BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
SIM Card के जरिए सेकंड्स में खाली किया जा सकता है बैंक अकाउंट, कंगाली से बचने के लिए जरूर जान लें ये बातें

SIM Card के जरिए सेकंड्स में खाली किया जा सकता है बैंक अकाउंट, कंगाली से बचने के लिए जरूर जान लें ये बातें

आजकल मोबाइल बैंकिंग (Net Banking) नेट बैंकिंग की तुलना में अधिक आम हो गई है क्योंकि मोबाइल बैंकिंग बहुत आसान है, और इसके जरिए लोग कभी भी अपने बैंक खाते में लॉग इन कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति एक बार में अपने सभी लेनदेन की जांच कर सकता है। आप एक सिंगल क्लिक से अपने बैंकिंग ऐप में लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन इस बात का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। पिछले कुछ समय में एक मोबाइल बैंकिंग से जुड़ा एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है जिसको सिम स्वैपिंग फ्रॉड नाम दिया गया है।
सिम स्वैप फ्रॉड क्या है?
सिम स्वैप फ्रॉड सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग में आपके मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है। ऐसे में ठग के पास आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू हो जाता है और इसी का फायदा उठाकर वह आपके नंबर पर ओटीपी मंगाता है और फिर आपके खाते से पैसे उड़ा लेता है।

धोखाधड़ी करने वाले कैसे बनाते हैं आपको निशाना?

साइबर अपराधी फिशिंग या मालवेयर के जरिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वे मोबाइल खोने, सिम कार्ड खराब हो जाने का बहाना बनाकर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को सही ग्राहक की पहचान के साथ संपर्क करते हैं। कस्टमर वेरिफिकेशन के बाद, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों के पास मौजूद पुराने सिम कार्ड को डिएक्टिवेट कर देता है और अपराधी को नया सिम कार्ड जारी करता है। ग्राहकों के फोन पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होगा। अब ग्राहक को अपने फोन पर कोई एसएमएस, जानकारी जैसे अलर्ट, ओटीपी, यूआरएन आदि नहीं मिलेंगे।
Sim-Swap से बचने के लिए याद रखें ये बातें
सतर्क रहें और अपने मोबाइल फोन की नेटवर्क कनेक्टिविटी के स्टेटस के बारे में जानकारी रखें। अगर आपको पता चलता है कि लंबे समय से आपको कोई कॉल या एसएमएस नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो कुछ गलत हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको मोबाइल ऑपरेटर के साथ पूछताछ करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं आप धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं हुए हैं। इसके लिए आपको तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करना होगा। अपने फोन पर लगातार अनजान कॉल्स आने की स्थिति में अपने फोन को स्विच ऑफ नहीं करें, केवल उनका जवाब न दें। यह आपको झांसे में फंसाने का तरीका हो सकता है कि आप अपने फोन को बंद या साइलेंट पर रख दें, जिससे आपको यह न पता चले कि आपके फोन की कनेक्टिविटी के साथ छेड़छाड़ की गई है। हमेशा अपने बैंक स्टेटमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री को नियमित तौर पर चेक करें, जिससे आपको कोई गड़बड़ी को पहचानने में मदद मिल सके।
 

 चांदी 1570 रुपये सस्ती, जाने आज क्या है सोने के दाम

चांदी 1570 रुपये सस्ती, जाने आज क्या है सोने के दाम

मुंबई। विदेशी बाजार में सफेद धातु में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के दबाव में आज घरेलू बाजार में चांदी 1570 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई वहीं पीली धातु में मामूली तेजी रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 1.26 प्रतिशत टूटकर 22.15 डॉलर प्रति औंस रह गई। हालांकि, सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत बढ़कर 1738.47 डॉलर प्रति औंस रहा। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 1736.60 डॉलर प्रति औंस रहा।

वैश्विक बाजार में सफेद धातु में गिरावट और पीली धातु में बढ़त का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान चांदी 1570 रुपये सस्ती होकर 58901 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1475 रुपये लढ़ककर 59225 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वहीं, सोना 35 रुपये बढ़कर 45820 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 50 रुपये मजबूत होकर 45834 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर : सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा दोगुना बोनस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर : सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा दोगुना बोनस

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों के लिए 28 फीसदी महंगाई लागू कर दिया है, जो मिलना भी शुरू हो गया है. मंहगाई भत्ता (DA) बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है. सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस भी अब बढ़ा दिया है

दरअसल, महंगाई भत्ता 25% से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो जाता है. डीओपीटी की अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर किया गया है. सरकार ने अब बढ़े हुए एचआरए में अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है.

सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए एचआरए का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसलिए शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी एचआरए मिलना शुरू हो गया है. यह बढ़ोतरी डीए के साथ 1 जुलाई 2021 से भी लागू हो गई है. 

शहरवार उपलब्ध है एचआरए
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की श्रेणी X, Y और Z श्रेणी के शहरों के अनुसार है. यानी एक्स कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को अब 5400 रुपये प्रति माह से ज्यादा का एचआरए मिलेगा. इसके बाद वाई क्लास के लिए 3600 रुपये और जेड क्लास के लिए 1800 रुपये प्रतिमाह.

50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर X कैटेगरी में आते हैं. इन शहरों में केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी एचआरए मिलेगा. Y श्रेणी के शहरों में यह 18 प्रतिशत और Z श्रेणी में 9 प्रतिशत होगा.

जानिए- कैसे की जाती है एचआरए की गणना
7वें वेतन मैट्रिक्स के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का अधिकतम मूल वेतन 56, 000 रुपये प्रति माह है तो उनके एचआरए की गणना 27 फीसदी करनी होगी. जो इस प्रकार है.

एचआरए = 56000 रुपये x 27/100 = 15120 रुपये महीना

पहले एचआरए = रु 56000 x 24/100 = 13440 रुपये प्रति माह वृद्धि = 15120-13440 = 1680 रुपये प्रति माह
 
 सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, फटाफट चेक करे आज का रेट

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, फटाफट चेक करे आज का रेट

मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.19 प्रतिशत लुढ़ककर 1729.01 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा 0.95 प्रतिशत टूटकर 1733.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह चांदी हाजिर भी 2.16 प्रतिशत गिरकर 22.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 160 रुपये गिरकर 45906 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 180 रुपये उतरकर 45880 रुपये प्रति दस ग्राम रहा गया। साथ ही, चांदी 300 रुपये सस्ती होकर 60334 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 320 रुपये उतरकर 60580 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
 1 अक्टूबर से बदलेगा बहुत कुछ, जानिए - क्या होने वाले हैं बदलाव?

1 अक्टूबर से बदलेगा बहुत कुछ, जानिए - क्या होने वाले हैं बदलाव?

1 अक्टूबर से आपको सरकार की ओर से कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 अक्टूबर की शुरुआत होते ही बैंक, वेतन, पेंशन, रसोई गैस की कीमतों से लेकर कई बदलाव होंगे, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे. अगले महीने से रोजमर्रा की कई चीजें बदल जाएंगी और ये बदलाव अलग -अलग होंगे.

पेंशन में बदलाव 
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े नियम 1 अक्टूबर से बदलेंगे. अब देश के सभी बुजुर्ग पेंशनभोगी जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है, तो वे देश के सभी प्रधान कार्यालयों के जीवन प्रमाण केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए 30 नवंबर तक का समय भी दिया गया है.

चेक बुक नियम
1 अक्टूबर से तीन बैंकों का चेकबुक और MICR कोड अमान्य हो जाएगा. इसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक हैं. जिनका हाल ही में अन्य बैंकों के साथ विलय हुआ है. बैंकों के विलय से खाताधारकों के अकाउंट नंबर, IFSC और MIC कोड में बदलाव के कारण बैंकिंग सिस्टम भी 1 अक्टूबर, 2020 से पुरानी चेकबुक को रिजेक्ट कर देगा.

ऑटो डेबिट कार्ड नियम
1 अक्टूबर से आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑटो डेबिट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम लागू होंगे. इसके तहत, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होगा जब तक ग्राहक की मंजूरी न हो.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें
1 अक्टूबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा. घरेलू एलपीजी और वाणिज्यिक सिलेंडर की नई कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं.
 सोने और चांदी के कीमतों में आज भी गिरावट, देखें आज का भाव

सोने और चांदी के कीमतों में आज भी गिरावट, देखें आज का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि सोमवार को दोनों ही कीमती धातुओं में जोरदार तेजी देखी गई थी. मंगलवार को सोना अक्टूबर वायदा 0.14 फीसदी यानी 64 रुपये की गिरावट के साथ 46071 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा 0.23 फीसदी यानी 138 रुपये की गिरावट के साथ 60572 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

सोमवार को एमसीएक्स पर सोने-चांदी में जोरदार तेजी आते हुए देखी गई थी. 167 रुपये की तेजी के साथ सोना 46069 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी दिसंबर वायदा 60634 रुपये पर निपटा था.

रॉयटर्स के अनुसार, मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई और निवेशक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों से सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति में बदलाव के बारे में अधिक संकेत प्राप्त करने के लिए उत्सुक थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई क्योंकि उन्हें डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार से चोट लगी थी।

वहीं, हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,748.01 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,747.50 डॉलर पर आ गया. 28 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर डॉलर के सूचकांक में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोना अब अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए महंगा है। इसके अलावा, बेंचमार्क 10-वर्षीय यू.एस. ट्रेजरी की पैदावार तीन महीनों में अपने उच्चतम स्तर पर चढ़ गई, रायटर की सूचना दी।

एक अन्य महत्वपूर्ण विकास में, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.3% गिरकर 990.32 हो गई, जो दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 22.47 डॉलर प्रति औंस और प्लैटिनम 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 976.07 डॉलर पर आ गया.

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार-
दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 45,550 रुपये और चांदी के रेट 60,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,290 रुपये और चांदी के रेट 60,500 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 43,520 रुपये और चांदी के रेट 64,700 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 45,760 रुपये और चांदी के रेट 60,500 रुपये पर हैं.
 रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, देखें ताजा रेट

रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, देखें ताजा रेट

Gold-Silver Price Today : देश में सोने के दाम (Gold Price) लगातार गिरावट का रुख दिखा है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में सोने के दाम उछल सकते हैं. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों में उछाल दर्ज होगी क्योंकि मांग बढ़ जाएगी. फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 के लेवल से लगभग 10,000 सस्ता चल रहा है लेकिन जल्द शुरू हो रहे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी. आज सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में तेजी आई है. वैसे शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में स्थानीय सर्ऱाफा बाजार में सोने में बड़ी गिरावट दिखी थी.

आज सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.36 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और गोल्ड 46,162 रुपये प्रति ग्राम पर था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 60,578 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. 

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.10 पर MCX पर गोल्ड में 0.58 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1759.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.06 फीसदी की उछाल लेकर 22.66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,274
995- 46,089
916- 42,387
750- 35,120
585- 27,393
सिल्वर 999- 60,410

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,624, 8 ग्राम पर 36,992, 10 ग्राम पर 46,240 और 100 ग्राम पर 4,62,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,240 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,350 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,480 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,240 और 24 कैरेट सोना 46,240 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,900 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,600 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,690 और 24 कैरेट 47,660 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 64,700 रुपए प्रति किलो है.
 डीजल फिर हुआ महंगा, फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल का नया रेट

डीजल फिर हुआ महंगा, फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल का नया रेट

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के पहले दिन ही कच्चे तेल के 80 डॉलर की ओर लपकने के बीच घरेलू स्तर पर आज डीजल की कीमत में फिर से 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिससे पिछले चार में से तीन दिन में इसमें 70 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हो चुकी है। हालांकि इस दौरान पेट्रोल की कीमतें 22 वें दिन भी स्थिर रही। इस बढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत में शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर , रविवार को 25 पैसे और फिर सोमवार को 25 पैसे की बढोतरी की गयी है। इस तरह से चार दिन में से तीन में 70 पैसे की बढोतरी हो चुकी है।

गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी और उसके बाद यह 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी बनी हुयी है। आज सिंगापुर में 1.06 डॉलर की बढ़त के साथ ब्रेट क्रुड 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर औैर अमेरिकी क्रूड बढ़कर 1.04 डॉलर चढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर खुला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.19—————— 89.32
मुंबई-—————107.26—————— 96.94
चेन्नई—————-98.96 -——————93.93
कोलकाता————101.62—————-—92.42
 बंद बैंक बंद : अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

बंद बैंक बंद : अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाने वाले हैं तो यह खबह जरूर पढ़ें. दरअसल अक्टूबर महीने में कई त्योहार होने की वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे.  कुल मिलाकर 21 बैंक अवकाश हैं जिनकी अगले महीने उम्मीद की जा सकती है. अलग अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं. इन 21 छुट्टियों में 14 छुट्टियां आरबीआई ने घोषित की हैं. 

इसके अलावा चार रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. आरबीआई छुट्टियों की सूची राज्यवार समारोहों, धार्मिक छुट्टियों और त्योहार समारोहों के आधार पर जारी करता है. अक्टूबर में छुट्टियां 1, 2, 3, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 26 और 31 तारीख को पड़ेंगी.

यहां आरबीआई के आदेश के अनुसार अक्टूबर 2021 के महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 अक्टूबर - बैंक खातों का अर्धवार्षिक समापन (गंगटोक)
2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्य)
3 अक्टूबर - रविवार
6 अक्टूबर – महालय अमावस्ये (अगरतला, बेंगलुरु, कोलकाता)
7 अक्टूबर- लैनिंग्थौ सनमही (इम्फाल) का मेरा चौरेन हौबा
9 अक्टूबर - दूसरा शनिवार
10 अक्टूबर - रविवार
12 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) / (अगरतला, कोलकाता)
13 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) / (अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची)
14 अक्टूबर - दुर्गा पूजा/दशहरा (महानवमी)/अयुत पूजा (अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
15 अक्टूबर - दुर्गा पूजा/दशहरा/दशहरा (विजया दशमी)/(इंफाल और शिमला को छोड़कर सभी बैंक)
16 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (दसैन) / (गंगटोक)
17 अक्टूबर - रविवार
18 अक्टूबर - कटि बिहू (गुवाहाटी)
19 अक्टूबर - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात/(अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि , लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद (अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला)
22 अक्टूबर - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
23 अक्टूबर - चौथा शनिवार
24 अक्टूबर - रविवार
26 अक्टूबर - परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर)
31 अक्टूबर- रविवार
 लगातार दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना और चांदी, जाने आज का भाव

लगातार दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना और चांदी, जाने आज का भाव

मुंबई। वैश्विक बाजार में लौटी रौनक के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 145 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 609 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर लगातार दूसरे दिन सस्ती रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.43 प्रतिशत चढ़कर 1750.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा 1747.70 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। इसी तरह चांदी हाजिर भी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.52 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में नहीं देखा गया। इस दौरान सोना 145 रुपये सस्ता होकर 45911 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 141 रुपये कमजोर होकर 45942 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही चांदी 609 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 60180 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 568 रुपये उतरकर 60441 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
त्योहारी सीजन में इन सभी बैंको ने की सस्ते होम लोन की पेशकश, जानिए डिटेल में

त्योहारी सीजन में इन सभी बैंको ने की सस्ते होम लोन की पेशकश, जानिए डिटेल में

नई-दिल्ली: त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी द्वारा होम लोन दिये जा रहे आकर्षक ब्याज दरों के बीच एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने भी 6.66 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की है।


एलआईसी एचएफएल ने आज ऐलान किया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर दो करोड़ रुपये तक के आवास ऋण पर 6.66 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गयी है।


उसने कहा कि इसके साथ ही जिन ग्राहकों का सिबिल 700 से अधिक है उनके लिए भी आकर्षक पेशकश की गयी है। कंपनी की यह पेशकश 30 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी।

 सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने आज का भाव

सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने आज का भाव

मुंबई। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं मे आई लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 673 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 577 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 1750.86 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.56 प्रतिशत गिरकर 1766.80 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह चांदी हाजिर भी 0.35 प्रतिशत की टूटकर 22.59 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 673 रुपये सस्ता होकर 45999 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 622 रुपये कमजोर होकर 46060 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। साथ ही चांदी 577 रुपये की टूटकर 60603 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 549 रुपये उतरकर 60851 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

 

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, आज के नए भाव जारी

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, आज के नए भाव जारी

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने की चमक लौट आई, सोने के भाव में 23 सितंबर 2021 को फिर गिरावट दर्ज की गई है. इससे सोना 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गया है. वहीं, चांदी के दाम में आज बढ़त देखने को मिली है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 59,583 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.


गोल्ड की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 294 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45 हजार रुपये के नीचे पहुंचकर 45,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे फिर सोने में निवेश का मौका बना है क्यों कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 10,799 रुपये सस्तार मिल रहा है. दरअसल, अगस्त 2020 में गोल्डन ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च 1 स्तधर छुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और ये 1,768 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी के नए दाम
गोल्ड के उलट आज चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पेतिवार को चांदी के दाम 26 रुपये की बढ़त के साथ 59,609 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्री य बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 22.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

गोल्डं में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योेरिटीज के सीनियर एनालिस्टर (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज सुबह फॉरेक्सी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 73.77 के स्त र पर कारोबार कर रहा था. इससे भारतीय बाजारों में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस में कमेडिटी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, फेड रिजर्व ने कहा कि सरकार नवंबर 2021 तक हर महीने की जाने वाली बॉन्ड की खरीदारी घटा सकती है. साथ ही कहा कि ब्यावज दरों में उम्मी द से ज्या दा तेजी के साथ बढ़ोतरी हो सकती है.

Telegram लेकर आया मजेदार फीचर, अब लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो चैट को यूजर्स कर सकेंगे रिकॉर्ड

Telegram लेकर आया मजेदार फीचर, अब लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो चैट को यूजर्स कर सकेंगे रिकॉर्ड

WhatsApp के राइवल कहे जानें वाले मैसेजिंग ऐप Telegram कई नए और बेहद खास फीचर्स लेकर आया है. इन नए फीचर्स के तहत यूजर्स ऐप पर ही लाइवस्ट्रीम और वीडियो चैट्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे. इसके अलावा ऐप में नए चैट थीम्स भी ऐड किए गए हैं. खास बात ये है कि हर थीम डे एंड नाइट वर्जन के साथ अवेलेबल है, यानि यूजर्स नाइट मोड का भी यूज कर सकेंगे.


मिलेंगे खास इमोजी

Telegram की तरफ से एक ब्लॉग के जरिए हाल ही में इन नए फीचर्स का ऐलान किया गया था. नए अपडेट में यूजर्स को खास इमोजी में मिलेंग जो चैट के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएंगे. दिए गए फीचर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे. टेलीग्राम की नई चैट थीम्स को आप एक खास चैट पर अप्लाई कर सकेंगे. साथ ही चैट बॉक्स को भी मनमुताबिक कस्टमाइज कर पाएंगे.


ऐसे करें थीम चेंज

टेलीग्राम की हर थीम में ग्रेडिएंट मैसेज बबल, एनिमेटेड बैकग्राउंड और यूनिक बैकग्राउंड पैटर्न हैं जो यूजर्स को अपनी चैट को सही से सेट करने में हेल्प करते हैं. यूजर्स चैट विंडो पर दिए गए चैट हेडर बॉक्स पर टैप करना होगा. इसके बाद तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करके Change Colors के ऑप्शन पर जाना होगा. इतना करते ही टेलीग्राम चैट बॉक्स की थीम चेंज हो जाएगी. इन लेटेस्ट फीचर्स को यूज करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा.  

सोने की वायदा कीमत में गिरावट, जानिए कितना कम है दाम...

सोने की वायदा कीमत में गिरावट, जानिए कितना कम है दाम...

मुंबई। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में मामूली गिरावट आई। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 46633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9567 रुपये नीचे है। पिछले सत्र में सोना 0.7 फीसदी उछला था और चांदी में 1.2 फीसदी की तेजी आई थी। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 1,775.63 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.2 फीसदी ऊपर 22.74 डॉलर प्रति औंस पर रही। व्यापक प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप होने वाली संभावित मुद्रास्फीति और मुद्रा में गिरावट के खिलाफ सोने को एक बचाव के रूप में देखा जाता है।

दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स सोमवार के 1001.66 टन के मुकाबले मंगलवार को 0.1 फीसदी गिरकर 1,000.79 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल-जून तिमाही में भारत में सोने की मांग 19.2 फीसदी बढ़ी और यह 76.1 टन पर पहुंच गई। पिछले साल महामारी को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट `2021 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग के रुझान` में कहा गया कि कैलेंडर वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में सोने की कुल मांग 63.8 टन थी।

कम खर्च में पूरा होगा बड़े कार का सपना, इस सस्ती 7-सीटर MPV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

कम खर्च में पूरा होगा बड़े कार का सपना, इस सस्ती 7-सीटर MPV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

इंडियन मार्केट में बड़ी और स्पेसियस कारों की डिमांड हमेशा से रही है। हालांकि आमतौर पर लोगों की यह धारणा रहती है कि ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की कीमत उंची होती है। लेकिन यदि आप कम खर्च में बड़ी और 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है।
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी मशहूर एमपीवी कार Triber की खरीद पर इस महीने बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर आप पूरे 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 25,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि इस साल के मॉडल पर महज 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

कैसी है ये एमपीवी:

नई Renault Triber लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में और भी बेहतर हो गई है। इसमें फोन कंट्रोल के साथ माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, ड्राइविंग सीट हाइट एड्जेस्ट, डुअल टोन एक्सटीरियर, LED टर्न इंडिकेटर्स, नए बॉडी कलर दिया गया है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि साइज में औसत होने के बावजूद ये केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करती है।
कंपनी ने इस एमपीवी में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें एंड्रॉएड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए एस AC वेंट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश- बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

 

 ध्यान दें : 1 अक्टूबर से बदल जाएगा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीका

ध्यान दें : 1 अक्टूबर से बदल जाएगा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीका

नई दिल्ली. अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम (Auto debit payment system) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अक्टूबर से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू किए जाने की संभावना है. 

इस नियम के तहत बैंक और पेटीएम-फोन पे (Bank, paytm phone pay) जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स (Digiatl payment platforms) को किस्त या बिल के पैसे काटने (EMI Installment) के पहले हर बार परमिशन लेनी होगी. उन्हें अपने सिस्टम में ऐसे बदलाव करने हैं कि एक बार परमिशन मिलने पर पैसे हर बार अपने आप न कटते रहें.

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने पहले कहा था कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या अन्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) का उपयोग करने वाले रिकरिंग ट्रांसजैक्शन के लिए अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की आवश्यकता होगी.

क्या होता है ऑटो डेबिट सिस्टम?
ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, गैस, एलआईसी या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख को पैसा खाते से अपने आप कट जाएगा. अगर ऑटो डेबिट का नियम लागू हो गया तो आपके बिल पेमेंट करने के तरीके पर असर पड़ेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर ही ऑटो डेबिट से जुड़ा नोटिफिकेशन SMS के जरिए भेजा जाएगा.

पहले भेजा जाएगा मैसेज
नए नियम लागू होने के बाद बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना पड़ेगा. पेमेंट से 24 घंटे पहले रिमाइंडर भेजना होगा. रिमाइंडर में पेमेंट की तारीख और पेमेंट की राशि आदि के बारे में जानकारी होगी. इसमें ऑप्ट आउट या पार्ट-पे का विकल्प भी होगा. 30 सितंबर के बाद और 1 अक्टूबर से यह नियम लागू हो जाएगा.इसके अलावा 5000 से ज्यादा के पेमेंट पर OTP सिस्टम अनिवार्य किया गया है

बैंकिंग फ्रॉड को रोकना है मकसद
RBI ने बैंकिंग फ्रॉड और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए ये गाइडलाइन जारी की थीं. अभी की व्यवस्था के अनुसार डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म या बैंक ग्राहक से एक बार अनुमति लेने के बाद हर महीने बिना किसी जानकारी दिए ग्राहक के खाते से काट लेते हैं. इससे फ्रॉड की संभावना रहती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए ही यह बदलाव किया गया है.
 पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, फटाफट यहां चेक करे नए रेट

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, फटाफट यहां चेक करे नए रेट

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीदों को झटका लगने के बाद आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी दी हैं। दोनों ईंधनों की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक है। बता दें शुक्रवार को लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आते तो 28 रुपये लीटर तक सस्ते होते। 

साल-दर-साल यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 
 सोना 10,000 रुपये से भी अधिक हुआ सस्ता, 60000 रुपये से नीचे आया चांदी का भाव

सोना 10,000 रुपये से भी अधिक हुआ सस्ता, 60000 रुपये से नीचे आया चांदी का भाव

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते 24 कैरेट सोना अब अपने ऑल टाइम हाई रेट 10000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी 16133 रुपये सस्ती हो चुकी है। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को सोना जहां  125 रुपये टूटकर 46185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है तो चांदी 1256 रुपये कमजोर होकर 60000 रुपये किलो से नीचे आ गई है।
 
पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 21 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
त्योहारी सीजन में खाद्य तेल और दाल की कीमतों में हो रहा घटबढ़, देखे भाव

त्योहारी सीजन में खाद्य तेल और दाल की कीमतों में हो रहा घटबढ़, देखे भाव

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में तेजी रहने के बावजूद बीते सप्ताह स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के अलावा दाल की कीमतों में घटबढ़ रही जबकि गेहूं, गुड़ और चीनी 50 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई।


तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 109 रिंगिट उछलकर 4520 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 56.55 सेंट प्रति पाउंड रहा।


वैश्विक बाजारों की तेजी के बावजूद उठाव मजबूत रहने से बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में घटबढ़ देखी गई। सरसों तेल 512 रुपये, मूंगफली तेल 293 रुपये और वनस्पति तेल 148 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गये जबकि मांग फिसलने से सूरजमुखी तेल 367 रुपये, सोया रिफाइंड 147 रुपये और पाम ऑयल 146 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गये। सप्ताहांत पर सरसों तेल 19633 रुपये, मूंगफली तेल 18095 रुपये, सूरजमुखी तेल 17215 रुपये, सोया रिफाइंड 15897 रुपये, पाम ऑयल 12967 रुपये और वनस्पति तेल 14286 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।