CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |    Covid-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, जानिए बचाव के टिप्स    |    COVID-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा ! एक हफ्ते में आए 752 नए मामले, 7 मरीजों ने गवाई जान    |
BIG BREAKING : कांग्रेस CWC की बैठक हुई शुरू, सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता है मौजूद

BIG BREAKING : कांग्रेस CWC की बैठक हुई शुरू, सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता है मौजूद

नई दिल्ली | देश 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद रविवार को सीडब्लूसी की महत्वपूर्ण बैठक सोनियागांधी के आवास में बुलाई गई है। कोंग्रेस के मुख्यालय 24 अकबर रोड की इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद हैं।

पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की इस बैठक में सबकी नजरें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर हैं. कांग्रेस की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन की मांग के बीच हो रही इस बैठक में गांधी परिवार के अलावा पार्टी के असंतुष्ट माने जाने वाले नेताओं के संगठन जी-23 के कई सदस्य भी शामिल हैं. सोनिया, राहुल और प्रियंका के संभावित इस्तीफे की मीडिया में आई खबरों का कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पहले ही खंडन कर चुके हैं. देखना ये है कि इस बैठक में क्या नतीजा निकलकर आता है.

सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस के सांगठनिक चुनावों को आगे सरकाने का फैसला हो सकता है. अभी ये चुनाव अगस्त-सितंबर में होने हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन्हें दो-तीन महीने पहले कराया जा सकता है. इसी में तय होगा कि कांग्रेस की बागडोर किसके हाथ में रहेगी. 2019 में लगातार दूसरी चुनावी हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ चुके हैं. फिलहाल सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष हैं. लेकिन उनकी खराब सेहत की वजह से वह पूरा ध्यान नहीं दे पा रही हैं.

सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी भले ही अध्यक्ष पद छोड़ चुके हैं, लेकिन पार्टी के बड़े फैसलों में सोनिया, प्रियंका के साथ उनकी भी बात मानी जाती है. वह पार्टी की कमान किसी गैर गांधी के हाथों में सौंपने के इच्छुक हैं, लेकिन पार्टी के पुराने कई नेता इसके लिए तैयार नहीं हैं. सीडब्ल्यूसी की बैठक में इसे लेकर कोई निर्णय हो पाता है या नहीं, देखना होगा.

कार्यकर्ताओं ने लगाए राहुल-प्रियंका जिंदाबाद के नारे
सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के हाथों में पार्टी की कमान दिए जाने की वकालत की थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखने के लिए गांधी परिवार की जरूरत है, ये बात सबको समझना जरूरी है. लगभग तीन दशकों से गांधी परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बना है. राहुल गांधी को ही पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए. ऐसी ही मांग सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान AICC मुख्यालय के बाहर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने की. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. उनकी मांग है कि राहुल गांधी को ही पार्टी की अगुआई करनी चाहिए.

पूर्व की रमन सरकार कर्ज लेकर घी पी रही थी और उस दौरान किसान आत्महत्या कर रहे थे

पूर्व की रमन सरकार कर्ज लेकर घी पी रही थी और उस दौरान किसान आत्महत्या कर रहे थे

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा कर्ज मामले में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पूर्व रमन सरकार ने 41 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिए, सरकारी संपत्तियों को गिरवी रखे लेकिन न तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की माता कौशल्या मंदिर एवं रामवनगमन पथ निर्माण कराये, न किसानों की सेवा किये, न गौ माता की सेवा किये। रमन सरकार ने वादानुसार किसानों को धान की कीमत 2100 रु प्रति क्विंटल और प्रति क्विंटल 300 बोनस नही दिया। आदिवासी वर्ग को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय और परिवार के एक सदस्य को नौकरी नही दिया। शिक्षकों की नियमित भर्ती नही किया। उस दौरान किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे, युवा रोजगार के लिए तरस रहे थे, मजदूर पलायन कर रहे थे। धान खरीदी केंद्रों में पक्का चबूतरा नही बना पाए। कांग्रेस की सरकार ने कर्ज किसानों की धान खरीदी के लिये लिया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों की मदद के लिये लिया है। भाजपा के समान कमीशनखोरी करने के लिये कर्जा नहीं लिया। भाजपा ने 14000 करोड़ नया रायपुर में लगा दिया। वहां आज तक बसाहट नहीं हुई। स्काई वॉक बना दिया, कोई उपयोग नहीं। रमन सिंह कमीशनखोरी करने कर्ज लेते थे। भूपेश सरकार जनता को आर्थिक रूप से मजबूत करने कर्जा लिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कर्ज मामले में झूठ और अफवाह फैला रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को कर्ज इसलिए लेना पड़ रहा क्योकि केंद्र में बैठी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव, सौतेला व्यवहार कर रही। राज्य के हिस्से की राशि को रोक रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार जितना कर्ज लिया है, उससे तीन गुनी राशि किसानों, मजदूरों, गौपालको के खाते में जमा कराई है। भाजपा कर्ज को लेकर पहले आत्मचिंतन करें। मोदी सरकार सात साल में किसी का भला नहीं कर पाई।

भूपेश बतायें, यूपी में मुआवजा बांटने क्या प्रियंका से जांच कराई थी- भाजपा

भूपेश बतायें, यूपी में मुआवजा बांटने क्या प्रियंका से जांच कराई थी- भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने नया रायपुर में न्याय की मांग कर रहे किसान सियाराम पटेल की मौत के एक रोज बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुआवजा की मांग पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार के अन्याय के शिकार किसान की मृत्यु पर बिना किसी हील हुज्जत के फौरन एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदना यूपी में मुआवजा बांटने के लिए जाग गई लेकिन अपनी ही सरकार के अत्याचार के कारण जान गंवाने वाले छत्तीसगढ़ के किसान के परिवार के लिए उनके मन में कोई संवेदना नहीं है। यूपी चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए मुआवजावीर बनने वाले भूपेश बघेल को छत्तीसगढिया किसान की मौत पर मुआवजा देने के लिए जांच सूझ रही है। यूपी के किसान पर मेहरबान और छत्तीसगढ़ का किसान हलाकान! भूपेश बघेल का असली चरित्र सामने आ गया है। यूपी में छत्तीसगढ़ के किसानों के हक का पैसा बांटने छंटपटा रहे थे तब क्या वहां प्रियंका गांधी वाड्रा ने जांच करके रिपोर्ट के तौर पर भूपेश बघेल को आदेश जारी कर दिया था कि पचास पचास लाख से कम में काम नहीं चलेगा?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि खुद को किसान बताने वाले अपने राज्य के किसान की प्रदर्शन के दौरान मृत्यु पर राजनीतिक संवेदना प्रकट कर रहे हैं लेकिन मुआवजे के लिए अपने अफसर को जांच के लिए कह रहे हैं! भूपेश बघेल बतायें कि किस बात की जांच कराना चाहते हैं? अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसान की मौत को सीधे सीधे स्वीकार कर किसानों से माफी मांगते हुए तत्काल एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने की बजाय मुख्यमंत्री क्यों इतने गंभीर मामले की लीपापोती में लगे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों को गुमराह कर सरकार बनाने वाली कांग्रेस ने तीन साल में कृषि और किसानों साथ केवल राजनीतिक पैंतरेबाजी ही की है। किसान की मौत पर मुआवजे की मांग को जांच के नाम पर टरकाने की यह नीति छत्तीसगढ़ के हर एक किसान का अपमान है। मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने के साथ ही न्याय के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की सभी मांगें फौरन पूरी करें।

पांच राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस करेगी मंथन, कल शाम 4 बजे CWC की बैठक

पांच राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस करेगी मंथन, कल शाम 4 बजे CWC की बैठक

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की करारी हार पर मंथन करने के लिए सोनिया गांधी ने रविवार शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल यानी रविवार को पार्टी की पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप की भी बैठक बुलाई है. यह बैठक कल सुबह साढ़े 10 बजे 10 जनपथ पर होगी.

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार देर शाम हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल थे.

सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया गया कि वह पार्टी अध्यक्ष छोड़ चुके हैं, खुद कोई हार की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते, फिर कैसे वो पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा देने के लिए फिर चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर रहे थे. यूपी में प्रियंका गांधी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किए गए थे. बैठक में कहा गया प्रियंका की मेहनत यूपी में क्यों कारगर नहीं हुई, मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलना पार्टी की केंद्रीय नीतियों पर सवाल और खामियों को दर्शाता है.

 


इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को बुलाये जाने को लेकर गुरुवार को ही कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पार्टी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है.

गौरतलब है कांग्रेस के जी-21 नेता का वही समूह है जिसने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में परिवर्तन की मांग की थी.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं. उत्तराखंड में पार्टी को 19 सीटें मिली हैं, जबकि पंजाब में 18, गोवा में 11 और मणिपुर में पांच सीटें मिली हैं. 

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, इस तारीख को करेंगे शपथ ग्रहण...

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, इस तारीख को करेंगे शपथ ग्रहण...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद यूपी के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बीच जानकारी मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद तक टल सकता है। इसके होली के बाद आयोजित होने की संभावना है।

इससे पहले 10 मार्च हुई मतगणना में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था। मत परिणाम जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होगी।
 

चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद फिर एक्टिव हुआ G-23 ग्रुप, गुपचुप हुई बैठक

चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद फिर एक्टिव हुआ G-23 ग्रुप, गुपचुप हुई बैठक

पांच राज्यों में कांग्रेस ने एक बार फिर करारी हार का सामना किया है। पंजाब में जहां कांग्रेस की सरकार थी, वहां से भी जनता ने पार्टी को नकार दिया है। खबर है कि कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी का असंतुष्ट खेमा यानि जी-23 ग्रुप फिर एक्टिव हो गया है। शुक्रवार शाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर ग्रुप के नेताओं ने मुलाकात की है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी शामिल हुए। बैठक में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस की आपात बैठक बुलाने और जल्द से जल्द कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
10 मार्च का दिन कांग्रेस के लिए बुरा स्वप्न साबित हुआ। देश के सबसे बड़े राज्य में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी वहां कांग्रेस के खाते में महज दो सीट आई। इतना ही नहीं पार्टी का वोट शेयर भी दो प्रतिशत से कम रहा। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में अपनी सत्ता भी गंवा दी। कांग्रेस को यहां 18 सीट मिली। 2017 में कांग्रेस ने यहां 77 सीट जीतकर सत्ता बनाई थी। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सपनों पर झाड़ू फेर दिया। यही नहीं पार्टी ने उन राज्यों में भी कमजोर प्रदर्शन किया जहां उसे वापसी की उम्मीद थी, इसमें उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल है।
देश के राज्यों में सिलसिलेवार पतन के बाद एक बार फिर कांग्रेस का असंतुष्ट खेमा सक्रिय हो गया है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की है। बैठक में उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस की आपात बैठक बुलाने और जल्द से जल्द कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है। इसमें मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल भी शामिल थे।
काबिलेगौर है कि इससे पहले इन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था और मांग की थी कि पार्टी को एक स्थायी अध्यक्ष चुन लेना चाहिए।
 

pujab : इस तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान

pujab : इस तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान

पंजाब : देश के पांच राज्यों में चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद  अब आम आदमी पार्टी पंजाब में प्रचंड जीत के बाद 16 मार्च को भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इससे पहले 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में रोड शो करेंगे. 

PM Narendra Modi Roadshow : भाजपा की 4 राज्यों पर जीत, नतीजों के अगले ही दिन किया 9 किलोमीटर लंबा रोड शो

PM Narendra Modi Roadshow : भाजपा की 4 राज्यों पर जीत, नतीजों के अगले ही दिन किया 9 किलोमीटर लंबा रोड शो

अहमदाबाद : देश के पांच राज्यों में हुये चुनाव के बाद कल यानि 10 मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई है। जारी किये गये चुनाव रिजल्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी देश के 4 राज्यों समेत उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद भाजपा अब मिशन गुजरात पर जुटती दिख रही है। गुरुवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और उसकी अगली ही सुबह पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए।

यही नहीं यहां वह एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय 'मंगलम' तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया है। गुजरात में बीते साल ही पूरी सरकार ही बदल दी गई थी और भूपेंद्र सिंह पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके अलावा नितिन पटेल समेत तमाम पुराने नेताओं को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया। 

ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही गुजरात में अहम चेहरा होंगे। आज रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में भाषण भी दे सकते हैं, जिसे चुनाव के आगाज के तौर पर देखा जा सकता है। भले ही चुनाव में भी 9 महीने का वक्त बचा है, लेकिन भाजपा की तैयारियों को देखते हुए समझा जा सकता है कि वह इसे कितनी गंभीरता से ले रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर सुबह गुजरात जाने की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'गुजरात निकल रहा हूं। आज और कल कई आयोजनों में शामिल रहूंगा। आज शाम को 4 बजे पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करूंगा। यहां पंचायती राज संस्थानों से जुड़े कई प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

गुजरात भाजपा के मुताबिक इस रोड शो में करीब 5 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। यही नहीं पंचायती राज सम्मेलन में भी 1 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को यूपी समेत 4 राज्यों में जीत को लेकर कहा था कि यह हमारी नीयत और कामों पर जनता के भरोसे का परिणाम है।

यही नहीं उन्होंने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा था कि मेरे से लिख कर ले लो आने वाले दिनों में परिवारवादी राजनीति का अंत हो जाएगा। माना जा रहा है कि अब पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता गुजरात में प्रचार में जुटेंगे, जहां 2017 में भाजपा को 99 सीटें ही मिल पाई थीं और कांग्रेस से उसका कड़ा मुकाबला हुआ था। 

BJP की जीत पर राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी जानें क्या कहा

BJP की जीत पर राकेश टिकैत ने तोड़ी चुप्पी जानें क्या कहा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी शानदार जीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गदगद है, वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है। इन परिणामों को जनादेश मानकर राजनीतिक दल अपनी राय व्यक्त करने में जुट गए हैं। भाजपा इसे सुशासन और जनता के विश्वास की जीत बताया है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 


राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ''लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। किसान आंदोलन ने अपना असर दिखा दिया। हम आशा करते हैं कि जो भी सरकारें बनी हैं, वे सभी अपने-अपने राज्यों में किसानों-मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करेंगी। सभी को जीत की बधाई।''
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना चल रही है। अब तक के रुझानों में भाजपा सुबह से ही पूर्ण बहुमत के साथ काफी मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर चल रही है। वहीं, कांग्रेस भी बसपा से आगे निकल गई है। उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 7 चरण में मतदान हुआ है।


'चुनाव परिणाम इस बार अलग होंगे'
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा था कि मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गई है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2013 का परिणाम ट्रायल था। ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं।
मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछली स्थिति बदल चुकी है और शांति ने इसकी जगह ले ली है और इस बार परिणाम पहले जैसा नहीं होगा। जब उनसे पूछा गया था कि आखिर वह किस 'नए मैच' की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा था कि नया मैच पहले ही खेला जा चुका है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा। टिकैत ने कहा था कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सभी के लिए देखने लायक होगा। इससे पहले टिकैत ने साम्प्रदायिकता के आधार पर मतदान न करने के लिए मतदाताओं को आगाह किया था।
गौरतलब है कि 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं। वहीं, BSP को 19, कांग्रेस को 07 सीट और अन्य को 5 सीटें मिली थीं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भारी जीत मिली थी।
 

चुनाव के नतीजे आते ही बिगड़ी मुनव्वर राणा की तबियत…

चुनाव के नतीजे आते ही बिगड़ी मुनव्वर राणा की तबियत…

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा इतिहास बनाते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं खबर आ रही है कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबियत अचानक ख़राब हो गई है। ये वही मुनव्वर राणा हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने का ऐलान किया था। यूपी चुनाव के नतीजों से पहले ही मुनव्वर राना बीमार पड़ गए थे।

जानकारी के अनुसार उनकी तीन दिन से तबीयत खराब है और वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। चूंकि यूपी में अब भाजपा पूर्ण बहुमत पर है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे? बीते दिनों उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि अगर राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।
 

 अर्चना गौतम की करारी हार,  नहीं चला बिकिनी गर्ल का जादू , मिले इतने वोट

अर्चना गौतम की करारी हार, नहीं चला बिकिनी गर्ल का जादू , मिले इतने वोट

नई दिल्ली : यूपी में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आना शुरू हो गया है उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर विधानसभा सीट इस बार खूब चर्चा में रही है और इसकी वजह थी कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना गौतम जिनके लेकर हिंदु संगठनों ने जमकर विरोध किया था एक हिंदुत्ववादी नेता ने तो यहां तक ​​कह दिया था कि चुनाव जीतने पर अर्चना का सिर कलम कर दिया जाएगा। 

अर्चना को बिकिनी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे 2018 में मिस बिकिनी गर्ल इंडिया का अवॉर्ड जीत चुकी हैं ग्लैमर इंडस्ट्री में तो वो कुछ खास पहचान नहीं बना पाई लिहाजा उन्होंने देश की सेवा के नाम पर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन यहां भी उनका जलवा फीका पड़ चुका है

मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली अर्चना को हस्तिनापुर की जनता ने स्वीकार नहीं किया. अर्चना गौतम को 14वें राउंड तक की मतगणना में अब तक केवल 766 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक को यहां 55200 वोट मिले हैं और गठबंधन के प्रत्याशी सपा नेता योगेश वर्मा को 50170 मत मिल चुके हैं अर्चना गौतम यहां बसपा के प्रत्याशी संजीव कुमार से भी कम वोट हासिल कर सकी हैं. बसपा ने इस सीट पर अब तक 5553 वोट हासिल कर लिए हैं

निगम चुनाव की तारीख का एलान टला, राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा...

निगम चुनाव की तारीख का एलान टला, राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा...

नई दिल्ली : दिल्ली में तीनों नगर निगमों में चुनाव की तारीख की घोषणा बुधवार शाम को नहीं हो सकी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ने कुछ आपत्तियां जताई थीं, जिनपर काम किया जाना है। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया, 'केंद्र सरकार ने कुछ आपत्तियां जताई थीं, जिनके कानूनी पहलुओं को हमने अभी नहीं देखा है। हम एमसीडी चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं कर सकते हैं। हम इसके लिए कुछ और दिन लेंगे। हालांकि हम चुनाव 18 मई से पहले करा लेंगे।'

उन्होंने कहा, 'हम चुनावों को टाल नहीं रहे हैं। अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण हो जाता है तो हमें स्थिति का आंकलन करना होगा। इसलिए इस पर कानूनी पहलू पर कदम उठाने से पहले हमें और समय चाहिए।' पांच बजे होनी थी तारीखों की घोषणा इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार शाम पांच बजे तक दिल्ली के तीनों नगर निगमों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। हालांकि चुनाव आयोग ने फिलहाल घोषणा करने में असमर्थता जाहिर की है।

सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाग गई है। एमसीडी ने चुनाव टाल दिया, हार मान ली। उन्होंने ट्वीट किया, ' भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएंगी। पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।
 

UP Election Results : प्रियंका गांधी का  'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारा नहीं आया काम , केवल एक सीट पर कांग्रेस की बढ़त

UP Election Results : प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारा नहीं आया काम , केवल एक सीट पर कांग्रेस की बढ़त

उत्तर प्रदेश : उत्तरप्रदेश में अभी वोटों की गिनती जारी है अभी तक के चुनाव परिणाम के सामने आए रुझानों में कांग्रेस की एक बार फिर दाल नहीं गली कांग्रेस जनता के सामने फिसड्डी साबित होते नजर आ रही है । राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी खाता भी खोल पाती है या नहीं, शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी। शुरुआती रुझानों में पांच-छह सीटों पर आगे चल रही थी लेकिन ताजा रूझान बताते हैं कि कांग्रेस अब केवल एक सीट पर बढ़त बनाए हुई है। यूपी के चुनाव परिणाम और रुझानों ने एक बात तो साफ कर दिया है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का जादू राज्य में नहीं चल पाया है। इसके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का चर्चित नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' भी फेल हो गया है। पंजाब में भी कांग्रेस का कुछ ऐसा ही हाल हुआ है।

यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे थे। अंत में स्थिति ऐसी हो गई थी कि मात्र 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि, कांग्रेस ने यह चुनाव अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ी थी। तब राहुल और अखिलेश की जोड़ी खूब चर्चा में थी। इस बार के यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ने शुरू से मोहड़ा संभाला था। चुनाव घोषणा पत्र के रूप में कांग्रेस ने युवाओं के लिए 'युवा विधान' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र जारी किया था, जो काम नहीं आया। इसके साथ-साथ किसान कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, सरकारी नौकरी के वादे को भी जनता ने नकार दिया है।

यूपी चुनाव परिणाम के लिए अभी तक जो रुझान सामने आये हैं उसमें योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर सत्ता में वापसी हो रही है। अभी तक के रूझानों में बीजेपी 261 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि सपा गठबंधन 137 और बसपा दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य पार्टियां तीन सीटों पर आगे चल रही हैं। अभी तक के रुझानों से यह साफ हो गया है कि यूपी में बीजेपी की एक बार फिर वापसी हो रही है। 

Punjab Chunav Result 2022 : पंजाब सीएम चन्नी की दोनों सीटों से हुई हार , आम आदमी पार्टी आगे

Punjab Chunav Result 2022 : पंजाब सीएम चन्नी की दोनों सीटों से हुई हार , आम आदमी पार्टी आगे

पंजाब : आम आदमी पार्टी पंजाब में अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है, और उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से जीत चुके हैं। जबकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से हार गए हैं। पंजाब की 117 सीटों पर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और क्लीन स्वीप की ओर है।

पंजाब में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो हुई थी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान के बाद आज यानी 10 मार्च को मतों की गिनती जारी है।

Election Result 2022 : यूपी में छाया भगवा रंग , उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर , आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी बढ़त

Election Result 2022 : यूपी में छाया भगवा रंग , उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर , आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी बढ़त

उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। यूपी में भाजपा बड़े बहुमत की ओर है वहीं सपा काफी पीछे रह गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिल गई है। वहीं हॉट सीट की बात करें तो फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य और जहूराबाद से ओपी राजभर पीछे चल रहे हैं। वहीं गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ और मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं।

शुरुआती रुझान में यूपी और उत्तराखंड में भाजपा आगे है। उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 और मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान कराए गए।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में तो वहीं मणिपुर दो चरणों में मतदान संपन्न हुए। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां करीब 50 हॉट सीटें हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री शामिल हैं। पंजाब में एग्जिट पोल सही साबित हो रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल का काफी पीछे छोड़ दिया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी पंजाब में मजबूती से चुनाव लड़ी है। उत्तराखंड में भाजपा बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है। 

छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर बृजमोहन ने दी ये प्रतिक्रिया, कहा...

छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर बृजमोहन ने दी ये प्रतिक्रिया, कहा...

रायपुर, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के आम बजट को अत्यंत निराशाजनक, प्रदेश को कर्ज में डूबाने वाला व विकास विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश को 20 साल पीछे ले जाने के लिए अग्रसर है। छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उसमें से अधिकांश केंद्र सरकार से मिलने वाले राशि से पूरा होना है। पूंजीगत व्यय के लिए सिर्फ 14 प्रतिशत राशि रखी गई है। वहीं ब्याज पटाने के लिए बड़ा प्रावधान रखा गया है बजट में परिसंपत्ति के निर्माण के लिए कुछ नहीं है। 14,600 करोड़ का बजट घाटा अनुमानित है जो 3.33 प्रतिशत है। यह सरकार के नकारापन को दिखाता है। बजट में ऋण का प्रावधान किया गया है उससे तो स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था को कर्जा और ब्याज में डुबाने में लगी हुई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट में प्रति व्यक्ति आय जहां लगभग 18 प्रतिशत बढ़ा है जबकि प्रति व्यक्ति ऋण 150 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश का हर व्यक्ति 40 हजार से अधिक का ऋणी हो गया है। केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाले 13 लाख आवास के लिए राज्यांश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। बजट में सिर्फ 800 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। जिससे यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार, गरीबों का मकान नहीं बनाना चाह रही है गरीबों के सर से छत छीन रही है।
बजट में 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपया बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर पर मानदेय और मितानिनों के लिए 5,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय का प्रावधान कहीं नहीं है। अधिकारी और कर्मचारियों के लिए 14% डीए की व्यवस्था व चार स्तरीय वेतनमान, बढ़ा हुआ गृह भाड़ा की व्यवस्था बजट में कहीं नहीं है।
विधाकाय अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के भाषण छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में फूडपार्क को पूरा करने तक का बजट में कोई प्रावधान नहीं है। किसानों को कृषि कार्य के लिए 51,000 से अधिक लंबित स्थाई पंप कनेक्शन के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। समग्र विकास योजना में 200 करोड़ का प्रावधान है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
उन्होंने कहा कि पूरे बजट में स्कूली शिक्षा के लिए कुछ नहीं रखा गया है प्रदेश में सिर्फ 12 हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी उन्नयन हो रहा है यह भी सोचने लायक विषय है। स्वास्थ्य विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में कुछ नहीं है। प्रदेश की जर्जर सड़कों के लिए बजट में जो प्रावधान किया गया है इतने पैसे में तो सड़क बनाने की बात तो दूर जर्जर सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो पाएगी । यह बजट जनता के साथ क्रूर मजाक है। छत्तीसगढ़ को 20 साल पीछे धकेलने वाला बजट है छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबाने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ के एक-एक आदमी को कर्जदार बनाने वाला बजट है।
 

इन 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर इस तारीख को होगा चुनाव

इन 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर इस तारीख को होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने राज्यसभा क आगामी 31 मार्च को 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके असम में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. राज्य की दो सीटें रानी नाराह और रिपुन बोरा रिटायर हो रहे हैं.
वहीं हिमाचल प्रधेश में आनंद शर्मा, एके एंटनी और एमवी श्रेयम्स कुमार और सोम प्रसाद के 2 अप्रैल को रिटायर होंगे. इसके अलावा नागालैंड में केजी केन्ये, त्रिपुरा में श्रीमती झरना दास वैध्य का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.
वहीं पंजाब में सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजव, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढुलो 9 अप्रैल 2022 को रिटायर होंगे.
 

कांग्रेस ने हिन्दू समाज का किया अपमान : विश्व हिन्दू परिषद

कांग्रेस ने हिन्दू समाज का किया अपमान : विश्व हिन्दू परिषद

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि अवैध धर्मांतरण पर रोक संबंधी विधेयक का हरियाणा विधानसभा में विरोध करके कांग्रेस ने हिन्दू समाज का अपमान किया है। शनिवार को यहां विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के इस कदम को राष्ट्रघाती और आत्मघाती करार देते हुए कहा कि एक ओर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महात्मा गांधी की कांग्रेस ने अनेक राज्यों में अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने हेतु कानून बनाए थे तो वहीं, आज सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस उस कानून की विधानसभा में ही भ्रूण हत्या करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने इस हिन्दू-द्रोही कुकृत्य पर माफी मांगनी चाहिए।

जैन ने कहा, महात्मा गांधी की इच्छा थी कि भारत की स्वतंत्रता के तुरंत बाद अवैध धर्मान्तरण पर रोक हेतु एक कठोर कानून बने। शायद उसी का परिणाम भी था कि मध्य प्रदेश, आडि़शा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इस संबंध में कानून तत्कालीन कांग्रेस ने ही बनाए थे, जिसका विरोध किसी ने भी नहीं किया। किंतु अब जिस प्रकार विधेयक का विरोध कांग्रेस कर रही है उसने कांग्रेस के मुस्लिम लीगी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस को नहीं पता कि अवैध धर्मांतरण के सरगनाओं की सांठ-गांठ आतंकियों और राष्ट्र विरोधियों से है क्या कांग्रेस को यह भी नहीं पता कि अवैध और जबरन धर्मांतरण के कारण जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं वहां ना उनकी आस्था सुरक्षित है, ना विश्वास, ना बेटियां और ना ही व्यापार विहिप के संयुक्त महा-सचिव ने कहा कि हरियाणा राज्य विधानसभा में विधेयक को सदन में फाड़ कर कांग्रेस ने ना सिर्फ पीडि़त हिंदू समाज का अपमान किया है अपितु सदन की मर्यादा भंग कर अलोकतांत्रिक व्यवहार का परिचय भी दिया है। विहिप इसकी घोर निंदा करती है।

 

भूपेश बघेल का स्टाइलिश अंदाज, बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल

भूपेश बघेल का स्टाइलिश अंदाज, बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें बघेल किसी बॉलीवुड के हीरो की तरह स्टाइल में बाइक राइडिंग करते नजर आ रहे हैं। रेड टी शर्ट, स्टाइलिश जैकेट और गॉगल में भूपेश बघेल का लुक सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर मची धूम
अभी तक अक्सर देसी और सादे अंदाज में नजर आने वाले छत्तीसगढ़ का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। भूपेश बघेल के इस शानदार वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं भूपेश बघेल भी किसी मंझे हुए बाइक राइडर की तरह बाइक चलाने को एंजॉय कर रहे हैं। सीएम ने 26 फरवरी को अपने निवास में एमआरएफ नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2022 के पोस्टर का विमोचन भी किया था। इसी दौरान यह वीडियो शूट किया गया है।
रायपुर में होगी मोटर स्पोर्ट्स चैंपियन
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला आयोजन है। सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के लिए अभी पंजीयन जारी है। विशेषज्ञों की मौजूदगी में बाइक रेसिंग होगी और शहरवासी साहसिक खेल का आनंद उठाएंगे।

 

गुरु गुड़ और चेला शक्कर, भूपेश का झूठ राहुल अमेठी में अलाप बैठे- डॉ. रमन

गुरु गुड़ और चेला शक्कर, भूपेश का झूठ राहुल अमेठी में अलाप बैठे- डॉ. रमन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अमेठी में कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में हर जिले में फ़ूड पार्क होने का दावा करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि गनीमत है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गांव गांव में फूड पार्क बना दिया है। वे यह भी कह सकते थे कि हर खेत में फूड पार्क बना दिया है या बना देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पें हांकने में राहुल का कोई जवाब नहीं है लेकिन अब कांग्रेस में झूठ बोलने के मामले में राहुल नम्बर दो पर आ गए हैं। उनके प्रिय शिष्य और कांग्रेस के कमाऊ पूत भूपेश बघेल के झूठ का असर ऐसा पड़ा कि वे अमेठी में भूपेश की झुठलीला के भाट बन बैठे। वे भूपेश बघेल के क्षण प्रतिक्षण बोले जाने वाले झूठ को सच समझ कर उनकी विरुदावलि गाते समय यह भी भूल गए कि छत्तीसगढ़ की आंखें बंद नहीं हैं। यहां के लोगों को दिखाई देता है। वे देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने फ़ूड पार्क भूपेश बघेल ने उगा दिए हैं। यहां के लोग सुन सकते हैं कि भूपेश बघेल के झूठ से छत्तीसगढ़ सरकार मजाक बनकर रह गई है। भूपेश बघेल ने सरकार को सर्कस में बदल दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आलू से सोना बनाने वाले का गुणी शिष्य इतना हुनरमंद निकला कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क ऐसे बना दिया जैसे साडा की जमीन पर प्लाटिंग हो रही हो?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भूपेश बघेल की सत्ता की चपेट में उनके खुद के आका राहुल भी आ गए हैं। गजब है कि भूपेश छत्तीसगढ़ की जनता के साथ-साथ अपने गुरुदेव को भी धोखे में रखे हैं। राहुल गांधी के इस गुरुघंटाल शिष्य के झूठ के मॉडल के कारण पूरे देश में छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। बेशर्मी की हद देखिये कि अपने राष्ट्रीय नेता को उपहास का विषय बनवाकर भूपेश बघेल ट्विटर पर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं।