छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में सांसद श्री अधीर रंजन चौधरी होंगे मुख्य अतिथि :  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में सांसद श्री अधीर रंजन चौधरी होंगे मुख्य अतिथि : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

रायपुर | रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को आयोजित समापन समारोह में सांसद एवं संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अधीर रंजन चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। समापन समारोह का आयोजन रात्रि 7.30 बजे से किया गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री नानाभाऊ पाडोले और राज्यसभा सांसद श्री मधुसूदन देवराम मिस्त्री उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री मोहम्मद अकबर, श्री कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, श्री जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, श्री उमेश पटेल, श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतिम दिन 29 दिसम्बर को उत्तराखण्ड के कलाकारों द्वारा लाष्पा नृत्य, जम्मू का बकरवाल नृत्य, मध्यप्रदेश का भड़म नृत्य, हिमाचल प्रदेश का गद्दी नृत्य, कर्नाटक और सिक्किम का नृत्य, झारखण्ड का दमकच नृत्य, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की दंडामी नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। दोपहर 12.50 बजे से 1.40 बजे तक श्रीलंका, थाईलैड एवं मालदीव देशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की जाएंगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तेलंगाना, लद्दाख का नृत्य, उत्तरखण्ड का मुखौटा नृत्य, गुजरात और सिक्किम का नृत्य, केरल का मरायूराट्टम नृत्य, त्रिपुरा का संगराई नृत्य, मध्यप्रदेश का करमा नृत्य और छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव का गौरमार नृत्य का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक बांग्लादेश, युगांडा एवं बेलारूस देशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया है।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन   राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि

रायपुर | राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन 28 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, सांसद श्री सुनील सोनी, श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।

 राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन 28 दिसम्बर को  साइंस कॉलेज मैदान में लद्ाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में 28 दिसम्बर को सवेरे नौ बजे से दोपहर 12.50 बजे तक गुजरात का वसावा नृत्य, आंध्रप्रदेश का ढिमसा नृत्य, त्रिपुरा का ममिता नृत्य, झारखण्ड का पायका नृत्य, तमिलनाडु का टोडा नृत्य, आरूणाचल प्रदेश का आदि नृत्य, राजस्थान का गवरी नृत्य, छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव का हुल्की नृत्य सहित असम और मध्यप्रदेश राज्य का नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। दोपहर 12.50 बजे से 1.40 बजे तक श्रीलंका, थाईलैण्ड एवं मालदीव देशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक गुजरात के कलाकारों द्वारा राठवा नृत्य, हिमांचल प्रदेश का किन्नौरा नृत्य, पश्चिम बंगाल का संथाली नृत्य का आयोजन होगा। शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक ओडिसा का दुरवा नृत्य, बिहार का करमा नृत्य, अण्डमान निकोबार का निकोबारी नृत्य, तेलंगाना का माथुरी नृत्य, त्रिपुरा का होजागिरी नृत्य, उत्तराखण्ड का हारूल नृत्य, मणिपुर का थांगकुल नृत्य, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के कलाकारों द्वारा दंडामि माड़िया नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। 7.30 बजे से 8.15 बजे तक अतिथियों के आगमन पर मंचीय कार्यक्रम होगा। रात्रि 8.15 बजे से 9 बजे तक बांग्लादेश, युगांडा एवं बेलारूस देशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी।

GST से जुड़ी कोई भी गलती पहुंचा सकती है आपको भारी नुकशान, जान लीजिए क्या है पूरा मामला

GST से जुड़ी कोई भी गलती पहुंचा सकती है आपको भारी नुकशान, जान लीजिए क्या है पूरा मामला

रायपुर| अगर आपको नहीं पता है GST से जुडी यह बाते तो जान लीजिए अन्यथा हो सकता है आपका बैंक अकाउंट फ्रीज| आपको बता दे की आने वाले दिनों में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स यानी जीएसटी से जुड़ी गलती की वजह से आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है इसके साथ ही आपकी प्रॉपर्टी भी जब्‍त हो सकती है| दरअसल, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी अधिकारियों को इस संबंध में अधिकार दिया है इसके मुताबिक अगर कोई कंपनी या यूनिट बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी जीएसटी रिटर्न फाइल करने में विफल रहती है तो जीएसटी अधिकारी उसकी संपत्ति जब्‍त कर सकते हैं|


जाने पूरी खबर-
 जीएसटी अधिकारियों के पास कंपनी या यूनिट का बैंक अकाउंट फ्रीज करने का अधिकार भी होगा| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी फॉर्म जीएसटीआर-3ए के जरिए फाइनल रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि से तीन दिन पहले यह प्रक्रिया शुरू करेंगे| बता दें कि जीएसटीआर-3ए दाखिल करने की अंतिम तारीख हर महीने की 20 तारीख होती है डेडलाइन खत्‍म होने के कुछ दिनों बाद एक मैसेज भेजा जाएगा ये मैसेज ऑटो जेनरेटेड होगी. अगर आपने इस मैसेज को इग्‍नोर किया तो एक इलेक्ट्रॉनिक नोटिस भेजा जाएगा इसमें जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा| अगर इसके बाद भी आप रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो अधिकारी  रिकॉर्ड या डाटा के आधार पर टैक्स की डिमांड करेंगे| इसके बाद अगर डिमांड पर भी 30 दिन के भीतर कोई रिस्‍पॉन्‍स नहीं आता है तो टैक्‍स अधिकारी संपत्ति जब्‍त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे इसके अलावा टैक्‍स अधिकारियों के पास बैंक अकाउंट को फ्रीज भी करने का अधिकार होगा|


क्‍या है सख्‍ती की वजह?
दरअसल, जीएसटी कलेक्‍शन के मोर्चे पर सरकार लक्ष्‍य से पीछे चल रही है. ऐसे में लक्ष्‍य हासिल करने के लिए सरकार एक्‍शन मोड में नजर आ रही है. बीते दिनों सरकार की ओर से अधिकारियों को टैक्‍स चोरी करने वालों से निपटने के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.
 
 पुंछ-राजौरी सेक्टर में पाक ने फिर किया नापाक हरकत, भारतीय सेना ने मार गिराए  3 से 4 सैनिक...

पुंछ-राजौरी सेक्टर में पाक ने फिर किया नापाक हरकत, भारतीय सेना ने मार गिराए 3 से 4 सैनिक...

नई दिल्ली। पाक सेना ने गुरुवार रात को नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुहंतोड़ जवाब देते हुए उसके 3 से 4 सैनिकों को मार गिराया। आपको को बता दें कि पाकिस्तान ने सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। लेकिन इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इस दौरान जवानों ने पाक चौकिंयों को भी ध्वस्त कर दिया।आपको बता दें कि पाक सेना ने बुधवार रात उरी डेक्टर में भारी गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

पाकिस्तान सेना की ने किया स्वीकार-
भारतीय जवानों ने पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो सैनिकों को मार गिराया था। सेना के हवाले से आई खबर में बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ने स्वीकार किया है कि के देवा सेक्टर में उसके दो सैनिक मारे गए थे। जबकि बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देते हुए आर्टिलरी और मोर्टार दागे, जिसमें पाकिस्तान सेना की चौकियां ध्वस्त हो गई। सीमा पर अचानक गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक स्थानीय भारतीय महिला की भी मौत हो गई थी।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी, जाने पूरी खबर.

राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी, जाने पूरी खबर.

रायपुर। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी करते हुए वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से श्रेष्ठातर श्रेणी वेतनमान में नियुक्त किया है| इनमें से दो अधिकारियों को बढ़ा हुआ वेतनमान 1 जनवरी 2018 से शेष अधिकारियों को 13 दिसंबर 2019 से मिलेगा| 


ये पढ़े-
नियुक्त किए गए अधिकारियों में सरगुजा संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त कैलाश राम भगत, गरियाबंद संयुक्त कलेक्टर जेआर चौरसिया, रायपुर राज्य शहरी विकास अभिकरण में एसीईओ सौमिल रंजन चौबे, दुर्ग संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त बिशेलाल गजपाल, दुर्ग संयुक्त कलेक्टर प्रमोद शांडिल्य, रायगढ़ नगर निगम आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोंडागांव जिला पंचायत सीईओ देवनारायण कश्यप, उत्तर बस्तर कांकेर संयुक्त कलेक्टर छन्नूलाल मारकण्डेय, उत्तर बस्तर कांकेर संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य और दुर्ग संयुक्त कलेक्टर विरेंद्र बहादुर पंचभाई शामिल हैं|
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नियुक्त, जाने पूरी खबर...

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नियुक्त, जाने पूरी खबर...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

नईदिल्ली। दिल्ली भाजपा ने 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में हुई रैली के बाद से विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। पिछले 15 सालों से सत्ता से दूर भाजपा इस बार कोई भी गलती करने के मूड में नहीं दिख रही है। समय पर सभी बैठकें व संगठन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली भाजपा द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान कर दिया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है जबकि भाजपा के राष्टीय सचिव व दिल्ली भाजपा के सह-प्रभारी तरूण चुघ को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।

इस समिति 30 भागों में बांटा गया है जिसमें चुनाव कार्यालय प्रमुख महेंद्र गुप्ता, कॉल सैंटर प्रमुख अनिल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन प्रमुख गिरीश सचदेवा, स्वागत कक्ष प्रमुख मूलचंद चावला, सुरक्षा प्रमुख अनिल गर्ग, मीडिया विभाग प्रमुख अशोक गोयल, मीडिया संपर्क प्रमुख नीलकांत बख्शी, चुनाव आयोग व न्यायिक मामले प्रमुख नीरज गुप्ता, साहित्य छपवाना प्रमुख इन्दु भूषण, प्रचार सामग्री खरीद प्रमुख सुमन गुप्ता, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण प्रमुख सुरेश शर्मा, वाहन कार प्रमुख जितेंद्र कुमार, प्रवास प्रमुख पंकज जैन, विज्ञापन प्रमुख सुभाष आर्य, वीडियो वैन प्रमुख अनिरूद्ध शर्मा, संसाधन व हिसाब किताब प्रमुख विष्णु मित्तल, आंकडे प्रमुख योगेश वर्मा, प्रलेखीकरण प्रमुख राजवीर शर्मा, घोषणा पत्र प्रमुख डॉ. हर्षवर्धन, विशेष संपर्क प्रमुख हंसराज हंस व गौतम गंभीर आदि मुख्यत: शामिल है। 
सड़को पे चलती बस में कपल कर रहे थे सेक्स, वायरल हो गया पूरा मामला, जाने पूरी खबर...

सड़को पे चलती बस में कपल कर रहे थे सेक्स, वायरल हो गया पूरा मामला, जाने पूरी खबर...

ब्रिटेन \मैनचैस्टर| चलती बस से एक ऐसी गंदी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे एक कपल शारिरिक संबंध बना रहे थे आपको बता दे की एक लड़का-लड़की प्रेस्टविच स्कूल के सामने से गुजर रही बस में ही शारिरिक संबंध बना रहे थे। जोड़ा खिड़की वाली सीट पर था, तो ऐसे में किसी व्यक्ति ने इसको बाहर की तरफ से रिकॉर्ड कर लिया। वहीं जब वीडियो सामने आया तो लोगों ने इस जोड़े की जमकर निंदा की। यह पूरा मामला ब्रिटेन के मैनचैस्टर का है। लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत बस में करने से खासकर बच्चों पर इसका गलत असर पड़ता है। लोग इस मामले को जानकर हैरान है। वहीं जब बस में ये हरकत हो रही थी, तब एक कार से जा रहे इंजीनियर जॉन पॉल डोलन ने जोड़े की संदिग्ध हरकत को नोटिस किया। डोलन ने कहा कि बस में और भी लोग सफर कर रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद बस चलाने वाली ट्रांजिट कंपनी 'गो नॉर्थ वैस्ट' ने कहा है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है। हालांकि, पॉल डोलन ने कहा कि आखिर कैसे बस ड्राइवर ने सी.सी.टी.वी. में जोड़े की हरकत को नोटिस नहीं किया? इसको लेकर उन्होंने ड्राइवर पर सवाल खड़े किए।

 
नागरिकता संशोधन कानून  को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस के किस बड़े नेता को दी खुली चुनौती,पढ़े पूरी खबर

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस के किस बड़े नेता को दी खुली चुनौती,पढ़े पूरी खबर

शिमला। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे साबित करें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से नागरिकता कैसे जाएगी।

शाह ने कहा कि नागरिकता मामले में कांग्रेस एंड कंपनी सिर्फ अफवाहें फैसला रही है कि इसके माध्यम से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीन ली जाएगी। दरअसल, यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है न कि नागरिकता छीनने के लिए।

अवैध घुसपैठ पर शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन जी की कांग्रेस की सरकार 10 साल चली। पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे, हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और हमारे प्रधानमंत्री के मुंह से उफ तक नहीं निकलता था

 फ्री में नहीं दिया पान तो युवक ने काट कर किया दुकानदार को लहू लुहान, जाने पूरी खबर...

फ्री में नहीं दिया पान तो युवक ने काट कर किया दुकानदार को लहू लुहान, जाने पूरी खबर...

नई दिल्ली। एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक को फ्री में पान नहीं मिला तो उसने दुकानदार को काट खाया| आपको बता दे की लखनऊ के आलमबाग में मुफ्त में पान न दिए जाने पर एक शख्स ने पान वाले के होंठ और कान काट लिए। यह घटना तब घटी जब28 वर्षीय शालू  रात 10 बजे पान खाने के लिए दुकान पर पहुंचा था। जिस वक़्त शालू पान खाने सत्येंद्र की पान की दुकान पर पहुंचा। उस वक्त वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। शालू ने सत्येंद्र से मुफ्त में पान देने के लिए कहा लेकिन सत्येंद्र ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। मुफ्त का पान न मिलने से शालू भड़क गया और उसने सारा गुस्सा सत्येंद्र पर निकाल दिया। शालू ने गुस्से में पान वाले को पत्थर से मारना शुरू कर दिया।इस दौरान शालू ने सत्येंद्र के कान और होठ को अपने दांत से काट दिया। पान वाले को लहुलुहान करने के बावजूद शालू वहां से भाग गया। पान वाले को इस हालत में देख एक राहगीर ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सत्येंद्र का उपचार किया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले शालू की उम्र 28 साल है और वे पेशे से वीडियोग्राफर है। पुलिस फिलहाल ने प्राथिमिकी दर्ज कर ली है। जिसके बाद मामलें में कार्रवाई शुरू की जाएगी। घटना को अंजाम देने के बाद शालू मौके से फरार को पुलिस खोजने में जुटी हुई है।
 
सलमान खान के जन्मदिन पर बहन अर्पिता ने दिया बड़ा गिप्ट, सल्लू बन गए मामा...

सलमान खान के जन्मदिन पर बहन अर्पिता ने दिया बड़ा गिप्ट, सल्लू बन गए मामा...

मुंबई। सलमान के जन्मदिन पर बहन अर्पिता ने सल्लू को सबसे बड़ा गिप्ट दिया है। आपको बता दे की सलमान अपने बर्थ डे पर नन्हीं परी के मामा बन गए हैं। अर्पिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। अर्पिता को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अर्पिता के पति आयुष शर्मा और उनके परिवार वालों ने आधिकारिक बयान देते हुए बताया है कि अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया है। सलमान की खुशी का ठिकाना नहीं है, वे अपने जन्मदिन पर नन्हीं परी के मामा बनने से बेहद खुश हैं। इस खुशी के मौके पर, हम अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जाने पूरी खबर...

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जाने पूरी खबर...

जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सिंह आर्य ने नगरीय निकाय चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के माध्यम से प्रदेश प्रभारी गोपाल राय को भेज दिया है। इस्तीफे को लेकर अभी तक आला कमान के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

 चुनाव के बाद वार्डों में मारपीट का दौर शुरू, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, जाने कहा का है यह पूरा मामला

चुनाव के बाद वार्डों में मारपीट का दौर शुरू, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, जाने कहा का है यह पूरा मामला

जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वल्लभ भाई पटेल वार्ड में देर रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। हमले में विजय, निलांबर, दुर्जन, शालिनी एवं करण घायल हो गये हैं। जिन्हें महारानी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश पिता मंगल सिंह ने बोधघाट थाने में आरोपियों विजय, करण, निलांबर, चरण, बलराम, भोलु, दुरजो, सुखचंद एवं बीरू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद आपसी व्यमन्सयता के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रात में करीब 8 बजे की बताई जा रही है। वल्लभ भाई पटेल वार्ड में कुछ लोग खड़े होकर आपसी बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक विशेष राजनैतिक दल के युवकों ने हमला कर दिया और मारपीट कर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
अब एटीएम से पैसे निकालने पर आयेगा ओटीपी, एसबीआई ने बदला नियम, जाने पूरी खबर

अब एटीएम से पैसे निकालने पर आयेगा ओटीपी, एसबीआई ने बदला नियम, जाने पूरी खबर

ई दिल्ली | एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता ही रहता है। ताकि कोई दिक्कत ना पेश आए। जानकारी के अनुसार अब एसबीआई फ्रॉड रोकने के लिए नया प्लान कर रहा है। अब 1 जनवरी से एसबीआई एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एटीएम से पैसों की निकासी पर ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है। यदि आप एसबीआई के डेबिट कार्ड से उनके ही एटीएम से रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद भी एटीएम से पैसे निकलेंगे। बैंक यह व्यवस्था दस हजार या उससे ऊपर की निकासी पर लागू कर रहा है। स्टेट बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम से अवैध लेनदेन और जालसाजी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। एसबीआई ने इन घटनाओं का अध्ययन किया तो पाया कि 68 फीसदी फ्रॉड रात में किए गए हैं। ओटीपी सिस्टम द्वारा जनरेट किया जाएगा, जिसमें अंक और अंग्रेजी के अक्षर दोनों होंगे। ये ओटीपी केवल एक लेनदेन के लिए मान्य होगा और निश्चित अवधि के बाद स्वत: ही निष्क्रिय हो जाएगा।

बैंक ने स्पष्ट किया है कि ओटीपी के अलावा एटीएम से रुपए की निकासी संबंधी अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। ओटीपी की व्यवस्था फिलहाल उन्हीं एसबीआई के डेबिट कार्ड धारकों पर लागू होगी जो स्टेट बैंक का एटीएम इस्तेमाल करेंगे। यदि आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो यह नियम लागू नहीं होगा। इसी तरह से यदि आप दूसरे बैंक के डेबिट कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उस पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।
 
 पढ़ाई कराने का झांसा देकर पास्टर ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, जाने कहां का है यह मामला...

पढ़ाई कराने का झांसा देकर पास्टर ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, जाने कहां का है यह मामला...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की को पढ़ाई कराने का झांसा देकर उसे अपने घर रखकर पास्टर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा| पीड़ित लड़की और उसके परिजनों की रिपोर्ट पर आज पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी शालोम बाबू टांडी पास्टर के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा । 

जाने क्या है पूरा मामला-
यह मामला पत्थलगांव थाना इलाके के दर्रापारा मोहल्ले का है, जहां मानपुर बसना का निवासी शालोम बाबू टांडी जो कि पास्टर है, वह एक किराए के मकान में रहता है, इसने सीतापुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को अपने साथ रखकर पढ़ाई कराने का झांसा देकर उसे उसके घर से पत्थलगांव ले आया,परिजनों ने भी पास्टर की बातों का भरोसा करते हुए पीड़िता को उसके साथ भेज दिया। पास्टर ने इस नाबालिग को पढ़ाने की बजाए, उस के साथ लगातार कई महीनों तक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को उसके साथ हो रही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, किसी तरह हिम्मत करते हुए पीड़ित नाबालिग ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजन पत्थलगांव थाने पहुंचे जहां पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी पास्टर के खिलाफ 363 366, 376, 2 ढ और पॉक्सो एक्ट की धारा 4,5 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल को निगम ने जारी नोटिस , 57 लाख रुपए के बकाया, जाने पूरी खबर...

भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल को निगम ने जारी नोटिस , 57 लाख रुपए के बकाया, जाने पूरी खबर...

भिलाई। भिलाई के नामी हॉस्पिटल अपोलो बीएसआर पर अब संपत्ति कर का संकट आ गया है। निगम ने जहां लगभग 57 लाख रुपए के बकाया संपत्तिकर की डिमांड नोटिस हॉस्पिटल को जारी किया गया है। वहीं अस्पताल ने अब तक अपने डॉक्टर्स और स्टाफ के एक साल के बकाया वेतन भी नहीं दिए हैं। कलेक्टर की मध्यस्थता में समय पर वेतन देने की बात स्वीकारने के बाद भी प्रबंधन ने अब तक वेतन नहीं दे पाया, वहीं हॉस्पिटल के लाखों रुपए के बिजली बिल भुगतान भी प्रबन्धन ने नहीं किया है। हॉस्पिटल की बिल्डिंग को अन्य किसी हॉस्पिटल को किराए पर देने के बाद अब निगम ने भी अपने बकाया सम्पत्तिकर की मांग की है और जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही जलकर जमा नहीं करने वालों पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। 

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: बैगा और माडिय़ा जनजाति के प्रमुख लोक नृत्य

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: बैगा और माडिय़ा जनजाति के प्रमुख लोक नृत्य

रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोक गीत, नृत्य और संपूर्ण कलाओं से परिचित होगा देश और विदेश। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक किया जा रहा है। राजधानी का साईंस कॉलेज मैदान आयोजन के लिए सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों के आदिवासी लोक नर्तक दल के अलावा देश-विदेश के नर्तक दल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में छत्तीसगढ़ की बैगा, कमार, पंडो, माडिय़ा, मुरिया, बिरहोर सहित विभिन्न जनजातियों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 

छत्तीसगढ़ राज्य की 5 विशेष पिछड़ी जनजातियों में से एक बैगा जनजाति है। राज्य के कबीरधाम, मुंगेली, राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरिया जिले में निवासरत है। बैगा जनजाति अपने ईष्ट देव की स्तुति, तीज-त्यौहार, उत्सव एवं मनोरंजन की दृष्टि से विभिन्न लोकगीत एवं नृत्य का गायन समूह में करते हैं। इनके लोकगीत और नृत्य में करमा, रीना-सैला, ददरिया, बिहाव, फाग आदि प्रमुख हैं। इसी प्रकार दण्डामी माडिय़ा जनजाति गोंड जनजाति की उपजाति है। सर डब्ल्यू. वी. ग्रिगसन ने अपने प्रसिद्ध ग्रंथ द माडिय़ा जनजाति के सदस्यों द्वारा नृत्य के दौरान पहने जाने वाले गौर सिंग मुकुट के आधार पर बायसन हार्न माडिय़ा' जनजाति नाम दिया। प्रसिद्ध मानव वैज्ञानिक वेरियर एल्विन का ग्रंथ द माडिय़ा-मर्डर एंड सुसाइड' (1941) दण्डामी माडिय़ा जनजाति पर आधारित है। बैगा और माडिय़ा जनजाति के रस्मों-रिवाजों पर आधारित प्रमुख लोक नृत्य इस प्रकार हैं। 

रीना सैला नृत्य'
बैगा जनजाति का प्रकृति एवं वनों से निकट संबंध है। जिसका बखान इनके लोक संस्कृति में व्यापक रूप से देखने को मिलता है। बैगा जनजाति की माताएं, महिलाएं अपने प्रेम एवं वात्सल्य से देवी-देवताओं और अपनी संस्कृति का गुणगान गायन के माध्यम से उनमें गीत एवं नृत्य से बच्चों को परिचित करने का प्रयास करती है। साथ ही बैगा माताएं अपने छोटे शिशु को सिखाने एवं वात्सल्य के रूप में रीना का गायन करती हैं। वेशभूषा महिलाएं सफेद रंग की साड़ी धारण करती हैं। गले में सुता-माला, कान में ढार, बांह में नागमोरी, हाथ में चूड़ी, पैर में कांसे का चूड़ा एवं ककनी, बनुरिया से श्रंगार करती हैं। वाद्य यंत्रों में ढोल, टीमकी, बांसुरी, ठीसकी, पैजना आदि का प्रयोग किया जाता है। 

सैला बैगा जनजाति के पुरूषों के द्वारा सैला नृत्य शैला ईष्ट देव एवं पूर्वज देव जैसे-करमदेव, ग्राम देव, ठाकुर देव, धरती माता तथा कुल देव नांगा बैगा, बैगीन को सुमिरन कर अपने फसलों के पक जाने पर धन्यवाद स्वरूप अपने परिवार के सुख-समृद्धि की स्थिति का एक दूसरे को शैला गीत एवं नृत्य के माध्यम से बताने का प्रयास किया जाता है। इनकी वेशभूषा पुरूष धोती, कुरता, जॉकेट, पगड़ी, पैर में पैजना, गले में रंगबिरंगी सूता माला धारण करते है। वाद्य यंत्रों में मांदर,ढोल, टीमकी, बांसुरी, पैजना आदि का प्रमुख रूप से उपयोग करते हैं। बोली बैगा जनजाति द्वारा रीना एवं शैला का गायन स्वयं की बैगानी बोली में किया जाता है। यह नृत्य प्राय: क्वार से कार्तिक माह के बीच मनाए जाने वाले उत्सवों, त्यौहारों में किया जाता है। 

दशहेरा करमा नृत्य'
बैगा जनजाति समुदाय द्वारा करमा नृत्य भादो पुन्नी से माधी पुन्नी के समय किया जाता है। इस समुदाय के पुरूष सदस्य अन्य ग्रामों में जाकर करमा नृत्य के लिए ग्राम के सदस्यों को आवाहन करते हैं। जिसके प्रतिउत्तर में उस ग्राम की महिलाएं श्रृंगार कर आती है। इसके बाद प्रश्नोत्तरी के रूप में करमा गायन एवं नृत्य किया जाता है। इसी प्रकार अन्य ग्राम से आमंत्रण आने पर भी बैगा स्त्री-पुरूष के दल द्वारा करमा किया जाता है। करमा रात्रि के समय ग्राम में एक निर्धारित खुला स्थान जिस खरना कहा जाता है में अलाव जलाकर सभी आयु के स्त्री, पुरूष एवं बच्चे नृत्य करते हुए करते है। अपने सुख-दु:ख को एक-दूसरे को प्रश्न एवं उत्तर के रूप में गीत एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करते है। 

करमा नृत्य के माध्यम से बैगा जनजाति में परस्पर सामन्जस्य, सुख-दु:ख के लेन देन के साथ ही नव युवक-युवतियां भी आपस में परिचय प्राप्त करते है। इस नृत्य में महिला सदस्यों द्वारा विशेष श्रृंगार किया जाता है। जिसमें यह चरखाना (खादी) का प्राय: लाल एवं सफेद रंग का लुगड़ा, लाल रंग की ब्लाउज, सिर पर मोर पंख की कलगी, कानों में ढार, गले में सुता-माला, बांह में नागमोरी, कलाई में रंगीन चूडिय़ा एवं पैरों में पाजनी और विशेष रूप से सिर के बाल से कमर के नीचे तक बीरन घास की बनी लडिय़ां धारण करती हैं, जिससे इनका सौंदर्य एवं श्रृंगार देखते ही बनता है। पुरूष वर्ग भी श्रृंगार के रूप में सफेद रंग की धोती, कुरता, काले रंग की कोट, जाकेट, सिर पर मोर पंख लगी पगड़ी और गले में आवश्यकतानुसार माला धारण करते हैं। वाद्य यंत्रों में मांदर, टिमकी, ढोल, बांसुरी, ठिचकी, पैजना आदि का उपयोग किया जाता है। 

करसाड़ नृत्य'
दण्डामी माडिय़ा जनजाति नृत्य के दौरान पहने जाने वाले गौर सिंग मुकुट, बस्तर, दशहरा के अंतिम दिनों में चलने वाले विशालकाय काष्ठ रथ को खींचने का विशेषाधिकार और स्वभाव के लिए प्रसिद्ध है। इस नृत्य में दण्डामी माडिय़ा पुरूष सिर पर कपड़े की पगड़ी या साफा, मोती, माला, कुर्ता या शर्ट, धोती एवं काले रंग का हाफ कोट धारण करते हैं। वहीं महिलाएं साड़ी, ब्लाउज, माथे पर कौडिय़ा से युक्त पट्टा, गले में विभिन्न प्रकार की माला और गले, कलाई, पैरों पर बाजार में मिलने वाले सामान्य आभूषण पहनती हैं। करसाड़ नृत्य के लिए पुरूष सदस्य अपने गले में लटका कर ढोल एवं मांदर का प्रयोग करता है। महिलाएं लोहे के रॉड के उपरी सिरे में लोहे की विशिष्ट घंटियों से युक्त गुजिड़' नामक का प्रयोग करती है। एक पुरूष सदस्य सीटी का प्रयोग करत है, नृत्य के दौरान सीटी की आवाज से ही नर्तक स्टेप बदलते हैं। नृत्य के प्रदर्शन का अवसर दण्डामी माडिय़ा जनजाति में करसाड़ नृत्य वार्षिक करसाड़ जात्रा के दौरान धार्मिक उत्सव में करते हैं। करसाड़ दण्डामी माडिय़ा जनजाति का प्रमुख त्यौहार है। करसाड़ के दिन सभी आमंत्रित देवी-देवाताओं की पूजा की जाती हैं और पुजारी, सिरहा देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्हों जैसे-डोला, छत्रा, लाट बैरम आदि के साथ जुलूस निकालते हैं। जुलूस की समाप्ति के पश्चात् शाम को युवक-युवतियां अपने विशिष्ट नृत्य पोषाक में सज-सवरकर एकत्र होकर सारी रात नृत्य करते हैं।
 
मांदरी नृत्य'
दंडामी माडिय़ा जनजाति नृत्य के दौरान पहने जाने वाले गौर सिंग मुकुट, बस्तर दशहरा के अंतिम दिनों में चलने वाले विशालकाय काष्ठ रथ को खींचने का विशेषाधिकार और स्वभाव के लिए प्रसिद्ध है। दंडामी माडिय़ा जनजाति के सदस्य नृत्य के दौरान पहने जाने वाले गौर सिंग मुकुट को माडिय़ा समुदाय के वीरता तथा साहस का प्रतीक मानते हैं। इस नृत्य की वेशभूषा में दंडामी माडिय़ा पुरूष सिर पर कपड़े की पगड़ी या साफा, मोती माला, कुर्ता या शर्ट, धोती एवं काले रंग का हाफ कोट धारण करते हैं। वहीं महिलाएं साड़ी, ब्लाउज, माथे पर कौडिय़ों से युक्त पट्टा, गले में विभिन्न प्रकार की माला और गले, कलाई, पैरों पर बाजार में मिलने वाले सामान्य आभूषण पहनी हैं। वाद्य यंत्र मांदरी नृत्य के लिए पुरूष सदस्य अपने गले में लटकाकर ढोल एवं मांदर वाद्य का प्रयोग करते हैं। महिलाएं लोहे के रॉड के उपरी सिरे में लोहे की विशिष्ट घंटियों से युक्त 'गुजिड़ का प्रयोग करती हैं। एक पुरूष सदस्य सीटी का प्रयोग करता है, नृत्य के दौरान सीटी की आवाज से ही नर्तक स्टेप बदलते हैं। 

यह नृत्य दंडामी विवाह, मेला-मंड़ई, धार्मिक उत्सव और मनोरंजन के अवसर पर किया जाता है। विवाह के दौरान अलग-अलग गांवों के अनेक नर्तक दल विवाह स्थल पर आकर नृत्य का प्रदर्शन करते हैं। जिसके बदले में उन्हें 'लांदा (चावल की शराब) और 'दाडग़ो (महुए की शराब) दी जाती हैं। दंडामी माडिय़ा जनजाति के सदस्यों का मानना है कि गौर सिंग नृत्य उनके सामाजिक एकता, सहयोग और उत्साह में वृद्धि करता है। वर्तमान में दंडामी माडिय़ा जनजाति का गौर सिंग नृत्य अनेक सामाजिक तथा सांस्कृतिक आयोजनों में भी प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया जाता है। 
सरकार बदलते ही बढ़ी बड़े अधिकारीयों की धड़कनें, जाने पूरी खबर...

सरकार बदलते ही बढ़ी बड़े अधिकारीयों की धड़कनें, जाने पूरी खबर...

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाएंगे वर्णवाल

रांची। सरकार बदलते ही आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस कैडर के अफसरों की धड़कनें बढ़ गई हैं. पिछली सरकार में सीएम के प्रधान सचिव रहे डॉ सुनील वर्णवाल अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ती में जाएंगे. इसके लिए उन्होंने कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले आवेदन दे दिया था| अब नई सरकार पर निर्भर करेगी कि उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी देती है या नहीं. वहीं सीएम के प्रधान सचिव के लिए 1999 बैच के आईएएस विनय कुमार चौबे के नाम की चर्चा है. लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी. वजह यह है कि विनय कुमार चौबे फिलहाल झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं|
पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी, जाने कहा कि है यह खबर..

पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी, जाने कहा कि है यह खबर..

रायपुर। पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्कल नगर आकाशवाणी निवासी मुकेश तांडी 29 वर्ष पिता स्व.रघुमती तांडी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 दिसंबर को घासीदास संग्रहालय के सामने निवासी सख्तीनगर बाबूलाल तांडी, कन्हैया एवं अन्य दो युवकों ने प्रार्थी को पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में शीतलहर शुरू होने से जनजीवन प्रभावित, जाने पूरी खबर...

बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में शीतलहर शुरू होने से जनजीवन प्रभावित, जाने पूरी खबर...

पेंड्रा में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बिलासपुर। बेमौसम हुई बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, पेंड्रा और आस—पास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा में तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है तो अमरकंटक में पारा 2 डिग्री तक गिर गया है। बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर शुरू होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की सभावना है। बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में 2.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को 20 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चल रही है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 26 शहरों और कस्बों में बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।
रोड एक्सिडेंट में मोटरसाइकिल सवार की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम

रोड एक्सिडेंट में मोटरसाइकिल सवार की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम

रायपुर। रोड एक्सिडेंट में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो जाने पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद निवासी राजू धु्रव 25 वर्ष पिता मैनेजर ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 दिसंबर को प्रार्थी के बड़े भाई को ग्राम बाहनाकारी चंद्रखुरी रोड मंदिर हसौद के पास भीम धु्रव 40 वर्ष पिता मैनेजर धु्रव को मोटरसाइकिल से जाते समय रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।