छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
फटाफट आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, कल से 6 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

फटाफट आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, कल से 6 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई कामकाज है तो उसको फटाफट आज ही निपटा लें. जुलाई (Bank band July 2021) महीने में बैंकों की कई छुट्टियां (Bank Holidays) हो चुकी हैं और कई बाकी है तो आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कल से यानी 16 जुलाई से लगातार 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें ये छुट्टी सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है. बता दें RBI (Reserve Bank of India) की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.


July 2021 में बैंकरों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां हैं. बता दें 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

6 दिन बंद रहेंगे बैंक-
16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
18 जुलाई 2021 – रविवार
19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)

इससे पहले किस-किस दिन बंद थे बैंक
आपको बता दें इससे पहले 4 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी कई राज्य के बैंकों में कामकाज नहीं हुआ है.

आगे आने वाली छुट्टियां
अगर बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 31 जुलाई को शनिवार केर पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
 
अब मोबाइल भी करेगा कंप्यूटर की तरह काम, माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Windows 365

अब मोबाइल भी करेगा कंप्यूटर की तरह काम, माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Windows 365

नई दिल्ली। अगर आपको भी इस बात से शिकायत रही है कि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को किसी अन्य सिस्टम में इस्तेमाल नहीं कर सकते तो आपके लिए खुशखबरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 365 को लॉन्च कर दिया है जिसे कहीं भी, किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है। विंडोज 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार विंडोज 365 को लॉन्च करने का मकसद क्लाउड पीसी की धारणा को सच करना है। इसे आप किसी ब्राउजर या वेब के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।


Windows 365 की उपलब्धता
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक Windows 365 को सभी फॉर्मेट में 2 अगस्त से रिलीज किया जाएगा जिसके बाद किसी भी डिवाइस जैसे Mac, iPad, Linux और एंड्रॉयड मोबाइल से भी इसे एक्सेस किया जा सकेगा। इसके साथ दो क्लॉउड पीसी कंफिग्रेशन मिलेगा जो कि Windows 365 बिजनेस और Windows 365 इंटरप्राइज हैं। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है।


 Windows 365
के फीचर्स

Windows 365
के साथ आपको ठीक उसी तरह का अनुभव मिलेगा जैसा कि आपको किसी सामान्य विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में मिलता है। Windows 365 और रेगुलर विंडोज में यही फर्क होगा कि विंडोज आपको इंस्टॉल करना होता है और Windows 365 आप वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। Windows 365 में आपको Windows 10 (या Windows 11) के सारे फीचर्स मिलेंगे। Windows 365 में भी यूजर्स को अपने सभी एप्स, टूल, डाटा और सेटिंग मिलेगी। सीधे शब्दों में कहें तो Windows 365 एक क्लाउड आधारित विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका सबसे बड़ा फायदा बिजनेस और इंटरप्राइजेज को होगा।


कई एप्स का मिलेगा सपोर्ट
Microsoft
के मुताबिक Windows 365 के साथ सभी तरह के बिजनेस एप जैसे microsoft 365, Dynamic 365 और Power Platform का सपोर्ट मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट एंडप्वाइंट मैनेजर भी Windows 365 के साथ काम कर सकेंगे। इसके साथ एंडप्वाइंट एनालिटिक डैशबोर्ट का भी सपोर्ट मिलेगा।

फिर लगी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग, जाने रायपुर समेत इन शहरों में क्या है दाम

फिर लगी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग, जाने रायपुर समेत इन शहरों में क्या है दाम

रायपुर। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे बढी है जबकि पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है। राजधानी रायपुर में आज 27 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल 99.52 तथा 10 पैसे की वृद्धि के बाद डीजल 97.18 रूपए प्रति लीटर चल रहा है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में कोलकाता में डीजल 93.02 और पेट्रोल 101.74 रूपए प्रति लीटर तथा चेन्नई में डीजल 94.39 रूपए तथा पेट्रोल 102.23 रूपए प्रति लीटर चल रहा है।

Jio के सबसे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले धांसू प्लान, 10 रुपये खर्च कर मिलेगा रोज 3GB डेटा और कॉलिंग का फायदा

Jio के सबसे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले धांसू प्लान, 10 रुपये खर्च कर मिलेगा रोज 3GB डेटा और कॉलिंग का फायदा

अगर आपका डेटा का यूज ज्यादा है और आप किफायती कीमत में अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। क्योंकि आज हम आपके लिए Reliance Jio के कुछ खास प्लान लेकर आए हैं जिनके साथ आपको रोज 3 GB डेटा मिलेगा। तो अगर आप जियो के ग्राहक है और सस्ता प्लान सर्च कर रहे हैं तो रोज 10 रुपये से भी कम खर्च कर आपको 3 GB डेटा, फ्री कॉलिंग, प्रति 100 एसएमएस और जियो प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 3 GB डेली डेटा वाले प्लान्स के बारे में, जिनकी कीमत 349 रुपये से शुरू होती है।
Jio का 349 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले बात करते हैं रोज 3GB डेटा के साथ आने वाले जियो के 349 रुपये वाले प्लान के बारे में। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान के साथ ग्राहको कुल 84 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलता हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
3499 रुपये वाला Jio प्लान
बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में 3,499 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेली डेटा मिलता है। यानी प्लान में यूजर्स को कुल 1095GB डेटा मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान का खर्च रोज के हिसाब से 10 रुपये से भी कम पड़ता है। इसके साथ रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

401 रुपये का जियो प्लान
जियो के 401 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। हर दिन मिलने वाले 3 जीबी डेटा के अलावा प्लान में 6 जीबी डेटा भी मिलता है। यानी की 401 रुपये खर्च कर ग्राहक कुल 90 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज़ और जियो सिक्यॉरिटी जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है।
Jio का 999 रुपये का प्लान
999 रुपये वाले जियो प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 252 जीबी डेटा मिलता है। इस के साथ ही प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जियो ऐप्स का सब्क्रिप्शन भी ग्राहक इस रिचार्ज प्लान में मुफ्त पा सकते हैं।
 

 जारी है सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव, जाने क्या है आज के भाव

जारी है सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव, जाने क्या है आज के भाव

नई दिल्ली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज फिर यानी 14 जुलाई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में मामूली उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में आज गिरावट का रुख रहा. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68,062 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ.

सोने का नया भाव (Gold Price, 14 July 2021) - दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में महज 23 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,812 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

चांदी की नई कीमत (Silver Price, 14 July 2021) - चांदी की कीमत में आज गिरावट का रुख रहा. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 399 रुपये घटकर 67,663 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में आज ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 26.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
धड़ल्ले से बिक रही है Maruti की ये सबसे सस्ती एसयूवी, दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते बिक्री में 385% का इजाफा

धड़ल्ले से बिक रही है Maruti की ये सबसे सस्ती एसयूवी, दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते बिक्री में 385% का इजाफा

इंडियन मार्केट में बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी परफॉर्मेंस के चलते युवा इस सेग्मेंट में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बीते जून महीने में लॉकडाउन में मिली राहत के बाद एक बार फिर से ऑटो सेक्टर रफ़्तार पकड़ रहा है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी है।
केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध Maruti Brezza ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी है। बीते जून महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 12,833 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले मई महीने में बेचे गए 2,648 यूनिट्स के मुकाबले 385% ज्यादा है। बिक्री में इतने भारी अंतर का एक मुख्य कारण ये भी है कि पिछले मई महीने में देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन प्रभावी था।
वहीं दूसरे स्थान पर Hyundai Creta ने कब्जा किया है। बीते जून महीने मे कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 9,941 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले मई महीने में 7,527 यूनिट्स के मुकाबले 32% ज्यादा है। इसके अलावा तीसरे स्थान पर Kia Seltos रही है, जून महीने में इसके 8,549 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि मई महीने में 4,277 यूनिट्स थी।
बहरहाल, अब बात करते हैं मारुति सुजुकी की किफायती और बेस्ट सेलिंग एसयूवी विटारा ब्रेजा की। ये एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।

मिलते हैं ये खास फीचर्स:
इस एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। जहां तक सेफ़्टी की बात है तो मारुति विटारा ब्रेज़ा में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और माइलेज:
Maruti Brezza भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 11.25 लाख रुपये के बीच है। ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका मैनुअल वेरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

 

ट्राइब्स इंडियाः आगामी रक्षाबंधन त्योहार और अन्य उपहारों के लिये कहीं और जाने की जरूरत नहीं

ट्राइब्स इंडियाः आगामी रक्षाबंधन त्योहार और अन्य उपहारों के लिये कहीं और जाने की जरूरत नहीं

ट्राइब्स इंडिया में शानदार दस्तकारी, धातु से बनी सजावटी चीजों और बड़े पैमाने पर जैविक हर्बल उत्पाद उपलब्ध हैं। ये सभी चीजें खुदरा दुकानों और ऑनलाइन ई-वाणिज्य प्लेटफार्मों से खरीदी जा सकती हैं। परिवार वालों और मित्रों के लिये तोहफे खरीदने के लिये यह ट्राइब्स इंडिया की एक ही दुकान काफी है, जहां सब-कुछ उपलब्ध है। कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है।
रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इसे मद्देनजर रखते हुये ट्राइब्स इंडिया कैटलॉग में एक विशेष राखी फीचर रखा गया है, जहां आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं। ये राखियां भारत की विभिन्न जनजातियों द्वारा हस्त-निर्मित हैं। राखियों के अलावा पूजा की सामग्री भी उपलब्ध है, जैसे तराशी गई धातुओं की पूजा-पेटिकायें और तोरण। साथ में पुरुषों और महिलाओं के लिये रंग-बिरंगे कुर्ते भी उपलब्ध हैं; महिलाओं के लिये शलवारें हैं, बुने हुये और तरह-तरह की स्टाइल वाले जैकेट, साड़ियों की विशाल श्रृंखला, जैसे माहेश्वरी, चंदेरी, बाग, कांथा, भंडारा, टसर, सम्भलपुरी और इकाट परंपराओं वाली साड़ियां, कपड़े और सुंदर स्टोल खरीदे जा सकते हैं। ये सभी सामान ट्राइब्स इंडिया की खुदरा दुकानों और वेबसाइट पर मिल जायेंगी। जनजातीय उत्पादों को बाजार में उतारने और उनके विकास के जरिये जनजातियों की आजीविका को प्रोत्साहन देने तथा उन्हें शक्ति-सम्पन्न बनाने के प्रयास ट्राइफेड लगातार कर रहा है। वह ट्राइब्स इंडिया नेटवर्क के माध्यम से उत्पादों की विशाल और विविध श्रृंखला को विस्तार दे रहा है।

ट्राइब्स इंडिया की 137 खुदरा दुकानें और ई-वाणिज्य प्लेटफार्म (www.tribesindia.com) हर तरह की जरूरतें पूरी कर रहा है। जैविक हल्दी, सूखा अमला, जंगलों से जमा किया हुआ शहद, काली मिर्च, रागी, त्रिफला, मूंग दाल, उड़द दाल, सफेद सेम और दलिया जैसे जैविक उत्पादों के साथ-साथ वर्ली शैली या पत्तचित्र शैली की चित्रकारी, डोकरा शैली के हाथ से बने आभूषण, पूर्वोत्तर के वानचो और कोन्याक जनजातियों के मनके वाले हार, रेशमी और अन्य शानदार लिबास, रंग-बिरंगे गुड्डे-गुड़िया, बच्चों के खिलौने, पारंपरिक बुनी हुई डोंगरिया शॉल और बोडो जनजाति के बुने हुये कपड़े, धातु से बनी चीजें, बांस के उत्पाद, यानी हर तरह की वस्तुयें यहां उपलब्ध हैं, जिन्हें तोहफे के तौर पर खरीदा जा सकता है। इन वस्तुओं को आकर्षक गिफ्ट-पैक या हैम्पर में रखा जा सकता है, जिसकी व्यवस्था बजट और जरूरतों को ध्यान में रखकर की जा सकती है।इन गिफ्ट हैम्परों को जैविक, री-साइकिल की हुई सामग्री में पैक किया जाता है। यह टिकाऊ पैकट होता है, जिसकी डिजाइन सुश्री रीना ढाका ने ट्राइब्स इंडिया के लिये तैयार किया है। इन सजावटी हैम्परों में बंधा हुआ उपहार हर अवसर पर आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

रक्षाबंधन जैसे प्रेम और सुरक्षा के त्योहार पर उपहार देने के लिये आप अपने सबसे नजदीकी ट्राइब्स इंडिया के शो-रूम या वेबसाइट के जरिये इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।

सोने की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट, देखे आज के सोने और चांदी के भाव

सोने की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट, देखे आज के सोने और चांदी के भाव

भारत में सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल ग्लोबल मार्किट में येलो मेटल पिछले सेशन में एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त वायदा भाव 59 रुपये की तेजी के साथ 47,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47,774 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भाव 115 रुपये या 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 69,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर रूल कर रहा था. पिछले सत्र में चांदी वायदा 69,375 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

सोने के भाव में गिरावट
बता दें कि 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार को 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 47,710 रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 47,810 रुपये था. वहीं चांदी पिछले कारोबार के 69,300 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 46,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24-कैरेट सोने की कीमत 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने का भाव 46,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 47,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव  45,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में 22 कैरेट का सोना 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बेंगलुरु में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 44,650 रुपये और 24-कैरेट सोने की कीमत 48,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की आज की कीमत 44,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 48,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 46,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 50,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
नागपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं. हाजिर सोना 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,807.22 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा भी 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,808.1 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है.
इस सबसे किफायती 7सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत महज 4.25 लाख रुपये और देती है शानदार माइलेज

इस सबसे किफायती 7सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत महज 4.25 लाख रुपये और देती है शानदार माइलेज

भारतीय बाजार में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इस मामले में एमपीवी सेग्मेंट की 7-सीटर कारों को खासी वरियता देते हैं। यदि आप भी एक किफायती 7-सीटर MPV कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतर मौका है। इस समय जापानी वाहन निर्माता कंपनी दैटसन अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर इस जुलाई महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दैटसन की सबसे किफायती 7-सीटर कार Datsun Go Plus (Go+) की खरीद पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस कार की खरीद पर आप कैसे पैसे बचा सकते हैं और क्या है कंपनी की स्कीम-

सबसे पहले इस कार के बारे में जानते हैं, कंपनी ने इस एमपीवी कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका मैनुअल वेरिएंट 68PS की पावर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें कीलेस एंट्री, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 14 इंच का एलॉय व्हील और मैनुअल एयर कंडिशन (AC) दिया गया है, जो कि इसे और भी किफायती बनाता है। सेफ़्टी के तौर पर इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और डुअल फ्रंट एयरबैग दिया गया है।
क्या है कंपनी का ऑफर:

इस कार की खरीद पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते है। जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ये ऑफर आगामी 31 जुलाई तक के लिए वैध है। सामान्य तौर पर ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये के बीच है और ये कुल 5 वेरिएंट्स में आती है।

 

 तीन महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, लेकिन पेट्रोल की महंगाई जारी

तीन महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, लेकिन पेट्रोल की महंगाई जारी

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम आज एक बार फिर बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये जबकि डीजल करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहली बार 101 रुपये और मुंबई में 107 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 28 पैसे बढ़कर 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये गये थे। इसके बाद 87 दिन तक या तो दाम बढ़े या स्थिर रहे। आज 88वें दिन डीजल सस्ता हुआ है जबकि पेट्रोल की महँगाई जारी है।

दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपये और डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 27 पैसे महँगा होकर 107.20 रुपये और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 97.29 रुपये प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे महँगा और डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ। वहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.92 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये रही। कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 34 पैसे बढ़कर 101.35 रुपये पर पहुँच गया। डीजल की कीमत 16 पैसे टूटकर 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

 
 हफ्ते के पहले दिन सोने में भारी गिरावट, जाने क्या है आज सोने और चांदी के भाव

हफ्ते के पहले दिन सोने में भारी गिरावट, जाने क्या है आज सोने और चांदी के भाव

मुंबई। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अगस्त डिलीवरी वाला सोना आज 116 रुपये की गिरावट के साथ खुला। दिन चढऩे के साथ इसमें गिरावट बढ़ती गई। सुबह सवा 11 बजे यह 288 रुपये यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 47635 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 47,807 रुपये का उच्चतम और 47,602 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 421 रुपये की गिरावट के साथ 68876 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

पिछले महीने सोने की कीमत में करीब 2,700 रुपये की गिरावट आई थी। पिछले साल अगस्त में यह 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से इसकी कीमत करीब 9,000 रुपये कम हो चुकी है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोरोना के मामले बढऩे के साथ ही सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन अब कोरोना की स्थिति सुधरने और डॉलर के मजबूत होने से सोने में एक बार फिर गिरावट आ रही है।

2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। पिछले साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।
पेट्रोल की कीमतों को गडकरी ने बताया बड़ी समस्या, दिया यह समाधान...

पेट्रोल की कीमतों को गडकरी ने बताया बड़ी समस्या, दिया यह समाधान...

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं।


गडकरी ने कहा कि वाहन ईंधन के रूप में इथेनॉल का उपयोग पेट्रोल की तुलना में 20 रुपये प्रति लीटर बचाने में मदद करेगा। एलएनजी के आर्थिक लाभ पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ``आंकड़ों से पता चलता है कि एक पारंपरिक ट्रक इंजन को एलएनजी इंजन में बदलने की औसत लागत 10 लाख रुपये है। ट्रक साल में लगभग 98,000 किमी चलते हैं, इसलिए एलएनजी में बदलने के बाद 9-10 महीनों में प्रति वाहन 11 लाख रुपये की बचत होगी।``


वैकल्पिक ईंधन पर कर रहा काम मंत्रालय 
गडकरी ने कहा, `हम लोग अपनी अर्थव्यवस्था में पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर 8 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो एक बड़ी चुनौती है। हमने एक नीति तैयार की है, जो आयात के विकल्प को लागत प्रभावी प्रदूषण मुक्त व स्वदेशी इथेनॉल, जैव सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन ईंधन के विकास को प्रोत्साहित करती है।


तीन महीने में लिया जाएगा इस पर निर्णय
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न वैकल्पिक ईंधनों पर लगातार काम कर रहा है। गडकरी ने कहा कि हमें चावल, मक्का और चीनी को बर्बाद होने से बचाने के लिए अधिशेष का उपयोग करना होगा। फ्लेक्स इंजन के बारे में उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल विनिमार्ताओं विशेषकर चौपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए फ्लेक्स इंजन बनाना अनिवार्य करने के संबंध में तीन महीने में निर्णय लिया जाएगा।  गडकरी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा और ब्राजील जैसे कई देशों के पास फ्लेक्स इंजन पहले से हैं। उन्होंने कहा कि वाहन की कीमत एकसमान रहती है, चाहे वह पेट्रोल हो या फ्लेक्स इंजन।

खूब बिक रही है Maruti की ये 7-सीटर कार, कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते बिक्री में 200% का इजाफा

खूब बिक रही है Maruti की ये 7-सीटर कार, कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते बिक्री में 200% का इजाफा

इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए बीता जून महीना काफी बेहतर साबित हुआ है। कोरोना महामारी से उबरते हुए लॉकडाउन में मिली राहत से कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौटा है। इस दौरान वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। इस बीच मारुति सुजुकी की 7-सीटर कार Maruti Ertiga देश की बेस्ट सेलिंग मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) बनी है।
जानकारी के अनुसार बीते जून महीने में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के कुल 9,920 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 200 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने इस कार के महज 3,306 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। बीते साल जब देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी तो उस वक्त लॉक डाउन लागू किया गया था और वाहनों की बिक्री खासी प्रभावित हुई थी।

कैसी है ये कार:
Maruti Ertiga अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, ये कुल चार वेरिएंट्स में आती है जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल है। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। 7 सीटों वाली इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट में ये तकनीक प्रयोग नहीं की गई है। इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 19 किलोमीटर प्रतिलीट और ऑटोमेटिक मॉडल 17.99 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 26.08 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है।

मिलते हैं ये खास फीचर्स:
इस एमपीवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, 15 इंच के पहिये, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप मिलता है। इसके अलावा इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
इस कार में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी शामिल हैं। मारुति ने सुरक्षा के लिहाज से इसे ESP और हिल होल्ड से भी लैस किया है, लेकिन ये फीचर्स ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही मिलता है। इसकी कीमत 7.81 लाख रुपये से लेकर 10.59 लाख रुपये के बीच है।
 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इतने अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इतने अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

2 जुलाई, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.013 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 610.012 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।

विदेशी मुद्रा भंडार
इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।

2 जुलाई, 2021 को विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए): $566.988 बिलियन
गोल्ड रिजर्व: $36.732 बिलियन
आईएमएफ के साथ एसडीआर: $1.548 बिलियन
आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति: $5.105 बिलियन 

GST-आयकर में विसंगतियों को दूर करने छत्तीसगढ़ CAIT ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल को सौंपा ज्ञापन

GST-आयकर में विसंगतियों को दूर करने छत्तीसगढ़ CAIT ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट के कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज दिनांक 10 जुलाई को दिल्ली शुरू हुई, जिसमें कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी एवं चेम्बर के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा शामिल हुए।


कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री बी. सी.भरतिया की अघ्यक्षता में हो रहे इस बैठक में सभी राज्यों से व्यापार में होने वाली समस्या एवं उनके सरलीकरण हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए थे । इसी कड़ी में कैट सी. जी चैप्टर द्वारा भी जीएसटी, आयकर ,बैंक, आरओसी के प्रावधानों में विसंगतियां एवं उनके सरलीकरण के लिए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में शामिल किए गए मुख्य बिन्दु इस प्रकार :-
1. जीएसटी में ई -इन्वॉइसिंग, ब्याज की गणना तथा आर 2 में इनपुट टैक्स क्रेडित संबंधित प्रावधानों में संशोधन हेतु ।

2. टीडीएस एवं टीसीएस से सम्बधित विभिन्न संशोधन के कारण व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा है इसे पुनः संशोधित करने ।

3. कंपनी अधिनियम के अंर्तगत प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न विवरणिका को एकीकृत करने ।

4. बैंकों द्वारा मिनिमम बैंलेस मेंटेन करने की आवश्यकता को समाप्त करने । 

SBI ग्राहकों के लिए Alert! आज रात से इतने देर के लिए बंद रहेगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, जान लें डिटेल्स

SBI ग्राहकों के लिए Alert! आज रात से इतने देर के लिए बंद रहेगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, जान लें डिटेल्स

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ट्वीट कर बताया है कि उसकी सर्विस 10 जुलाई और 11 जुलाई को कुछ समय के लिए ठप रहेगी। SBI ने अपने खाताधारकों को सचेत किया है कि उनकी ऑनलाइन सेवाएं (Online Services) एक निश्चित समय के लिए उपलब्ध नहीं होंगी और इस दौरान ग्राहक इन सेवाओं का उपयोग करने का प्रयास नहीं करें। SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए इसका असर लाखों खाताधारकों पर पड़ेगा। इन नेट बैंकिंग (Net Banking) सेवाओं पर पड़ेगा असर:
SBI की ये सर्विसेज रहेगी प्रभावित
एसबीआई के यूजर्स को ऑनलाइन सेवाएं यूज करने के दिक्कत आएगी। SBI की इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), योनो ऐप (YONO App), योनो लाइट ऐप (Yono Lite App) और यूपीआई (UPI) सर्विसेज काम नहीं करेंगी। बैंक ने साफ किया कि ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक अप्रेगेडेशन का काम कर रहा है। ऐसे में अगर आपका नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से जुड़ा कोई काम बचा है तो बिना देर किए इसे अभी पूरा कर लें।
इस समय ठप रहेगी SBI की सेवाएं
SBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को रात के 10:45 बजे से लेकर 11 जुलाई 2021 की सुबह 00:15 तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही SBI ने ट्वीट में लिखा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वो हमारे साथ इस मुश्किल घड़ी में बने रहे, क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है।
 

सस्ता हुआ सोने और चाँदी, जाने क्या है आज के भाव

सस्ता हुआ सोने और चाँदी, जाने क्या है आज के भाव

मुंबई। विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी सोने और चाँदी में मामूली गिरावट रही। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत फिसलकर 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 98 रुपये की गिरावट के साथ 47,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।


चाँदी 16 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 68,946 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 35 रुपये कमजोर हुई और 69,106 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज 4.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,799.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.10 डॉलर फिसलकर 1,800.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 26.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अमूल के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली: कोरोना काल में महंगाई से जनता पहले ही परेशान है। खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ा है। अब अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी ग्राहकों को झटका दिया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इसमें दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 11 जुलाई यानी कल से लागू होगी।

उच्च इनपुट लागत के कारण कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाई हैं। कंपनी ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। मदर डेयरी ने कहा कि नई कीमतें सभी दूध वेरिएंट के लिए लागू होंगी। कंपनी ने बयान में कहा कि, `कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है, साथ ही महामारी के कारण दूध उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।`

दिल्ली एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम मिल्क अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये में मिलेगी। टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले एक साल में, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स की बढ़ती परिचालन लागत के साथ कृषि की कीमतों में आठ से 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है।

फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जाने रायपुर समेत इन शहरों में क्या है दाम

फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जाने रायपुर समेत इन शहरों में क्या है दाम

रायपुर। देश की जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े गए। राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में क्रमशः 33 तथा 28 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 98.98 तथा डीजल 97.25 रूपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महंगा हो गया।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपये और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 4 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महंगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।


मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहां 101.67 रुपये का और डीजल 94.39 रुपये का मिला। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 101.01 रुपये और डीजल 32 पैसे महँगा होकर 92.97 रुपये प्रति लीटर का बिका।

LIC में चेयरमैन की जगह अब बनाये जायेंगे ये पद

LIC में चेयरमैन की जगह अब बनाये जायेंगे ये पद

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कार्यकारी अध्यक्ष के बजाय प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) के लिए पद सृजित कर रहा है। इन परिवर्तनों को एक मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की पृष्ठभूमि में रेखांकित किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग उद्योग की तर्ज पर चेयरमैन की बजाय सीईओ होगा। भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन (संशोधन) नियमों में संशोधन करके वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग द्वारा यह परिवर्तन किए गए थे। एलआईसी अधिनियम, 1956 के तहत कुछ अन्य नियमों में भी संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद, एलआईसी अब कंपनी अधिनियम और सेबी अधिनियम द्वारा शासित होगा।इसे लाभ या हानि के आंकड़ों के साथ अपनी त्रैमासिक बैलेंस शीट भी तैयार करनी होगी।

सीईओ और एमडी की नियुक्ति कौन करेगा?
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) और प्रबंध निदेशक (Managing Director) की नियुक्ति एलआईसी अधिनियम, 1956 की धारा 4 के तहत केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।

LIC का शीर्ष प्रबंधन
वर्तमान में, LIC के शीर्ष प्रबंधन में कार्यकारी अध्यक्ष और चार प्रबंध निदेशक शामिल हैं। LIC के अध्यक्ष भारत सरकार के सचिव रैंक के अधिकारी होते हैं। चूंकि कार्यकारी शक्तियां अब प्रस्तावित एमडी और सीईओ के पास जाएंगी, LIC को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष मिलने की संभावना है। गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। LIC के चार एमडी की भूमिका और पदनाम अभी स्पष्ट नहीं है।