छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
Aaj Ka Panchang 19 October 2022:गणपति बप्पा की पाएं कृपा, बना है शुभ योग, ये आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 19 October 2022:गणपति बप्पा की पाएं कृपा, बना है शुभ योग, ये आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

 Today Panchang, Aaj Ka Panchang 19 October 2022: पंचांग के अनुसार 19 अक्टूबर 2022, बुधवार का दिन शुभ है. इस दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा का उत्तम योग बना है. इस दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. बुधवार को बुध ग्रह अपनी ही राशि यानि कन्या में गोचर कर रहा है, वहीं चंद्रमा का गोचर आज कर्क राशि में हो रहा है. आज प्रात: 8 बजकर 2 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस दिन और क्या विशेष है? आइए जानते हैं पंचांग (Panchang in Hindi)-

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

आज के पंचांग के अनुसार 19 अक्टूबर 2022 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि है.नवमी की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. बप्पा के भक्त इस दिन बुधवार का व्रत भी रखते हैं. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)

19 अक्टूबर 2022 को पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र रहेगा. पुष्य नक्षत्र आकाश मंडल का 8वां नक्षत्र है. ये नक्षत्र प्रात: 8 बजे तक रहेगा. इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ नक्षत्र माना गया है.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)

पंचांग के अनुसार 19 अक्टूबर 2022,बुधवार को राहुकाल दोपहर 1 बजकर 31 मिनट से दोपहर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

19 अक्टूबर 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 October 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2079
  • मास पूर्णिमांत: कार्तिक
  • पक्ष: कृष्ण
  • दिन: बुधवार
  • ऋतु: शरद
  • तिथि: नवमी - 14:16:24 तक
  • नक्षत्र: पुष्य - 08:02:43 तक
  • करण: गर - 14:16:24 तक, वणिज - 27:15:40 तक
  • योग: साघ्य - 17:31:20 तक
  • सूर्योदय: 06:24:00 AM
  • सूर्यास्त: 17:47:58 PM 
  • चन्द्रमा: कर्क राशि
  • राहुकाल: 12:05:59 से 13:31:28 तक तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
  • दिशा शूल: उत्तर

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 11:43:11 से 12:28:46 तक
  • कुलिक: 11:43:11 से 12:28:46 तक
  • कंटक: 16:16:46 से 17:02:22 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 07:09:35 से 07:55:11 तक
  • यमघण्ट: 08:40:47 से 09:26:23 तक
  • यमगण्ड: 07:49:29 से 09:14:59 तक
  • गुलिक काल: 10:40:29 से 12:05:59 तक
Horoscope Today 19 October 2022: मेष, कन्या, तुला, मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 19 October 2022: मेष, कन्या, तुला, मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 19 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: 19 अक्टूबर 2022, बुधवार का दिन पंचांग के अनुसार विशेष है. इस दिन चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में हो रहा है. बुधवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन गणेश जी की पूजा का विशेष संयोग भी बना हुआ है. बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज संतान के किसी परीक्षा के परिणाम आने से प्रसन्न रहेंगे, उन्हें आज कहीं बाहर नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन विद्यार्थी जातकों के लिए आज दिन कुछ कमजोर रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी अच्छे काम की नींव रख सकते हैं, जिससे उनके मित्र भी प्रसन्न रहेंगे. आज आपको अपने भाइयों से चल रहे वाद विवाद को बातचीत के द्वारा समाप्त करना होगा.

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए किसी धन संबंधित मामले में समस्या लेकर आ सकता है. आज आपका कोई परिजन आपसे धन उधार मांग सकता है, जिन्हें आपको मजबूरी में धन उधार देना होगा. विद्यार्थी आज पारिवारिक कलह के कारण अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन वरिष्ठ जनों की सेवा से आपको लाभ मिलेगा. आज आपके मित्र आपके लिए किसी सरप्राइस पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहेगा, जो लोग कला क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं. आज आपके हर किसी अतिथि का आगमन होने से धन खर्च बढ़ सकता है. आपको अपने  खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी वह पूरे हो पाएंगे. माता-पिता आपकी किसी बात से आज नाराज हो सकते हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक आज आपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, उन्हें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है. आज आपकी कोई विदेशी डील फाइनल होगी और आप आज घर व बहार अपने अच्छे कामों से जाने जाएंगे. माता-पिता से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है. आज आपको अपने मन की बातों को किसी के सामने नहीं लाना है.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी सरकारी योजना में धन लगाने के लिए रहेगा. आज आपको किसी कानूनी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे  की आवश्यकता होगी. बिजनेस कर रहे लोग आज अपने बिखरे व्यवसाय को को ठीक करने में पूरा दिन व्यतीत कर देंगे. आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रहने वाला है. आज आपको जीवनसाथी के कैरियर की चिंता होगी, जिसके कारण आप उनको कोई छोटा-मोटा काम को भी करा सकते हैं, लेकिन आपको आज कुछ आर्थिक मामलों में अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना होगी. यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आज उनके वापस मिलने की संभावना अधिक है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक उन्नति दिलाने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी व्यक्ति पर बहुत विश्वास करने से बचना होगा, क्योंकि वह आपके अधिकारियों से आपको चुगली लगा सकता है. आपका कोई कैरियर से संबंधित फैसला आज आपके माता-पिता को लेना होगा, इसलिए आप उसमें कोई बात नहीं करें, तो बेहतर रहेगा. आज आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसने अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी निर्णय को ले सकते हैं, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगा साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे, जो आपको स्थगित करनी पड़ सकती है. आज आपको कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने में के लिए भी मिलेगा और आपके कुछ आर्थिक मामले आपक सिरदर्द बन सकते हैं.

धनु राशि

धनु राशि के जातक आज किसी जरूरी काम से कारण अक्समात यात्रा पर जा सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोग आज कर रहे  लोग आज बहुत ही सोच समझ कर आगे बढ़ी, नहीं तो उनको आज किसी गलत काम में फंसाया जा सकता है. आपको आज इधर-उधर की बातों पर ध्यान लगाने से अच्छा है कि आप अपने काम पर ध्यान लगाएं, आपके दिए गए सुझाव कार्य क्षेत्र में अधिकारियों को पसंद आएंगे.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है.आज उन्हें अपने परिजनों का साथ मिलने से उनको किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज आप आपकी अच्छी सोच से कार्यक्षेत्र मे पूरी मेहनत करेंगे. प्रेम विवाह कर रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहने वाला है, उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन आज आपके मन में कुछ समस्याएं हैं, जो आपको परेशान करेंगी, जिनके लिए आपको अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप अपने कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का भी पूरा ध्यान देना होगा. यदि आपका कोई मित्र आज आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र करें, तो आपको उसी में निवेश करने से पहले सोच विचार करना होगा. आपकी धार्मिक कार्य के प्रति रुचि बढ़ी देख परिवार के सदस्यों को भी प्रसन्नता होगी.

मीन राशि

मीन राशि के वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, आज उन्हें अपने साथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन  कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में लगे रहेंगे, जिनके कारण आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आपको अपने किसी पिछले लिए गए निर्णय के लिए पछतावा होगा. विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

Horoscope Today 18 October 2022: सिंह, धनु, मकर और मीन राशि वाले न करें ये काम; सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 18 October 2022: सिंह, धनु, मकर और मीन राशि वाले न करें ये काम; सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 18 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार का दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विशेष है. इस दिन तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है.धार्मिक दृष्टि से भी आज का दिन विशेष है. आज पुष्य नक्षत्र का योग बना हुआ है. इस नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा बताया गया है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि

मेष राशि के जातक आज किसी नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार का माहौल भी खुशनुमा रहेगा. आज आपकी कुछ धार्मिक कार्य के प्रति भी रुचि बढ़ेगी. परिवार के सदस्य के साथ आप इसी पिकनिक पर जाने की योजना भी बना सकते हैं. विद्यार्थी आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर यदि परेशान है, तो वह अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं.

वृष राशि

वृषभ राशि के सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन कुछ समस्या ला सकता है, इसलिए उन्हें सावधान रहना होगा व अपने मन में चल रही बातें किसी से जाहिर ना करें. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज किसी तीसरे के कारण तनाव में आ सकते हैं, लेकिन आपका अपने साथी पर विश्वास ओर गहरा  होगा, तभी आप समस्या से बाहर निकल पाएंगे.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक माहौल आज आनंदमय रहेगा, क्योंकि परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के लोग एक दूसरे से प्रसन्न रहेंगे. यदि आज कुछ नए रिश्ते बनाने का मौका मिले, तो आप उससे पीछे नहीं हटेंगे. कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोग आज कोई अच्छा पद पा सकते हैं. आपको आज किसी की गई गलती पर परिवार के सदस्यों से माफी मांग लेना ही बेहतर रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस व पराक्रम से कार्य करने के लिए रहेगा. आप आपनी बुद्धि का प्रयोग करके  किसी गलत काम को कराने से बचा सकते है, इसलिए आज आप किसी भी काम में भावना में बहकर कोई निर्णय न लें. आपके स्वास्थ्य में गिरावट के कारण थोड़ा परेशान तो रहेंगे और कार्य करने में भी आपका मन थोड़ा कम लगेगा. आपको आज किसी नए व्यवसाय को करने का मौका मिल सकता है.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज लेनदेन से संबंधित कोई समस्या खड़ी हो सकती है. यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, लेकिन आप आज अपनी सूझबूझ से अपनी कुछ पर्सनल समस्याओं से आसानी से बाहर निकल सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज दिन धीमा रहेगा, लेकिन फिर भी अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा. आज आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लटका हुआ था,तो इसकी आपको चिंता थी, वह आज पूरा हो सकता है. आपको आज किसी परिचय पर बहुत ही सोच विचार कर विश्वास करना होगा. कार्य क्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को से प्रशंसा पा सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए दिन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा. आज सभी का सहयोग मिलने से आपका विश्वास और गहरा होगा. जीवन साथी आज आपसे यदि किसी काम को करने के लिए कहे, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं. आपकी आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण सूचना लेकर आ सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. आज आप विभिन्न योजनाओं में धन लगाकर अच्छा धन कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. आप अपने मित्रों के साथ आज किसी  यात्रा पर जाने की प्लानिंग हो सकती है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख समृद्धि लेकर आएगा. आज आप अपनी सूझबूझ से जिस भी कार्य को करने में आगे बढ़ेंगे व उसमें सफल अवश्य होंगे और आप रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको आज कुछ अजनबी लोगों से दूर रहना होगा व उनसे अपने मन की बात भी जाहिर ना करें, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन धन-धान्य से भरपूर रहने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन व्यापार में आज आपका कोई मित्र आपके साथ साझीदार बन सकता है, जिसमें आपको भरोसा सोच विचार कर ही करना होगा, लेकिन आप आज अपने आवश्यक कार्यों पर जोर दें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लटक सकते है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि उनके विरोधी आज सक्रिय रहेंगे और वह उनके  बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. आप  कार्य क्षेत्र में नीति व नियमों को मानकर आगे बढ़े, नहीं तो आप किसी गलती को कर बैठेंगे. आपको अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव करने का मौका मिलेगा.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है. आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. आपको आज किसी परिचित से मिल मिलाप करने का मौका मिले, तो उसमें पुराने गिले-शिकवे उखाड़े. कैरियर को लेकर चिंताएं चल रही थी, तो वह आज समाप्त होंगी.

Today Panchang 18 अक्टूबर: आज मंगलवार को इन मुहूर्त में करें पूजा, शुभ पंचांग से जानें राहुकाल

Today Panchang 18 अक्टूबर: आज मंगलवार को इन मुहूर्त में करें पूजा, शुभ पंचांग से जानें राहुकाल

 कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), आश्विन। अष्टमी तिथि सुबह 11:58 बजे तक उपरांत नवमी। नक्षत्र पुष्य | सिद्ध योग शाम 04:52 बजे तक, उसके बाद साध्य योग। करण कौलव सुबह 11:58 बजे तक, बाद तैतिल देर सुबह 01:08 बजे तक, बाद गर। चन्द्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा।

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - 6:28 AM
सूर्यास्त - 5:55 PM
चन्द्रोदय - Oct 19 12:39 AM
चन्द्रास्त - Oct 18 1:46 PM

आज के अशुभ काल
राहू - 3:03 PM – 4:29 PM
यम गण्ड - 9:20 AM – 10:46 AM
कुलिक - 12:11 PM – 1:37 PM
दुर्मुहूर्त - 08:46 AM – 09:31 AM, 10:56 PM – 11:47 PM
वर्ज्यम् - 02:09 PM – 03:56 PM

आज के शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 11:49 AM – 12:34 PM
अमृत काल - 12:53 AM – 02:40 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:52 AM – 05:40 AM

आज का पंचांग, 17 October 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज है सर्वार्थ सिद्धि योग

आज का पंचांग, 17 October 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज है सर्वार्थ सिद्धि योग

 Aaj Ka Panchang, 17 October 2022: 17 अक्टूबर 2022- आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी सुबह 09:29 बजे तक है और इसके बाद अष्टमी शुरू हो जाएगी. आज सोमवार का दिन हैं. आज के पंचांग में आप शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) और अशुभ मुहूर्त जान सकते हैं

पंचांग में आप शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त पर विचार करके सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित कर सकते हैं. 

भारतीय वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, उपरोक्‍त मुहूर्त शुभ मुहूर्त के अंतर्गत आते हैं. सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग और रवियोग, पुष्‍कर योग विषेष शुभ योग माने जाते हैं. 

वहीं, राहुकाल, आडल योग, विडाल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि अशुभ योग माने जाते हैं, इनसे बचने के लिए समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने महत्‍वपर्ण कार्यों का निर्धारण सुनिश्‍चित करना चाहिए. भद्रा विशेष अशुभ माना जाता है.

आज विशेष: पर्व अहोई अष्टमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
सर्वार्थ सिद्धि योग और अशुभ आडल योग

17 अक्टूबर 2022- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 17 Otober 2022)

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय :06:23 ए एम
सूर्यास्त : 05:50 पी एम
चंद्रोदय : 11:24 पी एम
चंद्रास्त : 01:10 पी एम

तिथि: सप्तमी – 09:29 ए एम तक
: अष्टमी

आज का वार: सोमवार
पक्ष : कृष्ण पक्ष

शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
गुजराती संवत: 2078

नक्षत्र : पुनर्वसु – 05:13 ए एम, अक्टूबर 18 तक
: पुष्य

आज का योग: शिव – 04:02 पी एम तक
: सिद्ध
करण: बव – 09:29 ए एम तक
बालव – 10:44 पी एम तक
: कौलव

चंद्रमास : कार्तिक – पूर्णिमान्त
: आश्विन – अमान्त

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:43 ए एम से 05:33 ए एम
प्रात: संध्‍या:05:08 ए एम से 06:23 ए एम
संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 05:50 पी एम से 07:05 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:38 पी एम से 06:02 पी एम

अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:29 पी एम
विजय महूर्त: 02:01 पी एम से 02:46 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:41 पी एम से 12:32 ए एम, अक्टूबर 18

अमृत काल : 02:31 ए एम, अक्टूबर 18 से 04:19 ए एम, अक्टूबर 18
सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग: 05:13 ए एम, अक्टूबर 18 से 06:23 ए एम, अक्टूबर 18
रवि योग:

आज के अशुभ योग ( Todays Ashubh yog)

राहुकाल: 07:49 ए एम से 09:15 ए एम
यमगंड: 10:40 ए एम से 12:06 पी एम
गुलिक काल: 01:32 पी एम से 02:58 पी एम
दुर्मुहूर्त: 12:29 पी एम से 01:15 पी एम
: 02:46 पी एम से 03:32 पी एम

आडल योग: 05:13 ए एम, अक्टूबर 18 से 06:23 ए एम, अक्टूबर 18
विडाल योग:
वर्ज्य : 03:44 पी एम से 05:31 पी एम
गंड मूल:
भद्रा:
पंचक:

दिशाशूल: पूर्व

Rashifal : 17 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Rashifal : 17 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

 Horoscope Rashifal 17 October 2022 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 17 अक्टूबर 2022 को सोमवार है। सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। प. राघवेंद्र शर्मा से जानिए 17 अक्टूबर 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि- मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। माता-पिता का साथ मिलेगा। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। माता से धन प्राप्‍ति के योग भी बन रहे हैं। खर्च की अधिकता रहेगी।

वृष राशि- संयत रहें। क्रोध एवं व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। वस्त्र उपहार में मिल सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। किसी कारोबार के लिए समझौता हो सकता है। माता से धन प्राप्ति‍ के योग बन रहे हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे। लंबी यात्रा के योग हैं। यात्रा सफल रहेगी।

मिथुन राशि- मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। माता-पिता का साथ मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकते हैं। रहन-सहन में असहज हो सकते हैं। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी संपत्ति से आय के नए स्रोत विकसित होने के योग बन रहे हैं। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क राशि- माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिकित्सीय खर्च बढ़ेंगे। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। कला एवं संगीत के प्रति रुझान हो सकता है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। भाइयों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। भाइयों के सहयोग से नया कारोबार शुरू कर सकते हैं।

आज का पंचांग, 16 October 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज है अमृत काल और रवि योग में करें महत्वपूर्ण काम

आज का पंचांग, 16 October 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज है अमृत काल और रवि योग में करें महत्वपूर्ण काम

 Aaj Ka Panchang, 16 October 2022: 16 अक्टूबर 2022- आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी – 07:03 ए एम तक और इसके बाद सप्तमी शुरू हो जाएगी. आज रविवार का दिन हैं. आज के पंचांग में आप शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) और अशुभ मुहूर्त जान सकते हैं.

पंचांग में आप शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त पर विचार करके सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित कर सकते हैं.

भारतीय वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, उपरोक्‍त मुहूर्त शुभ मुहूर्त के अंतर्गत आते हैं. सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग और रवियोग, पुष्‍कर योग विषेष शुभ योग माने जाते हैं.

वहीं, राहुकाल, आडल योग, विडाल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि अशुभ योग माने जाते हैं, इनसे बचने के लिए समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने महत्‍वपर्ण कार्यों का निर्धारण सुनिश्‍चित करना चाहिए. भद्रा विशेष अशुभ माना जाता है.

16 अक्टूबर 2022- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 16 Otober 2022)

आज विशेष: रवि योग, त्रिपुष्कर योग, भद्रा, आडल योग,

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय :06:22 ए एम
सूर्यास्त : 05:51 पी एम
चंद्रोदय : 10:30 पी एम
चंद्रास्त : 12:21 पी एम

तिथि: षष्ठी – 07:03 ए एम तक
: सप्तमी

आज का वार: रविवार
पक्ष : कृष्ण पक्ष

शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
गुजराती संवत: 2078

नक्षत्र : आर्द्रा – 02:15 ए एम, अक्टूबर 17 तक
: पुनर्वसु

आज का योग: परिघ – 03:09 पी एम तक
: शिव
करण: वणिज – 07:03 ए एम तक
विष्टि – 08:15 पी एम तक
: बव-

चंद्रमास : कार्तिक – पूर्णिमान्त
: आश्विन – अमान्त

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:42 ए एम से 05:32 ए एम
प्रात: संध्‍या:05:07 ए एम से 06:22 ए एम
संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 05:51 पी एम से 07:06 पी एम

गोधूलि मुहूर्त: 05:39 पी एम से 06:03 पी एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:29 पी एम
विजय महूर्त: 02:01 पी एम से 02:47 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:42 पी एम से 12:32 ए एम, अक्टूबर 17

अमृत काल : 03:03 पी एम से 04:50 पी एम
रवि योग: 06:22 ए एम से 02:15 ए एम, अक्टूबर 17

सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग:

त्रिपुष्कर योग: 02:15 ए एम, अक्टूबर 17 से 06:23 ए एम, अक्टूबर 17

आज के अशुभ योग ( Todays Ashubh yog)

राहुकाल: 04:25 पी एम से 05:51 पी एम
यमगंड: 12:06 पी एम से 01:32 पी एम
गुलिक काल: 02:59 पी एम से 04:25 पी एम
दुर्मुहूर्त: 04:19 पी एम से 05:05 पी एम

आडल योग: 06:22 ए एम से 02:15 ए एम, अक्टूबर 17
विडाल योग:

वर्ज्य : 08:46 ए एम से 10:34 ए एम
गंड मूल:
भद्रा: 07:03 ए एम से 08:15 पी एम
पंचक:

दिशाशूल: पश्चिम

Rashifal : 16 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Rashifal : 16 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

 Horoscope Rashifal 16 October 2022 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 16 अक्टूबर 2022 को रविवार है। रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से सूर्यदेव की पूजा- अर्चना की जाती है। प. राघवेंद्र शर्मा से जानिए 16 अक्टूबर 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि- मन अशान्त रहेगा। माता-पिता का सानिध्य मिलेगा। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में यात्रा पर जा सकते हैं। पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। धन की स्थिति में सुधार होगा।

वृष राशि- वाणी में मधुरता रहेगी। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। जीवनसाथी का साथी मिलेगा। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। मानसिक शान्ति‍ रहेगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। परिवार के साथ यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। अनियोजित खर्च बढ़ेंगे। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। कार्यक्षेत्र में समस्याएं परेशान करेंगी। धन की स्थिति में सुधार होगा। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें।

मिथुन राशि- मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। धन की प्राप्ति होगी। अपनी भावनाओं को वश में रखें। अनियोजित खर्च बढ़ेंगे। पिता का साथ मिलेगा। क्रोध के अतिरेक से बचें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। किसी पुराने मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क राशि- व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। कारोबार में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आय की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों से बचने का प्रयास करें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं।

सिंह राशि- आत्मसंयत रहें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता का साथ मिलेगा। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। खर्च बढ़ेंगे। वाणी में मधुरता रहेगी। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। वाहन सुख की प्राप्ति‍ हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। माता का सान‍िध्य मिलेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। धैर्यशीलता में कठिनाइयां आ सकती है। पिता का सानिध्य मिल सकता है।

कन्या राशि- अपनी भावनाओं को वश में रखें। उच्च शिक्षा एवं शोधादि कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। मन में शान्ति‍ एवं प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।

तुला राशि- संयत रहें। क्रोध से बचें। बातचीत में सन्तुलित रहें। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। परिश्रम अधिक रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिश्रम अधिक रहेगा। मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। मानसिक परेशानियां रहेंगी। धन की स्थिति में सुधार होगा। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। माता का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि- पठन-पाठन में रुचि रहेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। माता का सानिध्य मिलेगा। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। सन्तान के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता रहेगी। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। बातचीत में संयत रहें। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। आय की स्थिति में सुधार होगा। व्यर्थ की चिंता से मन परेशान रहेगा।

धनु राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। भवन के रखरखाव एवं साज-सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ सकते हैं। परिवार का साथ मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। परिवार की समस्याओं में कमी आएगी। किसी पैतृक कारोबार से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। आरामतलबी बढ़ सकती है। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में परिश्रम अधिक रहेगा।

मकर राशि- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी नये कारोबार की रूपरेखा बन सकती है। घर-परिवार में धार्मिक र्काक्रम हो सकते हैं। भाई-बहनों से विवाद की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। मित्रों को सहयोग मिलेगा। मन में उतार-चढ़ाव रहेगें। संयत रहें। क्रोध से बचें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों से भेंट होगी।

कुंभ राशि- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पिता का साथ मिलेगा। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। खर्चों में वृद्धि होगी। मित्र का सहयोग मिलेगा। मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। कारोबार में किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुराता रहेगी। बातचीत में संयत रहें।

मीन राशि-आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु मन अशान्त हो सकता है। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ेगा। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। कारोबार में धन लाभ होगा। अपनी भावनाओं को वश में रखें। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे। धन की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी।

Aaj Ka Panchang 15 October 2022: शनि देव की पाएं कृपा, जानें इस दिन की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 15 October 2022: शनि देव की पाएं कृपा, जानें इस दिन की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

 Today Panchang, Aaj Ka Panchang 15 October 2022: पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर 2022, शनिवार का दिन पूजा पाठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज के दिन जो लोग शुभ और मांगलिक कार्य करना चाहते हैं उनके लिए भी शनिवार का पंचांग महत्वपूर्ण है. शनि देव की पूजा के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही, वे लोग आज शनि देव की पूजा कर, उनकी कृपा पा सकते है. शनिवार के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर, मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. आइए जानते हैं पंचांग (Panchang in Hindi)-

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)

आज के पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर 2022 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. षष्ठी की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस दिन शनिवार का व्रत भी रखा जाता है. ये व्रत शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
15 अक्टूबर 2022 को पंचांग के अनुसार मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. मृगशिरा नक्षत्र आकाश मंडल का 5वां नक्षत्र है.  इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. ये युद्ध, भूमि, साहस, तकनीक आदि के कारक है. वर्तमान समय में ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल वृषभ राशि में गोचर कर रहा है.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर 2022, शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 14 मिनट से प्रात: 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

15 अक्टूबर 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 October 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2079
  • मास पूर्णिमांत: कार्तिक
  • पक्ष: कृष्ण
  • दिन: शनिवार
  • ऋतु: शरद
  • तिथि: पंचमी - 28:54:57 तक
  • नक्षत्र: मृगशिरा - 23:22:25 तक
  • करण: गर - 17:57:48 तक
  • योग: वरियान - 14:23:07 तक
  • सूर्योदय: 06:21:33 AM
  • सूर्यास्त: 17:52:04 PM 
  • चन्द्रमा: वृषभ राशि - 10:02:02 तक
  • राहुकाल: 09:14:10 से 10:40:29 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:43:47 से 12:29:49 तक
  • दिशा शूल: पूर्व

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 06:21:33 से 07:07:35 तक, 07:07:35 से 07:53:37 तक
  • कुलिक: 07:07:35 से 07:53:37 तक
  • कंटक: 11:43:47 से 12:29:49 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 13:15:51 से 14:01:53 तक
  • यमघण्ट: 14:47:55 से 15:33:57 तक
  • यमगण्ड: 13:33:07 से 14:59:26 तक
  • गुलिक काल: 06:21:33 से 07:47:51 तक
Rashifal : 15 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य...पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Rashifal : 15 अक्टूबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य...पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

 Horoscope Rashifal 15 October 2022 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 15 अक्टूबर 2022 को शनिवार है। शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी और शनिदेव की पूजा- अर्चना की जाती है। प. राघवेंद्र शर्मा से जानिए 15 अक्टूबर 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

मेष राशि- कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं, लेकिन किसी मित्र के सहयोग से सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबारी यात्रा बढ़ेंगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आय में वृद्धि होगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। पिता का सानिध्य मिलेगा। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। संचित धन में वृद्धि होगी। मन परेशान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम के अनुरूप सफलता संदिग्ध है। आत्मविश्वास में कमी आएगी।

वृष राशि- आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। किसी मित्र के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। सम्मान की प्राप्ति‍ होगी। संच‍ित धन में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। परिवार की समस्या बढ़ेंगी। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें।

मिथुन राशि- मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। घर-परिवार में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य होंगे। वाहन सुख में वृद्धि होगी। खर्च अधिक रहेंगे। बातचीत में कठोरता का प्रभाव हो सकता है। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। यात्रा लाभप्रद रहेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।

कर्क राशि- किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी। कारोबार के लिए पिता से धन मिल सकता है। धैर्यशीलता बनाए रखें। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। वाहन सुख में वृद्धि होगी। खर्च अधिक रहेंगे। परिश्रम अधिक रहेगा। आत्मसंयत रहें। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकते हैं। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। रहन-सहन में असहजता हो सकती है। मन में आशा-निराशा के भाव हो सकते हैं।

सिंह राशि- आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। कठिनाइयां आ सकती हैं। बहन-भाइयों के सहयोग से कारोबार की शुरुआत हो सकती है। वाणी में मधुरता रहेगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।

कन्या राशि- मन प्रसन्न रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। कारोबार विस्तार के लिए किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। आत्मसंयत रहें। अपने स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। माता को भी स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है।

तुला राशि- बातचीत में सन्तुलित रहें। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। किसी रुके हुए धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। खानपान में रुचि रहेगी। मन परेशान हो सकता है। नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है।

वृश्चिक राशि- मानसिक शान्ति रहेगी। आत्मविश्वास बहुत रहेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। कारोबार की स्थिति में सुधार आएगा। परिश्रम अधिक रहेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। कला एवं संगीत में रुचि बढ़ सकती है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। मित्रों के साथ यात्रा पर जाना हो सकता है। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी।

धनु राशि- आत्मसंयत रहें। क्रोध से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। नौकरी के लिए विदेश यात्रा पर जाना हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, लेकिन अति उत्साही होने से बचें। सन्तान को कष्ट रहेगा।  क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे।

मकर राशि- मन शान्त रहेगा, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें। किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। अति उत्साही होने से बचें। आत्मसंयत रहें। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। खर्च अधिक रहेंगे। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। नौकरी में अफसर से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। बातचीत में सतर्क रहें।

कुंभ राशि- कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन कष्टमयी हो सकता है। मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। मानसिक शान्ति रहेगी। नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। वस्त्रों आदि के प्रति रुझान बढ़ सकता है। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।

मीन राशि- शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मीठे खानपान के प्रति रुझान बढ़ सकता है। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। परिवार का साथ मिलेगा। संयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार का सहयोग मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से आय के साधन बन सकते हैं। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव भी रहेगा। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

Aaj Ka Panchang 14 October 2022: लक्ष्मी जी को करें प्रसन्न, बना है शुभ संयोग, जानें आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 14 October 2022: लक्ष्मी जी को करें प्रसन्न, बना है शुभ संयोग, जानें आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल

 Today Panchang, Aaj Ka Panchang 14 October 2022: पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर 2022, शुक्रवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन रोहिणी व्रत है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज क्या महत्वपूर्ण है? आइए जानते हैं पंचांग (Panchang in Hindi)-

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
आज के पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर 2022 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी की तिथि है. पंचमी की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस दिन रोहिणी व्रत भी रखा जाता है. ये व्रत शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
14 अक्टूबर 2022 को पंचांग के अनुसार रोहिणी नक्षत्र रहेगा. रोहिणी नक्षत्र आकाश मंडल का चौथा नक्षत्र है.  इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह बताया गया है. ये सुख सुविधाओं का कारक है. जिन लोगों का शुक्र ग्रह शुभ होता है उन्हें जीवन में हर सुख सुविधाएं प्राप्त होती है. शुक्र ग्रह प्रेम, रोमांस और सुखद दांपत्य जीवन का भी कारक है.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर 2022, शुक्रवार को राहुकाल प्रात: 10 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

14 अक्टूबर 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 14 October 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2079
  • मास पूर्णिमांत: कार्तिक
  • पक्ष: कृष्ण
  • दिन: शुक्रवार
  • ऋतु: शरद
  • तिथि: पंचमी - 28:54:57 तक
  • नक्षत्र: रोहिणी - 20:47:39 तक
  • करण: कौलव - 15:58:54 तक, तैतिल - 28:54:57 तक
  • योग: व्यतीपात - 13:56:02 तक
  • सूर्योदय: 06:20:57 AM
  • सूर्यास्त: 17:53:07 PM 
  • चन्द्रमा: वृषभ राशि
  • राहुकाल: 10:40:30 से 12:07:02 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:43:57 से 12:30:06 तक
  • दिशा शूल: पश्चिम

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 08:39:23 से 09:25:31 तक, 12:30:06 से 13:16:15 तक
  • कुलिक: 08:39:23 से 09:25:31 तक
  • कंटक: 13:16:15 से 14:02:23 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 14:48:32 से 15:34:41 तक
  • यमघण्ट: 16:20:49 से 17:06:58 तक
  • यमगण्ड: 15:00:04 से 16:26:35 तक
  • गुलिक काल: 07:47:28 से 09:13:59 तक
Horoscope Today 14 October 2022: मेष, तुला, मकर और मीन राशि को हो सकती है हानि...जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 14 October 2022: मेष, तुला, मकर और मीन राशि को हो सकती है हानि...जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 14 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 14 अक्टूबर 2022, शुक्रवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए खास होने जा रहा है. इस दिन मेष राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. तुला और मकर राशि वालों को आज के दिन लाभ के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है. अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष
मेष राशि के जो जातक सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने का मौका मिलेगा. आज आप किसी नेटवर्किंग कंपनी से जुड़कर किसी बड़े काम को अंजाम दे सकते हैं और आपको परिवार में किसी सदस्य की बात का बुरा लगेगा, लेकिन आपको काम को एक लक्ष्य बनाकर पूरा करने की कोशिश करनी होगी, तभी वह पूरा हो सकेगा.

वृष 
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपका कोई परिचित आज आपसे यदि किसी बात पर उलझे, तो आपको उसमें सावधान रहना होगा. विद्यार्थी आज अपनी किसी बात को लेकर इधर उधर भाग दौड़ करते नजर आएंगे, लेकिन यदि आपको कोई जिम्मेदारिया सौपे, तो आपको उन्हें समय रहते पूरा करना होगा.

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी बिगड़ते हुए काम में अपनी सूझबूझ दिखाने के लिए रहेगा. आज आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन दुखी रहेगा. विद्यार्थी  माता-पिता से बातचीत करके किसी नए निवेश में हाथ आजमा सकते हैं. आपका कोई संपत्ति संबंधित मौका हाथ से निकल सकता है.

कर्क 
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा. आज आप संतान द्वारा किए गए कुछ कामों से परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उन पर पूरी नजर रखनी होगी, क्योंकि वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं. आज आप धन खुल्ला खर्च करेंगे, लेकिन भविष्य में आपको धन के संकट से भी जूझना पड़ सकता है.

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप नौकरी के साथ-साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम में भी हाथ आजमा सकते हैं. माता-पिता को आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाएंगे और बहन के विवाह में यदि कुछ समस्या आपको परेशान कर रही थी, तो उसका समाधान भी आज आपको अपने किसी मित्र के द्वारा मिल सकता है.

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आप अपने  साहस व पराक्रम से अपनी कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाओं को आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन गृहस्थ जीवन में आज किसी तीसरे के कारण कुछ तनाव पनप सकता है. आपको आज छोटी दुरी की यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो अवश्य जाएं.

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. आज आपको किसी व्यापारिक मामले में समझौता करना पड़ सकता है, तो आपके लिए कुछ नुकसानदायक भी रहेगा. दांपत्य जीवन में आज आप कुछ अवरोधों को लेकर परेशान रहेंगे. परिवार के सदस्यों से आपको कोई बात गुप्त रखनी होगी, नहीं तो वह आपका किसी बात को लेकर मजाक बना सकते हैं.

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको   अपने धर्म को बहुत ही सावधानी पूर्वक व्यय करना होगा व एक बजट प्लान करके चले, तो अच्छा रहेगा. आज आप कार्य क्षेत्र में अपनी अच्छी सोच से अधिकारियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिसे देखकर आपके मित्र भी आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है.

धनु 
धनु राशि के जो जातक नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी अपने सहयोगी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है और वह नौकरी में बदलाव भी कर सकते हैं, लेकिन पारिवारिक रिश्ते में चल रही अनबन से आपका मन परेशान रहेगा और किसी कार्य को करने मे आपका मन नहीं लगेगा, लेकिन आपको कुछ आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ेगी.

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है. आज आपको किसी से यदि कुछ कर्ज उधार लेना पड़ेगा, तो आपको उसे उतान पाना मुश्किल होगा, इसलिए उधार लेने से बचें, लेकिन आपको आज किसी कानूनी मामले में अपने वकील से बातचीत करके जरूरी कागजात तैयार करने होंगे, नहीं तो आपको झुठा समझा जा सकता है. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी बातो से  प्रसन्न रहेंगे.

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के आज चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है, लेकिन उनकी अपने किसी प्रिय से मिलने की इच्छा पूरी होगी और आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. कार्य क्षेत्र में लोग आपकी किसी कमजोरी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे.

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा, क्योंकि उनकी आज कोई मांगी हुई मन्नत पूरी होगी और परिवार में आज उनकी बातों को महत्व दिया जाएगा और लोग उनसे किसी काम को करने के लिए सलाह मशवरा करेंगे, जिससे उन्हें प्रसन्नता होगी, लेकिन माता-पिता से आपको आज कुछ धन उधार मांगना पड़ सकता है.

Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 13 अक्टूबर 2022 : आज करवा चौथ व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 13 अक्टूबर 2022 : आज करवा चौथ व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

 राष्ट्रीय मिति आश्विन 21, शक संवत 1944, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2079। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 27, रवि-उल्लावल 16, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 अक्टूबर सन् 2022 ई॰। सूर्य दक्षिणायन दक्षिण गोल, शरद ऋतु। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक।

चतुर्थी तिथि अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 09 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ। कृतिका नक्षत्र सायं 06 बजकर 41 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ।सिद्धि योग अपराह्न 01 बजकर 54 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग का आरंभ। बव करण अपराह्न 02 बजकर 35 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार व्रत करवा चौथ (करक-चतुर्थी)।

सूर्योदय का समय 13 अक्टूबर 2022 : सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय 13 अक्टूबर 2022 : शाम 05 बजकर 54 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 :
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 41 मिनट से 05 बजकर 31 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 6 मिनट तक। अमृत काल मध्‍यरात्रि 1 बजकर 34 मिनट से 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगा।

आज का अशुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 :
राहुकाल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 10 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगा, इसके बाद दोपहर 2 बजकर 49 मिनट से 03 बजकर 35 मिनट तक।

Horoscope Today 13 October 2022: कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 13 October 2022: कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 13 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार का दिन विशेष है, आज करवा चौथ का पर्व है. आज का दिन सुहागिनों को समर्पित है. इस दिन ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. आज ग्रहों की स्थिति भी विशेष बनी हुई है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या लेकर आएगा, लेकिन वह उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से सुलझाने में कामयाब रहेंगे. आज बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें उनका कोई शत्रु आज समस्या पैदा कर सकता है. आज आप यदि कहीं घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपना वाहन सावधानी से चलाएं.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आय के अन्य स्रोतों को प्राप्त करने के लिए रहेगा. आज आप आर्थिक स्थिति मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और आपकी धन संबंधित कोई समस्या भी आसानी से सुलझ जाएगी. आपको किसी लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करते समय दोनों पक्षों की सुनना होगा, नहीं तो कोई आपसे नाराज हो सकता है. आज आपको माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थी आज खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर कोई बड़ी जीत हासिल करेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन नौकरी कर रहे लोग आज किसी नई नौकरी के बारे में न सोचे, तो उनके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज  आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है और बिजनेस में भी आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आज आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा  कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी कला का प्रदर्शन करते अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव के कारण अपने काफी कामों को भी पूरा करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे लोग आज अधिकारियों को प्रसन्न करके धन लाभ अथवा पदोन्नति प्राप्त करा सकते हैं. जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है. नौकरी के साथ-साथ आज आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का भी सोच विचार कर सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. माता पिता से आज आप किसी बात को लेकर बहसबाजी मे पड सकते हैं. भाई व बहन आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं. किसी काम में मामले में आप फंस सकते है. परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम मे परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन व्यापारिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपके मित्र आज आपको किसी गलत निवेश की सलाह दे सकते हैं. विदेश में रह रहे परिजन से फोन पर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी आज अपनी राह से भटक सकते हैं, इसलिए अपने मित्रों के साथ इधर उधर जाने से बचना होगा. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप जीवन साथी के लिए किसी व्यवसाय को कराने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन संतान के कैरियर को लेकर यदि कुछ उलझने आ रही थी, तो आपको उसमे कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. किसी नए मकान की प्राप्ति हो सकती है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा मुनाफा लेकर आएगा.  व्यापार में आपको किसी योजना को  शुरू करने के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा लेना होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी वरिष्ठ सदस्य की बात मानकर व्यापार में किसी डील को आगे बढ़ाना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान दे सकती है. भाई बहन आज आपका किसी निवेश संबंधी मामले में पूरा साथ देंगे. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. 

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आज आपको परिवार के किसी सदस्य से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा. आज आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं. विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलगती दिख रही हैं.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी के बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है. आज उन्हें किसी पुरानी नौकरी से भी बुलावा आ सकता है. आज आपको सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा तो लेना होगा, लेकिन उसमें सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई आपको परेशान कर सकता है. आपको आज कुछ मुश्किलों मैं अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है.

Aaj Ka Panchang 12 October : आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 12 October : आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 12 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि   

तृतीया

26:02 तक
नक्षत्र   भरणी 17:13 तक
करण 

वणिजा
विष्टि

13:43 तक
26:02 तक

पक्ष कृष्ण  
वार    बुधवार  
योग   वज्र 14:17 तक
सूर्योदय 06:23  
सूर्यास्त 18:51  
चंद्रमा    मेष  
राहुकाल

12:07 − 13:33

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास कार्तिक  
शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

Horoscope Today 12 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 12 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 12 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले बिजनेस में सोच समझ कर डील फाइनल करें. वृष राशि वाले उधार से बचें. मिथुन राशि वालों को कुछ मानसिक परेशानियां घेरे रहेगीं. अन्य राशियों के लिए बुधवार का दिन कैसा है और किन बातों का ध्यान रखना होगा? आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको बिजनेस में किसी को साझीदार बनाने से बचना होगा वह जीवन साथी के कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही हैं, तो उसे आप आसानी से सुलझा पाएंगे और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होती दिख रही है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.

वृष (Taurus)

वृषभ राशि के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. यदि आपकी किसी से अनबन चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज करने बचे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने अच्छे कार्यों से जाने जाएंगे, जिससे उन्हें नाम और शोहरत मिलेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को  आज कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी, तो वह समय पर पूरी नहीं करेंगे.

मिथुन (Gemini) 

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनें लेकर आएगा. आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है और उनके संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा. कार्य क्षेत्र में आज आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचें.

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी पुराने डील को फाइनल करना होगा, लेकिन उन्हें किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसान दे सकता है. आपको आज अपनी किसी पिछले की हुई गलती के लिए पछतावा होगा और किसी कानूनी कार्य में आज आपको किसी से सलाह मशवरा नहीं करना है.

सिंह (Singh) 

सिहं राशि के जातक दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप अपने घर किसी नये वाहन की खरीद को लेकर आ सकते हैं. आज आप बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेगे और आज ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी.

कन्या (Virgo) 

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह व्यर्थ की होगी और जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. आपको आज किसी धन संबंधित मामले में सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपका धन डूब सकता है. बिजनेस कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे.

तुला (Libra) 

तुला राशि के जातक परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलने से वह किसी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे. आप अपने कुछ जिम्मेदारियों को पूरा करके अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे, लेकिन आज कुछ तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा, जिसे आपको नहीं दिखाना है. आपकी अधिकारियों से इसी बात पर बहस बाजी हो सकती है.

वृश्चिक (Scorpio) 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा. आप अपनी आय में वृद्धि होने से अपने कुछ खर्चे भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय का एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में आज किसी सदस्य से आपकी बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको उन्हें गलत बोलने से बचना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है.

धनु (Sagittarius) 

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको आज कार्य क्षेत्र में किसी काम में अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको उनकी कुछ गलतियों को भी नजरअंदाज करना होगा, तभी आप काम को समय पर पूरा कर पाएंगे. आप की आज कहीं घूमने फिरने की इच्छा पुरी होगी, जिसमें आप जीवन साथी को साथ लेकर जा सकते हैं.

मकर (Capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति कराता दिख रहा है. आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी बड़े निवेश में हाथ डालना का मौका मिले, तो दिल खोलकर निवेश करें. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे घर में बाहर लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपका कोई शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है व कार्य क्षेत्र में आज किसी से भी अपने मन की कुछ बातें साझा ना करें. आज आप आलस्य को दूर भगा कर काफी ऊर्जावान रहेंगे और जिसके कारण अपने काफी कामों को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे.

मीन (Pisces)

मीन राशि की जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है. आज आपका भाई व बहनों से चल रही अनबन समापत होगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा. माता पिता की जरूरतों का आजा पूरा ध्यान रखेंगे, जिसके कारण वह भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आज आप आपने परिवार व कार्यक्षेत्र में लोगों का भरोसा जीतेंगे, जिसे आप अपनी कुछ जिम्मेदारियां असानी से निभा सकते हैं.

Aaj Ka Panchang 11 October आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 11 October आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
 

तिथि   

द्वितिया

25:32 तक
नक्षत्र   अश्विनी 16:20 तक
करण 

तैतिल
गारा

13:33 तक
25:32 तक

पक्ष कृष्ण  
वार    मंगलवार  
योग   हरषाना 15:14 तक
सूर्योदय 06:23  
सूर्यास्त 18:52  
चंद्रमा    मेष  
राहुकाल

14:59 − 16:26

 
विक्रमी संवत्   2079  
शक सम्वत 1944   
मास कार्तिक  
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:44 − 12:30


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

 
Horoscope Today 11 October 2022: मेष से मीन राशि तक, एजुकेशन, जॉब और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 11 October 2022: मेष से मीन राशि तक, एजुकेशन, जॉब और दांपत्य जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 11 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से मंगलवार का दिन मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए खास है. इस दिन मेष राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है. ग्रहों की चाल आज आप पर क्या प्रभाव डाल रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आपको अपने कार्य पर ध्यान देना होगा. यदि आपने इधर-उधर ध्यान लगाया, तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं. आज आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिन्हें देखकर आपके शत्रुओं को हैरानी होगी, लेकिन ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आपको किसी कार्य को करने के लिए नौकरी में शाबाशी मिल सकती है, लेकिन आपको आज किसी गलत व्यक्ति का साथ देने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकता है. आपकी संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और उन्हें कोई पुरस्कार भी मिल सकता है, जिससे आपका व आपके कुल का नाम रोशन होगा.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मान सम्मान में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आज राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से  जन समर्थन में भी इजाफा कर सकते हैं, जिससे उनके व्यक्ति उनसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे. संतान के कैरियर को लेकर यदि  कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसका समाधान आज आप अपने किसी मित्र से मिलकर खोज सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी जोखिम भरे कार्य में हाथ डालने से बचना होगा, नहीं तो उनकी छवि खराब हो सकती है. आपको आज अपनी पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने से गर्भ नहीं करना है. आपके परिवार के सदस्य आज आपकी बातों का मान रखेंगे और उन पर अमल भी करेंगे, जिन पर चलकर आपको  प्रसंता होगी.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक मामलो में बेहतर रहने वाला है, क्योंकि कार्य क्षेत्र में आज आपकी कुछ योजनाओं की फिर से शुरूबात कर सकते हैं और आपको छुटपुट लाभ के अवसर भी मिलते रहेंगे. यदि आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान थे, तो आज आप उन्हें भी आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन जिसके साथ-साथ आप अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहें.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी वेतन संबंधित मामले में लापरवाही करने से बचना होगा. संतान  किसी ऐसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जो आपको ना मंजूर होगी, लेकिन फिर भी वह आपको मजबूरी में दिलानी पड़ेगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा. आप दिन की शुरुआत से ही अपने मन में विचार बनाएंगे कि आपको किन किन कार्यों को पूरा करना है और आप अपना पूरा फोकस उन पर लगाएंगे, लेकिन आपका कोई मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है, जिनसे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में कुछ समस्या लेकर आ रहा है. आपने यदि किसी दूसरे के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम किया, तो उसमें आप फस सकते हैं, इसलिए कुछ दूरी बनाए रखें, तो बेहतर रहेगा. विद्यार्थी आज परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने गुरुजनों को हैरान करेंगे और उन्हें सफलता भी अवश्य मिलेगी.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. आज माता-पिता के सहयोग से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी अच्छी सोच से कुछ धार्मिक कार्यों में भी अच्छा नाम कमाएंगे. आपको आज किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में आज किसी बात पर तनाव तो रहेगा, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे की केयर करेंगे, जिससे आपसी तनाव भी समाप्त होगा. आज आप किसी पर दया व धर्म दिखाकर कोई निर्णय ले सकते हैं, लेकिन बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है. आज सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग अपने काम पर पूरा फोकस रखें, तभी उन्हें उनके सीनियर द्वारा कोई पद मिल सकता है. आज आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने या चोरी होने का भय सता रहा है.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक खुशमिजाज होने के कारण घर व बाहर लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं. आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए शुरुआत तो थोड़ी धीमी रहेगी.

Aaj Ka Panchang 10 October 2022 in Hindi: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें सोमवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 10 October 2022 in Hindi: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें सोमवार का पंचांग

 10 अक्तूबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि   

प्रतिपदा

25:41 तक
नक्षत्र   रेवती 06:00 तक
करण 

बालवा
कौवाला

14:01 तक
25:41 तक

पक्ष कृष्ण
वार    सोमवार
योग   व्याघात 16:41 तक
सूर्योदय 06:22
सूर्यास्त 18:53
चंद्रमा    मीन
राहुकाल

07:48 − 09:15


विक्रमी संवत्   2079
शक सम्वत 1944 
मास कार्तिक
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:44 − 12:30


पंचांग के पांच अंग तिथि
हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

Horoscope Today 10 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 10 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

 Horoscope Today 10 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष आरंभ हो चुका है. आज प्रतिपदा की तिथि है. रेवती नक्षत्र और चंद्रमा मीन राशि में गोचर कर रहा है, सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन धन, दांपत्य जीवन, शिक्षा, करियर, बिजनेस और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लिए दिन मान सम्मान मे वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास करने से बचना होगा. आपकी कोई पिछली की हुई गलती आज आपके लिए समस्या बनेगी, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है, आज आप अपने लक्ष्य को पकड़कर आगे बढ़ेंगे, तो आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने व्यवहार में अनुकूलता बनाए रखे. कार्य क्षेत्र में आज किसी भी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. आज यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से ऋण लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. 

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको यदि संतान के कैरियर की चिंता सता रही थी, तो उसमे आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अभी किसी निर्णय को लेने में बहुत ही सोच विचार करना चाहिए, नहीं तो बाद में इसके लिए पछतावा होगा. आज आप अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. आज लो परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. छोटे बच्चे आज आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे, जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे, the लेकिन आपकी कोई इच्छा पूरी होने से आप परिवार में आज किसी पूजा-पाठ भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आज यदि आपका कोई कानून संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है. आज आपको परिवार में भाई बहनों से चल रहे वाद-विवाद को बातचीत करके सुलझाना होगा, नहीं तो वह लंबा चल सकता है. आपको आज वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कैरियर में आ रही समस्या का समाधान मिलने से प्रसन्न रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आज विदेशो से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, लेकिन आपको आज स्वास्थ्य में चल रही किसी भी समस्या को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में कोई बीमारी बन सकती है. आज आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करेगा, जिससे मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातक आज कार्य क्षेत्र में जितनी मेहनत करेंगे, उन्हें उसका पूरा फल मिलेगा, लेकिन छोटे व्यापारियों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी करते समय अपने आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करे, तो बेहतर रहेगा. परिवार में लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई सरप्राइस भी दे सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको आज किसी निवेश संबंधी सूचना का जिक्र अपने परिवार के सदस्यों से अवश्य करना होगा. बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी पिछली योजनाओं को शुरू करके अच्छा धन कमा सकते हैं, लेकिन आज यदि आपने किसी से उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए सावधान रहें.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहेगा. आज आप अपनी एनर्जी को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, जो विद्यार्थी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, वह आज अपना पूरा फोकस काम पर लगाएं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन समस्या रहेगी, उसके बाद ही उन्हें उसका समाधान मिलता नजर आ रहा है. आपकी माताजी से आज आप किसी बात पर उलझ सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए दिन आज खुशियां लेकर आएगा. आज आप अपनी किसी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी से भी शेयर करने से बचे, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते है, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई बड़ा निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा, नहीं तो उन्हें नुकसान हो सकता है. आज यदि आपका परिवार में कोई पैतृक संबंधी संपत्ति संबंधित बटवारा चल रहा है, तो आज वह हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और आपको मान सम्मान मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके कुछ गुप्त शत्रु आज आपके ऊपर वार कर सकते हैं, जिनकी रणनीति को आपको समझना होगा. आपको आज किसी मन मुताबिक काम को करने से बचना होगा.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातको के लिए दिन सुखमय रहने वाला है. आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से व्यस्त रहेंगे और परिजनों का आना-जाना भी लगा रहेगा. आपको आज किसी नई संपत्ति की प्राप्ति भी होती दिख रही है. आप आज जीवनसाथी के कैरियर में आ रही समस्या के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है.