छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |    Covid-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, जानिए बचाव के टिप्स    |    COVID-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा ! एक हफ्ते में आए 752 नए मामले, 7 मरीजों ने गवाई जान    |    ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में यहां मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, निजी अस्पताल में इलाज जारी…..    |    COVID-19 अपडेट; भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, कई राज्यों में नए केसों की पुष्टि    |    Covid-19 : देश में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना वायरस, देश में 257 एक्टिव केस, जानें छत्तीसगढ़ का हाल…    |
 फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानिए कितने बढ़े दाम

फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानिए कितने बढ़े दाम

रायपुर। हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते में आज रायपुर में पेट्रोल के दाम 89.64 रूपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। 27 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में +0.23 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। वहीँ डीजल में +0.16 रुपए की बढ़ोतरी के बाद दाम 88.26 रूपए प्रति लीटर है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिससे यह बढ़कर 91.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 15 पैसे बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भाव तेजी के साथ 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

चेन्नई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव 93.48 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 89.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
नोएडा की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 89.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में शनिवार को पेट्रोल 89.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। दक्षिण 24 परगना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 91.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलाना हावड़ा में शनिवार को पेट्रोल 91.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है सोना, और कितना गिरेगा!

10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है सोना, और कितना गिरेगा!

मुंबई। सोना आज 99 रुपये की गिरावट के साथ खुला। दिन चढऩे के साथ इसमें और गिरावट आई। सुबह साढ़े 11 बजे यह 195 रुपये की गिरावट साथ 46046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 46340 रुपये का उच्चतम और 45972 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया। जून डिलीवरी वाला सोना भी 121 रुपये की गिरावट के साथ 46274 रुपये पर चल रहा था। इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी 787 रुपये की गिरावट के साथ 68489 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी।दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के भी नीचे चला गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अब सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 151 रुपये बढ़कर 69,159 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था।
प्रदेश के सभी व्यापारियों का भारत बंद को अभूतपूर्व समर्थन, एकजुट होकर कर रहे GST के नए प्रावधानों का विरोध,केंद्र सरकार को दिखेगी व्यापारी एकता की ताकत

प्रदेश के सभी व्यापारियों का भारत बंद को अभूतपूर्व समर्थन, एकजुट होकर कर रहे GST के नए प्रावधानों का विरोध,केंद्र सरकार को दिखेगी व्यापारी एकता की ताकत

रायपुर, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चैबे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के अंतर्गत नए प्रावधान किये गये हैं, जिससे यह अब और भी जटिल हो गया है। जिसके चलते व्यापारियों को अब और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा ई वे बिल सहित छोटे व्यापारियों के लिए ई इनवाइस जैसे प्रावधान किये गये हैं, जो व्यापारियों के लिए सर का दर्द बन गया है। इसके विरोध में कैट द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया है। जिसे पूरे देश के व्यापारियों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
इस संबंध में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद से व्यापार जगत कई दिक्कतों का सामना कर रहा है, इस मुश्किल हालात में केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर व्यापारियों के उपर जीएसटी के नए प्रावधानों का बोझ लाद दिया गया। श्री पारवानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में जो नए प्रावधान किये गये हैं उसके तहत अब किसी भी ट्रांसपोर्टर को ई वे बिल के तहत रोजाना 200 किमी ट्रांसपोर्टेशन करना अनिवार्य हो गया है यदि किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर पाया तो उसका ई वे बिल निरस्त हो जाएगा साथ ही उस पर कर का 200 प्रतिशत पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं सरकार ने छोटे व्यवसायियों के लिए बी टू बी के लिए ई इनवायस अनिवार्य कर दिया है। यदि इसमें किसी भी प्रकार की छोटी सी चूक होती है तो विभाग द्वारा बिना किसी नोटिस व्यापारी का जीएसटी नंबर तक कैंसल कर दिया जाएगा। यह किसी भी प्रकार से जायज नहीं है।
श्री पारवानी ने कहा कि केंद्र सरकार ईमानदारी से जीएसटी चुकाने वाले व्यापारियों को भी चोर की नजर से देख रही है जो कि पूरी तरह गलत है। सरकार द्वारा जबर्दस्ती ऐसे प्रावधान किये जा रहे हैं जिससे व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ लोगों की गलतियों की सजा बाकी सभी लोगों पर थोप रही है जो कि बिल्कुल गलत है और इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि इस मुश्किल हालात में भी यदि हम सभी व्यापारी साथी एक होकर इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाए तो सरकार इसी तरह दबावपूर्वक हम पर बोझ बनाती रहेगी। यह समय हम सभी के संगठित होकर इसका विरोध कर सरकार को हमारी एकता की ताकत दिखाने का है।
इन बिंदुओं से समझिए क्यों जरूरी है भारत बंद -
◆ सेक्शन 83
आयकर की धारा 281ठ और ब्ळैज् की धारा 83 (1) में कहा गया है कि फर्जी बिल, गैर-मौजूद विक्रेता, सर्कुलर ट्रेडिंग आदि के कारण कर चोरी के मामलों में, कर अधिकारी को अब बैंक खाते तथा संपत्ति को जब्त करने का अधिकार होगा ! इसके अलावा कर अधिकारी अस्थायी रूप से कंपनी निदेशकों, भागीदारों, कंपनी सचिव, कर्मचारियों, प्रबंधकों, सीए, सीएस, अकाउंटेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स कंसलटेंट, टैक्स एडवोकेट या किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति और बैंक खातों को भी जब्त कर सकता है जिनकी सहभागिता से कोई फर्जी लेनदेन किया गया हो।
◆रिटर्न्स में मिस-मैच टैक्स वसूला जाना ध् जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर कैंसल किया जाना-सेक्शन 75
◆ इनपुट क्रेडिट तभी मिलेगा जब जीएसटीआर-२ ए में दिखाया गया हो- सेक्शन 16
◆ छोटी से गलती की बड़ी सजा
◆ यदि किसी व्यक्ति का माल विभाग द्वारा जब्त किया जाता है और यदि वो टैक्सेबल माल हैं तो अब 100 प्रतिशत के स्थान पर 200 प्रतिशत जुर्माना देना होगा और माल जब तक नहीं मिलेगा जब तक इस प्रकार के मामले का निर्णय व्यापारी ध्ट्रांसपोटर के पक्ष में नहीं आता।
◆ अगर आप 2 महीने का जीएसटीआर-3 बी फाइल नहीं करते हैं तो आप ई वे बिल नहीं जनरेट कर पाएंगे।
◆ ई वे बिल की वैलिडिटी प्रतिदिन 200 किलोमीटर कर दी गई है जो की संभव नहीं है।
◆ ई वे बिल में अगर कुछ भी गलती हो तो टैक्स के अमाउंट का 200ः पेनाल्टी लगाई जाएगी और यह अमाउंट आपको आपके इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर से भुगतान करना पड़ेगा और अगर आप यह अमाउंट नहीं भर पाते हैं तो आपका माल जब्त कर लिया जाएगा। अगर आपको इस जब्ती के खिलाफ अपील करनी है तो 25 पर्सेंट पेनल्टी भर कर अपील कर सकते हैं पर जब तक अपील पर आपके हक में फैसला नहीं आ जाता तब तक माल जब्त रहेगा।
◆ अगर आप जीएसटीआर-3 बी दो महीने का फाइल नहीं करते हैं तो आप जीएसटीआर -1 फाइल नहीं कर पाएंगे और अगर जीएसटीआर -1 फाइल नहीं कर पाएंगे तो आपको इनपुट क्रेडिट नहीं मिलेगा।
◆ अगर आप किसी भी कारण से रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो डिपार्टमेंट सेक्शन 73 के अंदर आप को नोटिस दे सकता है उसमें आपके इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर में जो क्रेडिट पड़ा है उसका क्रेडिट आपको नहीं मिलेगा बल्कि पूरी देय राशि पर आपको ब्याज देना होगा।
◆ 100 करोड़ से ऊपर टर्नओवर वालों को ई -इनवॉइस मैंडेटरी हो गया है अगर वह इनवॉइस नहीं इशू करते तो आपको उसका क्रेडिट नहीं मिलेगा।
◆ अगर आप में पदअवपबपदह की कैटेगरी में आते हैं तो आप को इनवॉइस इश्यू करने के 72 घंटे के अंदर मूंल इपसस हमदमतंजम करना होगा नहीं तो आपकी वो इनवॉइस को कैंसल कर दूसरी इनवॉइस बनानी पड़ेगी।
◆ यदि आपने गलती से कोई गलत इनपुट क्रेडिट ले लिया है तो आपका बैंक खाता सीज हो जाएगा।
◆ यदि किसी गलती से आपने अधिक इनपुट क्रेडिट ले लिया है तो आपके लिए पोर्टल लॉक हो जाएगा।
◆ अधिकारी अपने खुद के विवेक के आधार पर किसी का भी सर्वे या ऑडिट कर सकते हैं।
◆ एक ही प्रोडक्ट का क्लासिफिकेशन अलग-अलग राज्य में एडवांस रूलिंग के तहत अलग-अलग किया जा रहा है इसके लिए नेशनल एडवांस रूलिंग अथॉरिटी अभी तक गठन नहीं की गई है जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है।
◆ 4 साल हो गए हैं पर अभी तक अपीलेट ट्रिब्यूनल गठित नहीं हुआ है जिसकी वजह से हर छोटे केस के लिए व्यापारी को हाई कोर्ट जाना पड़ रहा है।
◆ अगर आपकी रिटर्न लेट भरी गई जो और बेशक निल रिटर्न हो तो भी लेट फी लगाई जायेगी । टैक्स से ज्यादा लेट फी लगाई जाती है।
◆ जब तक जीएसटीआर - 3 बी ना भरा जाए तब तक ब्याज लगता रहता है चाहे क्रेडिट और कैश लेजर में बैलेंस हो तो भी।
◆ जीएसटी कॉउन्सिल अपने नियमों में अब तक चार साल में 950 के करीब संशोधन कर चुकी है लेकिन बेहद अफसोस है की व्यापारियों को अपनी रिटर्न में संशोधन एक बार भी करने का अधिकार नहीं है। क्या किसी व्यापारी से कोई गलती नहीं हो सकती है ?
 

 आम आदमी को बड़ा झटका: फरवरी में तीसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

आम आदमी को बड़ा झटका: फरवरी में तीसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस का सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं। आईओसी ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ाए हैं। जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपए बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढऩे से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।

वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं। 
आज शाम 5 बजे तक खुला रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1030 अंकों की बड़ी छलांग!

आज शाम 5 बजे तक खुला रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1030 अंकों की बड़ी छलांग!

मुंबई , आज का दिन शेयर बाजार के लिए और दिनों से काफी अलग रहा। इसकी वजह ये है कि आज शेयर बाजार शाम 5 बजे चला, क्योंकि दिन में कुछ तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग प्रभावित हुई थी। शाम करीब 4 बजे तक को शेयर बाजार मामूली बढ़त दिखा रहा था, लेकिन उसके बाद अचानक से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में ही तगड़ी तेजी आने लगी।
आज सुबह 12 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,763 अंकों पर खुला सेंसेक्स शाम को 5 बजे 1030 अंकों की तेजी के साथ 50,781 अंकों पर बंद हुआ है। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,648 अंकों का न्यूनतम स्तर छुआ, जबकि 50,881 अंकों का उच्चतम स्तर भी छुआ।
वहीं दूसरी ओर सुबह 22 अंकों की बढ़त के साथ 14,729 अंकों के स्तर पर खुला निफ्टी शाम 5 बजे 274 अंकों की तेजी के साथ 14,982 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 14,723 अंकों का न्यूनतम स्तर और 115,008 अंकों का उच्चतम स्तर छुआ।
आज शाम 5 बजे तक हुआ कारोबार
देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में यानी आज पांच बजे तक कारोबार हुआ। दोनों एक्सचेंजों ने कहा है कि उनके शेयर और डेरिवेटिव्स बाजार देर तक खुले रहे। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि दिन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई में कारोबार प्रभावित हुआ था। दिन में 11.40 बजे देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में विभिन्न खंडों में कनेक्टविटी के मुद्दे की वजह से कारोबार बंद हो गया था। एनएसई ने कहा कि वह कनेक्टिविटी के लिए दो दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर निर्भर है। दोनों की कनेक्टिविटी साथ-साथ बंद हो गई। हालांकि, इससे व्यापक भारतीय बाजार प्रभावित नहीं हुए क्योंकि बीएसई में संचार लाइनें चलती रहीं। हालांकि, एनएसई को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने कितना बड़ा फिर

दो दिन स्थिर रहने के बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने कितना बड़ा फिर

नई दिल्ली | दो दिन तक शांति के बाद आज फिर तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी कर दी है। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया। डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है। 

पढ़ें : बड़ी खबर : राजधानी में स्कूल शिक्षिका से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। तेल के दाम देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। प्रीमियम पेट्रोल तो पहले से ही कई शहरों में 100 रुपये के पार बिक रहा है। अब सामान्य पेट्रोल भी राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जैसे कई शहरों में 100 रुपये के पार बिक रहा है।
 
 
इस बढ़त के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये लीटर है। 
 
 
पेट्रोल के साथ साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। आज यह 35 पैसे महंगा हुआ। इस महीने 13 दिनों में इसकी कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में करीब डेढ़ महीने में 24 दिन ही डीजल के दाम बढ़े, लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 
 
रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट, जानिए कौन सी कार होगी आपके लिए बेहतर

रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट, जानिए कौन सी कार होगी आपके लिए बेहतर

अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 5 से 6 लाख के बीच हैं तो मार्केट में कई शानदार ऑप्शन हैं. एसयूवी सेगमेंट में आपको रेनॉल्ट और निसान की सब-4 मीटर एसयूवी कार मिल जाएंगी. आप कम कीमत में शानदार फीचर्स वाली Renault Kiger या Nissan Magnite में से कोई सी कार खरीद सकते हैं. आज हम आपको इन दोनों कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके लिए इन दोनों में से कौन सी कार बेहतर रहेगी. आइये जानते हैं.


कीमत- सबसे पहले दोनों कार की कीमत के बारे में जानते हैं. निसान मैग्नाइट और रेनो किगर की कीमत में सिर्फ 4 हजार रुपए का अंतर है. निसान मैग्नाइट के XE (पेट्रोल) वर्जन की कीमत 5.49 लाख से शुरू होती है वहीं रेनॉल्ट कीगर के एंट्री लेवल मॉडल RXE (पेट्रोल) का प्राइस 5.45 लाख से शुरू होता है. बात करें टॉप मॉडल्स की तो निसान मैग्नाइट का टर्बो CVT मॉडल 9.59 लाख पर लॉन्च किया गया है. जबकि रेनो किगर का टॉप मॉडल 9.55 लाख पर लॉन्च किया गया है. यानि दोनों कार के बेस मॉडल में सिर्फ 4,000 रुपये का अंतर है.


इंजन और पावर- अब बात करते हैं दोनों कार के इंजन की तो निसान मैग्नाइट में 999cc का इंजन मिलेगा. वहीं Kiger में भी आपको 999cc का इंजन मिलेगा. यानि दोनों के इंजन में कई अंतर नहीं है. दोनों कार का इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दोनों कार में मिलने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Nissan Magnite में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन हैं. वहीं किगर में भी 5-स्पीड एएमटी और 5-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. किगर और मैग्नाइट 20kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम हैं.


Renault Kiger के खास फीचर्स- किगर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा. कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और PM 2.5 एयर फिल्टर भी दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.


Nissan Magnite के फीचर्स- मैग्नाइट में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप के साथ 16 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पोखर लैंप और एलईडी स्कफ प्लेट्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल लॉन्च कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

बीएसएनएल लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए घमाकेदार प्लान: पढ़े पूरी खबर

बीएसएनएल लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए घमाकेदार प्लान: पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। कंपनी ने 47 रुपये का नया फर्स्ट रिचार्ज पेश किया है। 47 का फायदा केवल वहीं ग्राहक ले पाएंगे जो बीएसएनएल के नए यूजर होंगे और अपना पहला रिचार्ज कर रहे होंगे। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 28 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह प्लान सभी टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा दिए जाने वाले प्लान्स में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान कॉम्बो होगा। नए सब्सक्राइबर्स को ऐड ओन करने के लिए इस रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। इस प्लान के साथ आपको रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इस प्लान के साथ 14जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन दिए जा रहे हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की सबसे अच्छी बात ये है कि यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध होगा। तो अब सिर्फ 47 रुपये में बीएसएनएल के नए ग्राहक इस अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान का आनंद ले पाएंगे।कंपनी का कहना है कि इस प्लान की अन्य नियम और शर्तें प्रीमियम प्रति मिनट प्लान पीवी 107 के अनुसार हैं। इसका मतलब है कि एफआरसी 47 के साथ 100 दिनों की इनिशियल प्लान वैलिडिटी मिलती है। जिसके बाद ग्राहकों को अपने बीएसएनएल सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए एक और रिचार्ज करना होगा। बता दें कि स्नक्रष्ट 47 को 31 मार्च 2021 तक लागू प्रमोशनल ऑफर के रूप में पेश किया गया है। फिलहाल,  47 चेन्नई और तमिलनाडु टेलीकॉम सर्किल में नए उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। हालाँकि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसे अन्य सर्कल में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।  
  आरबीआई ने अब इस बैंक पर लगाई पाबंदी: 1000 रुपए से अधिक नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक

आरबीआई ने अब इस बैंक पर लगाई पाबंदी: 1000 रुपए से अधिक नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्नाटक के डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक को नया कर्ज देने या जमा स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही ग्राहक अपने बचत खाते से 1,000 से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते। यह निर्देश छह महीने के लिए जारी रहेंगे। सहकारी बैंक को बिना पूर्व मंजूरी के कोई नया निवेश या नई देनदारी लेने से भी मना किया गया है। आरबीआई ने कहा कि उसने बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को यह निर्देश दिया है। केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए जमाकर्ताओं को सभी बचत खातों या चालू खातों से 1,000 रुपये से अधिक निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

आरबीआई के अनुसार ग्राहक अपने कर्ज का निपटान जमा के आधार पर कर सकते हैं। यह कुछ शर्तों पर निर्भर है। नियामक ने कहा, हालांकि 99.58 प्रतिशत जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम बीमा निगम (डीसीजीसी) योजना के दायरे में हैं। डीसीजीसी आरबीआई की पूर्ण अनुषंगी है। यह बैंक जमा पर बीमा उपलब्ध कराता है।

आरबीआई ने कहा कि बैंक पर पाबंदी का यह मतलब नहीं निकालना चाहिए कि उसका बैंक लाइसेंस रद्द किया जा रहा है। बैंक वित्तीय स्थिति में सुधार तक बैंक कारोबार पूर्व की तरह करता रहेगा। ये निर्देश 19 फरवरी, 2021 की शाम से छह महीने के लिए प्रभाव में रहेगा जो आगे समीक्षा पर निर्भर करेगा।
सस्ते हो सकते हैं आईपैड और मैकबुक, ऐपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का इरादा

सस्ते हो सकते हैं आईपैड और मैकबुक, ऐपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का इरादा

भारत में जल्द ही ऐपल के प्रोडक्ट आईपैड और मैकबुक सस्ते हो सकते हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में वर्क फ्रॉम होम ने एपल के इन प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाई है. एशिया में चीन के बाद भारत ऐपल का सबसे बड़ा मार्केट है और यहां वह लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा वह यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर दे रही है. ऐपल चाहती है कि इसके प्रोडक्ट में लोकल कंपोनेंट का ज्यादा इस्तेमाल हो. इसलिए वह भारत में आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड बनाने पर जोर दे रही है.


अपने ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है ऐपल
कंपनी अपने ज्यादातर ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है. इससे उसे यहां मैन्यूफैक्चरिंग में काफी सुविधा होगा. ऐपल का इरादा भारत को अपने मार्केट के लिए एक्सपोर्ट हब भी बनाना है. इसका एक फायदा यह भी होगा कि भारत में अब मैकबुक, आईपैड और एयरपॉड सस्ते हो जाएंगे. ऐपल ने आईफोन, आईपैड, मैकबुक के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग चीन से बाहर करने की रणनीति पर जोर दिया है. ऐपल भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.


सस्ता 5G फोन ला रही ऐपल
ऐपल जल्द ही अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी iPhone SE Plus अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. इसकी कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने iPhone SE (2020) लॉन्च किया था.

 

7,499 की कीमत पर Moto E7 Power भारत में लॉन्च, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला

7,499 की कीमत पर Moto E7 Power भारत में लॉन्च, Redmi के इस फोन से होगा मुकाबला

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने बजट फोन Moto E7 Power को भारत में लॉन्च कर दिया है. Moto E7 Power को लेकर कुछ जानकारी पहले ही लीक हो चुकी थी. इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉट डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को दमदार बनाने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इससे पहले मोटोरोला ने 2020 में Moto E7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब नए स्मार्टफोन Moto E7 Power का मुकाबला मार्केट में मौजूद Redmi 9i, Realme C15 और Redmi 9A जैसे बजटफोन से होगा, आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.


Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन्स- Moto E7 Power को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला फोन हैं और दूसरा मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. फोन में 6.5 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ. फोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 4GB तक LPDDR4X रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


Moto E7 Power का कैमरा- बात करें Moto E7 Power के कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है आपको 13MP का मेन लेंस मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसके अलाव पोट्रेट, पैनोरमा, फेस ब्यूटी जैसे मोड्स भी दिए गए हैं.
Moto E7 Power की कीमत- इस फोन की कीमत की बात करें तो है 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला फोन आपको 7,499 रुपये में पड़ेगा. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ दूसरा मॉडल आपको 8,299 रुपये में पड़ेगा. आपको कोरल रेड और तैहिटी ब्लू कलर में ये फोन मिलेगा.


Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स- Moto E7 Power का मुकाबला Redmi 9A जैसे स्मार्टफोन से है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. Redmi 9A में 6.53 इंच एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में ये फोन मिलेगा. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए फोन के 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है.

 

 पेट्रोल के बाद अब डीजल पहुंचा 100 के करीब, बढ़ती कीमत की है ये 5 वजह

पेट्रोल के बाद अब डीजल पहुंचा 100 के करीब, बढ़ती कीमत की है ये 5 वजह

नई दिल्ली। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है। महंगाई की पिच पर पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार फार्म जारी है। राजस्थान में नाबाद शतक के साथ पेट्रोल जहां तेजी बढ़ रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश में अपने पहले शतक से केवल 1 रुपये 72 पैसे दूर है।

देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल का भाव लोकल सेल्स टैक्स या वैट और ढुलाई खर्च के आधार पर तय होता है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का नया भाव 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 80.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा चुका है। इसके पहले गुरुवार को लगातार 10वें दिन ईंधन के भाव बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार को पेट्रोल 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 90.35 रुपये प्रति लीटर बिका।

किस वजह से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम : 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की 2 प्रमुख वजहें हैं। इसकी पहली वजह यह है कि अंतररास्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी तेजी आई है और दूसरी वजह यह है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर भारत में काफी अधिक टैक्स लगता है। कोरोना वायरस महामारी के दौर मे केंद्र सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को 19.98 से बढ़ाकर 32.98 रुपये कर दिया। इसी तरह डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को 15.83 से बढ़ाकर 31.83 रुपये कर दिया। इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारें इस पर वैट वसूलती हैं।

क्यों बढ़ रहीं क्रूड ऑयल की कीमतें :
18 फरवरी को अंतररास्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 65.09 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जबकि अप्रैल, 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लुढ़ककर 19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी। तेल की गिरती कीमतों के कारण तेल का उत्पादन करने वाली OPEC देश और उसके सहयोगी देशों के साथ रूस ने मई 2020 में तेल के उत्पादन में प्रति दिन 97 लाख बैरल की कटौती कर दी। इसके बाद कीमतों को और बढ़ाने के लिए सऊदी अरब ने इस साल फरवरी से मार्च के बीच 10 लाख बैरल प्रति दिन और कटौती करने की फैसला किया, इस वजह से अंतररास्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गई हैं।
 
सोने और चांदी में गिरावट, जाने कितने की आई गिरावट

सोने और चांदी में गिरावट, जाने कितने की आई गिरावट

मुंबई। आज सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 140 रुपये की गिरावट के साथ 45986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। पिछले सत्र में सोना 46126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर इस वक्त सोने का भाव 45937 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो यह शुक्रवार को 68000 रुपये प्रति किलो पर खुली है, जो इसके बंद भाव से 8494 रुपये कम है।

पढ़ें : बड़ी खबर छत्तीसगढ़: अब इस स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी प्रशासन की चिंता 

पिछले सत्र में चांदी 68494 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एमसीएक्स पर इस वक्त चांदी का भाव 67637 रुपये प्रति किलो चल रहा है। सोने के हाजिर भाव की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 320 रुपये की हानि के साथ 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय के बाद गूंजेगी दर्शकों की तालियां

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बुधवार को सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,255 रुपये प्रति किलो था।

 पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
 
 
इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.35 रुपये है। वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
 
 
देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है। मध्य प्रदेश में 33 प्रतिशत के साथ ही 4.5 रुपये लीटर का कर और पेट्रोल पर एक प्रतिशत उपकर लगाया जाता है। डीजल पर कर 23 फीसदी और तीन रुपये प्रति लीटर तथा एक फीसदी उपकर है। कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गई।
 सोना खरीदने का यही है सुनहरा मौका, 9800 रुपये तक हो चुका है सस्ता!

सोना खरीदने का यही है सुनहरा मौका, 9800 रुपये तक हो चुका है सस्ता!

नई दिल्ली। आज सोने में तेजी देखने को मिल रही है। सोना करीब 172 रुपये की बढ़त के साथ 46409 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। इससे पिछले सत्र में सोना 46237 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी 169 रुपये की तेजी के साथ 69,400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है, जो पिछले सत्र में 69,231 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना करीब 9,800 रुपये सस्ता हो चुका है। चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी। तब से अब तक चांदी करीब 8400 रुपये सस्ती हो चुकी है। हालांकि, अगस्त में ही बड़ी गिरावट भी आई और सोना अगस्त महीने में करीब 10 फीसदी तक लुढ़का। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरें आने लगी थीं, जिसके चलते लोगों ने फिर से शेयर बाजार समेत बाकी रिस्की प्लेटफॉर्म्स का रुख करना शुरू कर दिया था। ये साल सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ है। इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी है। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी है। इस साल वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ है। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी, इस बार भी सोने दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में है।
कैट द्वारा प्रस्तावित 26 फरवरी के भारत बंद को मिला भारी समर्थन, राजधानी सहित प्रदेश के सैकड़ो व्यापारी संगठनो ने दिया समर्थन

कैट द्वारा प्रस्तावित 26 फरवरी के भारत बंद को मिला भारी समर्थन, राजधानी सहित प्रदेश के सैकड़ो व्यापारी संगठनो ने दिया समर्थन

रायपुरकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने हेतु कैट द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है,इस हेतु लगातार सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है, इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं सभी व्यापारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे है। 

श्री पारवानी ने आगे बताया कि:- 

1. छ.ग. साबुन एण्ड़ डिटर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ

2 श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई

3. गोल बाजार व्यापारी संघ

4. गुरूनानक चैक व्यापारी संघ

5. रायपुर दाल मिल एसोसियेशन

6. व्यापारी संघ बीरगाव

7. व्यापारी संघ पुराना धमतरी रोड़

8. रायपुर कन्फेन्शरी एसोसियेशन

9. लालगंगा शाॅपिग माल एसोसियेशन

10. छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन

11. रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन

12. रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन

13. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स महासमुंद

14.छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चरिंग एसोसियेशन

15.छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन

16. रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन

17. आलू प्याज अढ़तिया संघ

18. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज, कोरबा,

19. डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ

उक्त सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन देते हुए अपना समर्थन पत्र कैट को सौंपा है। इसी तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन पत्र प्राप्त हो रहे है।

अब Twitter पर भेज सकेंगे ऑडियो मैसेज, भारत में शुरू हुआ खास फीचर

अब Twitter पर भेज सकेंगे ऑडियो मैसेज, भारत में शुरू हुआ खास फीचर

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने भारत में अपने एक खास फीचर की शुरुआत की है। अब यूजर्स ट्विटर पर ऑडियो मैसेज भी भेज सकेंगे। ट्विटर ने बताया कि कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM) में वॉइस मैसेज का सपोर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंचेगा। बता दें कि भारत से पहले ट्विटर ने यह फीचर ब्राजील और जापान में जारी किया था। यानी ट्विटर की इस सुविधा को पाने वाला भारत तीसरा देश है।
क्या है ट्विटर का नया फीचर
इस फीचर के जरिए यूजर्स टेक्स्ट के साथ अब ऑडियो मैसेज भी भेज सकेंगे। यूजर्स 140 सेकेंड तक का ऑडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉइस मैसेज सिर्फ मोबाइल एप (एंड्रॉइड और iOS) पर ही उपलब्ध है। यानी आप अगर डेस्कटॉप पर ट्विटर इस्तेमाल करते हैं तब इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि मैसेज को सुनने के लिए एप होना जरूरी नहीं है।
मैसेज सुनने के लिए यूजर्स को प्ले/पॉज़ का बटन दिया जाएगा। यूजर्स को ऑडियो मैसेज रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा, ताकि फीचर का दुरुपयोग न हो। बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल सितंबर में पहली बार वॉइस मैसेज फीचर की घोषणा की थी। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा कि यह खुद को अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका है। इसके जरिए किसी की आवाज सुनकर उनकी भावनाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी।
पिछले साल आया था वॉइस ट्वीट
भले ही वॉइस मैसेज फीचर ट्विटर पर नया हो, लेकिन व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्स पर यह काफी पहले से आता है। वॉइस डीएम फीचर ट्वीटर की उस मअपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-आधारित सर्विस देने की कोशिश का हिस्सा है। बता दें कि पिछले साल ट्विटर ने वॉइस ट्वीट का सपोर्ट जारी किया था। इसके जरिए यूजर्स आवाज ट्वीट कर पाते हैं। हालांकि यह फीचर भी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।
 

 फिर आई सोने के कीमत में गिरावट, जाने कितना गिरा सोना

फिर आई सोने के कीमत में गिरावट, जाने कितना गिरा सोना

मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना नौ रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 95 रुपये के लाभ के साथ 69,530 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,435 रुपये प्रति किलो था।
 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 47,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
 
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 132 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,472 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,819.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
अमेजन इंडिया, भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी

अमेजन इंडिया, भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी

नईदिल्ली।  केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकीसंचार औरकानून एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज अमेजन के ग्लोबल सीनियरवाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड फॉर इंडिया अमित अग्रवाल के साथ एक आभासीबैठक की। इस बैठक के दौरान डिजिटल क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चाकी गई। इस बैठक के बाद अमेजन इंडिया ने भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादोंकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की है।शुरुआत में अमेजन भारत से अमेजन फायर टीवी स्टिक का निर्माण शुरू करने जा रही है।

इस अवसर पर भारत सरकार के संचारइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचनाप्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारतएक आकर्षक निवेश ठिकाना है और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पाद उद्योग मेंवैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है।प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना शुरू करने के हमारी सरकार केफैसले को विश्व स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम चेन्नई मेंविनिर्माण लाइन स्थापित करने के अमेज़न के फैसले का स्वागत करते हैंक्योंकि इससे घरेलू उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगीसाथ ही नौकरियां भीपैदा होंगी। इससे जो डिजिटल रूप से सशक्त आत्मनिर्भर भारत बनाने का हमारामिशन आगे बढ़ेगा। माननीय मंत्री जी ने यह भी उल्लेख किया है कि यह भारत औरनिर्यात बाज़ारों के लिए भारत से अमेज़न उत्पादों का निर्माण करने की केवलशुरुआत भर है।

अमेजन चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्टमैन्युफैक्चरर क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंगप्रयास शुरू करेगी और इस साल के अंत में उत्पादन शुरू करेगी । डिवाइसविनिर्माण कार्यक्रम हर साल सैकड़ों हजारों फायर टीवी स्टिक उपकरणों काउत्पादन करने में सक्षम होगा जो भारत में ग्राहकों की मांगों को पूरा करेगा। अमेज़न घरेलू मांग के आधार पर अतिरिक्त बाजारों/ शहरों के लिए स्केलिंगक्षमता का लगातार मूल्यांकन करेगा ।

भारत ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को प्रोत्साहितकरने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्सविनिर्माण के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड मैन्युफैक्चरिंग (पीएलआई) भारत सेइलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन शुरू करने वाली कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियोंके साथ एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा है । इस क्षेत्र में अमेज़न का आगमनभारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की सफलता की कहानी को आगे बढ़ाताहै ।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कू पर लिखा- प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नेहाल ही में वैश्विक दिग्गजों से कुछ सबसे बड़े निवेश को आकर्षित किया है ।मैं यह जानकारी साझा कर ख़ुश हूं कि अमेजन इंडिया भारत की सफलता की इस कहानीमें शामिल होने के लिए सबसे नया है ।

https://www.kooapp.com/koo/RaviShankarPrasad-J1VB/CDKEH

 

 

श्री प्रसाद ने अमेजन इंडिया से कहा कि वह ईकॉमर्स प्लेटफॉर्मके जरिए भारत के कारीगरों और आयुर्वेदिक उत्पादों को वैश्विक बाजारों तकले जाने में मदद करे। उन्होंने कहा कि अमेजन एक वैश्विक कंपनी है लेकिनअमेजन इंडिया को सही मायनों में भारतीय व्यापार समुदाय और संस्कृति सेगहराई से जुड़ी भारत की कंपनी के रूप में विकसित होना चाहिए । 

Facebook जल्द लॉन्च करेगा अपनी Smartwatch, Apple वॉच को मिलेगी टक्कर

Facebook जल्द लॉन्च करेगा अपनी Smartwatch, Apple वॉच को मिलेगी टक्कर

सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब जल्द ही कई दूसरे फील्ड में भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है. फेसबुक अब वियरेबल मार्केट में भी एंट्री करने जा रही है. खबर है कि फेसबुक जल्द ही स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है. कंपीन इन दिनों एक ऐसी स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसमें आपको फिटनेस फीचर्स के अलावा मैसेजिंग की सुविधा भी दी जाएगी. खबर है कि इस स्मार्टवॉच को फेसबुक अगले साल तक सेल के लिए मार्केट में उतारेगी.


आपको बता दें कि फेसबुक अपनी इस वॉच के जरिए एपल और हुवावे जैसी बड़ी कंपनियों की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है. आपको फेसबुक कई इस स्मार्टवॉच में सेलुलर कनेक्शन भी मिलेगा जिससे यूजर्स को मैसेज भेजने की भी सुविधा मिलेगी.
Facebook Smartwatch में सबसे खास होगा इसका सर्कुलर शेप वाला डायल, जो इसे दूसरी वॉच से बिल्कुल अलग लुक देगा. खबर है कि कैलिफोर्निया की Menlo Park कंपनी इस स्मार्टवॉच के लिए हार्डवेयर तैयार कर रही है. आपको बता दें इस कंपनी ने फेसबुक के साथ वीडियो चैटिंग डिवाइस पोर्टल और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के लिए भी काम किया है. हालांकि अभी वॉच को लेकर फेसबुक की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.


Facebook Smartwatch में संभावित फीचर्स- इस वॉच में मुख्य तौर पर मैसेजिंग फीचर पर काम किया जा रहा है. आपको इसमें कंपनी की तीनों ऐप WhatsApp, Messenger और Instagram को इंटिग्रेट करने का ऑप्शन मिलेगा. वॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी के लिए 4G/5G की सुविधा भी मिल सकती है. सेलुलर कनेक्टिविटी का फायदा ये होगा कि आप बिना फोन के भी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कम्युनिकेट कर पाएंगे. इस वॉच में कंपनी सभी लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर देगी. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर जैसे आधुनिक फीचर शामिल होंगे.

बता दें कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच में एपल वॉच को गिना जाता है. पूरी दुनिया में इसके करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं. साल 2020 में एपल ने वॉच सीरीज 6 लॉन्च की थी जिसमें कई नए फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स, ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

एपल की स्मार्टवॉच में आपको दो ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो दूसरी वॉच में नहीं हैं. इसमें पहला ईसीजी फीचर और दूसरा फॉल डिटेक्शन फीचर शामिल है. आप एपल की स्मार्टवॉच को सेलुलर और वाई-फाई दोनों वेरियंट में खरीद सकते हैं. एपल वॉच में आप ई-सिम का भी यूज कर सकते हैं.