BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
रामदेव का बयान संयोग नहीं बल्कि एक सुनियोजित प्रयोग: सुरेंद्र वर्मा

रामदेव का बयान संयोग नहीं बल्कि एक सुनियोजित प्रयोग: सुरेंद्र वर्मा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि दरअसल अपना इलाज मेदांता हॉस्पिटल में और अपने चेले आचार्य बालकृष्ण को 2019 में एम्स में भर्ती कर इलाज कराने वाले बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी को ‘मूर्खतापूर्ण विज्ञान’ कहना RSS और भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। कोरोना के बेकाबू हालात और देशभर के सभी राज्यों में वैक्सीन की कमी से जनता का ध्यान भटकाने अपने मोहरे, लाला(बाबा) रामदेव से अनर्गल बयान दिलवाया गया, और जब देशभर में किरकिरी होने लगी तो माफीवीर सावरकर के अनुयाई माफ़ी मोड़ पर आ गए। यही नहीं बाबा रामदेव ने यहां तक कहा कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है। जबकि सच यह है कि विगत दिनों रामदेव के पतंजलि आश्रम परिसर के ही 83 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित हुए और उनका इलाज एलोपैथी से ही हुआ। विभिन्न समाचार पत्रों और मिडिया चैनलों के द्वारा उक्त समाचार की पुष्टि भी की गई। बाबा रामदेव का एलोपैथी डाक्टरों का मज़ाक उड़ाते हुए डॉक्टर को टर...टर...कहते हुए तंज कसा जो बेहद आपत्तिजनक है। प्रशासन पूरे मामले में आरंभ से ही भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेताओं का संरक्षण रामदेव के कई विवादित कृत्यों पर पर्दा डालने में रहा। रुचि सोया मामले में करोड़ों रुपए के लोन को राइट ऑफ कर दिया गया उसके बाद कंपनी को बाबा रामदेव ने खरीदा और आज वह सबसे प्रॉफिटेबल कंपनी में से एक है। विगत दिनों पतंजलि हनी में चाइना के शुगर सिरप के मिलावट की जांच में प्रमाणित होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। देश के इतिहास में पहली बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट "कोरोनिल" के लॉन्चिंग में उपस्थित होकर प्रमोट करते हैं, जबकि आईसीएमआर का स्पष्ट कहना है कि कोरोना संक्रमण के इलाज में कोरोनिल का कोई असर प्रमाणित नहीं है।
देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने उन पर ऐक्शन की मांग की। आईएमए ने पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐलोपैथी और वैज्ञानिक चिकित्सा के खिलाफ “अज्ञानताभरा” बयान देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया।

सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की आपत्ति और बाबा रामदेव के "पत्र वापस लेता हूं" कहने मात्र से उनके पाप धुल नहीं जाते, साथ आचार्य बालकृष्ण का बयान
पर्याप्त नहीं है। ऐसे भीषण आपदा के समय जानबूझकर व्यावसायिक लाभ और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठ, भ्रम और गलत बयानी करना गंभीर अपराध है। आपदा अधिनियम के तहत धारा 52 से 60 के बीच उपबंधित प्रावधानों के तहत् एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। ऐसे महामारी के विपरीत हालात में चौबीसों घंटे देवदूत की भूमिका निभा रहे डॉक्टरों और चिकित्सा पद्धति के खिलाफ दुष्प्रचार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
मोदी सरकार के इशारे पर संघी और भाजपा के द्वारा तय एजेंडे पर लगातार इसी तरह से बयानबाजी नियमित रूप से की जा रही है। पहले बीकानेर के सांसद और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल की मूर्खतापूर्ण सलाह "भाभी जी के पापड़" से कोरोना का इलाज। फिर कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से कोरोना नहीं हो सकता भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया। गो-कोरोना-गो का मंत्र देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले, हाल ही में आतंकी प्रज्ञा भी गौ मूत्र से इलाज़ और अब लाला रामदेव। ये महज़ संयोग नहीं बल्कि RSS/भाजपा का सुनियोजित प्रयोग है ताकि मोदी सरकार की तमाम विफलताओं से कुछ देर के लिए ध्यान भटकाया जा सके। मानवता पर व्याप्त संकट की इस घड़ी में ऐसे लोभी और षड्यंत्र कार्यों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
 

टूलकिट मामला: 'मैनुपुलेटेड' बताने पर दिल्ली पुलिस ने Twitter से पूछा- आपको ऐसा क्या पता है, जो हमें नहीं, स्पष्ट करें

टूलकिट मामला: 'मैनुपुलेटेड' बताने पर दिल्ली पुलिस ने Twitter से पूछा- आपको ऐसा क्या पता है, जो हमें नहीं, स्पष्ट करें

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर को नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो एक शिकायत पर जांच कर रही है, जिसमें ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट को मैनुपुलेटिव फ्लैग करने पर सफाई मांगी गई है. पुलिस का कहना है कि लगता है ट्विटर के पास ऐसी कोई जानकारी है, जो हमारे पास नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने संबित पात्रा के ट्वीट को मैनुपुलेटेड फ्लैग किया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ये जानकारी जांच के लिए महत्वपूर्ण है. मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल सच का पता लगाना चाहती है. ट्विटर ने अंतर्निहित सच्चाई जानने का दावा किया है, इसलिए उसे सफाई देना चाहिए.
आपको बता दें कि कथि टूलकिट मामले में कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी और बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किए गए दस्तावेज़ को फर्ज़ी करार देते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की थी. इस बीच ट्विटर ने संबित पात्रा समेत कई नेताओं के ट्वीट के साथ 'मैनुपेलेट मीडिया' लिख दिया था. ट्विटर के 'मैनुपेलेट मीडिया' फ्लैग करने के बाद केंद्र सरकार ने भी ट्विटर से इसे हटाने के लिए कहा था.

बीजेपी ने लगाया है ये आरोप

बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि सौम्या वर्मा ने कांग्रेस के लिए टूलकिट बनाई है और इसको साबित करने के कई सबूत भी हैं. संबित पात्रा ने कहा, 'सौम्या वर्मा प्रोफेसर राजीव गौड़ा की रिसर्च टीम के साथ कनेक्टिड हैं. सौम्या वर्मा की राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रोफेसर गौड़ा के साथ तस्वीर भी सबके सामने है.'
तस्वीर दिखाते हुए पात्रा ने कहा था, "ये वही टूलकिट मैनेजर्स का गैंग है, जिन्होंने देश को अपमानित करने, सेंट्रल विस्ट प्रोजेक्ट पर भ्रम फैलाने, वेटिंलेटर्स को लेकर झूठ फैलाने, मोदी जी की छवि को खराब करने का काम किया है. यही गैंग इस टूलकिट का निर्माता है."

 

भाजपा करेगी प्रदेश के थानों के सामने प्रदर्शन

भाजपा करेगी प्रदेश के थानों के सामने प्रदर्शन

रायपुर। भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ 24 मई को प्रदर्शन करेगी। टूल किट मामले के खुलासे के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदले भावना के साथ काम कर रही है। पार्टी के आला नेताओं के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करके भय का वातावरण बनाने जुटी है। इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के थानों के सामने प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के प्रुमख पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।

इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में संभागवार मुख्य रूप से ये नेतागण उपस्थित रहेंगे :-

रायपुर संभाग से
सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री चंदशेखर साहू, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, डॉ. सनम जांगडे, अनिमेश कश्यप, पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, संजय श्रीवास्तव, संतोष उपाध्याय।

बिलासपुर संभाग से
प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल,सांसद अरूण साव, पूर्व मंत्री ननकीराम कवर, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश महांमत्री भूपेन्द्र सवन्नी, कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, सौरभ सिंह।

बस्तर संभाग से
अजामोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवासराव मद्दी, पूर्व विधायक राजाराम तोड़मे, लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा शामिल होंगे।

सरगुजा संभाग से
सांसद गोमती साय, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भैय्यालाल राजवाड़े, मेजर अनिल सिंह, प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भरत सिसोदिया व जशपुर से कृष्णा राय,रणविजय सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

दुर्ग संभाग से
सांसद विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, नीलू शर्मा, विक्रांत सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता, पूर्व सांसद, विधायक सहित पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्तागण शामिल होंगे।

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सिविल लाईन थाना होंगे रवाना

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित पार्टी पदाधिकारी प्रातः 10 बजे सिविल लाईन थाना के लिये रवाना होंगे। वहां नेतागण पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
 

भाजपा कल नहीं करेगी थानों में पूर्व निर्धारित प्रदर्शन कार्यक्रम, जाने क्यों

भाजपा कल नहीं करेगी थानों में पूर्व निर्धारित प्रदर्शन कार्यक्रम, जाने क्यों

रायपुर। टूल किट मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ भूपेश सरकार के f.i.r. के विरोध में जारी भाजपा के क्रमबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को रायपुर शहर जिला के सभी थानों में धरना देकर गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम आयोजित था ।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा इस कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी, महामंत्री द्वय ओकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा लागू संपूर्ण लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए उक्त धरना, प्रदर्शन, गिरफ्तारी कार्यक्रम कल रविवार के स्थान पर अब सोमवार 24 मई दोपहर 3:00 से 5:00 बजे आयोजित की गई है। उपरोक्त जानकारी अनुराग अग्रवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी रायपुर जिला ने दी|
 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कसा तंज, जाने क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कसा तंज, जाने क्या कहा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छपास रोग से पीड़ित कहा है। उन्होने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी `फोटो` की चिंता है।
-न समय से टेंडर निकाला
-न ही बजट की व्यवस्था की
-न ही टीकाकरण का इंतजाम
-पोर्टल भी बिना तैयारी के शुरू
-वैक्सीन का राजनीतिकरण

अब जनता त्रस्त है और सीएम मस्त हैं
 

अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान इन 7 वर्षों में मोदी सरकार ने पहुंचाया है: गिरीश देवांगन

अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान इन 7 वर्षों में मोदी सरकार ने पहुंचाया है: गिरीश देवांगन

रायपुर। भाजपा नेताओं की नौटंकी रूपी दिशाहीन आंदोलन पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि कि भाजपा नेता आपदा में अवसर की तलाश कर रहे हैं। रमन सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की गतिविधियों से लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विरुद्ध हुए एफ आई आर पर भाजपाई स्वयं चिंतन करें तो उन्हें स्वयं उन्हें रमनसिंह को दोषी करार देने के लिए भी धरना करना पड़ेगा।

अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान इन 7 वर्षों में मोदी सरकार ने पहुंचाया है। लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी के नाम से किसी कूट रचित दस्तावेज के उपयोग और प्रसार को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। किसी के सम्मान को नुकसान पहुंचाने के लिए की गयी कूट रचना और ऐसा कृत्य जिससे लोक शांति भंग हो वह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है

भाजपा नेताओं द्वारा सिर्फ डॉ रमन ने एक ट्वीट ही तो किया है कहना हास्यास्पद है क्योंकि एक जिम्मेदार राजनीतिक पद पर रहते हुए अपनी राजनीतिक निष्ठा प्रदर्शित करने के लिए कूटरचित दस्तावेज को असल रूप में सोशल मीडिया में जारी करना गंभीर अपराध है । यहां यह बताना भी आवश्यक है कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बैठी है और उसके निर्णयों और असफलता देश सामने उजागर हुए है तो उस समय भाजपा के लोग नए प्रपंच कर जनता का ध्यान असफलता से हटाने के लिए साजिशों में संलिप्त रहते हैं कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रारंभ से ही केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल रही और तो और मानव जीवन को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली वैक्सीन लगाने की समय सीमा में लगातार केंद्र सरकार द्वारा किया गया परिवर्तन वेक्सीन मामले में भी केंद्र सरकार की विश्वसनीयता को भी कटघरे में खड़ा कर दिया गया है ।

भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट के बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव केंद्रीय मंत्री सभी ने उन कूटरचित दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का जो षड्यंत्र रचा वह लोकतत्र में स्वीकार्य नहीं है अपराध के दायरे में आने वाले व्यक्ति और उसके कृत्य को संरक्षण देना या उसके कृत्य को दोहराना भी अपराध की श्रेणी वाला कृत्य है
 

आरएसएस और भाजपा का इतिहास है कि ये ध्यान भटकाने के लिए टूलकिट बनाते हैं : शैलेश नितिन त्रिवेदी

आरएसएस और भाजपा का इतिहास है कि ये ध्यान भटकाने के लिए टूलकिट बनाते हैं : शैलेश नितिन त्रिवेदी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति ही मुद्दों से ध्यान भटकाकर अपना नया एजेंडा सेट करने की रही है. इतिहास गवाह है कि हर बार वह एक नया टूककिट बनाकर अपनी मंशा को अंजाम देते रही हैं.
 
भारत के विभाजन से लेकर रथयात्रा और अन्ना हज़ारे के आंदोलन से लेकर पुलवामा और अब ‘टूलकिट’ तक सब इसका प्रमाण हैं.
 
इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलता पर चर्चा कर रहा है. कोरोना के संकट को जिस तरह से मोदी सरकार ने विकराल बना दिया है और जिस तरह से देश भर में लोग अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे हैं, उसने साबित कर दिया है कि देश को संभालना केंद्र की भाजपा सरकार के बूते का है नहीं. देश भर के श्मसान घाटों पर हज़ारों की संख्या में जल रही लाशें और गंगा के तट पर दफ़नाए गए शव बता रहे हैं कि देश भयानक क़िस्म की महामारी से जूझ रहा है और इस से न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की काबिलियत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
 
यह संयोग नहीं है कि ठीक इसी समय  एक संदिग्ध ‘टूलकिट’ को प्रचारित करके इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने की कवायद शुरु हुई है. ट्विटर ने भी कह दिया है कि जो टूलकिट जेपी नड्डा, संबित पात्रा से लेकर डॉ रमन सिंह तक सबने ट्वीट किया है वह संदिग्ध है.
 
छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन का नाटक कर रहे हैं. जिससे कि जनता का ध्यान नरेंद्र मोदी की विफलता से भटकाया जा सके. जब भाजपा ने देख लिया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना पर तत्परता से काबू पा लिया है और यहां कोई समस्या नहीं है तो भाजपा नेताओं ने टूलकिट पर हंगामा करने का टूलकिट इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.
 
 
इतिहास है गवाह

 
 
1937 में सावरकर ने देश के विभाजन का टूलकिट बनाया
 

देश के विभाजन के टूल किट के बाद नेहरू गांधी को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराने और बदनाम करने का टूलकिट आरएसएस ने बनाया

 
देश के सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण का टूल किट भाजपा ने रथ यात्राओं के द्वारा बनाया
 

400 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत कर आए राजीव गांधी जी की छवि खराब करने के लिए भाजपा ने बोफोर्स का टूलकिट बनाया. अदालत का फैसला आ गया कि राजीव गांधी इस मामले में निर्दोष थे

 
गुजरात में गोधरा का टूलकिट बनाकर भाजपा और मोदी ने सांप्रदायिक आधार पर समाज को विभाजित किया
 
यूपीए सरकार जिसने खाद्य सुरक्षा कानून सूचना का अधिकार भू अधिग्रहण कानून जैसे क्रांतिकारी फैसले किए उसे बदनाम करने के लिए अन्ना हजारे का टूलकिट बनाया गया जिसमें अरविंद केजरीवाल किरण बेदी और बाबा रामदेव ने भूमिका निभाई
 

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले जब नरेंद्र मोदी हारते हुए दिख रहे थे तो पुलवामा हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का टूलकिट सामने आया और देश की फिजा बदल दी गई.
 
आरएसएस और भाजपा के इस षडयंत्र को समझने की ज़रुरत है.
 

भाजपा के ये बड़े नेता आज जायंगे सिविल लाइन थाना

भाजपा के ये बड़े नेता आज जायंगे सिविल लाइन थाना

रायपुर, आज 22 मई शनिवार दोपहर 3:00 बजे ,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी ,पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चंद सुन्दरानी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू जी व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव जी, बृजमोहन अग्रवाल जी के निवास से सिविल लाइन थाने धरना देने जाएंगे। उपरोक्त जानकारी रायपुर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने दी | 

कोरोना बदनामी से देश का ध्यान भटकाने फर्जी टूलकिट भाजपा की साजिश, ट्विटर ने किया खुलासा:    घनश्याम राजू तिवारी

कोरोना बदनामी से देश का ध्यान भटकाने फर्जी टूलकिट भाजपा की साजिश, ट्विटर ने किया खुलासा: घनश्याम राजू तिवारी

रायपुर। जब भाजपा का ध्यान कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के जनस्वास्थ्य की तरफ होना चाहिए था, उस समय भाजपा एक फर्जीवाड़ा करने में लगी थी। भाजपा के लिए देश बचाने की बजाय प्रधानमंत्री की आभासी छवि बचाना महत्वपूर्ण है। पूर्ण बहुमत 352 सीटो वाली भाजपा मोदी सरकार की विफलताओं के चलते आज देश कोरोना संक्रमित हो गया है, 2 करोड़ 63 लाख संक्रमित एवं लगभग 3 लाख मौतें इनकी लापरवाहियों की भेंट चढ़ चुके है। देशभर में हो रही किरकिरी उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाने संकट के इस दौर में फर्जी टूलकिट दस्तावेज तैयार कर भाजपा ने कांग्रेस को बदनाम करने की नाकाम कोशिश को ट्विटर ने उजागर कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि देश ने जिस विश्वास और भरोसे से भाजपा मोदी सरकार को दूसरी बार सत्ता सौंपी तो उन्हें लगा देश सुरक्षित हाथों में है मगर, महंगाई, बेरोजगारी को छोड़ वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में देश को संक्रमण के आग में झोंकने का काम स्वयं देश के प्रधानमंत्री और उनके राजनीतिक स्वार्थ ने किया है। देश में करोड़ों लोगों संक्रमित थे लाखों लोगों की मौतें हो चुकी है,ऑक्सीजन और दवाइयों की कमियों से देश का नागरिक हैरान परेशान है न्यायपालिका केंद्र सरकार की जिम्मेदारियों के लिए लगातार नोटिस जारी कर देश में कोरोना संक्रमण की लड़ाई में रोड मैप तैयार करने को लेकर कान खींचे रही हैं ऐसे अनेक वजह है जिससे बचने षड्यंत्रकारी भाजपा ने इस तरह का फर्जीवाड़ा कर टूलकिट जारी किया है, जिसके बचाव में प्रदेश भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गिरफ्तारी की नौटंकी करने वाले हैं।
 

रमन सिंह के फर्जीवाड़े से भाजपा और भाजमुयो  के अधिकांश कार्यकर्ताओ ने बनाई दूरी, आंदोलन फैल: धनंजय सिंह ठाकुर

रमन सिंह के फर्जीवाड़े से भाजपा और भाजमुयो के अधिकांश कार्यकर्ताओ ने बनाई दूरी, आंदोलन फैल: धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर, टूलकिट मामले में फंसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित जाली दस्तावेज को शेयर करने वाले भाजपा नेताओं के बचाव में उतरी भाजपा के आंदोलन पूरी तरह से फ्लॉप रहा है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित टूलकिट मामले में बुरी तरह फंस चुके भाजपा नेताओं को बचाने के लिए भाजपा के आयोजित आंदोलन से भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अधिकांश नेता और कार्यकर्ता ने दूरी बना ली।भाजपा कार्यकर्ता घर में रहकर भी टूलकिट मामले में फंसे नेताओ के बचाव में आयोजित आंदोलन में शामिल नहीं हुए।रमन सिंह के बचाव में आयोजित आंदोलन में भाजपा के वही नेता शामिल हुये जो 15 साल तक कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार में सहभागी रहे हैं।इसे स्पष्ट हो गया कि रमन सिंह और भाजपा नेताओं के फर्जीवाड़ा से कार्यकर्ता भी नाखूश है। कांग्रेस पार्टी के छवि धूमिल करने के लिए भाजपा के नेताओं ने षड्यंत्र रचा जालसाजी की जाली दस्तावेज तैयार किए और कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास के जिसका पर्दाफाश अनेक फेक न्यूज़ पकड़ने वाले विश्वसनीय एजेंसियों ने किया है और ट्विटर ने भी भाजपा के जाली दस्तावेज शेयर करने वाले नेताओं के ट्विटर में हेराफेरी में मेनूप्लेट मीडिया लिखकर भाजपा नेताओं के काले कारनामे को उजागर किया है।भाजपा नेताओं में अगर गैरत बाकी है शर्म बाकी है तो भाजपा नेताओं को अपने इस अपराध के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
 

इस सीट से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव, ये वर्तमान विधायक आज देंगे इस्तीफा

इस सीट से ममता बनर्जी लड़ेंगी उपचुनाव, ये वर्तमान विधायक आज देंगे इस्तीफा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. भवानीपुर से विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय आज अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में ममता ने अपनी सीट भवानीपुर छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सूत्रों की मानें तो शोभनदेव चट्टोपाध्याय को टीएमसी राज्यसभा भेज सकती है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की थी. 2016 के चुनावों में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था. अब 2021 में शुभेंदु ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को 1953 मतों से हरा दिया.


भवानीपुर से क्यों उपचुनाव लड़ेंगी ममता

अनुच्छेद 164 के अनुसार, 'एक मुख्यमंत्री अगर छह महीने तक किसी राज्यी के विधानसभा या विधानमंडल का सदस्य नहीं होता है, वह मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रह सकता.' बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसलिए ममता बनर्जी को 6 महीने के भीतर किसी सीट से नामांकन दाखिल कर चुनाव जीतना अनिवार्य है. उपचुनाव जीतकर विधायक बनना होगा.

भारत के तीन सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ और उद्धव ठाकरे, सभी मुख्यमंत्री बनने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. तीनों अपने-अपने राज्यों की विधानसभा की जगह विधान परिषदों के सदस्य हैं. नीतीश कुमार एकमात्र मुख्यरमंत्री है, जिन्होंाने 36 साल पहले विधानसभा चुनाव लड़ा था.

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा जी ने प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस पर किया वार

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा जी ने प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस पर किया वार

रायपुर, जैसा की आपको जानकारी है ही कि कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज़ अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को भेज कर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साज़िश रची थी. हाल के महीनों में सोश्यल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है, उनमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे, ऐसा साबित हुआ है. देशद्रोह की सीमा पार कर चुकी कांग्रेस ने पहले इसे फर्जी साबित करने की कोशिश की. फिर बाद में भाजपा ने तमाम तथ्यों के साथ मामले को दुबारा सामने रखा.

आप सबके सामने आ गए हैं सारे तथ्य कि सौम्या वर्मा जी ने इस गुप्त दस्तावेज़ को तैयार किया है. सौम्या कांग्रेस के सांसद और इसके रिसर्च विंग से जुड़ी हैं. ये कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने वाली टीम का हिस्सा रही हैं, इनका कार्यालय भी कांग्रेस नेता के घर में ही है. ऐसे सारे साक्ष्य भाजपा अब सार्वजनिक कर चुकी है. अब इस मामले में संदेह की रत्ती भर भी गुंजाइश बची नहीं है. यहां तक कि कांग्रेस रिसर्च विंग के राजीव गौड़ा ने स्वीकार भी कर लिया है कि ये दस्तावेज कांग्रेस ने बनाए हैं. सौम्या जी उन्हीं की सहयोगी हैं.

अफ़सोस है कि कांग्रेस के देशविरोधी षड़यंत्रों का पर्दाफ़ाश हो जाने के बाद भी जहां कांग्रेस को शर्मिन्दा होना चाहिए था, उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए थी कि क्षुद्र लाभ के लिए उसने हमेशा की तरह देश को बदनाम किया है, लेकिन उलटे कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरूपयोग कर हमारे नेताओं के खिलाफ ही अलोकतांत्रिक हमले पर उतारू हो गयी है.

इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी और भाजपा प्रवक्ता श्री संबित पात्रा के खिलाफ पहले शिकायत और फिर अनेकानेक मुक़दमे कर दिए गए हैं. यह सीधे तौर पर कांग्रेस द्वारा अपने देशद्रोही आचरण को कायम रखने, विपक्ष की आवाज़ को आवाज़ को दबाने, अभिव्यक्ति की हमारी आज़ादी को ख़त्म करने और लोकतंत्र के ह्त्या की साज़िश है. भाजपा इसे कतई सहन नहीं करेगी. चाहे जितने भी दमन कर लें ये हम देशहित की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे.

इस कोरोना के समय जहां प्रदेश की सरकार को इलाज़, टीकाकरण आदि पर ध्यान देना था, वहां कांग्रेस इस तरह से अत्याचार और दमन में व्यस्त है. आपको ध्यान होगा, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पूर्व में दायर मामले पर कांग्रेस को हाई कोर्ट की कड़ी फटकार मिली है. बिलासपुर हाइकोर्ट ने श्री पात्रा के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण को रद्द कर दिया. साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट माना है कि संबित जी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण नहीं बनता. माननीय जज ने उस मुक़दमे में भी यही कहा कि राजनीतिक दबाव में यह मामला दर्ज किया गया है. ऐसे तमाम उदाहरण हैं जहां बार-बार भूपेश बघेल कोर्ट में भी मूंह की खाते रहे हैं लेकिन फिर सत्ता के घमंड में वैसे ही मुक़दमे के साथ पहुंच जाते हैं. कांग्रेस को न्याय व्यवस्था से लेकर लोकतंत्र और संविधान के प्रति भी न तो सम्मान है और न ही यह इनमें भरोसा करती है. देश भर में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस अब फिर उसी बर्बरता के साथ सामने है.

भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा की तरह इसका जी-जान से विरोध करेंगे. कांग्रेस की तानाशाही और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जायेगी. पार्टी के हर कार्यकर्ता-नेताओं ने कल से ही अभियान चला कर कांग्रेस को यह चुनौती दी है कि कांग्रेस के गुप्त दस्तावेज़ से संबंधित खबर को सभी भाजपा नेताओं ने ट्वीट और पोस्ट किया है. अगर यह करना अपराध है तो केवल डा. रमन सिंह जी के खिलाफ ही नहीं बल्कि हम सबके खिलाफ मुकदमा करे, हम सबको गिरफ्तार करे. भाजपा के लाखों कार्यकर्ता जेल जाने तोयार हैं.

कोरोना काल होने के कारण हम सभी कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कल दोपहर दो बजे हम सबको गिरफ्तार करने की चुनौती और कांग्रेस द्वारा रची गयी देश विरोधी साज़िश, लोकतंत्र की ह्त्या की कोशिश की भर्त्सना और और हम सबको गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए अपने-अपने घर के सामने धरना देंगे. इसके अलावा भी हम चुप नहीं बैठने वाले इस देश विरोधी पार्टी का पर्दाफ़ाश करने हम सब किसी भी लोकतांत्रिक हद तक जाने तैयार हैं. हम न्यायिक समेत तमाम लोकतांत्रिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
 

टूलकिट मामले की एन आई ए से जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए : अशोक बजाज

टूलकिट मामले की एन आई ए से जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए : अशोक बजाज

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ संघर्ष में सहयोग करने के बजाय कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैलाने पर तुली हुई है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने देश में राज किया तब भारतीय जनता पार्टी हर आपदा के समय सरकार के साथ खड़ी रही। चाहे प्राकृतिक आपदा की स्थिति हो चाहे भारत-पाक या भारत-चीन युद्ध हर समय विपक्ष के नाते भाजपा अथवा तत्कालीन जनसंघ ने सरकार को कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया। परंतु आज विश्वव्यापी आपदा के समय जबकि पूरा विश्व समुदाय एक होकर लड़ाई लड़ रहा है। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने में लगी हुई है। कांग्रेस का यह कृत्य पूरी तरह निंदनीय और राष्ट्र विरोधी है। श्री बजाज ने कहा कि सत्ता से हटने के बाद कांग्रेस की हालत जल बिन मछली की तरह हो गई है।
श्री बजाज ने कहा कि वैक्सीन के मामले में कांग्रेस नेताओं ने पहले भ्रम फैलाकर देश के वैज्ञानिकों को बदनाम करने का काम किया बाद में वैक्सीन नहीं मिलने का ढिंढोरा पीट कर केंद्र सरकार को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। उन्होने कहा कि जिस टूलकिट में कोरोना के नए स्टेन को इंडियन स्टेन, कोरोना संक्रमण को मोदी वायरस और कुंभ को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रचारित करने की प्लानिंग की गई है। उसके प्लानर कौन है । आज पूरा देश यह जानना चाहता है कि किसके कहने पर टूलकिट तैयार की गई है। वो कौन लोग है जो देश को बदनाम कर कमजोर करना चाहते है।कांग्रेस पार्टी के नेता विभिन्न संचार माध्यमों में बार बार उन्हीं बातों को क्यों दुहरा रहें है। जिन बातों का टूलकिट में उल्लेख है अतः टूलकिट मामले की एन आई ए से जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर कराने के बजाय कांग्रेस स्वयं एन आई ए से जांच कराने की मांग करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाईंस में अपराध दर्ज, जाने क्या है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाईंस में अपराध दर्ज, जाने क्या है मामला

रायपुर,  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ टूलकिट मामले में थाना सिविल लाईंस मेंअपराध पंजीबद्ध किया है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 505, 504, 479, 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया था।

कांग्रेस के द्वारा रमन सिंह पर दुर्भावनावश कांग्रेस अनुसंधान विभाग के फर्जी लेटर हेड के माध्यम से सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने की बात कही गई है। मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, के खिलाफ भी शिकायत की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीक़ी ने बताया कि सोशल मीडिया में भाजपा नेताओं ने एक टूलकिट साझा किया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए टूलकिट को साझा किया।

राजनीतिक मामला, छवि खराब करने की कोशिश-कौशिक

मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिद्धंदिता वश भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। इसके पूर्व भी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। कांग्रेस के लोग ऐसे मामले ढूढते रहते हैं। राज्य सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पात्रा के खिलाफ एफआईआर कराया गया है।

भाजपा नेताओं की दिमागी उपज-इदरीश

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने टूल किट मामले को भाजपा नेताओं की दिमागी उपज और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश करार दिया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा फर्जी टूलकिट टूल किट के आधार पर आरोपों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया। डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी की वह एक आपराधिक कृत्य है। मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने सजगता का प्रमाण देते हुए एफआईआर दर्ज की है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि यह प्रकरण में जल्द से जल्द आरोपियों पर गिरफ्तारी हो। 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने जिला प्रभारियों की घोषणा, देखे किन्हे कहा मिली जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी के एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने जिला प्रभारियों की घोषणा, देखे किन्हे कहा मिली जिम्मेदारी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने जिला प्रभारियों की घोषणा की।
बस्तर - वीरेन्द्र श्रीवास्तव (प्रदेश सह संयोजक), बेमेतरा व कवर्धा - राकेश साहू, रायपुर ग्रामीण व बिलासपुर - आशीष श्रीवास्तव, दुर्ग व भिलाई - सनत बैस, बलौदाबाजार -नीलेश शुक्ला, धमतरी - रामगुलाम सिन्हा, गरियाबंद - शशि डडसेना, रायपुर शहर व महासमुंद - प्रदीप पाण्डेय, राजनांदगांव व बालोद - दिनेश सिंह, कोण्डागांव - निखिल राठौर, नारायपुर व कांकेर - प्रवीण जैन, दंतेवाड़ा - चंद्रशेखर साहू, सुकमा व बीजापुर - सुश्री दंतेश्वरी सोरी, मुंगेली व जांजगीर-चांपा - धीरेन्द्र केशरवानी, कोरिया - श्रीमती सपना चैबे, कोरबा व रायगढ़ - नरेन्द्र कौशिक, जशपुर व सरगुजा - दिवाकर द्विवेदी, सूरजपुर, बलरामपुर व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही - सजल भट्टाचार्य। 

कांग्रेस का बीजेपी पर 'फर्जी टूलकिट' का प्रचार करने का आरोप, पढ़िए 10 बड़ी बातें

कांग्रेस का बीजेपी पर 'फर्जी टूलकिट' का प्रचार करने का आरोप, पढ़िए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए महामारी का इस्तेमाल किया. इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी के खिलाफ फर्जी टूलकिट का प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वो इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराएगी.


आपको बता दें, 'टूलकिट' एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी.


कांग्रेस की कथित 'टूलकिट' से जुड़ी 10 बड़ी बातें
• बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी को बदनाम कर रही है. जिसके लिए उसने एक टूलकिट भी बनाई है. पात्रा ने कहा कि लोग बिलख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शवों और दाह संस्कार पर भी राजनीति कर रही है.
• इसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया. कांग्रेस अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने कहा, "बीजेपी कोविड कुप्रबंधन पर एक नकली टूलकिट का प्रचार कर रही है. हम बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी के लिए एफआईआर दर्ज कराएंगे. जब हमारा देश कोविड से तबाह हो रहा है, तो राहत देने के बजाय, बीजेपी बेशर्मी से जालसाजी कर रही है.''
• कांग्रेस के मुताबिक, नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि ‘जालसाजी’ और ‘झूठ फैलाने’ के लिए बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनकी गिरफ्तारी भी की जाए.
• कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस टूलकिट को फर्जी करार देते हुए कहा कि सत्तापक्ष को ‘झूठ फैलाना’ बंद कर लोगों का जीवन बचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, अपना समय झूठ फैलाने में बर्बाद मत करिए. जागिए और लोगों का जीवन बचाना शुरू करिए.
• कांग्रेस नेता और वकील अमन पंवार ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है तो फिर पार्टी की तरफ से अदालत का भी रुख किया जा सकता है.
• कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया, 'बीजेपी ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक बौने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है. अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है.'
• वहीं महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा, कांग्रेस ऐसे समय में इस टूलकिट से "राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान" पहुंचाना चाहती है जब देश महामारी से जूझ रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ताओं के जरिए अस्पतालों में बिस्तर बाधित करने और मदद के लिए ट्वीट आने पर उन्हें जारी करने का भी आरोप लगाया.
• बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''यह बेशर्म और चौंकाने वाला है कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है. इस बिंदु पर उसे केवल राजनीतिक स्कोर करना है. कुंभ को एक सुपर स्प्रेडर के रूप में कलंकित करते हैं जबकि ईद को एक सुखद घटना के रूप में लेते हैं.''
• बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव, सुनील देवधर ने कहा, '' क्या यह देशद्रोहियों का टूलकिट नहीं है? कोविड से लड़ने के बजाय, कांग्रेस का एजेंडा मोदी से लड़ना है और डब्ल्यूएचओ द्वारा उस शब्द को खारिज करने के बावजूद इंडियन स्ट्रेन कहकर भारत को बदनाम करना है. सबसे घटिया किस्म की गिद्ध राजनीति.''
• मुंबई के वंड्रे वेस्ट से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा ''कांग्रेस ने देश को कोरोना से लड़ने में मदद करने के बजाय देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाया है, शर्मनाक. भारतीयों को कोरोना से लड़ने में मदद करने के बजाय, कांग्रेस ने भारत विरोधी ताकतों, भारत विरोधी मीडिया के साथ हाथ मिलाया है, भारत सरकार के खिलाफ नकारात्मक खबरें और झूठा प्रचार फैलाया और इंडिया यूथ कांग्रेस के पक्ष में पेड पीआर अभियान चलाएं.''
 

कांग्रेस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, इसे बताई वजह

कांग्रेस विधायक ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, इसे बताई वजह

जयपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा ईमेल के जरिए मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को भेजा जिसकी विधानसभा सचिवालय ने पुष्टि की है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे पार्टी का अंदरुनी मामला बताते हुए शीघ्र सुलझा लेने की बात कही है।
चौधरी बाड़मेर की गुढ़ामलानी विधानसभा सीट से छठी बार निर्वाचित हुए विधायक हैं। विधायक कार्यालय के अनुसार, ``चौधरी ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका त्यागपत्र आज विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया।``
राजस्थान विधानसभा सचिवालय के प्रवक्ता ने चौधरी का इस्तीफा ईमेल से मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Read Also:- कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 11250 ने जीती कोरोना से जंग, कुल 6477 नए मरीज मिले 153 मृत्यु भी, देखे जिलेवार आकड़े
वहीं, डोटासरा ने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। डोटासरा ने ट्वीट किया, ``हेमाराम हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेता हैं। उनके विधायक पद से इस्तीफे की जानकारी के बाद मेरी उनसे बात हुई है। यह पारिवारिक मामला है, जल्द ही मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा।``
राज्य की 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में चौधरी सहित कांग्रेस के 106 विधायक हैं।
चौधरी सचिन पायलट खेमे के विधायक हैं और पिछले साल पायलट ने जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर उठाए थे तो उनके साथ गए 18 विधायकों में हेमाराम चौधरी भी शामिल थे। इस साल मार्च में जब राज्य विधानसभा में सड़क व पुल की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा के दौरान हुई चर्चा में कांग्रेस विधायक ब्रजेन्द्र ओला और हेमाराम चौधरी ने राज्य सरकार निशाना साधते हुए सरकार पर सड़क निर्माण को लेकर उनके क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।
Covaxin को 2 से 18 साल के लोगों के बीच दूसरे और तीसरे चरण में ट्रायल की मंजूरी, DCGI ने दी हरी झंडी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चौधरी को मन से बोलने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनका इस्तीफा हम सभी के लिए विचारणीय विषय है।
कटारिया ने कहा, ``चौधरी मन की पीड़ा सदन के पटल पर रखते रहे हैं। राजस्थान में विरले ही ऐसे मामले हुए हैं जब किसी विधायक ने अपने इलाके की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सदस्यता से इस्तीफा दिया हो। उनका त्यागपत्र देना हम सभी के लिए विचार योग्य विषय है जिस पर हम सभी को सोचना चाहिए।

 

 


 

वैक्सीनेशन में अनियमितता और जनमानस को होने वाली समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल ने आज सीएमएचओ से मुलाक़ात कर उन्हें माँग पत्र सौंपा

वैक्सीनेशन में अनियमितता और जनमानस को होने वाली समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल ने आज सीएमएचओ से मुलाक़ात कर उन्हें माँग पत्र सौंपा

रायपुर, भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में शहर सीएमएचओ मीरा बघेल से मिलकर वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर सुझाव दिया वही कुछ मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा ।
सीएमएचओ मीरा बघेल को दिए ज्ञापन में पार्षद दल ने मांग की कि शहर के सभी 70 वार्डों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को भटकना न पड़े । उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण ऐप में सुधार का मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण ऐप में बहुत गड़बड़ियां हो रही है । जिससे लोगों को पंजीयन में दिक्कत आ रही है। आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया । निगम नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण ऐप में सुधार किया जाये। जिससे नागरिकों को पंजीयन में सहूलियत हो।
पार्षद दल ने टीकाकरण केंद्र में नागरिकों के हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि टीकाकरण व वैक्सीनेशन सेंटर में कोई सामंजस्य नहीं है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण ऐप के माध्यम से जिस दिन की तारीख व सेंटर की जानकारी दी जाती है उस दिन सेंटर में उतना वैक्सीन की उपलब्धता शासन सुनिश्चित कराएं ताकि वहां आए लोगों को वापस ना लौटना पड़े।
मीनल चौबे ने कहा कि जनता धैर्य के साथ टीकाकरण के कार्य में सहयोग कर रही है शासन की अव्यवस्था के कारण कहीं भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो जाए। 

छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने सोशल मीडिया में अपनी आवाज बुलंद की

छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने सोशल मीडिया में अपनी आवाज बुलंद की

रायपुर, छत्तीसगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार का चरम स्तर कि एक अधिकारी को ही अपने शासन के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा । सरकार उस अधिकारी की शिकायत पर जांच करने के बजाय उल्टे उस अधिकारी को प्रताड़ित कर अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रही है। मतलब जिसे जिसे सम्मान देना था उसे सम्मन दे दिया। आज जब कांग्रेस सरकार के 2.5 वर्ष पूरे होने में सिर्फ 1 दिन बचे हैं यह सरकार लैंड ,सेंड, लिकर, गोबर के भ्रष्टाचार में चआकंठ डूबी है । इस भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता के सामने लाने के लिए भाजपा सोशल मीडिया टीम ने  सोशल मीडिया पर #भ्रष्ट_कांग्रेस_सरकार चलाया । जो कुछ ही समय में जनता के सहयोग से 24.3k Tweets के साथ चौथे नंबर पर ट्रेंड करने लगा।


भाजपा ने कहा कि मात्र ढाई साल में ही जनता इस भ्रष्ट सरकार से त्रस्त हो चुकी है । इसलिए उन्होंने ट्वीट कर आज अपनी आवाज सोशल मीडिया में बुलंद की। 

छत्तीसगढ़ सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : सरोज पाण्डे

छत्तीसगढ़ सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : सरोज पाण्डे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की का ढाई साल का कार्यकाल एक माह बाद पूरा होने जा रहा है, लेकिन इन ढाई सालों में राज्य में जिस तरह भ्रष्ट्राचार पनपा है। इसी की बानगी है कि अब सरकार के एक अधिकारी को इस भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अनशन पर बैठना पड़ रहा है। राज्यसभा सांसद और भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पाण्डे यह बात पत्रकारों से हुई चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिस प्रकार अनशन पर बैठे, भ्रष्ट्राचार की शिकायत करने पर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा यह भूपेश सरकार के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्ट्राचार की पोल खोलता है।
राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने यह कैसा प्रदेश बना दिया जहाँ एक सरकारी अधिकारी ही भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अनशन कर रहा है। संभवतः राज्य का यह पहल मामला है जब एक सरकारी अधिकारी को अनशन करना पड़ रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले जिन्होंने महासमुंद जिले में विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और स्कूलों में दिए जाने वाले रेडी टू इट योजना में 2020 में हुए 30 लाख से अधिक के बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया है। अब उन्हें ही भ्रष्ट्र तंत्र के खिलाफ अनशन करना पड़ रहा है। यही नहीं भ्रष्ट्राचार की शिकायत करने वाले इस अधिकारी को ही अब सरकार प्रताड़ित कर रही है। यह राज्य की भूपेश सरकार के लिए अफसोसनाक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जाँच उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के द्वारा करवाई जानी चाहिए साथ ही भ्रष्ट्राचार को उजागर करने वाले अनशन पर बैठे अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाना चाहिए यह भारतीय जनता पार्टी माँग करती है।
छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश को भ्रष्ट्राचार के रंग में ऐसा रंग दिया है कि यह राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के लिए एक फांयनेंसर की भूमिका निभा रही है। हाल ही में हुई असम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने वहाँ का प्रभारी बनाकर भेजा जहाँ उन्होंने भ्रष्ट्राचार के पैसे की गंगा बहा दी लेकिन उसके बाद भी वहाँ जीत हासिल नहीं कर सके। यही नहीं भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस पार्टी के लिए फायनेंसर का काम कर रही है। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार का पिछले ढाई साल का मूल्यांकन किया जाए तो यह एक असफल और भ्रष्ट्र सरकार के रूप में जनता से सामने है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में दूरदर्शिता की कमी है यही कारण है कि आज पूरा प्रदेश बेहाल है। भ्रष्ट्राचार के लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधाते हुए उन्होनें प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री को पद हटाए जाने की माँग भी उन्होंने की।
भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी सुश्री लता उसेंडी ने बताया कि महासमुंद के मामले को लेकर 18 मई को महिला मोर्चा, तहसील व ब्लाक में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेगी। 19 तारीख को जिला मुख्यालयों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा व 20 मई को महिला मोर्चा के सभी बहने अपने घर के सामने भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए धरने पर बैठेंगी।
वर्चुअल प्रेस वार्ता में पुर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत भी उपस्थित रही।