BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
पीएम मोदी से कल मुलाक़ात करेंगे महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे,

पीएम मोदी से कल मुलाक़ात करेंगे महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे,

 नई दिल्ली. महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसका मकसद राज्य में कोरोना वायरस के हालात पर जोर देना है. इन दोनों नेताओं के बीच आखिरी बातचीत बीते मई माह में हुई थी, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से कम हुए हैं, यहां रविवार को कोविड-19 से 233 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई थी| राज्य में संक्रमण से अब तक 1,00,130 लोगों की जान गई है, राज्य में कोविड-19 के 12,557 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,31,781 हो गई| 

मुंबई में कोविड-19 के 786 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई, महानगर में अब तक संक्रमण के 7,10,643 मामले सामने आ चुके हैं और 14,971 लोगों की मौत हो चुकी है|

केंद्र की भाजपा सरकार नही चाहती छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन सफल हो : विकास उपाध्याय

केंद्र की भाजपा सरकार नही चाहती छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन सफल हो : विकास उपाध्याय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व कोरोना के खिलाफ जारी जन-जागरूकता अभियान संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चलाया गया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने घर-घर दस्तक दी और लोगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया साथ ही नागरिकों में निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

विधायक विकास उपाध्याय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पहुंच कर नागरिकों को कोरोना से सतर्क रहने था मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इस महामारी से बचने की अपील की।

उपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप से बचने इस समय वैक्सीनेशन की जरूरत है, वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में बैठे भ्रम को दूर करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीनेशन से हमारी जान की सुरक्षा होती है इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष, आयु समूह के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन चल रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए इस समय छत्तीसगढ़ में 13 लाख वैक्सीन उपलब्ध है, हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है की इस वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को लगाने की अनुमति दी जाए। मगर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन सफल हो इसीलिए वह 13 लाख वैक्सीन को युवा वर्ग के कोटे में कन्वर्ट करने की अनुमति नहीं दे रहा, जबकि राज्य सरकार की स्पष्ट नीति है कि राज्य के प्रत्येक नागरिकों को टीका लगाया जाए, सभी नागरिक स्वस्थ और सुरक्षित रहे यही राज्य की भूपेश सरकार का संकल्प है, हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता इसी संकल्प को पूरा करने तथा मुख्यमंत्री श्री बघेल के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

 

वैक्सीनेशन के मामले में झूठे व फर्जी आकंड़े पेश कर डॉ. रमन लगा रहे राज्य सरकार पर आरोप : धनंजय

वैक्सीनेशन के मामले में झूठे व फर्जी आकंड़े पेश कर डॉ. रमन लगा रहे राज्य सरकार पर आरोप : धनंजय

रायपुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह फर्जी एवं मनगढ़ंत आंकडा पेश कर राज्य सरकार पर वैक्सीनेशन के मामले में झूठे आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वैक्सीनेशन कार्यक्रम बेहतर एवं प्रभावी ढंग से चल रहा है। राज्य में 18 प्लस वालो के वैक्सीन वेस्टेज जीरो है।18 प्लस वालों के लिए 4 जून तक 797110 वैक्सीन के डोज मिला था जिसे 799832 लोगों को लगाया गया है।18 प्लस वालो के लिए मिली वेक्सीन को किफायती तरीके से लगाकर हेल्थवर्करो ने लगभग 2 हजार 722 लोगों को अतिरिक्त वैक्सीन लगाई है। राज्य में अब तक 70 लाख 69 हजार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 2 अप्रैल को सर्वाधिक 3 तीन लाख 26 हजार हितग्रहियों को तथा 3 अप्रैल को 2 लाख 92 हजार हितग्रहियों का टीकाकरण किया गया था। राज्य में 90 फीसदी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम और 70 फीसदी को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक के 77 फीसदी नागरिकों को वैक्सिन के प्रथम डोज लग चुके है। 100 फीसदी फ्रंटलाइन वर्करों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है। 45 साल वालों के लिए अभी राज्य में के पास 18 लाख 46 हजार 230 वैक्सीन डोज स्टॉक में है।
धनंजय ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार वैक्सीनेशन के मामले में फेल हो चुकी है। भाजपा शासित राज्यों में टीकाकरण बुरी तरह से प्रभावित है। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में मुर्दों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीन घोटाला किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर आम जनता को वैक्सीन लगाने के बजाय मोदी सरकार की वैक्सिन सप्लाई में नाकामी को छिपाने वैक्सिन में राजनीति कर रहे हैं। आम जनता को वैक्सीन लगाने दर-दर भटकना पड़ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को भाजपा शासित राज्यों के वैक्सीन के खराब स्थिति के बारे में आत्म चिंतन करना चाहिए।
धनंजय ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार ने 18 प्लस लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों को ऑर्डर एवं अग्रिम भुगतान किये हैं। लेकिन मोदी सरकार के नियंत्रण में वैक्सीन सप्लाई होने के कारण वैक्सीन कंपनी राज्य सरकार के आर्डर को आपूर्ति करने में असमर्थता जता रही है और देश के बाहर की कंपनियां राज्य सरकारों के साथ वैक्सीन खरीदी के डील करने से बच रही है। वो केंद्र सरकार के साथ वैक्सिंन के खरीदी के मामले में डील करने के पक्षधर हैं। भाजपा के नेता हवा हवाई बात कर दिसंबर तक देश में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने की बात करते हैं। वही वैक्सिन निर्माता कंपनी भाजपा नेताओं के बयान के विपरीत जाकर असमर्थता जताते हैं। भाजपा नेताओं को महामारी काल में झूठ फरेब की राजनीति करने के बजाए जनता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार होना चाहिए। वैक्सीन के स्थिति को आम जनता के सामने स्पष्ट रखना चाहिए। अब तक देश में कितना वैक्सिन बना है किन किन राज्य को कितना मिला है इसकी ऑडिट भी होनी चाहिए। इससे देश के सामने वैक्सीन की स्थिति स्पष्ट होगी। मोदी सरकार के गलतियों के कारण वैक्सीन किल्लत उतपन्न हुआ है। शुरुआत में छह करोड़ 63 लाख वैक्सीन विदेश भेजा गया। इसका दुष्परिणाम है आज राज्यों को वैक्सिन के लिए जूझना पड़ रहा है। 6 करोड़ 63 लाख वैक्सीन में से आधे वैक्सीन भी अगर छत्तीसगढ़ दे दिया जाता तो छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को अभी शत प्रतिशत वैक्सीन की प्रथम डोज लग जाती। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को वैक्सीन के मामले में झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने के बजाय राज्य सरकार के द्वारा आर्डर की गई वैक्सिंन के सप्लाई करने के लिए मोदी सरकार से पत्राचार करना चाहिए दबाव बनाना चाहिए।
 

रमन सिंह अपनी और भाजपा की चिंता करें, कांग्रेस की चिंता छोड़ें : मरकाम

रमन सिंह अपनी और भाजपा की चिंता करें, कांग्रेस की चिंता छोड़ें : मरकाम

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और कायदे से वे चिंता करें कि उनकी पार्टी का छत्तीसगढ़ में जो हश्र हुआ उसमें उनकी कितनी भूमिका थी। रमनसिंह चिंता करें कि कोविड संकट में मोदी की विफलता और अकर्मण्यता के के कारण देश की जनता में फैले आक्रोश को दबाने के लिए संघ नेतृत्व मोदी का विकल्प तलाशने में क्यो जुटा है ? क्यो संघ मोदी के बदले गडकरी की ताजपोशी करने में जुटा है ? रमन सिंह इसकी चिंता करे कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में उनकी पार्टी के भीतर जो घमासान चल रहा है उसका परिणाम भी क्या छत्तीसगढ़ जैसा ही होने वाला है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जनता ने भाजपा को राजनीतिक हाशिए पर ला दिया है, और अब रमन सिंह को कांग्रेस की चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल कांग्रेस की सरकार रहेगी और ठीक तरह से रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि रमन सिंह उत्तर प्रदेश में भाजपा की पतली होती हालत पर चिंता करें और जनता को बताएं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोदी ने जन्मदिन की बधाई क्यों नहीं दी? रमन सिंह इस बात पर चिंतन करें की उत्तराखंड में समय के पहले मुख्यमंत्री क्यों बदलना पड़ा, हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री खट्टर और उनके विधायकों की जनता के बीच लगातार दुर्दशा क्यों हो रही है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि रमन सिंह भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर अपने प्रभाव का दुरुपयोग करके ‘मैं भी रमन’ अभियान चलवा लेते हैं तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और संघ नाराजगी क्यों व्यक्त करता है? रमन सिंह इस बात की चिंता करें कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा के 14 विधायक हैं और अगली बार इतने भी आएंगे या नहीं। 

नीति आयोग ने दिखाया आईना, भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए: शैलेश नितिन त्रिवेदी

नीति आयोग ने दिखाया आईना, भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए: शैलेश नितिन त्रिवेदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट में भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश को परफ़ॉर्मर राज्य यानी काम करने वाली राज्य सरकार के वर्ग में चुना है. उन्होंने कहा है कि अपने शीर्ष नेताओं के दबाव में बात-बेबात सरकार के कामकाज में मीन-मेख निकालने वाले और बयानवीर बने भाजपा नेताओं को नीति आयोग की सालाना रिपोर्ट ने आईना दिखाया है और सच जानने के बाद भाजपा नेताओं को शर्मिंदा होना चाहिए.
 
नीति आयोग के द्वारा जारी की गयी रैंकिग को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कार्यो और उपलब्धियों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता निरूपित करते हुये प्रदेश शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है ढाई साल के अल्प अवधि में में कांग्रेस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उस पर हर छत्तीसगढ़वासी को गर्व है कि उनका वोट पहली बार छत्तीसगढ़ के हित में काम आ रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का कम्पोजिट स्कोर 56 से बढ़कर 61 हो गया है, जो राज्य सरकार के अच्छे कामकाज से ही संभव हुआ है.
 
 
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नीति आयोग के वर्गीकरण के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को परफार्मर राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राज्य में प्रारंभ की गयी विकासोन्नमूख गतिविधियों के कारण ही यह सफल हो पाया है और हम अब लगातार सुधार के लिये अग्रसर है.
 
उन्होंने कहा है कि दूसरी ओर राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर केंद्रीय नेतृत्व दबाव डालकर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ बयान देने के लिए बाध्य कर रहा है. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिश जैसे बयानवीर नेता भलीभांति समझ रहे हैं कि राज्य सरकार कैसा काम कर रही है और जनहित में कैसे कैसे कदम उठाए गए हैं लेकिन राज्य के भाजपा नेता केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में अप्रासंगिक बयान दे रहे हैं. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को अभी भी भ्रम है कि वे राज्य की भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ बयानबाजी से जनता को बरगलाया जा सकता हैं लेकिन जनता सब समझ रही है, उसे दिख रहा है कि उसके वोट से बनी सरकार किस तरह उनकी चिंता कर रही है.  
 
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार की नवीन योजनाओं जैसे गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, गुरूवा, बारी, सखी वन स्टाप सेंटर, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, सक्षम योजना का लाभ भी महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता लाने में उपयोगी सिद्ध हुयी है।
 
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा उन संकेतकों को चिन्हित किया गया है जिनमें और भी कार्य किये जाने हैं ताकि छत्तीसगढ़ में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति वर्ष 2030 तक हो सके तथा छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यो की श्रेणी में आ सके।
 

कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप शो : भाजपा

कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप शो : भाजपा

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने महंगाई के नाम पर प्रलाप करने में लगी कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन को पूरी तरह फ़्लॉप शो बताते हुए कटाक्ष किया कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार में वह कांग्रेस लगी है, जिसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों के चलते बेहिसाब महंगाई तब बढ़ी थी जब वह 100 दिनों में महंगाई कम करने के वादे के साथ दुबारा सत्ता में लौटी थी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कथनी और करनी के फ़र्क के कारण आज कांग्रेस की विश्वसनीयता दाँव पर लगी हुई है और इसीलिए कांग्रेस के लोग अपने टूल-किट एजेंडे के मुताबिक़ इस प्रकार के षड्यंत्रपूर्ण दुष्प्रचार करके अपना सियासी वज़ूद बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन एक निरर्थक राजनीतिक ढोंग से अधिक कुछ नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि डीज़ल-पेट्रोल के दामों पर हायतौबा मचा रहे कांग्रेस के नेता अपनी प्रदेश सरकार से यह क्यों नहीं कहते कि वह अपने हिस्से के टैक्स में कटौती करके छत्तीसगढ़ की जनता को राहत प्रदान करे। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने यह पहल करके जनता को राहत पहुँचाई थी, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने वह रियायत वापस लेकर अपने जनविरोधी चरित्र का परिचय दिया। सच्चाई यह है कि अपने 07 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महंगाई को पूरी तरह नियंत्रण में रखा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि सच्चाई पर पर्दा डालकर अपने झूठ की राजनीति से भ्रम फैलाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है। कांग्रेस के नेता संयुक्त राष्ट्र के फूड इंडेक्स की सच्चाई से मुँह चुरा रहे हैं, जिसमें वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ने की चेतावनी दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के आचरण से यह साफ़ है कि उसे न तो महंगाई की फ़िक्र है, और न ही वह अर्थव्यवस्था में वैश्विक मंदी की आहट सुनना चाहती है। कोरोना संकट की वैश्विक आपदा के इस काल में देश की सरकार के साथ खड़े होकर समस्याओं से जूझने और आपदा से देश को उबारने में अपनी रचनात्मक व सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस टूल-किट जैसी साजिशें करके देश और देश की सरकार को विश्वमंच पर बदनाम करने में लगी है। श्री शर्मा ने दोटूक कहा कि आज कांग्रेस सभी मुद्दों पर सिर्फ़ झूठ फैलाकर दुष्प्रचार करने में लगी है और महंगाई को लेकर किया जा रहा राजनीतिक पाखंड भी कांग्रेस के इसी टूलकिटिया-एजेंडे का एक हिस्सा है।
 

कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप शो : भाजपा

कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन पूरी तरह फ़्लॉप शो : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने महंगाई के नाम पर प्रलाप करने में लगी कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन को पूरी तरह फ़्लॉप शो बताते हुए कटाक्ष किया कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार में वह कांग्रेस लगी है, जिसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों के चलते बेहिसाब महंगाई तब बढ़ी थी जब वह 100 दिनों में महंगाई कम करने के वादे के साथ दुबारा सत्ता में लौटी थी।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि कथनी और करनी के फ़र्क के कारण आज कांग्रेस की विश्वसनीयता दाँव पर लगी हुई है और इसीलिए कांग्रेस के लोग अपने टूल-किट एजेंडे के मुताबिक़ इस प्रकार के षड्यंत्रपूर्ण दुष्प्रचार करके अपना सियासी वज़ूद बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का महंगाई विरोधी आंदोलन एक निरर्थक राजनीतिक ढोंग से अधिक कुछ नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि डीज़ल-पेट्रोल के दामों पर हायतौबा मचा रहे कांग्रेस के नेता अपनी प्रदेश सरकार से यह क्यों नहीं कहते कि वह अपने हिस्से के टैक्स में कटौती करके छत्तीसगढ़ की जनता को राहत प्रदान करे। भाजपा की पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने यह पहल करके जनता को राहत पहुँचाई थी, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने वह रियायत वापस लेकर अपने जनविरोधी चरित्र का परिचय दिया। सच्चाई यह है कि अपने 07 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने महंगाई को पूरी तरह नियंत्रण में रखा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि सच्चाई पर पर्दा डालकर अपने झूठ की राजनीति से भ्रम फैलाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है। कांग्रेस के नेता संयुक्त राष्ट्र के फूड इंडेक्स की सच्चाई से मुँह चुरा रहे हैं, जिसमें वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ने की चेतावनी दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के आचरण से यह साफ़ है कि उसे न तो महंगाई की फ़िक्र है, और न ही वह अर्थव्यवस्था में वैश्विक मंदी की आहट सुनना चाहती है। कोरोना संकट की वैश्विक आपदा के इस काल में देश की सरकार के साथ खड़े होकर समस्याओं से जूझने और आपदा से देश को उबारने में अपनी रचनात्मक व सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस टूल-किट जैसी साजिशें करके देश और देश की सरकार को विश्वमंच पर बदनाम करने में लगी है। श्री शर्मा ने दोटूक कहा कि आज कांग्रेस सभी मुद्दों पर सिर्फ़ झूठ फैलाकर दुष्प्रचार करने में लगी है और महंगाई को लेकर किया जा रहा राजनीतिक पाखंड भी कांग्रेस के इसी टूलकिटिया-एजेंडे का एक हिस्सा है।
 

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव रामदेव की भाषा बोल रहे हैं, जाने क्या है मामला

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव रामदेव की भाषा बोल रहे हैं, जाने क्या है मामला

रायपुर, भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के ईलाज के नाम पर लूट वाले बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी रामदेव बाबा की भाषा बोल रहे हैं। निजी अस्पतालों को लूट केंद्र बता रहे हैं। कोरोना महामारी काल में निजी चिकित्सकों के निजी अस्पतालों ने भी महामारी से पीड़ित जनता के जीवन बचाने दिन-रात मेहनत किए हैं। निजी अस्पतालों के डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, ऑक्सीजन अटेंडर, एम्बुलेंस चालक, सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड ने मरीजो के देखभाल में घर परिवार से दूरी बनाकर अपने जान को जोखिम में डालकर दिन-रात मरीजो की सेवा किये है। छत्तीसगढ़ के अस्पतालों ने सरकारी योजना में एवं सरकार द्वारा निर्धारित किए गए इलाज के दरों में ईलाज किये हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश की पहली सरकार है जिसने पूरे राज्य के चिन्हित कोविड-19 अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जो कोविड पेशंट को बिस्तर दिलवाने से लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ईलाज के दरों पर ही पीड़ित का ईलाज होने पर नजर रखें है। किसी अस्पताल से विवाद की स्थिति में कोई भी पीड़ित व्यक्ति ना केवल नोडल अधिकारियों के पास बल्कि अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के पास शिकायत कर सकते है। ओवरबिलिंग के चंद प्रकरणों के कारण प्रदेशभर के निजी अस्पतालों पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी सीधे-सीधे इन अस्पतालों में काम करने वाले कोरोना वारियर्स चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान है। ओवरबिलिंग के शिकायत पर सरकार ने त्वरित कार्यवाही भी की है। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव का निजी अस्पतालों में ईलाज के नाम पर कोरोना संक्रमित मरीजो को लूटने का आरोप लगाना प्रदेश के निजी अस्पतालों में काम करने वाले हजारों चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान है। भाजपा को अनुराग सिंहदेव के बयान के लिए निजी चिकित्सको एवं निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे लोगो से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश में अपने संसाधन अपने बलबूते पर और जनता के सहयोग से जिला प्रशासन नगर निगम स्टाफ पुलिसकर्मी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक मेडिकल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन धार्मिक ट्रस्ट के सहयोग से कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। राज्य में ऑक्सीजन वेंटिलेटर ऑक्सीजन बैड टेस्टिंग एवं दवाइयों की कहीं कोई कमी नहीं हुई है बल्कि राज्य ने अन्य राज्यों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई की है। राज्य में टीकाकरण भी बेहतर चल रहे है। 18 से 44 साल के लोगो निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन हो चुकी है, विचार विहीन हो चुकी है और मनगढ़ंत झूठे आरोप लगाकर राजनीति कर रही है। महामारी काल में भाजपा के सांसद विधायकों नेताओं ने सिर्फ झूठे बयानबाजी किए हैं। अफवाह फैलाने काम किया है, उसमें भी वह सफल नहीं हो पाए हैं। अब भाजपा के नेता निजी चिकित्सकों अस्पतालों के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं चिकित्सकों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा को अनुराग सिंहदेव के बयान के लिए निजी चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मियों से माफी मांगनी चाहिए।
 

गृह मंत्री हुए लापता! खोजने निकलेगी भाजयुमो

गृह मंत्री हुए लापता! खोजने निकलेगी भाजयुमो

रायपुर, प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। भाटापारा में 7 वर्षीय बालिका से बलात्कार हो जाता है । हत्या, लूट, छुरेबाज़ी प्रदेश में आम बात हो गई है। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक कह रहे हैं कि पुलिस आदिवासियों को नक्सली बताकर गिरफ्तार कर रही है। सिलगेर में पुलिस की गोली से निर्दोष आदिवासियों की मौत हो जाती है । 15 दिनों से आदिवासी न्याय की तलाश पर धरने पर बैठे हैं। ऐसी विपरीत परिस्थिति में गृहमंत्री का मुंह में दही जमा कर बैठना आश्चर्यजनक है।
आज प्रदेश की जनता अपने गृह मंत्री को खोज रही है कल विभिन्न मुद्दों में उनकी भूमिका तो छोड़िए उनकी उपस्थिति भी प्रदर्शित नहीं हो रही है ऐसा लग रहा है कि गृहमंत्री कहीं लापता हो गए हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के निर्देश पर कल भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में युवा मोर्चा के 5 - 5 कार्यकर्ता कोविड नियमो का पालन करते हुए शहर के सभी थानों में लापता गृहमंत्री को खोजने के लिए पुलिस को आवेदन देने जाएगी और आवेदन देकर पुलिस से मांग करेगी कि लापता गृह मंत्री को तत्काल खोजें ताकि जनता अपनी आवाज उन तक पहुंचा सके।
 

मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले पर बघेल और सिंहदेव ही सच को सामने लाएँ : भाजपा

मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले पर बघेल और सिंहदेव ही सच को सामने लाएँ : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले को लेकर कृषि मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर सिर्फ़ मंत्री चौबे के बयान से ही बात नहीं बनेगी, बल्कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को स्थिति स्पष्ट करनी होगी। श्री सुन्दरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर ताज़पोशी को लेकर प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा हक़ रखती है कि आख़िर इस पूरे मामले का सच क्या है?

श्रीचन्द सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्तारूढ़ होने के समय से ही ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले की चर्चा होती रही है और इसके चलते प्रदेश सरकार में सत्ता और वर्चस्व का संघर्ष गाहे-बगाहे देखने को मिलता रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कभी भी इस फार्मूले से संबंधित खबर का खंडन नहीं किया है। श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए इस फ़ार्मूले की चर्चा के केंद्र में तीन पक्ष ही मायने रखते हैं- मुख्यमंत्री बघेल, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव व कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान; और इस फ़ार्मूले को लेकर इन तीन पक्षों का कथन ही अंतिम रूप से विश्वसनीय माना जा सकता है, न कि किसी सरकारी प्रवक्ता का। उन्होंने  कहा कि कृषि मंत्री चौबे अपने विभागीय मसलों के अलावा दीग़र कई अन्य मुद्दों पर भी अपने बयानों से झूठ फैलाते देखे-सुने गए हैं, जैसा कि कल ही श्री चौबे का जीएसटी काउन्सिल से कांग्रेस को निकाले जाने संबंधित सफ़ेद झूठ पकड़ा गया है। इसलिए इस फ़ार्मूले को लेकर मंत्री चौबे का बयान न सिर्फ़ ग़ैर-ज़रूरी है, अपितु भरोसे के क़ाबिल भी नहीं माना जा सकता।

भाजपा  रायपुर जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल के फ़ार्मूले का सच क्या है, और मंत्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद की अपनी दावेदारी छोड़कर क्या आत्म-समर्पण की मुद्रा अपना ली है? इन सवालों का ज़वाब देकर इस मसले पर चुप्पी ओढ़े मुख्यमंत्री बघेल और मंत्री सिंहदेव ही प्रदेश को सच से रू-ब-रू कराएँ, यह ज़्यादा उपयुक्त प्रतीत हो रहा है। श्री सुन्दरानी ने मंत्री सिंहदेव से यह भी जानना चाहा है कि मंत्री चौबे के बयान पर उनकी ‘प्रतिक्रिया की भाषा’ का क्या ‘आशय’ है और अगर इस तरह के फ़ार्मूले को लेकर कोई निर्णय हुआ है तो वे प्रदेश को बताएँ कि इस राजनीतिक सौदेबाजी में उनके हिस्से क्या आया है? श्रीचन्द सुन्दरानी ने कहा कि इस फ़ार्मूले को लेकर प्रदेश सरकार और कांग्रेस में एकाएक हो रही बयानबाजी सिर्फ़ कांग्रेस का अंदरूनी मामला ही नहीं है, बल्कि एक प्रदेश सरकार और प्रदेश की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है। कांग्रेस नेतृत्त्व को असमंजस और अनिश्चितता दूर कर तथ्यों से प्रदेश को अवगत कराना चाहिए। 

 भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से की ये मांग, पढ़े पूरी खबर

भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से की ये मांग, पढ़े पूरी खबर

रायपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि राजनीति से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ के 2 लाख 90 हज़ार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर  12 वी की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उसे रद्द करें। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना कि दूसरी लहर पूरी तरह से उबरा नही  है। और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं।  जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।  ऐसे अवसर पर किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है।

छत्तीसगढ़ के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे।  यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के  शिक्षकों व कार्यालयीन स्टाफ  के संक्रमण का बड़ा  कारण न बन जाए। 

बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि CBSC, ICSC के परीक्षा रद्द होने के पश्चात कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से रायपुर की एक छात्रा सौम्य चोपड़ा ने बात करते हुए धन्यवाद दिया , कि अब बच्चे निश्चिंत होकर  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर पाएंगे। 
 
बृजमोहन अग्रवाल ने  कहा कि हमेशा कांग्रेस किसी भी विषय पर दोहरा मापदंड व अनिर्णय की स्थिति में रहती है।  एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र से 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने का पत्र व्यवहार  कर रही थी , और उत्तर प्रदेश में भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रही है ।  दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 12 वीं की परीक्षा के नाम से  स्कूल स्कूल में बच्चों की भीड़ ,  लगा रही है । कांग्रेस  की नीति  हमेशा से कांग्रेस शासित प्रदेशों में अलग और गैर कांग्रेस शासित प्रदेशों में अलग रही  है। उन्होंने भुपेश सरकार को दोहरा मापदंड छोड़ विदयार्थियों के हित मे 12वीं की परीक्षा  रद्द करनी चाहिए ।।
 प्रधानमंत्री के अभियान के तहत शंकर नगर वार्ड में  स्वच्छता अभियान चलाया गया : उपासने

प्रधानमंत्री के अभियान के तहत शंकर नगर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया : उपासने

रायपुर।  प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 30 शंकर नगर वार्ड में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30  सेक्टर दो स्थित हनुमान मंदिर के पास गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के  छत्तीसगढ़ संयोजक और राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश भर में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाना है। जैसे की  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को लेकर स्वयं  झाड़ू उठा कर सफाई करने की ठानी और देश की जनता को जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश चाहे राजनीतिक दल, सामाजिक संस्था,एनजीओ सभी लोग स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर अभियान चला रहे। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री इस अभियान को लेकर  स्वयं मैदान में उतर कर साफ-सफाई किया। अभियान के तहत आज शंकर नगर वार्ड में सफाई किया गया। इसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा,भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती सीमा सन्तोष साहू, श्रीमती सुमन राम प्रजापति,पार्षद,शंकर नगर वार्ड,अमर बंसल पार्षद,स्वामी आत्मानन्द वार्ड चौबे कॉलोनी और प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष रायपुर पश्चिम विधान सभा,आदित्य झा सम्भगीय अध्यक्ष,सीमा शर्मा अध्यक्ष,महिला मोर्चा,रायपुर, लक्ष्मी यादव,उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,रंभाचौधरी,अध्यक्ष, प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी श्रवण यदु, रायपुर दक्षिण विधान सभा, सुमन चक्रवर्ती अध्यक्ष,शंकर नगर, महिला मोर्चा,विकास अग्रवाल अध्यक्ष,उत्तर विधान सभा, राम प्रजापति, कमलेश शर्मा ,दिनेश यादव अनिता लुनिया,संजय चकवर्ती जी,रेखा सोलंकी,शीला भट्टाचार्य,श्रवण मिश्रा,सुमन सिंह, पूनम पवार,  मन्जू शर्मा, ज्योति ठाकुर, और शंकर नगर वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 कोरोना के खिलाफ  वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान की शुरूआत आज बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-18 से किया। अभियान में सफाई कर्मचारीगण भी शामिल हुए और विधायक के साथ मिलकर लोगों में जागरूकता लाने तथा टीकाकरण कराने की अपील की। उपाध्याय ने कहा कि कोरोना की चैन को तोडऩे इस समय वैक्सीन से बड़ा कोई उपाय नहीं है, इसी बात को हम जन-जन तक पहुंचाने लगातार अभियान चला रहे है। 

श्री उपाध्याय ने आज जनजागरूकता अभियान का आगाज वार्ड के पहाड़ी चैक से किया और आंबेडकर नगर कालोनी और अषोक नगर क्षेत्र पहुंचकर इन मोहल्लों के प्रत्येक गली और घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने तथा घर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी सदस्यों के वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ऐसे सभी परिवारों के प्रति खुषी जताई जिन्होंने पूर्व में भी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेषन करा लिया है। आज इस अभियान में सफाई कर्मचारी मित्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की। बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाने के बाद श्री उपाध्याय ठक्कर बापा वार्ड पहुंचे और यहां भी वार्ड के प्रत्येक घरों मेंं जाकर लोगों को कोरोना से बचने तथा वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया। 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के संदेष को सार्थक करने क्षेत्रीय विधायक श्री उपाध्याय ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वे रोज सुबह 06 बजे से ही अभियान की शुरूआत करते हुए पष्चिम के प्रत्येक वार्ड में पहुंच रहे है। और लोगों को जागरूक करने कांग्रेस के साथियों के साथ घर-घर दस्तक दे रहे हैं। जागरूकता अभियान के साथ ही वे जनमानस में मास्क का वितरण भी कर रहे हैं। 

श्री उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अभियान को लेकर लगातार जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। हम समाज के सभी वर्गों से अपील कर रहे हैं कि वे वैक्सीन जरूरत लगवाएं। कोरोना की चैन को अगर कोई तोड़ सकता है तो इस समय वैक्सीन से बड़ा कोई उपाय नहीं है। इसी बात को हम जन-जन तक पहुंचाने लगातार अभियान चला रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए पृथक से वैक्सीन सेंटर लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को भी विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। 
बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, मामले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जाँच दल जाएगी ग्राम पौंसरी

बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, मामले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जाँच दल जाएगी ग्राम पौंसरी

बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार भाटापारा के ग्राम पौंसरी में दिनांक 25 मई 2021 दिन बुधवार को 7 वर्षीया अनुसूचित जाति (सतनामी समाज) के बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या करके हांथ पैर को बांधकर तथा पत्थर के वजन से बांधकर कुंआ में फेंक दिया गया।
पुलिस के द्वारा जो एफ. आई. आर. (FIR) दर्ज किया गया है उसमें घोर लापरवाही करते हुए बालात्कार की धारा नहीं लगा कर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रहा है जिसमें स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपरोक्त घटना की भाजपा द्वारा घोर निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश का जांच दल दिनांक 05 जून 2021 दिन शनिवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिला के ग्राम पौंसरी जायेगी।
उक्त जांच दल में प्रमुख रूप से निम्न पदाधिकारी होंगे। जिसमें नवीन मार्कंडेय, पुन्नू लाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, गुहाराम अजगले, श्रीमती कमला पाटले, डॉ. भूषण लाल जांगड़े, गोविन्द राम मिरी, दयालदास बघेल, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, निर्मल सिन्हा, रामलाल चौहान, श्रीमती सरला कोसरिया, अम्बेश जांगड़े, डॉ. सनम जांगड़े, श्रीमती केराबाई मनहर, श्रीमती सरोजनी बंजारे, संजय ढीढी, विनोद खांडेकर, राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा, मनाराम घृतलहरे, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, रामकुमार भट्ठ, श्रीमती सुशीला भट्ठ, श्रीमती चंद्रकांता माण्डले, श्रीमती पूनम मार्कंडेय एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी होंगे। 

भाजपा रायपुर जिला “बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ” प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित, देखे किन्हें मिली जगह

भाजपा रायपुर जिला “बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ” प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित, देखे किन्हें मिली जगह

रायपुर, भाजपा “बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ” प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक सुनील कुमार कुकरेजा ने कार्यकारिणी की नियुक्ति ज़िला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरनी और प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला की सहमति से ज़िला कार्यकारिणी और मंडल सयोंजको की घोषणा की।
ज़िला संयोजक सुनील कुमार कुकरेजा ने विस्तार की दृष्टि से रायपुर के सभी मंडल और बूथ के कार्यकर्ताओं को शामिल किया है।
सह संयोजक में सुमन यादव जी और सुधा अवस्थी जी की नियुक्ति की गयी।
इनके साथ सिद्धांत शर्मा और आयुष्मान दीक्षित को ज़िला में प्रचार प्रसार व मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है।ज़िला कार्यकरणी में किरण देवांगन, नूतन तिवारी, साधना चक्रवती, सरस्वती दुबे, विनोद तिवारी, डॉ. तृष्णा साहू , शारदा शुक्ला, पंकज मानापूरे, चाँदनी वलेरा, हर्षिता लांजेवार, CA जयंत ग़ट्टानी, मंजु मिश्रा , पूर्णिमा सिंह, अरविंद शुक्ला, प्रेम सागर सिंह, संजय रजक को शामिल किया गया है।
इस प्रकोष्ठ के अभियान से “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” के संदेश को और परिपक्व तरीक़े से रूपरेखा के साथ आगे कार्य किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी जिला रायपुर भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने दी।


 

कांग्रेस भाजपा आपस में खेल रहे हैं नूरा कुश्ती- आम आदमी पार्टी

कांग्रेस भाजपा आपस में खेल रहे हैं नूरा कुश्ती- आम आदमी पार्टी

रायपुर, आम आदमी पार्टी रायपुर इकाई ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज पेट्रोल पम्पो व किराना की दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। अगर छत्तीसगढ़ सरकार व केंद्र सरकार महंगाई कम करने को लेकर ठोस नीति नहीं बनाती हैं तो पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हल्ला बोल करेंगे।

जिलाध्यक्ष कमल नायक ने कहा केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भूपेश सरकार की महंगाई के खिलाफ उचित नीति नहीं बनाने के कारण प्रदेश की जनता महंगाई से काफी त्रस्त है, केंद्र में जब से मोदी सरकार ने देश की बागडोर सम्हाली है तब से डीज़ल-पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर दैनिक जीवन की किराना सामानों की कीमतें नित नए आयाम स्थापित करती चली जा रही हैं, महँगाई मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही है यहाँ तक की हर छोटे, मझोले परिवार को प्रभावित करने वाली जरूरी चीजें सहित दवाइयों की कीमत भी मोदी सरकार के 2014 से केन्द्र में स्थापित होने के बाद से आसमान छूने लगी है, रोजमर्रा की सामान्य दवाइयों में भी सौ से दो सौ प्रतिशत की वृद्धि हो गई है, किराना आदि खाद्य सामग्रियों की कीमत तो 2014 के बाद से जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, आमजन को ठीक से भोजन के लिए सोचना पड़ रहा है देश की 80 फीसदी आबादी की क़मर महँगाई से टूट चुकी है लोग हलाकान-परेशान हैं कि अपने और परिवार का भरण पोषण करें तो करें कैसे.?
केन्द्र में मोदी सरकार आई है 2014 के बाद का ही आकलन करें तो डीज़ल-पेट्रोल की कीमत में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है 2014 में पेट्रोल 58 रु लीटर थी जो अभी 93 से 100 की हो चुकी है, डीज़ल 2014 में 48 की थी 2021 में 88रू की हो गई है रसोई गैस 2014 में 510 रू प्रति सिलेंडर थी जो अभी 2021 में ठीक दोगुनी 819 रु की हो गई है
किराना संबंधित खाद्य सामग्रियों के क़ीमतों में आग लग चुकी हैं, सरसों तेल जो 2014 में 80 से 90रु लीटर थी अभी 2021 मे 180 रु, अरहर दाल 2014 में 65--74 रु किलो थी जो अभी 2021 में 130 से 150 रु की हो गई है, चना दाल 14 में 46 रु थी जो अब 100 की हो गई है उड़द और मूंगदाल तो सामान्य और निम्न मध्यम वर्ग की पहुँच से दूर हो चुकी है, ऊपर से कोरोना महामारी की मार जिसमें लॉकडाउन के कारण मेहनत कर रोज कमाने खाने वालों के खाने का स्वाद बिगड़ चुकी है लोग महंगाई के कारण अपनी दैनिक जीवन की वस्तुओं को नहीं खरीद पा रहे हैं.

भाजपा की केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महँगाई तो रोकने में पूरी तरह विफल है ही उसकी पूँजीवादी सोंच के कारण महँगाई को स्थिर तक नहीं कर पा रही है, वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को इस महंगाई के दौर में टैक्स कम करना चाहिए था जिससे महंगाई कम हो पर राज्य सरकार तो टैक्सों में बेतहाशा वृद्धि कर महँगाई में और आग लगा रही हैं .

इसी प्रकार ज़रूरी दवाइयों की क़ीमत में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है आम इंसान के घर का बजट बदहाल हो चुका है और बड़ी बड़ी बात करने वाली केन्द्र और राज्य सरकारें इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहती बेबस जनता हलाकान--परेशान है, मोदी सरकार के 2014 से 2021 के मध्य कार्यकाल का अवलोकन कर लें तो लगभग हरेक वस्तुओं की कीमतों में 100 से 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसकारण औसतन महँगाई केवल मोदी सरकार के 5 से 7 साल के बीच ही आसमान छू रही है जो अन्य पिछली सरकारों में इतना नहीं बढ़ा था |

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ केन्द्र सरकार व छत्तीसढ़ राज्य सरकार के इस महँगाई की नीति के विफलता का विरोध करती है और आपके माध्यम से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से माँग करती है कि तत्काल इस महँगाई को रोकने, इसे नियंत्रित करने अविलम्ब कोई ठोस कदम उठाए, आमजन की जनभावनाओं का कद्र करें अन्यथा आम आदमी पार्टी, आम जनता की इस महँगाई की लड़ाई को सड़कों पर लड़ेगी और मँहगाई कम नहीं हुई हम प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी।
 

ट्विटर पर राहुल गाँधी ने की छंटनी, जानिए क्यों किया कई नेताओं को अनफॉलो...

ट्विटर पर राहुल गाँधी ने की छंटनी, जानिए क्यों किया कई नेताओं को अनफॉलो...

नई दिल्ली।  राहुल गांधी ने बुधवार को अचानक ट्विटर पर कई नेताओं और पत्रकारों को अनफॉलों कर दिया। 1 ही दिन में राहुल द्वारा कई दिग्गजों को अनफॉलो किए जाने से सियासी हलचल तेज हो गई।

पार्टी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि राहुल के ट्विटर अकाउंट को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसलिए कई अकाउंट्स को अनफॉलो किया गया है। रिफ्रेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें फिर से फॉलो करना शुरू कर दिया जाएगा।
राहुल ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को भी अनफॉलो कर दिया। राजदीप सरदेसाई समेत कई दिग्गज पत्रकारों को भी राहुल अब फॉलो नहीं कर रहे हैं।


जिन लोगों को अनफॉलो किया गया है उनमें उनके ही कार्यालय में काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा राहुल ने तरूण गोगोई, अहमद पटेल समेत कई ऐसे नेताओं को अनफॉलो किया है जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

मीडिया खबरों के अनुसार, मंगलवार सुबह राहुल गांधी 281 लोगों को फॉलो कर रहे थे। बुधवार शाम तक यह संख्या घटकर 219 रह गई।

 

बंगाल हिंसा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रथम कार्यकाल की याद दिला दी- श्रीचंद सुन्दरनी

बंगाल हिंसा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रथम कार्यकाल की याद दिला दी- श्रीचंद सुन्दरनी

रायपुर, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव उपरांत राजनैतिक परिदृश्य एवं बंगाल में भाजपा कार्यकर्तओं की वर्तमान स्थिति पर वर्चुवल माध्यम से भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री मा. भूपेंद्र यादव जी के प्रबोधन कार्यक्रम को भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व कार्यकर्ताओं ने सुना।
राष्ट्रीय महामंत्री माननीय भूपेंद्र यादव जी ने कहा कि बुद्धिजीवी के लिए जाना जाने वाला बंगाल आज राजनीतिक हिंसा के लिए जाना जाता है । चुनाव के पश्चात बंगाल में भाजपा के कार्यालय जलाए जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार हो रहा है कि यह एक महिला नेता के शह पर हो रहा है।
उद्बोधन पश्चात कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा बंगाल हिंसा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रथम कार्यकाल की याद दिला दी। आज भी कांग्रेस की मानसिक हिंसा जारी है। उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा कार्यकर्ताओं की हालत को देखते हुए इस सरकार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा और इक्षाशक्ति और मजबूत हो गई है।
एकात्म परिसर में भाजपा रायपुर जिला महामंत्री ओंकार बैस, अशोक बजाज, बजरंग खंडेलवाल, अमरजीत छाबड़ा, गोपी साहू, अकबर अली, खेम सेन, सुनील चौधरी, राहुल राव, वंदना राठौर, रविन्द्र सिंह, विनय बजाज, दीपक तन्ना, तोषण साहू, सुजीत सरकार उपस्थिति थे।
 

भाजपा नेताओं से मोदी सरकार के सात साल की उपलब्धि पूछो तो अगल बगल झांकने लगते है : धनंजय सिंह ठाकुर

भाजपा नेताओं से मोदी सरकार के सात साल की उपलब्धि पूछो तो अगल बगल झांकने लगते है : धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर, मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को असफल निराशाजनक और देश के लिए विनाशकारी बताते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं से उपलब्धि पूछो तो अगल-बगल झांकने लग जाते हैं। भाजपा के कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर रहता है।भाजपा की सरकार चाहे राज्य में हो या केंद्र में जनता से किये वादा को पूरा करने में असफल रही है 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन भाजपा की सरकार रही है और जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल रही है। वही हाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात हरियाणा सहित भाजपा शासित राज्यों का भी है आम जनता त्रस्त है कानून व्यवस्था लचर है मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है चुनाव मे किये वादे को पूरा करने में भाजपाशासित राज्यों की सरकारें असफल और निकम्मा साबित हुई है। केंद्र की सरकार भी बीते 7 साल में देश से जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल रही है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आज भी जनता अच्छे दिन ढूंढ रही है जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को 303 सीटें दी 303 सीट वाली सरकार देश के संपत्तियों को बेच रही है आम जनता के ऊपर मनमाना टैक्स लगा रही है रिजर्व बैंक का खजाना लूटा जा रहा है बैंक डिफाल्टर देश छोड़कर भाग रहे है महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी के मामले में देश की स्थिति 45 साल पहले की है 40 साल बाद पहली बार जीडीपी इतना नीचे गिरा है 23 करोड़ लोग दोबारा गरीब हो गये,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है सरसों का तेल ₹200 किलो बिक रहा है किसान दिल्ली के सीमा में बीते 6 माह से आंदोलन कर रहे हैं बेटियां असुरक्षित है। गैर भाजपाशासित राज्यो की लोकतांत्रिक तरीकों से चुनी हुई सरकार को केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर अस्थिर किया जा रहा है संघीय व्यवस्थाओं को तार-तार किया जा रहा है महामारी काल में जनता को मदद करने के बजाय केंद्र की सरकार मौन बैठी है वैक्सिंन की किल्लत है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी के चुनावी वादों को शाह भी जुमला करार दिए हैं जब भाजपा के नेता ही मोदी के बातों पर भरोसा नहीं करते हैं स्वभाविक बात है देश की जनता कैसे विश्वास करें?मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वासधात किया है 15-15लाख रुपए खाता में आएंगे, किसानों को स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलेगा, दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष दिए जाएंगे महंगाई कम होगी हमारे एक सैनिक के बदले दुश्मन देश के सैनिकों के 10 सिर लाने का दम भरने वाले खुद को 56 इंच का सीना वाले बताने वाले इस महामारी काल में छुपे बैठे हैं।
 

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण टीका करण बाधित हो रहा : कांग्रेस

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण टीका करण बाधित हो रहा : कांग्रेस

रायपुर। कोरोना वैक्सीन के मामले में मोदी सरकार की बदनीयती एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वैक्सीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जो तथ्य उभर कर सामने आए और केंद्र सरकार की वेक्सिनेशन नीति पर जो टिप्पणियां हुई और केंद्र सरकार की तरफ से सरकार के अधिवक्ता ने जो तर्क दिए उससे यह स्प्ष्ट हो गया कि केंद्र सरकार जनता को सस्ता और सर्व सुलभ वैक्सीन दिलाने के प्रति पूरी तरह से उदासीन और लापरवाह है।
मोदी सरकार की वेक्सीनेशन की गलत नीति का परिणाम है कि आज देश भर में 18 से 44 वर्ष के लोगो का टीका करण पूरी तरह से बन्द हो गया है ।एक देश एक विधान का नारा दे कर दशकों राजनीति करने वाले भाजपा की केंद्र सरकार वैक्सीन के मामले एक देश एक दाम नही लागू कर पाई। जो टीका केंद्र 150 में खरीद रहा वही राज्य 300 और 600 में तथा निजी अस्पताल 600 और 1200 में खरीदने को मजबूर है। मोदी सरकार अपने संघीय दायित्व से भाग रही ।आजादी के बाद से अभी तक देश मे जितने भी बीमारियों के लिए टीके लगाए गए सब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय टीका करण के तहत करवाया। मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में टीका करण के राष्ट्रीय दायित्व को नही निभा पाई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अचानक एक दिन आ कर देश मे 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को टीका लगाने की घोषणा करने के बाद मोदी और उनकी सरकार ने कोई प्रयास नही किया कि कैसे लोगो को टीका मिलेगा। राज्यो से कहा गया कि वे कम्पनियों से टीका खरीद कर अपने प्रदेश की जनता को लगवाए। कम्पनिया राज्यो को कितनी मात्रा में कब टीके देगी मोदी सरकार ने इसकी भी कोई नीति नही बनाई। देश के सभी राज्यो में टीका लेने की होड़ लगी हुई है। निर्माता दोनों ही कम्पनियां राज्यो को उनकी मांग की आपूर्ति नही कर रही ।वैक्सीन निर्माता कम्पनियों की कुल क्षमता का पचास फीसदी हिस्सा केंद्र रख रही वह अपने हिसाब से भाजपा शाषित राज्यो को प्राथमिकता से दे रही है। विदेशी वैक्सीन निर्माता कम्पनियां राज्यो से डील नही करना चाह रही इस पर भी केंद्र सरकार अभी तक कोई स्टैंड नही ले रही कि खुद विदेशी कम्पनियों से टीका खरीद कर राज्यो को दे ताकि लोगो को वैक्सीन लग सके। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों का खामियाजा छत्तीसगढ़ को भी भुगतना पड़ रहा। प्रधानंमत्री मोदी ने 19 मई को देश मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वैक्सीन लगाने की घोषणा किया। इस सम्बंध 23 मई को केंद्र ने बताया की राज्य वैक्सीन कम्पनियों से खरीद कर टीका लगाएंगे। छग सरकार ने 26 मई को 50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों कम्पनियों को दिया बाद में दूसरी और तीसरे क़िस्त में कुल सवा करोड़ डोज का ऑर्डर दोनों कम्पनियों को दिया गया। लेकिन दोनों ही वैक्सीन निर्माता कम्पनी ने राज्य के दिये गए ऑर्डर के बदले लगभग 12 लाख डोज वैक्सीन की सप्लाई किया । कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता राज्य में वैक्सीन को लेकर लगातार झूठी बयान बाजी कर जनता में भ्रम तो फैलाते है लेकिन आज तक किसी भाजपा नेता ने केंद्र से छत्तीसगढ़ को वैक्सीन देने की मांग के लिए कभी पहल नही किया। छत्तीसगढ़ से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष ,प्रदेशभाजपाध्यक्षभाजपा की केंद्रीयमंत्री ,लोकसभा के 9 सांसद राज्यसभा के 2 सांसद है जिनकी पहुच केंद्र सरकार और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक है लेकिन इन सभी ने कभी राज्य को वैक्सीन दिलवाने के लिए न कभी पत्र लिखा न फ़ोन किया। इन सभी ने राज्य में लोगो को टीका नही लगने पर घड़ियाली आंसू बहाने बयान जरूर दिया है। यदि भाजपा के यह सारे नेता चाह ले तो राज्य के खरीदने के लिए ऑर्डर किये सवा करोड़ डोज की सप्लाई मिल जाय तो राज्य में टीके का संकट समाप्त हो जाए।