छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
Chanakya Niti: लक्ष्य पूरा करने के लिए इन 4 चीजों को कभी न करें दरकिनार, मंजिल पाने में होंगे कामयाब

Chanakya Niti: लक्ष्य पूरा करने के लिए इन 4 चीजों को कभी न करें दरकिनार, मंजिल पाने में होंगे कामयाब

 Chanakya Niti: कई बार सिर्फ मेहनत के दम पर व्यक्ति अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता. अपनी मंजिल को पाने के लिए वह कई प्रयास करता है लेकिन निरंतर प्रयार और कठोर परिश्रम के बाद भी उसे सफलता नहीं मिलती है. चाणक्य कहते हैं कि आज के दौर में कामयाबी सिर्फ मेहनत के बलबूत नहीं मिल सकती इसलिए लिए कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति सफलता की ऊंचाईयों को छूता है. आइए जानते हैं लक्ष्य पूरा करने के लिए किन चीजों पर जरुर गौर करें.

साहस से मिलेगी सफलता

सफलता पाने की रेस में एक मौड़ ऐसा जरूर आता है जब व्यक्ति को साहस का परिचय देना पड़ता है. उस समय व्यक्ति ने सही निर्णय नहीं लिया तो वह जीती हुई बाजी हार जाता है और पूरी मेहनत मिट्‌टी में मिल जाती है. उस समय अगर वो हार मान गया तो जीती जिताई बाजी हार सकता है. साहस का अर्थ है अपने लक्ष्य प्राप्ति में आ रही बाधा का डटकर सामना करना, इसके लिए निंदाओं पर ध्यान न दें, असफलता के डर से हारने वाला व्यक्ति कभी कामयाब नहीं हो पाता.

अपनी और दूसरों की गलतियों से सबक

ये सच है कि कोई परफेक्ट नहीं होता. हर इंसान से गलतियां होती है पर अपनी गलतियों से सबक लेने वाला अगले कदम पर मात नहीं खाता. व्यक्ति गलती करने से घबराता है लेकिन सच ये है कि गलतियां व्यक्ति ही व्यक्तिगत विकास में सुधार लाने और आपको मजबूत बनाने में मदद करती हैं. वहीं जो दूसरों की गलतियों से सीख लेते हैं वह लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति बेहतर तरीके से बना पाते हैं. चाणक्य कहते हैं कि जो बीत गया उसके बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, गलतियों से सीख लेकर आगे की प्लानिंग पर फोकस करना चाहिए.

नई चीजें चीखने की लगन

जो व्यक्ति आज में जीता है उसे वर्तमान परिस्थितियों का सामना करने में दिक्कत नहीं आती. कहने का अर्थ है वक्त के साथ जैसे हालाता, टेक्नॉलोजी, परंपराएं बदल जाती है वैसे ही व्यक्ति को इनके मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करना चाहिए. हर नई चीज को खीखने से कभी गुरेज नहीं करना चाहिए, यही कला व्यक्ति की सफलता में चार चांद लगा देती है. ज्ञान प्राप्ति में कभी भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए और न ही किसी को ज्ञान देने में.

संगत

चाणक्य कहते हैं कि जीवन में सफल होना है तो बुरी संगत और बुरी आदतों से दूर ही रहने में भलाई है. बुरी संगत और बुरी आदतें प्रतिभाशाली व्यक्ति का भी भविष्य चौपट कर देती हैं.

Aaj ka Panchang, 29 January 2023: आज रविवार को रहेंगे ये शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय भी जानिए

Aaj ka Panchang, 29 January 2023: आज रविवार को रहेंगे ये शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय भी जानिए

 Aaj ka Panchang, 29 January 2023: आज रविवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी-नवमी तिथि है। अष्टमी प्रातः 9.05 बजे तक है, उसके बाद दशमी तिथि आरंभ हो जाएगी। पूरे दिन भरणी और कृतिका नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 7.14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 6.06 बजे होगा। चन्द्रोदय 12.13 बजे तथा चन्द्रास्त सुबह 1.58 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1944
विक्रम संवत – 2079
कलि संवत – 5123
मास – माघ माह, शुक्ल पक्ष

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

आज दुष्ट मुहूर्त दोपहर 4.31 बजे से 5.14 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 4.31 बजे से 5.14 बजे तक एवं कंटक योग सुबह 10.46 बजे से 11.29 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 12.12 बजे से 12.55 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 1.39 बजे से 2.22 बजे तक एवं यमगंड योग दोपहर 12.34 बजे से 1.55 बजे तक रहेगा। राहुकाल का समय दोपहर 4.36 बजे से 5.57 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

आज सुबह 9.57 बजे से 11.19 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 2.02 बजे से 3.23 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 6.06 बजे से रात्रि 9.23 बजे तक शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। रवि योग रात्रि 8.21 बजे से अगले दिन सुबह 7.14 बजे तक रहेगा। दोपहर 3.18 बजे से 4.49 बजे तक अमृत काल तथा दोपहर 2.29 बजे से 3.12 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। अभिजीत मुहूर्त का समय दोपहर 12.18 बजे से 1.02 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

Horoscope 29 January 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Horoscope 29 January 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

 पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

मेष राशि- किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। मन परेशान हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिश्रम अधिक रहेगा। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे।

वृष राशि- कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। आत्मसंयत रहें। बातचीत में सन्तुलित रहने का प्रयास करें। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ सकती है। सम्पत्‍ति के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। वाणी में सौम्यता रहेगी।

मिथुन राशि- आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। क्रोध के अतिरेक से बचें। धन की स्थिति में सुधार होगा। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।

कर्क राशि- मित्रों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। धैर्यशीलता के लिए प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि होगी। मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आयेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि के अस्त होने से साढ़ेसाती और ढैय्या वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रोजाना ये उपाय करने से मिलेगा शनि के अशुभ प्रभावों से छुटकारा

सिंह राशि- किस मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। मन अशान्त रहेगा। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें। नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रहीं है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे।

कन्या राशि- नौकरी में इच्छाविरूद्ध कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। कुटुम्ब की किसी महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी।

तुला राशि- शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। धन की स्थिति में सुधार होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

इन तारीखों में जन्मे लोगों को अगले महीने रोजाना मिलेंगे शुभ समाचार, धन- लाभ के बनेंगे योग

वृश्चिक राशि- मित्रों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आत्मसंयत रहें। परिवार में वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। पिता का साथ मिलेगा। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु राशि- कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। आत्मविश्वास में कमी आएगी। कारोबार विस्तार के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। परिवार से दूर होना पड़ सकता है। कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

मकर राशि- खर्चों की अधिकता रहेगी। मन अशान्त रहेगा। धैर्यशीलता में कमी हो सकती है। भाई-बहनों के सहयोग से किसी सम्पत्ति से धनार्जन के साधन बन सकते है। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा।

ये हैं फरवरी की 4 लकी राशियां, 28 दिनों तक रहेंगे मौज में, नहीं सताएगा कोई डर

कुंभ राशि- माता से धनप्राप्ति के योग बन रहे हैं। मन परेशान हो सकता है। क्रोध के अतिरेक से बचें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। वाहन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

मीन राशि- भौतिक सुखों के विस्तार पर खर्च बढ़ेंगे। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। मन परेशान हो सकता है। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। पिता के सहयोग से किसी पैतृक सम्पत्ति की प्राप्त हो सकती है। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी।

Chanakya Niti: इन 4 गलतियों के कारण घर से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, होता है पैसों का नुकसान

Chanakya Niti: इन 4 गलतियों के कारण घर से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, होता है पैसों का नुकसान

 Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को भारत का सबसे महान विद्वान, अर्थशास्त्री और मार्गदर्शक कहा जाता है. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में धन, संपत्ति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है. चाणक्य के अनुसार, इंसान जाने-अनजाने कई ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं. नतीजन लोगों को रुपये-पैसे का नुकसान होने लगता है. आर्थिक मोर्चे पर व्यक्ति कंगाल हो जाता है. लाख कोशिशों के बावजूद धन-संपत्ति का अभाव रहता है. आइए आज आपको उन तमाम गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनका जिक्र चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में किया है.

पैसों का खर्च
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, बेवजह की चीजों पर पैसा खर्च करने वालों या दिखावा करने वालों को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता है. ऐसे लोगों पर जब आर्थिक संकट आता है तो उन्हें लंबे समय तक राहत नहीं मिलती है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोग स्वयं अपनी बर्बादी का रास्ता खोलते हैं. इंसान को हमेशा सही जगह पर ही पैसा खर्च करना चाहिए.

रसोई गैस पर जूठे बर्तन
चाणक्य के अनुसार, रसोई गैस पर भूलकर भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. चूल्हे के ऊपर या आस-पास जूठे बर्तन रखने से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे घर की सुख-शांति पर बुरा असर पड़ता है. मान-सम्मान में कमी आने लगती है और घर में दरिद्रता का वास होता है. मां लक्ष्मी के घर से चले जाने का मतलब है कि आर्थिक मोर्चे पर आपका बुरा समय जल्दी ही शुरू होने वाला है.

शाम के वक्त झाड़ू
सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाने से भी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. चाणक्य कहते हैं कि शाम के वक्त घर में झाड़ू-पोंछा कभी नहीं करना चाहिए. दरअसल झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक समझा जाता है. इसलिए शाम के समय झाड़ू लगाने से बचें. यदि किसी कारणवश शाम को घर में झाड़ू लगानी पड़ जाए तो समेटा गया कचरा फौरन बाहर न निकालें. उसे अगले दिन सूर्यास्त के बाद ही घर से बाहर करें.

व्यवहार या आचरण
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग बुजुर्ग, विद्वान, महिलाओं या गरीबों को परेशान करते हैं. उनका अपमान करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा कभी उन पर नहीं होती है. दूसरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों से मां लक्ष्मी सदैव रुष्ट रहती हैं. इसके अलावा, जो लोग माता-पिता तुल्य या शिक्षक के साथ अभद्र भाषा में बात करतें हैं, उन्हें भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता है. देवी की अनुंकपा का प्रभाव खत्म होते ही ये लोग पाई-पाई के लिए तरसने लगते हैं.

Aaj ka Panchang, 28 January 2023: आज भीष्म अष्टमी पर बनें ये शुभ मुहूर्त

Aaj ka Panchang, 28 January 2023: आज भीष्म अष्टमी पर बनें ये शुभ मुहूर्त

 Aaj ka Panchang, 28 January 2023: आज शनिवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी। अष्टमी सुबह 8.43 बजे आरंभ होगी तथा अगले दिन सुबह तक रहेगी। आज ही भीष्म अष्टमी तथा रथ सप्तमी का भी पर्व मनाया जाएगा। पूरे दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र रहेंगे। पंचांग के अनुसार सूर्योदय सुबह 7.14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 6.05 बजे होगा। चन्द्रोदय 11.38 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन 1.00 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1944
विक्रम संवत – 2079
कलि संवत – 5123
मास – माघ माह, शुक्ल पक्ष

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

सुबह 9.20 बजे से 10.03 बजे तक एवं दोपहर 12.55 बजे से 1.38 बजे तक दुष्ट मुहूर्त रहेगा। कुलिक नामक योग सुबह 9.20 बजे से 10.03 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 1.38 बजे से 2.21 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 3.04 बजे से 3.47 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग दोपहर 4.30 बजे से 5.13 बजे तक एवं यमगंड नामक योग दोपहर 3.14 बजे से 4.35 बजे तक रहेगा। राहुकाल (Aaj ka rahukaal) का समय आज सुबह 11.13 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक रहेगा। सुबह 8.43 बजे से सायं 8.48 बजे तक भद्रा का भी साया रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

Horoscope Today 28 January 2023: मेष, तुला, धनु, मीन राशि वाले सावधान, अन्य राशियों का भी जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 28 January 2023: मेष, तुला, धनु, मीन राशि वाले सावधान, अन्य राशियों का भी जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 28 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 28 जनवरी 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं?आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों का  अपने साथी से किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मनमुटाव हो सकता है.  आपको ना चाहते हुए भी कोई ऐसा काम करना पड़ सकता है, जिसको लेकर आपको निराशा होगी.  आप किसी से व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़ें और आप अपने काम पर ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भौतिक सुख-सुविधाओं वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी को करने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको किसी घर परिवार में चल रही अनुबंध को बहुत ही सोच विचार कर सुलझाना होगा. आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो  आप उसे भी आसानी से पूरा कर पाएंगे.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में  काम कम  रहने के कारण आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है. यदि किसी काम को लेकर आपके मन में संकोच हो, तो आप उसे बिल्कुल ना करें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता है. यदि आप  किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो आपको उसे उतार समस्या होगी.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका व्यवहार भी आज थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है. आपको  आपनी कुछ पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा. विद्यार्थियों को  शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. नौकरी में  स्थिति थोड़ा कमजोर रहेगी. आपकी किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात होगी. यदि आप कुछ समस्याओं को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं. घर परिवार में  आपको किसी सदस्य के व्यवहार के कारण समस्या होगी.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी कुछ नये मित्रों से मुलाकात हो सकती है. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों से आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आपको  किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको नुकसान दे सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमें भी आपको जीत मिल सकती हैं. आपको नौकरी से संबंधित  कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी और जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी के लिए लगे हैं, तो उन्हें  कुछ और मेहनत करनी होगी, तभी वह उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे. आपको किसी नए वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में किसी समझौते पर बहुत ही सोच विचार कर दस्तखत करने होंगे और आपको किसी शुभ सूचना के मिलने से यदि आपके मन में कोई निराशा चल रही थी तो वह समाप्त होगी. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मानसिक शांति दिलाने वाला रहेगा. आपको भागदौड़ अधिक होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आप बिना सोचे समझे किसी काम मे हाथ ना डाले, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान दायक रहेगा. व्यवसाय में  आपको चुटपुट लाभ के अवसर को पहचान कर उन पर अमल करें, तो आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए आज दिन  मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. यदि आपने किसी बड़े निवेश में हाथ डाला था तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. आपकी  कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी. माता पिता से किए हुए वादे को आप पूरा करने में कामयाब रहेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है.  पके कुछ व्यवसाय संबंधी फैसले आपके लिए समस्या बनेंगे. आपको किसी अपने की सेहत की चिंता सकती है, जिससे आप परेशान रहेंगे और आपके कुछ शत्रु भी  आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. आप अपने कार्यक्षेत्र के कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है.  आपके कुछ काम आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं. आपको मित्रों के सहयोग से आज किसी नये निवेश को करने का मौका मिल सकता है. किसी बिजनेस संबंधी मामले में  आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है.

चाणक्य नीति: इस एक चीज को दान करने वाला व्यक्ति कभी नहीं होता गरीब, आचार्य चाणक्य ने किया है बखान

चाणक्य नीति: इस एक चीज को दान करने वाला व्यक्ति कभी नहीं होता गरीब, आचार्य चाणक्य ने किया है बखान

 Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में जीवन के कई अहम पहलूओं की चर्चा की है जिसमें उन्होंने व्यक्ति के सफल और खुशहाल जीवन के कुछ राज बताए हैं. चाणक्य नीति में बताई गई नीतियां दुनियाभर में प्रचलित हैं और इन पर चलकर कई लोगों ने जीवन में सफलता हासिल की है. चाणक्य नीति के एक श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दान करने से व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती है. इसके अलावा चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में दान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया है. धार्मिक रूप से भू दान, कन्या दान, वस्त्र दान, अन्न दान और गौ दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है. लेकिन आचार्य चाणक्य ने इससे भी श्रेष्ठ किसी अन्य चीज का दान माना है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

नान्नोदकसमं दानं न तिथिर्द्वादशी समा ।
न गायत्र्याः परो मन्त्रो न मातुर्दैवतं परम् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ है कि अन्न और जल के दान के समान कोई कार्य नहीं, द्वादशी के समान कोई तिथि नहीं, गायत्री के समान कोई मंत्र नहीं और मां से बढ़कर कोई देवता नहीं. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति दान करने से सुख और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए व्यक्ति को सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए. इसके साथ सभी तिथियों में द्वादशी प्रधान है और मंत्रों में गायत्री मंत्र का सबसे अधिक महत्व है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह माना जाता है कि गायत्री मंत्र के जाप से मन-मस्तिष्क की शुद्धि होती है. चाणक्य नीति में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा दी गई है कि सभी देवी-देवताओं में मां से बढ़कर और कोई भगवान नहीं. इसलिए उनका आदर सदैव करना चाहिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए.

विद्या दान महाकल्याण

चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में विघा दान, भू दान, कन्या दान, वस्त्र दान, अन्न दान और गो दान को सर्वोत्तम दान की श्रेंणी में रखा है. चाणक्य कहते हैं कि विद्या का दान सबसे श्रेष्ठ है, क्योंकि यह कभी खत्म नहीं होता इससे व्यक्ति का मानसिक विकास होता है.

जरूरतमंद व्यक्ति को ही करें दान

चाणक्य एक श्लोक के माध्यम से अपने नीतिशास्त्र में कहते हैं कि दान हमेशा जरूरतमंद व्यक्ति को देना चाहिए, जो इसका महत्व समझता हो। भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं ना कि जिसका पेट भरा हुआ है. क्योंकि जिसका पेट भरा हुआ है वह भोजन के महत्व को नहीं समझेगा.

 
Aaj Ka Panchang: आज 27 जनवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Aaj Ka Panchang: आज 27 जनवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

 

27 जनवरी 2023 का पंचांग

विक्रम संवत - 2079, राक्षस
शक सम्वत - 1944, शुभकृत्
पूर्णिमांत - माघ
अमांत - माघ

तिथि
षष्ठी - 09:10 ए एम तक

नक्षत्र
रेवती - 06:37 पी एम तक

योग
सिद्ध - 01:22 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 07:11 ए एम
सूर्यास्त - 05:56 पी एम
चन्द्रोदय - 10:58 ए एम
चन्द्रास्त - 11:57 पी एम

अशुभ काल
राहुकाल- 11:13 ए एम से 12:34 पी एम
यमगण्ड- 03:15 पी एम से 04:35 पी एम
गुलिक काल- 08:32 ए एम से 09:52 ए एम
दुर्मुहूर्त - 09:20 ए एम से 10:03 ए एम, 12:55 पी एम से 01:38 पी एम


शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:12 पी एम से 12:55 पी एम
अमृत काल - 04:15 पी एम से 05:49 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त - 05:25 ए एम से 06:18 ए एम    

शुभ योग
सिद्ध - 01:22 पी एम तक

Horoscope Today 27 January 2023: मिथुन, कुंभ को हानि, तुला, मकर को लाभ, अन्य का भी जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 27 January 2023: मिथुन, कुंभ को हानि, तुला, मकर को लाभ, अन्य का भी जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 27 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 27 जनवरी 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं?आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries) 
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. यदि आपको किसी काम के पूरा ना होने के कारण समस्या आ रही थी, तो वह आज दुर होगी और आपको रुका हुआ धन मिलने से आप बढ़ने से अपने खर्चों में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं. आप  अपनो से ज्यादा औरो के कामों की चिंता करेंगे, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे और संतान के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन नौकरी के सिलसिले में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी नई नौकरी के मिलने से आज मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों को  जबरदस्ती किसी काम को करना आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है.  आपके परिवार का कोई सदस्य आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आज आपको अपने मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती  है। आपकु सेहत में भी कुछ गिरावट चल रही है, तो उसमें भी आप परेशान रहेंगे। आपके परिवार का माहौल आज सामान्य रहेगा, लेकिन आपके पिताजी को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है.

 

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही गिरावट के कारण आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के साथ कुछ अच्छे पलों का आनंद लेंगे और आपको सीमित आय होने से अपने कुछ खर्चों में भी कटौती करनी होगी।

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक मामले में अच्छा रहने वाला है.  आपको किसी बेवजह के काम की चिंता सता सकती है, जो व्यर्थ होगी, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। यदि सेहत को लेकर आपको कुछ समस्या चल रही है, तो उसे आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है।

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने दोस्तों के साथ किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आप  अपने कुछ कामों को किस्मत के भरोसे छोड़ेंगे, जिनके लिए बाद में उन्हें समस्या उठानी पड़ सकती है. विद्यार्थियों की शिक्षा में यदि कुछ समस्या या रही थी, तो उनसे भी आज उनको निजात मिलेगी और आप किसी नए वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं.

तुला राशि (Libra) 
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप अपनी कुछ बातों को गुप्त रखें, नहीं तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं. आपके विरोधी आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. दांपत्य जीवन में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio) 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए अच्छी आमदनी मिलने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। आपको अपने निजी कार्यों में  किसी काम के कारण यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय कर रहे लोग  अपने व्यवसाय में कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे उनके उत्पाद की मांग और बढ़ेगी.

धनु राशि (Sagittarius) 
धनु राशि को आज एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी. आपको किसी बात को लेकर चिंता हो सकती हैं. आपको अपने बढते खर्चो के कारण समस्या हो सकती है.कार्यक्षेत्र मे किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है और आपको आज किसी अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. आपको स्वास्थ्य के प्रति यदि कुछ चुनौतियां हैं, तो आज उनका डटकर सामना करें.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. आपके आगे बढ़ने से आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने गुस्से भरे स्वभाव के कारण समस्या हो सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आपसी प्रेम और बढ़ेगा. यदि नौकरी से संबंधित कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही है, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलता दिख रहा है.

कुंभ राशि (Aquarius) 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, लेकिन आप अपने खर्चों पर लगाम लगाएं, तो आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे. जीवन साथी के साथ  आप कुछ प्यार भरी बातें करेंगे और आप यदि वह आपसे नाराज चल रही थी, तो आज उन्हें मनाने की भी पूरी कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में  आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको निवेश किसी अनुभवी व्यक्ति से सोच कर ही करना होगा.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी सफलता के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग  किसी व्यक्ति की बातों में आकर कोई निवेश ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आज आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी और किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से  आपको खुशी होगी.

वसंत पंचमी आज, घर- घर होगी मां सरस्वती की पूजा, कब और कैसे करें पूजा, जानें सबकुछ

वसंत पंचमी आज, घर- घर होगी मां सरस्वती की पूजा, कब और कैसे करें पूजा, जानें सबकुछ

 आज वसंत पंचमी का त्योहार है। वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा करने का महत्व होता है। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, विद्यारंभ और नया कार्य करना काफी शुभ होता है।

 

ऐसे करें मां सरसवती की पूजा

वसंत पंचमी तिथि पर विद्या की देवी मां सरसवती प्रगट हुईं थीं। ऐसे में इस दिन इनकी विशेष पूजा आराधना का महत्व है।

– आज सबसे पहले घर पर देवी सरस्वती की मूर्ति को पूजा स्थल पर रखें। इसके बाद कलश स्थापित करते हुए नवग्रहों की पूजा करते हुए पूजा का संकल्प लें।

– पूजा में पहले गंगाजल से आचमन और स्नान कराएं।

– मां सरस्वती को पीले रंग का फूल, वस्त्र और मिठाईयां अर्पित करें।

– इसके बाद मां सरस्वती के मंत्रों का जाप करें।

– मां सरस्वती की पूजा के बाद अपने इष्टदेवों की आराधना करें।

पंचमी तिथि की शुरुआत 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट हुई

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पंचमी तिथि की शुरुआत 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट हुई है । पंचमी तिथि 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। ऐसे में सरस्वती पूजा के लिए सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक की जा सकती है।

Republic Day/Basant Panchami 2023: करीब 19 साल बाद गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा मनाया जा रहा एक साथ, पहले राष्ट्रधर्म फिर छात्रधर्म निभा रहे देश के छात्र

Republic Day/Basant Panchami 2023: करीब 19 साल बाद गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा मनाया जा रहा एक साथ, पहले राष्ट्रधर्म फिर छात्रधर्म निभा रहे देश के छात्र

 करीब 19 साल बाद मां सरस्वती की पूजा और गणतंत्र दिवस एक ही दिन मनाया जाएगा। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती प्रकट हुईं थी। बसंत पचंमी पर पीले रंग का खास महत्व है। इस दिन पीले रंग की पूजन समाग्री से मां सरस्वती की पूजा करने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

वहीं पूरा देश इस साल स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी मौके पर 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। भारत की पिछले सात दशकों से ज्यादा वर्षों की प्रगति की यात्रा को देखें तो पाएंगे कि हमारा देश बहुत सी चुनौतियों को पीछे छोड़ आगे निकल चुका है। भारत के लोग आज रक्षा से लेकर शिक्षा, अंतरिक्ष और खेल प्रतियोगिताओं में दुनिया को अपना लोहा मनवा रहे हैं। भारतीय गणतंत्र इसी कामयाबी का 74वां जश्न मनाने जा रहा है।

गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी एक साथ – जानकारों के अनुसार करीब 19 साल बाद मां सरस्वती की पूजा और गणतंत्र दिवस एक ही दिन मनाया जाएगा। ऐसा संयोग 2004 में बना था।

शिक्षण संस्थानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज के दिन लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस के साथ – साथ सरस्वती पूजा की जा रही है। छात्र जीवन के लिए मायने रखने वाले दानों पर्वों का एक दिन होने से छात्रों में उमंग का माहौल है।

Chanakya Niti: सफलता में बाधा डालते हैं ये लोग, बुरे वक्त में भी इनके सामने न फलाएं हाथ0

Chanakya Niti: सफलता में बाधा डालते हैं ये लोग, बुरे वक्त में भी इनके सामने न फलाएं हाथ0

 Chanakya Niti: दूसरों की मदद करना ही मनवता कहलाती है, इंसानियत वही है जो बुरे वक्त में दुश्मन को पानी पिलाने से कभी मना न करे. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कोई निर्णय समय, हालात, नीति और धर्म को मद्देनर करते हुए लेना चाहिए.

आज अच्छा वक्त चल रहा है तो जीवन में कभी दुख की घड़ी का समाना भी करना पड़ेगा लेकिन चाणक्य कहते हैं कि मुसीबत में कभी उन लोगों से मदद की गुहार न लगाएं जो दुश्मन से भी ज्यादा खरतनाक माने गए हैं.

चाणक्य के अनुसार कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जो अच्छाई का मुखौट पहनकर व्यक्ति के पीठ पीछे छुरा घोंपने से गुरेज नहीं करते. ऐसे लोग ही सफलता में बाधा डालते हैं, इनसे दूरी बनाने में ही भलाई है.

मतलबी व्यक्ति

चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति सिर्फ अपने हित के बारे में सोचता हो, जो हर समय ये सोचता हो कि दूसरों से कैसे अपना फायदा कराया जाए उससे कभी मदद की मांग नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोग मतलब के लिए आपका साथ देने की हामी भर लेकिन अपने हित को पूरा हो जाने पर नजर भी नहीं आएंगे. ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को दुःख देने से भी नहीं हिचकिचाते. इनसे दूर रहने में ही भलाई है.

ईष्या रखने वाला

जिस मनुष्य के अंदर जलन और ईर्ष्या का भाव होता है, वो न तो खुद तरक्की करता है न ही दूसरों को आगे बढ़ने देता है. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति आपसे जलन का भाव रखता है बुरे वक्त में भी उसके सामने कभी हाथ न फलाएं. ईर्ष्या की आग व्यक्ति की इंसानियत खत्म कर देती है. ईर्ष्या रखने वाला व्यक्ति अपने प्रतिद्ंदी को असफल और दुखी देखने की तलाश में ही रहता है. ऐसे लोग आपके बुरे समय का फायदा उठाकर आपको धोखा दे सकते हैं और सफल होने से रोक सकते हैं.

मूर्खाशिष्योपदेशेन दुष्टास्त्रीभरणेन च

दु:खिते सम्प्रयोगेण पंडितोऽप्यवसीदति

मदद के महत्व को समझे -  चाणक्य ने इस श्लोक में बताया है कि किन लोगों की मदद करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए क्योंकि इनकी मदद करना भी खतरे से खाली नहीं है.चाणक्य के अनुसार मदद उसी व्यक्ति की करनी चाहिए जो मदद के महत्व को समझे. चाणक्य कहते हैं कि जैसे मूर्ख व्यक्ति की भलाई करना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि मूर्खों को सही-गलत की समझ नहीं होती.

अधर्मी व्यक्ति - चाणक्य के अनुसार धर्म से भटकने वाला व्यक्ति पाप कर्म करने लगता है और दूसरों को भी गलत काम करने पर मजबूर कर देता है. चाणक्य कहते हैं ऐसे लोगों के संपर्क में रहने और उनकी मदद करने से व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है.

Aaj Ka Panchang: 26 जनवरी 2023 का पंचांग? जानिए बसंत पंचमी पर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और राहु काल

Aaj Ka Panchang: 26 जनवरी 2023 का पंचांग? जानिए बसंत पंचमी पर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और राहु काल

 नई दिल्ली: Aaj Ka Panchang Basant Panchami आज शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं आज बसंत पंचमी के दिन किस शुभ मुहूर्त में कार्य करने से आपको सफलता मिलेगी, दिन का कौन सा समय आपके लिए अशुभ रहने वाला है और ग्रह-नक्षत्रों की दशा क्या है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 
दिनांक- 26 जनवरी 2023
वार- गुरुवार
स्थान- नई दिल्ली
तिथि- पंचमी
नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद
करण- बालव
पक्ष- शुक्ल पक्ष
योग- शिव
रितु- शिशिर

सूर्योदय व सूर्यास्त का समय ( sunrise sunset time today)
सूर्योदय- 07:11 AM
सूर्यास्त- 05:54 PM

चन्द्रोदय व चन्द्रास्त का समय (moon rise moonset time today)
चन्द्रोदय- 10:26 AM
चन्द्रास्त- 22:56 PM

आज का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)
अभिजीत मुहूर्त- 12:11 PM - 12:54 PM

आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)
राहु काल- 13:53 PM - 15:14 PM
यमगण्ड काल- 07:11 AM - 08:32 AM
गुलिका काल- 09:52 AM - 11:12 AM

Horoscope Today 26 January 2023: बसंत पंचमी पर इन राशियों पर रहेगी मां सरस्वती की कृपा, मेष-मीन राशि तक, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 26 January 2023: बसंत पंचमी पर इन राशियों पर रहेगी मां सरस्वती की कृपा, मेष-मीन राशि तक, जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 26 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 26 जनवरी 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी को समर्पित है. आज बसंत पंचमी का पर्व है. ग्रहों की चाल आज आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित कर रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के व्यापार कर रहे लोगों के लिए कोई बड़ी सफलता लेकर आने वाला है, लेकिन आप  अपने काम में पूरा मन लगाए रखें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग  कुछ सुकून भरे पल व्यतीत करेंगे. क्योंकि यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो उससे  आपको छुटकारा मिलेगा. आप आज अपने कुछ पुराने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे. 

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातको के  लिए दिन खर्चों को बढ़ाने वाला रहेगा, क्योंकि संतान आपसे किसी नई चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसके पूरा करने से आपका खर्चा बढ़ेगा, लेकिन व्यवसाय में आपको ठीक-ठाक मुनाफा होने से आप  परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे. माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहे.

मिथुन राशि (Gemini) 
मिथुन राशि के जातको के लिए दिन आय के कुछ नए स्त्रोत लेकर आएगा. आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपके कामों में नयापन आएगा. आप अपने बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी की क कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग  साथी के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे. 

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें एक के साथ दूसरी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है. आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने में  अच्छा खासा खर्चा करेंगे. परिवार के लोगों के साथ किसी वरिष्ठ सदस्य के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. यदि आपने  अपने जीवन साथी कि किसी बात को नहीं माना, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. 

सिंह राशि (Leo)
सिहं राशि के जातको के लिए दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी किसी से कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका मूड खराब रहेगा. आपको  अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा.  आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें शीघ्र गांमी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें. आपके खर्चे  आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातको के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा. आप परिवार में किसी सदस्य के रिटायरमेंट होने से  पार्टी का आयोजन हो सकता है. रुपए पैसे से जुड़े मामलों में आज आप सावधान रहें, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है. आप आज गृहस्थ जीवन का भरपुर आनंद उठाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को  कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा.

तुला राशि (Libra) 
तुला राशि के जातको के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी पुरानी कुछ गलतियों से सीख लेनी होगी. आपको अक्समात धन लाभ के भी योग बनते दिख रहे हैं. आप अपने बिजनेस में यदि किसी से मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी और लोग आपके कार्यों की सराहना करते नजर आएंगे. आपको यदि किसी मित्र  की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपके पुराने लोग फिर से उभर सकते हैं, जो आपको समस्या देंगे.  आपको कार्य क्षेत्र में कि किसी बात को लेकर बेवजह का तनाव हो सकता है. शादीशुदा लोग जीवन साथी के और करीब आएंगे, जिससे  दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. 

धनु राशि (Sagittarius) 
धनु राशि के जातकों के लिए दिन रुपए पैसे के मामले में अच्छा रहने वाला है. आप जीवन साथी के साथ बैठकर  संतान के भविष्य के भविष्य की कुछ योजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं. धन संबंधित मामले में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. घरेलू जीवन में यदि समस्याएं आ रही थी, तो उनसे भी  आपको छुटकारा मिलेगा। 

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए दिन कुछ समस्या लेकर आ सकता है. आपको कार्य क्षेत्र में अपने किसी जूनियर के कारण समस्या हो सकती है, जिसे आप दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. कुछ निजी मामलों में आप बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं. आपको अत्यधिक तले भोजन के कारण कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है. 

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है और आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. आप अपनी दिनचर्या में  कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिससे आप अपने आलस्य को दूर भगाएंगे, नहीं तो आपके कुछ कामों में समस्या आ सकती है. व्यापार कर रहे लोग  किसी फैसले को लेने से पहले बहुत ही सोच विचार करें, नहीं तो वह गलत हो सकता है. आप  अपने से ज्यादा औरों का ख्याल रखेंगे.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों को आज एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे उनकी प्रसंता का ठिकाना नहीं रहेगा. आपका मन कार्यक्षेत्र में इधर-उधर के कामों पर ही लगेगा और आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. काम के सिलसिले में आप अपने किसी परिजन से मदद ले सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है.

Chanakya Niti: सफलता के लिए व्यक्ति को करना चाहिए यह महत्वपूर्ण कार्य

Chanakya Niti: सफलता के लिए व्यक्ति को करना चाहिए यह महत्वपूर्ण कार्य

 Chanakya Niti: मनुष्य जीवन में विद्या का मोल सबसे अधिक है। जो व्यक्ति विद्या अर्जित करके अपना जीवन यापन करता है, वह सदैव सफलता प्राप्त करता है। लेकिन जो अज्ञानता के कारण कोई कार्य करता है, उसके हाथ हमेशा खाली ही रहते हैं। इसलिए जीवन में एक उचित मार्गदर्शक का होना अतिआवश्यक है। ऐसे ही एक मार्गदर्शक थे आचार्य चाणक्य, जिनके द्वारा रचित चाणक्य नीति आज भी लाखों युवाओं का मार्गदर्शन कर रही है। चाणक्य नीति में धर्म, अर्थ, राजनीति के साथ-साथ जीवन की अन्य महत्वपूर्ण नीतियों के विषय में भी बताया गया है। माना जाता है कि जो लोग इन नीतियों का पालन करके जीवन व्यतीत करते हैं, उन्हें सदैव सफलता प्राप्त होती है। आइए चाणक्य नीति के इस भाग में जानते हैं कि मनुष्य के सफलता प्राप्त करने के किस महत्वपूर्ण चीज पर कार्य करना चाहिए।

चाणक्य नीति के इस शिक्षा का रखें ध्यान (Chanakya Niti for Success)

गुणैरुत्तमतां यान्ति नोच्चैरासनसंस्थितैः ।

प्रसादशिखरस्थोऽपि किं काको गरुडायते ।।

अर्थात- गुणों से ही मनुष्य बड़ा बनता है, ना कि किसी ऊंचे स्थान पर बैठने से। राजमहल के शिखर पर यदि कौवा बैठ जाए तो वह गरुड़ नहीं बन जाता है।चाणक्य नीति के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जो लोग अच्छे गुणों को साथ लेकर कोई भी कार्य करते हैं, वही श्रेष्ठ और सफल व्यक्ति कहलाते हैं। यह जरूरी नहीं कि वह ऊंचे स्थान पर बैठा हुआ व्यक्ति हो। ऐसा इसलिए क्योंकि महल के शिखर पर अगर कौवा बैठ जाता है तो उसे गरुड़ के समान शक्तिशाली नहीं कहा जा सकता है। वह हमेशा कमजोर और अप्रिय बोलने वाला काक ही रहेगा। लेकिन जमीन पर बैठा हुआ गरुड़ हमेशा पक्षीराज कहलाएगा। इसलिए व्यक्ति को सदैव अपने गुणों पर कार्य करना चाहिए और अपने भीतर सद्गुण लाने चाहिए। यही सफलता प्राप्त करने के मुख्य स्तंभ हैं।

Aaj ka Panchang, 25 January 2023: आज गणेश चतुर्थी पर ये शुभ योग हर काम में दिलाएंगे सफलता

Aaj ka Panchang, 25 January 2023: आज गणेश चतुर्थी पर ये शुभ योग हर काम में दिलाएंगे सफलता

 Aaj ka Panchang, 25 January 2023: आज बुधवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। चतुर्थी दोपहर 12.34 बजे तक रहेगी, उसके बाद बसंत पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी। आज पूरे दिन पूर्व भाद्रपद और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र रहेंगे। पंचांग के अनुसार सूर्योदय सुबह 7.15 बजे एवं सूर्यास्त सायं 6.03 बजे होगा। चन्द्रोदय 9.58 बजे तथा चन्द्रास्त 10.01 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1944
विक्रम संवत – 2079
कलि संवत – 5123
मास – माघ माह, शुक्ल पक्ष

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

दुष्ट मुहूर्त आज दोपहर 12.12 बजे से 12.54 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 12.12 बजे से 12.54 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 4.28 बजे से सायं 5.11 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम का समय सुबह 7.55 बजे से 8.38 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 9.21 बजे से 10.03 बजे तक एवं यमगंड योग सुबह 8.33 बजे से 9.53 बजे तक रहेगा। राहुकाल (Aaj ka Rahukaal) दोपहर 12.33 बजे से 1.53 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

सुबह 7.15 बजे से 9.57 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेंगे। सुबह 11.18 बजे से दोपहर 12.39 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 4.42 बजे से सायं 6.03 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 7.42 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया (Aaj ka choghadiya) रहेगा। आज सुबह 7.15 बजे से रात्रि 8.05 बजे तक रवि योग रहेगा। दोपहर 2.27 बजे से 3.10 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। अमृत काल का समय दोपहर 12.43 बजे से 2.11 बजे तक रहेगा। बुधवार होने के कारण आज अभिजीत मुहूर्त नहीं माना जाएगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं

Horoscope 25 January 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे

Horoscope 25 January 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे

 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

मेष राशि- शैक्षिक कार्यों में व्यवधान हो सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।

वृष राशि– माता का सहयोग मिलेगा। खर्चों में वृद्धि रहेगी। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। मीठे खानपान में रूझान बढ़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें। वाणी में सौम्यता रहेगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।

मिथुन राशि– स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। मानसिक शान्ति रहेगी। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा।

कर्क राशि- भाइयों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है। यात्रा कष्टमय हो सकती है। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी।

सिंह राशि- नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। मन अशान्त रहेगा। बातचीत में सन्तुलित रहने के प्रयास करें। नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद से बचें। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु मानसिक तनाव भी हो सकता है।

कन्या राशि– नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। संयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। मन अशान्त रहेगा। पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

तुला राशि- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव हो सकते हैं। नौकरी के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। क्रोध के अतिरेक से बचें। माता-पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि– शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। पठन-पाठन में रुचि रहेगी।

धनु राशि- खर्चों में वृद्धि होगी। भवन सुख में वृद्धि होगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे।भाई-बहनों का सानिध्य एवं सहयोग मिल सकता है। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। आलस्य की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

मकर राशि– लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। शैक्षिक-बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिल सकते हैं। मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। खर्चों की अधिकता रहेगी।

कुंभ राशि- मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। खर्चों में वृद्धि होगी। बातचीत में संयत रहें। परिवार की स्थिति में सुधार होगा। खर्चों की अधिकता रहेगी।

मीन राशि- दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्रोध की अधिकता रहेगी। वाणी में मधुरता रहेगी। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। आय की स्थिति में सुधार होगा।

Chanakya Niti: रात में पति को खुश करने के लिए दें ये चीज, रिश्ते में आएगी मिठास

Chanakya Niti: रात में पति को खुश करने के लिए दें ये चीज, रिश्ते में आएगी मिठास

 Chanakya Niti: महान अर्थशास्‍त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) अपनी नीतियों में स्त्री पुरुष को लेकर कई नियम और बातें बताई हैं, जिसको फॉलो कर ने शादीशुदा लाइफ को खुशहाल बनाया जा सकता है.

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में उन बातों का जिक्र किया गया है, जिनका पालन करने से मैरिड लाइफ खुशहाल रहती है. आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अगर पति 3 चीजों की मांग करता है तो पत्नी को हर हाल में पूरा करना चाहिए।

पति को हमेशा दें सुकून

कोई भी पुरुष जब सबसे ज्यादा परेशान होता है तो वह अपनी पार्टनर से खास तरह का सपोर्ट चाहता है और चाणक्य नीति में भी इसका जिक्र किया गया है.

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, पत्नी का कर्तव्य है कि वह पति की सभी चीजों का ध्यान रखे और जब वह उदास हो तो उसके मन को शांत करने की कोशिश करे. पति जब भी किसी बात को लेकर परेशान हो तो पत्नी का कर्तव्य है कि वह उसे सुकून दे. ऐसा नहीं करने से रिश्ता खराब होता है।

पति को प्रेम से करे संतुष्ट

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, पति-पत्नी का रिश्ता तभी सफल हो पाता है, जब दोनों एक दूसरे के सुख-दुख का ख्याल रखें. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में यह बताया गया है कि पति के प्रेम की चाहत को पूरा करना पत्नी का कर्तव्य होता है और उसे हमेशा अपने प्रेम से संतुष्ट करना चाहिए. हालांकि, पति का भी कर्तव्य होता है कि वह पत्नी की चाहत को पूरा करे. ऐसा नहीं करने पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं और रिश्ता खराब होता है।

वैवाहिक जीवन के दरार को करे खत्म

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है कि पति और पत्नी एक दूसरे के बीच कभी भी दूरी ना आने दें. चाणक्य नीति (Acharya Niti) के अनुसार, पत्नी का कर्तव्य होता है कि वह कभी भी वैवाहिक जीवन में दरार ना आने दे. हालांकि, आचार्य चाणक्य (Acharya chankya) ने अपनी नीतियों में इस बात का भी जिक्र किया है कि पति को भी अपनी पत्नी के प्रति ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।

Aaj Ka Panchang 24 Jan: जानें मंगलवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

Aaj Ka Panchang 24 Jan: जानें मंगलवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

 Aaj Ka Panchang 24 January 2023: जानें मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

24 जनवरी 2023 दिन- मंगलवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:38:00
सूर्यास्तः- सायं 05:22:00

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- तृतीया तिथि 15:24:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि
तिथि स्वामीः- तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं।
नक्षत्रः- शतभिषा 21:58:00 तक तदोपरान्त पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- शतभिषा के स्वामी राहु जी हैं तथा पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु जी हैं।
योगः- वरियन 21:36:03 तक तदोपरान्त परिघा

दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:33: 00 P.M से 01:53:00 P.M तक
राहुकालः- आज का राहु काल 03:13:00 P.Mसे 04:33:00P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल नही खाना चाहिए यह तिथि यात्रा, चूड़ा कर्म, अन्नप्राशन व ग्रह प्रवेश के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Horoscope Today 24 January 2023: धन के मामले में इन राशियों को रहना होगा सावधान, मेष-मीन राशि तक के लोगों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 24 January 2023: धन के मामले में इन राशियों को रहना होगा सावधान, मेष-मीन राशि तक के लोगों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 24 January 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: आज दोपहर 03:22 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज रात्रि 09:57 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा.

अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-शनि का विष रहेगा. चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे.आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Daily Horoscope) -                           

मेष राशि (Aries Horoscope)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पूरा करें. वासी और सुनफा योग के बनने से ट्रेडिंग बिजनेस में उम्मीद से बेहतर शुरुवात होने के कारण आपके हाथ मुनाफा लगेगा.वर्कस्पेस पर मेहनत और काबिलियत से जगह बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे.

हेल्थ को लेकर अलर्ट हो जाएं अपने डेली रूटीन में योगा, प्रणायाम और ध्यान को शामिल करें. शादीशुदा लाइफ में बार-बार आप पुरानी बातों को न दोहराएं. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करें ,अपनी मन की बातें उनके साथ शेयर  करें. आप अपनी अर्निंग और खर्चे का ध्यान रखें. सीएस और आईटी स्टूडेंट्स महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की प्लानिंग बनाएं. 

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे आप बनेंगे कर्मशील.बिजनेस में नए आइडियाज शामिल करेंगे जिससे आप नए मुकाम प्राप्त करेंगे. वर्कस्पेस पर आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और अपने काम को करते रहें. हेल्थ को लेकर अपना एक रूटीन बनाएं और प्राणायाम करें. तनाव से बचने के लिए अपना वक्त बच्चों के साथ गुजारे.

लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने से आपका दिन खुशियों भरा रहेगा. सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए सूर्योदय के बाद थोड़ा खुली हवा में टहले तनाव में शांति मिलेगी. स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल दिन बना रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आपकी सोशल लाइफ रहेगी अच्छी. बिजनेस में किसी पुराने प्रोजेक्ट का कार्य अटका हुआ हैं, तो अब आप उस प्रोजेक्ट पर कार्य करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें आपके लिए बेहतर रहेगा.

वर्कस्पेस पर काम पर आपकी पकड़ मजबूत रहेगी, फिर भी आप अलर्ट रहें. हेल्थ में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. फैमिली मैटर में माता पिता की मदद मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुशी के कुछ क्षण बिताएंगे. ऑफिस की तरफ से ट्रैवल हो सकता है. स्टूडेंट्स किसी प्रोजेक्ट को करने में व्यस्त रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे.बिजनेस में बिना रिसर्च के किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए हानिकारक रहेगा. सही से रिसर्च कर के ही इन्वेस्टमेंट करें. वर्कस्पेस पर गलत काम करने से बचें.

अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से आप परेशान रहेंगे. शादीशुदा लाइफ में लिए गए कुछ गलत सुझाव आपको अपनी फैमिली से दूर ले जाएंगे. माता पिता आपकी सिचुएशन को समझ लेंगे.स्टूडेंट्स के लिए दिन मुश्किलों से भरा रहेगा. सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की यात्रा न करें. जरूरी होने पर ही करें वो भी सतर्कता के साथ. 

सिंह राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेंगे अच्छे. बिजनेस में बूम आयेगा. आप हर काम आसानी से कर पाएंगे. बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. नौकरी ढूंढने के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी.

आध्यात्मिक प्रोग्राम और काम की तरफ आपका झुकाव बना रहेगा.फैमिली और रिलेशनशिप में आपकी बॉन्डिंग बेहतर रहेगी. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ खट्टे मिट्ठे पल बिताएंगे. मौसम में बदलाव के चलते आपकी सेहत पर असर पर पड़ सकता है. इसलिए आप अपनी हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें. 

कन्या राशि (Virgo Horoscope)
चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. सुनफा और वासी योग के बनने से प्रॉपर्टी का काम करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. अचानक मुनाफा आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

आपकी लीडरशिप क्वालिटी आपको जॉब में बहुत आगे ले जाएगी. फैमिली में सभी की बात सुने और उनके साथ समय बिताए .लाइफ पार्टनर के साथ छोटी-मोटी शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों की सराहना होगी. पाचन की समस्या हो सकती है. खान-पान का ख्याल रखें.स्टूडेंट्स को भविष्य की प्लानिंग में फैमिली का सहयोग मिलेगा. 

तुला राशि (Libra Horoscope)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ.बिजनेस में आपके सही डिसीजन मार्केट में आपकी छवि को बढ़ाएंगे.आप अपने बिजनेस के साथ साथ किसी अन्य बिजनेस में भी हाथ अजमाने के बारे में विचार कर सकते है, लेकिन पहले उसके बारे में रिसर्च अवश्य कर लें. वर्कस्पेस पर आपके काम करने की क्षमता को देखते हुए आपको कोई ऊंची पोस्ट मिल सकती है.

आपकी यह सक्सेस अन्य नए लोगों को भी प्रभावित करेगी. दिल के मरीज को खास कर अपना ध्यान रखना होगा. उचित खान-पान और दवाई रोज लेते रहें. फैमिली में आ रही दिक्कतों में आपकी सलाह सबका दिल जीत लेगी. टेंशन और डिप्रेशन में थोड़ी देर शांत चीत होकर एकांत में बैठकर योग- ध्यान करें.स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा चौथे भाव में रहेंगें जिससे माँ दुर्गा को याद करें. मुनाफा बाजार में कोई भी सलाह आप जल्दबाजी में न ले. वर्कस्पेस पर ज्यादा भाग दौड़ करने के बजाय स्मार्ट काम पर फोकस करें.सर दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे.

लाइफ पार्टनर से बहस करने से बचें. रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है. फैमिली लाइफ में किसी की बात आपके दिल को चुभ सकती है. राजनीतिक स्तर पर बिना रिसर्च किए किसी भी प्रकार का स्टेटमेंट नही दें, दिन आपके पक्ष में नहीं है. रेलवे और बैंक की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम  और रिजल्ट की टेंशन रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा टाइम है नए रास्ते बनेंगे और आपकी प्लानिंग से भी सक्सेस मिलेगी. वर्कस्पेस पर आपकी पोस्ट और ट्रांसफर को लेकर उतार चढ़ाव की दिक्कत बन सकती है. हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल  से पीड़ित लोग वसा युक्त खानपान को अपने डाइट चार्ट से हटा लें.

खर्चे को कम कर सेविंग की प्लानिंग अपनाना भविष्य के लिए बेहतर रहेगा. स्वभाव में बदलाव फैमिली में खुशियां लाएगा.पार्टनर से आपको कुछ सरप्राइज मिल सकता है.किसी शुभ कार्य के लिए आपकी घूमने की प्लानिंग बन सकती है.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. बिजनेस में आर्थिक  कंडीशन में काफी तरक्की होगी.वर्कस्पेस पर आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ दिन रोमांच और रोमांस बितेगा.

दिन बहुत सुंदर रहेगा और ज्यादातर चीज आपके मन के मुताबिक होंगी.सेहत को लेकर अलर्ट रहें. स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेहतर रिजल्ट मिलेंगे.बिजनेस और घूमने का प्लान बन सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित रहेगा . सर्जिकल और मेडिकल बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांसेज बन सकते है.खर्चे पर लगाम लगाएं दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.

लाइफ पार्टनर का साथ आपकी लाइफ में आ रही परेशानियों को कम करने में सहयोग करेंगे. फैमिली लाइफ में एंजॉय करने में दिन व्यतित होगा. अपने रूटीन चेकअप  पर ध्यान दें और योगा को अपनी लाइफ में एड करें. घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का दिन बेहतर रहेगा. 

मीन राशि (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे आपका खर्चा बढ़ेगा तो आप सावधान रहें. बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस करने वाले बिना सोचे समझे इन्वेस्ट ना करें आपको भारी नुकसान देना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर आपका स्वभाव आपके लिए परेशानी बन सकती है. दिमागी रूप से आप थोड़े परेशान रहेंगे. माता पिता से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. शादीशुदा लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें. स्टूडेंट्स एग्जाम और  रिजल्ट को लेकर चिंतित रहेंगे.