भारत में जल्द ही ऐपल के प्रोडक्ट आईपैड और मैकबुक सस्ते हो सकते हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में वर्क फ्रॉम होम ने एपल के इन प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाई है. एशिया में चीन के बाद भारत ऐपल का सबसे बड़ा मार्केट है और यहां वह लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा वह यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर दे रही है. ऐपल चाहती है कि इसके प्रोडक्ट में लोकल कंपोनेंट का ज्यादा इस्तेमाल हो. इसलिए वह भारत में आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड बनाने पर जोर दे रही है.
अपने ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है ऐपल
कंपनी अपने ज्यादातर ग्लोबल सप्लायर्स को भी भारत लाना चाहती है. इससे उसे यहां मैन्यूफैक्चरिंग में काफी सुविधा होगा. ऐपल का इरादा भारत को अपने मार्केट के लिए एक्सपोर्ट हब भी बनाना है. इसका एक फायदा यह भी होगा कि भारत में अब मैकबुक, आईपैड और एयरपॉड सस्ते हो जाएंगे. ऐपल ने आईफोन, आईपैड, मैकबुक के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग चीन से बाहर करने की रणनीति पर जोर दिया है. ऐपल भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.
सस्ता 5G फोन ला रही ऐपल
ऐपल जल्द ही अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी iPhone SE Plus अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. इसकी कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने iPhone SE (2020) लॉन्च किया था.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने बजट फोन Moto E7 Power को भारत में लॉन्च कर दिया है. Moto E7 Power को लेकर कुछ जानकारी पहले ही लीक हो चुकी थी. इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉट डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को दमदार बनाने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इससे पहले मोटोरोला ने 2020 में Moto E7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब नए स्मार्टफोन Moto E7 Power का मुकाबला मार्केट में मौजूद Redmi 9i, Realme C15 और Redmi 9A जैसे बजटफोन से होगा, आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन्स- Moto E7 Power को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला फोन हैं और दूसरा मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. फोन में 6.5 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ. फोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 4GB तक LPDDR4X रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Moto E7 Power का कैमरा- बात करें Moto E7 Power के कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है आपको 13MP का मेन लेंस मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसके अलाव पोट्रेट, पैनोरमा, फेस ब्यूटी जैसे मोड्स भी दिए गए हैं.
Moto E7 Power की कीमत- इस फोन की कीमत की बात करें तो है 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला फोन आपको 7,499 रुपये में पड़ेगा. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ दूसरा मॉडल आपको 8,299 रुपये में पड़ेगा. आपको कोरल रेड और तैहिटी ब्लू कलर में ये फोन मिलेगा.
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स- Moto E7 Power का मुकाबला Redmi 9A जैसे स्मार्टफोन से है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. Redmi 9A में 6.53 इंच एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में ये फोन मिलेगा. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए फोन के 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है.
मुंबई। आज सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 140 रुपये की गिरावट के साथ 45986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। पिछले सत्र में सोना 46126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर इस वक्त सोने का भाव 45937 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो यह शुक्रवार को 68000 रुपये प्रति किलो पर खुली है, जो इसके बंद भाव से 8494 रुपये कम है।
पढ़ें : बड़ी खबर छत्तीसगढ़: अब इस स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी प्रशासन की चिंता
पिछले सत्र में चांदी 68494 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एमसीएक्स पर इस वक्त चांदी का भाव 67637 रुपये प्रति किलो चल रहा है। सोने के हाजिर भाव की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 320 रुपये की हानि के साथ 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बुधवार को सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,255 रुपये प्रति किलो था।
रायपुर । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने हेतु कैट द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है,इस हेतु लगातार सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है, इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं सभी व्यापारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे है।
श्री पारवानी ने आगे बताया कि:-
1. छ.ग. साबुन एण्ड़ डिटर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ
2 श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई
3. गोल बाजार व्यापारी संघ
4. गुरूनानक चैक व्यापारी संघ
5. रायपुर दाल मिल एसोसियेशन
6. व्यापारी संघ बीरगाव
7. व्यापारी संघ पुराना धमतरी रोड़
8. रायपुर कन्फेन्शरी एसोसियेशन
9. लालगंगा शाॅपिग माल एसोसियेशन
10. छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन
11. रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन
12. रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन
13. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स महासमुंद
14.छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चरिंग एसोसियेशन
15.छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन
16. रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन
17. आलू प्याज अढ़तिया संघ
18. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज, कोरबा,
19. डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ
उक्त सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन देते हुए अपना समर्थन पत्र कैट को सौंपा है। इसी तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन पत्र प्राप्त हो रहे है।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने भारत में अपने एक खास फीचर की शुरुआत की है। अब यूजर्स ट्विटर पर ऑडियो मैसेज भी भेज सकेंगे। ट्विटर ने बताया कि कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM) में वॉइस मैसेज का सपोर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंचेगा। बता दें कि भारत से पहले ट्विटर ने यह फीचर ब्राजील और जापान में जारी किया था। यानी ट्विटर की इस सुविधा को पाने वाला भारत तीसरा देश है।
क्या है ट्विटर का नया फीचर
इस फीचर के जरिए यूजर्स टेक्स्ट के साथ अब ऑडियो मैसेज भी भेज सकेंगे। यूजर्स 140 सेकेंड तक का ऑडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉइस मैसेज सिर्फ मोबाइल एप (एंड्रॉइड और iOS) पर ही उपलब्ध है। यानी आप अगर डेस्कटॉप पर ट्विटर इस्तेमाल करते हैं तब इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि मैसेज को सुनने के लिए एप होना जरूरी नहीं है।
मैसेज सुनने के लिए यूजर्स को प्ले/पॉज़ का बटन दिया जाएगा। यूजर्स को ऑडियो मैसेज रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा, ताकि फीचर का दुरुपयोग न हो। बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल सितंबर में पहली बार वॉइस मैसेज फीचर की घोषणा की थी। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा कि यह खुद को अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका है। इसके जरिए किसी की आवाज सुनकर उनकी भावनाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी।
पिछले साल आया था वॉइस ट्वीट
भले ही वॉइस मैसेज फीचर ट्विटर पर नया हो, लेकिन व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्स पर यह काफी पहले से आता है। वॉइस डीएम फीचर ट्वीटर की उस मअपने प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-आधारित सर्विस देने की कोशिश का हिस्सा है। बता दें कि पिछले साल ट्विटर ने वॉइस ट्वीट का सपोर्ट जारी किया था। इसके जरिए यूजर्स आवाज ट्वीट कर पाते हैं। हालांकि यह फीचर भी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।
अब Twitter पर भेज सकेंगे ऑडियो मैसेज, भारत में शुरू हुआ खास फीचर https://t.co/P2eekf9Kvf
— Manish Maheshwari (@manishm) February 17, 2021
नईदिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार औरकानून एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज अमेजन के ग्लोबल सीनियरवाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड फॉर इंडिया अमित अग्रवाल के साथ एक आभासीबैठक की। इस बैठक के दौरान डिजिटल क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चाकी गई। इस बैठक के बाद अमेजन इंडिया ने भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादोंकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की है।शुरुआत में अमेजन भारत से अमेजन फायर टीवी स्टिक का निर्माण शुरू करने जा रही है।
इस अवसर पर भारत सरकार के संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचनाप्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारतएक आकर्षक निवेश ठिकाना है और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पाद उद्योग मेंवैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है।प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना शुरू करने के हमारी सरकार केफैसले को विश्व स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम चेन्नई मेंविनिर्माण लाइन स्थापित करने के अमेज़न के फैसले का स्वागत करते हैंक्योंकि इससे घरेलू उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगी, साथ ही नौकरियां भीपैदा होंगी। इससे जो डिजिटल रूप से सशक्त आत्मनिर्भर भारत बनाने का हमारामिशन आगे बढ़ेगा। माननीय मंत्री जी ने यह भी उल्लेख किया है कि यह भारत औरनिर्यात बाज़ारों के लिए भारत से अमेज़न उत्पादों का निर्माण करने की केवलशुरुआत भर है।
अमेजन चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्टमैन्युफैक्चरर क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंगप्रयास शुरू करेगी और इस साल के अंत में उत्पादन शुरू करेगी । डिवाइसविनिर्माण कार्यक्रम हर साल सैकड़ों हजारों फायर टीवी स्टिक उपकरणों काउत्पादन करने में सक्षम होगा जो भारत में ग्राहकों की मांगों को पूरा करेगा। अमेज़न घरेलू मांग के आधार पर अतिरिक्त बाजारों/ शहरों के लिए स्केलिंगक्षमता का लगातार मूल्यांकन करेगा ।
भारत ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को प्रोत्साहितकरने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्सविनिर्माण के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड मैन्युफैक्चरिंग (पीएलआई) भारत सेइलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन शुरू करने वाली कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियोंके साथ एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा है । इस क्षेत्र में अमेज़न का आगमनभारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की सफलता की कहानी को आगे बढ़ाताहै ।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कू पर लिखा- प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नेहाल ही में वैश्विक दिग्गजों से कुछ सबसे बड़े निवेश को आकर्षित किया है ।मैं यह जानकारी साझा कर ख़ुश हूं कि अमेजन इंडिया भारत की सफलता की इस कहानीमें शामिल होने के लिए सबसे नया है ।
https://www.kooapp.com/koo/RaviShankarPrasad-J1VB/CDKEH
सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब जल्द ही कई दूसरे फील्ड में भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है. फेसबुक अब वियरेबल मार्केट में भी एंट्री करने जा रही है. खबर है कि फेसबुक जल्द ही स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है. कंपीन इन दिनों एक ऐसी स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसमें आपको फिटनेस फीचर्स के अलावा मैसेजिंग की सुविधा भी दी जाएगी. खबर है कि इस स्मार्टवॉच को फेसबुक अगले साल तक सेल के लिए मार्केट में उतारेगी.
आपको बता दें कि फेसबुक अपनी इस वॉच के जरिए एपल और हुवावे जैसी बड़ी कंपनियों की स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है. आपको फेसबुक कई इस स्मार्टवॉच में सेलुलर कनेक्शन भी मिलेगा जिससे यूजर्स को मैसेज भेजने की भी सुविधा मिलेगी.
Facebook Smartwatch में सबसे खास होगा इसका सर्कुलर शेप वाला डायल, जो इसे दूसरी वॉच से बिल्कुल अलग लुक देगा. खबर है कि कैलिफोर्निया की Menlo Park कंपनी इस स्मार्टवॉच के लिए हार्डवेयर तैयार कर रही है. आपको बता दें इस कंपनी ने फेसबुक के साथ वीडियो चैटिंग डिवाइस पोर्टल और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के लिए भी काम किया है. हालांकि अभी वॉच को लेकर फेसबुक की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
Facebook Smartwatch में संभावित फीचर्स- इस वॉच में मुख्य तौर पर मैसेजिंग फीचर पर काम किया जा रहा है. आपको इसमें कंपनी की तीनों ऐप WhatsApp, Messenger और Instagram को इंटिग्रेट करने का ऑप्शन मिलेगा. वॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी के लिए 4G/5G की सुविधा भी मिल सकती है. सेलुलर कनेक्टिविटी का फायदा ये होगा कि आप बिना फोन के भी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कम्युनिकेट कर पाएंगे. इस वॉच में कंपनी सभी लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर देगी. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर जैसे आधुनिक फीचर शामिल होंगे.
बता दें कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच में एपल वॉच को गिना जाता है. पूरी दुनिया में इसके करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं. साल 2020 में एपल ने वॉच सीरीज 6 लॉन्च की थी जिसमें कई नए फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स, ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
एपल की स्मार्टवॉच में आपको दो ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो दूसरी वॉच में नहीं हैं. इसमें पहला ईसीजी फीचर और दूसरा फॉल डिटेक्शन फीचर शामिल है. आप एपल की स्मार्टवॉच को सेलुलर और वाई-फाई दोनों वेरियंट में खरीद सकते हैं. एपल वॉच में आप ई-सिम का भी यूज कर सकते हैं.
नईदिल्ली । 5 फरवरी, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.24 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 583.94 अरब डॉलर पर पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत पांचवें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।
विदेशी मुद्रा भंडार
इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।
रायपुर, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट द्वारा आगामी 26 फरवरी को GST कर प्रणाली के विकृत स्वरूप के खिलाफ आयोजित होने वाले भारत व्यापार बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए देश भर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने पूरी तरह से कमर कस ली है और इस सिलसिले में कैट के राष्ट्रीय नेताओं में विभिन्न राज्यों में तूफानी दौरों का कार्यक्रम बन गया है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट द्वारा आज एक वक्तव्य में कहा गया है कि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया को उत्तर प्रदेश और दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, अंडमान एवं निकोबार , राजस्थान में भारत बंद को सुनिशचित करेंगे । कैट के चेयरमेन महेन्द्र शाह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम भाटी दक्षिण भारत के छह राज्यों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए जुटेंगे वहीं कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल (उड़ीसा), झारखंड, बिहार एवं छत्तीसगढ़ में बंद की गतिविधियों को तेज करेंगे ।
कैट के राष्ट्रीय मंत्री सुमित अग्रवाल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बंद को सफल बनाएँगे। वहीं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धैर्यशील पाटिल उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को देखेंगे। वहीं कैट के अन्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज आनंद जम्मू, कश्मीर, ले एवं लद्दाख में भारत बंद को सफल बनाएँगे । यह सभी नेता आगामी 14 फरवरी से 23 फरवरी तक देश भर के सभी राज्यों का तूफानी दौरा करेंगे और जीएसटी में बेतुके प्रावधानों पर जनमत जाग्रत कर भारत व्यापार बंद को सफल बनाएँगे।
श्री पारवानी ने कहा कि इस भारत व्यापार बंद को सफल बनाने के लिए कैट ने टैक्स प्रैक्टिशनरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहाकार, कंपनी सेक्रेटरी, लघु उद्योग, पेट्रोल पम्प ,डायरेक्ट सेलिंग, महिला संगठनों, उपभोक्ताओं, हॉकर्स, फिल्म उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, मोबाइल उद्योग, विभिन्न सेवा प्रदाताओं, ऑनलाइन विक्रेता एवं अर्थव्यवस्था तथा व्यापार से जुड़े सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठनों को भी इस बंद में शामिल होने हेतु संपर्क करने का अभियान तेज किया है जिसकी अगुवाई कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल कर रहे हैं ।