छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
वाहन चलाने वाले ध्यान दें! आ गया नया नियम, मंत्रालय ने दी जानकारी

वाहन चलाने वाले ध्यान दें! आ गया नया नियम, मंत्रालय ने दी जानकारी

सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में सभी वाहनों को अगले साल से ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन से ही फिटनेस प्रमाण लेना प्राप्त करना अनिवार्य हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन को अधिसूचित किया है, जो वाहनों को रजिस्टर्ड ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन से फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य बनाता है।
नोटिफिकेशन के अनुसार भारी माल वाहनों/भारी यात्री मोटर वाहनों के लिए ऐसा सत्यापन 01 अप्रैल 2023 से और मध्यम माल वाहन/मध्यम यात्री मोटर वाहन और हल्के मोटर वाहन (परिवहन) के लिए 01 जून 2024 से अनिवार्य हो जाएगा।
मंत्रालय ने पहले नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखते हुए एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया था और फाइनल नोटिफिकेशन जारी करने से पहले इसे लेकर आपत्तियां या सुझाव देने के लिए 30 दिनों का समय दिया था। यह नियम आठ साल पुराने वाहनों के लिए दो साल और आठ साल से ज्यादा पुराने वाहनों के लिए एक साल के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं। 

कोरोना अपडेट 6 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले कोरोना के नये मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 6 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले कोरोना के नये मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 08 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है | आज प्रदेश में 7,420 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 02, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 02, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 02, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट  5 अप्रैल : प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की संख्या में आई भारी कमी, प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 5 अप्रैल : प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की संख्या में आई भारी कमी, प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है | आज प्रदेश में 7,671 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 01, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 4 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े....

कोरोना अपडेट 4 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है | आज प्रदेश में 7,217 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 00, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 3 अप्रैल : प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, प्रदेश के इन दो जिले से मिले आज सर्वाधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 3 अप्रैल : प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी, प्रदेश के इन दो जिले से मिले आज सर्वाधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग और बिलासपुर  से सर्वाधिक 2-2 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 91 है | आज प्रदेश में  3344 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 2 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना के एक्टिव मरीज, वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 2 अप्रैल : प्रदेश के इन तीन जिलों में मिले कोरोना के एक्टिव मरीज, वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला धमतरी और जशपुर से सर्वाधिक 2-2 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 107 है | आज प्रदेश में 6,390 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 02, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 1 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज रायपुर में मिले सर्वाधिक मरीज, एक्टिव मरीजो की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 1 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज रायपुर में मिले सर्वाधिक मरीज, एक्टिव मरीजो की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 14 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | सर्वाधिक मरीज रायपुर जिले से 07 मिले है| आज प्रदेश में कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 116 है | आज प्रदेश में 8379 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 07, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 00, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।
 

कोरोना अपडेट  31 मार्च : छत्तीसगढ़ में बढने लगे कोरोना के मामले, हुई इतने मरीजों की पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 31 मार्च : छत्तीसगढ़ में बढने लगे कोरोना के मामले, हुई इतने मरीजों की पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 16 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है | आज प्रदेश में 9,385 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 02, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

 

कोरोना अपडेट 30 मार्च : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मिले कोरोना के इतने मरीज, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 30 मार्च : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मिले कोरोना के इतने मरीज, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 07 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 31 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 126 है | आज प्रदेश में 9,706 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 02, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 29 मार्च : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बढने लगे कोरोना के मामले, छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 29 मार्च : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बढने लगे कोरोना के मामले, छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायगढ़ से सर्वाधिक 11 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है | आज प्रदेश में 9,043 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 11, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 02 बलरामपुर से 03, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 02, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 28 मार्च : प्रदेश में आज मिले कोरोना के इतने एक्टिव मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 28 मार्च : प्रदेश में आज मिले कोरोना के इतने एक्टिव मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 14 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बस्तर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 22 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 142 है | आज प्रदेश में 4,863 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 01, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 27 मार्च : छत्तीसगढ़ में आज कम टेस्ट के बाद भी मिले ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीज भी बढे, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 27 मार्च : छत्तीसगढ़ में आज कम टेस्ट के बाद भी मिले ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीज भी बढे, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बलरामपुर से सर्वाधिक 04 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है | आज प्रदेश में 4754 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 03, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 03, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 04, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू, कोरोना के चलते लगी थीं पाबंदियां

देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू, कोरोना के चलते लगी थीं पाबंदियां

देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि करीब दो साल बाद अब देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. इसके पहले कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के चलते पाबंदियां लागू थीं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के लिए नयी 135 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की गई हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘आज से गोरखपुर और वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ग्वालियर से ही वर्चुअल माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की.’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रविवार से सौ फीसदी तरीके से अंतरराष्ट्रीय नियमित हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोग विदेश जाने के लिए और विदेशी लोग भारत आने के लिए तैयार हैं, इसलिए पूरी क्षमता से हवाई सेवाएं प्रारंभ की गई हैं. बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. तब से अब फिर से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है.
 

बड़ी खबर: नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश, हिरासत में आरोपी

बड़ी खबर: नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश, हिरासत में आरोपी

बिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीप जबरन पहुंचने का प्रयास कर रहे एक सिरफिरे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर स्थाकनीय पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार युवक ने सीएम को मुक्का मारने की भी कोशिश की।
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सीएम नीतीश कुमार का काफिया बख्तियारपुर बाजार की ओर से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद लोग नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगा रहे थे। सीएम नीतीश ने गाड़ी को रुकवा दी और नीचे उतर कर लोगों से मिलने लगे। इतने में एक युवक वहां पहुंचा और सीएम की ओर मुक्का चला दिया। हालांकि सीएम नीतीश सिरफिरे युवक से कुछ दूरी पर थे और उनको कोई चोट नहीं लगी।

Source: Hindustan Live
 

 

कोरोना अपडेट 26 मार्च : छत्तीसगढ़ में 23 जिलो में नही मिले एक भी कोरोना के मरीज लेकिन एक्टिव मरीजो की संख्या में हुई वृद्धि, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 26 मार्च : छत्तीसगढ़ में 23 जिलो में नही मिले एक भी कोरोना के मरीज लेकिन एक्टिव मरीजो की संख्या में हुई वृद्धि, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला सरगुजा से सर्वाधिक 06 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 05 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 147 है | आज प्रदेश में 8841 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 06, कोरिया से 00, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 25 मार्च : छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 25 मार्च : छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 18 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला सूरजपुर और जशपुर से सर्वाधिक 4-4 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 140 है | आज प्रदेश में 12,191 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 02, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 01, जशपुर से 04, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 01, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 02, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 24 मार्च : प्रदेश में आज रायपुर जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 24 मार्च : प्रदेश में आज रायपुर जिले में मिले कोरोना के सर्वाधिक मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 25 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 10 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 23 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 134 है | आज प्रदेश में 12,845 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 02, रायपुर से 10, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 02, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 02, कोरिया से 02, सूरजपुर से 02 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 23 मार्च : प्रदेश में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 23 मार्च : प्रदेश में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 30 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 09 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 132 है | आज प्रदेश में 12,798 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 01, रायपुर से 09, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 05, कोरिया से 00, सूरजपुर से 05 बलरामपुर से 00, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 01, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

 

कोरोना अपडेट 22 मार्च : छत्तीसगढ़ में बढने लगे कोरोना के मामले, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 22 मार्च : छत्तीसगढ़ में बढने लगे कोरोना के मामले, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 26 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 06 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 26 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 132 है | आज प्रदेश में 14,447 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 04, राजनांदगांव से 01, बालोद से 02, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 01, रायपुर से 06, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 02, कोरिया से 01, सूरजपुर से 02 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 01, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 21 मार्च : प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े...

कोरोना अपडेट 21 मार्च : प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई इतनी, देखे जिलेवार आकड़े...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 22 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला सरगुजा और बीजापुर से सर्वाधिक 5-5 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 31कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 132 है | आज प्रदेश में 13,468 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 02, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 05, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 03, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 05, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।