CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,कल फिर 8 नए मरीजों की पुष्टि...एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 71    |
Bajaj Auto : बजाज ऑटो की बिक्री 15 प्रतिशत घटी

Bajaj Auto : बजाज ऑटो की बिक्री 15 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली : दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की इस वर्ष जनवरी में कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 425199 वाहन के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 363443 इकाई पर आ गई।

कंपनी ने बताया कि उसने जनवरी 2022 में कुल 363443 वाहनों की बिक्री की, जो जनवरी 2021 में बेचे गये कुल वाहन 425199 के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है। इस दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1,70,757 से 12 प्रतिशत घटकर 1,49,656 इकाई और निर्यात 2,54,442 के मुकाबले 16 प्रतिशत कम होकर 2,13,787 इकाई पर आ गया।

आलोच्य अवधि में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,84,936 से गिरकर 3,23,430 इकाई पर आ गई। घरेलू बाजार में उसने 135496 वाहन बेचे, जो जनवरी 1,57,404 इकाई की तुलना में 14 फीसदी कम है। इस दौरान उसका निर्यात 2,27,532 इकाई के मुकाबले 17 प्रतिशत कम होकर 1,87,934 इकाई रह गया।

घरेलू बाजार में उसके व्यवसायिक वाहनों की बिक्री 13,353 के मुकाबले छह प्रतिशत बढ़कर 14,160 इकाई पर पहुंच गया। वहीं, उसका निर्यात 26,910 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत घटकर 25,853 इकाई पर आ गया। इस तरह उसके व्यवसायिक वाहनों की कुल बिक्री 40,263 इकाई के मुकाबले महज एक प्रतिशत गिरकर 40,013 इकाई रह गई। 

Gold and silver prices today : सोना 359 और चांदी 963 रुपये चमकी

Gold and silver prices today : सोना 359 और चांदी 963 रुपये चमकी

मुंबई : वैश्विक बाजार की तेजी के बल पर आज घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चढ़ते हुए सोना 359 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 963 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1803.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 1803 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह चांदी हाजिर 0.51 प्रतिशत की चढ़कर 22.94 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 359 रुपये चढ़कर 48045 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 130 रुपये बढ़कर 47970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 963 रुपये महंगी होकर 61939 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 908 रुपये की तेजी लेकर 62226 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

LPG Gas Cylinder : सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, नई कीमतें लागू , जानें यहाँ सिलेंडर की नई कीमत

LPG Gas Cylinder : सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, नई कीमतें लागू , जानें यहाँ सिलेंडर की नई कीमत

नई दिल्ली : भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी है। बजट के दिन एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बढोतरी नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर स्थिर है। हालांकि, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपए की कटौती की है।

कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जनवरी 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की थी। 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं।

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी।

मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई। पहले कीमत 1948.5 रुपये थी। यहां 91.5 रुपये की कटौती हुई है। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया। यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है। पहले कीमत 2,133 रुपये थी। 

1 फरवरी से बैंकिंग रूल्स और LPG सिलेंडर समेत इन नियमों में होंगे बदलाव, फटाफट चेक करें डिटेल्स

1 फरवरी से बैंकिंग रूल्स और LPG सिलेंडर समेत इन नियमों में होंगे बदलाव, फटाफट चेक करें डिटेल्स

आज से साल का दूसरा महीना शुरू हो रहा है। यानी आज से फरवरी का महीना शुरू हो रहा है ऐसे में बैंकिंग (Banking) से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Booking) समेत कई नियमों में बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आप इन नए नियमों के बारे में जरूर जान लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है—
चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियम में बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ध्यान दें! 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस (cheque clearance rule) से जुड़े नियम में बदलाव होने वाला है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस भी किया जा सकता है। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है- हमारा सुझाव है कि आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे (Positive pay system) की सुविधा का लाभ लें। बता दें कि यह बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए हैं।
1 फरवरी से लगेगा ज्यादा चार्ज
अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन में एक नया स्लैब जोड़ा है, जो 2 लाख से 5 लाख रुपये का है। अगले महीने से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का शुल्क 20 रुपये प्लस GST लगेगा। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक भी अगले महीने से एक अहम नियम बदलने जा रहा है। PNB के मुताबिक, 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपए देने होंगे।
एलपीजी की कीमत में हो सकता है बदलाव
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है। इस बार 1 फरवरी को बजट पेश होना है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एक फरवरी को सिलेंडर की कीमतों पर क्या असर पड़ता है। अगर कीमतें बढ़ती या घटती है निश्चित ही जनता की जेब पर इसका असर होगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है, ऐसे में एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, वैसे यह भी संभव है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को देखते हुए हो सकता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत जारी रहे।
आज निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। इसके तहत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है। साथ ही पांच प्रदेशों में चुनाव भी है जिसके मद्देनजर कई अहम घोषणाएं हो सकती है। जिसका असर आपकी जेब और लाइफस्टाइल दोनों पर पड़ सकता है।
 

Share Market : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58 हजार अंक और निफ्टी 17300 अंक के पार

Share Market : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58 हजार अंक और निफ्टी 17300 अंक के पार

मुंबई : संसद के बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले जबरदस्त तेजी के साथ बीएसई का सेंसेक्स 58 हजार अंक के पार और निफ्टी 17300 अंक के ऊपर निकल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की तेजी के साथ 57845.91 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 58 हजार अंक के उच्चतम स्तर 58069.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान शुरूआत में ही यह 57746.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा भी। अभी यह 807.73 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 58007 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ 17301.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 17361.65 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान यह 17264.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 241.45 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17343.40 अंक पर कारोबार कर रहा है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। आज ही वित्त मंत्री आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी और कल वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर निवेशक उत्साहित हैं और इसका असर बाजार पर आज से ही दिखने लगा है। 

बजट 2022-23 में वित्त मंत्री के सामने होगी निजी उपभोग, निवेश को प्रोत्साहन देने की चुनौती

बजट 2022-23 में वित्त मंत्री के सामने होगी निजी उपभोग, निवेश को प्रोत्साहन देने की चुनौती

नई दिल्ली : आम बजट 2022-23 इसी सप्ताह प्रस्तुत करने की तैयारी में लगीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'न भूतो, न भविष्यति जैसे संकट से उबर रही अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के नए स्वरूप के चलते उत्पन्न नयी चुनौतियों में संभालना और उपभोग तथा निवेश की मांग को बढ़ाना एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। वित्त मंत्री सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट अधिवेशन के दूसरे दिन एक फरवरी को 11 बजे लोक सभा में बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा।

उन्होंने 31 मई 2019 को जब वित्त मंत्रालय का दायित्व संभाला तो उनके सामने उस समय नरमी के दौर में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने की चुनौती थी। लेकिन उसके अगले साल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने उनके सामने सदियों में कभी कभार दिखने वाला एक संकट खड़ा कर दिया। जिसमें देश दुनिया के लिए अर्थव्यवस्था से पहले जनता की प्राण रक्षा प्रथम चुनौती बन गयी।
कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में भारत की रिकार्ड प्रगति से अर्थव्यवस्था को भी जान मिली है, पर अभी होटल, यात्रा और सीधे सम्पर्क पर चलने वाले कारोबार पूरी तरह उबर नहीं सके हैं।

उपभोक्ताओं के अधिकार और प्रतिस्पर्धा नीति पर केंद्रित गैस सरकारी संगठन कट्स के अर्थशास्त्री सुरेश सिंह ने कहा, 'कोविड के समय, जबकि अर्थव्यस्था ठहर गयी थी, सरकार के लिए संसाधन जुटाना एक बड़ी चुनौती थी। वित्त मंत्री सीतारमण ने कोविड संकट के समय जिस तरह वित्तीय संसाधनों का प्रबंध किया, दबाव के बावजूद पेट्रोलियम उत्पादों पर तब तक कर कम नहीं किया, जब तक कि आय के स्रोत चालू नहीं हुए, वह उल्लेखनीय है। उनके नेतृत्व में वित्त मंत्रायल ने संसाधनों का बहुत अच्छे तरीके से उपयोग किया, आत्मनिर्भर भारत पैकेज में आप को कहीं अनावश्यक सब्सिडी या छूट नहीं दिखेगी। ये पैकेज बदलाव लाने वाले हैं, उनका असर दिख रहा है।

उन्होंने कहा, 'निम्न तुलनात्मक आधार का असर ही सही पर चालू वित्त वर्ष में भारत में नौ प्रतिशत से अधिक की अनुमानित आर्थिक वद्धि का होना एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें मुख्य भूमिका सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों के अच्छे तरीके से उपयोग और परियोजनाओं के बहुत अच्छे क्रियान्वयन के तौर तरीकों से संभव लगता है।

कोविड19 संकट के बीच 2020-21 में सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 प्रतिशत संकुचन के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर नौ से साढ़े नौ प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। वृद्धि दर में इस अनुमानित सुधार के वाबजूद देश का जीडीपी कोविड से पहले वर्ष 2019-20 के जीडीपी से डेढ़ प्रतिशत से कम ही ऊंचा होगा। वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि उससे पिछले साल के 6.5 प्रतिशत से घट कर चार प्रतिशत पर आ गयी थी।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 20.1 प्रतिशत (तुलना के आधार का प्रभाव) और दूसरी तिमाही में (जुलाई- सितंबर21)में 8.4 प्रतिशत रही। रेटिंग एजेंसी इक्रा की अर्थशास्त्री अदिती नायर का कहना है कि ओमीक्रॉन के चलते अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, जिससे तीसरी तिमाही में कारोबार और आर्थिक वृद्धि प्रभावित हुई है। उन्होंने एक नोट में कहा 'पहले उम्मीद थी कि तीसरी तिमाही ( अक्टूबर- दिसंबर 2021) की वृद्धि छह- साढ़े छह प्रतिशत तक रहेगी पर अब इसके पांच प्रतिशत के आस पास ही रहने की संभावना है।

विश्लेषकों का मानना है कि आगामी बजट में निजी उपभोग और निवेश मांग को प्रोत्साहित करने की चुनौती होगी तभी आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। कोविड-19 के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान, पेट्रोलियम उत्पादों की महंगाई और सामान्य मुद्रास्फीति के बदलाव से निजी उपभोग और निवेश मांग गिरी है।

कंसल्टेंसी फर्म ईवाई के मुख्य नीतिगत सलाहकार डीके श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी बजट में उपभोग और निवेश मांग को प्राथमिकता देने की जरूरत है। आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था में निजी उपभोग का हिस्सा वित्त वर्ष 2019-20 में 57.1 प्रतिशत से घट कर 2020-21 में 56 प्रतिशत और 2021-22 में गिर कर 54.8 प्रतिशत पर आ गया। 

Bank Holidays News : फरवरी माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक , देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays News : फरवरी माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक , देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : यदि आप फरवरी में बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या ब्रांच में आपको कोई काम है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। फरवरी के महीने में देश में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। फरवरी के महीने में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेगी। 2 शनिवार और 4 रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई त्योहारों की वजह से बैंकों में स्थानीय अवकाश रहेगा।

देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

2 फरवरी: सोनम लोछर पर गंगटोक में बैंक बंद
5 फरवरी: बसंत पंचमी पर अगरतला, भुबनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद
6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 फरवरी: लुई-नगाई-नी के उपलक्ष्ट में इंफाल में बैंक बंद
कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद
16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती- चंडीगढ़ में बैंक बंद
18 फरवरी: डोलीजात्रा- कोलकाता में बैंक बंद
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 

SBI ने इस खाते में जमा पर बढ़ाई ब्याज की दरें, खाताधारकों को होगा ज्यादा फायदा

SBI ने इस खाते में जमा पर बढ़ाई ब्याज की दरें, खाताधारकों को होगा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली | लगता है कम ब्याज के जमाने जल्द ही लदने जा रहे हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आवर्ती जमा यानी आरडी खाते पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. एसबीआई ने आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज दरें देने का फैसला किया है.

रिकरिंग डिपॉजिट एक लोकप्रिय बचत योजना है जो नियमित किश्तों की निवेश राशि पर एक निश्चित ब्याज दर प्रदान करती है. RD की अवधि समाप्त होने पर ग्राहक को मैच्योरिटी राशि प्राप्त होती है. SBI ने रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज दर में संशोधन किया है.

भारतीय स्टेट बैंक कम से कम 100 रुपए की राशि के साथ आरडी खाता खोलने की सुविधा देता है. यहां आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी खाता खोल सकते हैं. RD पर ब्याज दर सावधि जमा के समान और बचत खाते से अधिक है.

एसबीआई आरडी अकाउंट
भारतीय स्टेट बैंक की आरडी खाते पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 जनवरी, 2022 से लागू हैं. एसबीआई की नई आरडी ब्याज दरें 5.1 फीसदी से 5.4 फीसदी हैं. सीनियर सिटीजन के लिए आरडी खाते पर 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

एसबीआई में 1 से 2 साल की आरडी पर 5.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. दो से 3 साल की आरडी पर भी 5.1 फीसदी और 3 से 5 साल के आरडी खाते पर 5.3 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 5 साल और 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

RD खाता कैसे खोलें
आप भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर यह खाता खोल सकते हैं. अब तो घर बैठे ऑनलाइन आरडी खाता भी खोला जा सकता है. अगर आप एसबीआई नेटबैंकिंग सुविधा का फायदा उठा रहे हैं तो नेट बैंकिंग से भी आरडी खाला खुलवाया जा सकता है.

समयपूर्व निकासी नियम
आप मैच्योरिटी से पहले भी अपने आरडी खाते से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप मैच्योर होने से पहले पैसे निकालते हैं, तो मामूली जुर्माना लगेगा. भारतीय स्टेट बैंक आरडी की आंशिक निकासी की अनुमति नहीं देता है.

LPG सिलेंडर के दाम फिर बिगाड़ेंगे किचन का बजट! या बजट के दिन मिलेगी राहत ?

LPG सिलेंडर के दाम फिर बिगाड़ेंगे किचन का बजट! या बजट के दिन मिलेगी राहत ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। इस दिन आपके किचन के बजट पर भी प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि 1 फरवरी को ही एलपीजी के नए रेट जारी होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार तक पहुंच गया है। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, वैसे यह भी संभव है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को देखते हुए हो सकता है घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत जारी रहे।
अक्टूबर से अब तक नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल के रेट भी स्थिर हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग है और रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें। कामर्शियल सिलेंडर के रेट में कुछ बदलाव हो सकता है। कच्चे तेल के दाम में लगी आग से होने वाले नुकसान की भरपाई चुनाव बाद हो सकती है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है तो एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।
बता दें सितंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच एलपीजी घरेलू सिलेंडर केवल 15 रुपये महंगा हुआ। एक सितंबर 2021 को दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये था, 6 अक्टूबर को 15 रुपये बढ़कर 899.50 रुपये का हो गया। 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि इस दौरान कच्चे तेल के दाम में काफी उछाल आ चुका है।
 

RBI : बड़े बैंक के ग्राहकों को झटका, आरबीआई ने लगाए कई प्रतिबंध

RBI : बड़े बैंक के ग्राहकों को झटका, आरबीआई ने लगाए कई प्रतिबंध

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने लखनऊ के इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपए की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। आरबीआई के अनुसार ये प्रतिबंध 28 जनवरी को व्यावसायिक समय के बाद से प्रभावी हो गए हैं। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लखनऊ स्थित सहकारी बैंक बिना उसकी मंजूरी के कोई लोन, अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और न ही कोई निवेश कर सकेगा।

आरबीआई ने कहा कि बैंक के किसी जमाकर्ता को बचत, चालू या अन्य खातों में मौजूद कुल शेष राशि में से एक लाख रुपये से अधिक की राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू रहेंगी। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि इन निषेधात्मक निर्देशों को आरबीआई द्वारा बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि बैंक, आरबीआई से अगले नोटिफिकेशन तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग कारोबार करना जारी रखेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया परिस्थितियों के आधार पर इन निर्देशों में संशोधन पर विचार कर सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लखनऊ के इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक पर लगाए ये प्रतिबंध अगले छह महीने के लिए लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन हैं। बताते चलें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी हफ्ते देश के आठ सहकारी बैंकों पर नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया था।

जिन कोऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें एसोसिएट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड- सूरत, वराछा सहकारी बैंक लिमिटेड- सूरत, मोगवीरा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड- मुंबई, वसई जनता सहकारी बैंक- पालघर, राजकोट पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक- राजकोट, भद्राद्री कोऑपरेटिव अर्बन बैंक- जम्मू, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड- जम्मू और जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक- जोधपुर शामिल हैं।

देश के अलग-अलग सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाते हुए आरबीआई ने साफ किया था कि नियमों का उल्लंघन करने के लिए इन बैंकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। बैंकों ने अपने ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते में कोई गड़बड़ी नहीं की है।
 

Petrol Diesel Price Today : आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन,  86 वें दिन भी रहा  टिकाव

Petrol Diesel Price Today : आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन, 86 वें दिन भी रहा टिकाव

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के सप्ताहांत पर लंबन ब्रेंट क्रूड के 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 86 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में टिकाव बना रहा।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

सप्ताहांत पर कल रात लंदन ब्रेंट क्रूड चढ़कर 90.03 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 87.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था। केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

Gold Silver Rate Today : कीमती धातुओं में गिरावट जारी , जाने यहाँ आज का रेट

Gold Silver Rate Today : कीमती धातुओं में गिरावट जारी , जाने यहाँ आज का रेट

मुंबई :वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में जारी गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 305 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 445 रुपये प्रति किलोग्राम उतर गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.56 प्रतिशत टूटकर 1786.40 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.59 प्रतिशत गिरकर 1782.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह चांदी हाजिर 0.79 प्रतिशत की गिरावट के लेकर 22.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया।

इस दौरान सोना की चमक 305 रुपये फीकी पड़कर 47607 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 325 रुपये की टूटकर 44652 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी 445 रुपये सस्ती होकर 61502 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 442 रुपये गिरकर 61782 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

भारती एयरटेल और गूगल के बीच साझेदारी , एक अरब डॉलर का निवेश करेगी गूगल

भारती एयरटेल और गूगल के बीच साझेदारी , एक अरब डॉलर का निवेश करेगी गूगल

नई दिल्ली : इंटरनेट के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें इक्विटी निवेश के साथ-साथ संभावित वाणिज्यिक समझौतों के लिए एक कोष शामिल है, जिसके तहत समझौतों को अगले पांच वर्षों के दौरान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर मंजूरी दी जाएगी।

गूगल यह निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के हिस्से के तौर पर कर रही है। एयरटेल ने एक बयान में कहा, ''इसमें, 70 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा। इसमें बताया गया कि कुल निवेश में से 30 करोड़ डॉलर की राशि वाणिज्यिक समझौतों के क्रियान्वयन के लिए होगी।
 

Today Petrol and Diesel Price : पेट्रोल और डीजल में 85 वें दिन भी टिकाव, देश के इन चार बड़े महानगरों में आज दाम इस प्रकार है

Today Petrol and Diesel Price : पेट्रोल और डीजल में 85 वें दिन भी टिकाव, देश के इन चार बड़े महानगरों में आज दाम इस प्रकार है

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 90 डॉलर प्रति बैरल की ओर बढऩे के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 85 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में टिकाव बना रहा।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

आज सिंगापुर में सुबह में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत चढ़कर 89.76 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.59 प्रतिशत बढ़कर 87.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
महानगर............पेट्रोल.............डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली...............95.41........ 86.67
कोलकाता ......104.67........89.79
मुंबई ..............109.98.........94.14
चेन्नई...............101.40..........91.43

'ऐतिहासिक उड़ान': एयर इंडिया के सभी विमानों में कल से होगा ये खास अनाउंसमेंट

'ऐतिहासिक उड़ान': एयर इंडिया के सभी विमानों में कल से होगा ये खास अनाउंसमेंट

28 जनवरी को चलने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानों में एक स्पेशल वेलकम अनाउंसमेंट किया जाएगा। इसमें कहा जाएगा कि एयर इंडिया अब आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है। दोपहर में औपचारिक हैंडओवर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद गुरुवार को सभी पायलटों को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है।
कुछ ऐसा होगा पायलट का अनाउंसमेंट
सर्कुलर में अनाउंसमेंट के बारे में बताते हुए कहा गया, "प्रिय मेहमानों, मैं आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा हूं... इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है। आज, एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है। हम इस विमान पर व एयर इंडिया की हर उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं। एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे। धन्यवाद।" बता दें कि विमान के भीतर होने वाली घोषणा में यात्रियों को मेहमान कहकर संबोधित किया जाएगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


टाटा को बैंकों के संघ से मिला लोन
एयरलाइन के सुचारू कामकाज के लिए, टाटा समूह को भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक संघ से लोन मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बड़े ऋणदाता संघ का हिस्सा हैं। मौजूदा ऋणदाता जो टाटा को दोबारा ऋण नहीं देना चाहते हैं, उन्हें उनका पैसा चुकाया जाएगा।
कौन है एयर इंडिया की नई मालिक?
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा अब सबसे ज्यादा जोर एयरलाइन के परफॉर्मेंस पर देगा। एयर इंडिया के सभी विमानों में कई बदलाव लाए जाएंगे जिनमें रतन टाटा के रिकॉर्डेड संदेश भी शामिल हैं। टाटा केबिन क्रू के बैठने की व्यवस्था और ड्रेस कोड में भी बदलाव करने की योजना बना रही है। विनिवेश के बाद टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी यानी टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड नई मालिक बन गई है।

 

जिन्दल स्टील में गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया- स्वस्थ रहें, सतर्क रहें और सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें…

जिन्दल स्टील में गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया- स्वस्थ रहें, सतर्क रहें और सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें…

रायपुर, जे.एस.पी. ने अपने कर्मचारियों में संचार कौशल विकसित करने और उन्हें सुनने के लिए बेस्ट प्लेस टू वर्क पर काम करना शुरू किया है ताकि संस्थान के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। हमारा लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय एक ऐसा संस्थान बनना है, जिससे जुड़कर युवा इंजीनियर और अन्य प्रोफेशनल्स गर्व की अनुभूति करें।
आपने निश्चित रूप से “थ्योरी औफ कन्सट्रेंट्स” को समझा होगा और एक्सट्रीम ओनरशिप, द वन थिंग पढ़ी होगी। कोई भी कंपनी तभी आगे बढ़ती है, जब उसके सदस्य निरंतर अपना ज्ञान बढ़ाते रहें और अपनी कार्यशैली का विकास करते रहें ताकि उनमें नेतृत्व की भावना उत्पन्न हो। सच्चा लीडर वही है जो दायित्व संभालने में न डरे क्योंकि नाकामयाबी के लिए वह जिम्मेदार है तो कामयाबी का श्रेय भी उसे ही मिलता है। हम प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत गर्व और उत्साह के साथ मनाते हैं क्योंकि इसी दिन संविधान लागू हुआ था। हमें गर्व है कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस अवसर पर मैं डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सभी संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं।
भारतीय गणतंत्र के तीन अंग हैं – विधानपालिका, कार्यपालिका और न्याय पालिका। लेकिन इन तीनों अंगों की शक्तियां “हम भारत के लोग” में समाहित हैं क्योंकि लोगों से ही राष्ट्र बनता है। “हम भारत के लोग” ही गणतंत्र का संचालन करते हैं।
संविधान ने हम सभी को स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में कुछ अधिकार प्रदान किये हैं तो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति सदैव कटिबद्ध रहना हमारा भी कर्तव्य है।
हमें गर्व है कि जे.एस.पी. इस देश के विकास में अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमसभी के प्रेरणास्रोत और कंपनी के संस्थापक चेयरमैन बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी स्वदेशी के हिमायती थे। उन्होंने अपने हाथों से अनेक मशीनें बनाईं और स्टील एवं पावर सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया। उनकी नीतियों ने भारत के करोड़ों लोगों को अपने पांव पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर हमारे आदरणीय चेयरमैन सर श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व में जेएसपी राष्ट्र के विकास में एक नया अध्याय लिख रही है।
नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ ही आज के युग में प्रतिस्पर्धा में आगे आना सम्भव हो सकेगा, इसी पथ पर जिन्दल स्टील आगे बढ़ रहा है: नीलेश टी. शाह
हमें गर्व है कि जे.एस.पी. इस देश के विकास में अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमसभी के प्रेरणास्रोत और कंपनी के संस्थापक चेयरमैन बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी स्वदेशी के हिमायती थे। उन्होंने अपने हाथों से अनेक मशीनें बनाईं और स्टील एवं पावर सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया। उनकी नीतियों ने भारत के करोड़ों लोगों को अपने पांव पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया।
श्री अरविंद तगई ने नवीन जी का सन्देश पढते हुए कहा कि आदरणीय चेयरमैन सर के प्रयासों से देशवासियों को साल के 365 दिन सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने
की अनुमति नहीं थी। लेकिन चेयरमैन सर ने देश की जनता को यह अधिकार दिलाने का संकल्प लिया और इसके लिए एक दशक से ज्यादा लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्र रूप से प्रदर्शित करने का मौलिक अधिकार देश के नागरिकों को दिया। यह सिर्फ हमारी नहीं, तिरंगे को लेकर पूरे देश की भावनाओं की जीत थी। आज फ्लैग फाउन्डेशन के माध्यम से देश भर में 100 फुट और 207 फुट के 90 से अधिक विशालकाय ध्वजस्तंभ लगे हैं ताकि देशवासियों में देशभक्ति की भावना का संचार होता रहे। तिरंगा जेएसपीएल के विकास का प्रेरणास्रोत है। हमें विश्वास है कि हम आत्मनिर्भर भारत के सपने साकार करने में कामयाब होंगे।
जय हिन्द

 

गली-मोहल्लों से लेकर रिहाइशी क्षेत्रों में संचालित दुकानें होगी नियमित, चैंबर की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, 8 लाख से अधिक व्यापारी होंगे लाभान्वित

गली-मोहल्लों से लेकर रिहाइशी क्षेत्रों में संचालित दुकानें होगी नियमित, चैंबर की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, 8 लाख से अधिक व्यापारी होंगे लाभान्वित

रायपुर, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस के दिन राज्य सरकार ने व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है। इससे 8 लाख व्यापारी लाभान्वित होंगे।


प्रदेश के गली, मोहल्लों से लेकर रिहाइशी क्षेत्रों में संचालित दुकानें अब नियमित होगी। चैंबर की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस महती योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितिकरण की घोषणा का चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है। कुछ दिनों पूर्व रिहाइशी, आवासीय और गैर व्यवसायिक इलाकों में चल रही दुकानों को वैध मान्यता देने हेतु चेम्बर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन दिया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने आज 26 जनवरी को घोषणा करते हुए प्रदेश के लाखों व्यापारियों को सौगात दी है। रिहाइशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितिकरण हेतु आवश्यक प्रावधान करने की घोषणा की है। इस घोषणा से व्यापार जगत में हर्ष व्याप्त है।

26 जनवरी के पावन दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने चेम्बर के निवेदन पर व्यापारियों को यह बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा प्रारंभ की गई अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य के सभी वर्गों, आम जनता एवं व्यापारी वर्ग को लाभ हो रहा है।


चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में बड़ी संख्या में रिहाइशी कालोनी मोहल्लों में छोटी-बड़ी दुकानें चल रही है और रहवासी क्षेत्रों में सामानों के आवश्यकतानुसार यहां दुकानें /व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुल गये हैं जिसके परिणामस्वरूप आवासीय क्षेत्रों में दुकानों /व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन हो रहा है जिसके जरिये आसपास के लोगों को जरूरतों के सामान उपलब्ध होने के साथ ही प्रदेश में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल रहा है । सरकार के इस कदम से व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और व्यापारी भयमुक्त एवं तनावमुक्त व्यापार कर सकेंगे। रिहाइशी क्षेत्रों में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के नियमितिकरण की यह योजना व्यापारीवर्ग के लिये बहुत बड़ी सौगात है जिसके लिये छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मुख्यमंत्री बघेल का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करता है।
 

स्कूटर के बाद अब जल्द आएगी Ola electric car? सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी यह जानकारी

स्कूटर के बाद अब जल्द आएगी Ola electric car? सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी यह जानकारी

हुंडई, मारुति, टाटा जैसी भारत की बड़ी कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है। ओला अब बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार ला सकती है। ऐसे संकेत ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर (Bhavish Aggarwal Twitter) पर दिए है। भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर हाल में एक री-ट्वीट किया था। इसमें आकाश तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने ओला स्कूटर और टाटा नेक्सन ईवी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अब ब्लैक ईवी परिवार पूरा हुआ। इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए भाविश अग्रवाल ने लिखा कि अगली कार रिप्लेसमेंट Ola Electric Car होनी चाहिए।

 

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद भाविश अग्रवाल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होनें एक और फोटो शेयर जो एक फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार की थी जिसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होनें लिखा कि क्या आप एक सीक्रेट रख सकते हो? 

तीन राज्यों ने गूगल के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है वजह...

तीन राज्यों ने गूगल के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है वजह...

वाशिंगटन : अमेरिका में डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (डीसी) और तीन राज्यों ने उपभोक्ताओं को कथित रूप से धोखा देने और उनकी निजता का उल्लंघन करने के मामले में गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वाशिंगटन की अदालत में सोमवार को दायर मुकदमे में डीसी के अटॉर्नी जनरल कार्ल रैसीन ने आरोप लगाया कि गूगल ने उपभोक्ताओं की लोकेशन (उपभोक्ता किस स्थान पर है, उसकी जानकारी) पर नजर रखकर और उसका इस्तेमाल करके उन्हें व्यवस्थित तरीके से धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि गूगल ने उपभोक्ताओं को यह भरोसा दिलाकर उन्हें भ्रमित किया है कि वे उनके बारे में कंपनी द्वारा एकत्र की गई जानकारी को नियंत्रित कर सकते हैं।

मुकदमे में कहा गया है, ''वास्तविकता यह है कि गूगल उत्पादों का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता कंपनी को उनके लोकेशन की जानकारी साझा करने, इसे एकत्र करने और इससे लाभ कमाने से नहीं रोक सकते।

इसमें कहा गया है, ''गूगल के पास उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन पर नजर रखने की असाधारण क्षमता है।
रैसीन के कार्यालय के अनुसार, टेक्सास, इंडियाना और वाशिंगटन राज्य के अटॉर्नी जनरल ने भी अपने-अपने राज्यों की अदालतों में इसी प्रकार के मुकदमे दर्ज कराए हैं।

गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने एक बयान में कहा, ''अटॉर्नी जनरल ने गलत दावों और हमारी सेटिंग के बारे में पुराने अभिकथनों के आधार पर ये मुकदमे दायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गूगल ने अपने उत्पादों में उपभोक्ताओं की निजता का विशेष रूप से ध्यान रखा है।
 

Today Petrol and Diesel Price :  आज भी नहीं हुआ दाम में बदलाव ,  पेट्रोल और डीजल में 82 वें दिन भी टिकाव

Today Petrol and Diesel Price : आज भी नहीं हुआ दाम में बदलाव , पेट्रोल और डीजल में 82 वें दिन भी टिकाव

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 82 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में टिकाव बना रहा।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।

आज सिंगापुर में सुबह में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.70 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।