BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

मोबाइल पर बात करने से टोका, 14 साल की लड़की ने टंगिया मारकर कर दिया मर्डर…

मोबाइल पर बात करने से टोका, 14 साल की लड़की ने टंगिया मारकर कर दिया मर्डर…
Share

 बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग बालिका ने टंगिया मारकर युवक की हत्या कर दी। मृतक बार-बार अपचारी बालिका को मोबाइल पर बातचीत करने से टोंका-टांकी करता था। इस बात से परेशान 14 वर्षीया बालिका ने टंगिया से सिर, चेहरा पर वार कर हत्या कर दी।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 12 अगस्त को बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को सूचना मिली कि सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच ग्राम अमेरा के एक घर के अन्दर एक व्यक्ति की सिर, चेहरा पर वार कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम यादव के रूप में की गई। मृतक पुरुषोत्तम यादव की लाश उसके घर के बरामदा में लहुलूहान अवस्था में पड़ा था। थाना पलारी में अपराध क्र. 289/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

एसपी भावना गुप्ता ने हत्या को गंभीरता से लिया और थाना पलारी पुलिस को जाँच करने के निर्देश दिए। साथ ही एफएसएल की टीम के माध्यम से भी घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आसपास पड़ोसियों, मृतक के रिश्तेदार व जान पहचान वालों से भी पूछताछ किया गया।

मामले में 14 वर्षीया बालिका का भी कथन लिया गया था। पूछताछ में बालिका घबरा रही थी और बार-बार अपना बयान बदल रही थी। पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर अपचारी बालिका द्वारा घटनाक्रम बताते हुए मृतक पुरुषोत्तम यादव की हत्या करना स्वीकार किया।

अपचारी बलिका से पूछताछ पर पता चला कि बालिका को मृतक बार-बार डांटता था और मोबाइल पर बात करने से उसे मना करता था। इस बात से क्षुब्ध होकर आवेश में बालिका ने पुरुषोत्तम यादव की लोहे की टंगिया से वारकर हत्या कर दी। प्रकरण में अपचारी बालिका को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।



Share

Leave a Reply