कॉलोनी-कुशालपुर, हाउसिंग बोर्ड-पुलिस लाइन, अवंति विहार, माना कैंप, यश विहार कॉलोनी, अशोका रतन, न्यू सुभाष नगर, वंदना राज भवन सर्कल, काशीराम नगर (4 लोग), पंडरी, कचना, जेल विहार कॉलोनी, कटोरा तालाब, स्टेशन चौक, महावीर नगर, सिरगिट्टी-बिलासपुर, एकता कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल-धरसींवा, आरोग्य सोसायटी, टैगोर नगर, सिंधी कैंप-तिल्दा 3, नेवरा-तिल्दा, गांधी मिल-तिल्दा, मांढर, न्यू राजेंद्र नगर, वीआईपी रोड, सतनाम चौक, गोगांव-सीता नगर, उरकुरा-बजरंग नगर, दोंदेखुर्द, उरला, अशोक नगर-भनपुरी, चंदखुरी-आरंग, बजरंग नगर, विधानसभा रोड |

पढ़ें : प्रदेश में अब यहाँ के SP निकले कोरोना संक्रमित, ट्विट कर दी जानकारी 

 रामेश्वर नगर-भनपुरी, शिवानंद नगर,आरंग (11 लोग), गणेश टिंबर-स्टेट बैंक बिलासपुर रोड, न्यू बस्ती-राजातालाब, रेलवे कॉलोनी, बाजारपारा-तिल्दा, देवपुरी, भिलाई नगर-दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, टिल्लू चौक-लाखे नगर, शाही भवन अंबेडकर नगर-गुढिय़ारी, आरोग्य सोसायटी, समता कॉलोनी (4 लोग), एनक्लेव-डंगनिया, आनंद नगर-आनंद विहार, वॉलफोर्ड सिटी, गांधी नगर-बिरगांव (14 लोग), सरोरा, नागेश्वर नगर-बिरगांव, शांति विहार कॉलोनी-डंगनिया, इश्वरी चौक-पुरानी बस्ती, सांई विला कॉलोनी-भाठागांव, अमलेश्वर, महादेवघाट |

पढ़ें : मां और बेटे की धारदार हथियार से हुई निर्मम हत्या, जांच मे जुटी पुलिस, जाने कहा की है यह खबर 

चंगोराभाठा, न्यू शांति नगर, बस स्टैंड-आरंग, महात्मा गांधी नगर-अमलीडीह, बोरियाखुर्द, प्रेम नगर, भनपुरी, लाभांडी, देवपुरी, मठपुरैना, नवा रायपुर, डुंडा, विजेता कॉम्पलेक्स-न्यू राजेंद्र नगर, हर्ष विहार कॉलोनी, नया पारा, मोहबाबाजार, चांदनी चौक-नेहरूनगर, मौदहापारा, कैलाशपुरी, सिमरन सिटी, कालीबांड़ी, साइंस कॉलेज कैंपस, डंगनिया, ब्रम्हपुरी, प्रगति विहार कॉलोनी, पुलिस ग्राउंड, सीआरपीएफ-अवंति विहार, राठौर चौक, कल विहार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आरंग-खरोरा रोड, मठपुरैना (6 लोग), डुंडा, शास्त्री बाजार, सत्य सांई हॉस्पिटल-नया रायपुर।



Share

Leave a Reply