रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रहे बेमौसम बारिश के चलते रबी फसल, उद्यानिकी फसलों व अन्य हानियों पर चिंता व्यक्त करे हुए कहा है कि कोविड-19 के चलते व सालभर से गतिविधियां बंद होने के चलते किसान पहले ही आर्थिक मार झेल रहे थे, रही सही कसर इस बेमौसम बारिश ने पूरा कर दी है। रबी की धान सहित सभी फसलें तैयार होने के बाद खेत एवं कोठार में पूरी तरह बर्बाद हो गई। उद्यानिकी की सब्जीयों सहित फलों की फसले समाप्त हो गई है। आपदा के इस काल में छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बेमौसम बरसात से किसान बर्बाद हो गए हैं। किसानों को 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान का शब्जबाग दिखाने वाली सरकार ने किसानों को पहले ही बदहाल कर रखा है। आज किसानों के धान को 1200 रूपये 1300 रूपये प्रति क्विंटल में कोई खरीदने वाला नहीं है। उपर से फसल की बर्बादी ने किसानों को तोड़ दिया है। सरकार तत्काल पूरे प्रदेश में युद्धस्तर पर सर्वे कर किसानों को राहत राशि एवं मुआवजा प्रदान करें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है। किसानों को धान का पैसा जो `राजीव अन्याय योजना` के तहत सरकार के पास जमा है उसे 4 किस्त के बजाय किसानों को 1 किस्त में दिया जाए, जिससे इस आपदा के काल में यह राशि किसानों के काम आ सके।
श्री अग्रवाल ने कहा कि किसानों के खरीब का धान नहीं बिका है। कोविड प्रभावित व अन्य गरीब किसानों का धान औने-पौने दाम में कोचियों को बेचना पड़ रहा है। अतः सरकार पूरे प्रदेश भर के मंडी को चालू कर किसानों की धान खरीदी की व्यवस्था करें।
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता आज राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने पहुंचे। दरअसल, विपक्ष के नेताओं ने आमने-सामने की बैठक करने का वक्त सरकार से मांगा था। सरकार की तरफ से 12 मई को वर्चुअल मीटिंग का वक्त दिया गया। इससे नाराज विपक्ष सोमवार को राजभवन पहुंचा और प्रदेश सरकार की कमियां गिनवाई।
राज्यपाल से भाजपा नेताओं ने ये मांग की है कि आगामी 6 महीने में प्रदेश की 1 करोड़ 30 लाख जनता का टीकाकरण किया जाना, इसकी तैयारी है ये काम कैसे होगा इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर सरकार लिखित में जानकारी दे। इस मुलाकात के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, श्रीचंद सुंदरानी व शिवरतन शर्मा मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद अब राज्यपाल ने भाजपा को इस मामले में सरकार से चर्चा के बाद उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुझे हैरानी है कोविड के मुद्दे पर सरकार से मिलने का वक्त मांगने पर नहीं दिया गया। फेस टू फेस विपक्ष से बात करने में मुख्यमंत्री बघेल डरते हैं। हमने उन्हें समय देने के लिए पत्र भेजा तो 4 दिन बाद 12 मई को वर्चुअल मीटिंग का वक्त दिया ये तो विपक्ष का अपमान है। राज्यपाल से मिलकर हमने यही बताया कि इस सरकार का मुखिया विपक्ष से कैसा व्यवहार करता है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि सरकार को आमने- सामने की मीटिंग में क्या दिक्कत है, वर्चुअल बैठक में कभी लिंक नहीं मिल पाती, कभी पूरे विस्तार से बात नहीं हो पाती। हम भी वर्चुअल बैठक करते हैं मगर जब लोग ज्यादा हों तो करते है। 5 से 10 लोगों की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो सकता है। हम सरकार को सुझाव देना चाहते हैं इस महामारी के समय में विपक्ष की सही भूमिका निभा रहे हैं मगर सरकार को इससे मतलब नहीं।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुचारू रूप से निपटने हेतु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिला और भूपेश सरकार की असफल नीतियों से प्रदेश में फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी एवं सुझाव दिए। pic.twitter.com/ACcoDzdIp7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 10, 2021
रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के जरूरतमंद लोगों को लगातार दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है । आज भी शहर में दो और मंडल पुरानीबस्ती मंडल व तेलीबांधा मंडल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की वर्चुअल उपस्थिति व मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अर्चना शुक्ला द्वारा दीनदयाल रसोई का रसोई का उद्घाटन किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दोनों रसोई के साथ भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर में 10 स्थानों से भोजन वितरण का कार्य कर रहा है। इन सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हेल्प डेस्क के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ,दवाइयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मरीजों की आवश्यकता के अनुसार सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मानवसेवा ही राजनीति का प्रथम और अंतिम लक्ष्य होना चाहिए ।
रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आज इस महामारी के दौरान हमारे सभी कार्यकर्ता जनसेवा हेतु लगातार लगे हुए हैं और निश्चित रूप से इस कोरोना महामारी को हराने में कामयाब होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, अंजय शुक्ला ,पार्षद मनोज वर्मा,ममता साहू ,सीमा साहू ,हरीश ठाकुर,पार्षद रोहित साहू, अकबर अली जी,अभिषेक तिवारी, राज गायकवाड़ उपस्थित थे ।
कोलकाता, बीजेपी ने नंदीग्राम से विधायक और कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है. शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 1,956 वोटों से मात दी थी.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि आज पश्चिम बंगाल के नव निर्वाचित बीजेपी विधायक दल की बैठक में नंदीग्राम से विजयी हुए शुभेंदु अधिकारी को सर्वानुमति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और महामंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. कुल 292 सीटों में से टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की है. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के खाते में 77 सीटें गई है. वहीं दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली, एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टल गया है. सीडब्ल्यूसी ने कोरोना की लहर की वजह से ये फैसला लिया है. हालांकि पहले से तय डेडलाइन के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में जून में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया. चुनाव समिति के कार्यक्रम के मुताबिक 23 जून को अध्यक्ष का चुनाव करवाने का प्रस्ताव केसी वेणुगोपाल ने दिया.
लेकिन अशोक गहलोत ने कोरोना की भयावह स्थिति का हवाला देकर कहा कि ऐसी हालात में फिलहाल चुनाव करवाना ठीक नहीं होगा. गहलोत की बात का समर्थन गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे 'असंतुष्ट' नेताओं ने सबसे पहले किया. जबकि असंतुष्ट नेताओं के G-23 ने ही पिछले साल अध्यक्ष का चुनाव करवाने की मांग रखी थी.
जनवरी में कांग्रेस ने एलान किया था कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद जून के अंत तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लेकिन जून का डेडलाइन आगे खिसकाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आगे कब होगा यह फिलहाल तय नहीं है.
Elections for Congress President further postponed. Due to #COVID19 situation, it has been decided in CWC meet to postpone it as it won't be correct to hold elections in this scenario. In last CWC meet, Central Election Authority had proposed 23rd June as the poll date: Sources pic.twitter.com/Rj42TXykCr
— ANI (@ANI) May 10, 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय विस्टा परियोजना को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर हैं। कांग्रेस और कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं, और सुझाव दिया है कि सभी संसाधनों को कोविड महामारी से लड़ने के लिए रखा जाना चाहिए। भारत में कोरोना का कहर लगातार बरकरार हैं वहीं देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी है। इस बीच इस प्रोजेक्ट पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि `देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए!` इससे पहले केंद्रीय विस्टा परियोजना को `आपराधिक अपव्यय` करार देते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार से लोगों के जीवन पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
राहुल ने कहा, `सेंट्रल विस्टा आपराधिक अपव्यय है। लोगों के जीवन को केंद्र में रखिए, न कि नया घर पाने के लिए अपने अंधे घमंड को।` राहुल गांधी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इससे पहले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने सरकार द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ पैनल को सूचित किया कि महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत प्रधानमंत्री आवास का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा।
सीपीडब्ल्यूडी , जो परियोजना डेवलपर है, ने विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) को सूचित किया था कि संसद भवन का विस्तार और एक नया संसद भवन का निर्माण नवंबर 2022 तक होगा और प्रधानमंत्री आवास का निर्माण दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। पर्यावरण मंत्रालय ने मौजूदा संसद भवन के विस्तार और नवीनीकरण के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है, जो कि 13,450 करोड़ रुपये के सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है।
ऑक्सीजन कमी के कारन कोरोना मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री से समय मांगा था। मुख्यमंत्री ने तत्काल भाजपा के प्रस्ताव को स्वीकार कर वर्चुअल बैठक का समय भी दे दिया, लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री से वन-टू-वन चर्चा के लिए वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
मुख्यमंत्री के वचुर्अल बैठक के प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री जब कुछ अफसरों के साथ प्रतिदिन बैठक कर रहे हैं। ऐसे नेता प्रतिपक्ष समेत पांच सीनियर नेताओं के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री का वचुर्अल बैठक करने का प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है। प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के साथ वन-टू-वन मीटिंग चाहता है।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान राजीव किसान न्याय योजना के नाम पर फिर क़िश्तों में दिये जाने के पर कड़ा एतराज़ जताया है। श्री कौशिक ने कहा कि किसानों को पहली किश्त दिए जाने की यह घोषणा इस भयावह कोरोना काल में किसानों के साथ घोर अन्याय है, क्योंकि इस सबसे अधिक कठिन दौर में भी किसानों को उनके अपने ही किश्तों में भुगतान करके सरकार न केवल किसानों के पुरुषार्थ और स्वाभिमान को ठेस पंहुचा रही है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि न्याय योजना के नाम पर किसानों के साथ फिर से धोखा हुआ है। सत्ता प्राप्ति से पूर्व कांग्रेस ने कहा था कि 2500 रुपये प्रति क्विंटल हिसाब से किसानों को उनकी धान की उपज का भुगतान किया जाएगा लेकिन जब सत्ता प्राप्ति हुई तो किसानों को उतनी राशि को भुगतान ही नहीं हुआ है, जो किसानों के साथ छलावा है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपसमिति प्रथम क़िश्त देने की बात कह रही है, यह किसानों के साथ पूरी तरह से धोखा है। कोरोना संक्रमण के इस पीड़ाकाल में किसानों को बुनियादी ज़रूरतों के लिए पैसे की ज़रूरत है। अत: किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त राशि दी जानी चाहिये ताकि किसानों की मदद हो सके। श्री कौशिक ने कहा कि आज किसान कोरोना काल की दूसरी भयावह लहर के दौर में अपने सबसे कठिनतम दिन गुजार रहा है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपने ‘दिल्ली-दरबार’ के ‘परिवार’ की भक्ति-वंदना नहीं छूट रही है, यह प्रदेश के किसानों के लिए सबसे दु:खद स्थिति है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के किसानों को तो अपनी मेहनत की राशि की पहली क़िश्त पाने के लिए भी अभी और 15 दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा, जबकि प्रदेश सरकार को ‘परिवार-भक्ति’ छोड़कर किसानों के प्रति संवेदनशील से कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के नाम पर न्याय योजना घोषित कर प्रदेश सरकार किसानों के पैसों का अलग- अलग किश्तों में भुगतान कर अन्याय कर रही है। समय आने पर किसान कांग्रेस और उसकी सरकार को इसका क़रारा ज़वाब देंगे।
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने दुर्ग संभाग के बालोद में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थी युवतियों से रकम की मांग किए जाने के सामने आए मामले को लेकर इसे प्रदेश सरकार की बदनीयती और भ्रष्ट नीतियों का बेनक़ाब होना बताया है। श्री साहू ने कहा कि इस मामले ने भी साफ़ कर दिया है कि प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ का नारा महज़ चुनावी ढोल था जिसकी पोल अब खुलती जा रही है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और प्रदेश सरकार ने कमीशनखोरों को सत्तावादी संरक्षण प्रदान कर प्रदेश को लूटने के लिए खुला छोड़ दिया है जो प्रदेशभर में जी-भरकर ‘वसूली’ करने में लगे हैं। श्री साहू ने कहा कि अभ्यर्ती युवतियों की मदद के नाम पर की जा रही इस तरह की वसूली तत्काल बंद की जाए अन्यथा भाजयुमो को सड़क की लड़ाई लड़ने उतरना पड़ेगा। एक तो प्रदेश सरकार बेरोज़गारों के साथ धोखाधड़ी करके उन्हें निराशा के गर्त में धकेल चुकी है, ऊपर से उन्हें रोज़गार तो दूर, बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर एक धेला तक नहीं दिया गया है। अब नौकरी के नाम पर उनसे वसूली का यह सिलसिला चलाया जा रहा है। श्री साहू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने इस तरह रकम की मांग किए जाने से इंकार करने की रस्म अदायगी ज़रूर की है, पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
रायपुर ! वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर आज युवा वर्ग बहुत ही निराश और हताश है.18 से 44 वर्ष के लोगों में होने वाले टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफ़ी उत्साह था । .बहुत ही उम्मीद और आशा के साथ आज पूरे शहर भर से वैक्सीन लगवाने लोग चंगोराभाटा के सांस्कृतिक केन्द्र में पहुँचे। मगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछने पर बताया गया कि मात्र 200 वैक्सीन सामान्य वर्ग के लोगों के लिए यहाँ पर आया है 200 वैक्सीन BPL कार्ड धारकों के लिए और 200 वैक्सीन अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए यहाँ पर उपलब्ध है । आज सेंटर में अंत्योदय के मात्र 16 वैक्सीन लगे .BPL के 180 लोगों को व्वैक्सीन लगे हैं .और सामान्य वर्ग के पूरे डोस एक बजे तक समाप्त हो चुके थे .। और ऐसे ही स्थिति पूरे शहर के नगर निगम क्षेत्र में है । मैं शासन प्रशासन हैं से करबद्ध प्रार्थना करती हूँ कि इतने उत्साह और उम्मीद के साथ लोग वेकसीनेशन करवाने आ रहे हैं । लोग कोरोना से डरे हुए हैं अपनी जान बचाने की उनको चिंता हो रही है ।जान बचाना सबके लिए ज़रूरी है ।अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो जो वैक्सीन उपलब्ध हैं कम से कम उन्हें स्टोर करके रखने के बजाय युवा वर्ग को लगा दिया जाये । कोरोना व मौत लाल, पीला, नीला कार्ड देखकर नहीं आती है । एक ओर पाँच सौ लोगों की लाइन लगी है उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है और दूसरी ओर उपलब्ध वैक्सीन को बचा कर रख लिया जा रहा है यह कहाँ का न्याय है। और इसकी परिणति लोगों में वर्क के रूप में सामने आ रहा है प्रशासन की व्यवस्था निकट भविष्य में वर्ग संघर्ष को जन्म दे सकती है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल निवेदन करती है कि हाई कोर्ट के निर्देश के परिपेक्ष में ऐसी व्यवस्था करें जिससे जनता में आपसी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न ना हो और जो वैक्सीन उपलब्ध है उनका समुचित उपयोग किया जाये.।
रायपुर । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार रेडियो कार्यक्रम `हमर ग्रामसभा` की 9 मई को 41वीं कड़ी प्रसारित की जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव आकाशवाणी रायपुर से हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। वे कार्यक्रम में कोविड-19 से बचने के उपायों और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताएंगे। कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलो हर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।
रायपुर, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद भड़की हिंसा पर चुप भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को कांग्रेस ने घेरा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पूछा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा और हिंसा से हुई मौत पर चुप क्यों है? बंगाल में हुई हिंसा और उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर न्याय मांगने में भाजपा भेदभाव क्यों कर रही है?भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने जिस प्रकार बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में पोस्टर लेकर धरना दिए हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही एवँ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की वही मांग यूपी में हुई हिंसा की घटना के लिए क्यो नही करते ?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंसा कही भी हुई असहनीय एवं पीड़ादायक है और हिंसा में शामिल लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये है। केंद्रीय गृह मंत्री को बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा की घटना को संज्ञान में लेना चाहिए और वहां भी जांच दल भेजकर पूरे मामले की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए और हिंसा रोकने में असफल योगी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।एक बार और भारतीय जनता पार्टी यूपी के हिंसा में मौन रहकर अपने लाशों के राजनीति करने के चरित्र को ही आगे बढ़ाया है उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसा में दर्जनों जाने गई है पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है उत्तरप्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में और आम जनता की जान माल की रक्षा करने सुरक्षा देने में असफल है।कोरोना महामारी संकटकाल में मोदी योगी सरकार के मनमानी हटधर्मी और नाकामी के चलते 2000 से अधिक लोगों की अब तक की मौत हो चुकी है ऑक्सीजन दवाई बेड के लिए लोग तरस रहे हैं दुर्भाग्य की बात है ऐसे संकट समय में जब आम जनता पीड़ितों को मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर दवाई की मदद कर रही है योगी सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है यह अमानवीय कृत्य भाजपा शासित राज्य में हो रहा है।
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने रायपुर में हो रहे कच्ची शराब तस्करी पर चिंता जाहिर की है । उन्होंने कहा कि जब रायपुर जिले में पूर्ण लाक डाउन है। तो यहां कच्ची शराब कैसे पहुंच रही हैं। इसपर दुर्भाग्य जनक बात यह है कि यह कच्ची शराब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बन रही है और वहां से सीमा लगा होने के कारण रायपुर जिले में सप्लाई हो रही है। इससे कहीं ना कहीं इस आशंका को बल मिलता है कि है कि इसके पीछे प्रशासन, राजनीतिक दबाव में ढिलाई बरत रही है।
उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या लॉक डाउन सिर्फ गरीबों के लिए है। प्रशासन घूम घूम कर छोटे छोटे व्यापारियों के ऊपर फाइन कर रही है। लेकिन शराब कोचिंयो के ऊपर कारवाई की कोई सूचना नहीं मिलती। प्रदेश में कच्ची शराब पीने के कारण मौत की भी खबर आई है । क्या प्रशासन रायपुर में ऐसी किसी घटना का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि रायपुर में दूसरे राज्यों की शराब तक मिल चुकी है पिछली लाक डाउन में वीआईपी रोड में शराब के कारण गोलीकांड जैसी घटना भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लगता है लॉक डाउन सिर्फ गरीबों के लिए है । शराब कोचियों की तो अभी भी चांदी है।
पुनः अवसर है सरकार की इच्छाशक्ति हो तो शराब बंदी हो सकती है
भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अब पुनः अवसर है अगर इस सरकार की इच्छाशक्ति हो तो शराब बंदी लागू हो सकती है। भाजपा जब-जब शराबबंदी की मांग करती है तो कांग्रेसी सरकार कहती है हम अचानक शराबबंदी लागू नहीं करेंगे। आज 1 महीने से लॉक डाउन के कारण शराब दुकान बंद है। इस अवसर को अवैध रूप से शराब की कमाई का जरिया बनाने के बदले सरकार चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी प्रारम्भ कर सकती है।
भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि वह बिना किसी दबाव में आए शहर में कच्ची व अवैध शराब की तस्करी रोके। वरना किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
रायपुर, रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि ,निगम प्रशासन की अनदेखी व संवेदनहीनता के चलते आम जनता को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । अत्यंत क्षोभ का विषय है कि कोरोना महामारी के विपरीत समय में पिछले 2 महीने से निराश्रित ,विधवा व दिव्यांग पेंशन राशि जरूरतमंदों को प्राप्त नहीं हो पा रहा हैं और उनके सामने राशन एवं दवाई की समस्या आ रही है। और इसके लिए निगम के जिम्मेदार अधिकारी राज्य सरकार के बैंक बंद करने के आदेश को दोष दे कर इस महीने एक साथ 2 महीने की पेंशन राशि वितरित करने की बात कर रहे हैं। और विगत 2 महीनों में जरूरतमंदों को होने वाली परेशानी पर चुप्पी साध लेते हैं।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया है कि नगर निगम रायपुर अपने मूल कार्यों की अनदेखी कर रही है । वर्तमान में राशन दुकानों में कार्डधारकों को 2 दो महीने का राशन दिया जा रहा है । जब इनकी व्यवस्था हो रही है तो उनकी तुलना में तो पेंशनधारियों की संख्या नगण्य हैं । जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में आपात स्थिति में भुगतान के लिए निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके नगर निगम की ओर से इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जाना निंदनीय हैं । उन्होंने नगर निगम महापौर से यह माँग करते हैं कि इस दिशा में पहल करते हुवे पेंशनधारकों को जल्द से जल्द उनका पेंशन दिलवाया जाए।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विभिन्न स्तर पर विभागों का गठन किया है।
जिला कार्यालय निर्माण हेतु - प्रभारी सुभाष राव, सदस्य - राजेश मूणत, विकास महतो।
कार्यालय आधुनिकीकरण एवं रख रखाव हेतु - प्रभारी सुभाष राव, सदस्य - भूपेन्द्र सवन्नी, श्रीनिवास राव मद्दी।
ग्रंथालय एवं ई-ग्रंथालय के लिए - प्रभारी संतोष पाण्डेय, सदस्य - अशोक बजाज, पंकज झा, दीपक म्हस्के।
स्वच्छ भारत अभियान के लिए - प्रभारी शंभू गुप्ता, सदस्य - अजय गोयल, प्रबोध मिंज, राजेश सिंह, संग्राम सिंह राणा।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं - प्रभारी अंजय शुक्ला, सदस्य - श्रीमती चंपादेवी पावले, डाॅ. नंदकुमार अग्रवाल, अजय तिवारी, श्रीमती संध्या परगनिया, सुश्री मोना सेन, श्रीमती प्रियदंबा सिंह जुदेव।
नमामि गंगे - प्रभारी अशोक राजपूत, सदस्य - कमलेश ठोकने, जितेन्द्र वर्मा, बी. जयराम।
राष्ट्रीय सदस्यता अभियान - प्रभारी किरण देव, सदस्य- श्रीनिवासराव मद्दी, प्रबल प्रताप सिंह, राकेश यादव, निरंजन सिंहा, जोगेश लाम्बा।
राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान - प्रभारी नारायण चंदेल, सदस्य - चंदूलाल साहू, कोमल जंघेल, लच्छूराम कश्यप, श्रीमती पूजा विधानी।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण महाभियान - प्रभारी दीपक पटेल, सह प्रभारी अवधेश जैन, सदस्य - संजय पाण्डे, प्रशांत सिंह ठाकुर, अनिल केशरवानी।
सुशासन और केन्द्र-राज्य समन्वय विभाग - प्रभारी अरूण साव, सदस्य - सच्चिदानंद उपासने, मोतीलाल साहू, अभिषेक सिंह।
नीति अनुसंधान विभाग - प्रभारी प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सदस्य - अमर अग्रवाल, रामविचार नेताम।
मीडिया विभाग - प्रभारी नलिनीश ठोकने, सदस्य - पंकज झा, मुकेश शर्मा, अमित चिमनानी, राम त्रिपाठी।
मीडिया संपर्क विभाग - प्रभारी रसिक परमार, सदस्य -, संजय श्रीवास्तव, नरेशचंद्र गुप्ता, केदार गुप्ता।
राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग - प्रभारी शिवरतन शर्मा, सदस्य - अजय चंद्राकर, संतोष पाण्डेय, केदार कश्यप।
राष्ट्रीय कार्यक्रय एवं बैठक विभाग - प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, सदस्य - विजय शर्मा, रजनीश सिंह, डाॅ. अजय राव।
डाॅक्यूमेंटेशन एवं ग्रंथालय विभाग - प्रभारी अनुराग सिंहदेव, सदस्य - ओपी चैधरी, अमित चिमनानी।
आपदा राहत और सहायता विभाग - प्रभारी लोकेश कावड़िया, सदस्य - प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जयंती पटेल, किशोर महानंद, प्रीतेश गांधी, संजूनारायण ठाकुर, अमरजीत छाबड़ा।
अध्यक्षीय कार्यालय, प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग - प्रभारी राजेश शर्मा, सदस्य - अशोक पाण्डेय, इन्दजीत सिंह गोल्डी।
प्रचार-प्रसार निर्माण विभाग - प्रभारी छगनलाल मूंदड़ा, सदस्य - राजेश मूणत, आशीष अग्रवाल।
ट्रस्ट समन्वय विभाग - प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, सदस्य - सुभाष राव।
चुनाव प्रबंधन विभाग - प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, सदस्य - अमर अग्रवाल, रामप्रताप सिंह, केदार कश्यप।
चुनाव आयोग संपर्क विभाग - प्रभारी नरेशचंद्र गुप्ता, सदस्य - राजकुमार शुक्ला, जयप्रकाश चंद्रवंशी।
कानून और विधि विषय विभाग - प्रभारी मोहन पवार, सदस्य - आशुतोष कछवाहा, केशव गुप्ता, सुभाष पाण्डेय, अनिल गोयल।
पार्टी पत्रिकाएं एवं प्रकाशन विभाग - प्रभारी पंकज झा, सदस्य - राजेश मूणत, ओ.पी. चैधरी।
सोशल मीडिया प्रबंधन विभाग - प्रभारी पंकज झा, सदस्य - दुर्गेश सिंह, राकेश चंद्राकर।
विदेश संपर्क विभाग - प्रभारी चंद्रशेखर साहू, सदस्य - सोमेश पाण्डेय, ललित सिंघानिया, कैलाश गुप्ता।
आजीवन सहयोग निधि विभाग - प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, सदस्य - राजीव अग्रवाल, नंदन जैन
आईटी विभाग - प्रभारी दीपक म्हस्के, सदस्य - मितुल कोठारी, आदित्य कुरिल, मनु नाहर।
एफ.पी.ओ (कृषि उत्पादक कंपनी) - अशोक बजाज, संदीप शर्मा, निर्मल सिन्हा।
वन धन योजना - महेश गागड़ा सत्यानंद राठिया।
पोषण आहार - श्रीमती हर्षिता पाण्डेय श्रीमती चन्नी वर्मा
पर्यावरण - गणेश शंकर मिश्रा
समरसता - प्रहलाद रजक
कुटुम्ब प्रबोधन - रूपनारायण सिन्हा
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किए जाने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार 7 मई को प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाने का निर्णय किया हैं भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध करेंगे और शुक्रवार 7 मई को ब्लैक डे के रूप में मनाएंगे। भाजयुमो कार्यकर्ता भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रोके जाने और 45 से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण में उदासीनता व अव्यवस्था के खिलाफ पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग करेंगे। भाजयुमो कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान में लगातार विफल प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फ़ोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ता अपनी डीपी भी ब्लैक कर सांकेतिक विरोध दर्ज करेंगे।
रायपुर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर को पत्र लिखकर किया सवाल की समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि आपके सौ लोगों की टीम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ करेगी ।भाजपा पार्षद दल यह जानना चाहती है ये मेयर की टीम क्या होती है ? यह सौ लोग जो मेयर की टीम है क्या वह प्रशिक्षु लोग हैं ?इनके पास डिग्री क्या है? कोविड लक्षण वाले लोगों की टेस्टिंग ,किट की कमी के कारण हो नहीं पा रहा है..क्या इनका रोज़ कोविड टेस्टिंग होगा..? क्या रायपुर कलेक्टर ने आप को इस के लिए परमिशन दिया है? अगर महापौर की सौ लोगों की टीम हैं तो सरकार के कितने लोगों की टीम है ?स्वास्थ्य विभाग CMHO क्या कर रही है ?
मेयर का पद संवैधानिक होता है.क्या MIC से प्रस्ताव कर इस टीम का गठन किया गया है.
इस प्रकार शहर की जनता को बेवकूफ मत बनाइये..आप बड़े लोग है..आप लोगों का सब इंतज़ाम हो जाता है..लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही है..गरीब जनता वैसे ही परेशान है .उनकी सुनने वाला कोई नहीं है..उन्हें और मत परेशान करिये और राजनीतिक लोकप्रियता पाने के चक्कर में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिये .
रायपुर, राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर, बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले के विरोध में भाजपा रायपुर जिला द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया ।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की लोकतंत्र के पर्व के बाद यह लोकतंत्र की हत्या है । उन्होंने कहा कि विजय से विनम्रता आती है परंतु ममता में नम्रता नहीं आई। चुनाव के दौरान लगभग 150 के आसपास कार्यकर्ताओं की हत्या हुई । अब चुनाव के बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले जारी हैं। उन्होंने राज्यपाल व चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमके की निंदा की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव में विजय और पराजय एक सिक्के के दो पहलू हैं । परंतु उसके बाद लोकतंत्र का माखौल उड़ाकर टीएमसी के लोग जो भाजपा कार्यकर्ताओ पर हमले कर रहे हैं। यह निंदनीय है। पश्चिम बंगाल ने देश के सामने का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिससे प्रजातंत्र की नीव हिल गई है। उन्होंने सभी राजनीतिक दल से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करने का साहस दिखाएं।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह हमला भाजपा कार्यकर्ताओं पर नही बल्कि लोकतंत्र की आस्थाओ पर हमला है। उन्होंने मांग की है टी एम सी के गुंडों को सलाखों के पीछे डाला जाय। उन्होंने बंगाल में हमलों में मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस ने कहा ममता बनर्जी की व्यक्तिगत हार की खीज वे भाजपा पर हमले करवा कर निकाल रही है।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भाजपा एकात्म परिसर में धरने पर दिलीप सिंह होरा, अकबर अली, अनुराग अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, गुंजन प्रजापति उपस्थित थे। रायपुर जिले के पदाधिकारी रमेश सिंह ठाकुर,सुभाष राव, छगन मूंदड़ा, अमित साहू, मिनल चौबे, विकास मरकाम, अन्जय शुक्ला, दीपक महसके, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, किशोर महानंद,डॉ.सलीम राज, केदारनाथ गुप्ता, चन्नी वर्मा, लोकेश सहडिया, सुभाष तिवारी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, नरेश गुप्ता, सावित्री जगत, मनीषा चंद्राकर, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, श्यामा चक्रवर्ती, आसू चंद्रवंशी, ललित जयसिंह, अमरजीत छाबड़ा, खेम कुमार सेन, गोपी साहू, हरीश सिंह ठाकुर, मुरली शर्मा, संजय तिवारी, योगी अग्रवाल, रमेश मिराघनी, राजेश पाण्डेय, जीतेन्द्र गोलछा, दिना डोंगरे, ज्ञानचंद चौधरी, राजीव मिश्रा, राजीव चक्रवर्ती, राजकुमार राठी, चंद्रेश शाह, वंदना राठोड, हंसराज विश्वकर्मा, अनूप खेलकर, अर्चना शुक्ला, गोरेलाल नायक, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, बी.श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, जीतेन्द्र धुरंधर, होरीलाल देवांगन, रविन्द्र सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, मुकेश पंजवानी, प्रवीण कुमार देवड़ा, सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, मोती लाल साहू, , नन्द कुमार साहू, रसिक परमार, रश्मि शर्मा, सुरेन्द्र पाटनी, जयप्रकाश चंद्रवंशी, प्रदीप सिंह, बजरंग ध्रुव, सीमा साहू, सुनील चौधरी, महादेव नायक, जस्सी रंधावा, अजय सोनी, असगर अली, आलोक शर्मा, दिनेश सुंदरानी, तरुण सोनू यादव आदि सभी कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर धरना देकर विरोध जताया | 5 बजे धरने के उपरांत हमले में शहीद हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को 2 मिनट मोन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई |
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान का आज निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ के चातुर्थ विधानसभा में सदस्य निर्वाचित होकर उपाध्यक्ष चुने गए थे।
उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि दी है।
अपनी शोक सन्देश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान मृदुभाषी, मिलनसार, कुशल प्रशासक और संवेदनशील जन प्रतिनिधि थे। अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने सदैव मूल्यों की राजनीति की एवं इसके माध्यम से प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में अपना विशेष मुकाम हासिल किया है। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। डॉ. महंत ने बद्रीलाल दीवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि बद्रीधर दीवान पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और बिलासपुर के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां आज शाम उनका निधन हो गया।
मैंने पहले ही कहा था कि @bhupeshbaghel जहाँ-जहाँ चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस जरूर हारती है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 2, 2021
बिहार, यूपी (अमेठी) के बाद असम में भी यह बात एक बार फिर साबित हुई।
कांग्रेस के झूठे वादे और झूठी गारंटियों को भी जनता ने नकार दिया।