छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
कोरोना अपडेट 24अप्रैल: छत्तीसगढ़ में आज इन दो जिलों में मिले मरीज, एक्टिव मरीज की संख्या बढ़ने लगी

कोरोना अपडेट 24अप्रैल: छत्तीसगढ़ में आज इन दो जिलों में मिले मरीज, एक्टिव मरीज की संख्या बढ़ने लगी

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 02 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | कोरोना संक्रमित मरीज बिलासपुर और सरगुजा जिले से है | आये आज प्रदेश में कुल 00 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है | आज प्रदेश में 979 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है। 

कोरोना अपडेट 23 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिले तीन कोरोना मरीज  , देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 23 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिले तीन कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | सभी कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर जिले से मिले है | आये आज प्रदेश में कुल 00 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है | आज प्रदेश में 3,834 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।  

 

आतंकवादी हमले में घायल रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी की हुई मौत........

आतंकवादी हमले में घायल रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी की हुई मौत........

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हाल ही में एक आतंकवादी हमले में घायल हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।


काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर 18 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे आरपीएफ कर्मियों पर हमला किया, जिसमें हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार की मौत हो गई और सहायक उप-निरीक्षक देवराज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


अधिकारियों ने बताया कि देव राज ने आज सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, सुबह करीब 4.30 बजे वह जिंदगी की जंग हार गए।


सोमवार शाम के हमले के एक कथित सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि आरपीएफ के दो जवान काकापोरा रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान के बाहर बैठे हैं और अकेला हमलावर दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भागता नजर आया।
 

कोरोना अपडेट 22 अप्रैल : प्रदेश के इन दो जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 22 अप्रैल : प्रदेश के इन दो जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 02 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 00 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13 है | आज प्रदेश में 4,183 टेस्ट हुए है |

 देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 0, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 0, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।  

कोरोना अपडेट 21 अप्रैल : प्रदेश के इन दो जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 21 अप्रैल : प्रदेश के इन दो जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर में सर्वाधिक 02 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है | आज प्रदेश में 4,271 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 0, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 0, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।  

कोरोना अपडेट 20 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 20 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना मरीज , देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 02 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है | आज प्रदेश में 4,104 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 03, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 0, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 0, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है । 

 

कोरोना अपडेट 19 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजो की संख्या हुई दस से भी कम, आज इन दो जिलो में मिले कोरोना के मरीज

कोरोना अपडेट 19 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजो की संख्या हुई दस से भी कम, आज इन दो जिलो में मिले कोरोना के मरीज

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 02 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर- जशपुर से सर्वाधिक 01-01 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 08 है | आज प्रदेश में 4,858 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 18 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में कोरोना पड़ा कमजोर, मिले सिर्फ एक मरीज, देखे वर्त्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या...

कोरोना अपडेट 18 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में कोरोना पड़ा कमजोर, मिले सिर्फ एक मरीज, देखे वर्त्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 01 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला महासमुंद से सर्वाधिक 01 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 04 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 09 है | आज प्रदेश में 4,133 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 17 अप्रैल : प्रदेश में अब 20 जिले हुए कोरोना मुक्त, एक्टिव मरीज भी बचे है सिर्फ इतने

कोरोना अपडेट 17 अप्रैल : प्रदेश में अब 20 जिले हुए कोरोना मुक्त, एक्टिव मरीज भी बचे है सिर्फ इतने

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 00 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 04 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है | आज प्रदेश में 1205 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 16  अप्रैल : प्रदेश में आज 3 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अब एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी

कोरोना अपडेट 16 अप्रैल : प्रदेश में आज 3 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अब एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 00 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है | आज प्रदेश में 3149 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 15  अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या...

कोरोना अपडेट 15 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 है | आज प्रदेश में 1,743 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 01, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 14 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, आज 8 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

कोरोना अपडेट 14 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, आज 8 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज नहीं मिले नए कोरोना मरीज | आज प्रदेश में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है | आज प्रदेश में 2078 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है। 

कोरोना अपडेट 13 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 13 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है | आज प्रदेश में 5,026 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है। 

कोरोना अपडेट 13 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 13 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है | आज प्रदेश में 5,026 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।


आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 10 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/kr4eqVJY7D

कोरोना अपडेट 11 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज इन 5 जिलो में मिले कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज हुए अब इतने, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 11 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज इन 5 जिलो में मिले कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज हुए अब इतने, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 06 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग से सर्वाधिक 02 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है | आज प्रदेश में 4557 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 01, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 10 अप्रैल : नहीं मिले छत्तीसगढ़ में आज एक भी कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजो की संख्या भी हुई पचास से कम

कोरोना अपडेट 10 अप्रैल : नहीं मिले छत्तीसगढ़ में आज एक भी कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजो की संख्या भी हुई पचास से कम

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कोई भी नए कोरोना मरीजों की पहचान नही हुई है |आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 47 है | आज प्रदेश में 1665 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 9 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना मरीज, आज इतने नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 9 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना मरीज, आज इतने नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 08 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला सरगुजा से सर्वाधिक 04 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है | आज प्रदेश में 4273 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 04, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

देश में XE वैरिएंट का इस राज्य में मिला दूसरा केस, क्या ये वैरिएंट भी मचाएगी तबाही?

देश में XE वैरिएंट का इस राज्य में मिला दूसरा केस, क्या ये वैरिएंट भी मचाएगी तबाही?

ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE से संक्रमित मरीज गुजरात में मिला है। मीडिया रिपोर्ट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के टॉप सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि यह मरीज 13 मार्च को पॉजिटिव मिला था और एक हफ्ते में ठीक हो गया।

जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि मरीज कोरोना के XE वैरिएंट से संक्रमित था। सूत्रों ने बताया है कि मरीज के सैंपल की जांच एक बार फिर से की जाएगी, ताकि XE वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हो सके। मालूम हो कि भारत में XE का पहला के मुंबई में मिला है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटी महिला में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। 27 फरवरी को महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

क्या है XE वैरिएंट?
XE
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट्स (BA.1 और BA.2) का कॉम्बिनेशन है। शुरुआती स्टडीज में पता चला है कि BA.2 की तुलना में XE वैरिएंट की वृद्धि दर 9.8 फीसदी है। BA.2 को स्टील्थ वैरिएंट भी कहा जाता है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा तेजी से फैलने वाला हो सकता है।

ओमिक्रॉन से कितना खतरनाक?
स्टडीज के अनुसार, यह वैरिएंट BA.2 सब वैरिएंट से 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। तेजी से फैलने के चलते यह म्यूटेंट भविष्य में ज्यादा परेशानियां खड़ी कर सकता है। साथ ही इस नए वैरिएंट के चलते कोविड-19 की नई लहर आने का खतरा भी है।

XE वैरिएंट के लक्षण क्या हैं?
WHO
के अनुसार, फिलहाल, ओमिक्रॉन वेरिएंट के हिस्से के तौर पर XE वेरिएंट की निगरानी की जा रही है। इसका शिकार होने वाले मरीज में ओमिक्रॉन जैसे ही लक्षण नजर आते हैं। इनमें बुखार, गले में खराश, सर्दी और खांसी समेत कई लक्षण शामिल हैं।

 

कोरोना अपडेट 8 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मिले कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी,  देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 8 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मिले कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है | आज प्रदेश में 6,586 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 03, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 7 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन आठ जिलों में मिले कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 7 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन आठ जिलों में मिले कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 08 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है | आज प्रदेश में 6,444 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 01, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।