छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
कोरोना अपडेट 8 जून : आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान, देखे जिलेवार आकड़े...

कोरोना अपडेट 8 जून : आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान, देखे जिलेवार आकड़े...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 19 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 07 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है | आज प्रदेश में 3592 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 01, रायपुर से 07, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 01, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 01, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 7 जून : आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

कोरोना अपडेट 7 जून : आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान, देखे जिलेवार आकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 10 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बस्तर में सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 74 है | आज प्रदेश में 3158 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 02, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 6 जून : राजधानी रायपुर समेत इस जिले लगातार बढ़ रहे हैं नए कोरोना मरीज, आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान

कोरोना अपडेट 6 जून : राजधानी रायपुर समेत इस जिले लगातार बढ़ रहे हैं नए कोरोना मरीज, आज छत्तीसगढ़ में इतने नए मरीजो की हुई पहचान

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 15 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर एवं बिलासपुर में सर्वाधिक 04-04 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 07 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है | आज प्रदेश में 2960 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 01, बालोद से 01, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 04, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 04, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 03, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 5 जून : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, आज भी इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 5 जून : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, आज भी इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 07 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है | आज प्रदेश में 739 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

बड़ी खबर: अंडमान सागर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता

बड़ी खबर: अंडमान सागर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता

अंडमान सागर में आज दोपहर करीब 2:21 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी कि पोर्ट ब्लेअर के नजदीक अंडमान सागर में 40 किमी की गहराई में भूकंप आया है.  

कोरोना अपडेट 4 जून : राजधानी रायपुर में मिले आज सर्वाधिक मरीज, प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें आंकड़े

कोरोना अपडेट 4 जून : राजधानी रायपुर में मिले आज सर्वाधिक मरीज, प्रदेश में इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 05 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 02 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 64 है | आज प्रदेश में 2567 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 02, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग हुई ख़त्म, बैठक में लिए महत्वपूर्ण फैसले, देखें यहाँ

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग हुई ख़त्म, बैठक में लिए महत्वपूर्ण फैसले, देखें यहाँ

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कश्मीर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर चर्चा की गई. शाह ने केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. घाटी में आतंकी संगठनों, खासतौर पर लश्कर ए तैयबा द्वारा चुनिंदा तरीके से सिलसिलेवार हत्याएं किये जाने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी. मृतकों में गैर मुस्लिम, सुरक्षा कर्मी, एक कलाकार और स्थानीय निवासी शामिल हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थलसेना प्रमुख मनोज पांडे तथा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन प्रमुख लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इस बैठक में हिस्सा लिया.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जिसमें घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया. शाह की अध्यक्षता में आज हुई यह बैठक पिछले एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी ऐसी बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह, सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया |

1. बैठक में बताया गया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने अपनी रणनीति बदली है और अब वे सुरक्षाबलों पर बड़े हमलों की जगह इस तरह के हमले कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत ज्यादा फैले. आतंकवादी और उनको सहायता करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर गठजोड़ पर और कड़े प्रहार किए जाएं, जिससे आतंकवादियों को किसी तरह की कोई सहायता न मिल सकें.

2. जम्मू कश्मीर की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कश्मीरी हो या नॉन कश्मीरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. स्थानीय लेवल पर खुफिया और सुरक्षा दायरा और बढ़ाया जाए.

3. आतंक फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए. कश्मीर में ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जाए जहां इस तरह की वारदात हो सकती है.

4. गृहमंत्री को बैठक के दौरान बताया गया कि इस पूरे मामले में एंटी टेररिज्म ग्रिड पूरी तरह से एक्टिव है. बैठक में स्पष्ट तौर से कहा गया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

5. अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पोस्टिंग दी जा रही है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने साफ़ कर दिया कि फ़िलहाल ऐसे सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर जम्मू क्षेत्र में करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि ऐसा करना आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब बनाना होगा.

6. इससे पहले शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, रॉ सचिव सामंत गोयल और जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के साथ अनौपचारिक बैठक की थी. अधिकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा इंतजाम का विषय भी उठा.

7. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नियुक्त किये गये कश्मीरी पंडित, राहुल भट की हत्या के बाद से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सामूहिक पलायन का खतरा उत्पन्न हो गया है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा में 12 मई को भट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

8. भट की हत्या की घटना के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर करीब 6,000 कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है, जो उन्हें घाटी से बाहर ले जाने की मांग कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कश्मीर में एक बैंककर्मी एवं ईंट भट्टा मजदूर की हत्या कर दी गयी, जबकि एक अन्य मजदूर को घायल कर दिया गया.

9. एक मई के बाद से कश्मीर में बैंककर्मी की हत्या नौंवी तथा श्रमिक की हत्या चुनिंदा ढंग से की गयी दसवीं हत्या थी. मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक अध्यापिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

10. अठारह मई को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी शराब की एक दुकान में घुस गये थे और उन्होंने बम फेंककर जम्मू क्षेत्र के एक व्यक्ति को मार डाला था एवं तीन अन्य को घायल कर दिया था. श्रीनगर में 24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्लाह को उनके घर में ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी जबकि उसके दो दिन बाद ही बडगाम में अमरीन भट्ट को मौत के घाट उतार दिया गया था.

कोरोना अपडेट 3 जून : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े नए कोरोना मरीज, आज इस जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 3 जून : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े नए कोरोना मरीज, आज इस जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 11 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला कोरबा से सर्वाधिक 04 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 02 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 71 है | आज प्रदेश में 2938 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 02, कोरबा से 04, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 2 जून : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 2 जून : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 08 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 06 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 62 है | आज प्रदेश में 2805 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 1 जून : छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित मरीज आज मिले इतने, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 1 जून : छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित मरीज आज मिले इतने, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 15 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 07 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 07 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है | आज प्रदेश में 2288 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 04, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 07, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

मुंबई में फिर मंडराया कोरोना का खतरा: पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर हुई इतने प्रतिशत

मुंबई में फिर मंडराया कोरोना का खतरा: पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर हुई इतने प्रतिशत

मुंबई में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना असली रूप दिखाने लगा है। शहर में कोरोना वायरस खातक रूप लेने की ओर बढ़ रहा है। शहर में बुधवार को 739 नए केस सामने आए। एक फरवरी के बाद यह पहला मौका है जब शहर में इतने ज्यादा केस मिले हैं। वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को 1081 नए केस सामने आए हैं।
एनडीटीवी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले तक उसी मुंबई में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी के आसपास थी, जो बुधवार बढ़कर 8.4 फीसदी पहुंच गई है।
मुंबई में धारावी झुग्गी कॉलोनी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए। कोविड-19 के इन 10 नए मामलों के साथ ही धारावी में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। कुछ दिनों को छोड़कर इस झुग्गी इलाके में मई के पहले हिस्से में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आए थे।
हालांकि, 15 मई के बाद से रोजोना मिलने वाले केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।अधिकारी ने कहा कि धारावी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 8,707 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि 8,252 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 419 की मौत हो गई है।

 

BIG BREAKING : सीएम योगी ने मंत्रोच्चारण के साथ रखी अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला, देखें विडियो

BIG BREAKING : सीएम योगी ने मंत्रोच्चारण के साथ रखी अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला, देखें विडियो

अयोध्या | अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत तरीके से गर्भगृह का पहला शिला रखा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 सालों से जिसका इतंजार था वह अब मूर्त रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियाम के लिए समर्पित रहे पुण्य आत्माओं को आज शांति और आनंद की अनुभूति हो रही होगी।

सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों की संघर्षपूर्ण साधना थी, यह साकार और मूर्त रूप लेती दिख रही है। हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे बढ़कर गौरव की अनुभूति का क्षण क्या हो सकता है। जिन आक्रांताओं ने हमारी आस्था पर प्रहार करते हुए भारत के सपनों को चकनाचूर करने की मानसिकता के साथ नापाक इरादों से भारत की आस्था पर प्रहार किया था, अंत में भारत की जीत हुई है। सत्यमेव जयते के इस नारे ने एक बार, धर्मो रक्षति रक्षितः, यतो धर्मस्ततो जयः के इस घोष ने एक बार फिर अपनी सार्थकता को साबित किया है।

गर्भगृह के निर्माण का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब मंदिर का निर्माण तेजी से होगा। उन्होंने कहा, ''सैकड़ों वर्षों की जो भारत की आस्था जिस पवित्र काम के लिए तरस रही थी, वह दिन बहुत दूर नहीं, जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनकर देश-दुनिया के सभी सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक बनेगा ही। रामजन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। भारत की आस्था को सम्मान देने के साथ भारत के एकात्मता का प्रतीक होगा।''

सीएम योगी ने आगे कहा, ''शिलापूजन के कार्यक्रम का सौभाग्य हम लोगों को मिला है इसके लिए मैं न्यास के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। निर्माण कार्य से जुड़ी संस्थाओं ने पौने दो साल में बहुत तेजी से काम किया है। पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में उनके करकमलों से जिस काम का शुभारंभ हुआ है वह तय समय से बढ़ेगा। अयोध्या में 500 सालों से हिंदू जनमानष की एक तड़पन थी वह बहुत शीघ्र मूर्त रूप लेता दिख रहा है।''

कोरोना अपडेट 31 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 31 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 04 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है | आज प्रदेश में 2,856 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 03, रायपुर से 04, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 01, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 30 मई : छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े...

कोरोना अपडेट 30 मई : छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मिले इतने मरीज, देखे जिलेवार आकड़े...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 10 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है | आज प्रदेश में 2,987 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 01, रायपुर से 03, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 01, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 29 मई : राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 12, प्रदेश में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें आंकड़े

कोरोना अपडेट 29 मई : राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 12, प्रदेश में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 03 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है | आज प्रदेश में 1027 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर-चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 01, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

BIG BREAKING : आधार कार्ड को लेकर मोदी सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, जाने क्या है नई एडवाइजरी

BIG BREAKING : आधार कार्ड को लेकर मोदी सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, जाने क्या है नई एडवाइजरी

नई दिल्ली | मेरा आधार मेरी पहचान ऐसा आधार कार्ड में लिखा होता है और ये सौ प्रतिशत सही भी है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के स्कूल दाखिला, बैंक मे खाता खुलवाना, गाड़ी और घर खरीदना या बेचना सहित सरकारी राशन की दुकान में आधार के बिना काम नहीं बनता है। इस लिहाज से आधार बेहद ही जरुरी दस्तावेज हो गया है।

यह खबर हर उस भारतीय के काम की है, जिसके पास आधार कार्ड और समय-समय पर इसे शेयर करने की जरूरत पड़ती है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से कहा है कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड कॉपी ही शेयर करें। हर कार्डधारक अपने आधार की मास्क्ड कॉपी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। Masked Aadhaar सामान्य आधार कार्ड के ही समान है जिसमें अंतर यह है कि आधार नंबर आंशिक रूप से छिपा हुआ है। केवल आधार नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देते हैं।

रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार ने कहा, ‘अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से कृपया मास्क्ड आधार का उपयोग करें जो आपके आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक प्रदर्शित करता है।’ इसके अलावा, बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाओं को आधार कार्ड की कॉपी मांगने या रखने का अधिकार नहीं है।

सरकार ने लोगों को अपने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि ‘यदि आप ऐसा करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप उस कंप्यूटर से ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को स्थायी रूप से हटा दें।’

कोरोना अपडेट 28 मई : आज फिर बढे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 28 मई : आज फिर बढे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 10 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 03 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 58 है | आज प्रदेश में 3,777 टेस्ट हुए है |

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 03, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 02, रायगढ़ से 02, कोरबा से 00, जांजगीर-चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 27 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 27 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 01 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | आज प्रदेश में कुल 05 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है | आज प्रदेश में 3,290 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 26  मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 26 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 07 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 07 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है | आज प्रदेश में 3,006 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 01, रायपुर से 03, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 01, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 01, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 25 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

कोरोना अपडेट 25 मई : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, देखे जिलेवार आकड़ें...

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 07 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला बस्तर से सर्वाधिक 03 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है | आज प्रदेश में 3,380 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 00, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 00, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 01, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 01, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 01, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।