छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
 जेसीबी और बाइक की जोरदार टक्कर से जीजा साले की हुई दर्दनाक मौत...

जेसीबी और बाइक की जोरदार टक्कर से जीजा साले की हुई दर्दनाक मौत...

खरगोन। जिले के ओझरा गांव में जेसीबी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौक से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कसरावद निवासी दोनों युवक की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में जीजा और साल है। हादसे के बाद कुछ लोगों ने दोनों को अस्पताल ले कर गए। जहां दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोप जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अभी तक मृतकों के नाम सामने नहीं आए है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है
 विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर खरीदने हेतु पांच लाख रूपये स्वीकृत, जाने कहा की है ये खबर

विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर खरीदने हेतु पांच लाख रूपये स्वीकृत, जाने कहा की है ये खबर

 कांकेर। विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक  शिशुपाल शोरी की अनुशंसा पर कलेक्टर   के.एल. चैहान द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत् निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत दुधावा, मानिकपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर खरीदने के लिए 05 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य के लिए जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।

नगर चुनाव हेतु भाजपा में टिकट वितरण किया, वितरण के बाद असंतोष गहराया, पार्टी में हो रही है उठा पटक

नगर चुनाव हेतु भाजपा में टिकट वितरण किया, वितरण के बाद असंतोष गहराया, पार्टी में हो रही है उठा पटक

न्तेवाड़ा जिले की गीदम नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों के अभ्यार्थियों के चयन प्रक्रिया के बाद भाजपाइयों में असंतोष दिखने लगा है। कांग्रेस से पहले अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की बाजी भाजपा ने मार तो ली, लेकिन संगठन में बैठे पदाधिकारियों के त्याग पत्र, पार्टी प्रत्याशी के टिकिट वापसी जैसे अप्रत्याशित कदम के साथ सामने आने की बात कही जा रही है। ऐसे में गीदम जैसे नगरीय निकाय से उठने वाली चिंगारी किसी भी पार्टी के लिए घातक ही साबित होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा के अध्यक्ष चैतराम अटामी गीदम से है, यही नहीं जिले के अन्य पदों पर भी गीदम से अधिकांश लोंगो के होने के बाद ऐसे स्थिति बनना पार्टी के लिये चिंतनीय है। 

 
अधिमान्यता परिचय पत्र नवीनीकरण प्रारंभ : नये अधिमान्यता आवेदन पत्र भी अब लिये जायेंगे आनलाईन

अधिमान्यता परिचय पत्र नवीनीकरण प्रारंभ : नये अधिमान्यता आवेदन पत्र भी अब लिये जायेंगे आनलाईन

प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता परिचय पत्र का नवीनीकरण प्रारंभ कर दिया गया है। परिचय पत्र नवीनीकरण का आवेदन पत्र आनलाईन जनसंपर्क संचालनालय की वेबसाइट https://cg.nic.in/dpr  पर लॉगइन कर भरा जा सकता है। नवीनीकरण आवेदन पत्र 31 दिसम्बर 2019 तक भरे जा सकेंगे।
अधिमान्यता नवीनीकरण के साथ नई अधिमान्यता के लिये भी आवेदन पत्र अब आनलाईन भरने होंगे। आवेदन पत्र को आनलाईन भर कर आवेदन पत्र का प्रिंट आवश्यक अभिलेखों के साथ राज्य अथवा संबंधित संभागीय अधिमान्यता समिति को भेजना होगा।
शासन द्वारा गत माह अगस्त में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नये अधिमान्यता नियम प्रभावशील हो गये है। नये अधिमान्यता नियमों में व्यापक बदलाव किया गया है। इसके साथ-साथ अब वरिष्ठ पत्रकारों और विकासखण्ड स्तर के पत्रकारों को भी अधिमान्यता दिये जाने का प्रावधान किया गया है। 
जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिये लागू विभिन्न योजनाओं के लिए एकीकृत आवेदन पत्र बनाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है। भविष्य में सभी योजनाओं के आवेदन आनलाईन ही लिये जाएंगे। इसके लिये पत्रकारों का डाटाबेस इकट्ठा किया जा रहा है। एक बार डाटाबेस एकत्र होने पर आवेदनकर्ता पत्रकार को एक ही जानकारी बार-बार नहीं भरनी पड़ेगी। वे अपने यूजर आर्डडी पासवर्ड से लॉगइन कर केवल संबंधित योजना के लिये वांछित जानकारी देकर आनलाईन आवेदन कर सकेंगे। इसी उद्देश्य से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले अधिमान्य पत्रकारों से आधारभूत जानकारी भरवाई जा रही है। 
आयुक्त जनसंपर्क ने आग्रह किया है कि जनसंपर्क संचालनालय की वेबसाईट में उपलब्ध नये अधिमान्यता नियमों का सभी अधिमान्य पत्रकार और नवीन अधिमान्यता के इच्छुक पत्रकार अवश्य अध्ययन कर लें ताकि आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने नये अधिमान्यता नियमों की जानकारी अपने साथी पत्रकारों को भी देने का आग्रह किया है।

मछुआरों की जाल में फस गई पीएसएलवी रॉकेट लांचर, जिसे देखने भारी तादात में पहुंच रहे है लोग...

मछुआरों की जाल में फस गई पीएसएलवी रॉकेट लांचर, जिसे देखने भारी तादात में पहुंच रहे है लोग...

पुडुचेरी के निकट वामबाकिरापलयम में मछुआरों को जाल निकालने में मुश्किल हुई तो उन्हें लगा कि कोई बड़ी व्हेल मछली उनकी जाल में फंस गई है, लेकिन यह खुशी थोड़ी देर के लिए ही रही। जब जाल बाहर निकाला तो एक लंबी और भारी वस्तु देखकर वे उसे किनारे पर ले आए। इस वस्तु के मिलते ही आसपास सनसनी फैल गई। वस्तु के फोटो और सेल्‍फी लेने वालों की भीड़ लग गई। इस रहस्यमयी वस्तु के बारे में बताया गया कि रॉकेट लांचर की इस्तेमाल की जा चुकी ईंधन की टंकी हो सकती है। राजस्व एवं आपदा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रहस्यमयी वस्तु पीएसएलवी रॉकेट लांचर की इस्तेमाल की जा चुकी ईंधन की टंकी जैसी दिखाई देती है। अधिकारी ने कहा कि हमने श्रीहरिकोटा में इसरो को इसके बारे में बताया है और इसका पूरा विवरण इकट्‍ठा किया जा रहा है। इसकी लंबाई 13.5 मीटर है और इस पर एफएम 199 22/03/2019 लिखा हुआ है। 

रेलवे ने एक बार फिर निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास 3584 लोगों को मिलेगा लाभ...

रेलवे ने एक बार फिर निकाली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास 3584 लोगों को मिलेगा लाभ...

साउथर्न रेलवे कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 पर भर्तियां करेगा| कुल मिलाकर 3,584 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है. इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.


विभाग और पदों की संख्या-
कैरिज वर्क्स पेरम्बूर- 1208 पद
सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक-  723 पद
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर- 1654 पद


योग्यता-
इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है.

उम्र सीमा-
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन फीस-
100 रुपये

इस आधार पर होगा चयन-
10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी.


कुल मिलाकर 3,584 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है. इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

विभाग और पदों की संख्या
कैरिज वर्क्स पेरम्बूर- 1208 पद
सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक-  723 पद
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर- 1654 पद

योग्यता-
इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है.

उम्र सीमा-
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन फीस-
100 रुपये

स आधार पर होगा चयन-
10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी.

इस लिंक को क्लिक  https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex करके कर सकते है आवेदन
राजधानी में एक बार फिर खमतराई क्षेत्र में तालाब के पास मिला अविकसित भ्रूण, लोगो में फैली सनसनी

राजधानी में एक बार फिर खमतराई क्षेत्र में तालाब के पास मिला अविकसित भ्रूण, लोगो में फैली सनसनी

रायपुर खमतराई तालाब के पास अविकसित भू्रण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दिया है।

दरअसल मामला खमतराई थाना क्षेत्र के बंधवा तालाब के समीप का है जहां अविकसित भू्रण मिला है। स्थानीय लोगो मामले की सूचना पुलिस को दी। खमतराई थाना क्षेत्र में जांच पड़ताल कर रही है । वही स्थानीय अस्पतालों में पतासाजी की जा रही है।
छेड़खानी करने से मना करने पर सिरफिरे युवक ने नाबालिग लड़की को मारा चाकू,मामला दर्ज

छेड़खानी करने से मना करने पर सिरफिरे युवक ने नाबालिग लड़की को मारा चाकू,मामला दर्ज

जबलपुर। घर में घुसकर एक सिरफिरे युवक ने नाबालिग लड़की को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक पिछले कई दिनों से लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था। विरोध करने पर आज युवक ने लड़की की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 


ये है पूरा मामला-
आरोपी शिवकुमार चौधरी 17 वर्षीय नैना पटेल से प्यार करता था। युवक प्यार का इजहार भी कर चुका था। लेकिन लड़की ने उसके प्यार को ठुकरा दिया था। इस बात को लेकर युवक अक्सर उसे परेशान करता था। वहीं आज कुदवारी में लड़की के घर पहुंचकर, दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के समय लड़की अकेली घर पर थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इस दौरान सिरफिरे आशिक ने वारदात को अंजाम दिया। लड़की की चिख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे रहवासियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने छेड़छाड़ की शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं। वहीं, आज उसने लडत्रकी की जान ले ली। इस घटना से लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा दिख रहा है।
अरविंद नेताम ने कहा सारकेगुड़ा मामले में जस्टिस वीके अग्रवाल आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत नहीं होना नियम विरूद्ध है

अरविंद नेताम ने कहा सारकेगुड़ा मामले में जस्टिस वीके अग्रवाल आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत नहीं होना नियम विरूद्ध है

रायपुर | सारकेगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बस्तर में सीआरपीएफ और पुलिस बल ने 28 एवं 29 जून 2012 की मध्यरात्रि को सात नाबालिग सहित 10 निर्दाेष आदिवासियों को नक्सली करार देकर मुठभेड़ दर्शाकर मारा था। जबकि उक्त आदिवासी बीज पंडूम (बीज त्यौहार) की तैयारी के संबंध में सामुहिक रूप से चर्चा कर रहे थे। उक्त ग्रामवासियों को सीआरपीएफ के जवानों ने बिना चेतावनी के फायरिंग कर मार डाला। उक्त मामले में जस्टिस वीके अग्रवाल आयोग ने 17 ग्रामीणों को निर्दाेष करार देते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अनुशंसा अपने निर्णय में की है। विधानसभा में कायदे से जस्टिस वीके अग्रवाल आयोग की रिपोर्ट को सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाना था जबकि लीक होने के कारण उक्त मामला प्रकाश में आना न केवल नियम विरूद्ध है बल्कि यह सरकार की मंशा को भी प्रकट करता है। उक्त महत्वपूर्ण जानकारी प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने दी। नेताम ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि मामला चाहे ताड़मेटला का हो या झीरम घाटी का हो। पूरे बस्तर के आदिवासियों को पुलिस बल द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार से बाहर के पुलिसबलों को बस्तर में तैनात न किए जाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें वहां की भौगोलिक स्थिति का न तो पता रहता है और न ही वे वहां की संस्कृति से परिचित होते हैं। ऐसी स्थिति में कुल मिलाकर निर्दाेष आदिवासी ही मुठभेड़ के नाम पर मारा जाता है। वरिष्ठ आदिवासी नेता सोहन पोटाई ने पत्रकारवार्ता में बताया कि बस्तर के आदिवासियों एवं उनकी संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कार्पाेरेट घराने के लोग कर रहे हैं। उक्त औद्योगिक घरानों को भाजपा कांग्रेस दोनों का साथ मिला है जिसके चलते आदिवासी जल, जंगल, जमीन के सहारे जीवनयापन करने में तकलीफों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों द्वारा निर्दाेष आदिवासियों की हत्या होना शासन की नक्सली समस्या के समाधान की नीति पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पूर्व आईएएस अधिकारी बीपीएस नेताम ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सर्व आदिवासी समाज शासन से मांग करता है कि 17 निर्दाेष आदिवासियों के परिवारों को 50-50 लाख की मुआवजा राशि एवं मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी तत्काल दी जाए। पत्रकारवार्ता में पूर्व आईएएस अधिकारी नवल सिंह मंडावी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद नागवंशी सहित आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। 

 
नगर पालिका के नल से निकल रहे हैं जिंदा सांप, लोग हो गए हैरान, जाने कहा की है ये घटना

नगर पालिका के नल से निकल रहे हैं जिंदा सांप, लोग हो गए हैरान, जाने कहा की है ये घटना

कवर्धा। नगर पालिका के सरोधा जल आवर्धन योजना फि़ल्टर को लेकर हमेशा से विवाद में रहा। पालिका लोगो को अब तक साफ पानी मुहैया नही करा पाई वही अब नल से जिंदा सांप भेज रही है पालिका प्रशासन। वार्ड नम्बर 14 देवांगन पारा निवासी गृहणी सुषमा चन्देल ने नल के नीचे रखे बाल्टी में जैसे ही केचुएं जैसे प्रजाति को देखा घर मे बताई की नल से अब केंचुवा भी निकल रहा है। घर वालो के बारीकी से देखने पर पता चला कि यह केचुएं जैसा दिखने वाला अंधा साँप है। गंदे पानी के शिकायत को पालिका हल्के में लेकर आज तक कोई ठोस कदम नही उठा पाई वही, इससे पहले भी इस तरह की शिकायत मिल चुकी है लेकिन पालिका इस ओर ध्यान नही दे रही वही दूसरी ओर जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी से फोन पर सम्पर्क किया गया तो कैमरे के सामने बात न कहने की बात की, और उनका रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा,कहा जानकारी मिल गई है मैं दिखवाता हु करके बात कहने लगे।

जानिए बलात्कारियों के लिए अलग अलग देशो में क्या है प्रवधान, हमारे देश में भी ऐसा कुछ लागु हो सकता है क्या

जानिए बलात्कारियों के लिए अलग अलग देशो में क्या है प्रवधान, हमारे देश में भी ऐसा कुछ लागु हो सकता है क्या

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां रेप करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कनून है। रेप का ख्याल भी आ जाए तो यहां लोगों की रूह कांप जाती है। आइए जानते ​हैं बलात्कारियों के खिलाफ किस देश में क्या प्रावधान है?

सऊदी अरब में सिर कलम कर काट दिया जाता है प्राइवेट पार्ट-
सऊदी अरब में दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ शरिया के नियमों का पालन किया जाता है। यहां दुष्कर्म करने वाले शख्स को मौत की सजा का प्रावधान है, लेकिन बलात्कारी को ऐसी मौत दी जाती है कि देखने वालों का रूह कांप जाता है। दुष्कर्म के दोषी को सरेआम सिर कलम करने के साथ-साथ उसके प्राइवेट पार्ट को काटने की सजा दी जाती है।

इराक में पत्थर मार मारकर उतार दिया जाता है मौत के घाट-
इराक में भी दुष्कर्म के दोषी को मौत की सजा दी जाती है, लेकिन यहां भी मौत देने का नियम सख्त है। यहां दोषी को बीच चौराहे पर तब तक पत्थर मारा जाता है, जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। ऐसी सजा इसलिए दी जाती है क्योंकि लोग इसे देखकर सीखें और भविष्य में ऐसे अपराध से बचें।

चीन में दी जाती है मौत की सजा-
भारत के पड़ोसी देश चीन में भी दुष्कर्म के दोषी को मौत की सजा का प्रावधान है। यहां नियम है कि ऐसे मामले को जल्द से जल्द निपटा कर आरोपी को मौत की सजा दी जाए। यहां सैकड़ों अपराधियों को मौत की सजा दी जा चुकी है।

पोलैंड में बना दिया जाता है नपुंषक-
पोलैंड में दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने वाले को रूह कंपा देने वाली सजा दी जाती है। अपराधी को यहां नपुंषक बना दिया जाता है, ताकि भविष्य में फिर कभी ऐसी घटना कों अंजाम न दे पाए। हालांकि पहले यहां दोषी को सुअरों से कटवाकर मार दिया जाता था, लेकिन कालांतर में कई प्रावधानों के चलते नियमों में परिवर्तन कर दोषी को नपुंषक बनाने का कानून लाया गया।

इंडोनेशिया में दुष्कर्म के दोषी के शरीर में महिला का हार्मोंस-
इंडोनेशिया ऐसा देश है जहां दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने पर अपराधी को पहले नपुंषक बनाया जाता है और फिर उसके शरीर में महिलाओं का हार्मोंस डाल दिया जाता है।

उत्तर कोरिया में सरेआम मार दी जाती है दोषी को गोली-
उत्तर कोरिया में दुष्कर्म के दोषी को मौत की सजा देने का प्रावधान है, लेकिन साधारण मौत नहीं। यहां ऐसे मामले में दोषि पाए जाने वाले को सरेआम बीच चौराहे पर गोली मार दी जाती है। ऐस करने के पीछे ऐसा माना जाता है कि इससे लोगों को ऐसे अपराध से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी।

ईरान में बीच चौराहे पर लटका दिया जाता है फांसी पर-
ईरान में दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दी जाती है। इसमें कई आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाता है तो कुछ को दूसरे बेहद दर्दनाक तरीकों से मौत दी जाती है। हालांकि ट्रायल के दौरान यहां पीड़िता को कई कड़े सवालों का सामना करना पड़ता है।

 

निकाय चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन भी दोपहर तक प्रत्याशियों ने नहीं दाखिल किया नामांकन, जाने कहा की है ये खबर

निकाय चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन भी दोपहर तक प्रत्याशियों ने नहीं दाखिल किया नामांकन, जाने कहा की है ये खबर

हासमुंद निकाय चुनाव में दूसरे दिन भी दोपहर 1 बजे तक किसी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि नामांकन फार्म खरीदने के लिए दूसरे नेताओं की भारी भीड़ लगी रही। भाजपा-कांग्रेस व जनता कांग्रेस जोगी सहित निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिनिधियों ने उनके नाम से फार्म खरीदा। 

कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से ग्रीन सिग्रल मिलने के बाद नेता नामांकन फार्म खरीद रहे है। भाजपा से मनीष शर्मा, सरला गोलू मदनकार, राजेन्द्र चंद्राकर, अरविंद प्रहरे, कौशल्या बंसल ने वहीं जनता कांग्रेस जोगी से राशि महिलांग, त्रिभुवन महिलांग, कांग्रेस से निखिल कांत साहू, राकंापा से मयंक जैयसवाल और निर्दलीय प्रत्याशियों में चंद्रशेखर जलक्षत्री, मनीष साहू, प्रियंका शेन्द्रे ने फार्म खरीदा। जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक लगभग एक दर्जन लोगों ने नामंाकन फार्म की बिक्री हुई। ज्ञात हो कि पहले दिन जिले के सभी 6 निकायों से कुल 44 फार्म की बिक्री हुई थी। जिसमें तुमगांव से 2, बागबाहरा से 8, पिथौरा 2, बसना 17 और महासमुंद से 15 जबकि सरायपाली से एक फार्म भी नहीं बिक पाया। 
बागवत का दौर शुरू
टिकट वितरण की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों ने बागवती तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। वार्ड क्रमांक 9 से प्रत्याशी प्रियंका शेन्द्रे द्वारा टिकट नहीं मिलने की खबर के बाद उन्होनें ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का  मन बना लिया है। आज समर्थकों के साथ वे जिला कार्यालय पहुंच नामांकन फार्म खरीदा। इसी तरह वार्ड 26 से चंद्रशेखर जलक्षत्री ने भी टिकट तय नहीं होने से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। 
नामांकन फार्म खरीदने टिकट की राह ताक रहे प्रत्याशी 
मुख्यालय सहित जिले के अन्य निकायों में कई बड़े नेताओं ने नामांकन फार्म नहीं खरीदा है। बताया जा रहा है कि ऐसे कई नेता टिकट फाईनल होने की राह ताक रहे है। महासमुंद में अभी कई दिग्गज कांग्रेसी और भाजपा नेताओं ने फार्म नहीं खरीदा है। फार्म खरीदने और भरने के लिए करीब केवल चार दिन शेष है।
 
चिटफंड मामले में हाईकोर्ट से भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर

चिटफंड मामले में हाईकोर्ट से भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मंगलवार को चिटफंड मामले में पूर्व सांसद और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अभिषेक सिंह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक जारी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 4 हफ्ते बाद का समय दिया गया है। ज्ञात हो कि मामले में अभिषेक सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका लगाई थी। मामले में सुनवाई जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच में हुई।

गौरतलब है कि अभिषेक सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 24 सितंबर को अभिषेक सिंह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्होंने चिटफंड कंपनी का प्रचार किया था। इसके बाद ही वे कंपनी में निवेश किए थे। लेकिन कंपनी बीच में ही निवेशकों के पैसे लेकर भाग गई। 

अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार अपना वाईस सैंपल देने पहुंचे एसआईटी ऑफिस, जाने पूरी खबर

अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार अपना वाईस सैंपल देने पहुंचे एसआईटी ऑफिस, जाने पूरी खबर

रायपुर | छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार अपना वाईस सैंपल देने के लिए आज एसआईटी के दफ्तर पहुंचे है।

श्री पवार ने एसआईटी ऑफिस पहुंचने के पहले कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे एसआईटी अधिकारियों से मांग करेंगे कि उनकी आवाज को उनके सामने रखा जाए ताकि वह आवाज को सुनकर बता देंगे कि कौन सी आवाज उनकी है, जिससे उन्हें टेली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
श्री पवार ने यह भी कहा कि उनके ऊपर कई आरोप है, लेकिन मैं इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो इसलिए अपनी मर्जी से एसआईटी और न्यायालय को सहयोग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा इस मामले में फंसे अन्य आरोपियों द्वारा एसआईटी और न्यायालय को सहयोग नहीं किया जा रहा है मैं उनसे भी अपील करता हूं कि वे भी वाईस सैंपल दें। 
विदित हो कि श्री पवार ने पूर्व में इस मामले में न्यायालय के सामने शपथ  पत्र पेश कर कई बड़े-बड़े खुलासे कर चुके है। 
 
 जीजा ने अपने साली के साथ डरा-धमका के किया 2 सालो तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जीजा ने अपने साली के साथ डरा-धमका के किया 2 सालो तक दुष्कर्म, मामला दर्ज

रतलाम। 11 वर्षीय बालिका के साथ उज्जैन जिले के एक गांव में उसके जीजा द्वारा दो साल से दुष्कर्म करने का मामला सामना आया है। बड़ी बहन ने पति को छोटी बहन के साथ गलत हरकत करते देख लिया तो राज खुला। पुलिस के अनुसार बालिका के माता-पिता का 2014 में निधन हो गया था। इसके बाद वह उज्जैन जिले के बिरलाग्राम नागदा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बड़ी बहन के पास जाकर रहने लगी। करीब दो साल पहले बड़ी बहन बाहर गई थी तब आरोपित जीजा ने बालिका को घर में अकेला पाकर उससे गलत हरकत की और उसे डरा-धमका दिया था। इस कारण उसने घटना किसी को नहीं बताई थी। 24 नवंबर को आरोपित जीजा घर ऊपर के कमरे में था और बालिका व उसकी बड़ी बहन नीचे के कमरे में सो रही थी। तभी आरोपित नीचे के कमरे में पहुंचा और बालिका से गलत हरकत करने लगा। इसी बीच बालिका की बड़ी बहन ने पति को गलत हरकत करते देख लिया। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ। बाद में बड़ी बहन ने रतलाम शहर की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फोन कर घटना की जानकारी दी और छोटी बहन के साथ रतलाम पहुंची। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बालिका व उसकी बहन को बाल कल्याण समिति के समक्ष पहुंचाया। समिति ने पुलिस थाने भेजा। पुलिस ने बालिका के बयान लेकर आरोपित जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज दिया।

एसएसआई मुकेश सस्तिया के अनुसार आरोपित के खिलाफ भादंवि की धारा 376 एबी, 376 (2) (एन), 376 एफ और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, एम, एन, एन/6 के तहत शून्य में प्रकरण दर्ज किया है। घटना नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र की होने से प्रकरण अग्रिम कार्रवाई के लिए बिरलाग्राम नागदा भेजा जा रहा है।

फैक्टरी चौकीदार ने केबल जलाकर कॉपर चुराया, गिरफ्तार-
इधर रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जावरा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉपर व एल्यूमिनियम की केबल बनाने वाली जनता केबल फैक्टरी के चौकीदार को केबल जलाकर कॉपर चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार फैक्टरी संचालक फरियादी नवीन डांगी पिता राजमल डांगी (60) निवासी अजंता टॉकीज रोड ने गत दिवस रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 नवंबर सुबह वे तथा उनका पुत्र विपिन डांगी फैक्टरी के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तब कुछ फुटेज में अंधेरा और कुछ में उजाला दिखाई दिया। जांच की तो 28 नवंबर की रात 1.30 बजे से सुबह 4.30 बजे के मध्य व 29 नवंबर की रात को भी उक्त समय फैक्टरी के चौकीदार महेश पिता शिवनारायण भदौरिया (55) निवासी रेल नगर केबल चुराकर जलाते हुए और केबल में से कॉपर निकालकर अपने वाहन में ले जाते दिखा। महेश से फैक्टरी से कॉपर चुराने के संबंध में पूछा तो उसने जान से मारने की धमकी दी कि रिपोर्ट मत करना। मामले की जांच कर रहे एएसआई कमालसिंह बामनिया के अनुसार आरोपित महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
घर खाली करने की बात कहकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

घर खाली करने की बात कहकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

रायपु। घर खाली करने को लेकर महिला के साथ मारपीट किए जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 17 धरसींवा निवासी आयशा खान 28 वर्ष पति मुस्तफा खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां को घर में अकेले देखकर मकान मालिक मुख्तार खान, कुलसुम बेगम व सलमान खान एवं दिलशाद खान ने एक राय होकर घर खाली करने की बात कहकर एवं पूर्व विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर सब्जी काटने वाले औजार प्रार्थियां के साथ मारपीट किया। इस वजह से उसके दोनों हाथ के कलाई एवं चेहरे पर चोट आई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी 70 हजार रुपये चोरी

सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी 70 हजार रुपये चोरी

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी हजारों रुपये चोरी किए जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पण्डरभा धरसींवा निवासी पोषण लाल वर्मा 50 वर्ष पिता गोपाल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी पारिवारिक कार्यक्रम में 11 नवंबर को जिला बेमेतरा ग्राम गांगपुर गया हुआ था। कार्यक्रम से जब वापस अपने गृह ग्राम पण्डरभा आया तो घर का ताला टूटा हुआ था व कमरे के अंदर पूरे सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी के अंदर रखी एरिंग कान का एवं एक जोड़ी पायल सहित नगदी 70 हजार रुपये कुल 95 हजार 5 सौ 49 रुपये सामान सहित किसी ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 
 
अंधेरे में खड़ी ट्रेक्टर से मोटरसाइकिल सवार टकराया, मौके पर ही दम तोडा

अंधेरे में खड़ी ट्रेक्टर से मोटरसाइकिल सवार टकराया, मौके पर ही दम तोडा

ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए तहत अपराध दर्ज 

रायपुर। तिराहे के पास अंधेरे में खड़ी ट्रेक्टर से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो जाने के कारण मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा पुलिस ने विधानसभा रोड ग्राम नेउरडीह योगेंद्र तिराहा के पास खड़ी ट्रेक्टर से टकरा जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष वर्मा आयु 45 वर्ष पिता मोहन वर्मा निवासी खमतराई नगरपालिका पानी टंकी के पास थाना खमतराई जिला रायपुर का रहने वाला है। अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी अंधेरे में योगेंद्र नगर तिराहा के ऊपर बिना एंडीकेटर जलाए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 डीबी 4251 के चालक ने अपनी वाहन खड़ी किया था। पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने अंधेरे के चलते ट्रेक्टर को नहीं देख पाया व मोटरसाइकिल ट्रेक्टर के टकरा गई जिसके चलते घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना 112 के माध्यम से मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 
एक बकरा बना दो पक्षों कि लड़ाई का कारण क्या हुआ आखिर ऐसा ....

एक बकरा बना दो पक्षों कि लड़ाई का कारण क्या हुआ आखिर ऐसा ....

महासमुंद। बकरा चराने की बात पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सरायपाली क्षेत्र के भीखापाली निवासी बसंत भोई (70) शनिवार दोपहर 2 बजे झलियन डोली में बकरा चराने गया था, तभी गांव के ही देवराज बारिक पहुंचा और मेरे खेत में बकरा क्यों चरा रहे हो कहते हुए बसंत के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने देवराज के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 माँ ने कहा मेरा बेटा किन्नर नहीं है बस उसे लड़कियों की जगह लड़के अच्छे लगते हैं, जाने कहा की है ये खबर

माँ ने कहा मेरा बेटा किन्नर नहीं है बस उसे लड़कियों की जगह लड़के अच्छे लगते हैं, जाने कहा की है ये खबर

 भिलाई| सुप्रीम कोर्ट ने सितम्बर 2018 में IPC 377 के खिलाफ दायर याचिका पर ऐतिहासिक सुनवाई करते हुए समलैगिंकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) बयॉलजिकल है। इस पर रोक संवैधानिक अधिकारों का हनन है। कोर्ट ने कहा LGBT समुदाय के अधिकार भी अन्य लोगों की तरह हैं| लेकिन इसके बावजूद समाज ने समलैंगिक समुदाय को स्वीकार नहीं किया है। लोग आज भी LGBT समुदाय के बारे में बात करते हुए झिझकते हैं। अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति समलैंगिक है तो उसके परिजन इसे स्वीकार करने से घबराते हैं। छुपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन प्रदेश की राजधानी से लगे जिले भिलाई में एक मां ने ऐसे लोगों के लिए मिसाल कायम की है। उसने ना सिर्फ अपने बेटे के समलैंगिक होने को स्वीकार किया है बल्कि उसके लिए उसकी पसंद का दूल्हा लाने की भी तैयारी कर रही है। 
 
 

मेरे बेटे की ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है -

  जिले के बैकुंठ पूरी की रहने वाली शोभा बजारी का बड़ा बेटा समलैंगिक है। जिसके कारण परिवार और समाज में उसे हय दृष्टि से देखा जाता है। शोभा बजारी का कहना है कि मुझे दुनिया से लेना देना नहीं है। अगर मेरे बेटे को कुछ हो गया तो क्या कोई उसकी कमी पूरी कर पायेगा। 
 

लोगों को जब मेरे बेटे के बारे में पता चला तो उनका हमारे प्रति व्यवहार असमान्य हो गया। लोग हमसे बात करने से कतराते हैं। लेकिन मुझे मेरा बेटा प्यारा है। मैं उसकी मां हूं, मुझे पता है कि वो हिजड़ा नहीं है। बस उसे लड़कियों की जगह लड़के अच्छे लगते हैं। समाज ऐसे लोगों को अपनाने से हिचकता है। लोग ऐसे लोगों को हिजड़ा जैसी तरह तरह की उपमा देते हैं। चिढ़ाते हैं, परेशान करते हैं। ये गलत है. इस पर रोक लगाना चाहिए। कई बार उसपर हमला भी हो चुका है।