BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
राजधानी के एक मेडिकल स्टोर्स पर की गई कार्यवाई, मास्क और सैनिटाजर का कर रहा था कालाबजारी

राजधानी के एक मेडिकल स्टोर्स पर की गई कार्यवाई, मास्क और सैनिटाजर का कर रहा था कालाबजारी

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक खबर मिल रही है की रायपुर के एक मेडिकल स्टोर्स में ड्रग विभाग की टीम ने दबिश दे कर उसके खिलाफ कार्यवाई की है| आपको बता दे की कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किए जाने के बाद से नकली सेनिटाइजर बनाने और बेचने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार को विद्या मेडिकल स्टोर में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि यहां मुनाफाखोरी के चक्कर में मास्क और सैनिटाजर उचे दाम पर बेचे जा रहे थे। अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

जानिए पूरी खबर-
आपको बता दे की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि विद्या मेडिकल स्टोर में अधिक दाम पर मास्क और सैनिटाज़र बेचे जा रहे ​हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर स्टोर पहुंचे थे। मेडिकल स्टोर संचालक ने अधिकारियों को मास्क और सेनिटाइजर की कीमत अधिक बताई, जिसके बाद मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है|
नायब तहसीलदार एवं अंतागढ़ प्रभारी तहसीलदार निलंबित, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

नायब तहसीलदार एवं अंतागढ़ प्रभारी तहसीलदार निलंबित, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

कांकेर। जिले के नायब तहसीलदार एवं अंतागढ़ के प्रभारी तहसीलदार सतरूपा साहू को बिना पूर्व अनुमति के 19 मार्च से 30 मार्च तक मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर केएल चौहान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार ध्रुव को अंतागढ़ के प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार सतरूपा साहू का निलंबन अवधि में मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। 
 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग तथा कलेक्टर कांकेर द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के आदेश दिए गए हैं, इसके बावजूद नायब तहसीलदार सतरूपा साहू बिना पूर्वानुमति के 19 से 30 मार्च तक मुख्यालय से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कलेक्टर चौहान द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
 एलपीजी गैैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, रातभर हुआ गैस का रिसाव

एलपीजी गैैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, रातभर हुआ गैस का रिसाव

कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 पर ग्राम पंचायत कुल्हाडग़ांव के नजदीक शुक्रवार की देर शाम विशाखापट्टनम से रायपुर जा रहे भारत पैट्रोलियम कंपनी की एलपीजी गैस से भरा टैंकर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीबी 0871 के  टैंकर का हुक टूटकर गाड़ी से नीचे गिरने से टैंकर क्रेक हो गया, जिसके कारण टेंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। कंपनी के विशेषज्ञों की टीम आज सुबह मौके पर पंहुचकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के एलपीजी गैस को दूसरे टैंकर में डालने का कार्य में लगे हुए हैं। एनएच 30 पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिये जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक-परिचालक सकुशल है, चालक के अनुसार टैंकर मेंं 17 टन एलपीजी गैैस भरी होने की बात बताई जा रही है। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक द्वारा विशाखापट्टनम की कंपनी को फोन कर दुर्घटना से अवगत करवा दिया, कंपनी के द्वारा तत्काल विशेषज्ञ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया था, कंपनी के विशेषज्ञों की टीम आज सुबह मौके पर पंहुचकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के एलपीजी गैस को दूसरे टैंकर में डालने का कार्य में लगे हुए हैं। 

लगातार कंटेनर से गैस रिसाव होने के बाद एहतियात के तौर पर थाना फरसगांव के एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू एवं अन्य पुलिसकर्मी ने सड़क के दोनों छोर पर घटनास्थल के करीब एक-एक किमी दूरी पर बैरेकेडिंग कर सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। यहां तक की पुलिस द्वारा किसी को पैदल भी इस मार्ग से होकर गुजरने से रोक दिया गया है। गैस रिसाव से होने वाले खतरे को लेकर घटनास्थल पर दमकल को भी तैनात की गई है। 
राजधानी रायपुर में आज शाम 4 बजे से 48 घंटों के लिए हो सकता है कफ्र्यू जैसे हालात, पढ़ें पूरी खबर

राजधानी रायपुर में आज शाम 4 बजे से 48 घंटों के लिए हो सकता है कफ्र्यू जैसे हालात, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सख्ती बरतने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि जिले में आज शाम 4 बजे से दो दिनों के लिए कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं।  

जिला प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शहर की स्थिति देखने के लिए आज एसएसपी-कलेक्टर और वरिष्ठ अफसरों ने शहर में भ्रमण कर शहर के हालातों का जायजा लिया है। सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ जहां पुलिस सख्ती बरत रही है तो वहीं अब जिले में  कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं। आवश्यक कार्य निपटाने के लिए प्रशासन ने वैसे भी लोगों को काफी छूट दे रखी है। लेकिन चंद लोग इस छूट का गलत फायदा उठाते हुए सड़कों पर बेवजह घूमने निकल रहे हैं। इन चंद लोगों की गलती की सजा काफी भयावह हो सकती है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।  लिहाजा इस स्थिति से निपटने एक तरह से अघोषित कफ्र्यू लागू हो सकता है। इसका प्रायोगिक परीक्षण आज शाम 4 बजे से ही किया जा सकता है जो कि आने वाले दो दिनों के लिए हो सकती है। केन्द्रीय गृहसचिव अजय भल्ला द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए जाने का पत्र मिलने के बाद से ही आला अफसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं। लिहाजा आज शाम 4 बजे से कफ्र्यू जैसे हालात बन सकते हैं, इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अब और ज्यादा सख्त और त्वरित कार्यवाही होगी। 

एयर इंडिया ने घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

एयर इंडिया ने घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर | कोरोना वायरस के कारण एयर इंडिया ने अपनी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पर 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है। इस रोक के साथ एयर इंडिया विमान की बुकिंग भी रद्द कर दी गई है। 

सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के प्रवक्ता द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार से 30 अप्रैल तक एयर इंडिया की सभी वाहनों की बुकिंग बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 'हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
इधर दूसरी ओर इंडिगो, स्पाइस जेट और गोएयर ने कहा है कि वे 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग कर रहे हैं। स्पाइस जेट और गोएयर ने कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1 मई से टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। इंडिगो के प्रवक्ता का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फिलहाल बुकिंग नहीं होगी। फुल सर्विस कैरियर विस्तारा द्वारा भी 15 अप्रैल से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि बुकिंग जारी रखने वाली विमान कंपनियों के प्रवक्ताओं का यह भी कहना कि सरकार के आगामी आदेश जो भी आयेंगे उसका पालन किया जाएगा। 
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कामर्शियल उड़ानें 14 अप्रैल तक रोक लगी हुई हैं। 
 
कल रात 9 बजे केवल विद्युत लाईटें ही करें बंद, विद्युत अमले की अपील, पढ़ें पूरी खबर

कल रात 9 बजे केवल विद्युत लाईटें ही करें बंद, विद्युत अमले की अपील, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर |  देश में छाए कोरोना संक्रमण के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर कल पांच अपै्रल को लोगों द्वारा 9 मिनट के लिए विद्युत सेवा न लेते हुए दीपक जलाकर रौशनी की जाएगी।  इसी क्रम में सीएसपीडीसीएल ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर इस मुहिम में शामिल हों। 

हालांकि विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि इस दौरान लोगों को केवल लाईटें बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्युत से चलने वाले अन्य उपकरणों के प्रयोग पर कोई आपत्ति नहीं है, केवल घरों की लाईटें बंद करना ही पर्याप्त है। ज्ञात हो कि पीएम श्री मोदी ने कल 5 अपै्रल को रात 9 बजे देशवासियों से अपने-अपने घरों की लाईटें 9 मिनट के लिए बंद करने और नौ दीपक जलाने का आव्हान किया है।  इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि इससे लोगों को इस मुसीबत से निपटने के लिए हौसला मिलेगा, प्रत्येक व्यक्ति के अंदर यह भावना जागृत होगी कि संकट की इस घड़ी में वह अकेला नहीं बल्कि पूरा देश उसके साथ है। विद्युत विभाग ने भी इस पहल  पर लोगों से अपील की है कि वे कल रात 9 बजे केवल अपने-अपने घरों की लाईटें, बल्ब आदि ही बंद करें, अन्य विद्युतचलित उपकरणों के प्रयोग पर कोई पाबंदी नहीं है। 
 
लॉकडाउन: प्याज के साथ आलू भी रूला रहा, सब्जियों के भाव भी वृद्धि, पढ़ें पूरी खबर

लॉकडाउन: प्याज के साथ आलू भी रूला रहा, सब्जियों के भाव भी वृद्धि, पढ़ें पूरी खबर

रायपुरलॉकडाउन के दौरान सब्जियों की जहां दामों में वृद्धि आई है, वहीं प्याज के साथ-साथ अब आलू के भाव भी लोगों को रूला रहा है। चिल्हर में प्याज के दाम जहां 40 रूपये प्रति किलो पहुंच गये है, वहीं आलू भी 35 से 40 रूपये प्रति किलो तक बिक रहा है। 

राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन का असर सब्जियों पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। ज्यादातर सब्जियों के भाव इन दिनों बढ़े हुए है। सब्जियों के साथ-साथ प्याज और आलू के भाव में भी वृद्धि देखी जा रही है। प्याज 40 रूपये तो आलू भी 35 से 40 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गये है, जो गरीब व मीडियम वर्ग के लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। रोज कमाने वाले और नौकरीपेशा लोग लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा पा रहे है। कई नौकरीपेशा लोगों को तो पिछले माह का वेतन तक नहीं मिल पाया है। जिससे उनके सामने सबसे ज्यादा पैसों की दिक्कत हो रही है। ऐसे हालातों में सब्जियों के साथ-साथ आलू-प्याज के भाव का बढऩा उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। 
 
घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने वाला आरोपी जेल दाखिल हुआ, जाने कहा की है ये खबर

घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती करने वाला आरोपी जेल दाखिल हुआ, जाने कहा की है ये खबर

रायपुर | शहर के धरमपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला ने उसी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति पर पर उसके घर में घुसकर जोर जबरदस्ती करने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया है। देवी प्रसाद पटनायक नामक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आज रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है। 

कोतवाली के थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धरमपुरा नंबर दो में अपने बच्चों के साथ रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि कल उसी कॉलोनी में रहने वाले देवी प्रसाद पटनायक नामक व्यक्ति उनके घर में अचानक आ घुसा और उनसे जोर जबस्ती करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने आए पीडि़ता के बच्चे से भी आरोपी देवी प्रसाद पटनायक ने मारपीट की। जिसके बाद जैसे-तैसे महिला बाहर निकलकर आरोपी को कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरूध्द धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है। 
 
राजधानी रायपुर में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस हुई और सख्त, पढ़ें पूरी खबर

राजधानी रायपुर में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस हुई और सख्त, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर | कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोगों की नादानी फिर से एक बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। शहर में पिछले 2-3 दिनों से घर से बेवजह बाहर निकलने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए अब जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस भी सख्त हो गई है। 

एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है, एम्स में भर्ती संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं तो वहीं राजधानी रायपुर में  लॉक डाउन का उल्लंघन कर सड़कों में बेवजह घूमने वालों के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढऩे लगा है। यह राहत की बात रही है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर त्वरित कड़े कदम उठाए और सख्ती बरती। पूरे प्रदेश की सीमाओं के साथ ही राज्य के अंदर जिलों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया। इसका असर यह हुआ कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ में कोरोना पीडि़तों की संख्या काफी कम है। इसके अलावा यहां कोरोना संक्रमण को लेकर भारी सुरक्षा बरती जा रही है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पीडि़तों की संख्या काफी कम है। राहत की बात यह भी है कि एम्स में कुशल चिकित्सकों की निगरानी में इन संक्रमित मरीजों का तत्काल उपचार शुरू किया गया और मरीज भी स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। मगर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के चलते संक्रमण का खतरा एक बार फिर से बढऩे लगा है। सड़कों में बेवजह घूमने वालों के चलते जहां पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है। 
 
ग्रामीण कर रहे सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आदिवासी बाहुल क्षेत्रों की तारीफ

ग्रामीण कर रहे सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आदिवासी बाहुल क्षेत्रों की तारीफ

रायपुर | कोरोना संक्रमण को लेकर आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन हो रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हम शहरी लोगों को बहुत सीखने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्वीटर पर एक पोस्ट कर बस्तर के अंदरुनी ग्रामीण आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानी, सामाजि क दूरी की प्रशंसा की है। उन्होंने मानक दूरी में खड़े रहकर आवश्यक वस्तुएं लेने पहुंचे ग्रामीणों का फोटो भी शेयर करते हुए लिखा-पानी, किराना और आवश्यक वस्तुओं को लेने के साथ जिस तरह से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन गामीणों ने किया है, उससे हम शहरी लोगों को बहुत सीखने की जरूरत है। 
 
लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने किये 24 घंटे में 29 अपराध दर्ज, जाने कहा की है ये खबर

लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने किये 24 घंटे में 29 अपराध दर्ज, जाने कहा की है ये खबर

रायपुर | लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 29 अपराध दर्ज किये हैं। गरियाबंद में 2, धमतरी में 1, महासमुंद 5, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 2, बेमेतरा में 1, बिलासपुर में 3, मुंगेली में 8, जांजगीर-चाम्पा में 1, कोरिया में 2, कांकेर में 1, कोंडागांव में 1, सुकमा में 1 अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।

 

 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट- जो महामारी को भी महोत्सव बना दे उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं,भाजपा ने भी किया जवाबी ट्विट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट- जो महामारी को भी महोत्सव बना दे उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं,भाजपा ने भी किया जवाबी ट्विट

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार दीया जलाने की अपील की है. इससे पहले जनता कर्फ्यू के मौके पर पीएम ने थाली-ताली बजाने को कहा था. इस बीच पीएम के इस ऐलान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया और तंज कसा गया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से लिखा गया, ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जो महामारी को भी महोत्सव बना दे…उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं’.


 
बता दें कि ये मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म विश्वनाथ का डायलॉग है, जिसको छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से बदल दिया. अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की ओर से लगातार बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं और निशाना साध रहे हैं.

जिसके जवाब में भाजपा ने भी ट्विट कर ये कहा 

 

रायपुर में लाकडाउन के बाद भी इन क्षेत्रों में रहती है लोगो की भीड़,नियमो के साथ खिलवाड़ कही बन ना जाए मुसीबत

रायपुर में लाकडाउन के बाद भी इन क्षेत्रों में रहती है लोगो की भीड़,नियमो के साथ खिलवाड़ कही बन ना जाए मुसीबत

रायपुर, दुनियाभर में कोरोनावायरस के चलते लाखों लोग लॉकडाउन में हैं, तो वहीं हजारों की संख्या में लोग सेल्फ आइसोलेशन में हैं, ताकि इस जानलेवा वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. ऐसे में कई लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो कुछ जागरूक लोग ऐसे भी हैं, जो इस मामले में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज लाकडाउन के नियमो को ताक में रखकर लोग सड़कों में घूमते नजऱ आये , बात सड़क की ही करनी काफी नही है, लोग अपने अपने गली मोहल्लों में एकत्र  होते  हुए नजऱ आये। सरकार ,शासन -प्रशासन लोगो को शोशल डिस्टेंसी अपनाने के लिए हर पल सलाह दे रही हैं। पर इससे विपरीत लोग लाकडाउन का पालन करते नही नजऱ आ रहे है।
यहां है पुलिस की चेकिंग:—
राजधानी रायपुर से सटे विभिन्न जिलों के सीमाओं में पुलिस बेरिकेट लगाकर दिन में चेकिंग करती नजऱ आती हैं।
पर इसके विपरीत सुबह के समय यहां पुलिस की चेकिंग नही के बराबर होती है जिसके कारण लोग रायपुर से सटे दूसरे जिलों की सीमाओं में चले जाते हैं, और दूसरे जिले के लोग रायपुर आसानी से दाखिल हो जाते हैं ।
राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी, जय स्तम्भ, रायपुरा, रेलवे स्टेशन रोड, मंदिर हसौद , भगतसिंह चौक, तेलीबांधा में पुलिस चेकिंग तो करती है पर सुस्त रवैये के चलते लोग अपनी वाहनों के साथ आवाजाही करते हैं।
तंग गलियों में जमघट:—
आमापारा, अमिनपारा, लाखे नगर, कुशालपुर, कुंदरा पारा, बंधवापारा, जैसे राजधानी रायपुर में दर्जनों मोहहले हैं जहां लोग अपने अपने घरों के बाहर लाकडाउन के नियमो को ताक में रखकर जमघट लगाते हैं।
पुलिस गाड़ी आई तो अंदर ,गई तो बाहर:—
गली - मोहल्लों में यह अक्सर होता हैं कि निर्धारित समय अवधि के बाद पुलिस की पेट्रोलिग टीम जब मोहल्लों में दुकानें बंद कराने आती है तो बाहर जमघट लगाए लोग फौरन अपने अपने घरों में पुलिसिया सायरन की आवाज़ सुनकर छिप जाते है, गाड़ी वापस जाने के बाद फिर वे अपनी जमघटो का सिलसिला बरकरार रख गप्पे मारने शुरू कर देते हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना से धीरे-धीरे राहत,भर्ती मरीजों के सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

छत्तीसगढ़ में कोरोना से धीरे-धीरे राहत,भर्ती मरीजों के सेहत में तेजी से हो रहा सुधार

रायपुर, केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना से जूझने लॉकडाऊन का शत-प्रतिशत पालन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में चिन्हित 9 कोरोना वायरस से पीडि़त व्यक्ति में से अधिकाश स्वस्थ होने की ओर अग्रसर है। इन पीडि़तों में 5 राजधानी रायपुर, एक बिलासपुर, एक कोरबा, एक भिलाई तथा एक राजनांदगांव के हैं। इन मरीजों में से तीन पीडि़त दो रायपुर और एक खुर्सीपार भिलाई को डिस्चार्ज किया गया है। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार विदेश से रायपुर आई कोरोना छात्रा की सेहत में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है। उनका अब दो बार सैंपल नेगेटिव आ गया है। अब एक बार और सेम्पल नेगेटिव आ जाने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्वास्थकर्मियों एवं चिकित्सकों की सेवा भावना को संतोषप्रद बताते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए लॉकडाऊन का पालन करते हुए कोविड-19 को परास्त करने की अपील की है।

जब बजट में 5100 करोड़ प्रावधानित है तो 18.45 लाख किसानों को धान खरीदी की बचत राशि का भुगतान शीघ्र करे सरकार -बृजमोहन

जब बजट में 5100 करोड़ प्रावधानित है तो 18.45 लाख किसानों को धान खरीदी की बचत राशि का भुगतान शीघ्र करे सरकार -बृजमोहन

रायपुर.पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों को धान खरीदी की बचत राशि 685 प्रति क्विंटल शीघ्र प्रदान करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के चलते किसानों की भी दशा बेहद खराब हो गई है। इलाज,दवा, रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए राशि जुटाने उनके पास कोई दूसरा विकल्प इस दौरान नहीं है। अतः सरकार को चाहिए कि वादे के मुताबिक उनके खातों में अंतर की राशि शीघ्रता से ट्रांसफर कर दिए जाएं ताकि इस बुरे दौर में किसान परिवार थोड़ी निश्चितता के साथ जीवन यापन कर सके।
बृजमोहन ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 18 लाख 45 हज़ार किसानों को अपने वादे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की जगह अभी प्रति क्विंटल 1835 और 1815 ही प्रदान किया है। सरकार ने इस हेतु बजट में किसान न्याय योजना के तहत 5100 करोड रुपए का प्रावधान किया है।
जब बजट स्वीकृत है तो किसानों को अंतर की राशि 685 प्रति क्विंटल भेजे जाने में विलंब नही होना चाहिए।
 

विधायक विकास उपाध्याय ने डॉक्टर-पुलिस-सफाईकर्मियों को श्रीफल देकर किया सम्मानित

विधायक विकास उपाध्याय ने डॉक्टर-पुलिस-सफाईकर्मियों को श्रीफल देकर किया सम्मानित

रायपुर, मानव जीवन में आए भारी संकटकारी कोरोना वायरस से आम जनता की रक्षा करने एवं कोरोना वायरस पीडि़त और संदिग्धों को स्वस्थ करने स्वयं की जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे डॉक्टर्स, र्सिंग स्टाफ, पुलिस के अधिकारी कर्मचारी,निगम के स्वास्थ अमला सफाई कर्मचारियों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही दुव्र्यवहार, मारपीट, अभद्रता की घटना से दु:खी पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने घटना की कड़ी निंदा किया है।
उन्होंने इस प्रकार के घृणित कृत्य में शामिल लोगों को सम्भय समाज के लिए वायरस की तरह बताया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मारपीट अभद्रता की घटना से दुखी विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस के खिलाफ आम जनता के लिए संकटमोचक बने चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पुलिस के जवान अधिकारी निगम के स्वास्थ्य अमला सफाई कर्मचारी को श्रीफल भेंट कर आम जनता को संदेश दिए ये सब हमारे लिए देवतुल्य की तरह है इनका अपमान नहीं इनकी पूजा की जानी चाहिए यह हमारे लिए पूजनीय है। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां देशभर में लॉक डाउन किया गया है लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं एक दूसरे से हाथ मिलाने आमने सामने बात करने से परहेज कर रहे हैं ऐसे समय में कोरेना वायरस से पीडि़त एवं हर संदिग्ध को स्वस्थ करने अपने जान को जोखिम डालने एवं परिवार से दूरी बनाकर सेवा कर रहे चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ के साथ दुव्र्यवहार की जो घटना हुई है बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्य जनक है।ऐसे लोगों को सभ्य समाज कभी माफ नहीं करेगा। लॉक डॉउन और कफ्र्यू का सही तरीके से पालन कराने आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हम सबको इनके निर्देशों का अक्षरश: पालन करना चाहिए इनके साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना वायरस खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को सफल बनाने सहयोग करे। पुलिस प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर बेवजह बिना काम के सड़कों पर निकल रहे लोगों से मेरा विनम्र अपील है अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घरों के भीतर रहे लॉक डाउन का पूरा पालन करें। चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ ,पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार नहीं सदव्यवहार करें उनका सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निर्वहन करें। विकास उपाध्याय ने डॉ करण पिपरे,नर्सिंग स्टाफ रीना शिनियोगी, मेघा नागपुरे,प्रणीत दत्ता, आरती देवांगन,लक्ष्मीकांत शुक्ला अंकित सिंह, ववेदिवेलं, रामकुमार, पुलिस प्रशासन के प्राणेश्वर वर्मा,संचित शर्मा,अवधराम वर्मा,विष्णु सिन्हा, नगरनिगम के स्वास्थ अधिकारी आत्मानंद साहू,सेनेटरी इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिन्हा सफाई कर्मी संतोष भारती खेमू तांडी, सहित दर्जनों अधिकारी कर्मचारियों को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
 

भारतीय सतनाम सेना द्वारा लोगो के लिए मूलभूत आवश्यक राशन सामग्री वितरण किया

भारतीय सतनाम सेना द्वारा लोगो के लिए मूलभूत आवश्यक राशन सामग्री वितरण किया

सेवा सहयोग समर्पण को सार्थक प्रतीत करते अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेशाध्यक्ष-गुरु खुशवंत साहेब जी एवम सतनाम सेना के पदाधिकारियों द्वारा लॉक डाउन के स्थिति में लोग अपने घरों में रह कर इस गंभीर परिस्थिति कोरोना वायरस COVID-19 महामारी को हराने निरन्तर सरकार के गाईड लाइन का पालन कर रहे है, आयसे दैनिय परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगो के लिए बड़ी समस्या बन चुका है जिसे ध्यान में रखते हुए सतनाम सेना द्वारा सप्ताह भर की जरूरत मन्द राशन समान का व्यवस्था कर गांव गांव घर घर जाकर स्वंय गुरु खुशवंत साहेब जी जरूरत मंद लोगो को चिन्हांकित कर राशन सामग्री का वितरण किया और उन सभी परिवार को जरूरत पड़ने पर सतनाम सेना से संपर्क करने और किसी भी परिस्थिति में किसी बातो से चिंतित नही होने की बात कहते हुए जब तक सरकार द्वारा लॉक डाउन रखा जायेगा उनका पालन करने और अपने घरों में रहने हिदायत दिया गया। 

तब्लीगी जमात में शामिल दो लोगों की खोज जारी, संभावित स्थलों में पुलिस जाकर कर रही पूछताछ, पढ़ें पूरी खबर

तब्लीगी जमात में शामिल दो लोगों की खोज जारी, संभावित स्थलों में पुलिस जाकर कर रही पूछताछ, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर/कोरबा | तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे दो व्यक्तियों के संबंध में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।लगातार पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी दोनों के बारे में अब तक नहीं मिल पाई है।  गौरतलब है कि निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। जिसके बाद से ही देशभर में तब्लीगी जमात के लोगों की तलाश शुरू हो गई। वहीं कोरबा में भी कुछ व्यक्ति पहुंंचे थे, इनमें अभी 20 लोगों को गेवरा सीटीआइ में रखा गया है। बाकि दो लोगों की खोज जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तब्लीगी जमात में शामिल होने पहुंचे मोहम्मद सकलेन तथा मीरजाउल पीर का वर्तमान समय तक पता नहीं चल पाया है। दोनों की तलाश संभावित स्थलों पर की जा रही है।
पुलिस ने आम लोगों से सहयोग मांगा है, ताकि दोनो को जल्दी पकड़ लिया जाए। इस संबंध में एसईसीएल गेवरा, दीपका सहित एसीबी तथा जेमको कंपनी दीपका के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि दोनों व्यक्ति उनके अधीन कार्यरत तो नहीं हैं। यदि संस्था में कार्यरत हैं तो पूरी जानकारी मोबाइल अथवा वाट्सअप से माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं।
 
छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्री एसोसिएशन ने कवासी लखमा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में किया सहयोग

छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्री एसोसिएशन ने कवासी लखमा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में किया सहयोग

छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आदरणीय उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष, मैं ₹5,00,000 की सहयोग राशि प्रदान करने के साथ-साथ वर्तमान में लॉक डाउन के कारण बंद उद्योगों के विद्युत के न्यूनतम प्रभार में छूट देने बाबत चर्चा की गई उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया 

राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों का किया प्रमोशन, देखिए लिस्ट

राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों का किया प्रमोशन, देखिए लिस्ट

रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के 50 एसआई के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल नई पदस्थापना ग्रहण करना होगा।

पीएचक्यू (पुलिस हेड क्वार्टर) से जारी एक आदेशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ 50 एसआई (सब इंस्पेक्टर) को पदोन्नति देते हुए टीआई बनाया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने हाल ही में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति का गठन किया था। पीएचक्यू से जारी आदेशानुसार जिन कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई हैं उनमें-सुनील कुजार कुजूर, अनिल अग्रवाल, तेजराम भास्कर, मोहन राम भगत, चंद्र प्रकाशर कंवर, राकेश यादव, अमित कुमार तिवारी, विश्वजीत सिंह, समीर तिवारी, मनीष नागर, देवेन्द्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार बंजारे, संदीप कुमार टंडन, प्रमोद कुमार अमलतास, रणजीत सिंह कंवर, सुश्री रेखा बोरघरिया, केशर पराग बंजारा, अमित कुमार पाटले, राजकुमार धृतलहरे, कृष्णा प्रसाद जांगड़े, हर्षवर्धन चौरासे, तोप सिंह नवरंग, कार्तिकेश्वर जांगड़े, नवीर बोरकर, जयसिंह खुंटे, जवाहर लाल गायकवाड़, सुश्री मनोरमा कुर्रे, सुश्री सुनीता नाग, मोतीलाल शुक्ला, गिरधारी लाल डडसेना, सुरबन सिंह ठाकुर, रामनिवास सक्सेना, रामगोपाल देवांगन, हरप्रसाद पांडेय, एलपी तिवारी, मूलचंद पाटले, श्रीमती राजकुमारी पांडेय, श्रीमती गायत्री सिन्हा, रामकुमार केशरवानी, रामलोचन गुप्ता, राजदेव मिश्रा, श्रीमती पी. अनुराधा राव, मो. जमाल फिरदोसी, विनोद तिवारी, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार चौबे, श्रीमती उमा गुप्ता, कन्हैया लाल डहरिया, कैलाश राम मिर्रे, झड़ीराम बंजारे का नाम शामिल है।

पदोन्नति आदेश में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त उप निरीक्षकों के विरुद्ध कोई जांच, विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं पिछले पांच सालों में ऐसी कोई छोटी सजा एवं बड़ी सजा  मिली हो, अथवा ऐसा कोई अन्य प्रकरण जो पदोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करता हो तो संबंधित उप निरीक्षक को पदोन्नति प्रदान नहीं कर प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर पुलिस मुख्यालय भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित उप निरीक्षक कार्यभार ग्रहणकाल का उपभोग किए बिना, नवीन पदस्थापना पर कार्यभार तत्काल ग्रहण करेंगे। उप निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना हेतु संबंधित इकाई के लिए कार्यमुक्त कर कार्यमुक्त-कार्यभार ग्रहण दिनांक से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जाए। 

देखिए आदेश -


 

जिले में गुटका,बीड़ी सिगरेट बेचते व्यवसायी सहित अन्य पर प्रशासन ने लगाया हज़ारो रुपए का जुर्माना, जाने कहा की है ये खबर

जिले में गुटका,बीड़ी सिगरेट बेचते व्यवसायी सहित अन्य पर प्रशासन ने लगाया हज़ारो रुपए का जुर्माना, जाने कहा की है ये खबर

धमतरी | लॉक डाउन  के दौरान लागू किए गए नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई। इसमें बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचने वाले दुकानदार सहित अन्य पर 29000 रु जुर्माना वसूला गया। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण मुनाफाखोरी रोकने एवं  किराना दुकानदारों को वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए दल गठित किया गया है ।शुक्रवार को राजस्व खाद्य नापतोल नगर निगम मंडी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने शिकायत मिलने पर 15 किराना दुकानों में निरीक्षण किया ।

 

 
देश भर में लाकडाउन : बलौदाबाजार में पकड़ी गई लाखों की शराब, 4 गिरफ्तार, मध्यप्रदेश की अवैध शराब अभी भी हो रही बरामद

देश भर में लाकडाउन : बलौदाबाजार में पकड़ी गई लाखों की शराब, 4 गिरफ्तार, मध्यप्रदेश की अवैध शराब अभी भी हो रही बरामद

बलौदा बाजार | पूरे देश में लाकडाउन ह छत्तीसगढ़ में सभीतरह की शराब दुकानें बंद पड़ी हैं. इसके बावजूद शराब की अवैध तस्करी की जा रही है, जिस पर लगाम लगाने पुलिस भी जद्देजहद कर रही है. दरअसल आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपने टीम के साथ दबिश देकर 80 पेटी अंग्रेजी (गोवा) शराब जब्त किया है. शराब के साथ 4 आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है. मामला बालौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में गोवा शराब की सप्लाई होने की सूचना मिली थी. ग्राम अमेरा और खम्हरिया के कुछ लोगों के मध्यप्रदेश से शराब छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ किया गया, तो उसने बताया कि ग्राम अमेरा के राकेश सोनवानी ने एक झोपड़ी नुमा मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब डंप कर रखा गया है
 
राज्य में महिला जन-धन खातो में राशि आज से हो रही जमा, पढ़ें पूरी खबर

राज्य में महिला जन-धन खातो में राशि आज से हो रही जमा, पढ़ें पूरी खबर

जगदलपुरकोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट से राहत के लिए भारत सरकार के घोषणा के अनुरूप राज्य की महिलाओं के प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत खोले गए समस्त खातो में तीन माह तक प्रतिमाह 500 रूपये की राशि जमा किया जा रहा है। लीड बैंक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी पहली किस्त आज 3 अप्रैल से जमा की जा रही है। खातों  में राशि जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से जमा किया जा रहा है, जिसमें आज 3 अप्रैल को खाता संख्या का अंतिम अंक 0-1, 4 अप्रैल को 2-3, 7 अप्रैल को 4-5, 8 अप्रैल को 6-7 और 9 अप्रैल को 8-9 में जमा होगी।

          महिला पीएमजेडीवाई खाते से रूपए निकालने के लिए महिलाओं को अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से बैंक, एटीम एवं बी.सी. केन्द्रों जाना होगा। खातो से राशि ग्राहक सेवा केंद्र (बी.सी.)एवं एटीएम से रूपए कार्ड द्वारा भी निकाली जा सकती है। बी.सी. केन्द्र प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे एवं बैक की शाखाऐं अपने नियमित समय पर कार्यरत रहेंगी। यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है। अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी दिनांक 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक, एटीम और बी.सी के माध्यम से राशि निकाल सकते हैं।
कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए लाभार्थियों से बैंकों के द्वारा अनुरोध किया गया है कि आहरण हेतु ज्यादा से ज्यादा एटीएम मशीन पर रूपे कार्ड द्वारा ही करें। एटीएम बैंक शाखा अथवा बी.सी. केन्द्रों पर भीड़ करने से बचना चाहिए और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बना कर  खड़ा होना चाहिए।

अलग अलग निर्धारित तिथि में खाते की अंतिम संख्या के अनुसार ही निकाली जा सकेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की धनराशि

अलग अलग निर्धारित तिथि में खाते की अंतिम संख्या के अनुसार ही निकाली जा सकेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की धनराशि

दुर्गप्रधानमंत्री जनधन खाता में महिला हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् सीधे राशि अंतरित कर उन्हें निम्नानुसार आहरण करने की अनुमति प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाता धारक महिलाएं जिनके खाता का अंतिम क्रमांक 0 या 1 है उन्हें आहरण हेतु नियत तिथि 3 अप्रैल 2020, महिलाएं जिनके खाता का अंतिम क्रमांक 2 या 3 है उन्हें आहरण हेतु नियत तिथि 4 अप्रैल 2020, महिलाएं जिनके खाता का अंतिम क्रमांक 4 या 5 है उन्हें आहरण हेतु नियत तिथि 7 अप्रैल 2020, महिलाएं जिनके खाता का अंतिम क्रमांक 6 या 7 है उन्हें आहरण हेतु नियत तिथि 8 अप्रैल 2020, महिलाएं जिनके खाता का अंतिम क्रमांक 8 या 9 है उन्हें आहरण हेतु नियत तिथि 9 अप्रैल 2020,
उपरोक्तानुसार समय सारणी की मुनादी कराने हेतु समस्त ग्राम पंचायत विकासखण्ड  के समस्त सरपंचो को आदेशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मुनादी कराकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के महिला खाताधारकों को सूचित करें। 9 अप्रैल के पश्चात सामान्य तरीके से धनराशि निकाली जा सकेगी। खाते की अंतिम संख्या के अनुसार तिथि इसलिए रखी गई है ताकि सुविधापूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का कार्य हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए अमले को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर्स की नियुक्ति भी की गई है।

 

कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों से रिहा किये गए 584 कैदी

कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों से रिहा किये गए 584 कैदी

रायपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के हेतु राज्य की विभिन्न जेलों से अब तक कुल 584 कैदियों को छोड़ा जा चुका है। जिनमें से 391 कैदियों को अंतरिम जमानत पर, 154 कैदियों को पैरोल पर और 39 कैदियों को सजा पूरी करने पर विभिन्न जेलों से छोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जेलों में कैदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया था। जिससे जेलों में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का खतरा कम किया जा सके। इसी क्रम में 2 अप्रैल तक इन कैदियों को कुछ शर्तों के अधीन अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़ा गया है।