छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
कोरोना अपडेट 09 मार्च : प्रदेश में आज बिलासपुर जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, वर्त्तमान में कुल मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 09 मार्च : प्रदेश में आज बिलासपुर जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, वर्त्तमान में कुल मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 55 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 09 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 171 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 549 है | आज प्रदेश में 18,261 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 02, रायपुर से 08, धमतरी से 03, बलौदा बाजार से 02, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 03, बिलासपुर से 09, रायगढ़ से 01, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 07, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 02, जशपुर से 08, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 8 मार्च : राजधानी रायपुर में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या पहुंची इतनी, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 8 मार्च : राजधानी रायपुर में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या पहुंची इतनी, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर | छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 51 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 08 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 57 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 665 है | आज प्रदेश में 17843 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 05, राजनांदगांव से 04, बालोद से 01, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 00, रायपुर से 08, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 00, कोरबा से 05, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, जीपीएम से 02, सरगुजा से 00, कोरिया से 04, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 05, जशपुर से 00, बस्तर से 05, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 01, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है । 

कोरोना अपडेट 7 मार्च : प्रदेश में आज कोरिया जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 7 मार्च : प्रदेश में आज कोरिया जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 66 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला कोरिया से सर्वाधिक 08 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 671 है | आज प्रदेश में 19,539 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 02, बालोद से 03, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 01, रायपुर से 02, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 07, रायगढ़ से 03, कोरबा से 06, जांजगीर- चाम्पा से 02, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 06, सरगुजा से 01, कोरिया से 08, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 07, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 05, बीजापुर से 05, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 6 मार्च : राजधानी रायपुर में फिर बढ़ने लगे है कोरोना मरीज, आज प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 6 मार्च : राजधानी रायपुर में फिर बढ़ने लगे है कोरोना मरीज, आज प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 61 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 11 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 173 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 719 है | आज प्रदेश में 9492 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 03, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 00, रायपुर से 11, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 03, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 07, रायगढ़ से 02, कोरबा से 03, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 05, कोरिया से 01, सूरजपुर से 01 बलरामपुर से 03, जशपुर से 05, बस्तर से 02, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 08, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 5 मार्च : छत्तीसढ़ में आज कबीरधाम जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, हुई 02 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 5 मार्च : छत्तीसढ़ में आज कबीरधाम जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, हुई 02 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 82 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला कबीरधाम से सर्वाधिक 15 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 831 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 02 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 831 है | आज प्रदेश में 18,470 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 07, राजनांदगांव से 01, बालोद से 01, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 15, रायपुर से 13, धमतरी से 08, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 05, रायगढ़ से 00, कोरबा से 06, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 06, सरगुजा से 00, कोरिया से 04, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 03, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 4 मार्च : प्रदेश में आज कोरबा जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े....

कोरोना अपडेट 4 मार्च : प्रदेश में आज कोरबा जिले में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 107 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला कोरबा से सर्वाधिक 23 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 224 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 888 है | आज प्रदेश में 21,906 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 05, राजनांदगांव से 06, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 01, रायपुर से 11, धमतरी से 02, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 13, रायगढ़ से 00, कोरबा से 23, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 02, कोरिया से 05, सूरजपुर से 03, बलरामपुर से 02, जशपुर से 13, बस्तर से 03, कोंडागांव से 02, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 02, कांकेर से 03, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 06, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 3 मार्च : प्रदेश में दम तोड़ रहा है कोरोना आज मिले सिर्फ इतने मरीज, 01 की हुई मौत, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 3 मार्च : प्रदेश में दम तोड़ रहा है कोरोना आज मिले सिर्फ इतने मरीज, 01 की हुई मौत, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 110नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 20 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 233 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1005 है | आज प्रदेश में 21367 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 03, बालोद से 03, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 03, रायपुर से 20, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 07, रायगढ़ से 04, कोरबा से 07, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 05, कोरिया से 06, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 13, जशपुर से 10, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 2 मार्च :  छत्तीसगढ़ में वर्त्तमान में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या हुई इतनी, हुई 01 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 2 मार्च : छत्तीसगढ़ में वर्त्तमान में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या हुई इतनी, हुई 01 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 153 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 22 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 310 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1129 है | आज प्रदेश में 20,905 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 12, राजनांदगांव से 04, बालोद से 03, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 13, रायपुर से 15, धमतरी से 06, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 00, कोरबा से 17, जांजगीर- चाम्पा से 03, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 03, सरगुजा से 17, कोरिया से 05, सूरजपुर से 09, बलरामपुर से 01, जशपुर से 01, बस्तर से 09, कोंडागांव से 06, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

आज 153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 310 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/2qTR6VICh4

Ukraine Russia War: भारतीय दूतावास ने एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा- 'तुरंत छोड़ दें खारकीव', अब क्या होगा यूक्रेन में?

Ukraine Russia War: भारतीय दूतावास ने एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा- 'तुरंत छोड़ दें खारकीव', अब क्या होगा यूक्रेन में?

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की स्थिति गंभीर हो चुकी है. रूसी सेना लगातार इस शहर को निशाने पर ले रही है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक घंटे के भीतर दूसरी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि तुरंत खारकीव छोड़ दें. एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन छात्रों को गाड़ियां और बसें नहीं मिल रही है और रेलवे स्टेशन पर हैं, वे सभी पैदल ही पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें. खारकीव से पेसोचिन की दूरी 11 किलोमीटर, बाबाये की दूरी 12 किलोमीटर और बेजलीयुदोव्का की दूरी 16 किलोमीटर है.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं . ’’ दूतावास ने इससे पहले कहा था कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें .
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं. खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई है.
हमलों को देखते हुए खारकीव में लोगों को सबवे टनल से पैदल सफर करने की अनुमति दी गई है.
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है.

 

Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत

Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत

रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन में एक और छात्र की मौत हो गई है. हालांकि ये मौत जंग के कारण नहीं हुई है. दरअसल चंदन जिंदल नाम का छात्र दो फरवरी से कोमा में था और वो अस्पताल में भर्ती था. करीब एक महीने अस्पताल में रहने के बाद आज चंदन की स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई.
22 साल का चंदन पंजाब का रहने वाला था और वो यूक्रेन में विनित्सिया नेशनल पायरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. उनका इलाज विनित्सिया इमेरजेंसी अस्पताल में चल रहा था और वो आईसीयू में भर्ती थे. उनके पिता भी अस्पताल में मौजूद थे, जब उनके बेटे की मौत हुई. पिता अब बेटे के शव के साथ रोमानिया के सिरेत बॉर्डर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को खारकीव में नवीन एसजी नाम के एक भारतीय छात्र की रूसी गोलाबारी में जान चली गई थी. नवीन कर्नाटक का रहने वाला था और यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन खाने-पीने का सामान लेने के लिए एक किराने की दुकान के बाहर लाइन में लगा हुआ था, जब मिसाइल हमले में उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच सातवें दिन भी जंग जारी है. लगातार रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर गोलाबारी कर रही है और कई शहरों तक रूसी सेना ने अपनी पहपुंच बना ली है. मंगलवार और बुधवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर कई हमले किए हैं. एक हमले में खारकीव में 21 लोगों की मौत की खबर आई, जबकि इसी हमले में 112 लोग ज़ख्मी हो गए. इसके अलावा खारकीव शहर में हुए एक अन्य हमले में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी और नौ लोग घायल हो गए.
 

कोरोना अपडेट 1 मार्च  :  प्रदेश में आज रायपुर जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, हुई 00 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 1 मार्च : प्रदेश में आज रायपुर जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, हुई 00 की मौत, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 79 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 32 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 189 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1287 है | आज प्रदेश में 10,304 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 04, बालोद से 01, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 01, रायपुर से 32, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 04, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 03, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 28 फरवरी : प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, आज प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 28 फरवरी : प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, आज प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 87 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 10 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 394 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1397 है | आज प्रदेश में 21122 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 08, राजनांदगांव से 04, बालोद से 01, बेमेतरा से 03, कबीरधाम से 05, रायपुर से 10, धमतरी से 09, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 04, रायगढ़ से 01, कोरबा से 07, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 02, सरगुजा से 03, कोरिया से 05, सूरजपुर से 07, बलरामपुर से 05, जशपुर से 02, बस्तर से 02, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 03, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

BIG BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दी सेक्स वर्कर्स की जानकारी जुटाने का आदेश, 3 सप्ताह में राज्यों को सौंपना होगा रिपोर्ट, जाने क्या है कारण

BIG BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दी सेक्स वर्कर्स की जानकारी जुटाने का आदेश, 3 सप्ताह में राज्यों को सौंपना होगा रिपोर्ट, जाने क्या है कारण

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन यौनकर्मियों की पहचान की प्रक्रिया जारी रखने का निर्देश दिया जिनके पास पहचान प्रमाण नहीं है और जो राशन से वंचित हैं। जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की पीठ ने कहा कि राज्यों द्वारा स्टेटस रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं, वे असली नहीं हैं और उन्हें आदेशों के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) की सूची पर भरोसा किए बिना समुदाय आधारित संगठनों से परामर्श करने के प्रयास करने होंगे।

कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश पहचान प्रमाण पर जोर दिए बिना सूखा राशन देना जारी रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "राशन कार्ड के अलावा, राज्य NACO द्वारा पहचाने गए सेक्स वर्कर्स और सत्यापन के बाद समुदाय आधारित आयोजनों को वोटर कार्ड जारी करने के लिए भी कदम उठाएंगे।" कोर्ट ने राज्यों को तीन सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा।

इसमें कहा गया है: "पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र द्वारा स्टेटस रिपोर्ट से निपटने के बाद, प्रत्येक राज्य की रिपोर्ट अलग से देखने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन यौनकर्मियों की पहचान की प्रक्रिया जारी रखने का निर्देश देते हैं, जिनके पास खुद की पहचान के सबूत नहीं हैं और कौन सूखे राशन से वंचित हैं।”

शीर्ष अदालत को सूचित किए जाने के बाद यह निर्देश आया कि पश्चिम बंगाल में 6,227 यौनकर्मी हैं। राज्य ने पीठ को बताया था कि यौनकर्मियों को भोजन के कूपन दिए गए हैं जो उन्हें 5 किलो अनाज के हकदार हैं।

कोर्ट ने कहा, "अन्य राज्यों की संख्या को देखते हुए, हम पश्चिम बंगाल द्वारा दी गई 6,227 संख्याओं के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं। हम पश्चिम बंगाल में नाको की मदद से यौनकर्मियों को फिर से पहचानने और किसी अन्य पहचान पत्र पर जोर दिए बिना उन्हें राशन कार्ड जारी करने का निर्देश देते हैं।" भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शीर्ष अदालत को बताया कि एक सुझाव दिया गया है कि पहचान के प्रमाण पर जोर दिए बिना यौनकर्मियों को आधार कार्ड जारी किया जा सकता है, बशर्ते कि नाको के राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए।

 

स्रोत : हिंदुस्तान न्यूज़ 

कोरोना अपडेट 27 फरवरी : प्रदेश में आज रायपुर में फिर से बढे मरीज, 1 की हुई मृत्यु, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 27 फरवरी : प्रदेश में आज रायपुर में फिर से बढे मरीज, 1 की हुई मृत्यु, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 117 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 29 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 298 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1705 है | आज प्रदेश में 12426 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 16, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 03, कबीरधाम से 00, रायपुर से 29, धमतरी से 07, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 09, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 04, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 03, कोरिया से 05, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 07, जशपुर से 05, बस्तर से 02, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 01, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

यूक्रेन में रूस ने उड़ा दी गैस पाइपलाइन, चारों ओर फैली जहरीली हवा, लोगों का सांस लेना हुआ दूभर

यूक्रेन में रूस ने उड़ा दी गैस पाइपलाइन, चारों ओर फैली जहरीली हवा, लोगों का सांस लेना हुआ दूभर

कीव , यूक्रेन के आंतरिक इलाकों में रूस की सेना प्रवेश कर गई है और तबाही मचा रही है। रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस की पाइपलाइन उड़ा दी। इससे चारों तरफ धुआं फैल गया और कहा जा रहा है कि आस-पास के वातावरण में जहरीली हवा फैल गई। इस वजह से खारकीव में धुएं के कारण अब सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है।
वहीं जर्मनी और फ्रांस ने यूक्रेन की मदद का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक रूस की सेना कीव से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर एक नदी के किनारे रुकी है। वहीं यूक्रेन के सैनिकों ने शहर के किनारे-किनारे घेराबंदी कर रखी है।
बमबारी में मारे जा रहे लोग
रूस की सेना यूक्रेन के कई इलाकों में बमबारी कर रही है। ऐसे में न केवल यूक्रेन के लोगों की जान जा रही है बल्कि दूसरे देशों के भी कई नागरिक बमबारी का शिकार हो रहे हैं। इस युद्ध में ग्रीस के 10 लोग मार दिए गए। ग्रीस ने रूस के राजदूत को इस मामले में तलब किया है।
यूक्रेन का दावा, रूस की सेना को पहुंचाया बड़ा नुकसान
एक तरफ रूस आक्रमण कर रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने 3500 रूसी सैनिकों, 14 विमानों औऱ 8 हेलिकॉप्टरों को ढेर कर दिया है। यूक्रेन ने विमान गिराने की तस्वीरें भी जारी की हैं। रात में यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध और भी भीषण हो गया था।
कीव में कुछ जगहों पर गोलीबारी हुई। इस युद्ध में यूक्रेन में पुलों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन में बहुत सारे आम नागरिक भी रूसी सेना के खिलाफ कमर कस चुके हैं। उनका कहना है कि रूस की सेना बेकसूर लोगों पर वार कर रही है। वहीं रूस का दावा है कि वह केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बना रहे हैं। यूक्रेन से लोग अपना घर बार छोड़कर दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। यूक्रेन से लगभग 1 लाख 20 हजार लोग पोलैंड, मोल्दोवा और अन्य पड़ोसी देश जा चुके हैं।

 

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा में शामिल होगी अब ये एयरलाइन्स, जानें कब भरेगी उड़ान

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा में शामिल होगी अब ये एयरलाइन्स, जानें कब भरेगी उड़ान

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए इंडिगो एयरलाइन बुडापेस्ट तक दो उड़ानों का संचालन करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि विमान सोमवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होंगे। पहले ये उड़ानें इस्तांबुल तक जाएंगी और उसके बाद हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचेंगी। वापसी में ये विमान इस्तांबुल से होते हुए दिल्ली आएंगे।
यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष तेज होने के साथ ही भारत की सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रही है। अभी नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया बचाव उड़ानों का संचालन कर रही है।
वहीं, एअर इंडिया की तीन और उड़ानों से यूक्रेन में फंसे 688 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के रास्ते रविवार को वापस लाया गया। इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगभग 13,000 भारतीय अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने का प्रयास कर रही है।

रूस के आक्रमण के बाद शनिवार से अब तक यूक्रेन से कुल 907 नागरिकों को भारत वापस लाया गया है। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत बुखारेस्ट से 219 लोगों को लेकर रवाना हुआ पहला विमान शनिवार को मुंबई में उतरा था। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी उड़ान (एआई1942) 250 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना हुई और रविवार रात लगभग 2.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। वहीं, बुखारेस्ट से 240 लोगों को लेकर चली तीसरी निकासी उड़ान रविवार को सुबह 9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। इसके बाद बुखारेस्ट से टाटा समूह द्वारा संचालित एक अन्य कंपनी की उड़ान 198 भारतीय नागरिकों को लेकर शाम 5.35 बजे दिल्ली पहुंची।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमानन कंपनी रविवार को बुखारेस्ट तथा बुडापेस्ट में दो और विमान भेजने की योजना बना रही है ताकि वे पांचवीं और छठी निकासी उड़ानें संचालित कर सकें।


 

कोरोना अपडेट 26 फरवरी : प्रदेश में आज 2 की हुई मृत्यु, इतने मिले मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 26 फरवरी : प्रदेश में आज 2 की हुई मृत्यु, इतने मिले मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 151 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 18 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 223 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 02 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1887 है | आज प्रदेश में 20362 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 03, बालोद से 00, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से 05, रायपुर से 13, धमतरी से 06, बलौदा बाजार से 03, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 18, रायगढ़ से 04, कोरबा से 03, जांजगीर- चाम्पा से 09, मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 05, सरगुजा से 12, कोरिया से 04, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 12, जशपुर से 05, बस्तर से 06, कोंडागांव से 06, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 00, कांकेर से 03, नारायणपुर से 01, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 25 फरवरी : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज हुये 2 हजार से कम, 1 की हुई मृत्यु,  मिले सिर्फ इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 25 फरवरी : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज हुये 2 हजार से कम, 1 की हुई मृत्यु, मिले सिर्फ इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 216 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 37 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 315 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1961 है | आज प्रदेश में 24333 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 05, राजनांदगांव से 09, बालोद से 01, बेमेतरा से 35, कबीरधाम से 09, रायपुर से 37, धमतरी से 04, बलौदा बाजार से 09, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 30, रायगढ़ से 08, कोरबा से 04, जांजगीर- चाम्पा से 03, मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 06, सरगुजा से 07, कोरिया से 06, सूरजपुर से 03, बलरामपुर से 12, जशपुर से 02, बस्तर से 03, कोंडागांव से 02, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 03, कांकेर से 03, नारायणपुर से 06, बीजापुर से 03, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 24 फरवरी : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज हुये 2 हजार के पास, लगभग 26 हजार टेस्ट में मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 24 फरवरी : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज हुये 2 हजार के पास, लगभग 26 हजार टेस्ट में मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 233 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 53 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 460 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2061 है | आज प्रदेश में 25671 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 16, राजनांदगांव से 08, बालोद से 02, बेमेतरा से 04, कबीरधाम से 05, रायपुर से 53, धमतरी से 04, बलौदा बाजार से 38, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 08, कोरबा से 05, जांजगीर- चाम्पा से 03, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 05, कोरिया से 06, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से 07, जशपुर से 17, बस्तर से 02, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 04, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

Breaking: यूक्रेन में रूस की बड़ी तबाही - 70 से अधिक सैन्य ठिकानों; 11 हवाई पट्टि यों को नष्ट करने का दावा

Breaking: यूक्रेन में रूस की बड़ी तबाही - 70 से अधिक सैन्य ठिकानों; 11 हवाई पट्टि यों को नष्ट करने का दावा

कई दिनों से चल रही तनातनी के बाद आखिरकार रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. रूसी सेना और यूक्रेन के सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है. रूसी हमले से यूक्रेन में भारी तबाही की खबरें हैं. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन में 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इसके साथ-साथ रूस यूक्रेन के 11 हवाई पट्टिीयों को भी नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन और रूस के हमलों में दर्जनों लोगं की मौत हुई है और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने पर मजबूर होना पड़ा.

 


रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों में यूक्रेन के 74 सैन्य सुविधाएं नष्ट हो गईं.’ उन्होंने बताया कि ध्वस्त किए गए सैन्य ठिकानों में 11 हवाई क्षेत्र भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन का एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन भी मार गिराए गए हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया और उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले और गोलीबारी की. यूक्रेन सरकार के मुताबिक रूसी टैंक और सैनिक सीमा पर घूम रहे हैं. यूक्रेन ने रूस पर ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ने का भी आरोप लगाया. यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के साथ ही पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी भी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’
उधर, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से यूरोपीय महाद्वीप की शांति भंग हो गई है. स्टॉल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को नाटो गठबंधन के नेताओं का शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान किया है. स्टॉल्टेनबर्ग ने यह बात नाटो की एक आपात बैठक के बाद कही, जिसमें यूक्रेन और रूस के निकट नाटो सेनाओं की तैनाती बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई है.
नाटो महासचिव ने कहा, ‘रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है. यह बर्बर युद्ध कृत्य है. हमारी संवेदनाएं यूक्रेन की वीर जनता के साथ हैं. हमारे महाद्वीप की शांति भंग हो गई है.’ उन्होंने कहा कि यह पूर्व नियोजित आक्रमण है और रूस बल प्रयोग के दम पर दोबारा इतिहास लिखने की कोशिश कर रहा है.