छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
सोलहवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में टिकाव

सोलहवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में टिकाव

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा, जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार सोलहवें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ।


केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। इसका असर आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बरकरार है।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। घरेलू बाजार में शनिवार को 16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।


पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अच्छी खबर : यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा...

अच्छी खबर : यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा...

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद अब यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन उपलब्ध कराने की भी तैयारी में है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को पत्र जारी कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं, कि अगले कुछ दिनों में यात्रियों को सफर के दौरान ट्रेन में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी। ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा नहीं होने के चलते दूरदराज की ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। 

खुशखबरी: रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, 64 ट्रेनों का किराया हुआ सस्ता, देखे लिस्ट

खुशखबरी: रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, 64 ट्रेनों का किराया हुआ सस्ता, देखे लिस्ट

नई दिल्लीः अगर आप ट्रेनों से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल किराया को खत्म करने का फैसला किया है। इसी वजह से अब कई ट्रेनों से किराया कम हो गया है।


उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली कई ट्रेनों के किराए में बदलाव किया गया है. इसमें 32 जोड़ी हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के किराए को सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में बदल दिया है. पहले इन ट्रेनों पर स्पेशल ट्रेनों का किराया लगता था, लेकिन अब इसको कम कर दिया गया है.


इन सभी ट्रेनों के किराए में किया गया बदलाव (These trains fare drop)
1. ट्रेन नंबर 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट, त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
2. ट्रेन नंबर 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
3. ट्रेन नंबर 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
4. ट्रेन नंबर 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
5. ट्रेन नंबर 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
6. ट्रेन नंबर 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
7. ट्रेन नंबर 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
8. ट्रेन नंबर 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
9. ट्रेन नंबर 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
10. ट्रेन नंबर 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
11. ट्रेन नंबर 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल
12. ट्रेन नंबर 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
13. ट्रेन नंबर 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
14. ट्रेन नंबर 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
15. ट्रेन नंबर 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल
16. ट्रेन नंबर 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
17. ट्रेन नंबर 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
18. ट्रेन नंबर 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
19. ट्रेन नंबर 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
20. ट्रेन नंबर 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
21. ट्रेन नंबर 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
22. ट्रेन नंबर 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
23. ट्रेन नंबर 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
24. ट्रेन नंबर 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
25. ट्रेन नंबर 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
26. ट्रेन नंबर 02323/02324, हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
27. ट्रेन नंबर 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
28. ट्रेन नंबर 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
29. ट्रेन नंबर 07623/07624, नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
30. ट्रेन नंबर 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
31. ट्रेन नंबर 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
32. ट्रेन नंबर 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल

New Gen Suzuki Alto की तस्वीर आयी सामने, जानिए इसकी कीमत

New Gen Suzuki Alto की तस्वीर आयी सामने, जानिए इसकी कीमत

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले New Gen Suzuki Alto की तस्वीरें सामने आयी थी। इस कार का ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होगा। सुजुकी अपने होम मार्केट में इस कार का नया मॉडल तैयार कर रही है. बता दें कि भारतीय बाजारों के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो 2022 भी मेकिंग में है। भारत और जापान में लांच होने वाली ऑल्टो के मॉडल एक-दूसरे से काफी अलग है। कुछ समय पहले इंटरनेट पर इस कार की तस्वीरें लीक हुई थी, जिसमें सामने आया था कि यह कार पहले से ज्यादा लंबी और टोल होने वाली है।


यह कार ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ आ सकती है। यह कार वाइट रुफ और ORVMs के साथ आने वाली है। इस कार से जनवरी 2022 में पर्दा उठेगा। बता दें कि अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई है। यह इस कार का 9th जेनरेशन मॉडल होगा। इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाएगा।


फिलहाल इसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एक्स प्रो और वैगनआर में भी किया जाता है। लीक हुई पिक्चरों से यह पता चल रहा है कि नई आल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगी। कार का बॉक्सी शेप टोल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलेगा। इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।


कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है. मारुति सुजुकी अल्टो की बात करें तो उसने इस गाड़ी की कुल माइलेज लगभग 29 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की जा रही है. बताया जा रहा है कि गाड़ी की क़ीमत 4 लाख से 4.2 लाख तक के बीच में होगी।


वहीं नई ऑल्टो की बात करें तो कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ मार्केट में उतारने का मन बनाया है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैकड एयर कॉन वेंट्स, नए ऐसी बटन जैसी कई नई चीजें होने वाली है।नई ऑल्टो मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आने वाली है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है।

शादी सीजन के चलते सोने-चांदी कि कीमतों में बदलाव, जानिए कितना सस्ता हुआ...........

शादी सीजन के चलते सोने-चांदी कि कीमतों में बदलाव, जानिए कितना सस्ता हुआ...........

मुंबई। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 275 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.21 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1863.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 1869.70 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.32 प्रतिशत टूटकर 24.97 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 110 रुपये सस्ता होकर 49180 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 110 रुपये उतरकर 49150 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही चांदी 275 रुपये गिरकर 66350 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 295 रुपये कमजोर होकर 66472 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

फिर बदले सोने और चांदी के दाम, देखें क्या है आज के दाम

फिर बदले सोने और चांदी के दाम, देखें क्या है आज के दाम

मुंबई: वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में जारी तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 450 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1863.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.70 प्रतिशत चढ़कर 1866.60 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.01 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25.05 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


विदेशी बाजार में जारी तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 250 रुपये महंगा होकर 49279 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 200 रुपये चढ़कर 49230 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही चांदी 450 रुपये की चमक के साथ 66683 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 435 रुपये उछलकर 66798 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

खुशखबरी: रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, ट्रेन की टिकट सस्ती हो.........

खुशखबरी: रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, ट्रेन की टिकट सस्ती हो.........

नई दिल्ली: जल्द ट्रेन की टिकट 15 फीसदी तक सस्ती हो सकती है। इससे रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल पिछले हफ्ते, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, यानी सामान्य यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया। देश में महामारी का प्रकोप कम होने के बाद ट्रेनों के रेगुलर होने से किराए में कमी आएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई विशेष ट्रेनों को सामान्य ट्रेन सेवाओं से बदल दिया गया है। इसकी वजह से यात्री किराए में लगभग 15 फीसदी की कमी आएगी। लगभग 1700 ट्रेनों में, जिन्हें विशेष का टैग दिया गया था, आने वाले दिनों में किराए में कमी देखी जाएगी।


मालूम हो कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के जरिए 1180.19 मिलियन यात्रियों ने सफर किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 69.88 मिलियन था। चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक भारतीय रेलवे ने यात्री कि£राए से 15,434.18 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पिछले साल सितंबर 2020 तक रेलवे ने यात्री कि£राए से 1,258.74 करोड़ रुपये कमाए थे। यह महामारी से पहले की अवधि की तुलना में बहुत कम है। 2019-20 में रेलवे से 4,173.52 मिलियन यात्रियों ने सफर किया और सितंबर 2019 तक 26,642.73 करोड़ रुपये कमाए थे।


कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने अन्य सभी उपायों को जारी रखा है। इनमें ट्रेनों में पका हुआ खाना नहीं परोसना और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए उच्च दरें शामिल हैं। प्लेटफॉर्म टिकट की उच्च दरों का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को रोकना है। इस पर अधिकारी ने कहा कि, कोरोना महामारी अब भी है, ऐसे में हम टिकटों की ओवर-द-काउंटर बिक्री या पका हुआ खाना परोसने की अनुमति नहीं देना जारी रखेंगे।

सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के भाव

सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के भाव

मुंबई: वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में लौटी तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफ बाजार में सोना 95 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 260 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.49 प्रतिशत चढ़कर 1871.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 1866.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 25.31 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


विदेशी बाजार में लौटी तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 95 रुपये की बढ़त लेकर 49391 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 110 रुपये बढ़कर 49377 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही चांदी 260 रुपये महंगी होकर 66814 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 240 रुपये चढ़कर 66905 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सावधान: गूगल ने बैन किए 7 Android Apps अपने फोन से अभी करें डिलीट, वरना खाली हो सकता.......

सावधान: गूगल ने बैन किए 7 Android Apps अपने फोन से अभी करें डिलीट, वरना खाली हो सकता.......

Google द्वारा Play Store से 7 Android ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि कोई भी इन 7 Banned Apps को डाउनलोड न करे। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें पहले ही डाउनलोड कर लिया है और उन्हें तेजी से इन एंड्रॉयड ऐप्स को अपने फोन से हटा देना चाहिए यह Google Apps ट्रोजन जोकर हमले का जोखिम आपके फोन के लिए बाद खतरा है। Android यूजर्स को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इन पर मौजूद 'ट्रोजन' जोकर मालवेयर को देखते हुए गूगल ने इन 7 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया। यह सुरक्षा फर्म कैस्पर्सकी के एक मैलवेयर विश्लेषक तात्याना शिश्कोवा के बाद था, जिन्होंने पाया कि ये ऐप 'ट्रोजन' जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे। ये Android ऐप्स आपकी फ़ोन सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं।


जोकर मैलवेयर का पहली बार 2019 में पता चला था और साइबर अपराधियों के लिए एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के फोन पर आक्रमण करना और सदस्यता-आधारित चैनलों के माध्यम से पैसे चोरी करना एक आम पसंद बन गया। यहां तक कि Google की सुरक्षा प्रणालियों द्वारा इस खतरनाक मैलवेयर का पता लगाना मुश्किल है, जब तक कि Android उपयोगकर्ता यह नहीं देखते कि कुछ गड़बड़ है और वे अवांछित सदस्यता रद्द कर दें जिनके लिए उन्होंने साइन अप नहीं किया था।


हाल ही में ब्लॉक किए गए कुछ ऐप्स में क्रमशः 50,000 और 10,000 से अधिक इंस्टॉल के साथ इमोजीवन कीबोर्ड और नाउ क्यूआरकोड स्कैन शामिल हैं। Google Play Store ने अब इन ऐप्स को हटा दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये Android ऐप अभी भी आपके डिवाइस को प्रभावित नहीं कर सकते हैं और उन स्कैम सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जिनमें आपकी कोई दिलचस्पी नहीं है। यदि आप इन ऐप्स के बारे में अलर्ट से चूक गए हैं, तो उनसे अवगत रहें और तुरंत अनइंस्टॉल करें।


इन ऐप्स को अपने फोन से अभी डिलीट कर दें
1. Now QRcode Scan (Over 10,000 installs)

2. EmojiOne Keyboard (Over 50,000 installs)

3. Battery Charging Animations Battery Wallpaper (Over 1,000 installs)

4. Dazzling Keyboard (Over 10 installs)

5. Volume Booster Louder Sound Equalizer (Over 100 installs)

6. Super Hero-Effect (Over 5,000 installs)

7. Classic Emoji Keyboard (Over 5,000 installs)

A) अपने डिवाइस को मैलवेयर से बचाने का सबसे अच्छा तरीका अज्ञात डेवलपर्स से ऐप डाउनलोड करना और सीमित संख्या में डाउनलोड और समीक्षा वाले ऐप्स से बचना है। रोकथाम एक इलाज से एक धारणा के रूप में बेहतर है।

B) उन स्टैट्मन्ट आदि को कभी भी डाउनलोड न करें जिसमें वर्तनी और व्याकरण संबंधी त्रुटियां हों। आपको सामान्य भाषा की गलतियों के लिए ऐप और वेबसाइट दोनों की जांच करनी चाहिए।

C) यदि आपको कोई ऐसा ऐप मिलता है जिसे आपने अपने फोन पर डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे तुरंत हटा दें।

D) अगर आपके पास कोई ऐप है जिसे आपने 6 महीने से अपने फोन में इस्तेमाल नहीं किया है, तो थोड़ी सी स्प्रिंग क्लीनिंग करें और उसे तुरंत डिलीट कर दें।

E) आप अपने डिवाइस को मैलवेयर के हमलों से बचाने के लिए एक एंटी-वायरस सेवा की सदस्यता भी ले सकते हैं। साइबर सुरक्षा के लिए कुछ एंटी-वायरस सुरक्षा एप्लिकेशन Avast Malwarebytes Premium और AVG हो सकते हैं।

शानदार Repsol Honda Team Edition हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

शानदार Repsol Honda Team Edition हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने आज अपनी स्कूटर Honda Grazia 125 का Repsol Honda Team Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पेशल ए़डिशन को 86,714 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है। Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition में Repsol Honda Team से प्रेरित कलर और ग्राफिक्स मिलते हैं|


Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition: इंजन Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में एक 123.97cc, फैन-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, PGM-FI इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 8.14 बीएचपी की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।


इसके अलावा इस स्कूटर में एक आइडल स्टॉप सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। इसका काम यह होता है कि जब स्कूटर कहीं पर भी थोड़ी देर के लिए रुकती है, तो यह इंजन को बंद कर देता है। कंपनी ने इस स्कूटर में साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर का भी इस्तेमाल किया है।

 

Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition: स्पेसिफिकेशन Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition एक अंडर-बोन फ्रेम पर आधारित है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायरों के साथ नारंगी रंग के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जिनका आकार 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर है।

 

Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition: फीचर्स ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने अगले पहिये में 190mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो नई Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition में एलईडी डीसी हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लैंप और माइलेज इंडिकेटर्स मिलेगा।

 

इसे अलावा इस स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, फ्रंट ग्लव बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और इंजन-कट ऑफ के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन को स्टैंडर्ड Honda Grazia 125 जैसा ही रखा है।

 

बता दें कि Honda Motorcycle & Scooter India अपनी टॉप सेलिंग स्कूटर Honda Activa 6G और एक अन्य Honda Dio के भी नए वैरिएंट्स को बाजार में उतारने वाली है। कुछ समय पहले ही दिल्ली आरटीओ के पास दाखिल किए गए अप्रूवल सर्टिफिकेट से इस बात का खुलासा हुआ था।

 

हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि इन स्कूटर्स को कब लॉन्च किया जाएगा और इनमें किन फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। लेकिन RTO के पास दाखिल किए गए अप्रूवल सर्टिफिकेट से Honda Activa 6G और Honda Dio के नए वैरिएंट्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है।

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव: देखें आज के भाव

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव: देखें आज के भाव

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों आज बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार के मुकाबले आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 160 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, चांदी की चमक भी आज बढ़ी है।


बीते सप्ताह सोना 1623 और चांदी 2976 रुपये महंगी
विदेशी बाजारों की तेजी का असर सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 1623 रुपये की छलांग लगाकर 49095 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही सोना मिनी 2102 रुपये की तेजी लेकर 49063 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2976 रुपये महंगी होकर 66640 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी मिनी भी 2869 रुपये चढ़कर 66748 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितनी सस्ती हुई

सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितनी सस्ती हुई

मुंबई: वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के दाम गिरने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 325 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.31 प्रतिशत गिरकर 1855.76 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.33 प्रतिशत टूटकर 1857 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.71 प्रतिशत लुढ़ककर 25.05 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 120 रुपये गिरकर 49095 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 145 रुपये फिसलकर 49063 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी भी 325 रुपये सस्ती होकर 66640 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 305 रुपये उतरकर 66748 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की दो नई स्कीम, जानिए आम आदमी को क्या होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की दो नई स्कीम, जानिए आम आदमी को क्या होगा फायदा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो स्कीम की शुरुआत की. रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम (Retail Direct Scheme) और इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम (Integrated Ombudsman Scheme) शुरू होने से खुदरा निवेशकों को कई फायदे होंगे. इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण कालखंड में वित्त मंत्रालय ने, आरबीआई और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है. मुझे विश्वास है कि आरबीआई देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. पिछले 6-7 सालों में केंद्र सरकार ने आम भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया है.


रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम से क्या होगा लाभ
रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम (Retail Direct Scheme) के जरिए सरकार के प्रतिभूतियों में रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) को निवेश बढ़ाने के लिए आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इस स्कीम के तहत रिटेल निवेशक केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए प्रतिभूतियों (Securities) में सीधा निवेश कर सकेंगे. निवेशक आरबीआई के पास सरकारी प्रतिभूति अकाउंट (Government Securities Accounts) ऑनलाइन खोल सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.


इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम से क्या होगा फायदा

इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम (Integrated Ombudsman Scheme) के जरिए ग्राहकों के शिकायतों के निवारण में आसानी होगी. आरबीआई द्वारा रेग्युलेटेड वित्तीय संस्थानों जिसमें बैंक, पेमेंट बैंक शामिल हैं. वित्तीय संस्थानों की मनमानी के खिलाफ ग्राहक इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम के जरिए आरबीआई के पास शिकायत कर सकेंगे. वन नेशन-वन ओमबड्समैन (One Nation-One Ombudsman) यानी 'एक देश, एक लोकपाल' के मुख्य थीम के साथ इसे शुरू किया गया है. इसके तहत एक पोर्टल पर एक ईमेल आईडी और एक पते के जरिए ग्राहक आरबीआई के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. ये सिंगल प्वाइंट होगा, जहां ग्राहक शिकायत करेंगे, कागजात जमा कर सकेंगे और साथ ही अपने शिकायत का स्टेट्स भी चेक कर सकेंगे. इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी भाषा में शिकायत दर्ज कराने और निवारण के लिए मदद ले सकेंगे.


निवेश के दायरे का विस्तार होगा: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'आरबीआई ने भी आम भारतीय को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं. आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मर्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुविधाजनक बनेगा.' उन्होंने कहा, 'खुदरा प्रत्यक्ष योजना में, हमारे देश के छोटे निवेशकों ने सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका खोज लिया है.'


आकार ले चुका एक राष्ट्र, एक लोकपाल: पीएम
पीएम मोदी ने कहा, 'एकीकृत लोकपाल योजना के तहत 'एक राष्ट्र, एक लोकपाल' आकार ले चुका है. यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक ग्राहक निवारण परेशानी मुक्त और समयबद्ध तरीके से होगा. आज, जब देश डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अभूतपूर्व निवेश कर रहा है, प्रत्येक निवेशक की भागीदारी महत्वपूर्ण होने जा रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक गर्वमेंट सिक्यूरिटी मार्केट में हमारे मध्यम वर्ग, कर्मचारी, छोटे व्यापारी, वरिष्ठ नागरिकों को सिक्योरिटीज में निवेश के लिए बैंक इंश्योरेंश या म्यूचल फंड जैसे रास्ते अपनाने पड़ते थे. अब उन्हें सुरक्षित निवेश का एक और बेहतर विकल्प मिल रहा है.'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत किसी फंड मैनेजर की जरूरत नहीं होगी. एक खुदरा प्रत्यक्ष गिल्ड खाता ऑनलाइन खोला जा सकता है और प्रतिभूतियों को ऑनलाइन खरीदा / बेचा जा सकता है. वेतनभोगी लोगों/पेंशनभोगियों के लिए सुरक्षित निवेश का यह एक बड़ा अवसर है.' उन्होंने आगे कहा, 'बीते 7 सालों में, NPAs को पारदर्शिता के साथ Recognize किया गया. Resolution और recovery पर ध्यान दिया गया. पब्लिक सेक्टर बैंकों को Recapitalize किया गया. फाइनेंशियल सिस्टम और पब्लिक सेक्टर बैंकों में एक के बाद एक रिफॉर्म्स किए गए. बैंकिंग सेक्टर को और मजबूत करने के लिए को-ऑपरेटिव बैंकों को भी आईपीआई के दायरे में लाया गया. इससे इन बैंकों की गवर्नेंस में भी सुधार आ रहा है और जो लाखों जमाकर्ता हैं, उनके भीतर भी इस सिस्टम के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है.'


2.5 करोड़ किसानों के मिले KCC कार्ड: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'कोविड में ही सरकार द्वारा छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए विशेष मुहिम चलाई, जिससे 2.5 करोड़ से अधिक किसानों को KCC कार्ड भी मिले और लगभग 2.75 लाख करोड़ का कृषि ऋण भी मिला. पीएम स्वनिधि योजना से करीब 26 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण मिल चुका है.' उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ 7 सालों में भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शंस के मामले में 19 गुणा की छलांग लगाई है. आज 24 घंटे, सातों दिन और 12 महीने देश में कभी भी, कहीं भी हमारा बैंकिंग सिस्टम चालू रहता है.'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमें देश की, देश के नागरिकों की आवश्यकताओं को केंद्र में रखना ही होगा, निवेशकों के भरोसे को निरंतर मजबूत करते रहना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि एक संवेदनशील और इन्वेस्टर फ्रेंडली डेस्टीनेशन के रूप में भारत की नई पहचान को आरबीआई (RBI) निरंतर सशक्त करता रहेगा.

 

 बिग न्यूज़ : OnePlus का फोन हुआ ब्लास्ट, आखिर क्यों हो रहा ब्लास्ट........

बिग न्यूज़ : OnePlus का फोन हुआ ब्लास्ट, आखिर क्यों हो रहा ब्लास्ट........

OnePlus नॉर्ड 2 मोबाइल के फटने का मामला आया सामने, सुहित शर्मा नाम के यूजर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर करके की थी। इन फोटोज में डैमेज फोन के साथ पैर की फोटो भी शामिल थी। मीडिया में मामले के तूल पकड़ने के बाद कंपनी ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने यूजर के इलाज का खर्च और पैसा रिफंड करने का वादा किया है।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पीड़ित से संपर्क किया है और फोन को जांच के लिए पुणे के सर्विस सेंटर पर भेजा गया है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह पीड़ित के संपर्क में है और इलाज का पूरा खर्च देगी। साथ ही फुल रिफंड भी देगी। इस मामले को लेकर कंपनी ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है।


फोन के फटने का क्या है कारण
सोशल मीडिया यूजर सुहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर 4 फोटो शेयर किए थे। उन्होंने लिखा था कि OnePlus आपसे यह उम्मीद नहीं थी। देखिए आपके प्रोडक्ट ने क्या किया है। कृपया परिणाम के लिए तैयार रहें। लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करो। आपकी वजह से यह लड़का पीड़ित है... जल्द से जल्द संपर्क करें।'
फोटो को देखकर ये पता चलता है कि ब्लास्ट कितना भयानक रहा होगा। इसमें यूजर की जींस जल गई। साथ ही, उसकी जांघ भी बुरी तरह झुलस गई। इस घटना के तुरंत बाद OnePlus ने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम यूजर तक पहुंच गई है। हमने इसकी आगे जांच करने के लिए डिटेल्स कलेक्ट करने की प्रोसेस शुरू कर दी है।


पहले भी 2 बार फट चुका है

• फोन फटने का पहला मामला: 1 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया यूजर अंकुर शर्मा ने बताया था कि उनकी पत्नी का सिर्फ 5 दिन पुराना वनप्लस नॉर्ड 2 उस समय फट गया जब वो साइकिलिंग कर रही थीं। साइकिलिंग के समय फोन उनके स्लिंग बैग में रखा हुआ था। उन्होंने इस फोन में ब्लास्ट होने के बाद के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। फोन का बैक पैनल पूरी तरह डैमेज हो गया था।
• फोन फटने का दूसरा मामला: 8 सितंबर, 2021 को दिल्ली के एडवोकेट गौरव गुलाटी ने स्मार्टफोन फटने की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को वे अपने ऑफिस (कोर्ट चैंबर) में बैठे थे, तब उन्हें अपने गाउन की जेब में गर्मी महसूस हुई। उन्होंने अपनी पॉकेट से वनप्लस नॉर्ड 2 5G स्मार्टफोन को बाहर निकाला तो उसमें से धुआं निकल रहा था। उन्होंने तुरंत गाउन को उतार दिया। इसके बाद फोन में ब्लास्ट हो गया।

वनप्लस नॉर्ड 2 5G के स्पेसिफिकेशन
• ये स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड 11 के साथ कंपनी के ऑक्सीजन ओएस 11.3 पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) प्लॉइड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेनसिटी 1200-AI प्रोसेसर के साथ 12GB रैम है। फोन में 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
• इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 कैमरा लेंस दिया है। ये फ्रंट फेसिंग और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है।


• कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट मिलेंगे। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh बैटरी दी है, जो 65 वॉट वार्प चार्ज को सपोर्ट करती है। ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

क्यों फट जाती है मोबाइल की बैटरी?
वनप्लस नॉर्ड 2 5G के फटने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मुंबई के IT एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने बताया चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इस कारण भी बैटरी गरम हो जाती है। इसलिए यह चार्जिंग के वक्त बात करने पर ब्लास्ट हो सकती है। कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है।

 

सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए कितना सस्ता हुआ चांदी

सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए कितना सस्ता हुआ चांदी

मुंबई: वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया जबकि चांदी 125 रुपये सस्ती रही।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1826.10 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.06 प्रतिशत उतरकर 1829.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.41 प्रतिशत टूटकर 24.18 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 70 रुपये की बढ़त लेकर 48351 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 65 रुपये बढ़कर 48330 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी 125 रुपये उतरकर 64490 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 100 रुपये गिरकर 64660 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई : ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख, विदेशी फंड की निरंतर निकासी के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। लाल निशान पर खुलने के कुछ देर के कारोबार में भी बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया और 60 हजार के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।


अभी तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंक तक फिसल चुका है। इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा हाल की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 539.42 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 59,813.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 173 अंक या 0.96 फीसदी गिरकर 17,844.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील के शेयरों में जोरदार बढ़त देखी जा रही है।

इससे पहले आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। कारोबार शुरू होते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखी गई। जबकि एनएसई का निफ्टी बाजार शुरू होते ही अपने 18 हजार के स्तर के नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार के आंकड़ों को देखें तो निफ्टी 82.70 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 17,934.50 के स्तर पर खुला था और सेंसेक्स ने 267.38 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 60,085 पर कारोबार शुरू किया था।

पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 80.63 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,352.82 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 27.05 अंक या 0.15 फीसदी टूटकर 18,017.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

नई Brezza से लेकर Jimny तक, आ रहीं 4 नई मारुति SUV

नई Brezza से लेकर Jimny तक, आ रहीं 4 नई मारुति SUV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कई नई कारों पर काम कर रही है, जिनमें हैचबैक और SUV भी शामिल हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी डिवेलप कर रही है, जो कि साल 2025 के पहले मार्केट में आ सकते हैं। साथ ही, कंपनी इंडियन मार्केट के लिए नई CNG कारों की बड़ी रेंज पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी मार्केट में अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) पर भी फोकस कर रही है। मारुति सुजुकी आने वाले समय में भारतीय बाजार में अपनी ये SUV ला सकती है। 

नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा की तैयारी
मारुति सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर काम कर रही है। नई ब्रेजा को भारत में टेस्टिंग के दौरान पहले ही स्पॉट किया गया है। नया मॉडल Heartect प्लेटफॉर्म के एडवांस्ड वर्जन पर बेस्ड होगा। नई ब्रेजा कई मॉडर्न और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी। विटारा ब्रेजा का नया मॉडल फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, वायरलेस चार्जर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एयर-कंडीशनिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स के साथ आएगी। 

नई Baleno कॉम्पैक्ट क्रासओवर
मारुति सुजुकी एक कॉम्पैक्ट क्रासओवर पर काम कर रही है। मारुति YTB कोडनेम वाली इस कार से टाटा पंच को टक्कर देगी। नई क्रासओवर Beleno हैचबैक पर बेस्ड होगी। इस कॉम्पैक्ट क्रासओवर को कंपनी साल 2022 में ला सकती है। नई बलेनो कॉम्पैक्ट क्रासओवर को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा सकता है। नई मारुति मिनी SUV 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर्ड हो सकती है। कार, मैन्युअलग और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस में आ सकती है। 

नई मिड-साइज SUV पर चल रहा काम 
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा जेवी, एक नई मिड-साइज SUV पर काम कर रहा है। इसे साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। यह टोयोटा के DNGA (दायहैत्सु न्यू जेनरेशन आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। नया मॉडल 5 के साथ-साथ 7 सीट ऑप्शंस में आ सकता है। 5 सीटर वेरियंट जहां हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, फोक्सवैगन Taigun और MG Astor को टक्कर देगा। वहीं, 7 सीटर मॉडल हुंडई Alcazar, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को चुनौती दे सकता है।

5 डोर वाली Jimny
जापान की कार कंपनी सुजुकी (Suzuki) 5 डोर  Jimny पर काम कर रही है। नया मॉडल, साल 2022 खत्म होने से पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Jimny 5 डोर, सिएरा पर बेस्ड होगी और इसमें 300 mm लॉन्गर व्हीलबेस होंगे। इसकी लंबाई भी 300mm बढ़ेगी। लीक डॉक्यूमेंट्स से पता लगता है कि नया मॉडल लंबाई में 3,850mm होगा। इसकी चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,730mm हो सकती है।

क्या आपका भी इस बैंक में है खाता, तो आपको भी लग सकता है तगड़ा झटका, बचत खातों पर ब्याज दरें घटी

क्या आपका भी इस बैंक में है खाता, तो आपको भी लग सकता है तगड़ा झटका, बचत खातों पर ब्याज दरें घटी

नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अगर आपका बचत खाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव कर दिया है। अब आपको जमा रकम पर कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए 10 लाख रुपए से कम के बचत खाते पर ब्याज दर को घटाकर महज 2.80 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। अगले महीने यानी 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर घट जाएगी। अब तक ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी थीं। 

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक आगामी 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम राशि के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी सालाना होगी। इसके साथ ही 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए ब्याज दर 2.85 फीसदी सालाना निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भी बचत खातों पर ब्याज दरें घटा चुका है। एसबीआई एक लाख रुपये तक के बचत खाते पर 2.70 फीसदी सालाना ब्याज देता है। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के साथ ही एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा। 
जहां एक ओर बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दरों को घटाकर पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है, तो दूसरी ओर इस बैंक से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। 
बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधार दर को 5 आधार अंकों से घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) को 8 नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। इस कमी से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। 
 
OnePlus 10 Series के स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे लीक, जानिए यहाँ

OnePlus 10 Series के स्पेसिफिकेशन और तस्वीरे लीक, जानिए यहाँ

नई दिल्ली. वनप्लस बहुत जल्द ही अपना नया वनप्लस 10 सीरीज लॉन्च कर सकता है. समझा जा रहा है कि 2022 की पहली तिमाही में इस सीरीज का पहला फोन बाजार में आ जाएगा. जाने-माने टिप्स्टर ऑनलीक्स (Onleaks) ने वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) के कुछ हाई-रेजोल्यूशन रेंडर्स लीक किए हैं. यदि ये लीक सही है तो कहा जा सकता है कि वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इस कैमरा सेटअप में एक एलइडी फ्लैश लाइट भी होगी.


स्क्वेयर शेप में है कैमरा मॉड्यूल
जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं कैमरा मॉड्यूल स्क्वेयर शेप में है. यह डिजाइन लगभग सैमसंग गैलेक्सी M21 सीरीज (Samsung Galaxy S21 series) से मिलता-जुलता है. रेंडर्स में यह भी बताया गया है कि डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर (Alert slider) रहेगा ही, जैसा कि कंपनी के सभी स्मार्टफोन में होता है. इस स्मार्टफोन में पावर बटन दाएं तरफ दिया गया है तो वॉल्यूम कम ज्यादा करने के लिए बटन बाएं तरफ (Left Side) पर हैं. स्मार्टफोन के बैक साइड में वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.


इन-डिस्प्ले हो सकता है फिंगरप्रिंट सेंसर
कहा जा रहा है कि वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) की बैक टेक्सचर फिनिश के साथ होगी. यह स्मार्टफोन मेटल चेसीज (Metal chassis) में आ सकता है. स्मार्टफोन के बारे में यह भी बताया गया है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर न तो बैक साइड में देखा गया है और ना ही साइड-माउंटेड है. ऐसे में फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले (in-display) हो सकता है. दावा किया गया है कि यह जानकारी शुरुआती तस्वीरों के आधार पर दी गई है. चूंकि यह तस्वीरों के आधार पर है तो असली डिजाइन में थोड़ा फर्क हो सकता है.


स्क्रीन साइज 6.7 इंच, 120Hz रिफ्रेट रेट
इसके अलावा स्मार्टफोन के डिस्प्ले से संबंधित कुछ जानकारी भी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच हो सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेट रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वन प्लस 10 सीरीज कथित तौर पर वनप्लस की पहली ऐसी सीरीज होगी जो ओप्पो और वनप्लस दोनों द्वारा बनाए गए यूनिफाइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी.

सोना और चांदी में उतार चढ़ाव जारी, जानिए आज के नए भाव

सोना और चांदी में उतार चढ़ाव जारी, जानिए आज के नए भाव

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच आज घरेलू स्तर पर सोने और चाँदी की में उतार चढ़ाव देखा गया। सोना जहां 131 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़ गया वहीं चाँदी 30 रुपये तक फिसल गयी।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.04 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1823.60 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.11 प्रतिशत उतरकर 1825.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.36 प्रतिशत टूटकर 24:35 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।


घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 131 रुपये की बढ़त लेकर 48149 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 121 रुपये उठकर 48146 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।


चाँदी उतार चढ़ाव के बीच 64880 रुपये प्रति किलोग्राम पर लगभग स्थिर रहा जबकि चाँदी मिनी 30 रुपये गिरकर 65057 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।