छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार..आज मिले कोरोना के 385 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार..आज मिले कोरोना के 385 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल385 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 69 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल162कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1900 है | आज प्रदेश में12,626 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38, बालोद से 18, बेमेतरा से26, कबीरधाम से 03, रायपुर से 69, धमतरी से 4, बलौदा बाजार से 17, महासमुंद से 09, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 27, रायगढ़ से 15,कोरबा से 24, जांजगीर- चाम्पा से 22 मुंगेली से 11, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 05, कोरिया से 07, सूरजपुर से 08, बलरामपुर से 12, जशपुर से 05, बस्तर से 04, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 04, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

हाईकोर्ट का अहम फैसला...पति के गुजरने के बाद ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है पत्नी

हाईकोर्ट का अहम फैसला...पति के गुजरने के बाद ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है पत्नी

 बिलासपुर। हिन्दू विधवा के भरण पोषण मामले में हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि हिन्दू विधवा (Hindu widow) अपनी आय या अन्य संपत्ति से अपना भरण पोषण (Maintenance) करने में असमर्थ हो, वह खुद की या पति की भी संपत्ति से भरण पोषण प्राप्त करने में असमर्थ है, तो अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है।

बता दें कि, ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां महिला के पति के मौत के बाद बहू को ससुर ने घर से निकाल दिया था. जिसके बाद भरण-पोषण की मांग को लेकर विधवा बहू ने कुटुंब न्यायालय जांजगीर-चांपा (Family Court Janjgir-Champa) में याचिका लगाई थी. जिसके बाद बहू के पक्ष में आए फैसले को ससुर ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि हाईकोर्ट ने भी महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि पति की मौत के बाद हिंदू विधवा अपने ससुर से भरण पोषण का दावा कर सकती है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी (Justice Gautam Bhaduri) के डिविजन बेंच में हुई, जिसके बाद महिला के पक्ष में हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

 CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार..आज मिले कोरोना  के360 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार..आज मिले कोरोना के360 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल360 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला  दुर्ग में सर्वाधिक67 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल147कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1678 है | आज प्रदेश में11,634 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
रायपुर से 62, राजनांदगांव से 33, बालोद से 17, बेमेतरा से25, कबीरधाम से 03, रायपुर से 62, धमतरी से 8, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद से 08, गरियाबंद से 03, बिलासपुर से30, रायगढ़ से04, कोरबा से 17, जांजगीर- चाम्पा से 22 मुंगेली से 11, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 03, सरगुजा से 04, कोरिया से 08, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 07, जशपुर से 09, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना  के110 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के110 नए मरीज...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल110 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला  दुर्ग में सर्वाधिक16 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल99 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1466 है | आज प्रदेश में2,911टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
रायपुर से 15, राजनांदगांव से 05, बालोद से 05, बेमेतरा से00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 15, धमतरी से 2, बलौदा बाजार से 08, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 18, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 10 मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 16, कोरिया से 00, सूरजपुर से 05, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

 

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आये 258 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आये 258 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

  रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 258 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला  दुर्ग में सर्वाधिक45 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल163 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1455 है | आज प्रदेश में 10,187 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
रायपुर से 40, राजनांदगांव से 23, बालोद से 07, बेमेतरा से20, कबीरधाम से 03, रायपुर से 40, धमतरी से 6, बलौदा बाजार से 17, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 29, रायगढ़ से 11, कोरबा से 05, जांजगीर- चाम्पा से 10 मुंगेली से 05, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 9, कोरिया से 07, सूरजपुर से 05, बलरामपुर से 04, जशपुर से 03, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

Chasttisgarh Corona News: फिर डराने लगा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा, 296 नए मरीजों की पहचान...देखिए जिलेवार आंकड़ा

Chasttisgarh Corona News: फिर डराने लगा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा, 296 नए मरीजों की पहचान...देखिए जिलेवार आंकड़ा

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 296 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 60 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1363 है | आज प्रदेश में 12,230 टेस्ट हुए है | 

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या


रायपुर से 53, राजनांदगांव से 26, बालोद से 12, बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 10, धमतरी से 07, बलौदा बाजार से 12, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 03, कोरबा से 15, जांजगीर- चाम्पा से 22 मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 07, कोरिया से 01, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 06, जशपुर से 02, बस्तर से 03, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 00, कांकेर से 03, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

J-K: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

J-K: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बादल फटने की जानकारी आई है। बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। खबर है कि बादल फटने से 5 लोगों की मौत हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।

उत्तराखंड में बड़ा हादसा : नदी के तेज़ बहाव में बही पर्यटकों की कार, 9 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड में बड़ा हादसा : नदी के तेज़ बहाव में बही पर्यटकों की कार, 9 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

 रामनगर( ramnagar) के ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दस लोगों में नौ की मौत ( nine people death) गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर( 1 injured) रूप से घायल है, जिसका उपचार रामनगर की सरकारी अस्पताल( hospital) में चल रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है

एक युवती नाजिया( najia) उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है। कार( car) को नदी से निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं शामिल हैं।

ऐसे हुआ हादसा ( accident) 

एक इनोवा कार ( inova car)में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर( ramnagar) स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई।

युवती का अस्पताल( hospital) में उपचार चल रहा

घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है, अभी वह सदमे में है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पर्यटक पटियाला( patiyala) पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी 24घंटे में मिले 251 नए केस...देखें जिलेवार आंकड़े

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी 24घंटे में मिले 251 नए केस...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 251 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 61मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 171कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1203 है | आज प्रदेश में 10,813 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 24, बालोद से 06, बेमेतरा से 17, कबीरधाम से 07, धमतरी से 2, बलौदा बाजार से 10, महासमुंद से 04, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 01, कोरबा से 04, जांजगीर- चाम्पा से 09 मुंगेली से 04, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 13, कोरिया से 06, सूरजपुर से 10, बलरामपुर से 03, जशपुर से 03, बस्तर से 01, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

 

CG Corona Update: छत्‍तीसगढ़ में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 220 नए केस...देखें जिलेवार आंकड़े

CG Corona Update: छत्‍तीसगढ़ में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 220 नए केस...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 220 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 62मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 122 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1124 है | आज प्रदेश में 9697 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
रायपुर से 36, राजनांदगांव से 13, बालोद से 04, बेमेतरा से 09, कबीरधाम से 07, धमतरी से 1, बलौदा बाजार से 12, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 20, रायगढ़ से 04, कोरबा से 09, जांजगीर- चाम्पा से 14 मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 15, कोरिया से 02, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 02, जशपुर से 02, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले24घंटे में सामने आये 132 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले24घंटे में सामने आये 132 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 165 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 35 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1040 है | आज प्रदेश में 11,329 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 20, बालोद से 00, बेमेतरा से 08, कबीरधाम से 05, रायपुर से 35, धमतरी से 3, बलौदा बाजार से 11, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 02, कोरबा से 04, जांजगीर- चाम्पा से 05 मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 06, सरगुजा से 06, कोरिया से 01, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 03, जशपुर से 03, बस्तर से 03, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आये 132 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आये 132 नए कोरोना केस...एक्टिव मरीज हुए अब इतने...देखें जिलेवार आंकड़े

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 132 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 25 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या1040 है | आज प्रदेश में 11,329 टेस्ट हुए है | 


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 05, बालोद से 05, बेमेतरा से 05, कबीरधाम से 08, रायपुर से 35, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 7, महासमुंद से 02, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से 01, कोरबा से 03, जांजगीर- चाम्पा से 09 मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 16, कोरिया से 00, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 06, जशपुर से 02, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

 

कोरोना अपडेट 01 जुलाई :  राजधानी रायपुर में फिर हुई कोरोना से मौत, रायपुर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मरीज, जाने आज प्रदेश में कितने मरीजों की हुई पहचान

कोरोना अपडेट 01 जुलाई : राजधानी रायपुर में फिर हुई कोरोना से मौत, रायपुर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मरीज, जाने आज प्रदेश में कितने मरीजों की हुई पहचान

 रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 129 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 35 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 78 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 983 है | आज प्रदेश में 12581 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 15, राजनांदगांव से 13, बालोद से 00, बेमेतरा से 06, कबीरधाम से 06, रायपुर से 35, धमतरी से 03, बलौदा बाजार से 16, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 08, रायगढ़ से 00, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 01 मुंगेली से 07, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 03, कोरिया से 00, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 00, जशपुर से 01, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 09, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 30 जून : छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुआ कोरोना से मौत का तांडव, आज भी रायपुर से मिले सर्वाधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 30 जून : छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुआ कोरोना से मौत का तांडव, आज भी रायपुर से मिले सर्वाधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 167 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 55 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 94 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 933 है | आज प्रदेश में 13384 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 33, राजनांदगांव से 08, बालोद से 00, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 06, रायपुर से 55, धमतरी से 02, बलौदा बाजार से 08, महासमुंद से 01, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 00, कोरबा से 03, जांजगीर- चाम्पा से 05, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 08, कोरिया से 00, सूरजपुर से 06, बलरामपुर से 01, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 29 जून : राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 226, आज प्रदेश में मिले इतने मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 29 जून : राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 226, आज प्रदेश में मिले इतने मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 126 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 33 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 116 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 861 है | आज प्रदेश में 12117 टेस्ट हुए है |


देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 08, राजनांदगांव से 14, बालोद से 00, बेमेतरा से 08, कबीरधाम से 00, रायपुर से 33, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 18, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 02, कोरबा से 01, जांजगीर- चाम्पा से 02, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 07, कोरिया से 00, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 03, जशपुर से 04, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 28 जून : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 851, प्रदेश में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 28 जून : छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 851, प्रदेश में आज इतने नए मरीजों की हुई पहचान, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 186 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 47 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 92 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 851 है | आज प्रदेश में 14360 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 47, राजनांदगांव से 06, बालोद से 04, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 00, रायपुर से 46, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 16, महासमुंद से 03, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 21, रायगढ़ से 05, कोरबा से 03, जांजगीर- चाम्पा से 03, मुंगेली से 02, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 05, जशपुर से 05, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 02, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 01, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।

कोरोना अपडेट 27 जून : प्रदेश में आज नए मरीजो की संख्या पहुची सौ के पार, एक्टिव मरीज हुए अब इतने, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 27 जून : प्रदेश में आज नए मरीजो की संख्या पहुची सौ के पार, एक्टिव मरीज हुए अब इतने, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 125 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 28 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 64 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 है | आज प्रदेश में 10268 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 28, राजनांदगांव से 04, बालोद से 01, बेमेतरा से 09, कबीरधाम से 02, रायपुर से 26, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 07, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 08, रायगढ़ से 04, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 04, मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 02, सरगुजा से 09, कोरिया से 06, सूरजपुर से 04, बलरामपुर से 02, जशपुर से 00, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 01, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 26 जून : कम टेस्ट के बावजूद मिले कल से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीज भी पहुचे सात सौ के करीब, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 26 जून : कम टेस्ट के बावजूद मिले कल से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीज भी पहुचे सात सौ के करीब, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 98 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 42 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 42 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 696 है | आज प्रदेश में 4508 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 36, राजनांदगांव से 00, बालोद से 00, बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 00, रायपुर से 42, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 12, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 04, जशपुर से 02, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 01, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

कोरोना अपडेट 25 जून : प्रदेश में हो रही है चौथी लहर की आहट आज मिले सौ के करीब कोरोना मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

कोरोना अपडेट 25 जून : प्रदेश में हो रही है चौथी लहर की आहट आज मिले सौ के करीब कोरोना मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 26 मरीज मिले है| आज प्रदेश में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है | राज्य में आज कुल 00 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 640 है | आज प्रदेश में 10740 टेस्ट हुए है |
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 26, राजनांदगांव से 03, बालोद से 03, बेमेतरा से 02, कबीरधाम से 00, रायपुर से 21, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 16, महासमुंद से 03, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 00, जशपुर से 03, बस्तर से 00, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 01, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।
 

वडोदरा में मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, क्या महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी में है भाजपा!

वडोदरा में मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, क्या महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी में है भाजपा!

शिवसेना के बागी नेताओं के लीडर और विधायक एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच शुक्रवार रात मुलाकात हुई है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि अमित शाह भी उस वक्त वडोदरा में थे। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि अमित शाह भी इस मुलाकात में शामिल थे या नहींइस जानकारी के सामने आते ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि शिवसेना से बगावत करने के बाद शिंदे क्या जल्द ही भाजपा को अपने समर्थन का ऐलान कर सकते हैं? दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है? सूत्र बता रहे हैं कि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि असम के गुवाहाटी में शिवसेना के 38 बागी विधायकों के साथ डेरा जमाए एकनाथ शिंदे ने गुजरात जाकर वडोदरा में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि मुलाकात के लिए रात साढ़े 10 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई से निकले थे। 

चार्टर प्लेन से पहुंचे थे दोनों नेता
सूत्रों के जानकारी मिली है कि दोनों नेता चार्टर प्लेन से वडोदरा पहुंचे थे। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से वडोदरा के लिए निकले। जबकि फडणवीस मुंबई से रात साढ़े दस बजे निकले। दोनों नेताओं के बीच देर रात दो बजे मुलाकात हुई थी। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई। क्या बात हुई, हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

उद्धव ठाकरे भी ऐक्शन लेने की तैयारी में
उधर, शिवसेना भी शिंदे गुट पर ऐक्शन लेने की तैयारी कर चुकी है। शिंदे समेत 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना का अनुरोध स्वीकार किया और शिंदे गुट को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

सोर्स: हिंदुस्तान लाइव न्यूज़