छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
कोरोना अपडेट 07 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 07 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 01 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला धमतरी से सर्वाधिक 01 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 05 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 38 है | आज प्रदेश में 3,629 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 06 मई : छत्तीसगढ़ में बढे कोरोना के मामले, हुई इतने मरीजो की पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 06 मई : छत्तीसगढ़ में बढे कोरोना के मामले, हुई इतने मरीजो की पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 09 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 04 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है | आज प्रदेश में 4,344 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

BIG BREAKING : पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक हुई संपन्न, बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा, पढ़ें पूरी खबर

BIG BREAKING : पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक हुई संपन्न, बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर शाम को हीटवेव प्रबंधन और मॉनसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने हीट वेव या आग की घटनाओं के कारण होने वाली मौतों से बचने के लिए सभी उपाय करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया।

बैठक के दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने देश भर में मार्च-मई 2022 में हाई टेम्परेचर की निरंतरता के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।

- बयान के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि हीटवेव या आग की घटनाओं से होने वाली मौतों से बचने के लिए हमें सभी उपाय करने की आवश्यकता है।

- इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी किसी भी घटना के लिए प्रतिक्रिया की समय बहुत कम होनी चाहिए।

- इसके अलावा पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए अस्पतालों की नियमित फायर सेफ्टी ऑडिट किए जाने की जरूरत है।

- पीएमओ ने कहा कि गर्मी और आगामी मानसून के मद्देनजर किसी भी घटना के लिए सभी प्रणालियों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर भी बैठक में चर्चा की गई।

- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य, जिला और शहर के स्तर पर मानक प्रतिक्रिया के रूप में 'हीट एक्शन प्लान' तैयार करने की सलाह दी गई है।

कोरोना अपडेट 05 मई : छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकडे...

कोरोना अपडेट 05 मई : छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इतनी, देखे जिलेवार आकडे...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 02 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है | आज प्रदेश में 4,092 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 04 मई : प्रदेश में नए कोरोना मरीजों में फिर हो रहा है इज़ाफा, आज इतने नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 04 मई : प्रदेश में नए कोरोना मरीजों में फिर हो रहा है इज़ाफा, आज इतने नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 06 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 02 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है | आज प्रदेश में 4059 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 04, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

कोरोना अपडेट 03 मई : आज इन चार जिलो में ही मिले कोरोना के मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें

कोरोना अपडेट 03 मई : आज इन चार जिलो में ही मिले कोरोना के मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है | आज प्रदेश में 1501 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।
 

कोरोना अपडेट 02 मई : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आज मिले इतने, देखे जिलेवार आकड़ें

कोरोना अपडेट 02 मई : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आज मिले इतने, देखे जिलेवार आकड़ें

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 09 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है | आज प्रदेश में 4666 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।
 

कोरोना अपडेट 01 मई  : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 01 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 06 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 38 है | आज प्रदेश में 1214 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

 

 

 

कोरोना अपडेट 30 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 30 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है | आज प्रदेश में 3443 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।  

 

बड़ी खबर : रेलवे ने रद्द की 42 यात्री ट्रेन, यदि आप भी इन ट्रेनों में करने वाले थे सफ़र तो जल्द कर लें कुछ और इंतजाम

बड़ी खबर : रेलवे ने रद्द की 42 यात्री ट्रेन, यदि आप भी इन ट्रेनों में करने वाले थे सफ़र तो जल्द कर लें कुछ और इंतजाम

नई दिल्ली | देश के राज्यों में बिजली संकट है. दिल्ली जैसे राज्यों में भी बहुत अधिक कोयला नहीं बचा है. राज्यों में बिजली कटौती बढ़ गई है. इस बीच हालात को देखते हुए कोयला की ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने अब तक 42 यात्री रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है. और कोयला ढुलाई बढ़ा दी है. इसके चलते छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है. कोयला उत्पादक क्षेत्रों वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) डिवीजन ने 34 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दूसरी ओर, उत्तर रेलवे (NR) ने आठ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है, जो उत्तर भारत में कई बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति करता है.

केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (CEA) की दैनिक कोयला भंडार रिपोर्ट में कहा गया है कि 165 ताप बिजली स्टेशनों में से 56 में 10 फीसदी या उससे कम कोयला बचा है. कम से कम 26 के पास पांच फीसदी से कम स्टॉक बचा है. भारत की 70 प्रतिशत बिजली की मांग कोयले से पूरी होती है.

आधिकारिक सूचना के मुताबिक एसईसीआर के तहत आने वाली यात्री सेवा बिलासपुर-भोपाल ट्रेन को 28 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. अब तीन मई तक इसी स्थिति में रहेगी. महाराष्ट्र के गोंदिया और ओडिशा के झारसुगुडा के बीच मेमू ट्रेन 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द कर दी गई है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़-रायपुर मेमू को 11 अप्रैल से 24 मई तक रद्द कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे ने जहां 22 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों और 12 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं उत्तर रेलवे ने चार मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों और इतनी ही पैसेंजर सेवाओं को रद्द कर दिया है. आंकड़ों के मुताबिक इन रेलगाड़ियों के रद्द होने के बाद रेलवे ने कोयले की औसत दैनिक लदान 400 से अधिक कर दी है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है.

कोरोना अपडेट 29 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 29 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 04 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 01 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है | आज प्रदेश में 4,564 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है। 

कोरोना अपडेट 28 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 28 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 06 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 04 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30 है | आज प्रदेश में 4,977 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

 

 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/j6c8ZVeTNP

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज 5 नए मामले, राजधानी रायपुर से मिले २ मामले....

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज 5 नए मामले, राजधानी रायपुर से मिले २ मामले....

 रायपुर : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 27 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4,662 सैंपलों की जांच में 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 4 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश में आज 3 जिले दुर्ग व रायपुर से 2-2, राजनांदगांव से 1 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 25 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।


14 जिले बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। वहीं 14 जिले बालोद, कबीरधाम, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चापंा, सरगुजा, कोरिया एवं सूरजपुर में 01-01,

कोरोना अपडेट 27 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

कोरोना अपडेट 27 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें....

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 04 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है | आज प्रदेश में 4,662 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है। 

 

कोरोना अपडेट 26 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , धीरे से फिर बढ़ रहे है मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें

कोरोना अपडेट 26 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज , धीरे से फिर बढ़ रहे है मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 07 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है | आज प्रदेश में 4911 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।
 

BIG BREAKING : पीएम मोदी कल इतने समय करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना के सम्बन्ध में अहम बैठक, फिर लग सकती है पाबंदियां ?

BIG BREAKING : पीएम मोदी कल इतने समय करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना के सम्बन्ध में अहम बैठक, फिर लग सकती है पाबंदियां ?

नई दिल्ली | देश के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी कोविड संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया था. बता दें कि देश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,30,62,569 हो गया. भारत में फिलहाल 15,636 एक्टिव मरीज हैं. 

कोरोना अपडेट 25 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले 6 कोरोना संक्रमित मरीज  , देखे जिलेवार आकड़ें

कोरोना अपडेट 25 अप्रैल : छत्तीसगढ़ में आज मिले 6 कोरोना संक्रमित मरीज , देखे जिलेवार आकड़ें

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 06 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 01 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 है | आज प्रदेश में 4833 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 01, सूरजपुर से 01 बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।  

 

दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनल ब्लॉक, पाकिस्तान से हो रहे थे संचालित

दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनल ब्लॉक, पाकिस्तान से हो रहे थे संचालित

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इन 16 यूट्यूब चैनलों में से 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान से संचालति हो रहे थे. भारत सरकार ने इन यूट्यूब चैनलों को IT नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके ब्लॉक किया है. ये यूट्यूब चैनल भारत में राष्ट्र विरोधी विचारों, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे. इन चैनलों पर 68 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स थे.
5 अप्रैल को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ब्लॉक किए थे 18 यूट्यूब चैनल
5 अप्रैल को भी सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने वाले 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था. ये पहला मौका था जब आईटी नियम 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय यूट्यूब समाचार चैनल ब्लॉक किए गए थे. इस दौरान 4 पाकिस्तान स्थित यूट्यूब समाचार चैनल भी ब्लॉक किए गए थे. यूट्यूब चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और फर्जी थंबनेल का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया था.
फर्जी समाचार और दुष्प्रचार के लिए खोले गए थे यूट्यूब चैनल
भारत सरकार ने बताया था पिछली बार यानि कि 5 अप्रैल को ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों के दर्शकों की कुल संख्या 260 करोड़ से अधिक थी. राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों पर फर्जी समाचार और सोशल मीडिया पर सुनियोजित दुष्प्रचार फैलाने के लिए उनका दुरुपयोग किया जा रहा था.

 

19 IPS अफसरों को दिया गया प्रमोशन, रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल भी हुए पदोन्नत, देखे आदेश….

19 IPS अफसरों को दिया गया प्रमोशन, रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल भी हुए पदोन्नत, देखे आदेश….

 रायपुर : राज्य सरकार ने आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी है। जिसमें 19 आईपीएस अधिकारीयों को पदोन्नित किया गया है। जारी आदेश में जिन 19 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल वे इस प्रकार है।

राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी, दीपांशु काबरा एडीजी, आईपीएस नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा और डॉ. संजीव शुक्ला आईजी, अभिषेक पाठक, अंकित गर्ग , अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडेय, मनीष शर्मा, डी रविशंकर, पारुल माथुर, रायपुर एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, दाऊलूरी श्रवण, मिलना कुर्रे, कमलोचन कश्यप, के एल ध्रुव, नीथू कमल, जयदीप सिंह को पदोन्नित किया गया है।

 

 

देखे आदेश .....

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है. कोविड की बढ़ती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी देश में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर एक प्रजेंटेशन देंगे.

वहीं इसके अलावा इस कोविड समीक्षा बैठक में पीएम मोदी देश की जनता को एक और बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्यों से आग्रह भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोविड को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हों. पीएम मोदी ने पहले भी देश में कोविड की जमीनी हालात को समझने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ कई बार बैठकें कर चुके हैं.

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,22,193 तक जा पहुंची
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,593 नए मामलों सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई है. जबकि आंकड़ों के मुताबिक अब हमारे देश में कोरोना संक्रमण की महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,193 हो गई है.

राजधानी दिल्ली में 1094 नए मामले सामने आए
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1094 नए मामले सामने आए हैं इनमें से 2 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3705 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार ने लोगों से पैनिक नहीं फैलाने की अपील की है. प्रशासन ने दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है.