छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
नगरीय निकाय चुनाव में कहा से कितने लोगों ने दाखिल किया नामांकन पढ़े पूरी खबर

नगरीय निकाय चुनाव में कहा से कितने लोगों ने दाखिल किया नामांकन पढ़े पूरी खबर

रायपुर | राज्य में 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए राज्य में कुल 12 हजार 192 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। सबसे ज्यादा 1184 अभ्यर्थियों ने रायपुर जिले में नामांकन पत्र जमा किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग को विभिन्न जिलों से प्राप्त प्राविधिक जानकारी के अनुसार

रायपुर जिले में 1184,

बिलासपुर में 1035,

मुंगेली में 260,

जांजगीर में 1037,

कोरबा में 698,

रायगढ़ में 716,

सूरजपुर में 267,

बलरामपुर में 250 ,

सरगुजा में 268 ,

कोरिया में 527 ,

जशपुर में 269 ,

बलौदाबाजार में 641 ,

गरियाबंद में 263 ,

महासमुंद में 483 ,

धमतरी 461 ,

बेमेतरा में 355 ,

दुर्ग में 713 ,

बालोद में 512 ,

राजनांदगांव में 638 ,

कबीरधाम में 385 ,

कोंडागांव में 191 ,

बस्तर में 252 ,

नारायणपुर में 54 ,

कांकेर में 283 ,

दंतेवाड़ा में 305 ,

सुकुमा में 92,

बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए।

 

बेरहम पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को उतरा मौत के घाट, जाने कहा की है ये घटना

बेरहम पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को उतरा मौत के घाट, जाने कहा की है ये घटना

रायपुर | तिल्दा में एक पिता ने अपनी 4 चार साल की मासूम बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है 

कोटा के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि पिता ने अपने ही मासूम बच्ची की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। दोनों के बीच लंबे समय से ​बहस भी हो रही थी। वहीं, आज युवक ने गुस्से में आकर अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर दि ।

 

आज दिनांक 7 दिसम्बर  का राशिफल,कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज दिनांक 7 दिसम्बर का राशिफल,कैसा रहेगा आपका आज का दिन

 आज 7 दिसम्बर का राशिफल

इसके अलावा हम जल्द आप लोगो के लिए ज्योतिष सम्बन्धी सवाल के जवाब देने का भी कार्य करने जा रहे है जिसमे आपके द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब हम आपको देंगे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के द्वारा

मेष:

किसी कारण आज आपको खुद पर कंट्रोल करना पड़ सकता है। आपकी परीक्षा का दौर चल रहा है, बेहतर होगा कि आप अपने काम में ज्यादा ध्यान दें। कई लोगों के लिए दिनभर आलस का माहौल रहेगा। आपकी परेशानी का कारण छोटी मोटी टेंशन है।

वृषभ:

दिनभर काफी बिजी शेड्यूल रहेगा। शाम तक अच्छी खबरें मिलेंगी और आप फायदे में भी रहेंगे। प्रफेशनल मामले में सावधानी बरतने से होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। इन्वेस्टमेंट के मामले में आज फायदा उठाया जा सकता है।

मिथुन:

आज का दिन एक्साइटमेंट से भरा है, दोपहर तक कोई टेलीफोन कॉल के जरिए किसी खास मामले में जानकारी दे सकता है। स्टूडेंट अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई में लगाएं तो फायदा मिलेगा। बिजनसमैन अपने धंधे मे नई तकनीकें अपना सकते हैं।

कर्क:

आज का दिन आपके लिए स्पेशल साबित हो सकता है। किसी एक ही तरकीब पर काम करना काफी रहेगा। आज कोई रिस्क वाला कदम न उठाएं। परिवार मे मौजूद आपके विरोधी फिलहाल कुछ समय तक सिर नहीं उठा पाएंगे।

सिंह:

दिन बहुत अच्छा बीतेगा। दिल में कोई बात या नया आइडिया हो तो फौरन आगे बढ़ें फायदा जरूर होगा। रिश्तेदारों से पुराने गिले शिकवे दूर करने का समय है। दोस्तों के साथ रहने से फायदा हो सकता है। किसी कारण घरवालों से बहसबाजी होगी।

कन्या:

आज आपका दिन काफी बिजी कर देने वाला होगा। दिमाग से किए गए काम का फायदा होगा और इसकी खुशी होगी। पुराने समय से चली आ रही टेंशन भी कम हो जाएगी। अगर आप दूसरों की मदद करेंगे तो आपकी मदद करने वाले भी आएंगे।

तुला:

आपको दिन के पहले हिस्से मे फोन कॉल्स के जरिए आज कोई खुशखबरी मिलेगी। ऑफिस के साथी भी टीमवर्क से खुश होंगे। लेनदेन और बिजनस में खतरा हो सकता है। हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। रोमांस के मामले में भी आज अच्छा दिन है।

वृश्चिक:

दिन के पहले हिस्से में मेहनत कुछ ज्यादा ही करनी होगी। शाम तक मुनाफे के कई मौके आएंगे। घूमने-फिरने के मौके जब भी आते हैं आप हमेशा तैयार रहते हैं। पार्टी में किसी अच्छे और असरदार लोगों से मेल मुलाकात होगी और कोई खास काम की चिन्ता भी खत्म होगी।

धनु:

आज आपका टाइम अच्छा है इसका पूरा फायदा उठाएं। ऑफिस में साथियों से बहस में न उलझें। आपकी कई ईच्छाएं आज पूरी होंगी। किसी अभियान में आपकी जीत हो सकती है। फाइनेंस से जुड़े कामों में अनुभवी लोगों की सलाह लेना फायदेमंद होगा।

मकर:

आज आपकी किसी से अनबन न हो इस बात का ध्यान रखें। कामकाज में आपकी स्थितियां बेहतर होंगी। बिजनस में मुनाफे की आशा रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में कामयाब होगी। दिनभर काम करने लायक बहुत से काम हैं लेकिन किसे करना है और किसे नहीं यह आपको सोचना है।

कुंभ:

आज टीमवर्क से काम करने वाला दिन है। ऑफिस में अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने से अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। बातचीत से कोई नया फायदे का आइडिया आ सकता है। दोस्त के लिए तोहफा खरीदते वक्त आपकी जेब का ख्याल रखें।

मीन:

आज का दिन काफी धीमा हो सकता है। धीरे-धीरे आगे बढऩे से ही फायदा हो सकता है। कोशिश जारी रखें तो अटके हुए काम भी बन जाएंगे। सतर्क होकर अपने काम में जुट जाएं शायद यह संघर्ष का आखिरी दौरा होगा।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव समन्वय समिति गठित,जानिए कौन कौन है समिति में

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव समन्वय समिति गठित,जानिए कौन कौन है समिति में

 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से जिले में समन्वय समिति बनाई। जिसके सदस्य जिलावार होंगे।
रायपुर जिला से राजीव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, नंद कुमार साहू, छगन मूंदड़ा, रायपुर ग्रामीण से डॉ. गुलाब सिंह टिकरिहा, चंद्रशेखर साहू, श्याम बैस, अशोक बजाज, देवजी भाई पटेल, नवीन मारकंडे, संजय ढीढी, बलौदाबाजार से डॉ. सनम जांगड़े, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, गुहाराम अजगले, सुरेन्द्र टिकरिहा, डॉ. अजय राव, गरियाबंद से राजेश साहू, चुन्नीलाल साहू, चंदूलाल साहू, संदीप शर्मा, डमरूधर पुजारी, संतोष उपाध्याय, राजकुमार साहू, महासमुंद से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, चुन्नीलाल साहू, डॉ. रमाकांत वाजपेयी, श्रीमती सरला कोसरिया, पुरंदर मिश्रा, शंकर अग्रवाल, पूनम चंद्राकर, विमल चोपड़ा, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, छत्तर सिंह को नायक बनाये गये हैं।
धमतरी से शशि पवार, चुन्नीलाल साहू, अजय चंद्राकर, इंदर चोपड़ा, निरंजन सिन्हा, श्रीमती रंजना साहू, जगदीश रोहरा को नियुक्त किये गये हैं।
भिलाई से सांवला राम डाहरे, सुश्री सरोज पांडेय, विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विद्यारतन भसीन व दुर्ग से श्रीमती उषा टावरी, सुश्री सरोज पाण्डेय, विजय बघेल, मोतीलाल साहू, श्रीमती चन्द्रिका चंद्राकर को बनाये गये हैं।
बेमेतरा से ओमप्रकाश जोशी, विजय बघेल, दयालदास बघेल, लाभचंद बाफना, अवधेश चंदेल, राजेन्द्र शर्मा, बालोद से कृष्णकांत पवार, मोहन मंडावी, लाल महन्द्रसिंह टेकाम, विरेन्द्र साहू, यज्ञदत्त शर्मा, दीपक साहू, होरीलाल रावटे, प्रीतम साहू, लेखराम साहू, राकेश यादव, पवन साहू को बनाये गये हैं।
राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, संतोष पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच लाल, कंचनमाला भुआर्य, कवर्धा से अनिल सिंह ठाकुर, संतोष पांडेय, अभिषेक सिंह, मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, विजय शर्मा, रामकुमार भट्ट को नियुक्त किये गये हैं।
कांकेर से हलधर साहू, मोहन मंडावी, महावीर सिंह राठौर, भरत मटियारा, सुमित्रा मारकोले, कोण्डागांव से दीपेश अरोरा, मोहन मंडावी, सुश्री लता उसेंडी, मनोज जैन, प्रवीर बदेशा, संतोष कटारिया, गोपाल दीक्षित को बनाये गये हैं।
नारायणपुर- बृजमोहन देवांगन, केदार कश्यप, गौतम गोलछा, नारायण मरकाम, बस्तर से बैदूराम कश्यप, दिनेश कश्यप, केदार कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, किरणदेव, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, शरद अवस्थी को नियुक्त किये गये हैं।
दंतेवाड़ा से चैतराम अटानी, केदार कश्यप, अभिमन्यु सोनी, संतोष गुप्ता, जयदीप माखन, सुकमा से हुंगाराम मरकाम, केदार कश्यप, अरूण सिंह भदौरिया, मनोज देव, धनीराम बारसे, कपिल सिंह, प्रसाद शर्मा, बीजापुर से श्रीनिवास मुदिलियार, महेश गागड़ा, जी. वेंकटेश्वर राव, सुखलाल पुजारी को बनाये गये हैं।
बिलासपुर से रामदेव कुमावत, धरमलाल कौशिक, अरूण साव, अमर अग्रवाल, लखनलाल साहू, भूपेन्द्र सवन्नी, रजनीश सिंह, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, किशोर राय, श्रीमती पूजा विधानी, मुंगेली से शैलेष पाठक, अरूण साव, पुन्नुलाल मोहले, लखनलाल साहू, ठा. भूपेन्द्र सिंह, गिरीश शुक्ला, तोखन साहू, कोमलगिरी गोस्वामी को नियुक्त किये गये हैं।
जांजगीर-चांपा से कृष्णकांत चंद्रा, गुहाराम अजगले, श्रीमती कमला पाटले, नारायण चंदेल, सौरभ सिंह, अंबेश जांगड़े, मेघाराम साहू, लीलाधर सुल्तानिया, डॉ. कैलाश साहू, श्रीमती संयोगिता सिंह, रामावतार अग्रवाल, कोरबा से अशोक चावलानी,ननकीराम कंवर, बनवारीलाल अग्रवाल, जोगेश लाम्बा, लखनलाल देवांगन, रामदयाल उईके, ज्योतिनंद दुबे, गोपाल मोदी, देवेन्द्र पांडे, विकास महतो को बनाये गये हैं।
रायगढ़ से उमेश अग्रवाल, विष्णदेव साय, श्रीमती गोमती साय, श्री गिरधर गुप्ता, रोशनलाल अग्रवाल, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, ओपी चौधरी, जवाहर नायक, गुरुपाल भल्ला, जशपुर से ओमप्रकाश सिन्हा, विष्णुदेव साय, राजा रणविजय सिंह जूदेव, श्रीमती गोमती साय, गणेशराम भगत, कृष्णकुमार राय, शिवशंकर पैकरा, नरेश नंद, प्रबलप्रताप सिंह को बनाये गये हैं।
सरगुजा से अखिलेश सोनी, श्रीमती रेणुका सिंह, कमलभान सिंह, अनुराग सिंहदेव, मेजर अनिल सिंह, प्रबोध मिंज, सूरजपुर से रामकृपाल साहू, श्रीमती रेणुका सिंह, रामसेवक पैकरा, भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, बलरामपुर से शिवनाथ यादव, रामविचार नेताम, श्रीमती रेणुका सिंह, सिद्धनाथ पैकरा, ओमप्रकाश जायसवाल, कोरिया से कृष्ण बिहारी जायसवाल, भैयालाल राजवाड़े, दीपक पटेल, श्रीमती चंपादेवी पावले, श्याम बिहारी जायसवाल, तीरथ गुप्ता को नियुक्त किये गये हैं।

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने भरा नामांकन,पार्टी नेताओं ने भी रैली में की शिरकत

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने भरा नामांकन,पार्टी नेताओं ने भी रैली में की शिरकत

 रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन पूरे प्रदेश में भाजपा पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से नामांकन रैली निकाली गई। रैली एकात्म परिसर से होकर शास्त्री चौक वहां से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन रैली में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, नंदे साहू, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल शामिल हुए। नामांकन रैली के दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा के पार्षद बड़ी संख्या में विजय हासिल करेंगे और महापौर भी भाजपा का ही बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है जनता जिसका जवाब देगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष कौशिक बिलासपुर के बोदरी में नामांकन रैली में शामिल हुए। नामांकन रैली चकरभाठा राम मंदिर से निकल कर ग्राम पंचायत कार्यालय बोदरी पहुंची। बड़ी संख्या में पार्षद पद के प्रत्याशी रैली में शामिल हुए। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा और हमारी जीत सुनिश्चित है। जनता के बीच हम 15 साल में किए विकास के कार्य और कांग्रेस के एक साल के नाकामी को लेकर जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में विकास ठप है। शहर हो या गांव हर जगह हालात एक जैसे है और जनता कांग्रेस को जवाब देने का मन बना चुकी है।
नामांकन रैली के दौरान जयंती पटेल, श्यामसुन्दर अग्रवाल, सत्यम दुवा, बजरंग खण्डेलवाल, मुकेश शर्मा, अकबर अली, मुरली शर्मा, शिवजलम दुबे, कपील यादव, राजीव मिश्रा, व कृष्ण कुमार कौशिक, पेगन वर्मा, कुशल पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने की प्रत्याशी से नोटों की मांग, कॉल रिकॉर्डिंग हो रही वायरल, जाने कौन है वो

भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने की प्रत्याशी से नोटों की मांग, कॉल रिकॉर्डिंग हो रही वायरल, जाने कौन है वो

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी से पैसे मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि टिकट के बदले लाखों रूपए की डिमांड की जा रही है. वायरल ऑडियो का दावा किया जा रहा है कि लाखेनगर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा किसी यशवंत नाम के पार्षद उम्मीदवार से टिकट के एवज में नोटों का बंडल मांग रहा है.

वायरल ऑडियो में मंडल अध्यक्ष पार्षद प्रत्याशी से कहता है कि टिकट के पहले बंडल (पैसा) आना चाहिए, तभी तो चुनाव प्रचार में खर्चा करेंगे. तुम दावेदारी अच्छे से करोगे तभी तो टिकट मिलेगा. बंडल का व्यवस्था करो. पर्यवेक्षक को भी खर्चा देना पड़ता है. तुम अपना टिकट फाइनल समझो. एकात्म परिसर में बैठक है, वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंच जाना.

हैदराबाद  गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर मामले पर आईएएस अफसर प्रियंका शुक्ला ने उठाए सवाल कहा, ग़लत...बहुत ग़लत है....

हैदराबाद गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर मामले पर आईएएस अफसर प्रियंका शुक्ला ने उठाए सवाल कहा, ग़लत...बहुत ग़लत है....

रायपुर| छत्तीसगढ़ की महिला आईएएस अफसर प्रियंका शुक्ला ने हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारना गलत बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ग़लत...बहुत ग़लत है और हमेशा ग़लत रहेगा ...कड़ी सज़ा के लायक रहेगा ..पर ग़लत को ग़लत तरीक़े से, सज़ा देना भी क्या सही कहलायेगा ? कहीं कल कोई इसका कुछ और ग़लत करने के लिए फ़ायदा न उठा ले?

तेलंगाना में गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा कि कोई अपराधी अगर भागने की कोशिश करें तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है। न्याय हुआ है ऐसा मैं कह सकता हूं।

उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं, जिसमें महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म करने व उसकी हत्या करने के चारों आरोपी मारे गए हैं।

मुठभेड़ की निंदा करते हुए मेनका गांधी ने कहा, जो भी हुआ है बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए। आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते, क्योंकि आप चाहते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते, वैसे भी उन्हें अदालत से फांसी की सजा मिलती। उन्होंने कहा, अगर न्याय बंदूक से किया जाएगा तो इस देश में अदालतों और पुलिस की क्या जरूरत है?
 
पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी, हमले में घर हुए क्षतिग्रस्त...

पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी, हमले में घर हुए क्षतिग्रस्त...

कोरबा। अगर समय पर ग्रामीणों ने सही निर्णय लेकर अपने घरों को नहीं छोड़ा होता तो यह काफी महंगा साबित होता। हाथियों ने पिछली रात उत्पात मचाने के साथ चार घरों को ढहा दिया। हमले में ये घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटनाक्रम से लोगों के सामने अब रहवास की समस्या आ खड़ी हुई है। हाथियों के उत्पात से मनगांव सहित आसपास के इलाके में भय का वातावरण बना हुआ है। वनमंडल कटघोरा में हाथियों का आतंक जारी है। गुरुवार की रात अचानक पहुंचे 30 हाथियों के दल ने भारी उत्पात मचाया। यहां चार ग्रामीणों के घरों को हाथियों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान इन घरों में लोग नहीं थे। इसलिए अनहोनी नहीं हुई। दरअसल हाथियों का विचरण क्षेत्र में कुछ दिनों से जारी था। गुरुवार को क्षेत्र में उनकी लोकेशन मिल रही थी। इसलिए संबंधितों को यहां से सुरक्षित जगह पर चले जाने के लिए कहा गया था। वन विभाग की सलाह मानते हुए लोग अन्यत्र चले गए। इसलिए खतरे को भांपकर लोगों द्वारा लिया गया निर्णय सही साबित हुआ और उनकी जिंदगी बच सकी।


जानकारी मिली है कि मनगांव में घरों को क्षति पहुंचाने के साथ ही एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल भी रौंद दीए जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के जल्क.तनेरा बीट के मनगांव पहुंचने और उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचने के साथ ही नुकसानी का सर्वे शुरू कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस समय हाथियों ने गांव में उत्पात मचाया और घरों को तोड़ाए उस समय लोग सो रहे थे। हाथियों की क्षेत्र में पहुंचने की सूचना पर काफी लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचे और अपनी जान बचाई। उधर पाली रेंज में भी 22 हाथी विचरण करते हुए जटगा के रास्ते बगदरा पहुंच गए हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं। उधर गणेश हाथी का लोकेशन कोनकोना बता रहा है, यह फिलहाल शांत है। कोरबा वनमंडल के करतला रेंज के नोनदरहा में भी हाथियों की गतिविधियां जारी है। 30 की संख्या में पहुंचे हाथियों के दल ने यहां 11 से अधिक किसानों की फसल रौंद दी है।

 

एनसीपी नेता अजित पवार को एसीबी ने दी सिंचाई घोटाले में क्लीन चिट, जाने पूरी खबर

एनसीपी नेता अजित पवार को एसीबी ने दी सिंचाई घोटाले में क्लीन चिट, जाने पूरी खबर

हाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पवार को सिंचाई घोटाले में आरोपों से मुक्त कर दिया है। 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमा किए गए शपथपत्र के मुताबिक विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) के चेयरमैन अजित पवार को कार्यकारी एजेंसियों के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि पवार के पास कोई वैधानिक दायित्व नहीं है। इससे पहले महाराष्ट्र में हुए करीब 70 हजार करोड़ के कथित सिंचाई घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नवंंबर 2018 में पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार को जिम्मेदार ठहराया था।

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि करोड़ों रुपये के कथित सिंचाई घोटाला मामले में उसकी जांच में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य सरकारी अधिकारियों की ओर से भारी चूक की बात सामने आई है। यह घोटाला करीब 70,000 करोड़ रुपये का है, जो कांग्रेस- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शासन के दौरान सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी देने और उन्हें शुरू करने में कथित भ्रष्टाचार व अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।
अजित पवार के पास महाराष्ट्र में 1999 से 2014 के दौरान कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार में सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी थी। एसीबी के महानिदेशक संजय बारवे ने एक स्वयंसेवी संस्था जनमंच की ओर से दाखिल याचिका के जवाब में हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के समक्ष एक हलफनामा दाखिल किया था।
 
निशा तलमपल्ली ने जीता मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का खिताब, जाने कौन है निशा

निशा तलमपल्ली ने जीता मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का खिताब, जाने कौन है निशा

रायपुर। यह एक सपना सच होने का क्षण था जब निशा तलमपल्ली, जो कर्नाटक के धुमुसुर नामक एक छोटे से गाँव से ताल्लुक रखती थीं, उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का ताज अपने नाम कर लिया। निशा के लिए यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने इंडिया फैशन फिस्ता जीता, यह उनके लिए एक कदम था और मिस इंडिया इंटरनेशनल के लिए उनकी यात्रा वहाँ से शुरू हुई। वह उन भाग्यशाली प्रतियोगियों में से एक थीं जिन्हें 9 हजार उम्मीदवारों में से चुना गया था जिन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल के लिए दाखिला लिया था। चयन के बाद उसने सफलतापूर्वक टेलीफोनिक साक्षात्कार को मंजूरी दे दी, जिसे हर्षिता ने लिया और एक घंटे तक जारी रखा। उसने आखिरी सवाल के लिए अपनी प्रतिक्रिया से साक्षात्कारकर्ता को प्रभावित किया, जहां पूछा गया कि क्या उसे चुना जाता है कि वह किस स्थिति में लक्ष्य बना रही होगी, उसने कहा, मेरे शरीर में रक्त और आत्मविश्वास दोनों समान रूप से मौजूद हैं और बह रहे हैं। मेरी यात्रा मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 के खिताब से कम नहीं होगी।  फाइनल इंडोनेशिया में आयोजित किया गया था। प्रतियोगी 5 दिनों के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता के मेरलिन पार्क में रुके थे। निशा के लिए 5 दिन रहता है कि वह जकार्ता में थी, अन्य प्रतियोगियों से भी मिलने और सीखने का अवसर था। तेज बुखार होने के बावजूद, निशा ने अपना कुल 100 प्रतिशत प्रयास दिया, और उडऩे वाले रंगों के साथ सभी दौरों को साफ कर दिया। जूरी, जो सभी प्रतियोगियों को तेजी से देख रहे थे, अंत में मिस इंडिया इंटरनेशनल के सबसे प्रतिष्ठित खिताब के साथ मिस निशा तलमपल्ली को ताज पहनाया। निशा के लिए वे दिन अविस्मरणीय सुखद यादों की तरह हैं जिन्हें वह हमेशा के लिए संजोती है। कंपनी के सीईओ मिस गुड्डू रूपानी, और निदेशक रजत सुनेजा ने उन्हें अपनी यात्रा में पूरी तरह से प्रेरित किया। निशा ने आगे कहा, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 का ताज लाखों महिलाओं का सपना है। मिस इंडिया इंटरनेशनल के ताज का दावा करने वाली अविश्वसनीय भारतीय महिला का सपना देश द्वारा देखा, सराहा और सराहा जाएगा। यह जीवन भर की मान्यता है। यह प्रसिद्धि और सफलता की दुनिया की यात्रा है और यह भारत के सुपर मॉडल 2020 के जज पैनल में होने के लिए गर्व का क्षण होगा।
 एक मनचले आशिक ने एकतरफा प्यार में विवाहिता पर किया प्राणघातक हमला, जाने कहा की है ये घटना

एक मनचले आशिक ने एकतरफा प्यार में विवाहिता पर किया प्राणघातक हमला, जाने कहा की है ये घटना

कोरबा | सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी बजरंग चौक खपराभऋा में किराए में निवासरत एकतरफा प्यार में बौराए सिरफिरे युवक ने विवाहिता के ऊपर आज सुबह हंसिया से अनगिनत प्रहार बर्बर तरीके से करते हुए उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। जिसे मोहल्ले वालों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह 8.30 से 9 बजे के मध्य की बताई जा रही है। दरअसल हुआ यूं कि मुंगेली जिले के ग्राम धरमपुरा थाना लोरमी निवासी इंद्रपाल टोंडे उम्र 40 पिता श्यामसुंदर टोंडे विगत कई वर्षों से आकर कोरबा गांधी चौक बुधवारी में निवासरत था। उस समय उसी मोहल्ले में नंदिनी दिव्य उम्र 32 वर्ष नामक महिला जो मुंगेली के लोरमी थानांतर्गत निवासरत है। यहां कोरबा में आकर गांधी चौक बुधवारी में पहले से रह रही थी। इंद्रपाल टोंडे उसी समय से उक्त महिला से एकतरफा प्यार करने लगा था जबकि महिला उसके प्रति किसी भी तरह का अपना रूझान परिलक्षित नहीं करती थी। हालांकि इसके बावजूद भी इंद्रपाल उसे लुभाने के लिए नाना प्रकार के हथकंडे अपनाते रहा। 
बताया जाता है कि विवाहिता द्वारा उसके प्रति किसी भी तरह के प्रेम का इजहार नहीं किए जाने पर अक्सर उसके द्वारा इंद्रपाल से विवाद होता रहा। जिसके कारण विवाहिता गांधी चौक बुधवारी मोहल्ला छोड़कर बजरंग चौक खपराभट्टा में जाकर किराए में रहने लगी। इंद्रपाल भी उसी मोहल्ले में विगत कुछ माह पूर्व किराए में जाकर एक कमरा ले लिया। जिसके बाद वह चुप नहीं बैठा और विगत 4 अक्टूबर 19 को उक्त महिला के नहाते समय उसका फोटो लेकर वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी विवाहिता को हुई तो उसने उसके साथ विवाद भी किया। यहां तक कि फोटो डिलिट करने के लिए दबाव बनाई मगर इंद्रपाल तैयार नहीं हुआ तो उसने इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में की। जिसके परिणाम स्वरूप उस समय उसे गिरफ्तार कर आईटी एक्ट एवं शांति भंग करने की धारा में जेल भेज दिया गया था।
आरोपी इंद्रपाल चंद दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया था, जिसके बाद से बदला लेने के लिए मौके की तलाश करने लगा। आज सुबह 8.30 से 9 बजे के मध्य विवाहिता के घर जा पहुंचा और विवाद करते हुए धारदार हंसिया से उसके चेहरे, गर्दन, नाक, कान में बर्बर तरीके से अनगिनत प्रहार कर दिया। महिला की चीख.पुकार सुनकर मोहल्लेवासी एकत्रित हुए और सिरफिरे को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी राहुलदेव शर्मा, कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा, सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जा पहुंचे और हमलावर को मॉबलिचिंग की घटना का शिकार होने से बचाते हुए एक ओर जहां उसे अपने कब्जे में ले लिया तथा दूसरी ओर गंभीर रूप से प्राणघातक हमले से घायल हुई विवाहिता को लेकर तत्काल कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे। गंभीर रूप से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोपी के विरूद्ध धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। पीडि़ता का पुलिस द्वारा बयान उसके होश में आने पर दर्ज किया जाएगा।
 
 राजधानी में पेड़ पर लटकी मिली एक युवक की लाश, इलाके में दहशत का माहौल

राजधानी में पेड़ पर लटकी मिली एक युवक की लाश, इलाके में दहशत का माहौल

रायपुर। राजधानी के बैरन बाजार क्षेत्र से एक घटना सामने आया है जहा एक पेड़ पर युवक का लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है| वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया है| शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. लिहाजा पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है| युवक का शव पेड़ पर बेल्ट से लटका मिला है. ऐसे में क्या उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई. यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा| फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है|
राजधानी के गोयल अस्पताल में एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से हुई युवती की मौत, जाने पूरी खबर

राजधानी के गोयल अस्पताल में एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से हुई युवती की मौत, जाने पूरी खबर

रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में युवती को एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत का मामला सामने आया है. युवती बढ़ईपारा की रहने  वाली थी. हल्का सर्दी बुखार की शिकायत के बाद परिजन गोयल अस्पताल लेकर गये थे. जहां इंजेक्शन लगाते ही युवती का शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया. जिसके बाद थोड़ी देर में युवती की मौत हो गई


मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. युवती की मौत से खफा परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने की बात कही. परिजनों का गुस्सा देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई.
 बलात्कार के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

बलात्कार के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा को एक गंभीर मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि POCSO अधिनियम के तहत बलात्कार के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए। बता दें कि आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राजस्थान सिरोही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देश में महिला सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मुद्दा बताया। कहा ​कि बलात्कार के आरोपियों को किसी भी स्थिति में दया याचिका करने से वंछित कर देना चाहिए।
भाजपा के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष को आया हार्ट अटैक, हालत हुई गंभीर, जाने कौन है वो भाजपा नेता

भाजपा के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष को आया हार्ट अटैक, हालत हुई गंभीर, जाने कौन है वो भाजपा नेता

ज्जैन | भाजपा के नव नियुक्त नगर अध्यक्ष विवेक जोशी की शुक्रवार को तबियत बिगड़ी आया हार्ट अटैक, जिसके बाद उन्हें उज्जैन के सीएचआई अस्पातल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात गंभीर होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर ​कर दिया गया। भाजपा ने विवेक जोशी को नगर अध्यक्ष बनाए जाने का कल रात ही ऐलान किया था।

 धमतरी में एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

धमतरी में एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

धमतरी| धमतरी जिले के नगरी इलाके के बेलर गांव में एक महिला की अधजली लाश मिलने की खबर सामने आई है। महिला की अधजली लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई ​कर रही है। मिली जानारी के अनुसार शुक्रवार को बेलर गांव में रहने वाली बसंती प्रजापति की लाश अधजली अवस्था में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस इस बात की पतासजी कर रही है कि बसंती की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है। फिलहाल महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 
नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार, 411 नग नशीली कैप्सूल जब्त

नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार, 411 नग नशीली कैप्सूल जब्त

रायपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल 195 नग जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार चूम्मन पटेल थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) 2. पप्पू ऊर्फ प्रकाश चौहान 26 वर्ष पिता रमेश चौहान निवासी आरबीएच कालोनी डब्ल्यूआरएस रायपुर व चुम्मन पटेल 26 वर्ष पिता तरूण पटेल भनपुरी कबीर आश्रम के पास थाना खमतराई  निवासी को परिक्रमा पथ सुलभ के पास बुढापारा में नशीली कैप्सूल बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 411 नग कैप्सूल जब्त किया है। जब्त किए गए कैप्सूल की कीमत 2 हजार 6 सौ 72 रूपए बताया जा रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री, आईजी, एसपी सहित 7 के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज, जाने आखिर क्या है पूरी खबर...

पूर्व मुख्यमंत्री, आईजी, एसपी सहित 7 के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज, जाने आखिर क्या है पूरी खबर...

पीडि़त परिवार और ग्रामीणों ने बासागुड़ा थाने दर्ज कराई शिकायत 
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, तत्कालीन बस्तर आईजी लांगकुमेर, सीआरपीएफ डीआईजी एस. एलांगो, एसपी प्रशांत अग्रवाल, टीआई इब्राहिम खान और 190 सीआरपीएफ कोबरा जवानों के खिलाफ 17 पीडि़त परिवार ग्रामीणों ने बासागुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया है। वहीं एसडीओ विनोद मिंज का कहना है कि इस मामले में शासन को पत्र भेजा जाएगा, जो निर्णय आएगा उसके बाद एफआईआर दर्ज करने के संबंध में समुचित व्यवस्था दी जायेगी। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, सोनी सोढ़ी और वकील भी सारकेगुड़ा के ग्रामीणों के साथ बासागुड़ा थाने में सुप्रीम कोर्ट के दिए एक फैसले का तर्क देकर अभी एफआईआर दर्ज करने की मांग पर समाचार लिखे जाने तक मौजूद थे। ज्ञात हो कि जगदलपुर के सारकेगुड़ा गांव में 28-29 जून 2012 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ बताते हुए जवानों ने 17 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी, इस बात का खुलासा न्यायिक जांच आयोग ने किया है। 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण के बाद विधायक शैलेष पाण्डेय का पुतला फूंका, जाने क्या थी वजह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण के बाद विधायक शैलेष पाण्डेय का पुतला फूंका, जाने क्या थी वजह

बिलासपुर | नगरीय निकाय 2019 को लेकर छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। जहां नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। वहीं, सूची जारी होने के बाद से दावेदारों और कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। आज बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड 22 से बाहर प्रत्याशी को टिकट देने से नाराजगी जताई हैं। नाराजगी में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी विधायक शैलेष पांडेय का पुतला दहन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने वार्ड 22 भीमराव अम्बेडकर नगर से हजरा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। हजरा खान को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। 

कार्यकर्ताओं ने विधायक शैलेष पांडेय पर बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिलाने का आरोप लगाया है। जबकि कार्यकर्ता स्थानीय कार्यकर्ता संगीता तिवारी को वार्ड से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे थे | 

स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने ले ली एक व्यक्ति की जान और एक व्यक्ति को किया घायल, जाने कहा की है ये खबर

स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने ले ली एक व्यक्ति की जान और एक व्यक्ति को किया घायल, जाने कहा की है ये खबर

गदलपुर | परपा थाने क्षेत्र के डिमरापाल में गुरुवार की शाम दो वाहनों की टक्कर में एक ऑटो चालक कमलू की मौत हो गई। वहीं हादसे के दौरान एक साइकिल सवार भी घायल हो गया। बताया जा रहा है साइकिल सवार के पैर में गंभीर चोट आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर की तरफ से ऑटो केशलूर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दरभा स्वास्थ्य विभाग की सूमो ने ऑटो को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो चालक का पैर कटकर अलग हो गया, वहीं वहां से गुजर रहा एक सायकल सवार भी हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक कमलू, 55 वर्ष निवासी बड़ेमारेंगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सायकल सवार युवक का पैर टूट गया है। जिसे संजीवनी 108 की मदद से मेकॉज में भर्ती कराया गया है।