BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
गुरु गुड़ और चेला शक्कर, भूपेश का झूठ राहुल अमेठी में अलाप बैठे- डॉ. रमन

गुरु गुड़ और चेला शक्कर, भूपेश का झूठ राहुल अमेठी में अलाप बैठे- डॉ. रमन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अमेठी में कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में हर जिले में फ़ूड पार्क होने का दावा करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि गनीमत है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गांव गांव में फूड पार्क बना दिया है। वे यह भी कह सकते थे कि हर खेत में फूड पार्क बना दिया है या बना देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पें हांकने में राहुल का कोई जवाब नहीं है लेकिन अब कांग्रेस में झूठ बोलने के मामले में राहुल नम्बर दो पर आ गए हैं। उनके प्रिय शिष्य और कांग्रेस के कमाऊ पूत भूपेश बघेल के झूठ का असर ऐसा पड़ा कि वे अमेठी में भूपेश की झुठलीला के भाट बन बैठे। वे भूपेश बघेल के क्षण प्रतिक्षण बोले जाने वाले झूठ को सच समझ कर उनकी विरुदावलि गाते समय यह भी भूल गए कि छत्तीसगढ़ की आंखें बंद नहीं हैं। यहां के लोगों को दिखाई देता है। वे देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने फ़ूड पार्क भूपेश बघेल ने उगा दिए हैं। यहां के लोग सुन सकते हैं कि भूपेश बघेल के झूठ से छत्तीसगढ़ सरकार मजाक बनकर रह गई है। भूपेश बघेल ने सरकार को सर्कस में बदल दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आलू से सोना बनाने वाले का गुणी शिष्य इतना हुनरमंद निकला कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड पार्क ऐसे बना दिया जैसे साडा की जमीन पर प्लाटिंग हो रही हो?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भूपेश बघेल की सत्ता की चपेट में उनके खुद के आका राहुल भी आ गए हैं। गजब है कि भूपेश छत्तीसगढ़ की जनता के साथ-साथ अपने गुरुदेव को भी धोखे में रखे हैं। राहुल गांधी के इस गुरुघंटाल शिष्य के झूठ के मॉडल के कारण पूरे देश में छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। बेशर्मी की हद देखिये कि अपने राष्ट्रीय नेता को उपहास का विषय बनवाकर भूपेश बघेल ट्विटर पर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं।
 

किस मुंह से भाजपा के नेता यूजर चार्ज का विरोध कर रहे हैं, यूजर चार्ज लागू तो भाजपा सरकार ने की थी- धनंजय सिंह ठाकुर

किस मुंह से भाजपा के नेता यूजर चार्ज का विरोध कर रहे हैं, यूजर चार्ज लागू तो भाजपा सरकार ने की थी- धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर, यूजर चार्ज को लेकर भाजपा के आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की नीति मुंह में राम बगल में नाथूराम वाली है। 2017 में रमन सरकार ने यूजर चार्ज लेने का कानून पास किया तब आज विरोध करने वाले भाजपा के नेता और पार्षद सत्ता के नशा में मदमस्त थे, आज होश में आये है। भाजपा नेता किस मुंह से यूजर चार्ज का विरोध कर रहे है जबकि यूजर चार्ज लागू रमन की सरकार ने ही किया था। एक ओर भाजपा छत्तीसगढ़ में यूजर्स चार्ज का विरोध करती है वहीं दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार जनता से यूजर्स चार्ज वसूलने दबाव बनाती है। जो निकाय यूजर चार्ज वसूल नहीं करेगी उन निकायों को स्वच्छता रैंकिंग से बाहर करने की चेतावनी देती है। भाजपा यूजर चार्ज के नाम से सिर्फ राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रही है। असल में भाजपा मोदी सरकार जनता से जबर्दस्ती यूजर्स चार्ज वसूलने की हिटलरशाही फरमान से जनता का ध्यान भटकाने में लगी हुई है। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में यूजर चार्ज का विरोध करने के बजाय दिल्ली में बैठी मोदी सरकार को यूजर चार्ज की अनिवार्यता खत्म करने बाध्य करना चाहिए। जिसकी हिम्मत और ताकत भाजपा के नेताओं में नहीं है। क्यों जनता की बातों को मोदी और शाह के सामने रखने की बारी आती है तब भाजपा के नेता भीगी बिल्ली बन जाते है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर अनेक कर लगाया गया था नगरीय निकाय क्षेत्रों में जल कर, नल कर, मल कर की दरों में बढ़ोतरी की गई थी, उसके अलावा अलग से समेकित कर भी लगाया गया था। यूजर चार्ज भी भाजपा की ही देन हैं। जिसे छत्तीसगढ़ में लागू की गई थी। अब केंद्र सरकार यूजर्स चार्ज लेने दबाव बना रही है। जब यूजर चार्ज लागू हुआ तब आज विरोध में खड़े भाजपा के पूर्व विधायक एवं विधायक उस रमन सरकार के अंग थे एवं भाजपा के वर्तमान पार्षद उस दौरान भी पार्षद थे जब यूजर चार्ज लागू हुआ लेकिन उस दौरान मौन थे? रमन सरकार ने भाजपा नेता के किवार कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिये पूरे छत्तीसगढ़ में कचरा कलेक्शन का ठेका दिया गया और कचरा कलेक्शन के बदले प्रत्येक घर से यूजर चार्ज वसूलने की जिम्मेदारी दी गयी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के नियम 4 (घ) (3) अनुसार सभी अपशिष्ट उत्पन्नकर्ता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये स्थानीय निकायों का यूजर चार्ज की वसूली को आवश्य कहा गया है। भारत सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग वर्ष 2024-25 तक रायपुर अर्बन एग्लोमेंरेशन हेतु कुल राशि रूपये 459.00 करोड़ परफारमेंस ग्राण्ट दिये जाने हेतु प्रावधान किया गया है। यह राशि तभी मिलेगी जब रायपुर केन्द्र के द्वारा बनाये गये मानकों को पूरा करेगा। केन्द्र द्वारा बनाये गये मानको में ठोस कचरे का प्रबंधन और शहरों द्वारा यूजर चार्ज की वसूली किया जाना आवश्यक है। इसके बिना शहर के स्टार रैकिंग में सुधार नहीं होगा तथा 459 करोड़ की राशि रायपुर को नहीं मिलेगी।
 

भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया कांग्रेस मौका मिलते ही लूटने में लगी - बृजमोहन अग्रवाल

भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया कांग्रेस मौका मिलते ही लूटने में लगी - बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, भाजपा रायपुर जिला में आज कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किया वादा- संपत्ति कर आधा, व यूजर चार्ज समाप्त करने की मांग को लेकर कार्यकर्ता व जनता की विशाल भीड़ के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगले के घेराव किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के साथ तेलीबांधा तालाब में एकत्र हुवे। जनता में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भारी आक्रोश था। वहाँ से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचन्द सुन्दरनी , नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव, मीनल चौबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगला घेराव के लिए निकले।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की अनिच्छा के बाद भी युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। लेकिन जब जब कांग्रेस को मौका मिला उन्होंने सिर्फ जनता को लूटा है। यूजर चार्ज के नाम से नगरी निकाय अवैध उगाही का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रायपुर शहर को महानगर बनाया । हमने जनता की सुविधा के लिए अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज का जाल बिछा दिया। पर इस सरकार ने वादाखिलाफी के अतिरिक्त 3 साल में कोई कार्य नहीं किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता को अकेला ना समझें। सरकार की तानाशाही पूर्ण फैसलों के खिलाफ भाजपा सदैव जनता के साथ खड़ी रहेगी। और जब जब जरूरत पड़ेगी सत्ता के गलियारों में जनता की आवाज़ बनकर दहाड़ेगी। संपत्ति कर आधा करने के वादे के साथ सत्ता में आई यह सरकार संपत्ति कर को बढ़ा दी। साथ ही यूजर चार्ज के नाम से एक नया कर जनता पर लाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनहित में उन्हें यह कर वापस लेना होगा।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे से उपजी यह सरकार सिर्फ गरीबों को हटाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मिले प्रधानमंत्री आवास जनता तक पहुंचने नहीं दिए । कोरोना काल में जनता को बांटने दिया गया चावल खाने में भी इन्हें शर्म महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार को ज्यादा दिन नहीं बर्दाश्त करेगी।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा इस सरकार के अत्याचार का आखिरी शिकार महिलाएं ही होती हैं। क्योंकि उन्हें ही घर चलाना है। इस यूजर चार्ज से इन महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है। और इसलिए आज बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध करने इस प्रदर्शन में शामिल हुई है और इस महिला शक्ति के सैलाब के आगे यह सरकार ठहर नहीं पाएगी।
रैली को पूर्व विधायक नंदे साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल ओंकार बैस ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया।
धरने में विशेष रूप से , छगन मूंदड़ा , ,सच्चिदानंद उपासने , श्यामा चक्रवर्ती , बजरंग खंडेलवाल , सत्यम दुवा , मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, रोहित साहू ,सीमा साहू, राम प्रजापति, मनीषा चंद्राकर, अमरजीत छाबड़ा , रमेश मिर्घानी ,मुरली शर्मा , गोपी साहू , हरीश ठाकुर , सावित्री जगत , ललित जयसिंग , योगी अग्रवाल , मिर्जा इरशाद बेग,अकबर अली ,गोविंदा गुप्ता, राहुल राय , राजीव दुबे ,राजीव चक्रवर्ती , पुरषोत्तम देवांगन , राजकुमार राठी , प्रीतम ठाकुर , ज्ञानचंद चौधरी ,संजू नारायण सिंह ठाकुर , राजेश पांडेय, सुनील चौधरी ,अमित मैशरी शाह , गोविंदा गुप्ता , राहुल राव , अनिल सोनकर ,मृत्युंजय दुबे मनोज वर्मा , तिलक भाई पटेल,अंजय शुक्ला ,सुनील चौधरी,विश्वदिनी पाण्डेय , कामिनी देवांगन , होरीलाल देवांगन , भोलाराम साहू , डॉ सीमा कंदोई , आकाश आभा दुबे , सलिक सिंह ठाकुर , श्रीनिवास राव , भूपेंद्र ठाकुर , अर्चना शुक्ला , हंसराज विश्वकर्मा , मुकेश पंजवानी , राहुल राय सहित रायपुर के सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
 

Lalu yadav :  लालू यादव को 5 साल की सजा , 60 लाख रूपये जुर्माना ठोका

Lalu yadav : लालू यादव को 5 साल की सजा , 60 लाख रूपये जुर्माना ठोका

रांची : डोरंडा कोषागार के मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज सजा का ऐलान कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई । साथ ही 60 लाख रूपये जुर्माना ठोका है।

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत अन्य आरोपियों को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में दोषी पाया था। कोर्ट ने उस दिन सजा का ऐलान नहीं किया था।

उसी मामले में कोर्ट ने आज सजा सुनाई है, बता दें कि चारा घोटाले के अन्य चार मामले में लालू यादव पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं। वहीं, डोरंडा कोषागार के मामले में कुल 99 आरोपी थे। इसमें से 24 को बरी किया गया था, वहीं 46 को दोषी मानकर 3 साल की सजा सुनाई गई थी।
 

पंजाब चुनाव 2022: शिकायत के बाद चुनाव आब्जर्वर ने जब्त की अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी, जाने क्या है मामला

पंजाब चुनाव 2022: शिकायत के बाद चुनाव आब्जर्वर ने जब्त की अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी, जाने क्या है मामला

मोगा, चुनाव आब्जर्वर ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को गांव लंडेके जाते समय रास्ते में रोका। आब्जर्वर ने सोनू की गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जा रहा है।
सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है। सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया। मैं तो सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे। डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी से तलब की है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि अगर आराेप सही पाए गए ताे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि रविवार सुबह से ही सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद हर बूथ पर मतदाताओं से मिल रहे थे। मालविका माेगा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
 

पंजाब के भाजपा प्रत्याशी एसआर लाधेर पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती कराया गया

पंजाब के भाजपा प्रत्याशी एसआर लाधेर पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती कराया गया

चंडीगढ़ : पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में अपना दम-खम झोंक रही हैं। इसी बीच बीती शाम लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी पर हमला हो गया। पुलिस का कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने प्रत्याशी की कार पर हमला किया। लुधियाना की गिल सीट से भाजपा प्रत्याशी एसआर लाधेर प्रचार करने के लिए निकले थे। हमले में वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया, अज्ञात लोगों ने लाधेर पर हमला किया। उन्होंने ऐसा क्यों किया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लाधेर 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वैद भी 1992 बैच के सिविल सर्विस ऑफिसर थे। बाद में उन्हें प्रमोट कर दिया गया था।

पंजाब में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली
पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा कारणों से फिजिकल रैली नहीं कर पाए थे। अब भाजपा ने पीएम मोदी की तीन रैलियों का प्लान बनाया है। इनमें से आज यानी 14 फरवरी को मोदी जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 16 फरवरी को वह पठानकोट में होंगे। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी तीसरी जनसभा को अबोहर में संबोधित करेंगे।

पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है भाजपा
पंजाब में कुल 117 सीटें हैं जिनमें से 65 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है। वहीं उनकी सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। रैली से एक दिन पहले पीएम मोदी ने राधा स्वामी सत्संग डेरा के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से भी मुलाकात की।  

पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका, सांसद अर्जुन सिंह के तीन सहयोगी टीएमसी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका, सांसद अर्जुन सिंह के तीन सहयोगी टीएमसी में हुए शामिल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा को झटका लगा है। लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के तीन सहयोगियों ने टीएमसी जॉइन कर ली। इसमें भाटपाड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन सौरव सिंह औऱ पूर्व विधायक सुनील सिंह भी शामिल हैं। सौरव सिंह को भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार भी घोषित किया था। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी भर दिया था।

सुनील सिंह नोआपारा से विधायक रह चुके हैं। उन्हें भी भाजपा ने नोआपारा में नगर निगम के चुनाव में प्रत्याशी बनाया था। सुनील सिंह के साथ उनके बेटे आदित्य सिंह और अर्जुन सिंह के भतीजे सौरव सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बाद में इन तीनों ने ही टीएमसी जॉइन कर ली।

टीएमसी में भी आपसी कलह
एक तरफ भाजपा के कई नेता टीएमसी में शामिल हो गए हैं तो दूसरी तरफ टीएमसी में भी अंदरूनी कलह की खबरें बाहर आ रही हैं। ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच टकराव की खबरें भी चर्चा में हैं। इस कलह के बाद ममता बनर्जी ने 20 सदस्यीय राष्ट्रीय समिति का ऐलान किया है। यह समिति ममता बनर्जी के नियंत्रण को बढ़ाने और पुराने और नए नेताओं के बीच के टकराव को रोकने का काम करेगी।

बताया गया कि ममता बनर्जी समिति के पदाधिकारियों के नाम का ऐलान बाद में करेंगी और इसके बाद लिस्ट निर्वाचन आयोग के पास भेजी जाएगी। अभिषेक बनर्जी के साथ कई युवा नेता पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की वकालत करते हैं जबकि पुराने नेताओं ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है। 

भाजपा ने पूछा : छत्तीसगढ़ को अपराधियों की सुरक्षित शरणस्थली बनाकर प्रदेश सरकार किन मंसूबों पर अमल कर रही है?

भाजपा ने पूछा : छत्तीसगढ़ को अपराधियों की सुरक्षित शरणस्थली बनाकर प्रदेश सरकार किन मंसूबों पर अमल कर रही है?

रायपुर | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों में क़ानून के राज का ख़ौफ़ पैदा करने में प्रदेश सरकार की विफलता के चलते प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी में चाकूबाजों ने ज़ंगलराज क़ायम कर रखा है और अब हालात इतने बदतर हो चले हैं कि विवाह कार्यक्रम तक में घर घुसकर बेख़ौफ़ चाकूबाज दूल्हा समेत अन्य परिजनों पर चाकू से वार करके घायल कर रहे हैं!


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने रविवार की आधी रात राजधानी के खपराभठ्ठी तरुण नगर में चाकूबाजी की घटी वारदात का ज़िक़्र कर कहा कि जब प्रदेश सरकार और आला अफ़सरों की नाक के नीचे आपराधिक तत्व बेख़ौफ़ लोगों की ज़िंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं तो नागरिक सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग के सरकारी दावों की पोल ख़ुद-ब-ख़ुद खुल रही है। श्री श्रीवास्तव ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ को अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणस्थली बनाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने किन मंसूबों पर अमल कर रही है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करके अपने मुँह मियाँ मिठ्ठू बनते घूमते रहते हैं और तस्करी, अवैध कृत्यों व बढ़ते अपराधों को लेकर कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई करने मुँहज़ुबानी जमाख़र्च कर रहे हैं, लेकिन अपराधियों, तस्करों व गोरखधंधे में लोगों के दुस्साहस के सामने मुख्यमंत्री बघेल की चेतावनियाँ महज़ गीदड़ भभकी ही साबित हो रही हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल के शासनकाल में ऐसा एक दिन भी नहीं बीता है, जब प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को अपराधियों ने खुली चुनौती न दी हो। राजधानी समेत पूरा प्रदेश अपराधियों की रोज-रोज की दहशतगर्दी त्रस्त हो चला है। छत्तीसगढ़ में अपराधी अब पुलिस के नाम से भी ख़ौफ़ नहीं खाते और ख़ूनी वारदातों को अंजाम देकर छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर रहे हैं, तब प्रदेश सरकार अपनी स्मार्ट पुलिसिंग की जुमलेबाजी पर कुछ तो शर्म महसूस करे और लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाने की शर्मिंदगी लिए सत्ता छोड़ दे।

श्री श्रीवास्तव ने पूछा कि मुख्यमंत्री जी अपने प्रदेश की चिंता छोड़कर लगातार चुनावी दौरों में अन्य प्रदेशों में घूम रहे है और प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा है ।जनता खुद को लाचार महसूस कर रही है प्रदेश नेतृत्वहीन है।
मोदी निर्मित है खाद का संकट : धनंजय सिंह

मोदी निर्मित है खाद का संकट : धनंजय सिंह

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने खाद्य संकट को मोदी निर्मित आपदा करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी तीन काला कृषि कानून को लागू करने में असफल होने के बाद देशभर के किसानों को खरीफ एवं रवि फसल लगाने के समय रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न कर किसानों से दुश्मनी निकाल रही है।
मोदी सरकार बजट में खाद सब्सिडी में कटौती नही करती तो देश भर में खाद की किल्लत नही होती। मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून लागू कर किसानों को सरकारी खजाना से मिलने वाले 1लाख 80 हजार करोड़ के खाद्य सब्सिडी और किसानों के उपज की सरकारी खरीदी में खर्च होने वाले लाखो करोड़ की देनदारी से बचना चाहती थी, और देशभर की किसानों को अपने चन्द पूंजीपति मित्रों का गुलाम बनना चाहती थी। लेकिन कांग्रेस और किसानों के विरोध के बाद असफल हो गई और तीन काले कानून को वापस लेने मजबूर हो गई।
मोदी सरकार ने किसानों को मिलने वाले खाद्य सब्सिडी के बजट में अभी 25 प्रतिशत की कटौती की है और पूर्व बजट में 35 प्रतिशत की कटौती किया था स्वभाविक सी बात है देश के किसानों को खाद्य सब्सिडी आधारित मिलती है जब केंद्र सरकार खाद्य सब्सिडी में ही लगभग 80हजार करोड रुपए की कमी कर दिया है तो खाद सब्सिडी की कटौती का असर राज्यों को मांग के अनुरूप कटौती के रूप में दिखेगा।
छत्तीसगढ़ के लिए रवि फसल के लिए 7 लाख 50हजार मीट्रिक टन सभी प्रकार की खाद मांग गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने 4 लाख 11 हजार मीट्रिक टन खाद देने की सहमति दी और मात्र 3 लाख 20 हजार मैट्रिक टन सभी प्रकार के खादो की आपूर्ति ही की गई जो मांग की आधा से भी कम है। स्वभाविक बात है इससे खाद की किल्लत उत्पन्न होगी और छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्य प्रदेश उत्तर पदेश सहित भाजपा शासित राज्यों में भी किसान मोदी निर्मित खाद संकट से जूझ रही हैं भाजपा शासित राज्यों में खाद मांगने वाले किसानों के ऊपर लाठियां चलाई जा रही है एफआईआर तक दर्ज किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से किसान विरोधी कृत्यों में लगी हुई है खाद्य सब्सिडी में कटौती कर रही है और किसानों को एमएसपी की गारंटी देने से भाग रही है। साथ ही मोदी सरकार ने जो किसानों से जो वादा किया था कि स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने एवं 2022 में किसानों की आमदनी बढ़ाने का वादा पूरा होते दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है।मोदी सरकार के किसान विरोधी चरित्र से ऐसा लगता है कि वह दिन दूर नहीं है जब मोदी सरकार किसानों के लिए यह नियम न बना दे कि अब किसानों को खेतो में हल चलाने से पहले फसल लगाने के लिए भी मोदी सरकार से अनुमति लेनी होगी।

 

कार्यकर्ताओं ने 2018 में सरकार बनाई थी, 2023 में फिर से सरकार बनायेंगे - मोहन मरकाम़

कार्यकर्ताओं ने 2018 में सरकार बनाई थी, 2023 में फिर से सरकार बनायेंगे - मोहन मरकाम़

रायपुर, स्थानीय लखीराम सभागार बिलासपुर में संभागीय डिजिटल सदस्यता प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ता ही 2018 में सरकार बनाये थे और कार्यकर्ताओं के बल पर ही 2023 में कांग्रेस सरकार बनायेगी। सदस्यता अभियान अभी तक किताबों के माध्यम से चलती रही है, अब आज से आपके संभाग में डिजिटल सदस्यता प्रारम्भ होगी। हमारा लक्ष्य है प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनें और सभी बूथ स्तर तक मजबूत सदस्यता अभियान चले। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष ही कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी हैं, आप सभी को कांग्रेस की विचारधारा, रीति-नीति के साथ ही तीन साल की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅंचाने की जवाबदारी है। बिलासपुर संभाग में 2018 में कांग्रेस 11 सीटों पर पिछड़ गई थी, इस बार हमारा लक्ष्य संभाग की सभी 24 सीटों को जीतने का है। डिजिटल सदस्य बनते ही कार्यकर्ता सीधे प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस से जुड़ जाते हैं। मैं आज आप सभी से अपील करता हूॅं कि सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से जरूर पहुॅंचाये।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी चन्दन यादव ने डिजिटल सदस्यता क्यों आवश्यक है, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी से सोशल प्लेटफार्म पर मुकाबला करने के लिए कार्यकर्ताओं का डिजिटल सदस्य बनना आवश्यक है। 2014 में सोशल मीडिया पर हमारी उपलब्धियों के विरोध में प्रचार कर भाजपा सत्ता में आई, 2023 और 2024 के चुनाव में हम सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षियों के झूठ को नाकाम करना है। कांग्रेस की विचारधारा और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस के योगदान को लेकर भी हम सभी को सजग रहना है।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के समन्वयक विशाल मीणा ने डिजिटल सदस्यता क्यों आवश्यक है, डिजिटल सदस्यता कैसे करें, इसके फायदे क्या हैं? इस विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और प्रशिक्षण दिया। उन्होंने जोन अध्यक्षों के सवालों का जवाब दिया। विशाल मीणा ने कहा कि छत्तीसगढ़ डिजिटल सदस्यता में अपना लक्ष्य पूरा करेगा, प्रदेश कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से इसके लिए तैयार कर रखा है।

बिलासपुर में आज एक दिवसीय डिजिटल सदस्यता का संभागीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय लखीराम सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव एवं छ.ग. प्रभारी चन्दन यादव, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एनालिटिक्स विभाग के संयोजक विशाल मीणा, प्रदेश के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रभारी महामंत्री डिजिटल सदस्यता अभियान पियुष कोसरे, सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र पाणी, एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, आई.टी.सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक रामकुमार यादव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वाणी राव, अरूण सिंधानिया, सीमा वर्मा, महापौर रामशरण यादव, राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, लेखिनी चन्द्राकर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नजरूद्दीन, श्याम सुन्दर सोनी, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, सागर सिंग बैस, अरुण मालाकार, अनिल शुक्ला, सपना चौहान, सुरेन्द्र जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, सहित सभी विधानसभा प्रत्याशी, सभी ब्लाक अध्यक्ष, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जोन अध्यक्ष (इनरोलर) उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण बिलासपुर शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने दिया, कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने किया। शिक्षण शिविर को संबोधन अटल श्रीवास्तव, अर्जुन तिवारी, पूर्णचंद पाढ़ी, नीरज पाण्डेय, जयवर्धन मिश्रा ने भी किया। प्रशिक्षण का प्रमुख कार्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से आये विशाल मीणा ने सम्पन्न किया। आभार प्रदर्शन बिल्हा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने किया। प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव सहित सभी अतिथियों का ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 बिलासपुर के जावेद मेनन ने स्मृति चिन्ह और शॉल श्रीफल से किया।

कार्यक्रम में बिलासपुर से 216, मरवाही से 18, कोरबा से 59, रायगढ़ से 84, जांजगीर से 74, मुॅंगेली से 34 सहित कुल 685 जोन अध्यक्षों ने भाग लिया।
 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकमल सिंघानिया को राजीव अवस्थी समेत अन्य ने दी जन्मदिन की बधाई

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकमल सिंघानिया को राजीव अवस्थी समेत अन्य ने दी जन्मदिन की बधाई

कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज कमल सिंघानिया जी का आज जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा सिंघानिया जी के निवास स्थान पर उनका जन्मदिन मनाया गया ।
आपको बता दे राजकमल सिंघानिया जी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कसडोल विधानसभा में आज भी लोग कांग्रेस पार्टी और राजकमल सिंघानिया के नाम से वोट देते हैं। सिंघानिया जी की छवि एक साफ-सुथरे नेता के रूप में है । आज भी लोग अपनी समस्याओं को लेकर सिंघानिया जी के पास आते हैं और उसका समाधान कर के जाते हैं ।
आज सिंघानिया जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके नाती अविराज, पोती अनाय, अवंतिका, अमर परवानी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, अनुराग पांडे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आमंत्रित सदस्य, राजीव अवस्थी प्रदेश संयोजक असंगठित कामगार कांग्रेसी एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद, ऋषि राज सिंघानिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विकास अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि आदि लोगो ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई सिंघानिया जी को दी ।
 

शराब पर कांग्रेस की जितनी ढपली उतने राग, बहानेबाजी छोड़कर नीति स्पष्ट करे सरकार- शालिनी राजपूत

शराब पर कांग्रेस की जितनी ढपली उतने राग, बहानेबाजी छोड़कर नीति स्पष्ट करे सरकार- शालिनी राजपूत

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा है कि मातृशक्ति के प्रति बहानेबाजी छोड़कर भूपेश बघेल सरकार दो टूक फैसला लेते हुए तत्काल स्पष्ट करे कि शराबबंदी लागू करने के लिए उसकी नीति क्या है। तीन साल से एक फैसले को टरकाने की राजनीति की जा रही है। इस बीच शराब की खपत बढ़ गई। कोरोना सेस के नाम पर करीब 400 करोड़ की अतिरिक्त वसूली कर ली गई। स्वास्थ्य पर एक धेला भी खर्च नहीं किया गया। शराब पीने की लत का एक नई पीढ़ी भी शिकार हो गई लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कमेटीबाजी दिखा रहे हैं। वे यह घोषणा करें कि किस तारीख से शराबबंदी लागू करने वाले हैं अथवा शराब हाथ में लेकर ऐलान कर दें कि हमें माफ कर दें, हम शराब नहीं छोड़ सकते। इसकी कमाई से ही हम सरकार चला रहे हैं नहीं तो छत्तीसगढ़ को तो हम गिरबी रख ही चुके हैं।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के हालिया बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस में जितनी धपलियाँ हैं, उतने राग सुनाई पड़ते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कम पीने की सलाह देती हैं। शराब का जिम्मा सम्हाल रहे मंत्री कवासी लखमा कहते हैं कि चुनाव के तीन महीने पहले शराबबंदी लागू कर देंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि शराब पीकर आने वालों को महिलाएं घर में न घुसने दें। मां बहनें पहले ही शराब की वजह से गृहकलह से परेशान हैं उनका उत्पीड़न हो रहा है। भूपेश बघेल शराबबंदी का वादा पूरा करने की जगह घरेलू विवाद के नए बीज बोने का ज्ञान बांट रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम आदिवासी संस्कृति का हवाला देकर कह रहे हैं कि प्रदेश में 60 प्रतिशत हिस्सा अनुसूचित है। जब कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था तभी विरोध करते हुए मरकाम को कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए थी। अब वे सत्ताधारी दल के मुखिया हैं तो उनका दायित्व है कि घोषणा पत्र में किये गए वादे पर अमल कराएं।

भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा है कि क्या अनुसूचित क्षेत्र की महिलाएं शराब के सामाजिक दुष्प्रभाव से सुरक्षित हैं? क्या वे शराब का विरोध नहीं कर रहीं, क्या उस शराब का तर्पण किया जाता है जो भूपेश बघेल की सरकार बेच रही है और क्या कांग्रेस ने केवल शहरी क्षेत्र की महिलाओं से शराबबंदी लागू करने का वादा किया था। मोहन मरकाम ने भूपेश बघेल सरकार की मंशा के मुताबिक अनुसूचित क्षेत्र की महिलाओं की भावनाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की चालबाजियां प्रदेश की महिलाएं तीन साल से देख रही हैं। इस सरकार की नीयत में खोट है।
 

सीएम योगी के लुक में वोटिंग के लिए पहुंचा शख्स, नजर पड़ते ही लोगों के यूं आए रिएक्शन- देखें वीडियो

सीएम योगी के लुक में वोटिंग के लिए पहुंचा शख्स, नजर पड़ते ही लोगों के यूं आए रिएक्शन- देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान हो गया है. शुरुआत में मतदान को लेकर सुस्ती देखने को मिल रही थी, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें तेजी आ गई. मतदान के बीच कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं. अब एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लुक में दिखाई दे रहा है और मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचा है. इस दौरान जिसने भी उसे देखा दंग गया. कुछ लोग तो शख्स को सीएम योगी ही समझ बैठे.
सीएम योगी के लुक में मतदान केंद्र पहुंचा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स जिसका नाम राजू कोहली है वो बिल्कुल सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में नजर आ रहा है. वो उन्ही की तरह ड्रेस भी पहना हुआ है. शख्स के साथ उसके कई सहयोगी नजर आ रहे हैं जो मतदान केंद्र की तरफ बढ़ रहे हैं. शख्स जैसे ही मतदान केंद्र पहुंचा पहले लाइन में लगा, लेकिन कुछ देर बाद उसे लाइन में लगने से छूट मिल गई और वो आराम से वोट डाल सका. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
शख्स को देख हैरत में पड़े लोग
राजू कोहली नाम का शख्स सीएम योगी के लुक में जैसे ही नोएडा सेक्टर 11 के मतदान केंद्र में पहुंचा लोग दंग रह गए. शख्स को देख सीएम योगी के प्रति उसकी दीवानगी साफ तौर पर समझा जा सकता है. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी उत्तराखंड ने शेयर किया है. 

यहां देखें वीडियो:
 

चुनाव आयोग ने इस राज्य में बदली वोटिंग की तारीखें, जानें अब कब डाले जाएंगे वोट

चुनाव आयोग ने इस राज्य में बदली वोटिंग की तारीखें, जानें अब कब डाले जाएंगे वोट

चुनाव आयोग ने मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया है. चुनाव आयोग के पुराने फैसले में मणिपुर में पहले चरण का मतदान 27 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च को होना था, लेकिन अब जो नया फैसला हुआ है उसके मुताबिक पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को कराई जाएगी.

 


आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा मंगलवार को दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया था. मंगलवार को सुशील चंद्रा ने मणिपुर की राजधानी इम्फाल में कहा था कि निर्वाचन आयोग चुनावों में सरकारी मशीनरी और धन बल के दुरुपयोग को कतई सहन नहीं करेगा.
अपनी टीम के साथ इम्फाल पहुंचे चंद्रा ने कहा था कि मतदान अधिकारियों के किसी भी तरह की दुर्भावनापूर्ण मंशा या पक्षपात करने के बारे में पता चलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा था कि मतदाता निर्वाचन आयोग के ‘सीविजिल ऐप’ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं. उन्होंने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के राज्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मणिपुर में 16.4 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जायेगा.
चंद्रा ने बताया था कि पांच विधानसभा क्षेत्रों - सिंगजामेई, थौबल, याइसकुल, वांगखेई और चूड़ाचांदपुर में अपने बूथों का प्रबंधन विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाएगा. उनकी ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 2,968 मतदान केंद्रों में से 2,400 में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी, और शेष स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऑफलाइन वीडियो रिकॉर्डिंग के दायरे में आयेंगे.
चंद्रा ने कहा था कि वरिष्ठ नागरिक, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज और आवश्यक सेवाओं में लगे लोग डाक मतपत्र की सुविधा का उपयोग करके अपना वोट डाल सकेंगे. उन्होंने बताया था कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों और ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने वाले राजनीतिक दलों को उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्रकाशित करने की आवश्यकता है. जनीतिक दलों के लिए यह भी अनिवार्य है कि वे उन उम्मीदवारों के बारे में जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, विस्तृत जानकारी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में प्रचारित करें, साथ ही इस तरह के चयन का कारण भी बताएं.
कोविड-19 प्रोटोकॉल और टीकाकरण की स्थिति पर, चंद्रा ने कहा था कि चुनाव संबंधी कार्यों में शामिल सभी मतदान अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से टीका लगवाना होगा. उन्होंने बताया था कि पात्र मतदानकर्मियों को एहतियाती खुराक दी जा रही है.

 

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल, इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर कार्यवाही की मांग

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल, इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर कार्यवाही की मांग

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से राजभवन जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर बस्तर में हुए प्रधानमंत्री आवास घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिसिया दुव्र्यवहार पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से कांग्रेसियों को भ्रष्टाचार करने, भय फैलाने का लाइसेंस मिल गया है। यह सब कुछ प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है। बस्तर में जो आवास घोटाला हुआ है उसकी जांच को लेकर कुछ भी नहीं हो रहा है। हमारे कार्यकर्ता लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन पर पुलिसिया कहर बरपाया जा रहा हैै। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अपने हितों के लिए अलोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाना कांग्रेस का जन्मसिध्द अधिकार बन गया है और इसी रास्ते पर कांग्रेस के कार्यकर्ता चलकर सत्ता के आनंद में मस्त है। उन्होंने कहा कि बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर कांग्रेस के दोषी पार्षद को बचाया जा रहा है जिस पर पैसा लेकर आवास देने का आरोप है।

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार दमनकारी नीतियों का सहारा लेकर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। बस्तर में जिस तरह से कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्यवाही बर्बरता से की गई यह बताता है कि प्रदेश में खौफ की सरकार चल रही है और सारा रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ में है। पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार करो, दूसरी प्राथमिकता भ्रष्टचारियों को बचाओं व तीसरी प्राथमिकता पुलिस के मार्फत लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रदर्शन कर रहे विपक्ष को प्रताड़ित करो। लेकिन इन सबके बाद भी हम भयभीत होने वाले नहीं है और न्याय के खातिर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मुलाकात कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया व दोषी पार्षद सहित इस मामले के जिम्मेदार सभी पर कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर श्रीचंद सुंदरानी, सुधीर पांडेय, लोकेश कावड़िया, नरेश गुप्ता, रूप सिंह मंडावी, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, सुरेश गुप्ता, संजय पांडेय, संग्राम सिंह राणा, श्रीमती झरना बघेल, श्रीमती शिखा शाह, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती संजुक्ता भारती, श्रीमती सविता पटनायक, श्रीमती संगीता बघेल, श्रीमती कलावती सेठिया, श्रीमती राजकुमारी बेसरा, श्रीमती भानमती बघेल, श्रीमती सिमरन नाग, श्रीमती तुलसी बघेल, श्रीमती राजकुमारी बाघ, श्रीमती स्वर्णमणि बघेल, सुश्री रानी सिंह, श्रीमती ममता, श्रीमती भानु भारती, श्रीमती कस्तूरा भारती, श्रीमती अंजना भारती, श्रीमती दुर्गा रॉय मौजूद रहे।
 

सरकार व पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ 15 को रायपुर में महाधरना

सरकार व पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ 15 को रायपुर में महाधरना

रायपुर , आज भारतीय जनता पार्टी द्वरा एकात्म परिसर रायपुर आजीवन सहयोग निधि संकलन एवं आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हेतु जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी गई थी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा हमारे पास 2 साल का समय है और हमें वार्ड मंडल बूथ स्तर पर आंदोलन करने है, धरना करना है । उन्होंने कहा कि लोगो का सहयोग अपने आप मे कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के हव्य में आहुति के समान है और हम सबको बढ़चढ़ कर आहुति डालना है ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आज की बैठक मुख्य रूप से आजीवन सहयोग निधि के संबंध में रखी गई है। परंतु हमारे सामने एक ज्वलंत मुद्दा जो पिछले 4 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ के एक-एक शहर में घूम रहा है। जबसे कांग्रेस की सरकार आई है। पिछले 3 वर्षों से सड़क की लड़ाई लगतार जारी रही है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबो के सर की छत के लिए हो , बढ़ी हुई बिजली दरों के लिए हो , बेरोजगारी भत्ता या धर्मांतरण का मुद्दा हो और फिर भगवा का अपमान जैसे कांग्रेस के कृत्य हो ऐसे कई मुद्दों को लेकर हम सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर हद तो तब हो गई जब भूपेश सरकार ने सत्ता का दूरउपयोग करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ दुर्व्यवहार की घटना कांग्रेस की अघोषित आपातकाल और बदलापुर की राजनीति को इंगित करती है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के लिए पूरा संगठन साथ खड़ा है ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा मैं सभी को प्रणाम करता हूँ ,एक भाजपा ही है जो अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों से प्राप्त सहयोग से ही अपने कार्यो आंदोलनों का संचालन करती है ।इस हेतु हमे प्रत्येक कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक के घर घर पहुंचना है इसमे संकलन नही संपर्क महत्वपूर्ण है , ।
उन्होंने कहा रायपुर के घटनाक्रम को लेकर बहुतों के मन मे बहुत से प्रश्न है सबका एक ही जवाब की भाजपा के कार्यकर्ता को अगर कोई परेशान करेगा तो राजेश मूणत और संगठन उसके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा ।
उन्होंने कहा कुछ लोग हमारे परिवार में दूरियों एवं विच्छेद की बाते कर रहे हैं उन्हें चेतावनी देते हुए राजेश मूणत ने कहा 'गफलती में मत रहना कांग्रेसियो पूरा भाजपा परिवार एक होकर तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे ।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह समर्पण कार्यक्रम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पुलिस को आगे करके बर्बरता पूर्वक दमनकारी कार्य कर रही है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 फरवरी को एक महा धरना देकर सरकार को चेतावनी दी जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदन जैन ,राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता , नंकुमार साहू, गुंजन प्रजापति,अम्बिका यदु , मनीषा चंद्राकर ,किशोर महानंद, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, अमरजीत छाबड़ा, पुष्पेंद्र उपाध्याय, न्नी वर्मा, योगी अग्रवाल , मनोज वर्मा , मृत्युंजय दुबे , मिर्जा एजाज बेग , सत्यम दुआ , रमेश मिर्घानी, चंद्रेश शाह , आशु चंद्रवंशी , बजरंग खंडेलवाल , नवीन शर्मा , राहुल राय अमित महेश्वरी गोविंदा गुप्ता राहुल राव अनुराग अग्रवाल ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
 

यूपी में सपा सरकार बनी तो क्या-क्या मिलेगा मुफ्त, ये हैं अखिलेश यादव के 22 वादे

यूपी में सपा सरकार बनी तो क्या-क्या मिलेगा मुफ्त, ये हैं अखिलेश यादव के 22 वादे

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 22 के लिए सपा ने 22 संकल्प का ऐलान करते हुए किसानों से लेकर नौजवानों तक के लिए कई बड़े और लुभावने वादे किए हैं। एक तरफ जहां किसानों को 2024 तक कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है तो अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 12वीं वास स्टूडेंट्स को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा। मुफ्त बिजली के साथ वाई-फाई जैसे वादे भी किए गए हैं।
सपा के वचन पत्र में दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त देने और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने और सांड़ की टक्कर से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने जैसी तमाम लोकलुभावन घोषणाएं शामिल हैं। अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र के मुख्य वादों का जिक्र करते हुए बताया कि सपा सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएंगी। साथ ही गन्ना की खरीद का भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। भाजपा की तर्ज पर सपा ने भी किसान कल्याण पर जोर देते हुए 10 हजार करोड़ रुपए के अलग कोष के रूप में 'फार्मर रिवॉल्विंग फंड' बनाने की घोषणा की। इस कोष का इस्तेमाल किसानों को चार साल के भीतर कर्जमुक्त बनाने में किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सपा सरकार बनने पर बालिका शक्षिा पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए लड़कियों को 'केजी से लेकर पीजी' तक की शक्षिा पूरी तरह से मुफ्त दी जाएगी। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 'बीपीएल परिवारों' को साल में 2 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। साथ ही समान कार्य के लिये समान वेतन के आधार पर महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन मिलेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के मामले में सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव और कस्बे सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा निगरानी में एक साल के भीतर आ जायेंगे। साथ ही सभी गांवों में फ्री वाईफाई कवरेज मिलेगा। इसके अलावा सपा सरकार बनने पर गृह कर और संपत्ति कर को युक्तिसंगत बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नौकरी पेशा लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनश्चिति करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। सपा प्रमुख ने कहा कि गरीबों को भोजन देने के लिये समाजवादी थाली योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत 10 रुपए में सभी को भोजन मिलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं हर महीने 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी। इस पर सालाना 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरक्ति व्यय होगा। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनश्चिति होगी। शिक्षा क्षेत्र की घोषणाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप। स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश को 2027 तक 100 फीसदी साक्षर बनाया जाएगा। हर मंडल में एक सैनिक स्कूल बनाया जाएगा। हर जिले में एक मॉडल स्कूल बनाएंगे। पर्यावरण शक्षिा को सभी स्तर पर अनिवार्य बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र की मुख्य घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट तीन गुना करेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेंगे। इनमें पांच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस सुधार के लिए सपा सरकार बनने पर उप्र पुलिस में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधत्वि दिया जायेगा। अखिलेश ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद के पास ही तैनाती करने की मांग पूरी करेंगे। साथ ही पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने के अलावा उनके जर्जर आवास की जगह नए आवासीय भवन बनाए जाएंगे।
रोजगार सृजन के बारे में सपा के चुनावी वादों के बारे में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में लगभग 11 लाख सरकारी पद रिक्त हैं, इन्हें पांच साल के भीतर भरा जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग में भी खाली पड़े पदों को भरने के लिए सालों से लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी, बड़े जलाशयों और जंगल आदि हरित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिये 'ग्रीन फोर्स' बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी उपायों से सपा सरकार कुल 22 लाख नौकरियां देगी।

 

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ली प्रेस वार्ता, जाने वार्ता के मुख्य बिंदु

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ली प्रेस वार्ता, जाने वार्ता के मुख्य बिंदु

रायपुर, कांग्रेस की सरकार लगातर बर्बरता पर उतारू हो कर लोकतंत्र की ह्त्या करने पर उतारू है. प्रदेश के जगदलपुर में आंदोलनरत भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. वहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कांग्रेस नेता द्वारा की गयी वसूली के खिलाफ भाजपा आंदोलनरत है. भूपेश बघेल सरकार यहां गरीबों के सर से छत छीन रही ही है, अब इसके नाम पर वसूली की घटना अत्यधिक निंदनीय है.
संजय गाँधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर वार्ड के 40 से अधिक परिवारों से 25-25 हजार रूपये की धन उगाही की गयी। करीब 10 लाख रुपये की ठगी की गयी है। पीडि़त परिवारों ने शहर के बोधघाट थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करने फरियाद की, मगर उन्हें लौटा दिया गया।
मामला प्रकाश में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने गरीब पीडि़तों को न्याय दिलाने आवाज़ बुलंद की। भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल इस प्रकरण को लेकर एसपी से मिला और दोषी पार्षद के विरूद्ध कार्यवाही करने माँग की। राजनीतिक दबाव के कारण किसी भी तरह की कार्यवाही न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने पीडि़त परिवारों के साथ 22 जनवरी से बोधघाट थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया। 18 दिन तक लगातार भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
25-26 जनवरी को बस्तर प्रवास पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में इस मामले की जाँच की जाने की घोषणा की, लेकिन जाँच जैसी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और पुलिस प्रशासन विवेचना का बहाना कर एफआईआर दर्ज करने से इंकार करता रहा। जबकि पीडि़त परिवारों द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष शपथ पत्र भी दिया गया।
भाजपा ने न्याय की लडा़ई को आगे बढा़ते हुए 8 फरवरी को जगदलपुर बंद का आह्वान किया। जिसपर जिला प्रशासन ने 7 फरवरी की शाम को भाजपा प्रतिनिधि मण्डल को चर्चा करने कलेक्ट्रेट बुलाया। भाजपा प्रदेश मंत्री किरणदेव,जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी आदि से चर्चा में जिला प्रशासन ने शहर बंद का आह्वान वापस लेने दबाव बनाया। जिससे इंकार किये जाने पर कार्यवाही करने की धमकी दी गयी। देर रात कई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा उठा लिया गया।
आज 8 फरवरी को शहर बंद के लिये शांतिपूर्वक समर्थन माँगने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरिया गिरफ्तार किया। बंद को लेकर समूचे शहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती छावनी के रुप की गयी। पूर्व मंत्री केदार कश्यप,प्रदेश महामंत्री किरणदेव,पूर्व विधायक संतोष बाफना,जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,लच्छूराम कश्यप,बैदूराम कश्यप,रामाश्रय सिंह आदि सहित करीब 470 भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी हैजिन्हें शहर से बाहर के थाना क्षेत्र बकावण्ड, बडा़ंजी, नगरनार के अलावा अज्ञात स्थानों में ले जाया गया है। इसके साथ गिरफ्तारी लगातार जारी है ।
कांग्रेस के दमनकारी रवैये व जिला प्रशासन के दबाव के बावजूद शहर की जागरूक जनता ने बंद का समर्थन किया है। जगदलपुर शहर स्वस्फूर्त बंद है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवम् सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नगरनार थाने में रखा गया है।
कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है
विपक्ष के विरोध के मौलिक अधिकार खत्म कर देना चाहती है कांग्रेस
कवर्धा में झंडा विवाद के बाद दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज
कवर्धा में छत्तीसगढ़ के इतिहास में धर्म के मामले में पहली बार कई दिनों तक कफ्र्यू व धारा 144
नया रायपुर में धरनारत किसानों की मांग पूरी करने के बजाय लाठीचार्ज
राहुल गांधी के विरोध की घोषणा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपराधियों के समान घर से आधी रात गिरफ्तार
अब जगदलपुर में बंद वापस लेने का दबाव व शांतिपूर्वक विरोध कर रहे कार्यकर्ता गिरफ्तार
पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लूट मचा रखी है।
छत्तीसगढ़ के ही रायपुर में आवास योजना के मकान दिलाने करोड़ों रुपए नगर निगम के अधिकारी व कांग्रेस नेताओं ने वसूली की, न जांच हुई न ही कार्यवाही हुई
पूरे प्रदेश में रायगढ़ जशपुर बिलासपुर अंबिकापुर दुर्ग सहित लगभग सभी जिलों में कांग्रेस ने इस योजना को लूट की योजना में परिवर्तित कर दी है।
उपरोक्त पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मीडिया प्रभारी नालिनेश ठोकने , वरिष्ठ नेता नरेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, युवा मोर्चा मिडीया प्रभारी उमेश घोरमोड़े उपस्थित थे।
 

बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने राजनीति में रखा कदम, थामा बीजेपी का दामन

बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने राजनीति में रखा कदम, थामा बीजेपी का दामन

चंडीगढ़ : पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में आए दिन नए चेहरों की एंट्री हो रही है। पहले अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका सूद को चुनावी युद्ध के मैदान में उतारने की घोषणा की थी। अब पॉपुलर एक्ट्रेस माही गिल की राजनीति में एंट्री हो गई है। माही गिल ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है।

सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुलदस्ता देकर माही गिल का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान सीएम खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।

बता दें कि माही गिल पिछले दो दशकों से हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। 46 वर्षीय गिल ने 2003 में फिल्म 'हवाÓ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'खुशी मिल गईऔर 'सिर्फ पंच दिन जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।

हालांकि, उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्हें 2008 की देव डी फिल्म में कास्ट किया गया, जो एक हिन्दी रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म ने माही को एक नई उड़ान दी। देव डी के बाद माही गिल को लोकप्रियता मिली। उनके करियर की अन्य महत्वपूर्ण फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइजी रही है। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पान सिंह तोमर में भी अभिनय किया है। 

शहीदों के नाम पर ढोंग कर रहे हैं भूपेश - राजेश मूणत

शहीदों के नाम पर ढोंग कर रहे हैं भूपेश - राजेश मूणत

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा है कि सेना के शौर्य के सबूत मांगने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश की जनता और शहीदों के परिवार से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीदों के नाम पर ढोंग कर रहे हैं जबकि कांग्रेस वह पार्टी है जो हमारे वीर जवानों के पराक्रम पर संदेह करते हुए उनकी सफलता के सबूत मांगती है और सेना का मनोबल गिराने की निकृष्ट कोशिश करती है, इस तरह दुश्मन के गलत इरादों को प्रोत्साहित करती है।


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लेक्सोन की खोजी रपट का हवाला देते हुए कहा है कि यह खुलासा हो गया है कि हमारे रणबांकुरों ने गलवान घाटी में चीन को करारा जवाब दिया था उसके 41 सैनिक मारे गए थे। उस मुठभेड़ में हमारे 20 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के अखबारों की कतरनों को लेकर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को इस रपट के बाद अपनी निम्नतर राजनीति के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एयर स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश की अदम्य साहसी सेना का अपमान कर चुके हैं। सेना के अपमान का कांग्रेस की वंशबेल में इतिहास रहा है जिसे देश की जनता कभी भूल नहीं सकती।


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए इतने नीचे उतर गए कि शहीदों को राजनीति का मोहरा बनाने से बाज नहीं आये। वार मेमोरियल में देश के अमर जवानों का श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जा रहा स्मरण झुठलाया जाना और अमर जवान ज्योति को बुझाया जाना बताना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। दुर्भाग्य से भूपेश बघेल को यह बोध ही नहीं है कि एक मुख्यमंत्री का आचरण कैसा होना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी की चाटुकारिता में शहीदों की शहादत तक को सियासी दांव पर लगा दिया। मूनत ने कहा कि तीन साल तक भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के शहीदों की याद क्यों नहीं आई।