छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
शेयर बाजार क्रैश : सेसेंक्स - निफ्टी सबसे बड़ी गिरावट पर खुले, निवेशकों में भगदड़

शेयर बाजार क्रैश : सेसेंक्स - निफ्टी सबसे बड़ी गिरावट पर खुले, निवेशकों में भगदड़

मुंबई : थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े आज यानी 14 फरवरी को आने हैं। इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत बेहद बुरी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1148 अंक की भारी गिरावट के साथ 57,005 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और यह 328 अंक टूटकर 1,7046 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 1323 अंकों का गोता लगाकर 56829 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 376.15 अंक टूटकर 16,998.60 के स्तर पर। निफ्टी 50 में ओएनजीसी और टीसीएस को छोड़ सभी स्टॉक्स लाल निशान पर थे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर थे।शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए। डाऊजोंस में 503, एसएंडपी 500 में 1.9त्न की गिरावट रही, जबकि नैस्डैक भी 294 अंक फिसलकर 14000 के नीचे बंद हुआ। यूक्रेन पर रूस हमला करने की आशंका से बाजार टूटे हैं। यूक्रेन पर तनाव बढऩे से ब्रेंट 96 डॉलर के करीब पहुंचा है। सितंबर 2014 के बाद की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा है।

विश्लेषकों के मुतबाबिक अभी बाजार में कारोबार एक दायरे में रहेगा। इसके साथ ही निवेशकों की निगाह वैश्विक रुख, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी। रुपये का उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार को दिशा देंगे। दुनियाभर के बाजार अमेरिका में ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की संभावना के बीच समायोजन का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव की वजह से चिंता बनी हुई है। निवेशकों की निगाह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनावों से जुड़े घटनाक्रमों पर भी रहेगी। भारतीय बाजारों के लिए एफआईआई का रुख भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अभी वे जमकर निकासी कर रहे हैं।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इस सप्ताह के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले इंडिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के तिमाही नतीजे आने हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, प्रमुख घटनाक्रम पीछे छूटने के बाद अब निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। वृहद मोर्चे पर बाजार सोमवार को औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा।  

अंबानी समेत दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से 9 को 132 अरब डॉलर का झटका, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान

अंबानी समेत दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से 9 को 132 अरब डॉलर का झटका, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान

नई दिल्ली : पिछले साल कोरोना काल के दौरान दुनियाभर के अरबपतियों की संपत्ति में खूब इजाफा हुआ, लेकिन अब तक साल 2022 उनके लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। शेयर बाजारों की अनिश्चितता की वजह से उनकी संपत्ति में सेंध लगा रही है। दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से 9 की संपत्ति इस साल करीब 132 अरब डॉलर से अधिक घटी है। केवल वॉरेन बफेट एक मात्र ऐसे अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति इस दौरान 6.61 अरब डॉलर बढ़ी है।

सबसे ज्यादा एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को नुकसान इस साल अब तक सबसे अधिक नुकसान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को हुआ है। इस अवधि में उनकी संपत्ति 46.8 अरब डॉलर घटकर 224 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जेफ बेजोस को इस दौरान 14 अरब डॉलर का झटका लगा है। वह अब 178 अरब डॉलन के कुल नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति इस दौरान 18.4 अरब डॉलर कम होकर 160 अरब डॉर पर आ गई है।

इस दौरान बिलगेट्स की संपत्ति में भी सेंध लगी है। उनकी कुल संपत्ति 11.1 अरब डॉलर घटकर 127 अरब डॉलर हो गई है। लैरी पेज की संपत्ति 8.8 अरब डॉलर घटकर अब 120 अरब डॉलर पर आ गई है। वहीं, मार्क जुकरबर्ग 42.4 अरब डॉलर घटकर 83.1 अरब डॉलर पर आ गई है। सर्गी ब्रिन 8.86 अरब डॉलर गंवाकर अब 115 अरब डॉलर पर आ गए हैं। स्टीव बॉल्मर की संपत्ति भी 13.7 अरब डॉलर कम होकर अब 106 अरब डॉलर ही रह गई है। जबकि, लैरी एलिशन की संपत्ति 9.44 अरब डॉलर कम हुई है। अब वह 97.7 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर हैं।

अगर बात करें एशिया के दो सबसे बड़े अरबपतियों की तो मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.01 अरब डॉलर की गिरावट आई है।जबकि, गौतम अडानी की संपत्ति में 10.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। एशिया के नंबर वन अरबपति की रेस में फिलहाल मुकेश अंबानी अडानी से बहुत कंम अंतर से आगे हैं। अब मुकेश अंबानी सोमवार सुबह तक 89.0 अरब डॉलर के साथ 10वें नंबर पर हैं, जबकि गौतम अडानी 86.6 अरब डॉलर के साथ 11वें नंबर पर। इनके पीछे फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 83.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं 

Yamuna Expressway : आज से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना फास्टैग वाले वाहनों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

Yamuna Expressway : आज से यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना फास्टैग वाले वाहनों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

नई दिल्ली : नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर बिना फास्ट टैग वाले वाहन चालकों को आज यानी सोमवार से दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ेगा। यह नियम आज से प्रभावी हो गया है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे प्रशासन ने इस नियम को लागू कर दिया है। यमुना एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के प्रबंधक जे पी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी एक्सप्रेस- वे पर फास्ट टैग को अनिवार्य कर दिया है। बिना फास्टैग वाले वाहनों से पहले से ही दोगुना कर वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि निजी एक्सप्रेसवे होने कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह नियम लागू नहीं था।

उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस- वे पर भी फास्ट टैग लगवा दिए हैं। एक्सप्रेसवे का प्रबंधन जेपी इन्फ्राटेक कर रही है। उन्होंने बताया कि जेवर टोल से लेकर आगरा टोल तक बिना फास्ट टैग के गुजरने वाले वाहन चालकों को अब दोगुना पथकर देना होगा। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस- वे पर सुरक्षित यात्रा के लिए एक्सप्रेसवे प्रबंधन कई उपाय कर रहा है। 

Petrol Diesel Price today : पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी ,  102वें दिन भी टिकाव

Petrol Diesel Price today : पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी , 102वें दिन भी टिकाव

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 102वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
महानगर............पेट्रोल.............डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली...............95.41........ 86.67
कोलकाता ......104.67........89.79
मुंबई ..............109.98.........94.14
चेन्नई...............101.40..........91.43 

 Gold silver Price today : सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल, 50000 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड, आज 1712 रुपये महंगी हुई चांदी

Gold silver Price today : सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल, 50000 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड, आज 1712 रुपये महंगी हुई चांदी

नई दिल्ली : युद्ध के मुहाने पर खड़े यूक्रेन-रूस की वजह से जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है, वहीं सर्राफा बजारों में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। कई शहरों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वहीं, चांदी 1712 रुपये उछलकर 63869 रुपये पर पहुंच गई है। सोने के रेट में 819 रुपये का उछाल आया है।

यहां सोना 50000 के पार
पुणे के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले बदलाव आया है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 50,270।0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 46,081 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, मध्य प्रदेश में आज 14 फरवरी 2022 को सोना और चांदी के दाम नहीं बढ़े हैं। राज्य में 24 कैरेट सोने की कीमत 50260 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 47870 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है। जबकि चांदी की कीमत 67400 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज सोने के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। राज्य में आज 24 कैरेट सोने के दामों में 420 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 819 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49739 रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 1712 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 63869 रुपये पर पहुंच गई है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव 44811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36690 रुपये है। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29097 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

 

टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक ने कर दिया कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट हैं बुलिश

टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक ने कर दिया कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट हैं बुलिश

नई दिल्ली : अगर आप में धैर्य है तो आप शेयर बाजार के करोड़पति भी बन सकते हैं। बाजार में 'खरीदें, बेचें और भूल जाएं ‘ की नीति चलती है। निवेशकों को इस फार्मूले से लंबी अवधि में मोटा फायदा हो सकता है। अगर आप भी बाजार से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे दमदार स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाकर निवेशक मालामाल हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं टाटा समूह की रिटेल ब्रांच ट्रेंट की। यह नोएल टाटा की अध्यक्षता वाली कंपनी है।


10,713 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

अगर पिछले 23 सालों में इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर इसकी कीमत 9.87 रुपये थी और 11 फरवरी 2022 तक यह स्टॉक बढ़कर 1,067.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। इस अवधि में इस स्टॉक ने लगभग 10,713.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 10 साल पहले, 14 फरवरी 2012 को ट्रेंट के शेयर एनएसई पर 94.04 रुपये के स्तर से बढ़कर अब 1,067.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान यह स्टॉक 1034.94 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल पहले, इस स्टॉक की कीमत लगभग 246.10 रुपये के स्तर पर थी। इस अवधि में लगभग 333.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। साल दर साल के हिसाब यह स्टॉक 1.20 फीसदी की तेजी से बढ़ा है।


रकम के हिसाब से समझें
अगर एक निवेशक ने 23 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ?1 लाख का निवेश किया होता तो आज ?1 लाख की रकम ?1.08 करोड़ हो जाती। अगर कोई निवेशक 10 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ?1 लाख का निवेश किया था तो ?1 लाख आज 11.34 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने पांच साल पहले टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक में ?1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ?1 लाख आज ?4.33 लाख हो जाता।
 

BIG BREAKING : बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज ने दुनिया को कहा अलविदा

BIG BREAKING : बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली | बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. राहुल बजाज मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार से थे. राहुल बजाज ने एक लंबे वक्त तक बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी. साल 1965 में उन्होंने बजाज की कमान अपने हाथ में ली.

राहुल बजाज करीब 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे. साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राहुल बजाज स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते थे. उनकी पढ़ाई दिल्ली के ही सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई थी, हालांकि लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए वो मुंबई पहुंचे. उनके नेतृत्व में बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया और देश की अग्रणी स्कूटर और दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई थी.

राहुल बजाज के तीन पीढ़ियों से नेहरू परिवार के साथ घनिष्ठ पारिवारिक मैत्री संबंध थे. राहुल के पिता कमलनयन और इंदिरा गांधी कुछ समय तक एक ही स्कूल में पढ़े थे. वो उनका ही कार्यकाल था, जिसमें बजाज, स्कूटर बनाने वाली टॉप की कंपनी बन गई थी. साल 2005 के दौरान राहुल ने अपने बेटे के हाथ में कंपनी की जिम्मेदारियों को देना शुरू किया और बेटे को कंपनी का एमडी बनाया.

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मैं उनको दशकों से जानता था. वह हमारे पारिवारिक मित्र थे. राज्यसभा में भी उन्होंने और मैंने कई लम्हे बिताए हैं. इसके अलावा सत्र के दौरान और सेंट्रल हॉल में भी बातचीत हुई. मेरी कुछ महीने पहले ही 30 मिनट तक उनसे बातचीत हुई थी.

बड़ी खबर : अब इस फ्लाइट के कैंसिल होने पर यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, उसी टिकट पर इस कंपनी के विमान में कर सकेंगे यात्रा

बड़ी खबर : अब इस फ्लाइट के कैंसिल होने पर यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, उसी टिकट पर इस कंपनी के विमान में कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली | टाटा ग्रुप की एयर लाइंस एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया के पैसेंजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब इन दोनों एयरलाइंस के कैंसिल होने पर उन्‍हें अपनी यात्रा रद्द नहीं करनी पड़ेगी.

टाटा समूह ने कहा है कि किसी कारण से दोनों एयरलाइंस की कोई फ्लाइट निलंबित होती है तो उसके यात्रियों को एक-दूसरे के विमानों में जगह दी जाएगी. एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया के बीच आपसी सहयोग की दिशा में उठाया गया यह पहला कदम है. इसके लिए दोनों एयरलाइंस में एक इंटरलाइन, कंर्सिडरेशंस ऑन इर्रेगुलर ऑपरेशन एग्रीमेंट हुआ है। यह एग्रीमेंट 2 साल यानी 9 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा।

टाटा समूह के पास अब 4 एयरलाइंस
पिछले महीने एयर इंडिया और एयर एशिया एक्सप्रेस का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद टाटा ग्रुप के पास अब कुल 4 एयरलाइंस हो गईं हैं. एयर एशिया इंडिया और विस्‍तारा पहले से ही उसके पास थी. एयर इंडिया का नया प्रबंधन कंपनी के संचालन, कार्यक्षमता और गुणवत्ता में सुधार पर फोकस कर रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए ही एयर एशिया इंडिया के साथ यह करार किया गया है.

7 साल से भारत में उड़ान भर रही एयर एशिया
एयर एशिया इंडिया भारत में 7 साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट नहीं शुरू हो सकी. टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 8 अक्टूबर, 2021 को कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए 18,000 करोड़ रुपये में बोली जीती थी। अब यह कंपनी TATA समूह के पास आ गई है.

खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा

खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना काल में रेलवे ने कई सेवाओं को बंद कर दिया था, लेकिन अब कोरोना का असर कम होने के बाद रेलवे ने पुरानी सेवाओं को फिर से बहाल करना शुरू कर दिया है. कोरोना लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ ही IRCTC ने ट्रेनों में पके हुआ खाना देने की सुविधा को पूरी तरह से शुरू करने का फैसला लिया है.
IRCTC ने शुरू की खाने की सुविधा
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पहले इसे कुछ ट्रेनों में शुरू किया था, लेकिन अब सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
428 ट्रेनों में पहले ही शुरू हो गई थी सुविधा
पके हुए भोजन की सुविधा को बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. करीब 428 ट्रेनों में पहले ही यह सुविधा शुरू की जा चुकी है. इसके अलावा रेलवे ने 21 दिसंबर से करीब 30 फीसदी ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने का फैसला लिया था.
14 फरवरी तक सभी ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा
इसके अलावा 22 जनवरी तक 80 फीसदी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई थी. वहीं, बाकी की 20 फीसदी ट्रेनों में 14 फरवरी 2022 तक यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी. इसके अलावा प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी, दुरंतो) में पका हुआ भोजन पहले ही बहाल कर दिया गया था.

 

सोने और चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिये आज के भाव...

सोने और चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिये आज के भाव...

 मुंबई : वैश्विक बाजार के मिले जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 162 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 357 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत गिरकर 1831.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.59 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1824.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 23.33 डॉलर प्रति औंस बोली गई।


देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 162 रुपये बढ़कर 48824 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 158 रुपये मजबूत होकर 48733 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान चांदी 357 रुपये की बढ़त लेकर 63045 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 372 रुपये तेज होकर 63288 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Airtel ग्राहक रहें तैयार: दोबारा महंगे हो सकते हैं प्लान

Airtel ग्राहक रहें तैयार: दोबारा महंगे हो सकते हैं प्लान

कुछ महीने पहले एयरटेल समेत लगभग सभी कंपनियों अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था। अब लगता है एयरटेल फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं, तो फटाफट पढ़िए क्या है पूरा मामला...
दरअसल, भारती एयरटेल लिमिटेड ने आज कहा कि तीसरी तिमाही का मजबूत प्रदर्शन टैरिफ बढ़ोतरी, गूगल द्वारा निवेश सहित अन्य कारकों से प्रेरित है।
बढ़ोतरी करने में संकोच नहीं करेगी कंपनी
एक पोस्ट अर्निंग कॉल में, एयरटेल के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि प्लान की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं। प्रबंधन ने कहा कि अगर अगले तीन से चार महीनों में नहीं तो, बाद में करंट कैलेंडर ईयर में ही एक और टैरिफ बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी टैरिफ बढ़ोतरी में नेतृत्व करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी।
ARPU को प्रति माह ₹200 तक ले जाने की उम्मीद
प्रबंधन ने आगे कहा कि कंपनी 2022 में ARPU (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) प्रति माह ₹200 तक ले जाने की उम्मीद कर रही है। बुधवार को भारती एयरटेल का शेयर 1.55% बढ़कर NSE पर ₹719.90 पर बंद हुआ।
एयरटेल ने दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 3% की गिरावट के साथ ₹830 करोड़ की गिरावट दर्ज की, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹854 करोड़ था, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू में साल-दर-साल 13% की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान ARPU में ₹163 सुधार हुआ। कंपनी के बोर्ड ने डेबिट सिक्योरिटीज, बॉन्ड्स आदि को जारी करने के माध्यम से डेबिल इंस्ट्रूमेंट्स में ₹7,500 करोड़ तक जुटाने को भी मंजूरी दी है।
टैरिफ बढ़ोतरी के शुरुआती संकेत उत्साहजनक
पोस्ट अर्निंग कॉल के दौरान, एयरटेल ने कहा कि टैरिफ बढ़ोतरी के शुरुआती संकेत उत्साहजनक रहे हैं और कंपनी नए प्रोडक्ट्स के एक्सीलेरेशन पर अपना जोर जारी रखेगी। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने अर्निंग स्टेटमेंट में कहा- "रिवाइज्ड मोबाइल टैरिफ का पूरा प्रभाव चौथी तिमाही में दिखाई देगा। पोर्टफोलियो के समग्र मिश्रण में योगदान में लगातार वृद्धि के साथ हमारा उद्यम, होम्स और अफ्रीका व्यवसाय दृढ़ता से वितरित करना जारी रखता है। हमारी बैलेंस शीट मजबूत है और हम अब हेल्दी फ्री कैश फ्लो पैदा कर रहे हैं। इसने हमें हाल ही में सरकार को अपनी कुछ स्पेक्ट्रम देनदारियों को पूर्व भुगतान करने में सक्षम बनाया है जिससे ब्याज बोझ कम हो गया है।"
 

SBI ग्राहक ध्यान दें! नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी आपकी Net Banking सर्विस, जानिए क्या है वजह

SBI ग्राहक ध्यान दें! नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी आपकी Net Banking सर्विस, जानिए क्या है वजह

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी SBI अगर आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि बैंक ने PAN और आधार को लिंक करना जरूरी कर दिया है। बैंक ने ये जानकारी देश भर में अपने लाखों यूजर्स को दे दी है। एसबीआई (State Bank of India) ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचाने और बिना बाधा के बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से जोड़ने की सलाह दी हैं। बैंक ने यूजर्स को तय तिथि से पहले आवश्यक कार्य करने के लिए आगाह किया है अन्यथा उनकी बैंकिंग सेवा प्रभावित हो सकती है।
बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139AA के अनुसार 31 मार्च 2022 तक आधार को PAN से जोड़ना अनिवार्य है। ऐसा करने में विफल रहने पर यूजर्स को दी जाने वाली सर्विस बंद की जा सकती है। इसलिए, यूजर्स 31 मार्च से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक कर लें। बता दें लों पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2021 थी। हालांकि, मौजूदा महामारी को देखते हुए इसे और बढ़ा दिया गया है। आइए आपको बताते हैं पैन आधार कार्ड को लिंक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
How to link PAN card to Aadhaar online
Step 1: आयकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं
Step 2: होमपेज पर, 'लिंक आधार' पर क्लिक करें।
Step 3: आपको एक नए page पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना पैन और आधार की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
Step 4: यदि दस्तावेज़ पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख किया गया है, तो 'मेरे पास आधार कार्ड में जन्म का केवल वर्ष है' बॉक्स को चेक करें।
Step 5: डिटेल्स और कैप्चा कोड वेरीफाई करें या ओटीपी का ऑप्शन चुनें।
Step 6: लिंक आधार टैब पर नेक्स्ट टैप करें और इसके बाद आपका यह काम हो जाएगा! आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

SMS से PAN Card Aadhaar Card Link

SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

 

गाड़ियों के बहिष्कार के बाद भारतीयों के आगे झुकी Hyundai, कश्मीर विवाद पर जारी किया ये नया बयान

गाड़ियों के बहिष्कार के बाद भारतीयों के आगे झुकी Hyundai, कश्मीर विवाद पर जारी किया ये नया बयान

कश्मीर पर हुंडई के पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर निशांत ग्रुप की तरफ से विवादित ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट के मामले के भारत में तूल पकड़ने और हुंडई की गाड़ियों के बहिष्कार की लगातार मांग के बीच कंपनी ने इस मामले को लेकर फिर बयान जारी किया है। अपने नए बयान में कंपनी ने इस विवाद को लेकर अब खेद प्रकट कर लिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी भी माफी नही मांगी गई है।
भारत सरकार ने दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया
भारत सरकार ने मंगलवार को कश्मीर पर हुंडई मोटर के पाकिस्तान में डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के लिए दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि संदेश कॉर्पोरेट कंपनी के व्यवहार पर चिंता व्यक्त करने के लिए था न कि देश के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत ने हुंडई पाकिस्तान द्वारा "अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट" को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
अरिंदम बागची ने बताया कि रविवार, 6 फरवरी 2022 को इस सोशल मीडिया पोस्ट के तुरंत बाद, सियोल में हमारे राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और स्पष्टीकरण मांगा। आपत्तिजनक पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था। कोरिया गणराज्य के राजदूत को कल 7 फरवरी 2022 को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था।

हुंडई ने दी सफाई
अपने बयान में कंपनी ने कहा कि हुंडई मोटर कंपनी बिजनेस पॉलिस के आधार पर किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती है। इसलिए, यह स्पष्ट रूप से हुंडई मोटर की पॉलिसी के खिलाफ है कि पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले डिस्ट्रीब्यूटर ने अनधिकृत कश्मीर से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को अपने अकाउंट से किया। इस पोस्ट हमारे ध्यान में लाए जाने के बाद, हमने डिस्ट्रीब्यूटर को कार्रवाई की अनुपयुक्तता के बारे में पूरी तरह से अवगत कराया।
कंपनी ने कहा कि हमने तब से यह सुनिश्चित किया है कि जिस भी डिस्ट्रीब्यूटर ने हुंडई ब्रांड की पहचान का गलत इस्तेमाल कर विवादित पोस्ट किया है उसे हटा दिया गया हो और भविष्य में इस तरह के पोस्ट दौबार ना हो इसके लिए भी हमने कदम उठाएं है। हमारी सब्सिडियरी Hyundai Motor India का पाकिस्तान में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ संबद्ध नहीं है, और हम डिस्ट्रीब्यूटर की अनधिकृत नॉन बिजनस सोशल मीडिया एक्टिविटी को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं।
कंपनी ने कहा कि Hyundai कंपनी कई दशकों से भारत में निवेश कर रही है और भारत के ग्राहकों के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हम इस अन-ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्टिविटी से भारत के लोगों को हुई परेशानी के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं।

 


FADA ने मांगी थी सफाई
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कश्मीर पर हुंडई पाकिस्तान और किआ पाकिस्तान सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद पर आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने बयान में फाडा ने कहा, 'हम कश्मीर पर ट्वीट के लिए हुंडई पाकिस्तान और किआ पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हैं। हम अपनी मातृभूमि के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत में दोनों कंपनियों को इस पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए लिखा है। हमने भारी उद्योग मंत्रालय और सियाम इंडिया को हुंडई से स्पष्टीकरण मांगने को कहा हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अनंत काल तक रहेगा, जय हिंद।'

 

हवा में रोमांस का ऑफर, एयरलाइन कंपनी दे रही 45 मिनट का स्पेशल प्लान

हवा में रोमांस का ऑफर, एयरलाइन कंपनी दे रही 45 मिनट का स्पेशल प्लान

नईदिल्ली, हवाई यात्रा के दौरान कई सारे नियम ऐसे होते हैं जिनका उल्लंघन नहीं किया जा सकता। यात्रा के दौरान प्लेन में लोगों के लिए रोमांस करना भी मुश्किल होता है। हालांकि अब एक एयरलाइन ऐसा ऑफर लेकर आई है जिसके तहत न केवल प्यार करने की छूट मिलेगी बल्कि प्रिवेसी का भी खयाल रखा जाएगा। अमेरिका में कसीनो के लिए मशहूर लॉस वेगास की एयरलाइन ने कपल के लिए हवा में प्यार करने का अनोखा प्लान शुरू किया है।
एयरलाइन ने 45 मिनट का प्लान शुरू किया है। खास बात यह है कि कम पैसा चुकाकर भी हवा में रोमांस करने का सपना पूरा किया जा सकता है। इस प्लान के लिए आपको लगभग 74 हजार रुपये चुकाने होंगे। एयरलाइन के मुताबिक विमान में अलग कमरे की तरह की सुविधा होगी।
बता दें कि यह विमान लॉस वेगास से कम दूरी के लिए ही उड़ान भरेगा। विमान में पायलट हेडफोन पहनेगा और उड़ान के दौरान किसी भी यात्री को कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा। इसमें यह भी नियम बनाया गाय है कि पायलट कॉकपिट से बाहर नहीं जा सकेगा।
जो कंपनी यह प्लान लेकर आई है उसका नाम लव क्लाउड है। कंपनी का कहना है कि यह अनोखा अनुभव देकर वह लोगों के रिश्तों को मधुर बनाने और शादियों को बचाने का काम कर रही है। कंपनी ने एक साथ में प्लान यह भी दिया है कि थोड़ा ज्यादा भुगतान करने पर हवा में ही शादी भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही अगर कुछ लोगों के खाने का भी प्रबंध करवाना है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।

 

2022 Baleno की मात्र 11000 रुपए में बुकिंग हुई शुरू, जाने कैसी है कार

2022 Baleno की मात्र 11000 रुपए में बुकिंग हुई शुरू, जाने कैसी है कार

मारुति सुजुकी ने जल्द लॉन्च होने को तैयार अपडेटेड बलेनो प्रीमियम हैचबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। नई बलेनो को आप नेक्सा आउटलेट्स और नेक्सा वेबसाइट पर जाकर 11000 रुपये में बुक कर सकते है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया नई बलेनो में इमर्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) का भी इस्तेमाल करेगी।
मारुति ने अभी तक कार की नई कीमत के बार में कोई जानकारी नहीं दी है। 2022 Maruti Suzuki Baleno को फरवरी के आखिरी में लाया जा सकता है। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले में अपडेटिड डिजाइन के साथ आ रही है। इसके साथ ही इसमें कई और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले है।
फीचर्स
फेसलिफ़्टेड बलेनो में इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प दिए जाएंगे। साथ ही, एक अपडेटेड ग्रिल होगी जिसमें क्रोम इंसर्ट दिया जाएगा। बलेनो में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम और एक रीमास्टर्ड फ्रंट बंपर भी मिलेगा। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बलेनो को कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया जाएगा, जैसे कि नए अलॉय व्हील, रैपराउंड टू-पीस LED टेल लाइट्स, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, और एक नया डिज़ाइन रिफ्लेक्टर के साथ रियर बंपर।
इंजन
इंजन की बात करें तो नई बलेनो में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक सीवीटी यूनिट के साथ आएगा। लॉन्च होने पर नई बलेनो का सीधा मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और साथ ही Honda Jazz जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा।
2022 मारुति सुजुकी बलेनो के लिए बुकिंग की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ, कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट पर राज करती है और लगातार देश में टॉप 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल रही है।

 

Share Market : शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 225 अंक लुढ़का, निफ़्टी 17,500 से नीचे आया

Share Market : शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 225 अंक लुढ़का, निफ़्टी 17,500 से नीचे आया

मुंबई : विदेशी फंड के लगातार बहिर्वाह और एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच एचडीएफसी ट्विन्स, इंफोसिस और मारुति जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट से शुरूआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स 225 अंक लुढ़क गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 225.04 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट लेकर 58,419.78 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 69.55 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,446.75 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट में रहे। वही दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में वृद्धि देखी गई।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट लेकर 58,644.82 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत कमजोर होकर 17,516.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल मध्य सत्र के दौरान घाटे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई लाभ में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद आरबीआई ने कहा कि सरकारी प्रतिभूतियां, विदेशी मुद्रा और बाजार सोमवार को बंद रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रविवार को रेट-सेटिंग मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक को एक दिन के लिए पुनर्निर्धारित करने की घोषणा की।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत फिसलकर 93.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी के पहले चार कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों से 6,834 करोड़ रुपये निकाले।
वही शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 2,267.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

petrol diesel price today: पेट्रोल और डीजल के दाम में 95वें दिन भी टिकाव

petrol diesel price today: पेट्रोल और डीजल के दाम में 95वें दिन भी टिकाव

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बने रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 95वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव रहा।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 

बंद हो जाएंगे इंस्टाग्राम और फेसबुक, संकट में मार्क जुकरबर्ग

बंद हो जाएंगे इंस्टाग्राम और फेसबुक, संकट में मार्क जुकरबर्ग

नई दिल्ली : पिछले साल अक्तूबर में फेसबुक का नामकरण हुआ है जिसके बाद कंपनी को मेटा के नाम से जाना जा रहा है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वे चाहते हैं कि दुनिया उनकी कंपनी को सिर्फ फेसबुक के तौर पर नहीं, बल्कि एक मेटावर्स के रूप में जाने, लेकिन लगता है कि दुनिया को कंपनी का नया नाम रास नहीं आ रहा है। नए नाम के बाद भी विवाद कंपनी का पीछा नहीं छोड़ रहे।

मेटा ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि उसे अन्य देशों के साथ यूरोपियन यूजर्स का डाटा शेयर करने की इजाजत नहीं मिलती है तो उसे अपनी सेवाएं बंद करनी होंगी। मेटा ने कहा है कि यूजर्स का डाटा शेयर न होने से उसकी सर्विसेज पर प्रभाव पड़ता है। यूजर्स डाटा के आधार पर ही कंपनी यूजर्स को विज्ञापन दिखाती है।

मेटा ने साफ तौर पर कहा है कि वह 2022 की नई शर्तों को वह स्वीकार तो करेगा लेकिन यदि डाटा टांसफर की सुविधा नहीं मिलती है तो उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अपनी कई सेवाएं बंद करनी पड़ेंगी। बता दें कि अभी तक मेटा यूरोप के यूजर्स का डाटा अमेरिका सर्वर पर स्टोर कर रहा था लेकिन नई शर्तों में डाटा शेयर की मनाही है।

मेटा ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को बताया है कि यदि जल्द-से-जल्द सर्विस को लेकर नया फ्रेम वर्क तैयार नहीं किया गया तो यूरोप के यूजर्स के लिए उसे अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ेंगी। यूरोपियन यूनियन के कानून के मुताबिक यूजर्स का डाटा यूरोप में नहीं रहना चाहिए, जबकि मेटा की मांग है को यूजर्स का डाटा शेयर करने की इजाजत मिले। जुकरबर्ग चाहते हैं कि यूरोप के यूजर्स का डाटा भी अमेरिकन सर्वर पर स्टोर हो। 

Petrol and diesel prices : पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी नहीं हुआ बदलाव , 94वें दिन भी स्थिर

Petrol and diesel prices : पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी नहीं हुआ बदलाव , 94वें दिन भी स्थिर

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बने रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 94वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर रही।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 

पेटीएम का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़कर हुआ इतने करोड़ रुपये...

पेटीएम का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़कर हुआ इतने करोड़ रुपये...

नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान एवं वित्त सेवा कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 778.5 करोड़ रुपये हो गया।


पेटीएम ने शुक्रवार रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 535.5 करोड़ रुपये रहा था।


वही अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व करीब 88 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 772 करोड़ रुपये रहा था।


पेटीएम ने कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 89 प्रतिशत बढ़ गया और दूसरी तिमाही की तुलना में यह 34 प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गई। मर्चेंट भुगतान में दर्ज की गई वृद्धि से परिचालन राजस्व बढ़ा।
इसके अलावा 31 दिसंबर 2021-22 को समाप्त तिमाही में उपभोक्ताओं को पेटीएम की भुगतान सेवाएं 254 करोड़ रुपये से 60 प्रतिशत बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गईं। वही व्यापारियों को भुगतान सेवाएं समीक्षाधीन तिमाही में 269 करोड़ रुपये से दोगुनी से अधिक 586 करोड़ रुपये हो गईं।