छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

BIG BREAKING CG: शिक्षक दंम्पत्ति की हत्या मामलें का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या थी हत्या की वजह

BIG BREAKING CG: शिक्षक दंम्पत्ति की हत्या मामलें का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या थी हत्या की वजह
Share

 धमतरी | थाना कुरुद अंतर्गत एफ.बी. टाउन (श्री राम कॉलोनी) में निवासरत शिक्षक दंपति तुलेस चंद्राकर व सुमित्रा उर्फ सुमन चंद्राकर की हत्या के मामलें में खुलासा हो गया है। मामलें में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की नीयत से घर में घूसे युवक ने पति-पत्नी को पकड़े जाने पर  जान से मार दिया था। मामलें में पुलिस ने राहुल दिली नामक युवक को गिरफ्तार किया है। 
 
ज्ञात हो कि 22-23 मई की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिक्षक तुलेश चंद्राकर एवं उसकी पत्नी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की छत पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना कुरूद थाने को दी गई। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुरुद अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञ, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्चड को बुलाकर घटनास्थल एवं उसके पास मिले भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य को एकत्रित किया गया तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। वहीं कोई ठोस साक्ष्य नही मिलने पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु इनाम उद्घोषणा भी जारी की गई। इधर विवेचना में पुलिस को पता चला
कि घटना के करीब 1 सप्ताह पूर्व मृतक तुलेस चंद्राकर के घर में सांप  घुसा था तब उसने विराट ढाबा में अपने मित्र को फोन करके सहयोग मांगा था जिस पर उसने ढाबा में काम करने वाले राहुल दिली पिता डेहर प्रसाद दिली, उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम छाती थाना कुरूद को उसके घर भेजा था। तब राहुल दिली ने सांप को मारकर बाहर निकाला था। उक्त सूचना पर संदेह के आधार पर राहुल दिली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में वह घटना के संबंध में कुछ भी जानने से इंकार करता रहा, किंतु पृथक-पृथक किए गए पूछताछ में वह अलग अलग बात बताया जिसके कारण उस पर संदेह गहरा हुआ। पुलिस द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर वह टूट गया और चोरी करने की नीयत से शिक्षक दंपति की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
 
आरोपी राहुल दिली ने पुलिस को बताया कि घटना की रात्रि वह अपने एक साथी के साथ सिलेंडर चोरी करने की नीयत से विराट ढाबा पहुंचा, किंतु वहां लोगों की उपस्थिति होने पर वापस चला गया और कुछ देर बाद अकेले एफ.बी. टाउन श्री राम कॉलोनी आया तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर तुलेस चंद्राकर के घर पास आकर दीवार से चढ़कर छत पहुंचकर बिजली कट-आउट निकाला, घर की लाइट बंद कर सीढिय़ों से नीचे आया। इतने में तुलेस चन्द्राकर व उसकी पत्नी जाग गए और टॉर्च लेकर घर से बाहर आए तो राहुल दिली ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा, गांव जाना है कहकर कुछ पैसा व एक्टिवा गाड़ी भी मांगा चूंकि पूर्व में राहुल दिली ने उनके घर में घुसे सांप को मारकर उक्त दंपति की मदद कर चुका था, इसलिए मृतक तुलेश ने उसे कुछ पैसा व गाड़ी की चाबी लाकर दिया। इसी बीच केवल उन्हीं के घर में लाइट नहीं होने से तुलेश चंद्राकर को संदेह हुआ तो वह अपने घर की छत पर गया जिसके पीछे पीछे राहुल दिली भी गया और हत्या करने की नीयत से अपने साथ लाए चाकू से तुलेस के ऊपर प्राणघातक वार किया। आवाज सुनकर तुलेस की पत्नी छत पहुंची, तो उसके साथ हुई हाथापाई के दौरान राहुल दिली ने चाकू से वार किया और सुमन चंद्राकर का सिर पत्थर में पटक दिया और वहीं पड़े फर्शी पत्थर से लगातार चेहरे पर प्रहार करता रहा तथा कलाई भी काट दिया जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। फिर नीचे कमरे में जाकर आलमारी से नकदी रकम एवं जेवर चोरी कर फरार हो गया। मामलें में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े आदि के साथ ही चुराए गए चांदी की 5 जोड़ी पायल, 1 नग पायल, 2 जोड़ी बच्चे की पायल, 1 नग करधन, 9 नग बच्चों की चूड़ी, 2 अंगूठी सभी चांदी की एवं हौंडा साइन मोटरसाइकिल  को बरामद किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी राहुल दिली को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
 

 



Share

Leave a Reply