रायपुर । जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के नजदीक आने के साथ ही जय व्यापार पैनल की ताकत और बढ़ गई है। पैनल का प्रचार- प्रसार अभियान इन दिनों जोरों पर है, इसी कड़ी में बेमेतरा जिले से आज एक खुशखबरी सामने आई। जिसके तहत जिले के दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने नाम वापसी के पश्चात जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों ही प्रमुख पैनल के प्रत्याशियों द्वारा अब जय व्यापार पैनल के पक्ष में प्रचार कर समर्थन की अपील की जाएगी।
पैनल से प्रदेश मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल इस चुनाव में पूरी मजबूती के साथ मैदान में खड़ा हुआ है और प्रदेश के सभी व्यापारियों का हमें जोरदार समर्थन मिल रहा है। वहीं बेमेतरा जिले से जय व्यापार पैनल एवं व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों द्वारा निजी कारणों से नाम वापसी कर ली गई थी, जिसके पश्चात आज सभी प्रत्याशियों ने लिखित रूप से जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान करते हुए पैनल के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा की। श्री दुग्गड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान जय व्यापार पैनल से उपाध्यक्ष प्रत्याशी हेतु केशवदास मोटवानी एवं मंत्री प्रत्याशी हेतु अजय ठाकुर के नामों की घोषणा की गई थी। वहीं व्यापारी एकता पैनल से चंदन सोनी ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। एवं सहयोगी बंटी अरोरा एवं संजय गुप्ता इन सभी प्रत्याशियों ने निजी कारणों के चलते चुनाव से नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद आज सभी प्रत्याशियों ने जय व्यापार पैनल के कार्यालय में आकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए पैनल के पक्ष में प्रचार करने का ऐलान किया।
रायपुर | जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) मशीनरी डिवीजन के यूनिट हेड अरविंद तगई ने आज कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि हमारा मूल्य है।
पढ़ें : जब संकरी गली में नहीं जा पाई कार तो मंत्री डॉ. डहरिया स्कूटी चलाते पंहुचें लोगों के द्वार
स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए प्लांट के साथ-साथ गृह और सड़क सुरक्षा भी हमारी नीतियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जेएसपीएल कर्मचारियों के साथ-साथ सामुदायिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अरविंद तगई आज राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के शुभारंभ के अवसर पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।
पढ़ें : चुनाव जो ना करवाए वो कम है, अब प्रियंका गाँधी ने किया ये काम...
जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री तगई ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन में जागरूकता न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम को विस्तार देते हुए जेएसपीएल 1 से 8 मार्च तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसके तहत मुख्य रूप से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तौर-तरीकों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
पढ़ें : BIG BREAKING : राजधानी में 5 अप्रैल तक लागू हुआ धारा 144, देर रात्रि प्रशासन ने जारी किया आदेश
श्री तगई ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत हम उन सेनानियों का भी अभिनंदन करते हैं। जिनके कारण हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। यह उन बलिदानियों को समर्पित है। जिन्होंने अपना रक्त देकर देश की सुरक्षा की। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी हम धन्यवाद देते हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। 4 मार्च 1966 को नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना के बाद से ही हमारा देश राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहा है और जीवन के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जेएसपीएल राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मना रहा है।
पढ़ें : बड़ी खबर: ईटा भट्टा गिरने से एक महिला और बच्चे की दर्दनाक मौत
इस सप्ताह जेएसपीएल सुरक्षा नारा लेखन, सुरक्षा पोस्टर चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता, शून्य क्षति प्रबंधन, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। नुक्कड़ नाटक का आयोजन 8 मार्च की शाम जेएसपीएल प्रांगण में स्थित हेरिटेज पार्क में होगा। इन कार्यक्रमों का आयोजन अरविंद तगई के नेतृत्व में गठित एक कमेटी की देखरेख में होगा। जिसमें मुकेश तिवारी, सुनील गुप्ता, सूर्योदय दुबे और शैलेंद्र कुमार प्रसाद सदस्य बनाए गए हैं। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अगर आप मार्च के महीने में अपने बैंक से संबंधित कार्यो को निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इस महीने 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दरअसल मार्च महीने में महाशिवरात्री और होली के त्योहार भी हैं इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. आइए एक नजर डालते हैं मार्च महीने में किस-किस दिन बैंकों में हॉलीडे रहेगी.
मार्च के महीने में इन तारीखों पर रहेगी बैंकों में छुट्टी
5 मार्च 2021- इस दिन चापचर कुट की वजह से मिजोरम में बैंकों का अवकाश रहेगा.
7 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों में हॉलीडे रहेगी.
11 मार्च 2021- महाशिवरात्री की वजह से इस दिन गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, झारखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश राज्यों में बैंकों में हॉलीडे रहेगी.
13 मार्च 2021- दूसरा शनिवार होने की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
14 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों में हॉलीडे रहेगी.
21 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 मार्च 2021- इस दिन बिहार दिवस है. इस वजह से केवल बिहार राज्य में ही बैंकों में हॉलीडे रहेगी.
27 मार्च 2021- महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 मार्च 2021- इस दिन रविवार होने की वजह से देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च 2021- इस दिन होली का त्योहार है. इस वजह से देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च 2021- बिहार राज्य में होली की वजह से इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
15 मार्च से दो दिन की बैंकों में हो सकती है हड़ताल
मार्च महीने में 11 दिनों तक बैंकों में काम काज नहीं होगा. ऐसे में अगर आप अपने बैंक के काम करना चाह रहे हैं तो इन तारीखों पर बैंक न जाएं. वरना आपको वापस लौटना पड़ेगा. वहीं बता दें कि बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय यूएफबीयू ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल की भी घोषणा की है. ऐसे में अगर हड़ताल होती है तो 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं. 13 और 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार पड़ रहा है. इस कारण दो छुट्टी के बाद दो दिन हड़ताल होने से लगातार 4 दिन बैंक बंद रह सकते हैं.
रायपुर | जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा एवं चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल ने जांजगीर- चांपा का दौरा कर व्यापारियो से भेंट की। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सभी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत करते हुए श्इस बार- जय व्यापारश् के नारे लगाए।
नई दिल्ली | आज सिर्फ शेयर बाजार में ही तेजी नहीं देखी जा रही है, बल्कि सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले सत्र में 45,736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 264 रुपये की तेजी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 46,139 रुपये का उच्चतम स्तर भी छू लिया, वहीं सोना 46,000 के स्तर के नीचे नहीं गया। वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 67,261 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज 1314 रुपये की तेजी के साथ 68,575 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है। शुरुआती कारोबार में ही चांदी ने 68,575 रुपये का उच्चतम स्तर और 67,924 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया।
रायपुर | जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपके बल्लेवार, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान की कड़ी में जय व्यापार पैनल की टीम आज अकलतरा पहुंची। जहां विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गल्ला किराना व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, अकलतरा चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित स्थानीय व्यापारियों ने एक स्वर में जय व्यापार पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
रायपुर | जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 की तैयारियों के क्रम में जय व्यापार पैनल की टीम आज बिलासपुर का दौरा कर व्यापारी से मुलाकात किया। जय व्यापार पैनल के टीम में प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित चुनाव संचालक मंडल के सदस्य शामिल थे।
जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी व सदस्य चकरभाठा में व्यापारियों के साथ बैठक कर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। पैनल के प्रत्याशी व सदस्य संत साई जी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संत साई जी ने जीत की शुभकामनाओं के संग सभी को बधाई दी।
पैनल से प्रदेश चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया के साथ ही अब जय व्यापार पैनल के संपर्क अभियान ने तेजी पकड़ ली है। जिसके तहत आज हमारी टीम बिलासपुर जिले में व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। आनंद इंपीरियल व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित व्यापारिक मिलन समारोह में शामिल होकर उपस्थित व्यापारियों को भी संबोधित किया। जहां बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारी साथियों ने जय व्यापार पैनल के पक्ष में अपना वोट देने का वादा किया।
व्यापारियों ने यह स्वीकारा कि लॉकडाउन के दौर में जब पूरा व्यापार जगत मुश्किलों का सामना कर रहा था, उस वक्त श्री पारवानी एवं उनकी टीम ने व्यापारी हित में लगातार प्रयास जारी रखा। जिसके चलते व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत मदद मिली।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने कहा कि प्रदेश के व्यापारी साथी हमें अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। व्यापारियों का यह समर्थन इस बात का प्रतीक है कि सभी चेम्बर में परिवर्तन चाहते हैं। सभी व्यापारी साथी व्यापारी हित में कार्य करने करने वाले प्रत्याशियों को चेम्बर की कमान सौंपना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जय व्यापार पैनल के साथियों ने कोरोनाकाल व लॉकडाउन के समय में 24 घंटे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा। हम निःस्वार्थ भाव से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए व्यापारी साथियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि कौन उनके हित के लिए लड़ रहा है और कौन अपने हित के लिए मैदान में है। यह चुनाव व्यापारियों का व्यापारियों के लिए व्यापारी चुनने का चुनाव है।
जिला महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें ऐसे ही वोट न दे आप हमारे द्वारा किए गए कार्यो को देखे, उस पर सोचे, विचारे उसके बाद हमें वोट दे। हम सभी आपकी सेवा करने के लिए आपका बहुमूल्य मत का आशीर्वाद मांग रहे है। आपका एक वोट व्यपारियों के उन्नति, विकास और प्रगति का नव आयाम गढ़ेगा। जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी नवदीप सिंह अरोरा, जिला मंत्री प्रत्याशी अनिल एल वाधवानी ने भी उपस्थित व्यापारियों को संबोधित कर जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों ने इस बार जय व्यापार के गगनचुंबी नारो के साथ जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, नवदीप अरोरा, अनिल वाधवानी, राकेश ओचवानी, देवीदास वाधवानी, किशोर पंजवानी, भोजराज मधवानी, विजय वर्मा, राम आर्या, अशोक मंगलानी, कुशल पाण्ड़ेय, कृष्ण कुमार कौशिक, संजय सिंह राजपूत, मनोज मधवानी, ंअजय नत्थानी, प्रताप मोहलानी, अनिल फोटानी, सियराम रोचनाली, हरीश कुकरेजा, राजकुमार कुलवानी, देवानन्द कुकरेजा, प्रमोद कुमार रोचनानी, मोतीलाल जगवानी, विनोद चाॅवला, मनीष शर्मा, प्रकाश कुकरेजा, जीतू मधवानी, सेवाराम रोचवानी, किशोर अडवानी, अशोक नत्थानी एवं नारायण पंजवानी आदि।
रायपुर, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चैबे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के अंतर्गत नए प्रावधान किये गये हैं, जिससे यह अब और भी जटिल हो गया है। जिसके चलते व्यापारियों को अब और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा ई वे बिल सहित छोटे व्यापारियों के लिए ई इनवाइस जैसे प्रावधान किये गये हैं, जो व्यापारियों के लिए सर का दर्द बन गया है। इसके विरोध में कैट द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया है। जिसे पूरे देश के व्यापारियों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
इस संबंध में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद से व्यापार जगत कई दिक्कतों का सामना कर रहा है, इस मुश्किल हालात में केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर व्यापारियों के उपर जीएसटी के नए प्रावधानों का बोझ लाद दिया गया। श्री पारवानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में जो नए प्रावधान किये गये हैं उसके तहत अब किसी भी ट्रांसपोर्टर को ई वे बिल के तहत रोजाना 200 किमी ट्रांसपोर्टेशन करना अनिवार्य हो गया है यदि किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर पाया तो उसका ई वे बिल निरस्त हो जाएगा साथ ही उस पर कर का 200 प्रतिशत पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं सरकार ने छोटे व्यवसायियों के लिए बी टू बी के लिए ई इनवायस अनिवार्य कर दिया है। यदि इसमें किसी भी प्रकार की छोटी सी चूक होती है तो विभाग द्वारा बिना किसी नोटिस व्यापारी का जीएसटी नंबर तक कैंसल कर दिया जाएगा। यह किसी भी प्रकार से जायज नहीं है।
श्री पारवानी ने कहा कि केंद्र सरकार ईमानदारी से जीएसटी चुकाने वाले व्यापारियों को भी चोर की नजर से देख रही है जो कि पूरी तरह गलत है। सरकार द्वारा जबर्दस्ती ऐसे प्रावधान किये जा रहे हैं जिससे व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ लोगों की गलतियों की सजा बाकी सभी लोगों पर थोप रही है जो कि बिल्कुल गलत है और इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि इस मुश्किल हालात में भी यदि हम सभी व्यापारी साथी एक होकर इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाए तो सरकार इसी तरह दबावपूर्वक हम पर बोझ बनाती रहेगी। यह समय हम सभी के संगठित होकर इसका विरोध कर सरकार को हमारी एकता की ताकत दिखाने का है।
इन बिंदुओं से समझिए क्यों जरूरी है भारत बंद -
◆ सेक्शन 83
आयकर की धारा 281ठ और ब्ळैज् की धारा 83 (1) में कहा गया है कि फर्जी बिल, गैर-मौजूद विक्रेता, सर्कुलर ट्रेडिंग आदि के कारण कर चोरी के मामलों में, कर अधिकारी को अब बैंक खाते तथा संपत्ति को जब्त करने का अधिकार होगा ! इसके अलावा कर अधिकारी अस्थायी रूप से कंपनी निदेशकों, भागीदारों, कंपनी सचिव, कर्मचारियों, प्रबंधकों, सीए, सीएस, अकाउंटेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स कंसलटेंट, टैक्स एडवोकेट या किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति और बैंक खातों को भी जब्त कर सकता है जिनकी सहभागिता से कोई फर्जी लेनदेन किया गया हो।
◆रिटर्न्स में मिस-मैच टैक्स वसूला जाना ध् जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसल किया जाना-सेक्शन 75
◆ इनपुट क्रेडिट तभी मिलेगा जब जीएसटीआर-२ ए में दिखाया गया हो- सेक्शन 16
◆ छोटी से गलती की बड़ी सजा
◆ यदि किसी व्यक्ति का माल विभाग द्वारा जब्त किया जाता है और यदि वो टैक्सेबल माल हैं तो अब 100 प्रतिशत के स्थान पर 200 प्रतिशत जुर्माना देना होगा और माल जब तक नहीं मिलेगा जब तक इस प्रकार के मामले का निर्णय व्यापारी ध्ट्रांसपोटर के पक्ष में नहीं आता।
◆ अगर आप 2 महीने का जीएसटीआर-3 बी फाइल नहीं करते हैं तो आप ई वे बिल नहीं जनरेट कर पाएंगे।
◆ ई वे बिल की वैलिडिटी प्रतिदिन 200 किलोमीटर कर दी गई है जो की संभव नहीं है।
◆ ई वे बिल में अगर कुछ भी गलती हो तो टैक्स के अमाउंट का 200ः पेनाल्टी लगाई जाएगी और यह अमाउंट आपको आपके इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर से भुगतान करना पड़ेगा और अगर आप यह अमाउंट नहीं भर पाते हैं तो आपका माल जब्त कर लिया जाएगा। अगर आपको इस जब्ती के खिलाफ अपील करनी है तो 25 पर्सेंट पेनल्टी भर कर अपील कर सकते हैं पर जब तक अपील पर आपके हक में फैसला नहीं आ जाता तब तक माल जब्त रहेगा।
◆ अगर आप जीएसटीआर-3 बी दो महीने का फाइल नहीं करते हैं तो आप जीएसटीआर -1 फाइल नहीं कर पाएंगे और अगर जीएसटीआर -1 फाइल नहीं कर पाएंगे तो आपको इनपुट क्रेडिट नहीं मिलेगा।
◆ अगर आप किसी भी कारण से रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो डिपार्टमेंट सेक्शन 73 के अंदर आप को नोटिस दे सकता है उसमें आपके इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर में जो क्रेडिट पड़ा है उसका क्रेडिट आपको नहीं मिलेगा बल्कि पूरी देय राशि पर आपको ब्याज देना होगा।
◆ 100 करोड़ से ऊपर टर्नओवर वालों को ई -इनवॉइस मैंडेटरी हो गया है अगर वह इनवॉइस नहीं इशू करते तो आपको उसका क्रेडिट नहीं मिलेगा।
◆ अगर आप में पदअवपबपदह की कैटेगरी में आते हैं तो आप को इनवॉइस इश्यू करने के 72 घंटे के अंदर मूंल इपसस हमदमतंजम करना होगा नहीं तो आपकी वो इनवॉइस को कैंसल कर दूसरी इनवॉइस बनानी पड़ेगी।
◆ यदि आपने गलती से कोई गलत इनपुट क्रेडिट ले लिया है तो आपका बैंक खाता सीज हो जाएगा।
◆ यदि किसी गलती से आपने अधिक इनपुट क्रेडिट ले लिया है तो आपके लिए पोर्टल लॉक हो जाएगा।
◆ अधिकारी अपने खुद के विवेक के आधार पर किसी का भी सर्वे या ऑडिट कर सकते हैं।
◆ एक ही प्रोडक्ट का क्लासिफिकेशन अलग-अलग राज्य में एडवांस रूलिंग के तहत अलग-अलग किया जा रहा है इसके लिए नेशनल एडवांस रूलिंग अथॉरिटी अभी तक गठन नहीं की गई है जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है।
◆ 4 साल हो गए हैं पर अभी तक अपीलेट ट्रिब्यूनल गठित नहीं हुआ है जिसकी वजह से हर छोटे केस के लिए व्यापारी को हाई कोर्ट जाना पड़ रहा है।
◆ अगर आपकी रिटर्न लेट भरी गई जो और बेशक निल रिटर्न हो तो भी लेट फी लगाई जायेगी । टैक्स से ज्यादा लेट फी लगाई जाती है।
◆ जब तक जीएसटीआर - 3 बी ना भरा जाए तब तक ब्याज लगता रहता है चाहे क्रेडिट और कैश लेजर में बैलेंस हो तो भी।
◆ जीएसटी कॉउन्सिल अपने नियमों में अब तक चार साल में 950 के करीब संशोधन कर चुकी है लेकिन बेहद अफसोस है की व्यापारियों को अपनी रिटर्न में संशोधन एक बार भी करने का अधिकार नहीं है। क्या किसी व्यापारी से कोई गलती नहीं हो सकती है ?
मुंबई , आज का दिन शेयर बाजार के लिए और दिनों से काफी अलग रहा। इसकी वजह ये है कि आज शेयर बाजार शाम 5 बजे चला, क्योंकि दिन में कुछ तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग प्रभावित हुई थी। शाम करीब 4 बजे तक को शेयर बाजार मामूली बढ़त दिखा रहा था, लेकिन उसके बाद अचानक से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में ही तगड़ी तेजी आने लगी।
आज सुबह 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,763 अंकों पर खुला सेंसेक्स शाम को 5 बजे 1030 अंकों की तेजी के साथ 50,781 अंकों पर बंद हुआ है। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,648 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ, जबकि 50,881 अंकों का उच्चतम स्तर भी छुआ।
वहीं दूसरी ओर सुबह 22 अंकों की बढ़त के साथ 14,729 अंकों के स्तर पर खुला निफ्टी शाम 5 बजे 274 अंकों की तेजी के साथ 14,982 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 14,723 अंकों का न्यूनतम स्तर और 115,008 अंकों का उच्चतम स्तर छुआ।
आज शाम 5 बजे तक हुआ कारोबार
देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में यानी आज पांच बजे तक कारोबार हुआ। दोनों एक्सचेंजों ने कहा है कि उनके शेयर और डेरिवेटिव्स बाजार देर तक खुले रहे। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि दिन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई में कारोबार प्रभावित हुआ था। दिन में 11.40 बजे देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में विभिन्न खंडों में कनेक्टविटी के मुद्दे की वजह से कारोबार बंद हो गया था। एनएसई ने कहा कि वह कनेक्टिविटी के लिए दो दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर निर्भर है। दोनों की कनेक्टिविटी साथ-साथ बंद हो गई। हालांकि, इससे व्यापक भारतीय बाजार प्रभावित नहीं हुए क्योंकि बीएसई में संचार लाइनें चलती रहीं। हालांकि, एनएसई को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नई दिल्ली | दो दिन तक शांति के बाद आज फिर तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया। डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है।
पढ़ें : बड़ी खबर : राजधानी में स्कूल शिक्षिका से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 5 से 6 लाख के बीच हैं तो मार्केट में कई शानदार ऑप्शन हैं. एसयूवी सेगमेंट में आपको रेनॉल्ट और निसान की सब-4 मीटर एसयूवी कार मिल जाएंगी. आप कम कीमत में शानदार फीचर्स वाली Renault Kiger या Nissan Magnite में से कोई सी कार खरीद सकते हैं. आज हम आपको इन दोनों कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके लिए इन दोनों में से कौन सी कार बेहतर रहेगी. आइये जानते हैं.
कीमत- सबसे पहले दोनों कार की कीमत के बारे में जानते हैं. निसान मैग्नाइट और रेनो किगर की कीमत में सिर्फ 4 हजार रुपए का अंतर है. निसान मैग्नाइट के XE (पेट्रोल) वर्जन की कीमत 5.49 लाख से शुरू होती है वहीं रेनॉल्ट कीगर के एंट्री लेवल मॉडल RXE (पेट्रोल) का प्राइस 5.45 लाख से शुरू होता है. बात करें टॉप मॉडल्स की तो निसान मैग्नाइट का टर्बो CVT मॉडल 9.59 लाख पर लॉन्च किया गया है. जबकि रेनो किगर का टॉप मॉडल 9.55 लाख पर लॉन्च किया गया है. यानि दोनों कार के बेस मॉडल में सिर्फ 4,000 रुपये का अंतर है.
इंजन और पावर- अब बात करते हैं दोनों कार के इंजन की तो निसान मैग्नाइट में 999cc का इंजन मिलेगा. वहीं Kiger में भी आपको 999cc का इंजन मिलेगा. यानि दोनों के इंजन में कई अंतर नहीं है. दोनों कार का इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दोनों कार में मिलने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Nissan Magnite में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन हैं. वहीं किगर में भी 5-स्पीड एएमटी और 5-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. किगर और मैग्नाइट 20kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम हैं.
Renault Kiger के खास फीचर्स- किगर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा. कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और PM 2.5 एयर फिल्टर भी दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
Nissan Magnite के फीचर्स- मैग्नाइट में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप के साथ 16 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पोखर लैंप और एलईडी स्कफ प्लेट्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल लॉन्च कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.