छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
Aaj Ka Panchang 31 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 31 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि    चतुर्थी  15:23 तक
नक्षत्र   चित्रा 24:12 तक
करण 

विष्टि
बव

15:23 तक
27:09 तक

पक्ष शुक्ल  
वार    बुधवार  
योग   शुक्ल 22:47 तक
सूर्योदय 05:59  
सूर्यास्त 18:42  
चंद्रमा    तुला 12:03 तक
राहुकाल       

12:21 − 13:56

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं 


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

Horoscope Today, 31 August 2022: गणेश चतुर्थी आज, किस राशि को मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद, चंद्रमा की चाल से रहें सावधान

Horoscope Today, 31 August 2022: गणेश चतुर्थी आज, किस राशि को मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद, चंद्रमा की चाल से रहें सावधान

 

Aaj Ka Rashifal 31 August 2022 in Hindi

मेष राशिफल

आज राशि स्वामी मंगल व गुरु शुभ हैं।12:05 pm के बाद सप्तम चन्द्रमा व दशम शनि जॉब में या नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है। स्वास्थ्य को लेकर तनाव रहेगा। रिश्तों में विवाद की संभावना है। सुखद यात्रा के संयोग हैं। लाल व हरा रंग शुभ है।

वृष राशिफल

 आज का दिन 12:05 pm तक व्यवसाय के लिए थोड़े संघर्ष का है। 12:05pm के बाद रुके धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे। हरा व नारंगी रंग शुभ है। चन्द्रमा के बीज मंत्र का जप करें। तुलसी वृक्ष लगाएं।

मिथुन राशिफल

आज के दिन 12:05 pm के बाद दो दिन तक जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। निर्जन स्थान पर पीपल का पेड़ लगाएं। नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं। सफेद व आसमानी रंग शुभ है। शनि के द्रव्यों तिल व उड़द का दान करें।

कर्क राशिफल

चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज 12:05 pm के बाद चतुर्थ भाव में है। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। लाल व नारंगी रंग शुभ है। कोई बकाया धन मिलेगा। माता दुर्गा जी की उपासना करें।माता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।शमी का पेड़ लगाएं।

सिंह राशिफल

12:05 pm के बाद इस राशि से तृतीय चन्द्रमा व इस राशि का सूर्य जॉब में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देगा। आज किसी भी धार्मिक योजना को टालना ठीक नहीं है। सफेद व नारंगी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें व अनार का दान करें। शिव मंदिर के आस पास बेल का पेड़ लगाएं।

कन्या राशिफल

12:05 pm पर चन्द्रमा इसी राशि से द्वितीय तथा गुरु सप्तम हो जाएंगे। पॉलिटिक्स में सफलता से प्रसन्नता होगी। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। हरा व बैगनी रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं व गुड़ का दान करें।

तुला राशिफल

12:05 pm के बाद चन्द्रमा इसी राशि में व  शनि मकर में  रहेंगे। जॉब को लेकर तनाव संभव है। श्री सूक्त का पाठ करें। आज कन्या व मकर के  मित्रों का सहयोग मिलेगा। नीला व हरा रंग शुभ है। धन के व्यय पर नियंत्रण रखें।

वृश्चिक राशिफल

सूर्य सिंह 12:05 pm के बाद चन्द्रमा द्वादश मंगलमय है। आज का दिन पॉलिटिक्स के लिए सफलता का है। मेष व मकर राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं। लाल व नारंगी शुभ है। मंगल के द्रव्य मसूर की दाल व लाल फलों का दान करें।

धनु राशिफल

आज सूर्य भाग्यभाव में है। 12:05 pm के बाद चन्द्रमा एकादश है। जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं। नीला व बैगनी रंग शुभ है। उड़द का दान करें। 

मकर राशिफल

12:05 pm के बाद चन्द्रमा तुला व गुरु मीन में रहेंगे। शनि इस राशि के शुभ हैं। जॉब में अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। पॉलिटक्स में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में सफल रहेंगे। नीला व बैगनी रंग शुभ है। तुलसी का पेड़ लगाएं।

कुंभ राशिफल 

12:05 pm के बाद चन्द्रमा दशम कर्म स्थान की शुभता को बढ़ा रहा है। शुक्र व मंगल व्यवसाय में शुभ लाभ देगा। जॉब में नवीन कार्य आरंभ होंगे। सप्तम सूर्य आत्मबल में वृद्धि करेंगे। हरा व आसमानी रंग शुभ है। भगवान विष्णु जी की उपासना करें व पीले फलों का दान करना श्रेयष्कर है।

मीन राशिफल

इस राशि में गोचर कर रहे गुरु व 12:05 pm के बाद तुला का चन्द्रमा  शुभ फल देंगे। खष्ठम सूर्य से धन धान्य में शुभता बढ़ती है। धन आगमन के संकेत हैं। राजनीति में प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे व उसी के सम्बंधित कार्यों में व्यस्त रहेंगे। पीला व नारंगी रंग शुभ है।

Aaj Ka Panchang 30 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 30 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

 

तिथि    तृतीया 15:30 तक
नक्षत्र   हस्त 23:42 तक
करण 

गारा
वणिजा

15:30 तक
27:29 तक

पक्ष शुक्ल  
वार    मंगलवार  
योग   शुभा 23:53 तक
सूर्योदय 06:00  
सूर्यास्त 18:43  
चंद्रमा    कन्या  
राहुकाल       

15:31 − 17:06

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:56 − 12:46


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध
,.

Aaj Ka Rashifal 30 August 2022: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 August 2022: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

  Today 30 August 2022, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए बहुत ही विशेष होने जा रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क समेत सभी राशियों के लिए क्या फल लेकर आ रही है, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सुखमय रहेगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े भी काफी हद तक समाप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आप मनमुताबिक कार्य मिलने से प्रसन्न रहेंगे और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते है. आपको किसी रुके हुए कानूनी कार्य के लिए भागदौड़ करनी होगी, उसके बाद ही आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातको को आज किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है. यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी के पीछे लगे हैं, तो आज आपको वह प्राप्त होगी, लेकिन आपको घर व बाहर कहीं पर भी कोई डिसीजन सही समय पर लेना होगा. यदि उसे लटकाया तो वह बाद में आपको परेशान कर सकता है, जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, तो, उन्हें आज सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो पाटनर उनके साथ धोखा कर सकता है.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. आपको परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित आपको कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको माता पिता से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो वह बुरा मान सकते हैं. यदि आज परिवार के किसी सदस्य को कहीं दूर नौकरी की प्राप्ति हो, तो आपको उन्हे जाने देना है, नहीं तो वह उनकी तरक्की में बाधा आ सकती है. संतान आज किसी अच्छे काम को अंजाम देगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ मुश्किलें लेकर आएगा. आज आपको अपने कैरियर की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप इधर-उधर हाथ पैर भी मारेंगे, तब जाकर आप किसी मुकाम पर पहुंच पाएंगे. यदि आस पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसमें बोलने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है. आपके खर्चे तो कुछ बढ़ेंगे, लेकिन आय सीमित रहेगी, जिसके कारण आप उन्हें करने में असमंजस की स्थिति में रहेंगे. आज आपको मित्रों की किसी स्कीम का हिस्सा बनने से बचना होगा.

 

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. यदि आप एक नौकरी के साथ किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी और आपको पुरानी से अच्छा लाभ भी मिलेगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो बहुत ही सावधानी से जाएं. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.जहा आपकी रसूखदार लोगो से मुलाकात होगी

कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया था, तो आपको इससे लाभ मिल सकता है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटने का पूरा लाभ मिलेगा और वह परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे.आप बच्चों के साथ मूवी अथवा कहीं आसपास घूमने फिरने जा सकते हैं.

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे उस कर्जे को वापस मांग सकते हैं. आप कार्य क्षेत्र में किसी की कही बात को गहराई से सोचेंगे और परेशान रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. जीवन साथी आपकी हर कार्य में पूरी मदद करेंगे, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आने से परिवार में खुशियां रहेंगी. आप आज रचनात्मक कार्यों का पूरा आनंद लेंगे, लेकिन घर व बाहर आपको किसी भी व्यक्ति से बातचीत करते समय तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो आपकी बात का कोई बुरा मान सकता है. परिवार में आप किसी व्यक्ति के लिए कोई छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं.

धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन निवेश को बहुत ही सोच समझकर करने के लिए रहेगा. आपकी कोई नयी दुकान, मकान आदि से संपत्ति आदि से संबंधित कोई डील लटक सकती है, जिसमें आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे. व्यवसाय में कुछ रुकी हुई योजनाओं को आज फिर से शुरू करने पर विचार कर सकते हैं.

मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ मुश्किलों भरा रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों के को अधिकारी किसी नए पद को देकर जिम्मेदारियां बढ़ा सकते हैं, जिसमें उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. किसी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे. आपको यदि कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, परामर्श अवश्य लें. परिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह आज लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके मन की बातों को जानेंगे, जिससे उन दोनों के बीच का रिश्ता और गहरा होगा. आप व्यवसाय की कुछ मुश्किलों को लेकर परेशान तो रहेंगे, लेकिन पिताजी से बातचीत करके आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग कार्यरत हैं, उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी, जिससे उनका मान सम्मान और ऊंचा होगा. ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं.

मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा, जो लोग अपने पहनी किये  निवेश के लिए परेशान है वह गया सट्टेबाजी अथवा म्यूचल फंड में निवेश करते अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आपको घर व बाहर किसी को कोई सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल हो सकता है. आपके परिवार के सदस्य आपके किसी काम में आ रही मुश्किल में आपका पूरा साथ देंगे

Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

 पंचांग अगस्त 29 2022, सोमवार

  • विक्रम संवत - 2079, राक्षस
  • शक सम्वत - 1944, शुभकृत्
  • पूर्णिमांत - भाद्रपद
  • अमांत -भाद्रपद

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष द्वितीया. सूर्य सिंह राशि में संचरण करेंगे चन्द्रमा कन्या में संचरण करेंगे.

आज का पंचांग

भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया

नक्षत्र: उत्तर फाल्गुनी

आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा

आज का राहुकाल: 7:45 AM – 9:19 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

  • सूर्योदय - 6:11 AM
  • सूर्यास्त - 6:43 PM
  • चन्द्रोदय - Aug 29 7:40 AM
  • चन्द्रास्त - Aug 29 8:14 PM

शुभ काल

  • अभिजीत मुहूर्त - 12:02 PM – 12:52 PM
  • अमृत काल - 03:32 PM – 05:12 PM
  • ब्रह्म मुहूर्त - 04:35 AM – 05:23 AM

योग

  • साध्य - Aug 29 01:44 AM – Aug 30 01:03 AM
  • शुभ - Aug 30 01:03 AM – Aug 31 12:04 AM
Aaj Ka Rashifal 29 August 2022: मेष राशि से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 29 August 2022: मेष राशि से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल

 

आज का राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022 (Today's Horoscope Monday, 29 August, 2022)

मेष (Aries) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी. लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं. आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ. आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. इससे आपको काफी खुशी होगी. नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे. किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है. लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है.

उपाय :- पारिवारिक जीवन अच्छा करने के लिए घर में नीले रंग के परदे लगवाएं.

वृष (Taurus) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं. लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा - क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे. आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा. कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ - यही ख़ास है आज.

उपाय :- हरी मूंग का खाने में प्रयोग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन (Gemini) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें. आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है. अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे. आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही.

उपाय :- लाल रंग के वस्त्र अधिक धारण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कर्क (Cancer) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ. आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे . वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है.

उपाय :- किसी भिखारी व अपंग व्यक्ति को खाना खिलाने से हेल्थ अच्छी रहेगी.

सिंह (Leo) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे. आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी. जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे.

उपाय :- किसी नेत्रविहीन व्यक्ति की मदद करने से लव लाइफ बढ़िया रहेगी.

कन्या (Virgo) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें. आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. इससे आपको काफी खुशी होगी. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है. लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा. आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ. परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं. लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.

उपाय :- मिटटी का खाली घड़ा ढक्कन सहित बहते जल में प्रवाहित करने से पारिवारिक जीवन की बाधाएं दूर होंगी.

तुला (Libra) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें. आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं. किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है. आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी. इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें. आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है. दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी.

उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए तांबे के पात्र से जल ग्रहण करें.

वृश्चिक (Scorpio) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें. ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें. क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी. यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं. बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें. याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं. उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं. अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा. यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा.

उपाय :- गंगाजल का सेवन करना हेल्थ के लिए शुभ होगा.

धनु (Sagittarius) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे. आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा. कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी. आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है.

उपाय :- कुत्ते को रोटी खिलाने से स्वास्थ्य बना रहेगा.

मकर (Capricorn) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें. आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा. इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं. आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है.

उपाय :- बुध विष्णु रूप होने से इसकी प्रसन्नता के लिए हो सके तो मांस, मदिरा का सेवन बिलकुल न करें. इससे आर्थिक उन्नति होगी.

कुंभ (Aquarius) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है. साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए. ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा. जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा. हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है. आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है.

उपाय :- आर्थिक उन्नति के लिए घर में केले का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करना अच्छा रहेगा.

मीन (Pisces) दैनिक राशिफल सोमवार, 29 अगस्त, 2022

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है. जो लोग अब तक पैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है. जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो. आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी. संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा.

उपाय :- इस मंत्र का उच्चारण करें 'ओम सूर्य नारायणाय नमो नमः'

Aaj Ka Panchang 28 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 28 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 28 अगस्त 2022 का दैनिक पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
 

तिथि    प्रतिपदा 14:42 तक
नक्षत्र   पूर्व फाल्गुनी 21:49 तक
करण 

बावा
बालवा

14:42 तक
27:04 तक

पक्ष शुक्ल  
वार    रविवार  
योग   सिद्ध 25:34 तक
सूर्योदय 06:00  
सूर्यास्त 18:43  
चंद्रमा    सिंह  
राहुकाल       

17:08 − 18:43

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:56 − 12:47


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
Horoscope Today 28 August: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि समेत जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 28 August: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि समेत जानें सभी राशियों का राशिफल

 Horoscope Today 28 August 2022, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल मेष, मिथुन, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष है. इसके साथ ही अन्य राशि वालों को आज धन, सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. 28 अगस्त 2022 का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा है, क्या कहते हैं किस्मत के सितारे, आइए जानते है आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन  उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपका कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपका कोई चल व अचल संपत्ति संबंधित यदि कोई विवाद कानून मे चल रहा है, तो वह आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है. समाज में अपने अच्छी खासी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं की चिंता होगी और वह अपने माता-पिता से बातचीत कर सकती हैं.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक आज कार्य क्षेत्र में बदलाव करके कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें वह अपना सारा दिन उसी मे लगा देंगे. माता जी द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी, जिन्हे आपको समय रहते पूरा करना होगा। संतान आज आपसे कहीं घूमने फिरने जाने की जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.  आप किसी दूसरे के चक्कर में आकर अपना काफी धन्य कर देंगे, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो को शारीरिक व मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी नही होने देना है. जिसके कारण निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी. आपको लाभ मिलेगा. आप धार्मिक कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने जूनियर्स की मदद मिलने से वह अपना कार्य समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. जीवन साथी से यदि कुछ अनबन हो, तो आपको उन्हे  मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों को सुनकर एकदम रियेक्ट नहीं करना है, नहीं तो मैं आपकी बात का बुरा मान सकती है. आप यदि किसी छोटे-मोटे निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको पिताजी से बातचीत अवश्य करनी होगी. जीवनसाथी के कैरियर को लेकर यदि आप चिंतित थे, तो आज आपकी वह चिंता समाप्त होगी. व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ अन्य लोगों को शामिल करना पड़ सकता है.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों को बिना मेहनत मशक्कत के ही मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान आज आपकी किसी बात को नजरअंदाज करेगी, जिसके कारण आपको क्रोध आ सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की ओर से कोई बेहतर अवसर मिलेगा. आप आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। 

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. भाइयों से भी आपकी कुछ अनबन हो सकती है और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों की बात सुनने व समझनी होगी, तभी कार्य करना होगा, नहीं तो वह कोई गलती कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बाद में पछतावा होगा.

तुला राशि: तुला राशि के जातक आज दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आप आज गरीबों की सेवा व दान पुण्य के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, लेकिन  बिजनेस कर रहे लोगों को धीमी गति के कारण किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. आज कोई रुका हुआ काम बनने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के किसी सदस्य से आप किए हुए वादे को पूरा करेंगे.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी मामले में परिजन से मदद ले सकते हैं व उनके गुरुजनों से भी बातचीत करनी होगी. कार्य क्षेत्र में आपको किसी को भी सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके सिर पर आ सकती है. आपका कोई धन संबंधित मामला आपके लिए परेशानी भरा रहेगा. विद्यार्थी आज किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

धनु राशि: धनु राशि के जातक आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक रहेंगे. आपको किसी व्यक्ति के साथ साझेदारी में बिजनेस सोच समझ कर करना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जहां उनका कोई आपसी लड़ाई झगड़ा पनप सकता है. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें आपके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है.इसलिए सावधान रहना होगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी पूर्वक कार्य करने के लिए रहेगा. आज आपको किसी धन के लेन-देन में आंख बंद करके कोई डील फाइनल नहीं करनी है, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है  व्यापार कर रहे लोगों का यदि कुछ धन उधार में फंसा हुआ था, तो वह उनको प्राप्त हो सकता है. जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई छोटा मोटा व्यवसाय शुरू हो सकता है. समाज में आपके कार्यों से आपको जाना जाएगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला  रहेगा. परिवार में आज यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आप उसे समाप्त करने में सफल रहेंगे.  किसी निवेश को करने से पहले भाई व बहनो से सलाह ले सकते हैं‌ बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने कुछ तरीकों में बदलाव करना पड़ सकता है, जिसके बाद उन्हें तरक्की मिलेगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें.

मीन राशि: मीन राशि के जातक को के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा व आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे और मित्रों को अपने घर दावत पर भी बुला सकते है. आपको घर व बाहर लोगो की सुननी होगी, जिसके बाद मित्रों की संख्या में भी जा इजाफा होगा. आप आज साफ सफाई व घर के रखरखाव आदि का भी पूरा ध्यान रखेंगे, लेकिन आपका कोई शत्रु आपके लिए कोई मुश्किल खड़ी कर सकता है.

Aaj Ka Panchang 27 Aug: जानें शनिवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang 27 Aug: जानें शनिवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

 Aaj Ka Panchang 27 August 2022: जानें शनिवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

27 अगस्त 2022 दिन-शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:40:00
सूर्यास्तः- सायं 06:20: 00

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
अयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- वर्षा ऋतु
मासः- भाद्रपद माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

दिशाशूलः-आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:56:00 A.M से 07:32:00 A.M तक
राहुकालः- आज का राहुकाल 09:09:00 A.M से 10:45:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कांसे के पात्र में भोजन करना मना है। यह तिथि पितृ कार्य और शल्य क्रिया के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Aaj Ka Rashifal, 27 अगस्त 2022: मेष, कर्क, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 27 अगस्त 2022: मेष, कर्क, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

 Horoscope Today 27 August 2022, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल क्या कहता है? आपकी किस्मत के सितारे आज आपके भाग्य को किस तरह से प्रभावित कर रहे हैं? शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. आज किसको हानि और किस राशि को होने जा रहा है लाभ, आइए जानते हैं, आज का राशिफल(Today Horoscope In Hindi)-

मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए रहेगा.  आपका कोई कानूनी कार्य ऐसा होगा, जिसे आपको प्राथमिकता देनी होगी. यदि आपने उसे आगे के लिए टाला, तो वह आपके लिए परेशानी बन सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उच्च पदो की प्राप्ति हो सकती है और अधिकारी भी उनके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. यदि पिछले कुछ समय से आप परेशानियों से घिरे हुए थे, तो उसमें आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है.

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा. आज आप अपने जीवनसाथी को  डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. यदि कार्य क्षेत्र में आपको किसी से कोई लड़ाई झगड़ा हो, तो आपको चुप लगाना होगा, नहीं तो वह आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है.  बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो सकती है. आप कुछ धन परोपकार के कार्य में भी लगाएंगे.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, जिसके कारण वह अपने साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहेंगे और मित्रों के साथ मिलकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमो में आपको भाग लेने का पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से सलाह लेनी होगी. आज आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाने की आवश्यकता है, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं. माता जी आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकते हैं. छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसके कारण आप परेशान रहेंगे, जिसमें आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में कुछ और नये लोगों को भी शामिल कर सकते हैं और नौकरी से जुड़े जातकों के ऊपर आज कार्य का भार बढेगा, जिसमें आपको अपने जूनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी. आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओ समाधान के लिए अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं. आपको कार्यक्षेत्र में सही समय पर सही निर्णय लेना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ परेशानियां लेकर आएगा, जिसके कारण उन्हें समझ नहीं आएगा कि वह  किस काम को करें और किस ना करें. संतान द्वारा कोई प्रश्न दायक समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति कि यदि आपको चिंता सता रही थी, तो  उसमें पहले से सुधार होगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया हुआ है, तो वह आपको वापस मिल सकता है.

तुला (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आप यदि किसी भी कार्य को भगवान पर भरोसा रखकर करेंगे, तो उसमें सफल अवश्य होंगे. आप अपनी दिनचर्या में बदलाव के कारण अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे,  जिसके बाद आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की भी खरीदार सकते हैं. आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है. धन का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें, तो बेहतर रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. परिवार में चल रहे वाद विवाद को आप समाप्त करने में सफल रहेंगे. आपको अपने क्रोध के कारण कुछ परेशानी होगी, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, जिसके बाद सीनियर से आपको डांट खानी पड़ेगी. विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते है, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी,. पिताजी से   आप किसी बिजनेस के मामले में सलाह मशवरा कर सकते हैं.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नरम गरम रहेगा. आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या होने के कारण शरीर मे आलस्य बना रहेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको कुछ नई योजनाओं का लाभ मिलेगा. आपके हाथ कई काम एक साथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोग अपने कार्यों से जाने जाएंगे और उनके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होता दिख रहा है. आप परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे.

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन  मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे, लेकिन आपको आपका उधार दिया हुआ धन वापस मिलने से आपको आपकी आर्थिक स्थिति की चिता समाप्त होगी. आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति का डटकर सामना करना होगा व अवश्य घबराना नहीं है. पिताजी के सहयोग से अपनी सारी उलझनो से बाहर निकलेंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपको कार्यक्षेत्र में रुकी हुई योजनाओं को फिर से शुरू करना आपके लिए लाभदायक रहेगा. सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नया पद प्राप्त हो सकता है, जिसके बाद परिवार में खुशियों का आगमन रहेगा. आपकी आज किसी  संपत्ति को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी. आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत कार्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं.

मीन (Pisces): मीन राशी के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा, जिसके कारण आप हर कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे. विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ेगी और वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. बिजनेस कर रहे लोगों को व्यापार में कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसे उन्हें तुरंत पकड़ना होगा. आज आपको निवेश करना बेहतर रहेगा, जिसका आपको पूरा लाभ मिल सकता है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी मान सम्मान से नवाजा जा सकता है.

 

Aaj Ka Panchang 26 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 26 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 26 अगस्त 2022 का दैनिक पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
 

तिथि    चतुर्दशी 12:22 तक
नक्षत्र   आश्लेषा 18:26 तक
करण 

सकुना
चतुष्पदा

12:22 तक
25:06 तक

पक्ष कृष्ण  
वार    शुक्रवार  
योग   परिघा 26:01 तक
सूर्योदय 05:59  
सूर्यास्त 18:45  
चंद्रमा    कर्क  
राहुकाल       

10:47 − 12:22

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:57 − 12:48


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

Aaj Ka Rashifal 26 August 2022: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 26 August 2022: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

 Horoscope Today 26 August 2022, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. मेष राशि वालों को आज व्यापार में लाभ हो सकता है. वृषभ राशि वालों को आज कुछ मामलों में दिक्कत आ सकती है. अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन आइए जानते हैं, आज का राशिफल(Today Horoscope In Hindi)-

मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापारिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आज आप छोटी दुरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपने पहले कोई मन्नत मांग रखी थी, तो आपकी वह मन्नत पूरी हो सकती है, लेकिन आपको जीवन साथी से धोखा मिलने के कारण आपका मन परेशान रहेगा और आप काफी कार्य को करने के लिए दिलचस्पी नही दिखायेगे. आपको भाग्य के भरोसे किसी काम को नहीं छोड़ना है, नहीं तो वह आपके लिए कष्ट लेकर आएगा.

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातको को अपनो से ज्यादा दूसरों की परवाह रहेगी और उनके कामों की चिंता रहेगी, जिसके कारण अपने कामों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं लगाएंगे, जिसकी बाद आपको परेशानी होगी. व्यापार में आपको लाभ कमाने के कई अवसर मिलेगे, जिनको आपको हाथ से गवाना नही है, जो आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं. आप किसी नए वाहन अथवा संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप कामों के साथ-साथ अपने शरीर की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण बाद में आपको कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है .

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप आज किसी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ तो अवश्य मिलेगा, लेकिन संतान द्वारा किसी अच्छे काम को करने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपको उन पर गर्व होगा. व्यापार कर रहे लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओ से आप बाहर निकलेगी. नौकरी कर रहे लोगों को  कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है.

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपका आज उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. आपको आज किसी जान पहचान के व्यक्ति से अपने मन में चल रही कुछ समस्याओं को साझा करना होगा, नहीं तो आपका स्वभाव में चिड़चिड़ापन दिखेगा. पिताजी को  कोई स्वास्थ्य समस्या अपनी चपेट में ले सकती है, जिसके लिए आपको उनसे बातचीत करनी होगी और उनके कुछ जरूरी टेक्स्ट भी करवानी पड़ सकते हैं.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. किसी कार्य क्षेत्र में आपको कुछ नहीं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनसे आपको घबराना नहीं है वह हिम्मत से उनका सामना करना होगा. महिलाएं आज किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकती है, लेकिन वह उसमें भी अच्छी सफलता हासिल करेंगी. आपको किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा, क्योंकि आपने यदि कुछ समय पहले कोई निवेश किया था, तो  आपको उसका दुगना लाभ मिल सकता है. आपने आंख बंद करके किसी पर भरोसा किया, तो आपको उसमें कुछ नुकसान उठाना पड़ेगा. मित्रों के साथ कहीं पिकनीक पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो वह अवश्य पूरी होगी. आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह संबंधित चर्चा हो सकती है.

तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि साझेदारी में किसी डील को फाइनल किया, तो वह उनके लिए परेशानी लेकर आएगी, लेकिन ग्रहस्थ जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आप दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा. भाई बहनों से चल रही अनबन आज किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है. आपको किसी की मदद के लिए आगे आना होना होगा. विद्यार्थी परीक्षा में एकाग्र होकर जुटेगे, तभी सफलता हासिल करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति भरा रहेगा, क्योंकि यदि आप किसी बैंक, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा और आप उसे  उतारने की भी जल्द पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन पारिवारिक बिजनेस को लेकर परेशान रहेंगे.  राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जो उनके प्रसंन्नता का कारण बनेगी, लेकिन पार्टी के सदस्य आपसे किसी बात पर ना खुश रहेंगे.

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके आगे बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने स्वभाव के कारण कार्यक्षेत्र में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेगे। विद्यार्थीयो को समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे. आपका कोई पुराना रोग फिर से उधर सकता है, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा.

मकर राशि (Capricorn): मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखद परिणाम लेकर आएगा. आपको कामकाज के सिलसिले में किसी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. व्यवसायिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी पर भी भरोसा ना करें, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको आज कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपके संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग दौड़ भाग भरा रहेगा. आपके कुछ बेतहाशा खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. आपके कुछ रुके हुए कानूनी कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेंगे, जिनके लिए आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. आप जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे को भूल सकते हैं, जिसके बाद वह आपसे नाराज रहेंगे. आपको किसी मित्र के लिए उपहार लेने से पहले अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा. आप अपने अच्छे कामों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहेंगे.

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों को आज पुरानी परेशानियों से निजात मिलेगी. आपको आज अपने रिश्तेदारों से धन के मामले मे सावधानी मे सावधानी बरतनी होगी. नौकरी मे आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.आप स्वभाव में विनम्रता बनाए रखे व किसी पर भी क्रोध करने से बचे, नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोग किसी दूसरे के कहने में आकर अपने धन को कहीं लगाएंगे, जो उनके लिए नुकसानदायक रहेगा. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित सकते हैं.

Aaj Ka Panchang 25 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 25 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 25 अगस्त 2022 का दैनिक पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
 

तिथि    त्रयोदशी 10:36 तक
नक्षत्र   पुष्य 16:10 तक
करण 

वणिजा
 विष्टि

10:36 तक
23:31 तक

पक्ष कृष्ण  
वार    गुरुवार  
योग   वरीघा 25:48 तक
सूर्योदय 05:59  
सूर्यास्त 18:46  
चंद्रमा    कर्क  
राहुकाल       

13:58 − 15:34

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:57 − 12:48


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

Aaj ka Rashifal 25 August 2022: गुरुवार को कैसी रहेगी आपकी राशि...पढ़ें राशिफल

Aaj ka Rashifal 25 August 2022: गुरुवार को कैसी रहेगी आपकी राशि...पढ़ें राशिफल

 मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, जिससे आपका व्यापार अच्छा रहेगा. आप भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपका किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. आपका मन परेशान रहेगा. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज के दिन आप अपनी संतान से दूरी ना बढ़ने दें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. नव प्रेम का आगमन हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. क्या न करें- आज के दिन कहीं भी पूंजी का निवेश ना करें.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा पाठ में आपका मन लगेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपके प्रेम में कलह होने की संभावना है. संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अत्यधिक सोच का शिकार ना बनें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने उच्चाधिकारी से ना उलझें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको व्यापार एवं प्रेम का पूरा साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन संतान के स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आप भावुक बने रहेंगे, लेकिन आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन कोई भी नई शुरुआत ना करें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन जीवन में नव प्रेम का आगमन होगा. आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, लेकिन जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन मां के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आप शुभता के प्रतीक बने रहेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी को रुपए पैसे उधार ना दें.

Aaj Ka Panchang 24 अगस्त 2022 का पंचांग: चंद्रमा बदलेगा राशि, किया जाएगा बुध प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 24 अगस्त 2022 का पंचांग: चंद्रमा बदलेगा राशि, किया जाएगा बुध प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

 उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण को मिलाकर पंचांग का निर्णाण होता है। पंचांग के माध्यम से ही हमें शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति आदि के बारे में जानकारी मिलती है। हिंदू काल गणना के अनुसार, सूर्य रेखा से 12 डिग्री ऊपर जाने के लिए चंद्र झुकाव में लगने वाले समय को तिथि कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 16 तिथियां बताई गई हैं। जानिए आज के पंचांग से जुड़ी खास बातें…


बुध प्रदोष व्रत 24 अगस्त को
24 अगस्त, बुधवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी। इस दिन प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से सभी तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06.52 से रात 09.04 तक रहेगा यानी पूरे 02 घंटे 18 मिनट तक। इस दिन कई शुभ योग बनने से इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है।

24 अगस्त का पंचांग (Aaj Ka Panchang 24 August 2022)
24 अगस्त 2022, दिन बुधवार को भाद्रमास मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि सुबह 08:30 तक रहेगी, इसके बाद त्रयोदशी तिथि रात अंत तक रहेगी। इस दिन बुध प्रदोष का व्रत किया जाएगा। बुधवार को सूर्योदय पुनर्वसु नक्षत्र में होगा, जो दोपहर 01:38 तक रहेगा, इसके बाद पुष्य नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। बुधवार को पहले पुनर्वसु नक्षत्र होने से गद और उसके बाद पुष्य नक्षत्र होने से मांतग नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा व्यातीपात और वरियान नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। इस दिन राहुकाल दोपहर 12:29 से 2:03 तक रहेगा।
   
ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी...
बुधवार की सुबह चंद्रमा मिथुन राशि से निकलकर कर्क में प्रवेश करेगा। इस दिन सूर्य सिंह राशि में, बुध कन्या राशि में, मंगल वृष राशि में, शुक्र कर्क राशि में, शनि मकर राशि में (वक्री), राहु मेष राशि में, गुरु मीन राशि में (वक्री) और केतु तुला राशि में रहेंगे। बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि निकलना पड़े तो तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें।24 अगस्त के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2079
मास पूर्णिमांत- भादौ
पक्ष- कृष्ण
दिन- बुधवार
ऋतु- वर्षा
नक्षत्र- पुनर्वसु और पुष्य
करण- तैतिल और गर
सूर्योदय - 6:10 AM
सूर्यास्त - 6:48 PM
चन्द्रोदय - Aug 24 3:09 AM
चन्द्रास्त - Aug 24 5:11 PM
अभिजीत मुहूर्त- इस दिन नहीं है। 

24 अगस्त का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 7:44 AM – 9:19 AM
कुलिक - 10:54 AM – 12:29 PM
दुर्मुहूर्त - 12:04 PM – 12:54 PM
वर्ज्यम् - 10:31 PM – 12:18 AM

हिंदू वर्ष का चौथा महीना है आषाढ़
पंचांग के अनुसार, हिंदू वर्ष का चौथा महीना आषाढ़ होता है। इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा पूर्वाषाढ़ा या उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होता है, इसलिए इस महीने का नाम आषाढ़ रखा गया है। धर्म ग्रंथों में इस मास का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने में हलहारिणी अमावस्या, गुप्त नवरात्रि और गुरु पूर्णिमा जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं। उड़ीसा के पुरी में इसी महीने में विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा भी निकाली जाती है। इसी महीने से चातुर्मास का आरंभ भी होता है और भगवान विष्णु चार महीनों के लिए सृष्टि का भार महादेव को सौंपते हैं।

Horoscope Today 24 August: मेष, मिथुन, तुला वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 24 August: मेष, मिथुन, तुला वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें सभी राशियों का राशिफल

 Horoscope Today 24 August 2022, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आज का राशिफल महत्वपूर्ण है. आज प्रदोष व्रत है. शिव जी को प्रसन्न करने का दिन. इस दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, आइए सभी 12 राशियों का जानते हैं, आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi)-

मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है. आप संतान की नौकरी को लेकर चिंतित रहेंगे. परिवार में आपको किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको बहुत ही सोच विचार कर फैसला लेना बेहतर रहेगा. घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोग परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं. सामाजिक क्षेत्रों में आपकी साख चारों ओर फैलेगी, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा.

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन आज कुछ खास रहने वाला है. आप सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात हो सकती है. स्वास्थ्य के मामले में  लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक रहेगी, इसलिए योग व व्यायाम करते रहें, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है. आपको अपने रुके हुए काम को पूरा करने का समय मिलेगा. दिनचर्या में बदलाव करने का पूरा फायदा उठाएंगे. जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई अटका हुआ काम बन सकता है.

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में लाभ के कई अवसर लेकर आएगा. आज आप एक से अन्य स्रोतों से भी लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको किसी पर अंधा विश्वास करना नुकसानदायक . संतान आपको द्वारा सौंपे गए काम को समय पर पूरा न करके आपको निराश करेगी. आपका कोई मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मुलाकात कर सकता है. पिताजी से चल रही अनुभव  आप माफी मांग कर सुलझाने में कामयाब रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों को आज एक के साथ दूसरी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी नौकरी को नहीं छोड़ना है. आपके शत्रु आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी को कर सकते हैं, जिसके बाद आपका कोई वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है. आपका किसी प्रॉपर्टी में पहले किया गया निवेश  आपके लिए लाभदायक रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी हो शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं. नौकरी में मीठी वाणी से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए आज उन्नति दिलाने वाला रहेगा. घर परिवार में आज किसी मांगलिक उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें परिवार के सदस्य पुरानी बातें भूल कर एक दूसरे के साथ घुले मिले नजर आएंगे. आपको दूसरों के कामों में ज्यादा घुसने की आवश्यकता नहीं है, नहीं तो वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है. आपको किसी को व्यर्थ में सलाह देने से बचना होगा. छोटे बच्चों ने यदि आपसे कोई फरमाइश की थी, तो आप उसे पूरी अवश्य करेंगे. कार्य क्षेत्र में आप अपने कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहेगा. आप अपने कुछ घरेलू कामों को निपटाने के लिए अपनी दिनचर्या में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं और घर व बाहर  सभी कार्यों को निपटाने के लिए तत्पर रहेंगे. आपको परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए भागदौड़ करनी होगी. माता पिता  के आशीर्वाद से किसी नये बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.

तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातक आज का दिन सामाजिक कार्य में व्यतीत करेंगे. आपको  किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. व्यवसाय कर रहे लोगों की गतिविधियां कुछ कमजोर रहेंगी, क्योंकि उनके जूनियर  उनका साथ थोड़ा कम देंगे. आपको किसी संपत्ति से संबंधित विवाद में  विजय प्राप्त हो सकती हैं, जिसका आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा. आपको किसी मित्र द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विदेशों से व्यापार की योजना बना रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में अच्छा रहेगा. आपको  कार्यक्षेत्र में भी अच्छा मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है. आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपके कुछ पुराने कर्जा हैं, जिन्हें  लोग आपसे वापस मांग सकते हैं. प्रॉपर्टी का काम कर रहे लोगों को कोई अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है. माता जी से आप जीवन में चल रही कुछ उलझनों पर बातचीत होगी, जिससे आपका मानसिक तनाव थोड़ा कम होगा.

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि से जुड़े जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, लेकिन परिवार में चल रही कलह आपको परेशान तो करेगी, लेकिन वरिष्ठ सदस्यों की मदद द्वारा वह भी समाप्त होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपनी सकारात्मक सोच का लाभ उठाएंगे, जिससे आपके सीनियर भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे. आपको साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने से बचना चाहिए, नहीं तो पार्टनर से आपको धोखा मिल सकता है. आप संतान की शिक्षा में आ रही किसी समस्या को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को  फायदा तो मिलेगा, लेकिन वह उससे खुश नहीं होंगे. सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ने का आपको फायदा मिलेगा, क्योंकि आपके कुछ अच्छे और बड़े लोगों से संपर्क स्थापित होंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से चल रही है अनबन जीवन साथी की मदद से समाप्त होगी. नौकरी कर रहे लोग आज नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य में हाथ आजमाने की सोचेंगे, जिसमें वह सफल भी अवश्य होंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों  आज अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन वह बदलाव आपके काफी सारे काम बनाएगा. कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी कार्य के लिए आपको यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. आपको अपनी किसी भी पेट संबंधित समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो आपको कोई बड़ी समस्या आ सकती है. आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए गए वादे को पूरा करते नजर आएंगे, वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे.

मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों के लिए दिन परिवार में खुशियां लेकर आ सकता है. आप अपने घर नई गाड़ी ला सकते हैं. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग किसी सम्मान को भी प्राप्त कर सकते हैं. आज आप अपने घर व बाहर दोनों जगह वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सम्मान करेंगे.धर्म कर्म के कार्य से आज जुड़े रहेंगे, लेकिन निवेश सोच समझकर करें, नहीं तो आप अपने धन को किसी गलत काम में लगा सकते हैं. आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे.

Aaj Ka Panchang 23 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 23 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 23 अगस्त 2022 का दैनिक पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
 

तिथि    एकादशी 06:07 तक
नक्षत्र   आर्द्रा 10:40 तक
करण 

बालवा
कौवाला

06:07 तक
19:19 तक

पक्ष कृष्ण  
वार    मंगलवार  
योग   सिद्धि 24:30 तक
सूर्योदय 05:58  
सूर्यास्त 18:48  
चंद्रमा    मिथुन  
राहुकाल       

 

15:36 − 17:12
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास भाद्रपद  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:57 − 12:49


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

Aaj Ka Rashifal, 23 अगस्त 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 अगस्त 2022: मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

 आज तारीख है 23 अगस्त 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेष-व्यापारिक नई योजनाओं का प्रारम्भ होगा. बड़े राजनीतिज्ञ लोगों से भेंट होगी. कलात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी. अधिक लोभ, लालच न करें अन्यथा बने काम हाथ से निकल सकते हैं.

शुभ अंक— 9

शुभ रंग— पीला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वृषभ -अपने आप पर विश्वास रखें और नकारात्मक सोच न रखे.आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, सफलता अवश्य ही मिलेगी.जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी. प्रेम प्रसंग में सफल रहेंगे.

शुभ अंक—2

शुभ रंग— ब्लू

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मिथुन -अपनी रुचि के अनुसार काम न होने से कर्मचारियों से नाराज रहेंगे. आज व्यापारिक मामलों में जवाबदेही बढ़ने वाली है. संतान पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

शुभ अंक— 9

शुभ रंग— पीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्क -बातें कम और काम ज्यादा करें. कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. परिवार में अनुरूप स्थिति बनेगी. वाहन क्रय करने के योग बन रहे हैं. व्यापार विस्तार में आर्थिक सहयोग लेना पड़ेगा.

शुभ अंक— 1

शुभ रंग— पीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सिंह -अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. संभल जाएं. कार्यस्थल पर योग्यता के अनुरूप कार्य करें. संतान की चिंता, व्याकुलता बढ़ेगी. आज भागदौड़ अधिक रहेगी.

शुभ अंक— 5

शुभ रंग— गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्या -आपके विरोधियों के कारण व्यापारिक बाधाएं आएंगी. परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलने से हताश होंगे. किसी के सहयोग से समस्या का समाधान होगा. वाहन सतर्कता से चलाएं.

शुभ अंक— 4

शुभ रंग— सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

तुला - आप की मेहनत से व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. परिवार में मांगलिक कार्यों की रुपरेखा बनेगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य विस्तार के लिए उचित मार्गदर्शन लेना होगा.

शुभ अंक— 7

शुभ रंग— नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वृश्चिक -आर्थिक मामलों में लापरवाही न करें. किसी विषय को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी. संत समागम होगा. दिखावे एवं आडंबरों से बचे. पारिवारिक उलझनों से राहत मिलेगी. कर्ज लेने से बचें.

शुभ अंक— 7

शुभ रंग— नीला

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धनु - नौकरी में पदोन्नति एवम् तबादले के योग हैं. परिवार में सहयोग का वातावरण बना रहेगा. लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें परीक्षा में सफलता मिलेगी.

शुभ अंक— 8

शुभ रंग— मैरून

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मकर -अपने परिजनों से सामान व्यवहार करें, अपनी बुद्धिमानी से कई व्यापारिक रुके कार्य पूर्ण होंगे. लंबे समय के बाद प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी. संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.

शुभ अंक— 3

शुभ रंग— आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कुंभ -अपने राजनितिक संबंधों का आज लाभ मिलेगा. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण न होने से मन खिन्न रहेगा. पदोन्नति होने की संभावना है. सामाजिक कार्यों में खर्च होगा.

शुभ अंक—2

शुभ रंग— ब्लूमीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन -अपने बल बूते पर काम करें. दूसरों के भरोसे न रहें. कार्यस्थल पर व्यवहार कुशलता से अधिकारियों के संबंध मजबूत होंगे. अनायास धन प्राप्ति की संभावना बन रही है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा.

शुभ अंक— 9

शुभ रंग— पीला

 

आज का पंचांग, 22 अगस्त 2022: आज करें शिव आराधना, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

आज का पंचांग, 22 अगस्त 2022: आज करें शिव आराधना, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

 आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 22 अगस्त दिन सोमवार है. आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. हालांकि आज एकादशी व्रत नहीं है. उदयातिथि के आधार पर यह व्रत क​ल रखा जाएगा. आज सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की आराधना के लिए है. हालांकि सावन माह बीत चुका है, फिर भी जिन लोगों ने पूरे साल सोमवार व्रत रखने का प्रण किया है उनके लिए और शिव भक्तों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज आप भगवान शिव को बेलपत्र, अक्षत्, चंदन, सफेद फूल, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, शहद, गंगाजल, गाय के दूध, फल, मिठाई आदि अर्पित करें और विधिपूर्वक पूजन करें. इस दौरान शिव पंचाक्षर मंत्र ओम नम: शिवाय का जप करना चाहिए. यह मंत्र समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए है.

भगवान शिव की पूजा करने से सब कष्ट, दुख, रोग, दोष आदि दूर हो जाते हैं. वे महाकाल हैं, उनकी कृपा जिस पर हो जाए, उसका काल भी कुछ नहीं कर सकता है. वे अभय और निरोग का आशीष प्रदान करने वाले देव हैं. उनका महामृत्युंजय मंत्र तो मानव कल्याण का सबसे बड़ा साधन है. आज आप शिव चालीसा, शिव पुराण, शिव स्तोत्र आदि का पाठ करके त्रिकालदर्शी भगवान शिव की आशीष पा सकते हैं. सोमवार को चंद्र देव की पूजा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इसके लिए आप चंद्रमा के बीज मंत्र का भी जाप करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

22 अगस्त 2022 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद कृष्णपक्ष एकादशी
आज का करण – बव
आज का नक्षत्र – मृगशीर्ष
आज का योग – वज्र
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – सोमवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:18:00 AM
सूर्यास्त – 07:06:00 PM
चन्द्रोदय – 25:56:00
चन्द्रास्त – 15:43:00
चन्द्र राशि– मिथुन

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:00:25
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:57:51 से 12:49:52 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:49:52 से 13:41:54 तक, 15:25:58 से 16:17:59 तक
कुलिक– 15:25:58 से 16:17:59 तक
कंटक– 08:29:44 से 09:21:45 तक
राहु काल– 07:54 से 09:30 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 10:13:47 से 11:05:49 तक
यमघण्ट– 11:57:51 से 12:49:52 तक
यमगण्ड– 10:46:18 से 12:23:52 तक
गुलिक काल– 14:18 से 15:54 तक

Aaj Ka Rashifal 22 August 2022: इन 4 राशियों के खुलेंगे सौभाग्य के ताले...मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Aaj Ka Rashifal 22 August 2022: इन 4 राशियों के खुलेंगे सौभाग्य के ताले...मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

 Aaj Ka Rashifal 22 August 2022: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज का पूरा दिन रहेगी। आज रात 11 बजकर 41 मिनट तक व्रज योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आर्द्रा नक्षत्र लग जायेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार 22 अगस्त को आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों को करके आप अपना दिन बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

आज आपका दिन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। इस राशि के लोगों को अपनी कड़ी मेहनत का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। सभी कामों में मन लगेगा। किसी योजना को शुरू करने के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा है। भविष्य में आपको काफी लाभ मिलेगा। घर में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा। स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई में बिजी रहेंगे। आपका दिन थोड़ा व्यस्त हो सकता है परन्तु शाम का समय अपने परिवार के साथ मस्ती में बिताएंगे। आप कोई साहित्यिक बुक पढ़ सकते हैं।

शुभ रंग- ग्रे 

लकी नंबर- 7 

वृष राशि (Taurus Daily Horoscope)

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आप खुद को एनेर्जेटिक महसूस करेंगे। संयम बनाकर काम करने से आपके बिगड़ते काम भी बनेंगे। इस राशि के इंजीनीयर्स के लिए आज का दिन खास है, बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है। आज आप बिजनेस मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। 

शुभ रंग- व्हाइट 

लकी नंबर-  2 

मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आज थोड़ी सी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिल सकता है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रुका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे, तो फायदा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बन सकता है। पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं। इस राशि के कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आज  आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको फ्यूचर में उतने ही बढ़िया नतीजे मिलेंगे। स्थितियां आज आपके फेवर में होंगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। 

शुभ रंग- पिंक 

लकी नंबर- 4 

कर्क राशि  (Cancer Daily Horoscope)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। घर के किसी काम को लेकर आप कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। संतान की ओर से आपको अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। पसंदीदा खाना खाने के लिए आप कोई अच्छी डिश आर्डर कर सकते हैं। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ सकता है। आपको बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। आपकी कड़ी मेहनत से आपको सक्सेस मिलेगी जिससे आप रिलैक्स फील करेंगे। 

शुभ रंग- पीला 

लकी नंबर- 5 

सिंह राशि  (Leo Daily Horoscope)

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज आप कुछ नया करने के लिए नए तरीके अपना सकते हैं। काम करने में आसानी होगी। कोई भी काम करने से पहले उसकी रूपरेखा जरूर बना लें। अपने आप पर विश्वास रखें। शाम को बच्चों के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी के लिये आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है। उधार के लेन देन से बचें। माता-पिता से भविष्य के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। किसी सभा में आपकी उपस्थिति लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी। 

शुभ रंग- मजेंटा 

लकी नंबर- 9 

कन्या राशि  (Virgo Daily Horoscope) 

आपका दिन आपके परिवार वालों के लिए खुशियां लेकर आया है। आज आपको शुभ सन्देश मिल सकता है। परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा। कामकाज के मामले में परिस्थिति बेहतर रहेगी। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, इससे आपके संबंधों की मजबूती बरकरार रहेगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा।  एजुकेशन फ़ील्ड में बेहतर परिणाम के लिए टीचर्स अपना पूरा सहयोग करेंगे। व्यापार को बढ़ाने के लिये आपकी मेहनत सफल रहेगी। orange ,7

शुभ रंग- ऑरेंज

लकी नंबर- 7 

तुला राशि  (Libra Daily Horoscope)

आज आपका दिन नई उमंगों वाला होगा। आज घर पर बने स्वादिष्ट पकवानों का भरपूर आनंद उठाएंगे। आज बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी से बात करत समय आपका विनम्र स्वभाव उसको प्रभावित कर सकता है। इससे लोगों पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। इससे आपको काम में फायदा मिलेगा। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे। आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है। 

शुभ रंग- ब्लैक 

लकी नंबर- 3 

वृश्चिक राशि  (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। परिवार के लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ जायेगा। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा। कार्यस्थल में आपके काम को लेकर लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं। फैमली के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज आप अपनी डेली रूटीन में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए आप ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। purple ,5

शुभ रंग- पर्पल 

लकी नंबर- 5 

धनु राशि  (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपका दिन मिला जुला रहने वाला है। किसी करीबी मित्र की आर्थिक मदद कर सकते हैं। आपका कोई विदेश में रहने वाला मित्र आज अचानक मिलने आ सकता है। माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी। आपकी आर्थिक स्थिति स्ट्राँग रहेगी। आज आपको कुछ मनोरंजक कार्य करने का मौका मिल सकता है। बच्चे आपके साथ कोई गेम खेलने की जिद कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी मिलेगी। लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे। कार्यस्थल पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

शुभ रंग- सी ग्रीन 

लकी नंबर- 1 

मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए। आज ऑफिस में आपको ध्यान से काम करने की जरूरत है । आप किसी सामाजिक कार्य में अपना हाथ बंटा सकते हैं। उचित दिशा में मेहनत से आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस राशि के छात्रों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आर्थिक रूप से कोई फैसला लेने से पहले माता पिता से राय लेना न भूलें। 

शुभ रंग- ग्रीन 

लकी नंबर- 6 

कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन खुशनुमा पल लेकर आया है। आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही कारोबार में आपको धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपको काफी फायदा दिलायेगा। आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे। आपके रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। माताएं अपने बच्चों को moral स्टोरी सुना सकती हैं। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा।

शुभ रंग- स्काई ब्लू 

लकी नंबर- 2 

मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)  

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लाया है। आपका छूटा काम जल्दी पूरा हो जायेगा। कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के लिये आपको नया मौका मिल सकता है। इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के अच्छे रास्ते खुल सकते हैं। परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा। 

शुभ रंग- रेड 

लकी नंबर- 6